ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : नगधा मे वन विभाग द्वारा पक्षी संरक्षण से संबंधित ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के अन्तर्गत ग्राम नगधा-परसदा एवं मुरकुटा के ग्रामीणों द्वारा पक्षियों को संरक्षण देने का संकल्प लिया गया।
No description available.
 
ग्राम नगधा मे आयोजित प्रशिक्षण मे तीनों ग्रामों से 20-20 ग्रामीण सम्मिलित हुए। जैवविविधता को बढावा देने वन मण्डल दुर्ग द्वारा जैवविविधता के कर्तव्य और दायित्व के साथ ईको पर्यटन का संचालन कैसे करें।
No description available.

इस विषय पर संलग्न अधिकारी दुर्ग वनमण्डल कार्यालय दुर्ग श्री विवेक शुक्ला द्वारा प्रकाश डाला गया। जिसमें जल संरक्षण विषय पर इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के डाॅ. जितेन्द्र सिंह, डी.एफ.ओ.दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर ने पक्षी संरक्षण से ग्रामीण विकास, जलीय वनस्पति के संबंध मे प्रोफेसर एमएल नायक पक्षियों की पहचान विषय पर रविनायडू पक्षी विशेषज्ञ पक्षी पर्यटन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे सुदृढ़ बनायें।
No description available.

विषय पर राजू वर्मा पक्षी विशेषज्ञ ने प्रकाश डाला। एम सूरज द्वारा खेती-किसानी मे सांपों का महत्व पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरपंच केशव राम साहू, सरपंच नगधा धनसिंह वर्मा, सरपंच मुरकुटा श्रीमती फुलमनी भारती की सक्रिय भूमिका रही। अन्त मे आभार प्रदर्शन एसडीओ वन बेमेतरा श्रीमती पुष्पलता टण्डन ने किया।
No description available.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook