ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'

बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला स्तर, उपखण्ड स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई।

जिसका दुरभाष क्रमांक-07824-222118 है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा में स्थापित किया गया है। जिसके लिए सम्पूर्ण जिला हेतु प्रभारी श्री विप्लव घृतलहरे सहायक अभियंता (मोबाईल नम्बर 0947964260) है।

उपखण्ड साजा हेतु प्रभारी ए.आर. धु्रव सहायक अभियंता (मोबाईल नम्बर 9425526847) है। उन्होंने बताया कि बेमेतरा विकासखण्ड प्रभारी एस.आर. नारनौरे उपअभियंता (मोबाईल नम्बर 9406243647), नवागढ़ विकासखण्ड प्रभारी कृष्णमूर्ति उपअभियंता (मोबाईल नम्बर 9753164060), साजा विकासखण्ड प्रभारी आर.के. महोबिया उपअभियंता (मोबाईल नम्बर 9977374414) एवं बेरला विकासखण्ड प्रभारी डी.एल. वर्मा उपअभियंता (मोबाईल नम्बर 8770092210) है।

कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उपरोक्त प्रभारियों से दर्शाए गए नम्बर पर सम्पर्क ने होने की स्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा के कार्यालय फोन नम्बर-07824-222118 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बिगड़े हैण्डपंप की सूचना जनसाधारण द्वारा टोल-फ्री नम्बर 18002330008 पर दी जा सकती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook