ब्रेकिंग न्यूज़

आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता चयन के लिए दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका एवं कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा निर्धारण के लिए 2011 की सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना को आधार माना गया है, जबकि शहरी क्षेत्रों में इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है।
 
शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति 02 अप्रैल 2008 के निर्देशों के अनुसार की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाली आवेदिकाओं से आग्रह किया गया है कि यदि वे गरीबी रेखा से संबंधित प्रमाण पत्र या नवीनतम राशन कार्ड रखती हैं, तो इसे 26 अक्टूबर 2024 की शाम 5;30 बजे तक बैकुण्ठपुर स्थित परियोजना कार्यालय में जमा कर दें। यह प्रक्रिया उनके आवेदन की पुष्टि के लिए आवश्यक ळें

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook