ब्रेकिंग न्यूज़

सामुदायिक स्वच्छता परिसर से मिला रोजगार, बदली सुंदरपुर की तस्वीर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

दंपति जय सिंह और कैलाश कुमारी ने दुकान चलाकर पाया आत्मनिर्भर जीवन

कोरिया : सोनहत जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सुंदरपुर में तीन वर्ष पूर्व निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर अब ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बन रहा है। इसी परिसर के साथ निर्मित दो दुकानों के आवंटन से दंपति जय सिंह और उनकी पत्नी कैलाश कुमारी का जीवन न केवल आर्थिक रूप से संवर गया, बल्कि ग्राम में स्वच्छता और सामाजिक समन्वय की भी मिसाल कायम हुई है।

ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित इन दुकानों का आवंटन दंपति को 40 हजार रुपये की अमानत राशि पर किया गया था। तब से यह दंपति सतत रूप से दोनों दुकानें संचालित कर रहा है दृ जय सिंह किराना दुकान का संचालन कर रहे हैं जबकि कैलाश कुमारी कपड़ों की सिलाई सेवा दे रही हैं। प्रतिदिन औसतन 400 से 500 रुपये की आय से उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है और वे आत्मनिर्भर बन चुके हैं। दुकानों से प्राप्त किराये की राशि प्रतिमाह 600 रुपये का उपयोग पंचायत द्वारा परिसर में निर्मित शौचालय की नियमित सफाई एवं रखरखाव में किया जा रहा है। इससे स्वच्छता बनी रहती है और ग्रामवासी भी जागरूक हो रहे हैं।

सुंदरपुर पंचायत की यह नवाचारी पहल न केवल महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि यह ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और सतत ग्रामीण विकास के लक्ष्यों की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम भी है। पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मॉडल को अन्य ग्राम पंचायतों में भी अपनाने की संभावना जताई है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook