- Home
- छत्तीसगढ़
-
-इंग्लिश भी पढ़ाएंगे, छत्तीसगढ़ी भी पढ़ाएंगे, शिक्षा की गुणवत्ता सबसे अहम - स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला ने दुर्ग जिले के नगरीय निकायों के स्कूलों का किया भ्रमण, स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता की प्रशंसा की, अगले सत्र में कुछ स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई उपलब्ध कराने की दी जानकारी
दुर्ग 12 मार्च जिले के नगरीय निकायों के स्कूलों में भ्रमण पर आए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डाॅ. आलोक शुक्ला ने अगले सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। इनमें स्कूलों में लैब से संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर, समृद्ध लाइब्रेरी और चुनिंदा स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से कक्षाएं आरंभ करने की तैयारियों की समीक्षा शामिल थी। डाॅ. शुक्ला ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई रुचिकर लगे, इससे उन्हें जोड़ने पढ़ने की आदत करानी बेहद आवश्यक है। यह पढ़ाई कोर्स की पुस्तकों के साथ ही लिट्रेचर की भी हो सकती है। इस दौरान कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने अगले सत्र की तैयारियों की जानकारी प्रमुख सचिव को दी। प्रमुख सचिव ने जनप्रतिनिधियों से भी इस संबंध में चर्चा की। इस दौरान भिलाई विधायक एवं महापौर श्री देवेंद्र यादव, भिलाई चरौदा महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले, कुम्हारी नपाध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान भिलाई नगर निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
अपने बेटे के उदाहरण से समझाई बात- डाॅ. शुक्ला ने बताया कि राज्य गठन के समय उनका बेटा कक्षा छठवीं में था और पढ़ाई की पुस्तकों में उसका मन कम ही लगता था। एक दिन उसे हैरी पाॅटर की पुस्तक लाकर दी, उसे पढ़ने का ऐसा शौक लगा कि फिर उसने खूब पढ़ाई की। इसी तरह समृद्ध लाइब्रेरी बच्चों की पढ़ाई की दिशा को काफी हद तक तैयार करती है। लाइब्रेरी में कांपिटिशन की किताबों के साथ ही प्रेमचंद भी हों ताकि उनमें संवेदनशीलता भी हो और आगे बढ़ने के लिए साहित्य से आने वाली समृद्धि भी उन तक पहुंच सके। इंग्लिश मीडियम कक्षाएं आरंभ करने के साथ ही बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए साहित्यिक किताबें बेहद अहम हो सकती हैं। यदि लाइब्रेरी में शेक्सपीयर हों, आर.के. नारायण हों, बच्चों की रुचि के अनुकूल अन्य लेखकों की रचनाएं हों तो बच्चों को पढ़ने का शौक होगा और यह उनका भविष्य गढ़ेगा। उन्होंने कुम्हारी के और जंजगिरी के स्कूलों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति के साथ ही कैटलागिंग करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने कहा कि इससे लाइब्रेरी की उपादेयता भी बढ़ेगी और पता चल सकेगा कि किस तरह की किताबें बच्चों द्वारा पसंद की जा रही हैं।
अब थ्योरी होगी, फिर प्रैक्टिकल- प्रमुख सचिव ने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि प्रैक्टिकल की कक्षाएं नवंबर के बाद शुरू होती हैं। थ्योरी के तुरंत बाद उससे संबंधित प्रैक्टिकल किये जाने से विद्यार्थियों की वैज्ञानिक समझ बेहतर तरीके से विकसित होती है। उन्होंने कहा कि जैसा ही थ्योरी से संबंधित विषय समाप्त हो, इसके तुरंत बाद प्रैक्टिकल हो जाए। प्रैक्टिकल लैब बेहद अहम है जहां छात्रों की संख्या के अनुपात में लैब पर्याप्त नहीं हैं वहां इसका विस्तार किया जा सकता है।इंग्लिश भी पढ़ाएंगे, छत्तीसगढ़ी और हिंदी भी- प्रमुख सचिव ने कहा कि हमारे लिए शिक्षा की गुणवत्ता बेहद अहम है। कोई हिंदी मीडियम में भी पढ़ सकता है और कोई इंग्लिश मीडियम में भी। जरूरी है शिक्षा की गुणवत्ता, इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं। अप्रैल में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ी का साहित्य भी बेहद समृद्ध, इसे भी कराएंगे उपलब्ध- प्रमुख सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ का साहित्य बेहद समृद्ध साहित्य है। रतनपुर में रेवाराम जी ने खूब तमाशा लिखा, तब से बहुत सा समृद्ध साहित्य छत्तीसगढ़ में लिखा गया है। बच्चों को इससे भी परिचित कराया जाएगा। अटल टिंकरिंग लैब का निरीक्षण:- प्रमुख सचिव ने अटल टिंकरिंग लैब का निरीक्षण भी किया। यहां बच्चों ने सेन्सर से चलने वाले माॅडल दिखाएं। उन्होंने बच्चों की पहल को खूब सराहा। - संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाही के दिए निर्देश
दुर्ग संभाग के सभी कलेक्टर को 15 अप्रैल तक प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश
शमशान घाट, कब्रिस्तान, सड़क, तालाब व तालाब की मेड़, शासकीय परिसर, खेल- मैदान और हाट बाजार से अतिक्रमण हटाने के निर्देशदुर्ग 12 मार्च : संभागायुक्त श्री जी. आर. चुरेन्द्र ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित लोक प्रयोजन की जमीनों पर अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि लोक प्रयोजन जैसेः- शमशान घाट, कब्रस्तान, गौठान, सड़क, रास्ते, तालाब व तालाब की मेड़, शासकीय परिसर, खेल मैदान, स्टेडियम, हाट बाजार का स्थल आदि शासकीय संपत्तियां हैं। इसलिए इन स्थलों से अतिक्रमण हटाकर बेहतर प्रबंधन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को पौध रोपण कर ग्रीन जोन या आॅक्सीजोन के रूप में विकसित किया जा सकता है। साथ ही यहां पर जल संरक्षण के लिए छोटे तालाब और डबरियां बनाई जा सकती हैं। जो क्षेत्रवासियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने संभाग के सभी पांच जिलों दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव और कवर्धा के कलेक्टरों को अर्धशासकीय पत्र जारी कर लोक प्रयोजन की शासकीय जमीनों से अतिक्रमण हटाने के लिए 15 अप्रैल तक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। श्री चुरेन्द्र ने निर्देश दिए है कि आगामी 30 मई तक शत-प्रतिशत अतिक्रमण हटाना है। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा।लोक प्रयोजन के सभी स्थलों का सर्वे कर तैयार करे रिपोर्ट:- संभागायुक्त श्री जी. आर. चुरेन्द्र ने निर्देश दिए है कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में स्थित लोक प्रयोजन के स्थलों पर हुए अतिक्रमण का सर्वेक्षण कर पंचनामा व नजरी नक्शा तैयार करें। इसके बाद प्रत्येक स्थल का पृथक-पृथक समग्र प्रतिवेदन तैयार करें। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य पूरा हो जाने पर तुरन्त ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ग्राम सभा और नगरीय निकाय बाॅडी की विशेष बैठक आहूत कर लोक प्रयोजन के स्थलों से अतिक्रमण हटाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त करें। इस बैठक में जो अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को भी बुलाएं और अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए प्रेरित करें।अतिक्रमणकर्ताओं को हटाने मिलेगा 2 महीने का समयः- संभागायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकर्ताओं को अधिक से अधिक 2 महीने की समय सीमा निर्धारित करें। अगर तय समय-सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय या राजस्व अधिकारी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को गलत तरीके से इन स्थलों का पट्टा प्रदान किया गया है तो युक्तियुक्त तरीके से सुनवाई करें और विधिवत आदेश पारित कर अवैध पट्टेदारों को बेदखल करने की कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए है कि अतिक्रमण हटाने के बाद स्थलों का सीमांकन करवा लें और चैनतार/जालीतार, आयरन एंगल से बाॅउण्ड्री का निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में अतिक्रमण न हो।कब्रस्तान एवं शमशान घाट के आसपास जन सुविधा के लिए प्रतिक्षालय और पेयजल के इंतजामसंभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने अतिक्रमण हटाने के बाद सभी स्थलों के प्रबंधन के लिए उपाय भी बताएं है। उन्होंने कहा कि कब्रस्तान एवं शमशान घाट के आसपास की जमीन पर सौन्दर्यीकरण के लिए बागवानी/फुलवारी विकसित की जा सकती है। साथ ही यहां पर आमजनों की सुविधा के लिए हाॅलनुमा प्रतिक्षालय, पेयजल हेतु हैण्डपंप, शौचालय आदि की सुविधा विकसित की जा सकती है। शमशान घाट में दाह संस्कार के लिए पक्के चबूतरे का निर्माण, जल संरक्षण के लिए कब्रस्तान के अंदर या बाहर स्थल का रकबा के अनुपात में एक डबरी या तालाब का निर्माण, हरियाली के लिए छायादार-फलदार और औषधीय महत्व के पौधे लगाए जा सकते है।हाट बाजार स्थल में चबूतरे का निर्माण के साथ-साथ हरियाली का भी होगा इंतजाम - श्री चुरेन्द्र ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के बाद हाट बाजार स्थलों के सीमांकन पश्चात् हाट बाजार की परिसीमा के चारों तरफ पत्थर की जोड़ाई कर पिल्हर बनाएं और बाजार स्थल का समतलीकरण कर आवश्यकता के अनुरूप बाजार में चबूतरा या प्लेटफार्म बनाया जा सकता है। साथ ही बाजार स्थल में दूरी बनाते हुए ट्री-गार्ड आधारित फलदार, छायादार वनऔषधी पौधे बरसात के दिनों रोपे जाएं। इसके अलावा बाजार स्थल के अंतिम छोर में या बाहर शासकीय भूमि के होने से ढलान एवं बरसात के जल के बहाव के दिशा में तालाब या डबरी का निर्माण करें ताकि जल संरक्षण का कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में आम जनता की सुविधा के लिए ट्यूबवेल-मोटरपम्प, (पानी की टंकी के साथ) और शौचालय निर्मित करें।गौठानों और तालाब की मेड़ पर करवाएं पौधरोपण :- श्री चुरेन्द्र ने निर्देश दिए कि गौठानों और तालाब की मेड़ पर ट्री-गार्ड सहित छायादार, फलदार और वनऔषधि पौधे का रोपण करें। तालाब की मेड़ पर पूजा-अर्चना एवं पर्यावरण की दृष्टि से पीपल, बरगद, नीम, बेल के पौधें अनिवार्यतः जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि उचित होगा कि तालाब की मेड़ के चारो तरफ चैनतार, जालितार व एंगल आयरन से बाॅउण्ड्री का निर्माण करें और जहां-जहां से लोग तालाब क्षेत्र प्रवेश करते है, आने जाने के लिए गेट स्थापित किया जा सकता है।सड़क के दोनों ओर हरियाली के लिए रोपे जाए पौधे:- श्री चुरेन्द्र ने निर्देश दिए कि सड़क और आम रास्तों के अतिक्रमण हटाने के पश्चात् आवागमन व आम सुविधा की दृष्टि से जगह छोड़ने के बाद दोनों किनारों पर क्रमबद्व रूप मे ट्री-गार्ड आधारित वनऔषधी, फलदार व छायादार पौधे का रोपण किया जाए ताकि हरियाली और शुद्ध हवा के साथ-साथ आने जाने वालों को भविष्य में छाया और विश्राम स्थल मिले ।इसके अलावा उन्होंने शासकीय परिसरों, स्टेडियम और खेल मैदान के आसपास अतिक्रमण हटाकर वहां भी छायादार वनऔषधि व सौदर्य बढ़ाने वाले पौधों का रोपण रिकार्ड के साथ किये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होेंने सुझाव दिया कि शासकीय भवनों के सामने अशोक वृक्ष की तरह ऊपर की ओर जाने वाले एवं फैलने वाले पौधे स्थान की उपलब्धता के आधार पर रोपित करवाएं। उन्होंने कहा कि इसके प्रबंधन के लिए कार्यालय मे कार्यरत् अमलो को व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी तय करें। ताकि कार्यालय के अदंर व परिसर मे हरियाली और स्वच्छता का वार्तावरण बना रहे। भवन के पीछे फलदार व औषधी पौधे लगाए जा सकते हैं।प्रत्येक नगरीय निकाय व तहसील में लोक प्रयोजन स्थलोें का बेहतर प्रबंधन प्रकोष्ठ का गठन करने के निर्देशउन्होंने कहा कि इस तरह लोक प्रयोजन के अन्य सभी स्थलों के बेहतर प्रबंधन में समुदाय का सहयोग और सहमति जरूर लें ताकि गांव और समाज में सामाजिक समरसता विकसित हो इस तरह के क्रियाकलापों से ग्रामीण जनता और शासकीय अमले के बीच बेहतर समझ और सदभावना विकसित होगी। जिससे शासकीय योजना के क्रियान्वयन में समूचित सहयोग मिलेगा। प्रत्येक नगरीय निकाय व तहसील क्षेत्र में ‘‘ लोक प्रयोजन स्थलोें का बेहतर प्रबंधन प्रकोष्ठ गठन‘‘ करें। जिसमें राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि व उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व उनके जमीनी अमले शामिल हों। - अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के लिए ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर दिया जाएगा प्रवेश
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा के महत्वपूर्ण कदम के तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 में जिला मुख्यालय महासमुन्द के शासकीय हाईस्कूल नयापारा में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा पहलीं से कक्षा नवमीं तक विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन कार्य कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय के भवन में आवश्यक सुधार एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए 28 लाख 53 हजार 333 रूपए का किचन शेड, 11 क्लास रूम, आहाता निर्माण, प्रयोगशाला कक्ष, लाइब्रेरी कक्ष एवं प्राचार्य कक्ष के लिए आबंटन उपलब्ध कराया गया है।
विद्यालय के प्राचार्य एवं अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन के लिए दक्ष शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। उन्होनें बताया कि इस विद्यालय में इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश कक्षा पहलीं एवं दूसरी में करा सकेंगे। कक्षा तीसरी से नवमीं तक के बच्चें जो अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययनरत है ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर प्रवेश ले सकते है। प्रत्येक कक्षा के लिए 40 बच्चों का सीट निर्धारित है। शासन द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएँ कक्षा आठवीं तक निःशुल्क गणवेश, मध्यान्ह भोजन का लाभ दिया जाएगा तथा कक्षा दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रदान किया जाएगा। विद्यालय में कक्षा पहली से नवमीं तक प्रवेश 01 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होगा। -
दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण आज, समय सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया 12 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि दिशा समिति की बैठक अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में होना प्रस्तावित है। उन्होंने विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी लेते हुए संबंधितों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राम वनगमन मार्ग के संबंध में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हरचैका एवं सीतामढ़ी का दौरा करने की जानकारी दी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें कोई लापरवाही न हो।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण कल 13 मार्च को किया जायेगा। इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा। विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इसके लिए समाज कल्याण अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन द्वारा वजन त्यौहार के संबंध में जारी दिशानिर्देश से अवगत कराया और कहा कि जिले में 16 से 25 मार्च तक वजन त्यौहार आयोजित कराया जाना है। इस हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में सामूहिक विवाह 28 से 30 मार्च के तक कराया जायेगा। जिसमें 28 मार्च को मनेन्द्रगढ, बैकुण्ठपुर एवं सोनहत, 29 मार्च को भरतपुर एवं खडगवां तथा 30 मार्च को चिरमिरी में विवाह कराना प्रस्तावित है। योजना के तहत जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बैकुण्ठपुर के 25, सोनहत के 17, भरतपुर के 25, मनेन्द्रगढ के 50 खडगवां के 35 एवं चिरमिरी के 10 सहित कुल 162 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य मिला है। सभी विवाहितों को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को विधानसभा में चल रहे सत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राज्य शासन की 5 महत्वाकांक्षी योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना शामिल हैं, इनके बेहतर संचालन के विषय में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की बहुत बड़ी राशि सुपोषण अभियान पर खर्च की जा रही है। व्यय का अनुमोदन पंचायतों से कराना है तथा सुपोषण पर हुए समस्त व्यय का रिकार्ड संधारित करना है।
इसी तरह कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय व्यंजनों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर गढ़ कलेवा बनाया जाना है। महिला समूह को इसकी जिम्मेदारी दी जायेगी। बैठक में उन्होंने एनजीटी के तहत सभी विभागों से कार्य प्रगति, विभाग में उल्लेखनीय कार्य, अनुपयोगी सामग्री हटाने आदि की जानकारी ली तथा अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने कहा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तथा सभी नगरीय निकायों, तहसील तथा खण्ड स्तरीय कार्यालयों में भी सप्ताह में एक दिन होने वाले जनचैपाल की जानकारी लेते हुए स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गौठान समिति का नये सिरे से गठन किया जायेगा। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने एवं किसी भी परिस्थिति में विद्युत बंद नहीं होने देने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के संबंध में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों से आमजनों को अवगत कराने तथा प्रचार-प्रसार करने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जिले की समस्त जनता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से काॅलेज के विद्यार्थियों को हेलमेट जनजागरूकता हेतु शपथ दिलाया जायेगा। उन्होंने सभी शासकीय अधिकारियों को जगतपुर के ग्राम बारबांध में जाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें लाभान्वित करने के पूर्व में दिये गये निर्देश के पालन की जानकारी ली। उन्होंने महलपारा स्थित शासकीय स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरू करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान बिहान कैन्टीन, नदियों को प्रदूषण मुक्त करने, विवाह पंजीयन की प्रगति, जेनेरिक दवाईयांे की उपलब्धता, सभी कार्यालयों में प्रतिदिन राष्ट्रगान कराने, पशुओ के कृत्रिम गर्भाधान, चारा कलेक्शन, वृध्दाश्रम में नियमित हेल्थ चेकअप, पेंशन, ऋण पुस्तिका सत्यापन, रात्रिकालीन कार्यालयों में सुरक्षा, जेल निरीक्षण, पेंच रिपेयर, आवास आबंटन, वन अधिकार पट्टा वितरण, किसान सम्मान निधि, एथेनाल निर्माण, जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र, सड़क सुरक्षा सम्मान के अंतर्गत हेलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों का सम्मान करने, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्कूल, छात्रावास, आश्रम का निरीक्षण, कौशल विकास, जिला अस्पताल में संध्या ओपीडी, श्रम पेंशन, लोक सेवा गारंटी, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति कार्यक्रम, प्लास्टिक यूज पर प्रतिबंध आदि की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को निर्धारित समय सीमा में पेंडिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित डिप्टी कलेक्टर, नगरीय निकाय के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
पहली दफा बोर्ड इम्तिहान का दबाव, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि नशा उन्मूलन का अध्याय पूरा समझ लिया है
महासमुन्द 12 मार्च : मार्च और अप्रैल के महीनों में बच्चों को पढ़ाई का तनाव अपेक्षाकृत अधिक होता है। जैसे-जैसे परीक्षा के दिन करीब आते जाते हैं दबाव भी उतनी ही तेजी से बढ़ने लगता है। ऐसे में कुछ विद्यार्थी कभी तनाव दूर करने के नाम पर तो कभी अधिक ध्यान लगा कर पढ़ पाने के भ्रम में नशे की ओर आकर्षित हो जाते हैं। संवेदनशील दिनों में जाने-अनजाने लग जाने वाली तंबाकू की आदत में न पड़ने की समझाइश के साथ लगाई गई तंबाकू नियंत्रण विद्यालयीन जागरूकता कार्यशाला।
उल्लेखनीय है कि प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके परदल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने विशेष तौर पर विद्यालयीन बोर्ड परीक्षा अवधि में नशा उन्मूलन अभियान छेड़ा है। इस ओर गैर संचारी रोग कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला सलाहकार सुश्री अदीबा बट्ट के समन्वय से ग्राम पंचायत मचेवा की शासकीय प्राथमिक शाला से शुरुआत कर झाल खम्हारिया की प्राथमिक शाला में भी जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जहाँ, जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र दल की मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती मेघा ताम्रकार ने बच्चों को तम्बाकू नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए पढ़ाई और नशे के बीच तथाकथित तौर पर दिग्भ्रमित करने वाली भ्रांतियों से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि आमतौर पर विद्यार्थी यह समझ लेते हैं कि गुटखा, तंबाकू या सिगरेट पीने से ध्यान लगाने में आसानी होती है और पाठ्यक्रम भी जल्दी याद हो जाता है। जबकि, यह सारा-सर गलत है। दरअसल, नशीले पदार्थों के सेवन से शरीर में विटामिन बी-12 थायमीन, विटामिन डी सहित अन्य अनिवार्य पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और यह दुर्बल एवं रोगी काया के साथ याद्दाश्त कमजोर करने का कारण बनता है। ऐसे में विद्यार्थिंयों को चाहिए कि परीक्षा के दिनों में संतुलित आहार लें और बहुत ही हल्का व्यायाम, प्राणायाम जैसे त्राटक, ध्यान जैसी पद्धतियों से मन, बुद्धि और शरीर तीनों में संतुलन बनाए रखें। यह पाठ अभ्यास के दौरान कम समय में बेहतर परिणाम देने में सार्थक साबित होगा।
बढ़ते क्रम में शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव ने विद्यालय प्रबंधन को कोटपा एक्ट-2003 यानी सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के संबंध में जानकारी देते हुए प्रावधान अंतर्गत अनुकरणीय चेतावनी बोर्ड व आईईसी सामग्री वितरित कर विद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया। इस दौरान कक्षा पाँचवीं के तकरीबन 50 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा ग्रहण की और जीवन में कभी भी तंबाकू सेवन न करने के लिए वचनबद्ध हुए। -
अगर आप हकलाते हैं या आपका बच्चा तुतलाता है तो स्पष्ट शब्दों में बात न कर पाने की यह परेशानी बिना रुपया खर्चे, सरल अभ्यास से ही दूर हो सकती है‘‘
महासमुन्द 12 मार्च : कितना आसान है न ‘दुबई‘ शब्द बोलना, ध्यान रहे कि हम ‘चैकोस्लोवाकिया‘ जैसे कठिन शब्दों की बात नहीं कर रहे और न ही किसी मैट्रो सिटी के महंगे और बड़े अस्पताल में मिलने वाले इलाज की। बता दें कि कभी मशहूर फिल्म अभिनेता हृतिक रोशन के लिए भी दुबई जैसे साधारण से शब्द का उच्चारण कर पाना दूभर था। लेकिन, नियमित अभ्यास व मेहनत रंग लाई और अब उनकी पकड़, हिन्दी ही नहीं अपितु अंग्रजी भाषा में भी काफी बेहतर है। अगर, आपके परिवार में भी किसी सदस्य को हकलाने या तुतलाने की परेशानी है तो यह खबर आपके काम की है। यहां, हम बात कर रहे जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक त्रेपन में मिलने वाली उन निशुल्क सेवाओं की जो ‘स्पीच थैरेपी‘ यानी मौखिक संचार संबंधित दिक्कतों को दूर करने वाला विज्ञान है।
यहां, अवकाश के दिन छोड़ कर सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक नियमित रूप से ओपीडी संचालित की जाती है। पहले जांच कर पता लगाया जाता है कि मरीज को किस तरह की समस्या है, फिर अभ्यास के जरिए संचार संबंधी परेशानी दुरुस्त की जाती है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल ने बताया कि राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ के गजभिए एवं नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ ओंकेश्वरी साहू के मार्गदर्शन व अनुभवी विशेषज्ञों की देख-रेख में मनोवैज्ञानिक तरीके से स्पीच थैरेपी परामर्श व उपचार की सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं। ऑडियोलॉजिस्ट सुश्री अर्चना तोमर के मुताबिक जिले भर से हर माह तकरीबन दर्जन भर के आस-पास मरीज स्पीच थेरेपी लेने आते हैं। जिनमें, वयस्कों में हकलाने यानी बोलते-बोलते किसी अक्षर या शब्द विशेष पर अटक जाने की परेशानी होती है। वहीं, आमतौर पर बच्चों में तुतलाना मतलब बोलते समय अक्षर ‘स‘ को ‘छ‘ या अक्षर ‘क‘ को ‘ग‘ आदि उच्चारित करने जैसी समस्याएं देखने मिलती हैं। बड़ों में हकलाने की परेशानी में कोई उम्र बंधन नहीं होता। लेकिन, यदि बच्चों में छह वर्ष की आयु के बाद भी तुतलाने की समस्या हो तो उन्हें ‘स्पीच थैरेपी‘ की जरूरत होती है। दोनों ही स्थितियों में उच्चारण और उपचार पद्धत्ति के संतुलित अभ्यास से स्वास्थ्य लाभ मिलना काफी हद तक संभव हा जाता है। बस जरूरत है तो जागरूकता के साथ नियमित अभ्यास में सहयोगी परामर्शदाता और परिवार की।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार से मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी लोग अपने बच्चों के साफ न बोलने पर सोचते हैं कि उनके वयस्क होने पर यह समस्या खुद-ब-खुद सुलझ जाएगी। लेकिन, हमेशा ऐसा हो यह जरूरी नहीं। इस समस्या से जूझ रहे व्यक्ति के हंसी का पात्र बनना और उसके आत्म-विश्वास का प्रभावित होना आम है। संबंधित विषय पर बीते कुछ वर्षों में मैट्रो सिटी या अन्य बड़े शहरों के लोग अपेक्षाकृत अधिक जागरूक हुए हैं, लेकिन, जिले में अभी इन समस्याओं को लेकर सिर्फ स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ही पहल करता नजर आ रहा है। जब्कि, समस्याग्रस्त प्रभावितों की संख्या कहीं अधिक है। इस संबंध में विषय को गंभीरता से लेते हुए डॉ परदल ने भी स्थानीय निवासियों की ओर अनुकरणीय संदेश प्रेषित किया है। जिसमें, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित ऑडियोमेट्री एवं निशुल्क स्पीच थैरेपी पद्धत्ति से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील निहित है। - महासमुन्द 12 मार्च : छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय नवा रायपुर की अधिसूचना के तहत 07 मार्च 2020 द्वारा प्रदेश की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों को पुनर्गठित करने के लिये ‘‘प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों की पुनर्गठन योजना 2019’’ की कंडिका-05 पुनर्गठन की प्रक्रिया को उपान्तरित किया गया है। उक्त पुनर्गठन की कंडिका 08 प्रबंध को छ़ोडकर शेष कंडिकाएँ यथावत् रहेंगी। सहकारी संस्थाएँ के उप पंजीयक श्री जी.एस. शर्मा ने बताया कि उपरोक्त अधिसूचना की कंडिका-05 ’’पुनर्गठन की प्रक्रिया’’ के अनुसार समिति के पुनर्गठन संबंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसायटी के सदस्य, सोसायटियों एवं बैंक शाखा तथा अन्य द्वारा दावा-आपत्तियां सूचना प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिवस की समयावधि में महासमुन्द के कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाए किसान राईस मिल, स्टेशन रोड, महासमुन्द के समक्ष तीन प्रतियों में प्रस्तुत कर सकेंगे।
-
महासमुन्द 12 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के दस हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें ग्राम अतरझोला के श्री नारद रामकृष्ण, छिब्बरा के श्री शौकीलाल बरिहा, डुमरपाली के आरतो रावत, परसकोल के श्रीमती राममोहनी भोई, अमलीडीह के श्री सुन्दर लाल सिदार, तेलीबाॅधा के भोजराम खड़िया, कुकराडीह के कुमारी रूखमणी चेलक, तुमगाॅव के श्रीमती सोनारीन बाई, बोरिद के श्रीमती डिगेश्वरी एवं ग्राम बिरकोनी के श्री शत्रुघन लाल साहू को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गयी है।
स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधितों को मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास प्रस्तुत करना होगा। स्वीकृत राशि का भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जाएगा। -
महासमुन्द 12 मार्च : जिला पंचायत महासमुन्द अन्तर्गत क्षेत्रीय समन्वयक के 05 पद एवं लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के 04 पद के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पदों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन, समूह चर्चा एवं कौशल परीक्षा 23 मार्च 2020 को प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित होगा। क्षेत्रीय समन्वयक का साक्षात्कार जिला पंचायत के सभाकक्ष में एवं लेखा सह एम.आई.एस. का कौशल परीक्षा शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज बरोण्डाबाजार में आयोजित होगा।
- महासमुन्द 12 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अभिनव पहल नवजीवन के अन्तर्गत नवजीवन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत कैरम, चेस, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन ग्राम पंचायत, संकुल, विकासखंड एवं जिला स्तर पर होगा। नवजीवन प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता आगामी 03 अप्रैल से 07 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्थानीय ग्राम पंचायत स्तर के विद्यालयों के प्रधान पाठक-प्राचार्य, नवजीवन सखी - सखा एवं आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता संयोजक होंगें। संकुल स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता 09 अप्रैल से 13 अप्रैल 2020 तक आयोजित होगी। इसके लिए सरपंच (संकुल स्तर के ग्राम पंचायत स्तर के सरपंच), सचिव(संकुल स्तर के ग्राम पंचायत के सचिव), करारोपण अधिकारी, स्थानीय संकुल स्तर के विद्यालयों के प्रधान पाठक-प्राचार्य, संबंधित संकुल समन्वयक एवं पर्यवेक्षक आॅगनबाड़ी संयोजक होंगी।
इसी तरह विकासखंड स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अनुविभागीया अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी समन्वयक होंगे। जिला स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 28 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला खेल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(स्वास्थ्य विभाग), जिला परियोजना अधिकारी लोक शिक्षण समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र संयोजक होंगे। इस प्रतियोगिता के लिए स्तर तय किए गए है, जिसमें प्राथमिक शाला स्तर, उच्च प्राथमिक शाला स्तर, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री शाला स्तर और ओपन स्तर निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर से कैरम, चेस, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी संकुल स्तर पर, संकुल स्तर से चयनित प्रतिभागी विकासखंड स्तर पर तथा विकासखंड स्तर से चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। - महासमुन्द 12 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहाॅ कलेक्टर के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर समय-सीमा के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होनें बैठक में कहाॅ कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों एवं श्रमिकों के अधिकाधिक प्रकरण तैयार कराएॅ। इस संबंध में उन्होनें वन, महिला एवं बालविकास, जिले के सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों को अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से लक्ष्य प्रदान कियें। उन्होनें किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिए भी कहा।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने जिले में स्थापित किये जाने वाले अंग्रेजी माध्यम के आदर्श विद्यालय के लिए की गयी आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के निजी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों से बच्चों की सूची प्राप्त कर लें, उन्हें चिन्हान्कित कर उनके पालकों की बैठक लें। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार के तहत छुटे हुए बच्चों की सूची तैयार कर एडमिशन लेने की तैयारी करें। उन्होनें इसके लिए एडमिशन डेस्क खोलने के लिए भी कहा। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने लोक सेवा गारंटी, सी.एम. जन चैपाल, पी.जी.एन. पोर्टल, पी.एम. पोर्टल, कलेक्टर जन चैपाल सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा की।
इसके अलावा स्थायी पट्टे, लंबित भू-भाटक सहित राजस्व के अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, सरायपाली एस.डी.एम. श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, सभी अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थें। - 25, 26 एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके करा सकते हैं अपने सवाल रिकार्ड, आगामी कड़ी का प्रसारण 12 अप्रैल को
कोरिया 12 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘पानी की परवाह‘ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503, पर 25, 26 एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 12 अप्रैल को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10रू30 से 10रू55 बजे तक होगा। - बलरामपुर 12 मार्च : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आउटडोर स्टेडियम कबीरधाम में आगामी 16 अप्रैल 2020 से थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक उम्मीदवार थल सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इस भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी से शुरू हो गया है तथा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित वेबसाइट पर प्रवेश पत्र का तारीख और रैली के विवरण के साथ प्रिंट आउट लेना अनिवार्य होगा, जिसे भर्ती के समय प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर श्री संजीव कमार झा ने युवाओं से अपील की है वे अधिक से अधिक संख्या भर्ती रैली में शामिल हो, ताकि भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दें सकें।
भर्ती हेतु वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपना पंजीयन करा सकतें है। पंजीयन के बाद संबंधित ट्रेड के योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं, जिसमें सामान्य ड्यूटी सैनिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक नर्सिंग सहायक, वेटनरी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर एवं सैनिक ट्रेडमेन के पद शामिल हैं। भर्ती के सम्बंध में विस्तृत जानकारी उपरोक्त वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। विभिन्न पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित योग्यतानुसार 8वीं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त उत्तीर्ण अंकसूची में दर्ज नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि के अनुसार भरना होगा। आवेदक का ई-मेल पता होना आवश्यक है, साथ ही मोबाईल नम्बर अनिवार्य है। सभी आवेदकों को एक ओटीपी के माध्यम से अन्य सूचनायें अभ्यर्थी के मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की जायेगी। इस भर्ती रैली में प्रत्येक योग्य अभ्यर्थी का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा, इन सभी में योग्य पाये जाने पर लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। - बलरामपुर 12 मार्च : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संचालन किया जा रहा है। सुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा पोषण पखवाड़े की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज तथा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सुपोषण रथ जिले के सभी विकासखण्डों में घूम-घूमकर गानों, नारो तथा पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी।
सुपोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत् तथा शत्-प्रतिशत् कुपोषण मुक्ति हेतु संकल्पित है। राज्य शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में सुपोषण अभियान सफल हो रहा है और कुपोषित बच्चे एवं एनीमिक महिलाओं की संख्या में लगातार कमी आयी है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि पूर्व में भी पोषण रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसका हमें वांछित परिणाम प्राप्त हुआ है। लोगों में जानकारी का अभाव सुपोषण अभियान की सफलता के लिए बाधा है, इसीलिये नागरिकों को सुपोषण अभियान के अन्तर्गत पूरक पोषण आहार की जानकारी, महिलाओं को एनीमिया की जानकारी विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है। इसी क्रम में सुपोषण रथ को भी रवाना किया गया है, ताकि अभियान की सूक्ष्म एवं महत्वपूर्ण जानकारी जन-जन तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार तथा शिशुवती माताओं को गर्म भोजन दिया जा रहा है। इन सभी प्रयासों का एक मात्र उद्देश्य है कि जिला सुपोषित होकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की सतत् निगरानी की जा रही है और महिला एवं बाल विकास विभाग पूरी योजना के नोडल के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एनीमिक महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक सुझाव एवं दवाईयां उपलब्ध करा रही है। सुपोषण अभियान के प्रति जागरूकता हेतु समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। जिला प्रशासन सुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है। इस दौरान महिला एवं बाल विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान, विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
कोरिया 12 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण कल 13 मार्च को किया जायेगा। इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा।
विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को उनकी निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर ने सृदृढ़ व्यवस्था करने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। - सूरजपुर 12 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी की अध्यक्षता में एस0डी0एम0 श्री षिव कुमार बनर्जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाड़े, जिला मास्टर ट्रेनर श्री महेन्द्र पाण्डेय एवं जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में जिला पंचायत के स्थायी समिति के गठन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 (क्रमांक 1 सन 1994) में प्रावधानित धारा-47 के साथ सहपठित छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियां (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियां और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम, 1994 के अंतर्गत जिला पंचायत के स्थायी समिति का सदस्य एवं सभापति निर्वाचित किया गया। जिसमें कृषि स्थायी समिति अनिता चेरवा, गीता सत्यानारायण पप्पु जायसवाल, बिहारी लाल कुलदीप, सुहागवती राजवाडे़, षिक्षा स्थायी समिति बिहारी लाल कुलदीप, लवकेष रामसेवक पैकरा, लक्ष्मी राजवाडे़, संचार तथा संकर्म समिति उषा सिंह, दुर्गा संतोष सार्थी, महेष्वर पैकरा, शषि सिंह, सहकारिता और उद्योग समिति अजय श्याम, अनिता चेरवा, मंजू संतोष मिंज, लवकेष रामसेवक पैकरा, वन समिति अजय श्याम, उषा सिंह, मंजू संतोष मिंज, सुहागवती राजवाड़े, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति उषा सिंह, दुर्गा संतोष सारथी, लक्ष्मी राजवाडे़, सुहावती राजवाडे़, स्वच्छता समिति दुर्गा संतोष सार्थी, मंजू संतोष मिंज, लक्ष्मी राजवाडे़, शषि सिंह, गौठान समिति अनिता चेरवा, बिहारी लाल कुलदीप, महेष्वर पैकरा, शषि सिंह को निर्वाचित किया गया है। इसी क्रम में (दो समिति सामान्य प्रषासन समिति, षिक्षा समिति को छोड़कर) प्रत्येक समिति के लिये एक सभापति कृषि समिति सुहागवती राजवाडे़, संचार तथा संकर्म समिति उषा सिंह, सहकारिता और उद्योग समिति अनिता चेरवा, वन समिति मंजू संतोष मिंज, गौठान समिति बिहारी लाल कुलदीप, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति दुर्गा संतोष सारथी, स्वच्छता समिति शषि सिंह का निर्वाचन किया गया। -
किसानों के साथ है प्रशासनिक अमला, नियमित तौर पर ओलावृष्टि से प्रभावित क्षति आकलन के साथ वितरण किया जा रहा क्षतिपूर्ति राशि -कलेक्टर श्री दीपक सोनी
सूरजपुर 12 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मौसम में हुए बदलाव सें ओलावृष्टि के साथ अन्य कारणों से किसानों की फसलों पर पहुंचे क्षति सें कृषक व उनके परिवारों पर किसी भी तरह से प्रभाव का असर न पड़े, इस मंशा को साकार करने में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने संवेदशीलता के साथ खुद भी प्रभावित क्षेत्रों में शामिल सबसे दूरस्थ क्षेत्र का दौरा करने के साथ विभिन्न विभागों की टीम को प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के बीच पहुंचकर उनके खेतो में हुए क्षति का आकलन कर त्वरित रूप से जानकारी प्रेषित करनें के निर्देश पर अबतक करीब 755 किसानों को दिसम्बर माह से विगत माह तक हुए ओलावृष्टि से आर्थिक क्षति से राहत दिलाने के लिए करीब 34 लाख 20 हजार 565 रुपए जारी किया गया है। इसके अलावा कलेक्टर श्री सोनी ने सभी अधिकारियों को नियमित तौर पर आकलन प्रतिवेदन को प्रेषित करनें के निर्देश पर अमला संबंधित प्रगति पर समीक्षा कर रहे हैं। इसके वजह से क्षतिपूर्ति राशि किसानों को त्वरित रूप से प्राप्त होनें सें खराब हुई फसलों के प्रभाव के असर सें बचाने के साथ विपरीत परिस्थितियों में किसानों को किसी भी तरह से परेशान नहीं होनें का भरोसा दिलाने के दिशा में सतत् रूप से प्रशासनिक टीम जुटी हुई है।
उक्त संबंध में एस.डी.एम. भैयाथान श्री प्रकाष सिंह राजपूत के द्वारा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश के परिपालन करते हुए बताया है कि जिलें के सबसे दूरूस्थ क्षेत्रों में आने वाले ग्रामों में संयुक्त टीम द्वारा कैम्प कर किसानों सहित फसलों के रकबे का सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के संयुक्त दल, कृषि, उद्यनिकी विभाग के अमले के द्वारा किसानों के प्रभावित फसलों के रकबे का सर्वे कर सत्यापन कर रहे है। इसी क्रम में संयुक्त दल द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य में जिले के विकासखंड ओड़गी में सर्वे करने पर क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत कुबेरपुर, नवगई, खालबहरा, सपहा, नवाटोला एवं अन्य विकासखण्डों में पहुॅचकर भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया, जहां करीब 755 किसानों की फसल ओलावृष्टि से प्रभावित पाई गई है। सर्वे में कृषकों की फसल जिसमें अरहर, सरसों, जौ, गेहुॅ, सन, साग-सब्जी एवं मटर की फसल ओलावृष्टि से प्रभावित होना पाया गया है। इसके साथ ही राज्य शासन की मंषानुरूप सभी कृषको को राहत पहुॅचाये जाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में प्रभावित किसानों को चिन्हित कर मुआवजा की राषि वितरण किया जा रहा है।उसी के तारतम्य में आज 755 किसानों को ओलावृष्टी से फसल की हानि होने के कारण जिला प्रषासन के द्वारा सहायता राषि 34 लाख 20 हजार 565 रुपये स्वीकृत किया गया है। जिससे सभी 755 किसानों को सहायता राषि 34 लाख 20 हजार 565 रुपये की मुआवजा राषि वितरण किया जा रहा है। यह राशि प्रभावित किसानो को बैंक के माध्यम से आरटीजीएस एवं शेष किसानों को चेक के माध्यम से राषि वितरण किया जा रहा है। क्षतिपूर्ति राशि के जारी होनें की खबर सें कृषकों में उत्साह का संचार हुआ है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से किसानों को उनकी क्षतिपूर्ति राशि बतौर मुआवजा राशि को दो दिवस में आहरण कर सकते है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि प्रभावित किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके इसे ध्यान में रखते हुए ओलावृष्टी से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिये जिला प्रषासन की टीम द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्हे समय पर सत्यापन कर जिले के सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा राषि का भुगतान किया जा रहा है। - बेमेतरा 12 मार्च : जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा मे श्रीमती लक्ष्मी सिंह, प्राचार्य ज.न.वि. बेमेतरा की अध्यक्षता मे गत दिनों अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रुप सेे संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह एवं निर्देशक वत्सला फाउण्डेशन श्रीमती ज्योति सिंघानिया उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे मे संबोधित करते हुए कहा आज हर क्षेत्र महिलाऐं अपनी अलग पहचान बना रही है। आज पूरी दुनिया की ज्यादातर महिलाऐं पुरुषों पर निर्भर नही है और इसलिए महिलाओं को प्रात्साहित करने के लिए ही “वोमेन्स डे“ मनाया जाता है। ताकि हर क्षेत्र मे महिलाऐं इसी तरह आगे बढ़ती रहें। घर, समाज, परिवार और यहां तक कि दुनिया बिना महिला के संभव नही है। इसके बिना कोई भी कल्पना नही की जा सकती है। जब तक समाज की मानसिकता नही बदलेगी, महिलाओं से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर नही होगी।
संयुक्त कलेक्टर के उद्बोधन मे बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए महिला सशक्तिकरण और महिलाओं छात्राओं को सम्पूर्ण रुप से सशक्त होकर पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान पूर्ण करने की बात कही। पुरानी रुढिवाद और पुरुष प्रधान देश के दौर मे महिला अपने आप को मजबूत कर अपना पूर्ण सम्मान और अपना योगदान देते हुए देश के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह कर अपना वर्चस्व कायम कर रही है। छात्र-छात्राओं को अपना अनुभव बताते हुए छात्रों को अपने पठन-पाठन मे एकाग्रचित होकर प्रातः समय जल्दी उठ कर पढ़ने से मन और बुद्धि का सही समन्वय होता है, जिससे याददाश्त एवं याद करने की प्रक्रिया मे फायदा होता है। इसी के साथ अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना जब तक मंजिल हासिल न हो। इसी के साथ निर्देशक वत्सला फाउण्डेशन श्रीमती ज्योति सिंघानिया द्वारा भी छात्र-छात्राओं अपने उद्बोधन में विद्यालय गतिविधियों के अलावा छात्र अपने जीवन मे माता-पिता से प्राप्त संस्कारों को ध्यान मे रखते हुए अपना अध्ययन पूर्ण करना एवं समाज मे एक सभ्य नागरिक का दायित्व पूर्ण करते हुए समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपना पूर्ण योगदान दे सके इसके लिए प्रेरित किया। - बेमेतरा 12 मार्च : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत बुधवार 18 मार्च 2020 को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा मे जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी के लिए जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यशाला मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
-
बेमेतरा 12 मार्च : जिला पंचायत बेमेतरा के सामान्य सभा की बैठक सोमवार 16 मार्च 2020 को 12ः00 बजे आयोजित होगी, जिसमे विभिन्न एजेण्डा जैसे कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग की योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों आदि की समीक्षा की जायेगी ।
- बेमेतरा 12 मार्च : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 07 मार्च 2020 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा मे किया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बेमेतरा के कार्यालय मे कार्यालयीन समय मे अवलोकन किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम मे यदि कोई दावा आपत्ति हो तो साक्ष्य अभिलेख सहित 16 मार्च 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
- बेमेतरा 12 मार्च : भारतीय थल सेना द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए 16 अप्रैल से 25 अप्रैल 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन जिला मुख्यालय कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी(जीडी) पद के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष छह माह से 21 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
इसी प्रकार सैनिक लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर पद के लिए आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या समकक्ष पास (कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम कुल 60 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिर्वाय है)। 12वीं कक्षा में अंग्रेजी व गणित, एकाउंट, बुक कीपिंग में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य होना चाहिए। सैनिक तकनीकी पद के लिए आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंको में उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो। सैनिक नर्सिंग सहायक/सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी) पद के लिए आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या समकक्ष कक्षा अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वनस्पति और प्राणी विज्ञान विषयों सहित कम से कम 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, उच्च शिक्षा उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होना चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी थलसेना की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटज्वाइनइंडियनआर्मीडाॅटएनआईसीडाॅटइन में आॅनलाइन पंजीयन, आवेदन कर सकते हंै। इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आॅनलाइन पंजीयन करने के पश्चात् प्रवेश पत्र, रैली स्थान की जानकारी थल सेना के वेबसाइट एवं अपने ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, दस रूपए के स्टाम्प पेपर पर दिये गए प्रारुप के अनुरुप नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र, बीस रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा समस्त प्रमाण पत्रों के दो प्रमाणित छायाप्रति लाना आवश्यक है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली हेतु आयु की गणना 01 अक्टूबर 2020 की स्थिति में की जाएगी। रैली के प्रथम चरण में शारीरिक योग्यता की परीक्षा होगी, जिसके अंतर्गत आवेदकों को 1600 मीटर की दौड़, न्यूनतम् 6 बीम लगाना, 9 फिट गढ्ढा कूदना एवं बैलेंसिंग बीम पर चलना होगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। अंतिम चरण में अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2575212, 2575204 या मुख्यालय भर्ती कार्यालय (म.प्र. एवं छ.ग.) पूछताछ दूरभाष नंबर 0761-2600242 या भारतीय थलसेना के वेबसाईट वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटआर्मीरिक्रूटमेंटडाॅटसीजीडाॅटएनआईसीडाॅटइन या जिला रोजगार कार्यालय बेमेतरा व कबीरधाम से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार अधिकारी ने बताया की बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों मे शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन किया जावेगा। शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक 19 मार्च तक अपना अवेदन पत्र जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा को प्रस्तुत कर सकते हैं। -
क़ादिर रज़वी, जशपुर/कांसाबेल
जशपुर जिले के कांसाबेल में शराब दुकान को स्तानन्तरित करने को लेकर नव निर्वाचित पंचायत ने कलेक्टर और आबकारी विभाग को आवेदन किया है। यही नही कांसाबेल राजीव नगर चौक की स्थति लोगो ने इतना गंदा बना रखा है इसे इंसान तो दूर की बात जानवर को भी बगल से गुजरना मुश्किल हो गया है। यहाँ शराब की दुकान और होटलों से, शादी में हुए कचरे को देख कर अब लगने लगा है कभी महामारी होगी तो यही से होगी। इस तरह कचरे को फेका जाना और जमा होना, शासन प्रशासन ग्राम पंचायत का नज़र अंदाज़ करना समझ से परे है।
जिस स्थान पर शराब की दुकान है ठीक उसके सामने शासकीय बालक छात्रावास है बगल में शिशु मंदिर स्कूल है और बच्चे में शराबियों की गति विधि देख उन पर गहरा असर पड़ने लगा है। बगीचा मेन रोड पर शराब की दुकान का संचालन हो रहा है। इसके चारों ओर शराबी शराब की बोतल को पीकर जहां तहां फेक देते है।और आज तक इस काँच के टुकड़े से कई घायल हो चुके है बगल में किसान का खेत इन काँच के टुकड़े से खेती करने के लायक नही रहा है। शराबी रोड के किनारे बैठकर शराब पीकर लड़ाई झगड़े गली गलौच करने लगते है और ये सब आते जाते स्कूल के बच्चे हॉस्टल के बच्चे देख इनपर बुरा असर पड़ता है इसलिए यथा शीघ्र यहाँ से शराब दुकान को हटाया जाना बहुत जरूरी है। - महासमुन्द 11 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की उपस्थिति में आज 12 मार्च 2020 को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित की गयी है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी सम्पूर्ण जानकारी सहित निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
-
महासमुन्द 11 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के आठ हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें बिरकोनी के शिव शक्ति महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मुकेश्वरी साहू को एवं श्रीमती राजकुमारी साहू, ग्राम हाथीबाहरा के श्री खूबसिंग ठाकुर, ग्राम सरायपाली के श्री अशोक बुड़ेक, ग्राम टोंगोपानी कला के गीताबाई साहू, ग्राम अंतर्ला के श्री मायाधर कर, ग्राम डुमरपाली के श्री बिरंची डडसेना, एवं महासमुन्द वार्ड क्रमांक 03 के श्री प्रदीप कुमार मक्कड़ को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गयी है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधितों को मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास प्रस्तुत करना होगा। स्वीकृत राशि का भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जाएगा।