बेमेतरा : थानखम्हरिया मे मंगलवार एवं गुरुवार को लगेगा एसडीएम का लिंक कोर्ट
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत तहसील थानखम्हरिया मे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा का लिंक कोर्ट प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं गुरुवार को तहसील कार्यालय थानखम्हरिया मे कार्यालयीन समय मे संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment