दंतेवाड़ा कोर्ट से आज एक हत्या आरोपी कैदी के फरार होने की खबर आ रही है बताया जा रहा है कि आरोपी संजय निषाद पर 2 जवानों की हत्या का आरोप है. आरोपी को आज पेशी के लिए बीजापुर से दंतेवाड़ा के सीजेएम कोर्ट लाया गया था. पेशी के दौरान आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है ।
- Home
- छत्तीसगढ़
-
जशपुरनगर 29 नवम्बर 2019/ जशपुर नगरपालिका सहित जिले के नगर पंचायतो के आम चुनाव के लिए आज 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे अधिसूचना का प्रकाशन होगा । इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र रविवार को छोड़कर 30 नवम्बर से लेकर 6 दिसम्बर अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई.एल.ठाकुर ने बताया किी जशपुर नगर पालिका परिषद के पार्षदों का नामांकन कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक 3 में, बगीचा नगर पंचायत के लिए न्यायालय तहसीलदार कक्ष बगीचा, कुनकुरी नगर पंचायत के लिए अनुभाग अधिकारी राजस्व कक्ष कुनकुरी में, पत्थलगांव नगर पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कक्ष पत्थलगांव में तथा कोतबा नगर पंचायत के लिए नगर पंचायत भवन कोतबा में नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।स.क्र./92/ -
जशपुरनगर 29 नवम्बर 2019/ जिला जेल जशपुर में अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश जिला जशपुर श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला जशपुर श्री मनीष कुमार दुबे ने विधिक सहायता शिविर के माध्यम से बंदियो को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। न्यायाधीशद्वय ने बंदियों को गिरफ्तारी, जमानत एवं अपील के प्रावधान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बंदी जो जमानती अपराध में निरूद्ध हैं, एवं सात दिवस तक वे जमानत प्रस्तुत करने में असमर्थ है तो धारा 436क दप्रसं0 के अनुसार उन्हें स्वयं के बंधपत्र पर छोड़े जाने का अधिकार प्राप्त है। वहीं अजमानतीय मामलो मे जहाॅ अपराध के लिए वर्णित अधिकतम सजा की आधी अवधि तक निरूद्ध है तो उन्हें संहिता की धारा 167(2) के अन्तर्गत जहाॅ पुलिस 60 दिवस एवं 90 दिवस के भीतर अभियोग पत्र प्रस्तुत करने में विफल होती है, तब उन्हें जमानत प्राप्त करने का अधिकार है। न्यायाधीशद्वय ने बताया कि बंदियों के निर्णय की प्रति निःशुल्क प्राप्त करने एवं जेल में निरूद्ध रहते हुये भी दीवानी प्रकरणों को संस्थित करने या प्रतिरक्षा करने हेतु भी विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है।
-
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम ( संशोधन) विधेयक पारित हो गया अब पार्षद ही महापौर- अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसका विपक्ष ने जमकर विरोध किया भाजपा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई। भाजपा विधायक अजय चन्द्राकर कहा कि ये फैसला लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है, ऐसा कर के सरकार क्या करना चाहती है ? निर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों के बीच कार्य संचालन कैसे होगा? रिजर्वेशन के बाद अप्रत्यक्ष प्रणाली पर चुनाव कराना संविधान विरुद्ध है। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि जब कभी भी अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव हुआ है, खरीद-फरोख्त बढ़ा है। इस प्रणाली से महापौर-अध्यक्षों का चुनाव कराने से मर्यादाओं का स्थान पैसा लेगा। यह प्रजातंत्र की हत्या करने जैसा है। ज्ञात हो कि पहले महापौर अध्यक्ष पद के लिए जनता वोट करती थी। लेकिन अब यह उन्हें चुनने का अधिकार पार्षदों के पास होगा ।
- बलौदा बाजार : धान के अवैध संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई के क्रम में आज प्रशासनिक टीम ने बिलाईगढ़ के आधा दर्जन राईस मिलों में छापामार कार्रवाई की। जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। भिनौदा के शिवम राईस मिल में लगभग 177 क्विंटल अवैध धान एवं 75 क्विंटल चावल का अवैध संग्रहण पाया गया। मण्डी अधिनियम की धाराओं के तहत राईस मिल के खिलाफ कार्रवाई किया गया है।
इसके साथ ही आज जय दुर्गा राईस मिल कोदवा, कमलादेवी राईस मिल तिलईपाली, कमलादेवी राईस मिल प्रोजेक्ट (अरवा) तिलाईपाली एवं शिवम राईस मिल भिनौदा का जांच किया गया। जांच में प्रमुख तौर से स्टॉक सत्यापन, मण्डी टैक्स एवं सौदा पत्रक का सत्यापन किया गया। टीम में प्रमुख रूप से एसडीएम श्री के.एल.शोरी, तहसीलदार श्री अमित श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार चन्द्रा सहित मण्डी, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी शामिल थे।
-
जशपुरनगर : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आयोजन आज यहां शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण हुआ। जिले के विभिन्न अंचलों से आए युवाओं ने अपनी कलाप्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर समा बांधा। मादर की थाप पर थिरकते युवा नर्तक दलों के प्रतिभागियों ने पारंम्परिक लोकगीत एवं नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कूल प्रांगण में मौजूद कला प्रेमी दर्शकों ने तालियां बजाकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने किया। युवा महोत्सव में लगभग 700 युवा कलाकरों ने भाग लेकर नृत्य, गीत एवं अन्य विधाओं की प्रस्तुति दी।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागी युवा कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जशपुर जिले की कला एवं संस्कृति अपने आप में अनूठी है। इस जिले में निवासरत जनजातियों की कला एवं संस्कृति की सराहना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि युवा महोत्सव के माध्यम से इसके प्रदर्शन का मंच मिला है। पुलिस अधीक्षक श्री बघेल ने भी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।
युवा महोत्सव के दौरान गीत एवं नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति का कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में जबकि एकल नृत्य, वादन एवं एकांकी नाटक की प्रतिस्पर्धाएं स्कूल के सभागार में हुई। जहां युवाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का मूल्यांकन विषय-विशेषज्ञों टीम द्वारा किया गया। जिला स्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। युवा महोत्सव के दौरान युवा कलाकारों ने लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली एवं कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला, वीणा, मृदंग वंादन, हारमोनियम, गिटार वादन, मणीपुरी नृत्य, ओड़ीसी, भरत नाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी नृत्य तथा वक्तृत्व कला की प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.कुजूर, प्राचार्य विनोद गुप्ता, बीईओ एम.जेडयू सिद्दीकी, एपीओ बीपी जाटवर सहित अन्य शहर के सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। -
जशपुरनगर : जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने तथा लोक शांति एवं सुरक्षा के साथ ही आम व्यक्ति सुरक्षा हेतु नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले समस्त शस्त्र लायसेंसियों को अपने-अपने आग्नेय अस्त्र-शस्त्र नजदीकी पुलिस थानें में जमा करने के आदेश दिए है। इस आदेश के तहत् नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 की समाप्ति तक जशपुर जिले के नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले शस्त्र लायसेंसियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। यह आदेश बैंको के सुरक्षा गार्ड संस्थाओं के सुरक्षा गार्ड, महत्वपूर्ण शासकीय संस्थाओं के सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा गार्ड पर लागू नहीं होगा। यह आदेश जिले नगरीय निकाय क्षेत्र में निवासरत सभी लायसेंसी तथा बाहर के जिले से आये लायसेंसी पर भी लागू होगा। सभी लायसेंसी आचार संहिता समाप्त होने के उपरान्त अपने शस्त्र वापस प्राप्त कर सकेंगे। -
देश विदेश तक पहंचाएंगे जशपुर की कला, संस्कृति एवं सुंदरता
जशपुर की प्रगति, यहाँ की संस्कृति एवं प्राकृतिक सुंदरता को प्रदेश व देश के लोगों तक पहुंचाने के किए प्रदेश के युवा टीम जशपुर पहुँच गई है । इस तीन दिवसीय अनूठे आयोजन का आज पहला दिन था, इस मुहिम के पहले दिन युवा घुमक्कड़ जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प कोचिंग पहुँची और वहाँ सभी बच्चों से मुलाकात की और यूटूबेर अर्शन ने बच्चों की बातों को सोशल मीडिया में साझा किया। अगला पड़ाव था पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के सोगडा आश्रम से जहां सारे लोगों ने जाना की शांतिप्रिय जीवन जीने के बारे में। सोगड़ा में ही एक चाय का बागान है, हमारे अपने छत्तीसगढ़ में चाय की खेती देखना और देश विदेश में मशहूर जशपुर की ग्रीन टी का लुत्फ उठाना इन युवा घुम्मकडो के लिए अपने आप में एक अद्भुत अनुभव था।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी युवा घुम्मकड का स्वागत किया और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया. क्षीरसागर ने कहाँ की इन युवाओं के माध्यम से जशपुर की रोचक बातें, योजनाए, पर्यटन स्थल और लोकल फूड के बारे मे देश- विदेश के लोग पढ़ सकेंगे और देख भी सकेंगे। श्री क्षीरसागर ने सभी घुमक्कड़ों को युवा महोत्सव में आमंत्रित किया जहां स्कूल के बच्चों ने बड़ा ही सुंदर कर्मा और डंडा नृत्य की प्रस्तुति दी। पहले पड़ाव का अंत हुआ रानीदाह जलप्रपात के मनोरम दृश्य से. युवा घुम्मकड इसी तरह तीन दिन तक जशपुर के विभिन्न पर्यटन स्थल घूमेंगे और अपना अनुभव सोशल मीडिया मे साझा करेंगे । -
बलरामपुर जिले के ग्राम सेरंगदाग के पास आज शुक्रवार (29 नवम्बर) की सुबह एक बाइक स्कूली बस से जा भिड़ी इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेक्रेट हार्ट स्कूल की बस रोजाना की तरह आज भी बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। तभी सेरंगदाग में एक बाइक बस से आ टकराई जिससे दोनों बाइक सवार की मौत हो गई यह हादसा देख स्कूली बच्चे सहम गए ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है खबर लिखे जाने तक मृतको की पहचान नहीं हो पाई थी.
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 30 नवम्बर को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र, अनुसूचित जाति और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरणों की बैठक आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक पूर्वान्ह 11 बजे से तथा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे से होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की प्रथम बैठक शाम 4 बजे से आयोजित की गई है। सभी संबंधित प्राधिकरणों के पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया हैै।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र प्राधिकरण और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में प्राधिकरण की पूर्व बैठकों में लिए गए निर्णयानुसार वित्तीय स्वीकृतियां, प्राधिकरण के निर्णयों का क्रियान्वयन, प्राधिकरण मद में उपलब्ध बजट तथा नवीनतम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। -
बिलासपुर : आज गुरुवार (28 नवम्बर) को नगरीय निकाय चुनाव में महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से कराए जाने को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई शासन के जवाब के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को रिज्वाइंडर पेश करने का आदेश दिया है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी.
-
रायपुर : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज गुरुवार को धान के मुद्दे पर हंगामा हुआ आज छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के अवसर पर सभी प्रशन और जवाब छत्तीसगढ़ी में हुए सदन में धान खरीदी के मुद्दे पर हंगामा हुआ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसानों को धान खरीदी का 2500 रुपये ही दिया जाएगा. अजय चंद्राकर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक दिसम्बर से कितनी दर पर खरीदी होगी? सरकार किस दर पर खरीदी करेगी? रविन्द्र चौबे ने कहा कि किसानों को 2500 रुपये ही मिलेगा. इसके बाद बीजेपी विधायकों का सदन में हंगामा किया. इससे पहले राजभाषा दिवस पर रविंद्र चौबे ने कहा कि, 'राज्य गठन के 19 साल बाद छत्तीसगढ़ियों की सरकार महसूस हुई है. पहली बार राज्य में छत्तीसगढ़ के त्योहार की छुट्टी दी गई. हरेली का त्यौहार मनाया गया. तीजा की छुट्टी दी गई. कर्मा त्योहार और गोवर्धन पूजा जैसे सभी छत्तीसगढ़ी त्योहारों को राज्य सरकार ने मनाया.
उन्होंने कहा कि, 'आज छत्तीसगढ़ी भाषा का मान-सम्मान बढ़ा है. आज सौभाग्य का दिन है जब छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया जा रहा है. अरपा पैरी के धार को जब राजगीत बनाया गया और सदन में गाया गया तब सम्मान का महत्व सामने नजर आया. आज डोसा-इडली के जमाने में ठेठरी और खुरमी का महत्व बढ़ गया'. -
रायपुर : इन दिनों धमकी देने के कई मामले सामने आ रहे हैं चाहे पूर्व मंत्री-विधायक हो या पुलिस को जी हाँ आज खबर आई है कि आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी को किसी उमेश मिश्रा नाम के शख्स ने धमकी दी कि उसे गोली मार देंगे आरोपी के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आजाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि 26 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास उनके पास एक फोन आया था. आरोपी ने खुद को उमेश मिश्रा बताते हुए गाली-गलौज करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी. जिस नंबर से फोन आया था वह उत्तरप्रदेश का दिखा रहा है. सीएसपी की शिकायत पर आरोपी उमेश मिश्रा के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को राजभाषा दिवस की बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा कि जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर हे ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही। छत्तीसगढ़ी भासा ला हमन आत्म गउरव संग जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही।
-
रायपुर : बीती रात आर्च ब्रिज पर एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव बबलू रजा की लाश संदिग्ध अवस्था मिली जिस जगह युवक का शव था उससे कुछ कदम दूर मृतक की स्कूटी भी पाई गई कुछ लोगो ने घायल अवस्था में लहू-लुहान पड़े युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ युवक की मौत होना बताया गया बबलू रजा एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव रह चुके हैं एवं वर्तमान में कांग्रेस सदस्य था कुछ समय के लिए वह जोगी कांग्रेस से भी जुड़े रहे लेकिन उसने कांग्रेस में वापसी कर ली थी संदिग्ध अवस्था मिले युवक के शव को एक्सीडेंट और हत्या दोनों ही दृष्टि से देखा जा रहा है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी कर रही थी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक की मौत एक्सीडेंट से हुई या किसी अन्य कारण से कुछ लोग इसे संदिग्ध इसलिए भी मान रहे हैं क्योंकि अभी नगरीय निकाय चुनाव में वो टिकट की भी दावेदारी कर रहा था, इसलिए वे लोग इस घटनाक्रम को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और आपसी रंजिश से भी जोड़कर देख रहे हैं। मृतक शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे हैं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है.
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश में गंभीर रोगों के इलाज के लिए सबसे ज्यादा धनराशि छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है। राज्य के लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज सुविधा दिलाने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर शुरू की गई इस योजना में 56 लाख परिवारों को 5 लाख रूपए की इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कल समाचार चैनल जी-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हेल्थ कानक्लेव में कहा कि आज-कल लीवर, किडनी ट्रांसप्लांट और कैंसर जैसी कई गम्भीर बिमारियों के इलाज के लिए ज्यादा धन राशि की जरूरत पड़ती है इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विेशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। इस योजना में 5 लाख से अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों और चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में परम्परागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए ट्रेडिशनल मेडिसिन बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैव विविधता से भरा पड़ा है। यहां लोगों को परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों पर विश्वास है लेकिन वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान लुप्त होते जा रहे हैं। वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करने और इसका लाभ लोगों तक पहुँचाने के लिए बोर्ड द्वारा लिपिबद्ध करने के साथ ही उन्हें किस रोग के इलाज में दक्ष है सूचीबद्ध भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और साफ-सफाई पर ध्यान के साथ ही हमारी कोशिश है कि सबको स्वास्थ्य सुविधा मिले। राज्य के 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषण और 41 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं, इसलिए हमने कुपोषण दूर करने के लिए दंतेवाड़ा और बस्तर में सुपोषित अभियान चलाया इसकी सफलता के बाद इसे महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से पूरे राज्य में लागू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचलों में अस्पताल दूर होते हैं इस लिए कई बार लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं जा पाते। लेकिन लोगों के हाट-बाजार जाने की परम्परा है, इसे देखते हुए हमने हाट-बाजारों में इलाज की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना शुरू की इसके बेहतर परिणाम मिले। अस्पतालों में बाह्य रोगियों की संख्या में दो से दस गुनी वृद्धि हुई। इस वर्ष बस्तर अंचल में दो गुना बारिश होने के बावजूद किसी भी गांव में उल्टी दस्त की समस्या नहीं आयी। आदिवासी अंचलों में लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए जिला खनिज न्यास की राशि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे जरूरी कार्यों में खर्च करने के साथ ही अस्पतालों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। -
रायपुर : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जसपाल सिंह रंधावा नाम के व्यक्ति को दुर्ग से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी रेत व्यवसायी है. आरोपी के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. बता दें कि आज विधानसभा में भी मंत्री को धमकी देने का मामला उठा था जिसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन को इस बात की जानकारी दी है. गृह मंत्री ने सदन में कहा कि, 'धमकी देने वाले को जसपाल सिंह रंधावा को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है'. गृह मंत्री ने कहा कि अजय चंद्राकर ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, FIR के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-
धमतरी जिले के भखारा थाना इलाके के कनामुका में आज बुधवार (27 नवम्बर) की सुबह एक कार एक पेड़ से जा टकराया जिससे कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान जितेंद्र अग्रवाल धमतरी निवासी के रूप में हुई है वह एक राइस मिल संचालक था किसी काम से रायपुर जा रहा था घटना की वजह घने कोहरे को बताया जा रहा है शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए कुरूद भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी है ।
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राजधानी रायपुर में बनने वाला जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क मुम्बई, कोलकाता और सूरत के बाद देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क होगा। यह पार्क अपने आप में अनूठा तथा देश और दुनिया के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। मुख्यमंत्री आज सवेरे यहां सराफा बाजार के महावीर भवन में रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इसके पहले सदर बाजार स्थित ऋषभ देव मंदिर में पूजा कर प्रदेश की सुख समृद्धि की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पार्क का निर्माण रायपुर के पंडरी मंडी में लगभग दस लाख वर्गफीट में किया जाएगा। इसमें दस मंजिलें होंगी और दो हजार दुकानें बनेंगी। यह भवन सर्वसुविधा युक्त होगा और यहां सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। सीएम बघेल ने कहा कि इस भवन के डिजाइन के लिए सराफा एसोसिएशन से भी विचार विमर्श किया गया है। छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों को जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क के अध्ययन के लिए कोलकाता भेजा गया है। इसके बाद उन्हें मुम्बई भी भेजा जाएगा, ताकि रायपुर में बनने वाले पार्क की गुणवत्ता एवं सुविधाओं में कोई कमी न रहे। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन द्वारा किए गए आत्मीय अभिनन्दन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को संविधान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री से 13 नवम्बर को मिलकर रायपुर में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क स्थापना का आग्रह किया गया था। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 15 नवम्बर को आयोजित केबिनेट की बैठक में पार्क स्थापना की मंजूरी प्रदान कर दी गई। हरक मालू ने कहा कि जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क बनने से छत्तीसगढ़ के कारीगरों, रिफाइनरी, कटिंग और पॉलिसिंग का हब बनेगा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य सरकार को राजस्व भी मिलेगा। इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू सहित सर्वश्री इंदरचंद धाड़ीवाल, जितेन्द्र बरलोटा, त्रिलोक बरड़िया, महेन्द्र कोचर तथा एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी, सदस्य और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। - जशपुरनगर : जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक के सुदूर अंचल के पहाड़ी पर बसे हाड़ीकोना गांव के लोग पेयजल की वर्षां पुरानी समस्या का निदान हो जाने से हर्षित है। यहां शासन क्रेडा विभाग द्वारा अभी हाल ही में सोलरपंप एवं 5 हजार लीटर की टंकी स्थापित की गई है। इससे ग्रामीणों को अब भरपूर पेयजल एवं निस्तार के लिए पानी मिलने लगा है।
हाड़ीकोना गांव के रितु यादव ने बताया कि पहाड़ी पर बसे होने के वजह से गांव में पेयजल की गंभीर समस्या थी। गर्मी के दिनों में पेयजल एवं निस्तार के लिए लोगों को काफी दिक्कत होती थी। ग्रामीणों की इस समस्या के निदान की लंबे अरसे से मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उनके घर के समीप बोर में पानी मिलने के बाद सोलरपंप एवं टंकी लगाने के लिए जगह नहीं थी। उन्होंने अपनी स्वयं की जमीन में टंकी की स्थापना के लिए स्ट्रक्चर बनाए जाने की सहमति दी। लगभग चार लाख रुपए की लागत से यहां सोलर पंप की स्थापना के साथ ही स्टैण्ड पोस्ट एवं 5 हजार लीटर की टंकी की स्थापना के लिए स्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया है। हाड़ीकोना गांव ग्राम पंचायत कपरोल का आश्रित ग्राम है। हाड़ीकोना पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहां आलू और टाउ की खेती तथा वनोपज संग्रहण ही ग्रामीणों के जीविकोपार्जन का जरिया है। सोलरपंप के माध्यम से गांव में पेयजल एवं निस्तार की बेहतर व्यवस्था होने पर श्रीमती सरस्वती, सुनिता, बिमला गांव की अन्य महिलाएं प्रसन्न हैं। - जशपुरनगर : 26 जून 2019 दिन बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में ‘‘गुड गवर्नेंस इन एडमिनिस्ट्रेषन ऑफ मनरेगा’’ विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में जिला पंचायत सीईओ राजेन्द्र कुमार कटारा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव की विशेष मौजूदगी में आयोजित इस कार्यषाला में गुड गवर्नेंस के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वर्क फाइल/केस रिकार्ड को तैयार करने एवं दस्तावेजों के संधारण में एकरूपता लाने के उद्देष्य से केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी सांकेतिक फ्रेमवर्क के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में प्रषिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला में बताया गया कि जॉबकार्ड, केस रिकार्ड/वर्क फाईल/07 पंजी संधारण, नागरिक सूचना पटल के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देषों का पालन कर ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत स्तर पर इसकी क्रियान्वयन सुनिष्चित कराना है। प्रषिक्षण में जनपद पंचायत स्तर के गुड गवर्नेंस ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को प्रषिक्षित किया गया। जनपद पंचायत स्तर पर होने वाले प्रषिक्षण में जिला स्तरीय ट्रेनर्स ग्राम पंचायत स्तर के रोजगार सहायक/सचिवों को प्रषिक्षित करेंगे।
कार्यषाला में जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पूर्व के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर शेष ग्राम पंचायतों का डी.पी.आर. समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देषित किया गया और साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि आगामी वर्षा के मौसम को देखते हुए हमें एन.आर.एम. आधारित ऐसे कार्यों को प्रमुखता से करना है जिससे जल संवर्धन के साथ-साथ भू-जल स्तर में भी वृद्धि हो, साथ ही शासन द्वारा जारी सांकेतिक फ्रेमवर्क का उपयोग कर सुषासन को लागू करना है। पंचायत स्तरीय व्यवस्था में रोजगार गारंटी ग्रामीण व्यक्तियों के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। अतः नरेगा अंतर्गत दस्तावेज संधारण में एकरूपता लाने हेतु हमें मिलकर कार्य करना है। जिला/जनपद पंचायत स्तर से सतत् मार्गदर्षन के निगरानी में ग्राम पंचायत में इसके प्रभावी क्रियान्वयन कराना है। कार्यशाला में आरईएस के कार्यपालन अभियंता, सहायक परियोजना अधिकारी, समस्त जनपद पंचायतों के कार्यक्रम अधिकारी, आरईएस के अनुविभागीय अधिकारी, उपअभियंता/तकनीकी सहायक, मनरेगा अंतर्गत सर्व क्रियान्वयन एजेंसी के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थिति थे। -
जशपुरनगर : जशपुरनगर के मधुवन टोली में सरकारी जमीन की खरीदी बिक्री के मामले में एसडीएम श्री विजेन्द्र पाटले ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विक्रेता कृष्णबिहारी प्रसाद सिन्हा एवं क्रेता रितेश जायसवाल को जेल भेज दिया है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू होने से भू-माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।
एसडीएम श्री विजेन्द्र पाटले ने बताया कि मधुवनटोली निवासी कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा ने वर्ष 2018 में रितेश जायसवाल पिता महेश्वरी प्रसाद, निवासी मधुवनटोली को दो डिसमिल सरकारी जमीन को 80 हजार रुपए में बेचने का विधिवत इकरार नामा किया और इस सौदे के पेटे रितेश जायसवाल से 50 हजार रुपए लिए। इसके पश्चात् शेष 30 हजार रुपए में से 15 हजार रुपए और देने के बाद जब रितेश जायसवाल में उक्त जमीन पर आवास बनाने के लिए तैयारी की, तो अभियुक्त कृष्णबिहारी सिन्हा ने उसे आवास बनाने से रोक दिया और जमीन के एवज में ली गई राशि को भी लौटाने से इंकार कर दिया।
जमीन को लेकर दोनों में विवाद होने पर जैसे ही यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। मामलें की जांच-पड़ताल में सरकारी जमीन की सौदेबाजी उजागर हुई। इस मामले में प्रशासन ने क्रेता और विक्रेता दोनों को दोषी मानते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की।
-
बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर एवं जिल दण्डाधिकारी महादेव कावरे के निर्देश पर कल खाद्य विभाग तथा नाॅप-तौल विभाग के जांचकर्ता अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा जिला बेमेतरा के कवर्धा रोड बेमेतरा में स्थित पेट्रोल पम्प मेसर्स अम्बा फ्यूल्स (एचपी) की जांच की गई। जांच के दौरान पेट्रोल पम्प के प्रोपाइटर श्रीमती रंजना भट्ट व प्रबंधक दुष्यंत मानिकपुरी द्वारा डीजल व पेट्रोल विक्रय के दौरान त्रुटीपूर्ण मापों का प्रयोग किया गया तथा मीटर अनुसार स्टाॅक व डीप अनुसार स्टाॅक की तुलना करने पर पावर पेट्रोल में 549 लीटर स्टाॅक अधिक पाया गया अर्थात 549 लीटर पावर पेट्रोल हितग्राहियों को कम प्रदाय किया गया है, उसी प्रकार सामान्य पेट्रोल में 683 लीटर व डीजल में 8866 लीटर अंतर पाया गया अर्थात नोजल द्वारा सामान्य पेट्रोल व डीजल प्रदाय नहीं किया गया है। स्टाॅक में कम पाया गया पेट्रोल, डीजल अन्यथा उद्देश्य से अन्य माध्यम से बिक्री किया गया? डिस्पेसिंग मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6492 व्ही. के नोजल क्रमांक एन.01 तथा मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6493 व्ही. के नोजल क्रमांक एन.01 से पेट्रोल से (एम.एस) से प्रदायिगी पर औसतन 60 एम.एल. तथा 70 एम.एल. मात्रा प्रति 05 लीटर में कम पाई गई व टैंक क्रमांक 02 में भंडारित डीजल की मात्रा गुणवत्ता, घनत्व के मापदण्ड अनुसार सही नहीं है। मासिक विवरणी प्रतिमाह की आगामी 05 तारीख तक अनुज्ञापन प्राधिकारी को प्रस्तुत नहीं किया जाता है। पेट्रोल पम्प में उपलब्ध एच.एस.डी. डीजल 42474 लीटर, पेट्रोल सामान्य 5535 लीटर व पेट्रोल पावर 2888 लीटर जप्त किया गया, जिसकी कीमत क्रमशः 28,85,683 रूपये, 3,83,741 रूपये व 2,07,936 रूपये कुल 34,77,360 रूपये का पेट्रोलियम पदार्थ जप्त किया गया। जांच दल में गीतेश दत्त मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, आशीष रामटेके सहायक खाद्य अधिकारी, श्रीमती नीतू सिंह नेताम खाद्य निरीक्षक, श्रीमती वसुधा गुप्ता खाद्य निरीक्षक, नरेन्द्र ठाकुर खाद्य निरीक्षक व दामोदर प्रसाद वर्मा नापतौल निरीक्षक शामिल थे।
-
बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की बैठक आयोजित की गई। उपभोक्ता के हितों के संरक्षण के लिए इसका गठन किया गया है। बैठक में उपभोक्ता संरक्षण 1986 के अंतर्गत धारा 6 के खण्ड क से छ तक में वर्णित उपभोक्ताओं के अधिकार संवर्धन और संरक्षण करना, खाद्य पदार्थों के निरीक्षण हेतु जिला टीम का गठन, शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नियमित परीक्षण,गैस एजेंसी को उपभोक्ताओं को समय पर गैस सिलेण्डर घर पहुंच सेवा किया जाना, के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओ के लिए टोल फ्री नंबर 18002333663 जारी किया गया है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि को उपभोक्ता संरक्षण का भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को समाग्री सहीं कीमत, सही तौल एवं सही मात्रा में मिले इसके लिए विभाग सजग है। परिषद् की पिछली बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए बेमेतरा शहर की एक दवाई दुकान को रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में भी चर्चा की गई। खाद्य अधिकारी ने बताया कि इस पर अमल किया गया है। उन्होने बताया कि एक दुर्ग रोड स्थित मेडिकल स्टोर एवं एक सदर बाजार के पास दवा दुकान में रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में उज्जवला योजना के अंतर्गत लोगों को गैस रिफलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने सप्ताह में एक दिन तय कर रिफलिंग की सुविधा प्रदान करने की जानकारी बैठक के दौरान खाद्य अधिकारी ने दी। बैठक में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के अशासकीय सदस्य श्रीमती निवेदिता जोशी, प्रफुल्ल शर्मा, खाद्य अधिकारी सी.पी. दीपांकर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, औषधि निरीक्षक आर.पी. नागदेव उपस्थित थे।
- छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी- ‘नरवा, गरूवा, घुरवा अउ बारी, गांव ल बचाना हे’ संगवारी के क्रियान्वयन हेतु संचालित सुराजी गांव योजना के तहत जिले में 10 आदर्श गौठान पूरी तरह तैयार कर लिये गये हैं। निर्मित आदर्श गौठान जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सोरगा में 400, ग्राम नरकेली में 620, विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम रोझी में 278, ग्राम ढुल्कु में 234, विकासखंड खडगवां के ग्राम चिरमी में 302, गिध्दमुडी में 293, विकासखंड सोनहत के ग्राम घुघरा में 324, ग्राम पुसला में 291 तथा विकासखंड भरतपुर के ग्राम बरौता में 389 एवं ग्राम देवगढ में 408 पशुओं की देखभाल में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। इनमें कार्य करने के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों को भी रखा गया है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में बारिश के पूर्व जिले में चयनित सभी 45 गौठानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। यह गौठान डे-केयर सेंटर के रूम में कार्य करेगा। जिसमें पशुओं के उपचार, पीने के पानी की व्यवस्था, चारा हेतु गोदाम एवं वर्मी कम्पोस्ट होंगे। उन्होंने कहा कि पशुपालन, क्रेडा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा वन विभाग में संचालित योजनाओं का अभिसरण कर कार्ययोजना को सुनिष्चित किया जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा।