जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 15 जुलाई को आयोजित होगी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न विभागों के समन्वय से सड़क सुरक्षा उपायों पर होगी चर्चा
कोरिया : जिला परिवहन कार्यालय कोरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 15 जुलाई 2025 को कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष, बैकुण्ठपुर में होगी। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क मरम्मत, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्कूली बच्चों में यातायात जागरूकता, संकेतक व्यवस्था, पशु दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अन्य सड़क सुरक्षा संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस हेतु संबंधित विभागों को पूर्व सूचना के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया है। बैठक में पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर पालिका, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, आबकारी विभाग, एनजीओ तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी, कोरिया ने बताया कि बैठक का एजेंडा संलग्न कर सभी आमंत्रित विभागों को भेजा गया है। सभी विभागों से अपेक्षा की गई है कि वे सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की अद्यतन जानकारी और सुझावों के साथ बैठक में भाग लें, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर एक सुरक्षित और जागरूक यातायात व्यवस्था विकसित की जा सके।
Leave A Comment