ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक अवैध शराब बिक्री पर करें सख्त कार्रवाई’’
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
कलेक्टर कलेक्टर बोले राइस मिलर्स से चावल जमा कराये
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पत्रों के निराकरण की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की। ’बैठक में, कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला नागरिक आपूर्ति निगम और संबंधित अधिकारियों को चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर सख्त कार्रवाई करने कहा। इसके अलावा जिले के सभी एसडीएम को सरकारी जमीन अतिक्रमण और सरकारी जमीन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र- छात्राओं की गतिविधियों पर भी नज़र रखने की बात कही।

कलेक्टर श्री शर्मा ने अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे की धीमी प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने शासन के दिशा-निर्देशानुसार पालन करते हुए तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम से मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों के निराकरण की भी जानकारी ली। पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि की प्रगति की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने को कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, सहित  विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करें और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook