ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : ज.पं. बेरला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु दावा आपत्ति 22 मार्च तक

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गये हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना संभव नही है।
 
ऐसे सभी परिवारों के नाम को स्थायी प्रतीक्षा से विलोपित हेतु जनपद पंचायत बेरला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत (आनंदगांव, बावनलाख, बेरलाकला, भाठासोरही, बोरसी, चांेगीखपरी, ढाबा, गाड़ामोर, गोड़गिरी, गुधेली, हरदी, कंडरका, खिसोरा, खुड़मुड़ा, किरीतपुर, कोहड़िया, कुम्ही, मनियारी, मोहभट्ठा, पाहंदा, पतोरा, पिरदा, रवेली, रेवे, सण्डी, सरदा, सिलघट भि., सोंढ़, सोरला, टकसीवां, उफरा) द्वारा ग्राम सभा से अनुमोदन कर सूची इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है।

         दावा आपत्ति के लिए प्राप्त हितग्राहियों की विस्तृत सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, प्रकाशित सूची में दर्शित परिवार के संबंध में किसी भी उम्मीदवार या किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 22 मार्च 2021 समय 05ः30 बजे तक साक्ष्य के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook