- Home
- छत्तीसगढ़
- महासमुन्द 11 मार्च : आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 07 मार्च 2020 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस संबंध में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों के प्राप्तांको की सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द के सूचना पटल पर अवलोकन के लिए चस्पा की गयी है। इसके लिए 16 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। नियत तिथि के पश्चात् दावा-आपत्ति पर किसी भी प्रकार के विचार नहीं किया जाएगा।
- महासमुन्द 11 मार्च : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री सुनील कुमार जैन द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2020 के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 9(2) के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नियम 2 (ख) के अंतर्गत अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) के लिए महासमुन्द अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी को जनपद पंचायत क्षेत्र महासमुन्द के अन्तर्गत ग्राम पंचायत साराडीह के सरपंच पद के लिए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल को जनपद पंचायत क्षेत्र बागबाहरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के वार्ड नम्बर 8,9,10, 11,12, एवं 13, ग्राम पंचायत सिर्रीपठारीमुड़ा के वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत जामली के वार्ड नम्बर 11, एवं ग्राम पंचायत तेन्दुकोना के वार्ड नम्बर 12 के लिए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा श्री बी.एस. मरकाम को जनपद पंचायत क्षेत्र पिथौरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लाखागढ़ के वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत जगदीशपुर के वार्ड नम्बर 3, ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड नम्बर 1, ग्राम पंचायत सोनासिल्ली के वार्ड नम्बर 5, ग्राम पंचायत कसहीबाहरा के वार्ड नम्बर 1 के लिए, इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली श्री कुणाल दुदावत को जनपद पंचायत क्षेत्र सरायपाली के ग्राम पंचायत केंदुवा के वार्ड नम्बर 3, ग्राम पंचायत बांझापाली के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत भुथिया के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत चिवराखुंटा के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत देवलभांठा के वार्ड नम्बर 11 के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) तहसीलदार महासमुन्द श्री मूलचंद चोपड़ा को जनपद पंचायत क्षेत्र महासमुन्द के ग्राम पंचायत साराडीह के सरपंच पद के लिए, नायब तहसीलदार, बागबाहरा श्री बलराम तम्बोली को जनपद पंचायत क्षेत्र बागबाहरा के ग्राम पंचायत कन्हारपुरी वार्ड नम्बर 8,9,10,11,12,13, ग्राम पंचायत सिर्रीपठारीमुड़ा के वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत जामली के वार्ड नम्बर 11, ग्राम पंचायत तेन्दुकोना के वार्ड नम्बर 12 के लिए, तहसीलदार पिथौरा श्री टी.आर. देवांगन को जनपद पंचायत क्षेत्र पिथौरा के ग्राम पंचायत लाखागढ़ के वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत जगदीशपुर के वार्ड नम्बर 3, ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड नम्बर 1, ग्राम पंचायत सोनासिल्ली के वार्ड नम्बर 5, ग्राम पंचायत कसहीबाहरा के वार्ड नम्बर 1 के लिए, तहसीलदार सरायपाली श्री युवराज सिंह कुर्रे को जनपद पंचायत क्षेत्र सरायपाली ग्राम पंचायत केंदुवा के वार्ड नम्बर 3, ग्राम पंचायत बांझापाली के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत भुथिया के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत चिवराखुंटा के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत देवलभांठा के वार्ड नम्बर 11 के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह अपीलीय प्राधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान को जनपद पंचायत सरायपाली एवं पिथौरा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत के लिए तथा अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय को जनपद पंचायत महासमुन्द एवं बागबाहरा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत के लिए अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। - कोरिया 11 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण आगामी 13 मार्च को किया जायेगा। इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा।
विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को उनकी निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर ने सृदृढ़ व्यवस्था करने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। - सूरजपुर 11 मार्च : छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय रायपुर की अधिसूचना एवं उपपंजीयक सहकारी संस्थाएॅ सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेष की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के पुर्नगठन के लिये ’’प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटी पुर्नगठन योजना 2019’’ प्रकाषित की गई है।
जिसकी प्रति जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर सहित सूरजपुर जिले की सहकारी बैंक शाखाओं, समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों तथा कार्यालय-उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु प्रकाषित किया गया है। उपरोक्त पुर्नगठन संबंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसायटी के सदस्य,सोसायटियों एवं बैंक शाखा तथा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा आपत्तियां सूचना प्रकाषन तिथि से 15 दिवस 13 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 के भीतर जिले के उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएॅं सूरजपुर के समक्ष लिखित में 03 प्रतियों में प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। - सूरजपुर 11 मार्च : ख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार 13 मार्च 2020 को जनपद पंचायत सूरजपुर के स्थायी समितियों के गठन हेतु जनपद पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में 12 बजे सामान्य सभा का सम्मिलन आयोजित किया गया है। उक्त सम्मिलन में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।
- महासमुन्द 09 मार्च : समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजन प्रमाणीकरण तथा सेवा-सुविधा प्रदाय शिविर का आयोजन 28 फरवरी से 11 अप्रैल 2020 तक कुल 13 शिविरों का आयोजन किया जाना था। उन्होनें ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जारी एडवाइजरी के अंतर्गत 12 मार्च से 31 मार्च 2020 तक स्थगित किया गया है।
- 16 मार्च तक दावा आपत्ति आमंत्रित
कोरिया 09 मार्च : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्श योजना के तहत कक्षा 6वी में प्रवेष हेतु प्रवेष परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। परीक्षा परिणाम के संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वे 16 मार्च तक अपना दावा आपत्ति कलेक्टोरेट स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्श योजना के अंतर्गत राज्य के उत्कृश्ट एवं प्रतिश्ठित षालाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःषुल्क प्रवेष दिलाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत जिले में वर्श 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेष के लिए 5 सीट एवं अनुसूचित जाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेष के लिए 1 सीट निर्धारित है। - बलरामपुर 09 मार्च : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आउटडोर स्टेडियम कबीरधाम में आगामी 16 अप्रैल 2020 से थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक उम्मीदवार थल सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इस भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी से शुरू हो गया है तथा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित वेबसाइट पर प्रवेश पत्र का तारीख और रैली के विवरण के साथ प्रिंट आउट लेना अनिवार्य होगा, जिसे भर्ती के समय प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर श्री संजीव कमार झा ने युवाओं से अपील की है वे अधिक से अधिक संख्या भर्ती रैली में शामिल हो, ताकि भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दें सकें।
भर्ती हेतु वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपना पंजीयन करा सकतें है। पंजीयन के बाद संबंधित ट्रेड के योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं, जिसमें सामान्य ड्यूटी सैनिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक नर्सिंग सहायक, वेटनरी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर एवं सैनिक ट्रेडमेन के पद शामिल हैं। भर्ती के सम्बंध में विस्तृत जानकारी उपरोक्त वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। विभिन्न पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित योग्यतानुसार 8वीं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त उत्तीर्ण अंकसूची में दर्ज नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि के अनुसार भरना होगा। आवेदक का ई-मेल पता होना आवश्यक है, साथ ही मोबाईल नम्बर अनिवार्य है। सभी आवेदकों को एक ओटीपी के माध्यम से अन्य सूचनायें अभ्यर्थी के मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की जायेगी। इस भर्ती रैली में प्रत्येक योग्य अभ्यर्थी का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा, इन सभी में योग्य पाये जाने पर लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। -
कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को किया जा रहा है जागरूक
बलरामपुर 09 मार्च : नाॅवेल कोरोना वायरस विश्व व्यापी समस्या के रूप में उभर कर सामने आयी है। शासन ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी कर आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है। व्यापक स्तर पर सार्वजनिक कार्यक्रम तथा अधिक संख्या में लोग एकत्र न हो इस संबंध में शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाते हुये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस से डरना नहीं है, बल्कि बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि जिले में अब तक कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं है। अनावश्यक रूप से परेशान न हो, बल्कि लक्षणों, बचाव और सावधानियों की जानकारी रखें। जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें डाॅक्टरों की उपलब्धता एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कलेक्टर ने कहा कि आज सद्भावना और सौहार्द्र का पर्व होली मनाया जा रहा हैै, आप सभी को होली के पर्व हार्दिक शुभकामनाएं। होली को शांति और उल्लास के साथ अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ सीमित स्तर पर मनायें तथा अनावश्यक रूप से गुलाल एवं पानी के रंगों का इस्तेमाल न करें। जिला एवं विकासखण्ड स्तर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी, ताकि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हो।
-
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ सम्मान
दुर्ग 9 मार्च : जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा साक्षरता भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बगराबो आखर अंजोर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन में ई-साक्षरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि वाली महिलाओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं का भी सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व्ही पोलम्मा, समाज सेविका को, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेक्टर 9 अस्पताल की स्टाफ नर्स कु. शशिबाला, विधिक क्षेत्र में सीनियर एडवोकेट, दुर्ग श्रीमती श्यामला चैधरी, क्रीड़ा क्षेत्र में श्रीमती शकीला देवदास सीनियर पीटीआई, पत्रकारिता के क्षेत्र में कोमल धनेसर, नृत्य कला में नृत्यधाम की संचालिका राखी राय, महिला उद्यमी श्रीमती राज लक्ष्मी सिंह तथा शासकीय सेवा के क्षेत्र में वरिष्ठ लेखा परीक्षक श्रीमती सुशीला नागरे को सम्मानित किया गया।
ई-लिट्रेसी के क्षेत्र में भी लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है और बहुत से लोगों की प्रेरणा स्रोत बनी हैं। इसी तरह कार्य करते रहिये, नई मंजिलें आपका इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान की श्रेणी को देखने से यह लगता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है और शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इस अवसर पर श्रीमती तुलसी साहू, श्रीमती झमित गायकवाड़, श्रीमती प्रतिमा माइती, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, सहायक संचालक श्रीमती रजनी नेलसन तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। - दुर्ग 9 मार्च : छत्तीसगढ़ पंचायत राज्य अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत नियम 1995 के नियम 18 अंतर्गत दुर्ग जिले के 4 सरपंचों तथा पांच पंचगणों के आम निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं।
- दुर्ग 9 मार्च : थल सेना के विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए भर्ती रैली का आयोजन आउटडोर स्टेडियम कबीरधाम में दिनांक 16.04.2020 से प्रारम्भ किया जावेगा। इच्छुक आवेदक (अविवाहित पुरूष आवेदक) थल सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर दिनांक 16.02.2020 से 31.03.2020 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। थल सेना में निम्नलिखित पदो हेतु समक्ष उल्लेखित निर्धारित आर्हता रखने वाले आवेदक भाग ले सकते है। सैनिक सामान्य ड्यूटी(जीडी), सैनिक सामान्य ड्यूटी(अनुसूचित जनजाति), सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक/सैनिक नर्सिग सहायक(वेटनरी), सैनिक लिपिक(क्लर्क)/स्टोर कीपर,सैनिक ट्रेड मैन।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग(छ.ग.) के तत्वावधान में विकासखंड मुख्यालय में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन किया जावेगा। शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक 16.03.2020 तक अपना आवेदन पत्र इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। उपरोक्त के संबध में विस्तृत जानकारी माॅडल करियर सेन्टर दुर्ग के सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र,दुर्ग के नोटिस बोर्ड पर प्राप्त कर सकते है। थल सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन आवश्यक है। आवेदक को तिथि, स्थान और समय के विवरण के साथ प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट आउट लेना होगा। -
- राजस्व सचिव सुश्री रीता शांडिल्य ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, ओलावृष्टि से प्रभावित फसल की समीक्षा भी की
दुर्ग 9 मार्च : राजस्व सचिव सुश्री रीता शांडिल्य ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सुश्री शांडिल्य ने ओलावृष्टि से जिले में फसल को हुए नुकसान के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने बताया कि जिले में सर्वाधिक नुकसान धमधा ब्लाक में हुआ है। यहां लगभग 24 करोड़ रुपए की राहत राशि एवं शेष दोनों ब्लाक में कुल 2 करोड़ रुपए की राहत राशि वितरित की जाएगी। सुश्री शांडिल्य ने इस मौके पर पट्टाधारियों को भूस्वामी हक दिए जाने के संबंध में हुई प्रगति की जानकारी भी ली। कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने बताया कि इस संबंध में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर और अन्य सभी माध्यमों से इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है। पट्टाधारियों को यह बताया गया है कि किस प्रकार भूस्वामी हक प्राप्त हो जाने पर उनको लाभ हो सकता है।
कलेक्टर ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 7500 वर्गफीट तक की शासकीय भूमि के 30 वर्षीय आवंटन तथा अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के संबंध में भी कार्रवाई की जा रही है। इस हेतु 12 मार्च को शाम साढ़े चार बजे चेंबर आफ कामर्स, कालोनाइजर, उद्योगपतियों, व्यापारी संघ, आवासीय समितियों तथा अन्य एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदेशानुसार गैर रियायती दर पर आबंटित भूमि को गाइडलाइन की दर की कीमत की दो प्रतिशत राशि, रियायती दर पर आबंटित भूमि को गाइडलाइन की दर की कीमत की 102 प्रतिशत राशि एवं अतिक्रमित भूमि को गाइड लाइन की दर की कीमत की 152 प्रतिशत राशि जमा करने पर कलेक्टर द्वारा भूमिस्वामी हक में परिवर्तन किया जा सकता है। नजूल अधिकारी ने बैठक में बताया कि इस संबंध में आम जनता को सुविधा देने के लिए जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय में एवं निगम कार्यालय में चस्पा की गई है और लोगों को कार्यालय में भी इसके लाभों के संबंध में अवगत कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भूमिस्वामी हक प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कलेक्टर, नजूल शाखा, दुर्ग में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ शपथ पत्र एवं पट्टे की प्रति सलंग्न किया जाना अनिवार्य होगा। उक्त योजना शासन द्वारा जनहित में लाई गई है। इससे नगर तथा ग्राम निवेश के भूमि प्रयोजन के अनुसार व्यावसायिक प्रयोजन पर परिवर्तित कर बैंक लोन ले सकते हैं तथा भूमिस्वामी के रूप में भूमि विक्रय भी सरलता से कर सकते हैं। बैठक में रमेश शर्मा संचालक भूअभिलेख, अपर कलेक्टर श्री बी.बी.पंचभाई तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
बच्चों की स्मरण शक्ति और पाचन शक्ति के लिए फायदेमन्द
दुर्ग 9 मार्च : हमारे विद्वानों ने ठीक ही कहा है पहला सुख निरोगी काया अगर शरीर निरोग है तो इससे बड़ी नियामत दूसरी नहीं। इसलिए छोटी उम्र से ही बच्चों को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए प्रयास जरूरी है ताकि आगे चलकर पढ़ाई ,खेलकूद ,करियर से लेकर तमाम चीजों पर प्रभाव न पड़े। आज की दौड़भाग भरी जिंदगी में सबसे बड़ी समस्या है इम्युनिटी का कमजोर होना जिसके कारण बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं, बीमारी से शरीर कमजोर होता ही है पढ़ाई का नुकसान अलग से। सदियों पहले आयुर्वेद में 1 से 16 साल के बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए स्वर्ण प्राशन को 16 संस्कारों में शामिल किया गया।
इसी प्राचीन विधा को पुनर्जीवित करने का कार्य मोहनलाल बाकलीवाल शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा है। यहाँ हर महीने पुष्य नक्षत्र के दिन शिविर का आयोजन कर 1 से 16 साल तक के बच्चों को निःशुल्क स्वर्ण प्राशन करवाया जाता है। इसी कड़ी में विगत 6 मार्च को आयोजित शिविर में करीब 300 बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया गया। शिविर का शुभारंभ जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री के के शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने स्वर्ण प्राशन का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन के 16 संस्कारों में शामिल स्वर्ण प्राशन में औषधि मिश्रित स्वर्ण भस्म का प्राशन करवाया जाता है। स्वर्ण प्राशन से बच्चों के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक है। इससे ओज, मेधा और वर्ण में वृद्धि होती है। शिविर में पालकों और शिक्षकों को भी स्वर्ण प्राशन का महत्व बताया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. अमित कुमार द्विवेदी, डाॅ. जया साहू, डाॅ. लक्ष्मी मारकण्डेय एवं डाॅ. एकता चंद्राकर स्वर्ण प्राशन कराया गया।
कोरोना वायरस प्रतिरोधी होमियोपैथिक दवा का वितरण-जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में विगत 15 दिनों से कोरोना वायरस प्रतिरोधक दवा का वितरण किया जा रहा है। आम नागरिक निःशुल्क रूप से यह दवा प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में भी 78 लोगों को दवा पिलाई गई। - नगर पालिका क्षेत्र बैकुण्ठपुर में 293 हितग्राही लाभांवित
कोरिया 09 मार्च : अपना मकान बनाना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन विभिन्न परिस्थितियों के कारण बहुत से लोग स्वयं का मकान नहीं बना पाते हैं या आर्थिक परेशानी मकान बनाने में बाधा डालती है। गरीब तबके की जनता मेहनत मजदूरी कर रोटी और कपड़ा की व्यवस्था तो कर लेती है पर खुद का आशियाना बना पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आम जनता को उम्मीद होती है तो शासन-प्रशासन से सहयोग की। लोगों की इन्हीं उम्मीदों को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ जिले की प्रशासनिक टीम निरंतर कार्य कर रही हैं।
राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर की टीम नगरीय क्षेत्र में आवासहीनों के लिए तेजी से आवास बनाने का कार्य समर्पित होकर कर रही है। इसी का परिणाम है कि नगर पालिका क्षेत्र बैकुण्ठपुर के अंतर्गत 293 हितग्राहियों को पक्का मकान उपलब्ध करवाया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप मोर जमीन मोर मकान योजनांतर्गत जिनके पास पक्का मकान नहीं उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराकर लोगों के आवास की समस्या का संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र बैकुण्ठपुर में आवास पाकर लाभान्वित हितग्राही बहुत उत्साहित हैं।
उनका कहना है कि मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत उनका पक्के मकान का सपना पूरा हो गया है। इसके साथ ही जिन हितग्राहियों के पक्के मकान निर्माणाधीन हैं वे भी अपने अशियाने का सपना पूरा होते देख खुश हैं। इसी तरह जिले के अन्य नगरीय निकायों में भी मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप निर्माणाधीन आवासों का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कर शेष कच्चे मकान में रह रहे हितग्राहियों को भी पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्रों के परिवार को पक्के आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोर जमीन-मोर मकान योजना संचालित है। इस योजना का लक्ष्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले कमजोर आय वर्ग एवं आवासहीन परिवार को मूलभूत सुविधाओं सहित पक्का आवास उपलब्ध कराना है। प्रदेश में यह योजना सभी नगरीय निकायों में क्रियान्वित है। - एडीजे द्वारा बाल संपे्रषण गृह का मुआयना
जशपुरनगर 09 मार्च : अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने बीते दिनों बाल संप्रेषण गृह किशोर न्याय बोर्ड जशपुर का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने बाल संप्रेषण गृह में निरूद्ध किशोरों को एवं उनके प्रकरणों के लिए आए पालकों व अन्य लोगों को विभिन्न मामलों के बारे में कानूनी जानकारी दी। इस मौके पर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से पूर्वक बताया गया। एडीजे श्री कुरैशी से कहा कि दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की वजह से परिवार टूटते हैं। समाज में अपराध को बढ़ावा मिलता है। वैमनस्यता बढ़ती है। उन्होंने वर्तमान समय में मोबाईल एवं इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
एडीजे श्री कुरैशी ने पालकों को मोबाईल एवं इंटरनेट की सुविधा मुहैया छोटे बच्चों को न उपलब्ध कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चे नासमझ होते हैं, वह इंटरनेट के माध्यम से कई तरह की गलत साईट देखते हैं। इसकी वजह से बुरे लोगों की संगत में पड़कर अपराध भी करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे चोरी, मारपीट, हत्या, बालात्कार जैसे अपराधों में संलिप्त हो रहे है। उनकी मानसिकता क्रूर हो रही है, जिसमें मोबाईल इंटरनेट जैसे साधनों महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज परिवार और समाज के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बच्चों के भविष्य को बचाने की है। उन्होंने पालकों से बच्चों की आदतों, उनकी गतिविधियों पर निगाह रखने के साथ ही उन्हें अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की अपील की। - जिला चिकित्सालय और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजनमहासमुन्द 09 मार्च : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय महासमुन्द में पुलिसकर्मियों के परिजनों तथा महिला सी.ए.एफ. कर्मियों हेतु निःशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 123 हितग्राही लाभान्वित हुए। साथ ही साथ जिला चिकित्सालय और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 11 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने शिविर का अवलोकन किया।
-
बेमेतरा 09 मार्च : नोवल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को इसके लक्षण व बचाव के संबंध में अवगत कराया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश के अनुसार जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय संस्थाओं, जहाँ बायोमेट्रिक से उपस्थिति दी जाती है, इन संस्थाओ में आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक उपस्थिति मे छुट दी जाय, जिससे कोरोना के संक्रमण के रोकथाम मे सहायक हो सके ।
श्री तायल ने कहा है कि स्वच्छता और जागरूकता के माध्यम से वायरस को फैलने से आसानी से रोका जा सकता है, तथा इस संक्रमण के उपचार के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड मे चार बेड की व्यवस्था की गई है। और नागरिको से अपील करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लक्षण और बचाव के उपाय बताकर सावधानी बरतने को निर्देशित किया जा रहा है जो इस प्रकार है।
कोरोना वायसर के लक्षणः- तेज बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश, सीने में जकड़न, कोरोना वायरस कैसे फैलता है, संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह पर में छींकने व खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए आपनी आंख, मुंह एवं नाक को छुने से, इनके जरिए कारोना वायरस फैलता है।
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय संक्रमित व्यक्ति के, निकट सम्पर्क में आने से बचे, नियमित रूप से दिन मंे कई बार हाथो को साबुन एवं साफ पानी से धोए, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मंुह एवं नाक को ना छुए, संक्रमित सामाग्रियो के सम्पर्क में आने के बाद आंख या नाक को छुने से बचे, सार्वजनिक स्थनोें पर न थूंके, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें, जीवित पशुओं के बाजारों मे या जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर न जाऐं।
नोवेल कोरोना के लक्षण हो तो अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है। - बेमेतरा 09 मार्च : प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य मे आज सोमवार को दोपहर बेमेतरा मे पंचायत एवं नगरीय निकाय के जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गृह मंत्री श्री साहू ने सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ने भी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को होली पर्व के अवसर पर बधाई दी। इस अवसर पर श्री अवनीश राघव, टी.आर. जनार्दन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला मंगतराम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़,पार्षद श्रीमती रश्मि फणेन्द्र मिश्रा, आशीष राम ठाकुर के अलावा ललित विश्वकर्मा, सुमन गोस्वामी, सनतधर दीवान, सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-
जिला चिकित्सालय तथा टोल फ्री नंबर 104 से ली जा सकती है जानकारी
बेमेतरा 09 मार्च : नोवल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को इसके लक्षण व बचाव के संबंध में अवगत कराया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश के अनुसार जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय संस्थाओं, जहाँ बायोमेट्रिक से उपस्थिति दी जाती है, इन संस्थाओ में आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक उपस्थिति मे छुट दी जाय, जिससे कोरोना के संक्रमण के रोकथाम मे सहायक हो सके ।
श्री तायल ने कहा है कि स्वच्छता और जागरूकता के माध्यम से वायरस को फैलने से आसानी से रोका जा सकता है, तथा इस संक्रमण के उपचार के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड मे चार बेड की व्यवस्था की गई है। और नागरिको से अपील करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लक्षण और बचाव के उपाय बताकर सावधानी बरतने को निर्देशित किया जा रहा है जो इस प्रकार है।
कोरोना वायसर के लक्षणः- तेज बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश, सीने में जकड़न, कोरोना वायरस कैसे फैलता है, संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह पर में छींकने व खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए आपनी आंख, मुंह एवं नाक को छुने से, इनके जरिए कारोना वायरस फैलता है।
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय संक्रमित व्यक्ति के, निकट सम्पर्क में आने से बचे, नियमित रूप से दिन मंे कई बार हाथो को साबुन एवं साफ पानी से धोए, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मंुह एवं नाक को ना छुए, संक्रमित सामाग्रियो के सम्पर्क में आने के बाद आंख या नाक को छुने से बचे, सार्वजनिक स्थनोें पर न थूंके, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें, जीवित पशुओं के बाजारों मे या जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर न जाऐं।
नोवेल कोरोना के लक्षण हो तो अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है। -
सूरजपुर 09 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने समस्त जिलेवासीयों को होली पर्व की शुभकामनाएॅ देते हुए अपील किया है कि इस होली प्रेम भावना से मनाते हुए सुरक्षा का विषेष ध्यान रखें। आपके वजह से किसी भी व्यक्ति को परेषानी न हो इसका ख्याल रखते हुए सभी में होली के रंगों से प्रेम बाॅटे और शांतिपूर्ण व सौहाद्रता बनाये रखते हुए इस पर्व का आनंद लें।
- सूरजपुर 09 मार्च : जिला शिक्षा अधिका एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा से प्राप्त जानका अनुसार वाचन अभियान के लिए नामांकित नोडल अधिका की नियुक्ति की गई है जिसमें विद्यालय स्तर पर प्रधान पाठक , मेंटर, संकुल शैक्षिक समन्वयक, विकासखंड स्तर पर सूरजपुर में कपूरचंद साहू, सुनील कुमार पोर्ते , जयराम प्रसाद , मनोज कुमार मंडल, विकासखंड भैयाथान में फूल सिंह मरावी , अजय राजवाड़े, राजेंद्र नाथ दुबे , दिनेश देवांगन , विनोद कुमार यादव ,प्रतापपुर में जनार्दन सिंह , रमेश चरण सिंह , राकेश मोहन मिश्रा , मनोज सिंह धुर्वे, किशोर कुमार मुखर्जी , प्रेमनगर में आलोक कुमार सिंह , राजेश कुजूर , रमेश जायसवाल, प्रताप सिंह पैकरा , प्रमोद कुमार टंडन ,ओड़गी में जयप्रकाश साय, नरेंद्र कुमार दुबे, गोरेलाल गुप्ता , नरेश गुर्जर रमाकांत , नर्मदा रामानंद सागर रामानजुनगर में राजाराम सिंह , विष्णु राम पैकरा, रविंद्र तिवा , चंद्र लाल ठाकुर, इंदुमती तिग्गा, इसके साथ ही प्राचार्य स्तर पर नोडल सभी प्राचार्य हाई स्कूल एवं हाई सेकेंड स्कूल को तथा जिला स्तर पर शशिकांत सिंह संपूर्ण जिला के लिए, मती लता बेक सहायक संचालक योजना को विकासखंड रामानुजनगर के लिए, मती एस0 तिर्की सहायक संचालक विकासखंड सूरजपुर के लिए अशोक उपाध्याय मंडल संयोजक को विकासखंड प्रतापपुर के लिए, सोमनाथ चैबे विकासखंड प्रेमनगर के लिए , दिनेश कुमार द्विवेदी सहायक परियोजना समन्वयक को विकासखंड के लिए सहायक विकासखंड भैयाथान के लिए नियुक्त किया गया है।
-
केनापारा में मनमोहकलेजर लाईट शो का मंत्री प्रेमसाय ने किया उद्घाटन
सूरजपुर : अंतराष्ट्र्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2020 के अवसर पर किये गये भव्य आयोजन सक्षम सूरजपुर सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा के समापन कार्यक्रम में स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ पे्रमसाय सिंह टेकाम ने षिरकत की। कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयासों से सूरजपुर को देष-विदेष में पहचान देने के लिए आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहा केनापारा में लगाई गई म्युजिकल लाईट शो जिसका डाॅ प्रेमसाय सिंह ने उद्घाटन किया। रात के समय देष भक्ति गानो के बीच खदान के पानी के उपर पहाड़ पर लगाई गई इस लेजर लाईट का शो ने शमाॅबाॅध दिया और सभी उपस्थित जनों को मोहित किया है।
प्रतिस्पर्धा के विनरः-
प्रतिभागी राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर, पिल्खा क्षीर सिलफिली से लटोरी सोनगरा होते हुए कर्क रेखा सत्तीपारा को देखते हुए पर्यटन केन्द्र केनापारा पहुंचे लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रतिभागी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए आखिर के 15 किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिये। जिसमें अलग-अलग केटेगरी में विनर की घोषणा की गई। ओपन महिला केटेगरी के आउटसाईडर्स में इलीजाबेथबेगअम्बिकापुर सरगुजा प्रथम, अनुसुईया कंवर द्वितीय, दुर्गेष्वरी कटघोरा कोरबा तृतीय स्थान पर रही तथा स्थानीय सूरजपुर केटेग में अंजली प्रतापपुर प्रथम, सुमीता रामानुजनगर द्वितीय, जमुना हर्राटिकरा तृतीय रही। 16 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग की ओपन मेन्स केटेगरी (आउटसाईडर्स) में खगेष बिलासपुऱ प्रथम, राजेषमुणे नागपुर द्वितीय, यष शर्मा नागपुर तृतीय रहे। 16 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग की ओपन मेन्स केटेगरी सूरजपुर से राहुल कुमार सिंह प्रतापपुर प्रथम, जय कुमार संबलपुर द्वितीय, महेन्द्र सिंह हीराडबरी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रथम 21 हजार, द्वितीय 15 हजार व तृतीय 10 हजार की राषि के मेडल व शील्ड देकर सम्मानीत किया गया। 45 वर्ष के अधिक आयु वर्ग की वेटेरन (आउटसाईडर्स) में जगदीप मथारू लुधीयाना प्रथम, हरजीत सिंहगिललुधीयाना द्वितीय, चरणजीत सिंह भटीण्डा तृतीय रहे जिन्हें क्रमषः 15 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार की राषि एवं मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इन्हें भी किया गया सम्मानितः-
इस कार्यक्रम में मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह के हाथों अन्य आयोजनों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानीत किया गया जिसमें केनापारा में महिला एवं बाल विकास की ओर से आयोजीत किये गये व्यंजन प्रतियोगिता में रीना ठाकुर प्रथम, अर्चना शर्मा द्वितीय, कलावती तृतीय स्थान पर रही जिन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में मेरीट सूची पर आने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिसमें श्राची जैन, साक्षी उपाध्याय, चंदा कुषवाहा को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत आश्रम अधिक्षिकाओं में अंजुषा टोप्पो, बेनेदिता कुजूर, फ्लोरा तिर्की को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही फ्रांस से आयेविषेषअतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डाॅ प्रेमसाय सिंह ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूरजपुर साईकिंलिग प्रतिस्पर्धा है, इसके लिए सभी को शुभकामनाएॅ दी और कहा कि सूरजपुर सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रहा है जिससे इसकी पहचान अंतराष्ट्र्रीय स्तर पर होगी। हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि यहाॅ महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए विभिन्न स्वरोजगार से जोड़ा गया है जो शासन के महिलाओं को बराबरी के अवसर का मुर्त रूप प्रदाय करता है। उन्होनें कलेक्टर दीपक सोनी के कार्यो की सराहना करते हुए सूरजपुर की चमक प्रदेष के साथ देष-विदेष में निरंतर प्रकाषमान होने की बात कही। महिला दिवस के अवसर पर सुपोषण की थीम पर आधारित प्रतियोगिता बहुत प्रभावषाली रही हैं और सूरजपुर में इस क्षेत्र में हो रहे कार्य भी काफी प्रभावी है मुख्यमंत्री जी की मंषानुरूप जो भी कार्य किये जा रहे हैं सूरजपुर उनमें अव्वल भुमिका निभा रहा है।कार्यक्रम का आभार प्रदर्षनजिला सीईओ अष्वनी देवांगन के द्वारा किया गया।
अतिथियों में यह रहे उपस्थितः-
इस कार्यक्रम में सरगुजा रेंज आईजी रतनलालडांगी, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधिक्षक राजेष कुकरेजा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अष्वनी देवांगन, वनमण्डलाधिकारी जे.आर.भगत, अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी /कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में समूह की महिलाएॅ व आमजन उपस्थित थे। - रायपुर : छत्तीसगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु वजन त्यौहार मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन आगामी 16 मार्च से 25 मार्च तक किया जा रहा है। इस संबंध में विभागीय सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिख कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को भी वजन त्यौहार के लिए विस्तृत निर्देश जारी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में वास्तविक पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष सभी 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन हेतु वजन त्यौहार आयोजित किया जाता है। वजन त्यौहार के दौरान सभी बच्चों का वजन लेकर उनकी जानकारी ऑनलाईन सॉफ्टवेयर में दर्ज करते हुए पोषण स्तर ज्ञात किया जाता है। इस प्रक्रिया में आंकड़ों की शुद्धता बनी रहती है।
सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कलेक्टरों को उनकी अध्यक्षता में वजन त्यौहार आयोजन के लिए जिला स्तर के सभी विभागीय अधिकारियों की 12 मार्च तक बैठक लेकर सभी को दायित्व सौंपने कहा है, जिससे प्रत्येक पंचायत स्तर तक मॉनीटरिंग की जा सके। साथ ही प्रत्येक पंचायत के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए त्रुटिरहित वजन त्यौहार का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय सचिव ने कहा है कि वजन त्यौहार में आंकड़ों की गुणवत्ता व सत्यापन के लिए स्थानीय शासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के रिसर्च स्कॉलरों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, महिला शक्ति केन्द्र योजना अन्तर्गत चयनित स्वयंसेवकों की सेवायें ली जा सकती हैं। सचिव ने अधिकारियों को समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। -
बेमेतरा 07 मार्च : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना, सात दिवसीय शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। कृषि महाविद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ. प्रीति पैंकरा समेत यह शिविर ग्राम कन्तेली में शनिवार 29 फरवरी से शुरू हुआ था, जिसका सफलतापूर्वक समापन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. के.पी. वर्मा, ग्राम कन्तेली के संरपंच श्री महेश वर्मा, पंच श्री तरूण वर्मा, कृषि महाविद्यालय के आध्यापकगण डाॅ.टी.डी. साहू, डाॅ.यू.के. ध्रुव, डाॅ. असित कुमार पाण्डेय, श्री संजीव मलैया, श्रीमती कुन्ती बंजारे, डाॅ. भारती बघेल, श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं ग्राम कन्तेली प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कुल की शिक्षक-शिक्षिकागण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
छात्र-छात्राओं द्वारा इन सात दिनों में युवावर्ग एवं ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे - आंगनबाड़ी में गडढों को पाटना, कचरे को इधर-उधर न फेकना, कृषि एवं घरेलू कचरों से खाद बनाने के लिए कम्पोस्ट गड्ढा तैयार करना, स्कुली बच्चों से मिलकर उन्हें साफ-सफाई एवं अनुशासन की जानकारी देना, गांव में रैली निकालकर ग्रामवासियों को बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, खुले में शौच से नुकसान, साफ-सफाई की महत्ता, नशा मुक्ति एवं नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी से होने वाले लाभ, जैसे विभिन्न मुद्दों पर नाटक, भाषण एवं रैली निकालकर जागरूक किया। इसमें बड़ी संख्या में ग्राम कन्तेली के छोटे-छोटे बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं की भी भागीदारी रहीं। ग्रामीण महिलाओं ने बौद्धिक परिचर्चा में शाक-सब्जियों का परिरक्षण, किचन गार्डन, टमाटर साॅस एवं कैचप बनाने की विधि एवं घर में कम लागत पर मशरूम उत्पादन की तकनीक सीखी। अंतिम दिन को यादगार बनाने हेतु कबीर कुटी प्रांगण में याद स्वरूप पौध रोपण भी किया गया। ग्रामवासियों द्वारा भी इस कार्यक्रम के संचालन में भरपूर योगदान रहा।