ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : गृहमंत्री ने जनपद पंचायत बेरला के सुसज्जित सभाकक्ष का किया लोकार्पण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेरला मे विधायक कार्यालय एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया

बेमेतरा : गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बेरला प्रवास के दौरान जनपद पंचायत के 11 लाख रुपये की लागत से बने नव सुसज्जित सभाकक्ष का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होने विधायक कार्यालय का शुभारंभ एवं दानवीर भामाशाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का भी शुभारंभ किया।
No description available.

केबिनेट मंत्री श्री साहू भक्त माता कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस अवसर पर छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अघ्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरावर्मा, उपाध्यक्ष नवाज मोहम्मद खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
No description available.

         केबिनेट मंत्री श्री साहू ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज के प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा गौठान को ग्रामीण आजीविका विकास केन्द्र के रुप मे विकसित करने की दिशा मे कार्य किये जा रहे है।
 

उन्होने जनपद पंचायत के सुसज्जित सभाकक्ष के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। श्री साहू ने विधायक कार्यालय के शुभारंभ होने पर अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि विधायक श्री छाबड़ा अपनी सुविधानुसार सप्ताह मे बेरला मे उपस्थित रह कर आम जनता से सौजन्य मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं का निदान करने के दिशा मे प्रयास करेंगे।

गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया की बेरला क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगें। विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि 22 फरवरी से प्रदेश सरकार का बजट सत्र प्रारंभ होने जा रहा है।
 
मैं उम्मीद करता हूं कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अनेक गांवों मे सड़क पुल पुलिया के राशि स्वीकृत होगी जिससें क्षेत्र का और अधिक विकास होगा। इस अवसर पर सर्वश्री बंशीलाल पटेल, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, मोकम साहू, जिला पंचायत सदस्य टीआर साहू, पुष्पा साहू सहित बढ़ी संख्या मे आम नागरिक उपस्थित थे।    

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook