नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19)
कलेक्टर हुए वीसी मे शामिल
बेमेतरा 24 मार्च 2020:- नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारीका बारिक सिंह ने आज मंगलवार को विडियो कान्फ्रेसिंग लेकर कलेक्टरांे से बातचीत की। कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल ने वीसी मे शामिल होेकर जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपाय के संबंध मे जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि बेमेतरा जिले मे कोरोना का कोई भी केस नही पाया गया है। एहतियात के तौर पर यदि कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर उनको भर्ती करने के लिए जिला चिकित्सालय मे संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए आईसोलेटेड वार्ड तैयार किया गया है। जहाँ उनका इलाज सुनिश्चित किया जायेगा। कलेक्टर ने आम लागों से सतर्कता बरतने की अपील की। शासन द्वार भी इससे बचने के लिए जन-जागरुकता एवं विशेष प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर श्री तायल ने आम लोगों से अफवाहो पर ध्यान नही देने की अपील की है। उन्होने कहा कि सही जानकारी ही संक्रमण से बड़ा बचाव है। गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज किया जायेगा। विडियो कान्फ्रसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. एस के पाल, एसडीएम बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर, जिला चिकित्सालय से डाॅ. ज्योति जसाठी, ओंकार देवांगन उपस्थित थे।
Leave A Comment