- Home
- छत्तीसगढ़
- जशपुरनगर 07 मार्च : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की समस्त महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानों में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं पंचायतों में निर्वाचित होकर अपने पदेन दायित्वों का सकुशल निर्वहन कर रही है, जो महिला सशक्तिकरण का परिणाम है। इसी तरह महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से कुपोषण, साफ-सफाई, वृक्षारोपण, जलसंरक्षण, के कार्यो में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महिला स्वावलंबन, बाल विवाह दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने सहित शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है।
- जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4 के तहत् श्रीमती मीना यादव, ग्राम मारातराई, तहसील पत्थलगांव को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्रीमती मीना यादव को उसकी पुत्री हेमन्ती यादव की तालाब के पानी में डूबने की वजह से हुई मृत्यु के कारण प्रदान की गई है।
- जशपुरनगर 07 मार्च : राजीव गांधी शिक्षा मिशन अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की बेहतरी एवं उनकी शिक्षा दीक्षा हेतु कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में संचालित विशेष कार्यक्रम के तहत् आज दुलदुला विकासखंड मुख्यालय में आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। आंकलन शिविर में 70 नए दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु उनका चिन्हांकन करने के साथ ही माप लिया गया। शिविर में बीते वर्ष के चिन्हित 63 दिव्यांग बच्चों में से 47 बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत दुलदुला की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा, उपाध्यक्ष श्री कपिलदेव साय, जनपद सदस्य श्रीमती पिंकी गुप्ता, श्री राजकुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी में हुआ। जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा,उपाध्यक्ष श्री साय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा ने बच्चों को खूब मनलगाकर शिक्षा हासिल करने तथा अपने परिवार और समाज का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मार्टिन खलखो, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त कुमार नायक, विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक श्री दीपेन्द्र कुमार सिन्हा, स्वास्थ केन्द्र दुलदुला से डाॅ.अंजली निराला, डाॅ.ब्रांडीना छाया नायक एवं समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
आंकलन शिविर का उद्देश्य स्कूल जाने योग्य दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण प्रदाय किया जाना है। शिविर में उपस्थित इस शिविर में 70 नये बच्चों का उपकरण आंकलन कर चिन्हांकन किया गया। जिसमें मानसिक विकलांग 13, प्रमस्तिष्क पक्षाघात 07, बहुविकलांग 06, श्रवण बाधित 09, अस्तिबाधित 24, अल्पदृष्टि 06, दृष्टिहीन 02, वाणिदोष 03 चिन्हांकित किये गये। वर्ष 2018-19 के चिन्हांकित 63 बच्चों में 47 बच्चों को सहायक उपकरण उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरण किया गया। जिला मिशन समन्वयक श्री विनोद कुमार पैंकरा एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार अम्बष्ट के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजन हुआ। - जशपुरनगर 07 मार्च : क्रेडा के अधीक्षण अभियंता श्री अभय नारायण सिंह ने कल जिले के बगीचा एवं मनोरा ब्लाॅक के कई गांवों का औचक दौरा कर सौर सुजला योजना के अंतर्गत स्थापित सिंचाई पंपों की गुणवत्ता का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राही कृषकों से भी मुलाकात की और पंप लगने के बाद खेती किसानी की स्थिति में आए बदलावा के बारे में भी उनसे जानकारी ली। इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री विजय कुमार, सहायक अभियंता श्री संदीप कुमार बंजारे उनके साथ थे।
अधीक्षक अभियंता श्री सिंह ने मनोरा ब्लाॅक के टेम्पू गांव पहुंचकर वहां सुरेश राम के खेत में लगे सौर सुजला सिंचाई पंप का मुआयना किया। श्री सिंह ने विभाग द्वारा स्थापित पंप के मापदण्ड एवं क्वालिटी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कृषक सुरेश राम से पंप लगने बाद खेती किसानी में हुई सहूलियत के बारे में भी जानकारी ली। कृषक सुरेशराम ने बताया कि सिंचाई पंप से खेती आसान हुई है। साग-सब्जी, मटर, दलहन आदि के खेती से आर्थिक लाभ भी होने लगा। इसके बाद अधीक्षक अभियंता ने मनोरा, हर्राडीपा, तलोरा, आस्ता गांव में क्रेडा स्थापित सौर सिंचाई पंप का मुआयना किया। हर्राडीपा की कृषक कुमारी बाई, तलोरा के रामेशवर, आस्ता के जोहन ने बताया कि सौर सिंचाई पंप छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है। इससे बारहमासी ख्ेाती होने लगी है। परंम्परागत फसलों के साथ ही साग-सब्जी और नगदी फसलों की खेती से जीवन स्तर में सुधार आया है।
सहायक अभियंता श्री बंजारे ने बताया कि जशपुर जिले में सौर सुजला योजना के तहत् इस साल 2200 सिंचाई पंप स्थापित करने का लक्ष्य मिला है। जिसके एवज में अब तक 1700 कृषकों के खेतों में सिंचाई पंप लगाए जाने की स्वीकृति दिए जाने के साथ ही पंप स्थापना का कार्य भी शुरू करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत जिले के पाठ इलाकों में प्राथमिकता से सोलरपंप लगाए जाएंगें। जिले के बगीचा ब्लाॅक में लगभग 800 कृषकों को इस योजना के तहत् लाभांवित किया जाएगा। श्री बंजारे ने बताया कि सौर सुजला योजना में 5 एचपी का पंप लगाने के लिए सामान्य वर्ग के कृषक को 25 हजार, पिछड़ा वर्ग के कृषक को 20 हजार तथा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के कृषक को मात्र 15 हजार रुपए का अंशदान देना होता हैं जबकि 5 एचपी के पंप स्थापन पर 2 लाख 70 हजार रुपए का खर्च आता है जो विभाग वहन करता है। इसी तहर 3 एचपी का पंप लगाने पर अंशदान क्रमशः 20 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रुपए देना पड़ता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के खेत में नलकूप, कुुंआ, खेत के समीप नदी, नाला, तालाब होना जरूरी है। पानी का स्त्रोत होने पर ही किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। - जशपुरनगर 07 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण आज होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी की इस कड़ी में महिलाओं को बराबरी के विषय पर प्रदेश वासियों से वार्तालाप करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों एफएम रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों में सुबह 10ः30 बजे से 10ः50 बजे तक होगा।
-
बेमेतरा 07 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर पर कार्यरत स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण किये जाने हेतु आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ईन्द्रावती भवन अटल नगर रायपुर द्वारा छ.ग. के समस्त जिलों के छात्रावास/आश्रमांे में लगने वाली राशन सामग्री का क्रय स्थनीय स्व-सहायता समूहों के माध्यम से किये जाने प्राप्त आदेश के परिपालन मे मार्च 2020 से जिला बेमेतरा अंतर्गत आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित सभी 16 प्री मैट्रिक छात्रावास/आश्रमों में आवश्यक सामग्रियों का क्रय स्थानिय स्व-सहायता समूह के माध्यम से प्रारंभ किया जा चुका है। रास्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत के माध्यम से इन समूहांे का चयन किया गया है।
-
बेमेतरा 07 मार्च : छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2020 के अंतर्गत विषय- विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें दर्ज 14828 परीक्षार्थियों में कुल 14443 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 385 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कुल 69 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई। दूरभाष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों से परीक्षोपरांत अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के सील बंद पैकेट संबंधित पुलिस थाने एवं जिला मुख्यालय के केन्द्रों की गोपनीय सामाग्री समन्वय केन्द्र बालक उ.मा.वि. बेमेतरा में सकुशल जमा कर दिया गया है। जिला स्तर पर गठित उड़नदस्ता के द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। जिला बेमेतरा के सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई।
- बेमेतरा 06 मार्च : नोवल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को इसके लक्षण व बचाव के संबंध में अवगत कराया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश के अनुसार जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय संस्थाओं, जहाँ बायोमेट्रिक से उपस्थिति दी जाती है, इन संस्थाओ में आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक उपस्थिति मे छुट दी जाय, जिससे कोरोना के संक्रमण के रोकथाम मे सहायक हो सके ।
श्री तायल ने कहा है कि स्वच्छता और जागरूकता के माध्यम से वायरस को फैलने से आसानी से रोका जा सकता है, तथा इस संक्रमण के उपचार के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड मे चार बेड की व्यवस्था की गई है। और नागरिको से अपील करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लक्षण और बचाव के उपाय बताकर सावधानी बरतने को निर्देशित किया जा रहा है जो इस प्रकार है। कोरोना वायसर के लक्षणः- तेज बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश, सीने में जकड़न, कोरोना वायरस कैसे फैलता है, संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह पर में छींकने व खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए आपनी आंख, मुंह एवं नाक को छुने से, इनके जरिए कारोना वायरस फैलता है।
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय संक्रमित व्यक्ति के, निकट सम्पर्क में आने से बचे, नियमित रूप से दिन मंे कई बार हाथो को साबुन एवं साफ पानी से धोए, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मंुह एवं नाक को ना छुए, संक्रमित सामाग्रियो के सम्पर्क में आने के बाद आंख या नाक को छुने से बचे, सार्वजनिक स्थानों पर न थूंके, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें, जीवित पशुओं के बाजारों मे या जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर न जाऐं।
नोवेल कोरोना के लक्षण हो तो अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है। - बेमेतरा : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत 2 से 6 मार्च 2020 तक 5 दिवसीय मानसिक विमंदित बच्चो व पालको का कौशल विकास प्रशिक्षण बेमेतरा के टाउनहाल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के 55 बच्चो एवं उनके पालक/अभिभावक उपस्थित थे। कौशल विकास प्रशिक्षण बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा ने दिया प्रशिक्षण में कौशल विकास प्रशिक्षण में चित्रकारी, साहित्यिक गतिविधियां, पेपर वर्क, मटके को सजाना, फुलो का गुलदस्ता बनाना, रंगोली बनाना, खेल को बढ़ावा देने के लिए फुटबाल, वालीबाल, हेण्डबाल, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, साॅफ्टबाल खेल खिलाया गया।
सायंकाल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं ए.पी.सी. श्री के.एन. शर्मा ने बच्चो द्वारा बनाये गये सामग्री का अवलोकन किया एवं पालको को बताया कि बच्चो के कौशल विकास को देखते हुए उन्हे प्रोत्साहित करे ताकि बच्चे आगे जाकर आत्मनिर्भर हो सके। सभी बच्चो को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डी.एम.सी. श्री कमोद सिंह ठाकुर, ए.पी.सी. श्री कमल नारायण शर्मा, प्रोग्रामर श्री नेहिल वर्मा, समावेशी शिक्षा प्रभारी श्रीमती रेणुका चौबे, बेमेतरा विकासखण्ड के बी.आर.पी. श्री सतीश शर्मा, चारो विकासखण्ड के बीआरपी(सी.डब्ल्यू.एस.एन.) श्रीमती रजनी देवांगन बेमेतरा, सुश्री गंगा प्रसाद बेरला, श्रीमती सरिता सतनामी नवागढ़, श्री चंद्रकांत वर्मा उपस्थित थे। - बेमेतरा 07 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने शांति समिति की बैठक में सभी आंगतुको का स्वागत किया, तत्पश्चात् बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष के भांति होलिका त्यौहार शांति व सद्भाव पूर्ण माहौल मे मनाये जाने का आग्रह सभी सदस्यों से किया, तथा होलिका दहन का स्थल मुख्य सड़क, वृक्षों के नीचे तथा बिजली के तार के नीचे अथवा आसपास न किये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसकी सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति दी।जिलाधीश ने सोशल मीडिया आदि का उपयोग किसी प्रकार के गलत एवं आपत्तिजनक संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु न किये जाने का सदस्यों द्वारा आग्रह किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा संबंधित के विरूद्ध आई.टी. एक्ट के तहत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। उन्होने बिजली के तार के नीचे पैरावट एवं भूसा, सकरी गलियों मे होलिका दहन नही करने की अपील की। पुलिस द्वारा गश्त किया जायेगा। श्री तायल ने शुष्क दिवस के दौरान अवैध शराब बिक्री आदि पर रोकथाम हेतु जिला आबकारी व पुलिस विभाग को कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा अफवाहों से सतर्क रहने के निर्देश दिऐ ।
- बेमेतरा 07 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर होली के त्यौहारी सीजन को ध्यान मे रखते हुए कार्यालय उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी श्री कमलकांत पाटनवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू कुर्रे व नमूना सहायक श्री वरूण पटेल द्वारा गत दिवस को फर्म शिव शंकर मिष्ठान भण्डार बेरला से बंूदी लड्डू का विधिक नमूना संकलित किया व फर्म बिकानेर स्वीस्ट्स, आडिल रेस्टोरेन्ट व देवागंन भोजनालय, सिंन्हा हाॅटल, अन्य का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप अनुपालन करने निर्देशित किया गया ताकि होली त्यौहार के अवसर पर आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित मिठाइयां और खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसलिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों होटल, मिष्ठान भंडार इत्यादि का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी खाद्य प्रतिष्ठान संचालकों को अपने प्रतिष्ठान में स्वच्छता रखने तथा खाद्य वाहकों को हैंड ग्लब्स, हेड वियर इत्यादि का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा उपयोग में आने वाले कच्चे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। विभाग द्वारा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
- सूरजपुर 07 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज कलक्ट्रेट सभाकक्ष में वनमण्डला अधिकारी श्री जे0आर0 भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में विभागों की समीक्षा बैठक लिया गया है।
बैठक में विभिन्न एजेण्डावार स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के सतत् संचालन, राजस्व विभाग को 7500 वर्गफीट तक की भूमि का बंटन, व्यवस्थापन आबादी, नजूल पट्टो को भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करना, परिवर्तित भूमि के वार्षिक भू-फाटक की वसूली की सरलीकृत प्रक्रिया हेतु राजस्व विभाग को समय पर उचित कार्य करने हेतु निर्देषित किया गया साथ ही नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियांे को पट्टाधृति अधिकारों को प्रदाय किया जाने, पट्टों का नवीनीकरण एवं नियमितिकरण हेतु राजस्व विभाग से जानकारी ली, शासकीय विभागों को स्व-सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित सामाग्री क्रय करना एवं नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाडी के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कार्य करने हेतु कहा गया।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग को इसकी निरंतर समय पर कार्य करने के लिए कहा गया, वृक्षारोपण करना, लघु वनोपज का प्रसंस्करण वन विभाग को उचित कार्य करने के निर्देष दिये तथा विपणन विभाग को डीओ काटने संबंधी जानकारी ली गई एवं उठाव करने की व्यवस्था सुनिष्चित करने के उचित निर्देष दिये गये। -
कलेक्टर के निर्देष पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अबतक 360.80 क्विंटल मक्का बीज का किया गया वितरण
सूरजपुर 07 मार्च : राज्य शासन के मंषानुसार कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर जिले में मक्के क्षेत्र के विस्तार हेतु विभिन्न स्तर पर कवायद की जा रही है। जिसमें पारदर्षिता से कृषकों को लाभ पहुॅचाएॅ जाने के उद्देष्य से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिले में 50 कलस्टर बनाकर सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों में कृषको का चयन कर मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है। इससे कृषकों के हितों की रक्षा के साथ जिले के विकास को सुनिष्चित किया जा रहा है। प्रषासन द्वारा बनाये गये कलस्टर में मनरेगा के सिंचाई क्षेत्र, कृषि विभाग द्वारा निर्मित सिंचाई क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन मक्का फसल के विस्तार हेतु 7500 कृषकों का चयन किया गया है जिसमें विभिन्न कलस्टर में षिविर का आयोजन करके मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में समाधान सूरजपुर के अंतर्गत नोडल बनाये गये अधिकारियों को मक्का विस्तार हेतु आबंटित ग्रामों में प्रयासों के लिए एवं निगरानी हेतु कहा गया जिनके द्वारा भी युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए मक्का विस्तार हेेतु प्रयास किया जा रहा है।
जिले में अबतक षिविर के माध्यम से 7345 कृषकों को लाभांवित करते हुए 360.80 क्विंटल मक्के के बीज का वितरण किया गया है, जिसका 1644 हेक्टेयर रकबे में रोपण किया जायेगा, जिसमें वितरण किये गये मक्के का 752 हेक्टेयर के रकबे में रोपण किया जा चुका है। षिविर में मक्का बीज वितरण किये गये किसानों में काफी हर्ष हैं, और अच्छी आमदनी का विष्वास भी रख रहें है इससे मक्के की खेती में कृषकों का रूझान भी देखा जा सकता है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के प्रयासों व निर्देषन पर जिले में यह भी सुनिष्चित किया जा रहा है, कि संपूर्ण कृषि कार्य में जैविक खाद का उपयोग किया जायें, इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये गये हैं। -
साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा हेतु देष-विदेष से आए प्रतिभागियों का बिश्रामपुर रेलवे स्टेषन में किया गया भव्य स्वागत
अंतराष्ट्र्रीय महिला दिवस के अवसर पर पर्यटन को प्रोत्साहन देने जिला कलेक्टर की अनुठी पहल
सूरजपुर : पहिए विकास के सक्षम सूरजपुर के अंतर्गत जिला को पर्यावरण एवं पर्यटन क्षेत्र मे बढावा देने के लिए अंतराष्ट्र्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अनुठी पहल के रूप में जिला प्रषासन द्वारा आयोजित साइकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा का आज आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए देष के विभिन्न स्थानों के रायडर्स के साथ विदेषी प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं जिनका 07 मार्च 2020 को विश्रामपुर रेल्वे स्टेषन में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें फ्रांस देष से आये ईलाडी काउ, मैनोन काउ, पाउलीन देवीएउ, थाॅमस लीपोर्टर रायपुर से रेल द्वारा सूरजपुर के विश्रामपुर रेलवे स्टेषन पहुॅचे जहाॅ जिला प्रषासन के अधिकारियों, क्षेत्रवासियों एवं महिला समूहों द्वारा भारतीय परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया गया साथ ही नेषनल प्रतिभागी और अन्य राज्यों के प्रतिभागियों का भी आत्मीय स्वागत किया गया।
विदित हो कि जिला प्रषासन सूरजपुर द्वारा सक्षम सूरजपुर पहिये विकास के अंतर्गत सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा का आयोजन 08 मार्च 2020 को किया जा रहा है जिसमें सूरजपुर जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य, अन्य राज्यों के अलावा विदेषी प्रतिभागी भी भाग ले रहे है। प्रतिस्पर्धा का प्रारंभ 08 मार्च को प्रातः 08 बजे से पण्डोनगर में किया जायेगा। उदघाटन पष्चात प्रतिभागी राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर, पिल्खा क्षीर सिलफिली से लटोरी सोनगरा होते हुए कर्क रेखा सतीपारा को देखते हुए पर्यटन केन्द्र केनापारा पहुंचेंगे लगभग 100 किलोमिटर की दूरी तय कर प्रतिभागी समस्त पर्यटन स्थल को देखते हुए आखिरी के 15 किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें 16 वर्ष से 45 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष वर्ग को प्रथम आये विजेता को 21 हजार, द्वितीय 15 हजार व तृतीय 10 हजार की राषि एवं 45 वर्ष के अधिक महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमषः 15 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार की राषि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही समापन स्थल केनापारा में महिलाओं हेतु ब्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रथम आये विजेता को 10 हजार, द्वितीय 7 हजार व तृतीय को 5 हजार राषि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा।
साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा के पुरस्कार वितरण एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के मुख्य अतिथिः-
यह साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा मुख्य अतिथि डाॅ0 पे्रमसाय सिंह टेकाम मंत्री छ0ग0 शासन स्कूल षिक्षा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता, अध्यक्षता श्री खेलसाय सिंह अध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, विषिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले एवं सांसद, लोकसभा सरगुजा, श्री पारस नाथ राजवाडे विधायक, विधान सभा क्षेत्र, भटगांव, श्रीमती राजकुमारी मराबी अध्यक्ष, जिला पंचायत सूरजपुर, श्री जगलाल सिंह अध्यक्ष, जनपद पंचायत सूरजपुर के आतिथ्य में संपन्न किया जायेगा।
अभियान में सम्मिलित होंगें जिला प्रषासन के विभिन्न कार्यक्रमः- दिखेगी आदिवासी परंपरा की झलक, एवं महिला दिवस पर व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन-
इस अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रषासन समस्त प्रतिभागी एवं अतिथियों को रूट के अनुसार पर्यटन केन्द्र का भ्रमण कराया जायेगा इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रम सम्मिलित किये गये हैं जिसमें पण्डोनगर में परंपरागत आदिवासी संस्कृति की प्रदर्षनी लगाकर आदिवासी वाद्ययंत्र, व्यंजन, औजार व कृषि उपकरण की झलक प्रदर्षित की जायेगी। इसके साथ ही सभी हाईड्रेषन प्वाइंट पर 20-20 सदस्यो के 17 सांस्कृतिक दलो के द्वारा करमा, शैला के रंगो से प्रतिभागीयों का मनोरंजन व उत्साहवर्धन किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में पोषण पखवाडे़ का प्रारंभ किया जायेगा जो 22 मार्च तक चलाया जायेगा साथ ही केनापारा पर्यटन स्थल पर सुपोषण आहार प्रदर्षनी एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। -
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी से प्राप्त जानकारी अनुसार छ.ग. शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय के ज्ञापन के परिपालन में शासकीय राजपत्रों का आॅनलाईन प्रकाषन किए जाने तथा विभागों से प्राप्त अधिसूचनाओं की कम्पोजिंग एवं तैयार करने के पश्चात अनुमोदन उपरान्त प्रकाषन कराये जाने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप मे श्री षिव कुमार बनर्जी डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर को नियुक्त करते हुए श्री दीपक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर एन.आई.सी. एवं श्री अभिषेक बैरागी सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय सूरजपुर को नोडल अधिकारी के मार्गदर्षन में कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है।
- सूरजपुर 07 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सोनी के द्वारा छ0ग0 आबकारी अधिनियम 1915 एवं उसके अधीन बनाये गये छत्तीसगढ़ आबकारी देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम 2018 के अंतर्गत शासन द्वारा जारी निर्देश वर्ष 2019-20 नियम क्रमांक 10.1 के अनुसार होली पर्व पर (जिस दिन रंग खेला जाए) के उपलक्ष्य में एक दिवस का शुष्क दिवस रखे जाने की घोषणा की है, इसके अनुसार 10 मार्च 2020 को समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखी जायेंगी।
- सूरजपुर 07 मार्च : जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा आयोजित सक्षम सूरजपुर साईकिलिंग अभियान व स्पर्धा रविवार 08 मार्च की सुबह पण्डोनगर से प्रारंभ होगी और सिलफिली पिलखा क्षीर, लटोरी, सोनगरा जरही, सत्तीपारा प्रतापपुर पहुंचकर वापस जरही, भटगांव, चुनगड़ी, लक्ष्मीपुर, बतरा, दतिमा, लटोरी, सिलफिली एवं केनापारा पहुंचेगी। रविवार को होने वाले साईकिलिंग स्पर्धा के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत् रखते हुए भारी मालवाहक वाहनों को सुबह 6.00 बजे से ही विभिन्न स्थानों पर रोका जायेगा।
सूरजपुर की ओर से अम्बिकापुर जाने वाली माल वाहक वाहनों को सिलफिली के आकाशवाणी के पास तथा अम्बिकापुर से सूरजपुर जाने वाले वाहनों को अजबनगर के पास रोकी जाएगी। इसी प्रकार अम्बिकापुर से जरही होकर प्रतापपुर की ओर जाने वाले वाहनों को लटोरी के आगे नारायणपुर-सोनवाही के बीच रोका जाएगा। खड़गवां की ओर से अम्बिकापुर व प्रतापपुर जाने वाले वाहनों को सोनगरा रोड़ के आगे खड़गवां रोड़ पर, दतिमा से भटगांव जाने वाले वाहनों को भटगांव थाना मोड़ के पास, भैंसामुड़ा से अम्बिकापुर जाने वाले गाड़ियों को प्रतापपुर व चंदौरा के पास से डायवर्ट किया जाएगा। भैयाथान से प्रतापपुर जाने वाले वाहनों को ग्राम चेन्द्रा में रोका जाएगा।
प्रतापपुर से साईकिलिंग रेस के वापसी के दौरान अम्बिकापुर से बनारस जाने वाले वाहनों को सोनगरा के पास एवं सूरजपुर से अम्बिकापुर जाने वाले वाहनों को जयनगर के पास, विश्रामपुर से दतिमा की ओर जाने वाले वाहनों को दतिमा चैक से पहले रोका जाएगा। - बलरामपुर 07 मार्च : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर 10 मार्च 2020 दिन मंगलवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखी जावेगी तथा इस दिन मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा।
- बलरामपुर 07 मार्च : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की उपयोगिता एवं बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को व्यवहारिक जानकारी देने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 17 मार्च 2020 को जिला कार्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यशाला में सर्व विभाग/कार्यालय प्रमुख जिला बलरामपुर-रामानुजगंज उपस्थित रहेंगे।
-
बलरामपुर 07 मार्च : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 एवं नियम 2007 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय वन अधिकार समिति बलरामपुर का पुनर्गठन किया गया है। गठित समिति में कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज अध्यक्ष तथा वन मण्डलाधिकारी, पूर्व वन मण्डल बलरामपुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, श्रीमती पूर्णिमा पैकरा, श्रीमती हीरामुनी निकुंज तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर सदस्य होंगे। - बलरामपुर 07 मार्च : शासन की बहुआयामी एवं महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजनान्तर्गत जिले के गोठान ग्रामों में रबी फसल का कृषि रकबा बढ़ाने हेतु विशेष पहल करते हुए कार्ययोजना तैयार की गई थी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में कृषि विभाग ने किसानों को रबी की अतिरिक्त फसल लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आवश्यक सहायता दी। परिणाम स्वरूप रबी फसल के रकबा क्षेत्र में वृद्धि हुई और किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। इन्ही प्रयासों से रबी के सूने पड़े खेत लहलहा रहें हैं। कृषि में नवाचारों तथा उतेरा जैसे परम्परागत पद्धतियों के सफल प्रयोग ने कृषकों को नयी दिशा दी है। पूर्व में रबी की फसल न लेने से किसानों को आर्थिक अस्थिरता का सामना करना पड़ता था, किन्तु अब कृषक रबी की फसल में अच्छी आय प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
जिले में कृषकों के द्वारा पूर्व में विभिन्न फसलें ली जाती रही है, किन्तु रबी फसल के रकबे में वृद्धि न होना एक महत्वूपर्ण समस्या थी। जानकारी का आभाव, संसाधनों की कमी तथा अलाभान्वित कृषि पद्धतियों ने कृषकों का मनोबल कम किया, इसी कारण रबी की फसलें नहीं ली जा रही थी। कृषि विभाग ने किसानों द्वारा रबी की फसल न लेने के और कारणों की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि सिंचाई सुविधाओं की अनुपयुक्त व्यवस्था तथा पशुओं का खुले में विचरण करना एक महत्वपूर्ण समस्या है। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा सुराजी गांव योजनान्तर्गत गोठान ग्रामों में पशुओं के खुले में विचरण को रोककर गोठान में पशुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गई।
सिंचाई व्यवस्थाओं के लिए ग्रामों में नालों के माध्यम से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार तथा उतेरा जैसे स्थापित पद्धतियों के माध्यम से नमी का उपयोग फसल उत्पादन में किया गया। इन साकारात्मक प्रयासों का नतीजा यह रहा कि 80 गोठान ग्रामों में रबी के फसल क्षेत्र में विस्तार हुआ। 80 गोठान ग्रामों में गत् वर्ष रबी का रकबा 6 हजार 654 हेक्टेयर था जो वर्ष 2019-20 में 4 हजार 228 हेक्टेयर बढ़कर 11 हजार 382.88 हेक्टेयर हो गया। किसानों को रबी फसल लेने हेतु खरीफ के मौसम में ही जानकारी दी गई थी। सर्वप्रथम ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया, जहां सिंचाई कम है, उन क्षेत्रों में कृषकों को उतेरा पद्धति से खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसके अन्तर्गत 1208 हेक्टेयर रकबे में तिवड़ा, अलसी, मटरी की फसलें ली गई। तत्पश्चात् ऐसे क्षेत्रों में जहां पानी की सुविधा थी, किन्तु किसान फसल नहीं लेते थे। कृषि विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर कृषकों को फसल प्रदर्शन के माध्यम से 4 हजार 150 क्विंटल बीज वितरित किया गया, जिसमें गेंहू, चना, सरसों, उड़द, मटर, तिवड़ा, अलसी, मूंगफली, मसूर आदि बीज प्रमुखता से शामिल थे। इसके अतिरिक्त मिनी किट के माध्यम से भी 2430 पैकेट निःशुल्क बीज किसानों को दिया गया। साथ ही बीज उत्पादन कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को बीज उत्पादन हेतु 196 हेक्टेयर अलसी और 400 हेक्टेयर गेहूं का आधार बीज प्रदान किया गया। उत्पादन पश्चात् कृषक बीज का प्रक्रिया केन्द्र गेऊर में विक्रय कर सकेंगे। जिससे कृषकों को बीज विक्रय कर अच्छी आय प्राप्त होगी। -
कोरिया 07 मार्च : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 24 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड भरतपुर के ग्राम कुंवारपुर के रामसुख की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस चन्दाराम, रामऔतार, रामभुवन, रामदुलारे, रामबाई एवं बड़काबाई के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इसी तरह उन्होंने ग्राम कंजिया के रघुनाथ सिंह की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस चन्द्रवती, कमलबाई, हीरालाल, गोरख सिंह एवं रामप्रताप के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
कलेक्टर ने विकासखंड भरतपुर के ग्राम देवगढ़ के राकेश की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस खुलनसाय बैगा, विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम घुटरा के प्रकाश की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस मंगलीबाई और ग्राम भौंता के सतीश सिंह की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस देवसिंह तथा विकासखंड खड़गवां के ग्राम छोटेकलुआ की संगीता की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस दलबीर सिंह के लिए भी 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है। -
विधिक जागरूकता पर हाईकोर्ट के ऑडिटोरियम में होगा 20 एवं 21 मार्च को शार्ट फिल्म फेस्टिवल आम जनता के लिए प्रदर्शन निःशुल्क
कोरिया 07 मार्च : कानूनी जागरूकता से जुड़े विषयों को रचनात्मक रूप से आम लोगों तक पहुंचाने के लिए शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता पर शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 21 व 22 मार्च को उच्च न्यायलय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। यह आयोजन पूरी तरह निःशुल्क है। शार्ट फिल्म फेस्टिवल हेतु अब तक 54 देशों की 637 एंट्री मिल चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा के मार्गदर्शन में शार्ट फिल्मि फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। फिल्म फेस्टिवल हेतु जीपीआरएसएस द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कानूनी जागरूकता पर आधारित देश की पहली शार्ट फिल्म प्रतियोगिता शूट फॉर लीगल अवेयरनेस 2020 में 05 से 10 मिनट की फिल्मों के लिए चार विषय तय किये गये थे। इसमें मानव तस्करी, बाल अधिकार (बाल श्रम निषेध और शिक्षा का अधिकार), नशामुक्ति और पीड़ितों का पुनर्वास एवं साइबर क्राइम विषय शामिल हैं। इन चार विषयों के 6 कैटेगरी में फिल्में मंगाई गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी व अन्य भारतीय भाषाएं, सुपर शार्द्स, इन हाउस, गैर प्रतिस्पर्धी श्रेणी और नो वॉर्डर्स केटेगरी शामिल है। इन हाउस में राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की एंट्री शामिल है।
शार्ट फिल्म फेस्टिवल के सीजन-3 के लिए पाकिस्तान, ईरान, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, चिली, कोलंबिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, इजिप्ट, फ्रांस, जर्मनी सहित 54 देशों की फिल्में प्राप्त हुई हैं। छत्तीसगढ से भी बड़ी संख्या में फिल्में प्राप्त हुई हैं। जूरी के निर्णय के मुताबिक भारतीय प्रतियोगियों को 22 पुरस्कार दिये जायेंगे एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए 2 सम्मान होंगे। छत्तीसगढ़ी में बेस्ट शार्ट फिल्म् में प्रथम को 1 लाख और द्वितीय को 51 हजार रूपये दिये जाएंगे। इसी तरह हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी बेस्ट शार्ट फिल्मे में प्रथम को 1 लाख रूपये और दूसरी को 51 हजार रूपये के एक-एक पुरस्कार दिये जाएंगे। बेस्ट सुपर शार्ट्स को 21 हजार, रनर अप को 11 हजार और सेकेंड रनर अप को 5100 रूपये के पुरस्कार दिये जाएंगे।
अन्य जानकारी हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल से दूरभाष क्रं 07752-410210 पर, विधिक सहायता अधिकारी शशांक शेखर दूबे से 9131525540 पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के सचिव उमेश उपाध्याय से मोबाईल नंबर 9893355994 अथवा जीपीआरएसएस रेक्स मेहता से मोबाईल नंबर 9111189999 पर संपर्क कर सकते हैं। -
कोरिया 07 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण कल 8 मार्च को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
- महासमुन्द 07 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सरायपाली विकासखंड के ग्राम केदुआ में 25 मार्च 2020 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को स्थगित किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाव को रोकने, कम करने के लिए ऐसे कोई भी कार्यक्रम जिसमें अनेक जन-साधारण एकत्रित हो रहे हो, जन-समारोह इत्यादि वर्तमान में स्थगित रखें जायें। उपरोक्त निर्देशों के परिपालन पर 25 मार्च 2020 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को स्थगित किया गया है।