- कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाष पर लगाया प्रतिबंध
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा रायपुर के अधिसूचना अनुसार विधानसभा सत्र 21 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ होना नियत किया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कार्यलयीन/षासकीय अवकाष दिवसों पर अवकाष/मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंधित किया है। विधानसभा सत्र अवधि में कलेक्टर के बिना पूर्वानुमति के अवकाश/ मुख्यालय पर प्रस्थान नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं। - उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने ली वीडियों काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक
बलरामपुर : जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत शासी परिषद् की बैठक छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रभारी मंत्री एवं खनिज संस्थान न्यास के अध्यक्ष श्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में वीडियों काॅन्फ्रेंस के माध्यम से सम्पन्न हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ षासन के स्कूल षिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिन्तामणी महाराज, रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर परिषद के सदस्यगण तथा जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
उच्च षिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेष पटेल ने बैठक में पिछले वर्ष के स्वीकृत कार्याें में कितने कार्य पूर्ण एवं कितने कार्य निरस्त किये गये हैं तथा इस वित्तीय वर्ष हेतु कितने कार्यों के कार्ययोजना बनाये गये हैं इसके संबंध मे जानकारी ली।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत जिले के विकास के लिए ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, जिला पंचायतों, नगरीय निकाय, शासकीय विभाग एवं मण्डल तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार के सार्वजनिक प्रक्षेत्र के उपक्रमों से प्राप्त प्रस्ताव/परियोजनाओं, वार्षिक योजना, अनुमोदित एवं परियोजनाओं का प्रबंधकारिणी समिति द्वारा प्रर्यवेक्षण कर तैयार किये गये वित्तीय वर्ष 2020-21 के कार्ययोजना का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में अनुमोदन के प्रत्याशा में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन तथा वार्षिक प्रतिवेदन कार्ययोजनाओं को प्रेजेन्टेषन के माध्यम से जानकारी दी।
बैठक में उच्च षिक्षा मंत्री श्री पटेल ने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देष दिये। साथ ही जिले में धान खरीदी हेतु पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था करने तथा खरीदी केन्द्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेषानी न हो ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित करने को कहा।
श्री उमेष पटेल ने जिले में सुपोषण अभियान की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रषासन की बधाई दी साथ ही अन्य क्षेत्र में भी अच्छा कार्य करने को कहा। बैठक में छत्तीसगढ़ षासन के स्कूल षिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, सहकारिता मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण जैसे नामंतरण, बांटवारा को शीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिये।
उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिला सीमावर्ती राज्यों से लगा हुआ है जिससे अन्य राज्य से अवैध धान परिवहन की संभावना रहती है। उन्होंने अवैध धान परिवहन को रोकने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जानकारी दी कि जिले में अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए 12 चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जहां अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। साथ ही किसानों को धान खरीदी केन्द्र में किसी भी प्रकार की परेषानी न हो इसके लिए टोल फ्री नम्बर 6265873198 जारी किया गया है, जिसमंे किसान सम्पर्क कर अपने परेषानी से अवगत करा सकते हैं। - 6 कार्यालय बंद एवं 78 कर्मचारी अनुपस्थित
बंद कार्यालय प्रमुखों एवं अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा 02 दिसम्बर 2020 को प्रातः 10.30 बजे संयुक्त जिला कार्यायल भवन में संचालित सभी कार्यालयों एवं उपस्थिति पंजी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 6 कार्यालय बंद एवं 78 कर्मचारी बिना अवकाष हेतु आवेदन के अनुपस्थिति पाये गये। उक्त कृत्य छ0ग0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-7 का स्पष्ट उल्लंघन हैं।
जिस पर कलेक्टर ने कार्यालयीन समय पर बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा तीन दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया है। जवाब समय पर एवं संतोषप्रद नहीं पाये जाने की स्थिति मे नियमानुसार अनुपस्थिति दिनांक 02 दिसम्बर 2020 एक दिवस का कार्य नहीं वेतन नहीं से अवरूद्ध की कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
निरीक्षण के दौरान जिला अंत्याव्यवसायी, श्रम, आबकारी, सहकारिता, साक्षर भारत एवं जिला निर्वाचन कार्यालय बंद पाया गया। अनुपस्थित कर्मचारियों में जिला कार्यालय की सहायक ग्रेड -03 श्रीमती जसिन्ता कुजूर, अर्दली श्री मुखतार अहमद, भृत्य श्री सुरेन्द्र लकड़ा, श्रीमती ईलीसबा तिर्की, श्री हेमन्त खेस, उद्यान विभाग के श्रीमती मंजु देवी, श्री रामबधन, श्री रूबेन लकड़ा, श्रीमती मुन्नी लकड़ा, जिला कोषालय के सहायक ग्रेड-03 श्री संदिप पाल, सिविल सप्लाई काॅर्पोरेषन विभाग के सहायक प्रबंधक श्री यु.एस. भट्ट, वरिष्ठ सहायक श्री महान सिंह परस्र्ते, लेखापाल सुश्री साक्षी दुबे, सहायक प्रोग्रामर श्री विषिष्ट यादव, कनिष्ट सहायक श्री षिवकुमार श्रीवास, श्री जेम्स बर्वा, श्री चन्द्रबली राम, श्री नारायण साहू, श्री वीरसाय, श्री रामलाल चैधरी, श्री रविन्द्र मिंज, तुलावटी श्री रामनारयण बारी, जिला विपणन कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी श्री अनंत वतन कुजूर, क्षेत्र सहायक श्री आर.एन. तिवारी, श्री विनय कुमार चैहान, श्री अमित कुमार, भृत्य श्री लक्ष्मी यादव, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्री विष्णु प्रसाद त्रिपाठी, श्री सुनिल गुप्ता, धान खरीदी सहायता केन्द्र के खाद्य निरीक्षक श्री सुदीप पाल, सहायक ग्रेड-03 श्री देवनाथ राम, श्री गौतम सरदार, श्री अरविन्द सिंह, भृत्य श्री अभिषेक पटेल, उद्यान विभाग के एसएचडीओ श्री डी.के़ सिंह, आरएचईओ सुश्री सुरंजना बड़ा, श्री विक्रान्त कुमार, सहायक ग्रेड-02 श्री आर.एस.सोनवारी, सहायक ग्रेड-03 श्री षिवलाल चरगट, वाहन चालक श्री देवचन्द्र राम, वाॅचमैन श्री नरेन्द्र सिंह, महिला बाल विकास कार्यालय के अधीक्षक श्री डी.एम.तिर्की, पीओ श्रीमती सुमित्रा सिंह, सहायक ग्रेड-03 श्री राजू गुप्ता, श्री दिनेष डहरीया, श्री सत्यनारायण यादव, सीपीओ श्री विकास गुप्ता, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर श्री अखिलेष साहू, एसडब्ल्यु श्री दानिष अंसारी, एडीओ श्री दिनेष कुषवाहा, ओआरडब्ल्यु श्री जितेन्द्र कुमार यादव, श्री विजय कुमार यादव, श्रीमती राजदेवी पैंकरा, सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यकी अधिकारी श्री एल.आर पैंकरा, श्री एम.पी.कुजूर, श्रीमती वीरकुमार बखला, संरक्षण श्री धर्मपाल सिंह, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर श्री राजेन्द्र कुमार, श्री दीपक कुमार सिन्हा, वाटरमैन श्री नील कमल, पशु पालन विभाग के वाहन चालक श्री देवलाल ओएमा, श्री कामेष्वर प्रजापति, भृत्य श्री दिलीप लकड़ा, स्वीपर श्री मतराम एक्का, भू-अभिलेख कार्यालय के राजस्व निरीक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद खलखों, सहायक ग्रेड-03 श्री अर्पित पैकरा, परियोजना कार्यालय राजिव गांधी षिक्षा मिषन के एपीसी श्री बसंत कुमार सिंह, लेखापाल अनुपकुमार पाण्डेय, वाहन चालक श्री राकेष कुमार गुप्ता, खाद्य विभाग के सहायक प्रोग्रामर श्री विनित पाण्डेय, सहायक ग्रेड-03 श्री कुलदीप मिंज, श्री षिवप्रसाद, वाहन चालक श्री बिरन सिंह, एआरओ श्री अरविन्द कुमार साय, भृत्य श्री जीवनदास, मछली पालन विभाग के सहायक गे्रड-03 श्री रामसूरज साण्डिल्य, व्यापार एवं उद्योग कार्यालय के प्रबंधक श्री पी.आर खण्डेलवाल, कृषि विभाग के लेखापाल श्री राहुल गाईन को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। - बलरामपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 दिसम्बर को विष्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी एड्स की उपस्थिति में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया।जिसमें एड्स रोग के लक्षण एवं उसके उपाय हेतु उपस्थित कर्मचारी एवं नागरिकों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाषण एवं रंगोली का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला परार्मषदाता श्रीमती सीता तिर्की के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्पताल के समस्त चिकित्सक, कर्मचारी एवं जिला क्षय उन्मुलन केन्द्र के समस्त स्टाॅफ सम्मिलित हुए।
- बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के आगामी दिवस में प्रस्तावित जिला प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने रामानुजगंज के 12वीं बटालियन में स्थित हेलीपैड, जवानोंहेतु नवनिर्मित आवासीय भवन, वन वाटिका, शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा सभा स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल आगामी दिवस में दो दिवसीय जिला प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन, विकास कार्यों तथा धान खरीदी केन्द्र का अवलोकन करेंगे। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को सभी आवष्यक तैयारी समय पूर्ण करने की निर्देष दिये।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर समय-सीमा पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।उन्होंने बैठक में भू-अर्जन, जल-जीवन मिशन, धान खरीदी हेतु बारदानों का उठाव, राषन कार्ड वितरण, स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र वितरण, वन अधिकारी पट्टा धारकों को ऋण पुस्तिका जारी करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बिन्दुवार चर्चा की।कलेक्टर ने वन विभाग में अधिक लंबित प्रकरण होने तथा वनमण्डलाधिकारी द्वारा हमेषा समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध पत्र जारी करने की बात कही साथ ही सभी जिलाधिकारियों को बिना पूर्व सूचना के समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित न रहने को कहा।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बैठक में सभी जिला अधिकारियों से विभाग में लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनावश्यक कारणों से समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित न हों तथा बैठक के निर्धारित समय पर ही पहुंचें। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। जल-जीवन मिशन के संबंध में चर्चा करते हुए विलेज एक्शन प्लान शीघ्र तैयार करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से जनचैपाल के माध्यम से नामांतरण, बंटवारा तथा अन्य भू-अभिलेख से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली। मत्स्य पालकों को पट्टा वितरण के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने पर कलेक्टर ने सहायक संचालक मत्स्य के कार्यांे की प्रषंसा करते हुए शेष लंबित प्रकरणों को भी शीघ्र निराकरण करने को कहा। वन अधिकार पट्टाधारियों को ऋण पुस्तिका जारी करने के संबंध जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने सभी वन अधिकार पट्टाधारियों को शीघ्र ऋण पुस्तिका जारी करने के निर्देष दिये, जिससे उन्हंे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में पदस्थ ड्रग्स इंस्पेक्टरों द्वारा जिले में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली तथा जिले में संचालित मेडिकल दुकानों का सत्त निरीक्षण करने के लिए निर्देषित करने को कहा। बैठक में उन्होंने जिले में कोविड-19 के जांच की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक जांच करने तथा जिले में पदस्थ नेत्र सहायकों को आंखों की बीमारी से संबंधित प्रकरणों का अधिक से अधिक इलाज करने को कहा। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खरीदी केन्द्रों के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों से सत्त सम्पर्क बनाये रखें, जिससे धान खरीदी में किसी प्रकार की अनियमितता न हो। कलेक्टर ने मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने आगामी दिवस में प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के प्रस्तावित जिला प्रवास कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को आवष्यक तैयारी करने के निर्देष दिये।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
- बलरामपुर : खरीफ वर्ष 2020-21 में उर्पाजन केन्द्रों में धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिले के धान उपार्जन केन्द्र चान्दो में 92.80 क्विंटल धान खरीदने के साथ ही विधिवत् धान खरीदी की प्रक्रिया की शुरूआत हुई।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशन में उपार्जन केद्रों में धान खरीदी हेतु व्यापक एवं सुव्यस्थित व्यवस्था की गई है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के प्रथम दिन 92.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में उपार्जन केन्द्रों में धान की आवक में वृद्धि होगी।
उन्होने बताया कि धान खरीदी हेतु आज प्रथम दिन 13 किसानों के 720.4 क्विंटल धान खरीदी के लिए टोकन जारी किया गया था। जिसमें से शाम 6 बजे तक 92.80 क्विंटल से धान की खरीदी की गई है। -
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल तथा उपचार के लिए विशेष कोविड अस्पताल तथा आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था के साथ ही निम्न लक्षण या बिना लक्षण वाले वाले मरीजांे को होम आइसोलेट कर उनकी निगरानी की जा रही है।
होम आइसोलेशन में मरीजों को घर पर ही अलग कर उनका उपचार करने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाता है। जिले में भी कोविड अस्पताल, आइसोलेशन सेंटर तथा होम आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है।
होम आइसोलेट मरीजों के लिए डेडिकेटेड कोविड कॉल सेंटर जिला एवं समस्त विकासखण्डों में स्थापित किये गए है जहां उनका निरंतर फॉलोअप कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर उचित सलाह दी जाती है।
कोरोना संक्रमण की वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए काउंसलर की व्यवस्था भी की गई है जो मरीजों से बात कर उनका आत्मबल बढ़ाने के साथ ही उनकी शंकाओं को दूर करते है। 24 घंटे चलने वाले इस कोविड कॉल सेंटर में किसी आपात स्थिति में भी मोबाईल नम्बर 8959748421 एवं 8770359310 सम्पर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
समूचा विश्व इस समय कोविड-19 से प्रभावित है और छत्तीसगढ़ राज्य भी इस स्वास्थ्य आपदा से अछूता नहीं है। मानव स्वास्थ्य की रक्षा और देखभाल हेतु राज्य शासन ने जरूरी कदम उठाए और उसे अमल में लाया। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने निरन्तर प्रयास किया है।
कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों के लिए कॉल सेंटर के माध्यम से बेहतर विकल्प प्रदान किया है जिससे उन्हें घर बैठे ही जरूरी जानकारी तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है। कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपना अनुभव साझा करते हुए उन्हें कोविड कॉल सेंटर से मिले सहयोग की जानकारी दी। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम कपिलदेवपुर निवासी एक संक्रमित मरीज ने बताया कि वे कुछ दिन पूर्व संक्रमित पाए गए उन्हें हल्का बुखार था, डॉक्टरों ने उनसे संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी तथा घर की जानकारी ली और उसी के आधार पर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी।
उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई है। यदि मुझे कोई दिक्कत होती है तो मैं उनसे बात कर अपनी शंकाओं को दूर कर सकता हूं। ऐसी ही कुछ बातें विकासखण्ड बलरामपुर के मिशन रोड में रहने वाली एक महिला ने बताया जो कुछ दिन पूर्व ही संक्रमित हुई थी। कोई लक्षण न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें भी होम आइसोलेशन की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उन्हें दवाइयां और काढ़ा उपलब्ध करवाया गया था, सलाह के अनुसार इसका सेवन कर रही हूं। डेडिकेटेड कोविड कॉल सेंटर से सुबह-शाम फोन के माध्यम से स्वास्थ्य की जानकारी लेकर दिक्कत होने पर तत्काल सूचित करने की सलाह दी जाती हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है, कोरोना से संक्रमित होने पर अलग रहना पड़ता है ऐसी स्थिति में इस तरह का सहयोग मिलने से मनोबल बढ़ता है।
कोविड कॉल सेंटर में कार्यरत डॉ.मधु ने बताया कि किसी व्यक्ति के संक्रमित होने पर सर्वप्रथम उसके स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर उसी के आधार पर होम आइसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाता है। चूंकि कोविड केयर सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध होती है लेकिन होम आइसोलेशन में हमें लगातार फॉलोअप लेना पड़ता है ताकि मरीज को दिक्कत न हो साथ ही कॉल सेंटर के द्वारा दिन में दो बार कॉल के माध्यम से स्वास्थ्य की जानकारी लेते है।
आइसोलेट होने की वजह से मरीज का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित न हों इसलिए कॉल सेंटर में काउंसलर की व्यवस्था भी की गई है। काउंसलर द्वारा अब तक 650 व्यक्तियों की काउंसिलिंग कर उन्हें योगा तथा कोरोना के प्रति मानसिक रूप से मजबूत करने की प्रेरणा दी जा रही है। कोविड एप्रोप्रियट बिहेवियर का पालन करने की अपील भी की जा रही है। इस व्यवस्था से मरीजों को लाभ मिला है कोविड से जुड़े उनके सवाल का जवाब भी तत्काल मिल जाता है। - जनपद, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम
बलरामपुर : दिव्यांग व्यक्ति के सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण एवं दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जाता है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 03 दिसम्बर 2020 दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने तथा इनके सम्मान में समारोह, सेमिनार एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए करने के निर्देश दिये हैं। - बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ होगा। इस हेतु आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिले के 37 समितियों के 39 उपार्जन केंद्रों में धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा।
जिले में धान विक्रय हेतु 32 हजार 472 कृषकों ने पंजीयन काराया। धान उपार्जन केन्द्रों के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और निगरानी दलों का गठन किया गया है।धान के अवैध व्यापार, परिवहन एवं धान उपार्जन केन्द्रों की समुचित निगरानी, निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के लिए धान उपार्जन केन्द्रों में राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल का गठन किया गया है।
धान उपार्जन केन्द्र के लिए डाटा एंट्री आॅपरेटर, नमी मापक यंत्र, ड्रेनेज मटेरियल तथा स्टाॅफ के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। अवैध धान परिवहन की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने धान उपार्जन केन्द्रों में अवैध रूप से धान खपाने हेतु धान संग्रहणकर्ता, कोचियों और परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हंै।
उल्लेखनीय है कि जिले में धान खरीदी का कार्य उपार्जन केन्द्र कपिलदेवपुर, कुसमी, कामेश्वरनगर, कोदवा, गोपालपुर, चांदो, जमड़ी, जिगड़ी, जोकापाठ (भरतपुर), डिण्डो, डीपाडीह, डोंगरो, त्रिकुण्डा, तातापानी, धंधापुर, पस्ता, बड़कागांव, बरतीकला, बरदर, बरियों, बलंगी, बलरामपुर, बसंतपुर, भुलसीकला, भंवरमाल, महाराजगंज, महावीरगंज, रघुनाथनगर, रनहत, राजपुर, रामचन्द्रपुर, रामनगर, वाड्रफनगर, विरेन्द्रनगर, सरना, सेवारी, सामरी एवं भेण्डरी में धान खरीदी की जायेगी। -
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल लेंगे वीडियों काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक
बलरामपुर : जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत जिले के विकास के लिए ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, जिला पंचायतों, नगरीय निकाय, शासकीय विभाग एवं मण्डल तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार के सार्वजनिक प्रक्षेत्र के उपक्रमों से प्राप्त प्रस्ताव/परियोजनाओं, वार्षिक योजना, अनुमोदित एवं परियोजनाओं का प्रबंधकारिणी समिति द्वारा प्रर्यवेक्षण कर कार्ययोजना तैयार किया गया।
जिसका अनुमोदन/चर्चा के लिए शासी परिषद् की बैठक छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रभारी मंत्री एवं खनिज संस्थान न्यास के अध्यक्ष श्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में 03 दिसम्बर 2020 को दोपहर 02.00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वीडियों काॅन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने उक्त बैठक में शासी परिषद् के सदस्यों से नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के कार्ययोजना का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में अनुमोदन के प्रत्याशा में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन तथा वार्षिक प्रतिवेदन एवं आॅडिट रिपोर्ट वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 का अनुमोदन एवं अध्यक्ष महोदय के अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा होगी। - बलरामपुर : कोविड-19 की विपरित परिस्थितियों में राज्य शासन ने शैक्षणिक संस्थाओं के बंद होने से शिक्षा अवरूद्ध न हो इसके लिए ‘‘पढ़ई तुहंर दुआर’’ आॅनलाईन तथा मोहल्ला क्लास जैसी आॅफलाईन वैकल्पिक व्यवस्था प्रारंभ की है।
‘‘पढ़ई तुहंर दुआर’’ योजना बच्चों में शिक्षा की अलख बनाये रखने में कारगर साबित हुई है। कोविड-19 की चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में जिले के कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में तथा शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से जिले में शिक्षा का अविरल धारा लगातार प्रवाहित हो रही है। पढ़ई तुहंर दुआर को साकार करने में सुदूर अंचल के दो दिव्यांग शिक्षकों के द्वारा लगातार मोहल्ला क्लास संचालित कर अनुकरणीय प्रयास किया गया है।
एक ओर जहां विकासखण्ड कुसमी में प्राथमिक शाला टाटीझरिया में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक श्री सुरेन्द्र गुप्ता के द्वारा लगातार मोहल्ला क्लास लेकर बच्चों की पढ़ाई की तारतम्यता बनाये रखे हुए हैं। वहीं विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला मेघुली के शिवकुमार रवि भी पैर से दिव्यांग होते हुए भी बच्चों को जोड़कर मोहल्ला क्लास संचालित कर रहे हंै। ऐसे शिक्षकों के जजबा व जुनून से जिले के बच्चे प्रतिदिन लगातार पढ़ाई से जुड़े हुए है।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी जिले में लगातार 700 से अधिक मोहल्लों में आॅफलाईन क्लास चल रहा है। वहीं आॅनलाईन क्लास लेने में भी शिक्षक पीछे नहीं है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा सी.ए.सी./सी.आर.सी. के द्वारा क्लास का निरीक्षण कर शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं शिक्षकों के द्वारा दी जा रही शिक्षा का समय-समय पर मूल्यांकन करने का कार्य भी आॅनलाईन पोर्टल में अनवरत जारी है।
जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक तथा नोडल अधिकारी के द्वारा विगत आठ महिने से नियमित रूप से वर्चुअल तथा आॅफलाईन बैठक लेकर विकासखण्ड एवं संकुल स्तर के समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन एवं प्रेरित करते आ रहे है। राज्य शासन की पहल तथा शिक्षकों के प्रयास से पढ़ई तुहंर दुआर अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर रहा है। मोहल्ला क्लास जैसी व्यवस्था ने बच्चों को स्कूल जैसी शिक्षा तथा वातावरण देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। - बलरामपुर : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिले के युवाओं को स्व-उद्यम की स्थापना कर आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए पात्र युवा वर्ग से 08 दिसम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला व्यापार उद्योग विभाग बलरामपुर के महाप्रबंधक ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत निर्माण सेवा एवं व्यवसाय हेतु बैंकों/वित्तीय संस्था के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाएगा, जिसकी सीमा विनिर्माण हेतु 25 लाख, सेवा उद्योग 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 02 लाख की अधिकतम राशि परियोजना लागत अनुसार दी जावेगी।
योजना के तहत् उद्योग अन्तर्गत मिक्चर उद्योग, बेकरी निर्माण, आचार निर्माण, तेल पेराई, मसाला पैकिंग, आलू चिप्स, पापड़ निर्माण, क्रेशर गिट्टी, चिमनी ईंट निर्माण, फाईल कव्हर निर्माण एवं फूड प्रोसेसिंग से संबंधित ईकाई, सेवा उद्योग अन्तर्गत वर्कशॉप, फोटो स्टूडियो, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग, सायकल मरम्मत, सिलाई कार्य, टेंट हाउस, होटल, कम्प्यूटर जाॅब वर्क, फोटोकाॅपी कार्य आदि तथा व्यवसाय के अन्तर्गत जनरल स्टोर, कपड़ा दुकान, जूता-चप्पल दुकान, श्रृंगार दुकान, ड्राई फूड दुकान, स्टेशनरी दुकान आदि व्यवसाय स्थापित करने हेतु पात्र इच्छुक आवेदक/आवेदिका कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
लाईवलीहुड काॅलेज के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त युवक/युवतियों को योजनांतर्गत ऋण प्रदाय करने के विशेष प्राथमिकता दी जावेगी। इस योजना हेतु आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्र्तीण हो, आवेदक की आयु 18 वर्ष का हो, आवेदक किसी बैंक/वित्तीय संस्था का ऋणी ना हो, परिवार का वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो आवेदन कर सकते हैं। - बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 16 नवम्बर से प्रारम्भ कर 15 दिसम्बर 2020 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के आवेदन निर्धारित प्रारूप में संबंधित मतदान केन्द्र में जमा किया जा सकेगा।नये मतदाता जिनकी 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो रही हो, वे भी आवेदन कर सकेंगे।
इस संबंध में जिला उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम ने बताया कि जिले में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों हेतु विशेष शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 नवम्बर को कर दिया गया है।
16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराने के लिए प्रारूप-6 तथा मृत या स्थानांतरित व्यक्ति के नाम विलोपन हेतु प्रारूप-7 में व मतदाता सूची में दर्ज किसी प्रविष्टि के संसोधन के लिए प्रारूप-8 में तथा विधानसभा के क्षेत्र भीतर अन्य मतदान केन्द्र में स्थानांतरण हेतु प्रारूप-8(क) में आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता पंजीयन, संशोधन, विलोपन हेतु आॅनलाईन पोर्टल एनव्हीएसपी डाॅट इन में भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता मोबाईल एप्लीकेशन वोटर हेल्पलाईन में भी आवेदन कर सकते हैं। दावा-आपत्ति आॅनलाईन भी प्रस्तुत किया जा सकता है।
प्राप्त होने वाली दावा-आपत्तियों का प्रकाशन मतदान केन्द्र पर/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी किया जायेगा ताकि जनसामान्य किसी दावे के संबंध में आक्षेप प्रस्तुत कर सकें। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जायेगा। - छात्र अध्ययनरत् विद्यालय में 14 दिसम्बर तक जमा कर सकते हैं आवेदन
बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जानकारी दी है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् रायपुर के द्वारा राज्य में संचालित मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए विज्ञान पहेली प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगी परीक्षा तीन चरणों में होगी जिसमें प्रथम चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी 2020 को किया जायेगा। द्वितीय चरण में 07 मार्च 2021 को जोन स्तरीय एवं तृतीय चरण में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2021 को होगा।
इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी निःशुल्क आॅफलाईन आवेदन अध्ययनरत् विद्यालय में 14 दिसम्बर 2020 तक जमा कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। - बलरामपुर : जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई., पाॅलिटेक्निक एवं नर्सिंग काॅलेज, जिनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जिन्हें आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है।
ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2020-21 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पर आॅनलाईन की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन आवेदन करने हेतु 30 दिसम्बर 2020 तक समय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार ड्राॅफ्ट प्रस्ताव लाॅक एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 15 जनवरी तथा संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने हेतु 30 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई है।
संस्थाओं द्वारा स्वीकृत आदेश लाॅक करने के पश्चात् जल्द से जल्द जिला कार्यालय में जमा किया जाना है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव अथवा स्वीकृति आदेश लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। -
बलरामपुर : स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट( अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज, बलरामपुर एवं वाड्रफनगर में शिक्षकीय पदों पर संविदा भर्ती के माध्यम भरे जाने हेतु 10 दिसम्बर 2020 को स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट(अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में ‘‘वाॅक इन इन्टरव्यू’’ के माध्यम से पदों की पूर्ति की जानी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट( अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में व्याख्याता हिन्दी(अंगे्रजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता गणित (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता जीव विज्ञान(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता भौतिकी(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता वाणिज्य( अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अजजा, शिक्षक गणित(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, सहायक शिक्षक विज्ञान समूह( अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित। इसी प्रकार स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट( अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में व्याख्याता अंगे्रजी(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता गणित(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता जीव विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता भौतिकी(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता समाजिक अध्ययन(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता वाणिज्य (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अजजा, शिक्षक गणित(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, शिक्षक अंग्रेजी 01 पद अनारक्षित, शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, सहायक शिक्षक कला समूह(अंग्रेजी माध्यम) 02 पद जिसमें 01 अजजा एवं 01 महिला पद, सहायक शिक्षक विज्ञान समूह( अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अजजा तथा 01 पद अनारक्षित। इसी प्रकार स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट(अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर में व्याख्याता गणित(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता सामाजिक अध्ययन(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता वाणिज्य (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अजजा, शिक्षक अंग्रेजी 01 पद अनारक्षित, शिक्षक विज्ञान(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित, शिक्षक कम्प्यूटर 01 पद अनारक्षित, सहायक शिक्षक कला समूह(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित एवं 01 पद महिला, सहायक शिक्षक विज्ञान समूह(अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अजजा के लिए रिक्त है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रातः 09.00 बजे तक निर्धारित स्थल में उपस्थित होकर पंजीयन कराते हुए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
- क्षेत्रीय समस्याओं पर हुई चर्चा
बलरामपुर : जिला पंचायत की समान्य सभा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा सिंह नेताम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., सर्व जिला पंचायत सदस्य, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सदस्यों ने उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की साथ ही सामान्य सभा की बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने पर वनमण्डलाधिकारी के विरूद्ध सभा द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम स्थायी समिति के बैठक के आयोजन के संबंध में जानकारी ली गई। कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री विनोद जायसवाल ने क्षेत्र के कृषकों द्वारा धान खरीदी हेतु गिरदावरी होने के पश्चात भी पंजीयन में कम रकबा एण्ट्री होने की जानकारी दी गई। इस पर खाद्य अधिकारी ने बताया कि कृषकों के रकबा एवं पंजीयन में होने वाले त्रुटि के सुधार हेतु शासन द्वारा 30 नवम्बर तक तिथि निर्धारित किया गया है तथा उक्त कार्य तहसील स्तर पर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी किया जायेगा, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था की जा चुकी है। उप संचालक कृषि ने सदस्यों को जानकारी दी कि जिले में अब तक गोधन न्याय योजना के तहत 30 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी हो चुकी है तथा वर्तमान में 378 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा चुका है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने सभी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में कृषकों को जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित कर वर्मी कम्पोस्ट खाद का ही उपयोग करने को कहा। सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम ने रबी फसल के लिए खाद भण्डारण के बारे में जानकारी चाही गई एवं उन्होंने कामेश्वरनगर तथा सनावल सोसायटी में खाद उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी। उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि जिले के सभी सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद का भण्डारण हो चुका है।
इसी प्रकार बैठक में श्रम विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उद्योग विभाग के अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित नई उद्योग नीति और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्व के सामान्य सभा की बैठक में वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर को व्यक्तिगत रूप से बैठक में उपस्थित होने हेतु सभा द्वारा निर्देशित किया गया था।
किन्तु वनमण्डलाधिकारी द्वारा बैठक से अनुपस्थित रहकर प्रतिनिधि भेजे जाने पर जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया। वनमण्डलाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से सूचना बैठक में उपस्थित होने के सूचना देने के पश्चात भी बैठक में नहीं आने पर उनके विरूद्ध सभा द्वारा निंदा प्रस्तावित किया गया। - बलरामपुर : शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामानुजगंज के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में डिप्लोमा इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल एवं लेटरल एण्ट्री के माध्यम से डिप्लोमा इंजीनियरिंग तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल के रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आॅनलाईन काॅउसलिंग 30 नवम्बर 2020 से किया जा रहा है।
अभ्यर्थियों को आॅनलाईन काॅउसलिंग में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ तकनीकी संस्थानों हेतु प्रवेश नियम के तहत पात्र होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को संस्था में प्रवेश के लिए आॅनलाईन वेबसाईट ूूूण्बहकजमतंपचनतण्बहेजंजमण्हवअण्पद पर शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामानुजगंज का विकल्प भरना होगा।
30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर 2020 को अभ्यर्थी आॅनलाईन रजिस्टेªशन कर विकल्प फार्म भरेंगे। 03 दिसम्बर 2020 को प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी की जायेगी तथा 04 दिसम्बर 2020 को मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। - बलरामपुर : जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का सेमिनार मुख्य विषय ‘‘सत्त जीवन हेतु विज्ञान’’ पर आॅनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के 115 विज्ञान विषय के शिक्षकों ने आॅनलाईन जुड़कर भाग लिया।
आॅनलाईन कार्यशाला में मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन ने विज्ञान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का बाल विज्ञान कार्यक्रम सशक्त प्रयास है।
इसमें बच्चें अपने लघु शोध के माध्यम से आसपास के समस्याओं को चयन कर नवाचार ला सकते हैं तथा चुनौतियों का समाधान करने का माध्यम तलाश करने की क्षमता विकसित कर सकते हैं। श्री देवांगन ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विज्ञान गतिविधियों की सराहना करते हुए सभी विज्ञान शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जिला के विज्ञान विषय के व्याख्याता शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेंस विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
यह कार्यक्रम बच्चों में गहन अवलोकन, वैज्ञानिक अवधारणा, कल्पना शक्ति, नवाचार तथा स्वयं के सीखने की प्रक्रिया के प्रोत्साहित करता है। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज प्रदेश के ग्रामीण अंचल में स्थित है, यहां की परिस्थितिक आजीविका सामाजिक नवाचार प्राकृतिक संसाधन की अलग पहचान है।
वैज्ञानिक दृष्टि से नवाचार के माध्यम से मार्गदर्शक शिक्षक द्वारा बच्चों में सृजनात्मक कौशल का विकास किया जावे। जिससे विद्यार्थी सर्वागिण विकास की ओर अग्रसर हो। श्री बी.एक्का ने सभी विज्ञान शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। एक्सपर्ट टीम से श्री व्याख्याता हरिओम गुप्ता एवं श्रीमती राजदीप साहू ने विभिन्न सब थीम पर आधारित प्रोजेक्ट आइडिया शेयर किया।
प्रोजेक्ट के स्वरूप एवं तैयार करने के संबंध में श्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने प्रकाश डाला। कार्यशाला के प्रारंभ में जिला समन्वयक रविशंकर श्रीवास ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का सहित सभी विज्ञान विषय के व्याख्याता शिक्षकों का स्वागत किया। - बलरामपुर : जिला अधिसूचित प्राधिकारी एवं उप संचालक कृषि कार्यालय द्वारा बीज गुण नियंत्रण प्रावधानों के अनुसार बीज निरीक्षकों द्वारा बीज विक्रय केन्द्रों में भण्डारित बीजों का नमूना लेकर परीक्षण हेतु राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशाला, छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर रायपुर भेजा गया था।
बीज परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिर्पोट के आधार पर विकासखण्ड रामचन्द्रपुर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रामानुजगंज से प्राप्त गेहूँ बीज जी.डब्ल्यू. 366 किस्म का नमूना लॉट नंबर अप्रेल-20-34-55-30-04 एफ/एस 117.60 क्विंटल एवं जी.डब्ल्यू 272 अप्रेल 20-34-55-29 सी/एस -2 52.80 क्विंटल कीट क्षति एवं कवक से ग्रसित होने के कारण अमानक स्तर का पाया गया।उपरोक्त लॉट का गेहूँ बीज कीट क्षति एवं कवक से ग्रसित होने के कारण अमानक स्तर का पाये जाने पर अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं एवं बीज निरीक्षक/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधानों के अनुसार प्रदत्त अधिकारों का उपयोग कर उक्त गेहूँ बीज किस्म जी.डब्ल्यू. 366 एवं जी.डब्ल्यू 272 के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है। - बलरामपुर : डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान का सामूहिक वाचन किया गया।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने प्रातः 11.00 बजे अधिकारी-कर्मचारियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन करवाया। संविधान दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। - नौनिहालो को स्वस्थ एवं सुपोषित जीवन प्रदान करना हमारा नैतिक दायित्व -कलेक्टर
बलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत बरदर में अनुविभागीय स्तर पर जनचैपाल आयोजित कर शासकीय योजनाओं की जानकारी तथा विभिन्न विभागों द्वारा आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जनचैपाल में शामिल होकर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आमजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा 6 बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन किया गया।
साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा कुपोषित बच्चों को अंडा खिलाया गया। जनचैपाल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी गयी तथा यथासंभव तत्काल निराकरण किया गया। जिन आवेदनों में तत्काल निराकरण संभव नहीं था उनमें समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण के लिए आश्वस्त किया गया।
ज्ञात है कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थिति में शासकीय कार्य प्रभावित हुए थे किंतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की पहल पर जनचैपाल आयोजित कर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जनचैपाल में राजस्व विभाग को 22 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें प्रमुख रूप से नामंतरण-बंटवारा तथा ऋण पुस्तिका से संबंधित प्रकरण थे। स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में डाॅक्टरों ने 46 व्यक्तियों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां तथा सलाह दी। साथ ही 9 व्यक्तियों का कोरोना एण्टीजन टेस्ट भी किया गया जिसमें सभी नेगेटिव पाये गये।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जनचैपाल में उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से प्रशासन आपके द्वार में उपस्थित हुआ है जो भी स्थानीय समस्याएं है जिनका प्रशासनिक स्तर पर निराकरण किया जा सकता है आप इसके लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि बलरामपुर अनुविभाग बनने के बाद यह पहला ग्राम पंचायत है जहां जनचैपाल आयोजित किया गया है।
कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों जनचैपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण कर शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों से कहा कि सुपोषण अभियान हमारा समाजिक एवं नैतिक दायित्व है। समाज को कुपोषण मुक्त कर नौनिहालो को स्वस्थ जीवन प्रदान करना इस अभियान का लक्ष्य है।
उन्होंने स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि शिशुवती, गर्भवती तथा छोटे बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार निरंतर मिले तथा स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण नियत समय पर हो। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि प्रत्येक गांव में मनरेगा के माध्यम से लोगों को कार्य में नियोजित कर रोजगार प्रदान किया जाये। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि कोविड-19 के कारण स्कूल बंद है तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। अभिभावक सुरक्षा मानकों साथ बच्चों को मोहल्ला क्लास में भेजे ताकि उनकी पढ़ाई जारी रहे।
सम्बोधन के अंत में उन्होंने आमजनो से अपील कर कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, हाथ धोने तथा दो गज की दुरी अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने उपस्थित नागरिकों से कहा कि शांति और सौहार्द्र से ही समाज का विकास होता है जो आप सभी के सहयोग से ही संभव हो पायेगा। पुलिस प्रशासन जिले में जागृति अभियान चलाया गया था जिसका साकारात्मक परिणाम देखने को मिला है।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र काम्टे, जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री रिपुजीत सिंह, विधाक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी तथा अनुविभागीय स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। - उपार्जन केन्द्र के कर्मचारियों को दिये आवश्यक निर्देश
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा आगामी 1 दिसम्बर से छत्तीसगढ़ के कृषकों से समर्थन मूल्य में उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी। शासन के मंशानुरूप धान खरीदी सुचारू ढंग से तथा नियम अनुरूप संपन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू खरीदी पूर्व उपार्जन केंद्रों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे है।
उन्होंने कृषि उपज मण्डी कुसमी, धान उपार्जन केन्द्र सामरी, चान्दों, तथा बरदर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने नोडल अधिकारियों तथा समिति के प्रबंधकों से नियमानुसार धान क्रय करने तथा बिचैलियों व कोचियों के अवैध धान की खरीदी न हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
जिले के वास्तविक किसान का ही धान खरीदी हो तथा व्यवस्थित ढंग से खरीदी के लिए ग्रामवार रोस्टर बनाकर टोकन जारी करें ताकि नियत तिथि को ही संबंधित कृषक आसानी से अपना धान विक्रय कर पाये। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र में बनाये गये चबुतरों का अवलोकन कर उसकी क्षमता के बारे में जानकारी ली।
कुसमी स्थित कृषि उपज मंडी पहुंचकर कलेक्टर द्वारा समिति प्रबंधक से विगत वर्ष में क्रय किए गए धान की मात्रा तथा इस खरीफ विपणन वर्ष में पंजीकृत कृषकों की संख्या तथा उपार्जन केंद्र की क्षमता के बारे में पूछने पर समिति प्रबंधक ने उन्हें बताया कि इस वर्ष समिति में 43 गांव के 13 सौ पंजीकृत किसान हैं तथा एक दिन में अधिकतम 15 सौ क्विंटल धान क्रय किया जा सकता है।
इसके पश्चात उन्होंने ऑपरेटर कक्ष, पंजीकृत किसानों की सूची, नमी मापक यंत्र तथा नाप-तौल मशीन का अवलोकन कर आवश्यकता अनुसार सामग्रियां क्रय करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सामरी तथा चान्दों के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
चान्दों धान उपार्जन केन्द्र के समिति प्रबंधक से पंजीकृत किसानों की जानकारी लेते हुए खरीदी कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री धावड़े ने प्रबंधक से कहा कि उपार्जन केन्द्र में बोर खनन हो चुका है संबंधित विभाग से बात कर इसमें शीघ्र हैण्डपम्प लगवाये।
निरीक्षण के दौरान समस्त नोडल अधिकारियों तथा प्रबंधकों से कहा कि उपार्जन केन्द्रों में कृषकों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो तथा टोकन जारी करने के दौरान यह ध्यान रखा जाये इसमें 60 प्रतिशत लघु एवं सीमांत कृषक हो तथा 40 प्रतिशत बडे़ रकबा वाले किसान हो ताकि खरीदी प्रक्रिया में संतुलन बना रहे और कृषकों में कोई असंतोष न हो। -
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने शासन की प्राथमिकता प्राप्त एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिये।
उन्होंने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए निराकृत किये गये प्रकरणों को समय-सीमा से हटाने तथा अपूर्ण प्रकरणों की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जल जीवन मिशन, मोहल्ला क्लास, कोविड-1़9, बारदानों का संग्रहण, मध्यान्ह भोजन, मनरेगा, मत्स्य पालन, पैरादान, जारी नवीन राशन कार्ड तथा जाति प्रमाण पत्र के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
कलेक्टर श्री धावड़े ने खरीफ विपणन वर्ष के लिए आगामी धान खरीदी को देखते हुए विभिन्न ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से संबंधित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिले में दुग्ध उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के लिए अर्जित की गई भूमियांे के लिए भू-अर्जन की मुआवजा राशि वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए अधीक्षण अभियंता जल संसाधन को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम को भू-अर्जन प्रकरणों की अद्यतन जानकारी से प्रत्येक शनिवार को अवगत कराने को कहा।
उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए विलेज एक्शन प्लान की प्रगति की जानकारी ली। बलरामपुर के चनान नदी पर जल आवर्धन योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इसका सत्त निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने शिक्षा विभाग के सहायक संचालक से मोहल्ला क्लास की संचालन की जानकारी लेते हुए कहा कि कोविड से बचाव के मानकों का पालन करते हुए नियमित कक्षाएं संचालित की जाये तथा शिक्षक इसमें लापरवाही न बरते। साथ ही जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त आवेदन तथा निराकरण पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि कोई भी छात्र जाति प्रमाण पत्र की वजह से शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी से बारदाना संग्रहण की जानकारी लेते हुए लक्ष्य अनुरूप संग्रहण सयम-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से जनचैपाल और आस्था शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने को कहा ताकि प्रशासन के प्रति आमजनों का विश्वास और दृढ़ हो।
मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर महिला समूहों को मछली पालन करने हेतु दस साल का पट्टा प्रदाय करने को कहा। मछली पालन महिलाओं के लिए आय का प्रमुख साधन बन सकता है इसे अनावश्यक रूप से लंबित न किया जाये। कलेक्टर श्री धावड़े ने खनिज अधिकारी से नये रेत खदानों की निलामी प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए की जा रही तैयारियों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिवहन तथा खनिज विभाग संयुक्त टीम बनाकर ओव्हरलोडिंग तथा नियम विरूद्ध चल रहे गाड़ियों की जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने लक्ष्य के विपरीत सृजित मानव दिवस के संबंध में जानकारी ली तथा मनरेगा के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार प्रदान करने की बात कही।
उन्होंने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम भीतरचुरा में पिछले दिनों प्रशासन द्वारा स्वीकृत विभिन्न कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि इन्हें शीघ्र पूरा किया जाये। साथ ही ग्राम विजयनगर में महिला समूहों द्वारा रागी की खेती के साथ अन्य आजीविका मूलक कार्य किये जा रहे है। उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, वन तथा कृषि विभाग संयुक्त रूप से विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए इसे एक आजीविका के केन्द्र के रूप मंे विकसित करें।
कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए आगामी धान खरीदी के दौरान ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अपने संबंधित क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा खरीदी प्रक्रिया का सुचारू रूप संचालन सुनिश्चित करने को कहा। जिले के वास्तविक किसानों से धान खरीदी के बात कहते हुए बिचैलियों, कोचियों, अवांछित व्यक्तियों तथा अन्य राज्यों से आयातित अवैध धान की खरीदी को पूर्णतः रोक लगाने हेतु जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये।
उन्होंने खाद्य अधिकारी से जिला कन्ट्रोल रूम स्थापित कर इसका नम्बर आम जनों को उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सभी राईस मिलों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने फसल अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि गौठानों में पैरादान के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया जाये तथा फसल अपशिष्ट को जलाने पर पूर्णतः रोक लगाई जाये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कोविड-19 के लिए प्रतिदिन हो रही जांच एवं होम आइसोलेट मरीजों की जानकारी ली तथा स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सैम्पल कलेक्शन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पंैकरा, श्री बालेश्वर राम, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।