ब्रेकिंग न्यूज़

जिला स्तरीय एनसीओआरडी बैठक 15 जुलाई को, नशा नियंत्रण एवं समन्वय कार्यों की समीक्षा होगी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : जिला कलेक्टर कार्यालय कोरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार नार्काे समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी)/एनएमबीए का पुनर्गठन की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक का आयोजन 15 जुलाई 2025, मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे किया गया है। यह बैठक कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय, बैकुण्ठपुर में संपन्न होगी। बैठक में नशा उन्मूलन, नशीली दवाओं के नियंत्रण, जनजागरूकता अभियानों की प्रगति, स्कूलों और कॉलेजों में चल रही गतिविधियों, मेडिकल व रिहैबिलिटेशन सुविधाओं तथा कानून-व्यवस्था से जुड़ी कार्यवाहियों की समीक्षा की जाएगी।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, वनमंडलाधिकारी, एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, आबकारी अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, औषधि नियंत्रण अधिकारी, पर्यावरण अधिकारी सहित कुल 13 विभागों के अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित रहने को कहा गया है। डिप्टी कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बैठक में उक्त विषय से संबंधित विभागीय कार्यवाहियों एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है, जिससे नशा नियंत्रण के क्षेत्र में बहुस्तरीय समन्वय स्थापित किया जा सके।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook