ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत 45 -60 आयु वर्ग का  है पुरूषों के लिए अधिक घातक-सावधानी ही सुरक्षा
बेमेतरा : कोविड 19 का संक्रमण बुजुर्गों और हाई रिस्क ग्रुप वालों केा अधिक हो रहा  है, यह अधिकांश लोगों को मालूम है। लेकिन 45 -60 वर्ष की उम्र वालों की भी मौत हो रही जो कुल कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत है और यह संख्या घातक है।

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में ये आंकड़े जारी किए हैं।  रिपोर्ट के अनुसार कुल कोविड से मरने वालों में 70 प्रतिशत मृतक पुरूष हैं। 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 18-25 आयु वर्ग में यह दर एक प्रतिशत है।
 
     इसलिए समझदारी इसी में है कि वैक्सीन के आते तक सोशल वैक्सीन जो सबके हाथ में है उसका प्रयोग करें। बाहर जाते समय मास्क पहनना,लोगों से दो गज की दूरी रखना,भीड़ की जगहों से बचना,सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकना, समय-समय पर हाथ साबुन पानी से 20 सेंकड तक धोना  जरूरी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook