- Home
- छत्तीसगढ़
- TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : सूरजपुर से पहल की गई योजना सूरजपुर ट्रायबल मार्ट को समूचे राज्य में लागू किये जाने पर दौरे पर आये राज्य खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने तड़के सुबह सूरजपुर पहुॅच कर कलेक्टर श्री दीपक सोनी से मुलाकात की और बधाई दी। उन्होंने योजना अंतर्गत अपनी प्रत्यक्ष सहभागिता देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएॅ दी और बताया कि सूरजपुर जिला अपनी नई-नई योजनाओं से आये दिन नये मुकाम हासिल कर रहा है। जिससे जिले की पहचान आज राज्य में अलग से देखी जा सकती है। निष्चित ही यह अच्छे नेतृत्व और जिले वासियों की मेहनत की देन है। आने वाले समय में जिले से और अधिक अपेक्षाएॅ रहेंगी कि यहाॅ जन विकास की बयार सदैव प्रगति की ओर दिखाई दें।
गौरतलब है कि राज्य में सूरजपुर ट्रायबल मार्ट जो सूरजपुर जिले से कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा प्रारंभ की गई, इसे एक अनूठी पहल मानते हुए आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर के द्वारा समस्त जिलों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को पत्र जारी कर सूरजपुर ट्राइबल मार्ट के तर्ज पर कार्ययोजना लागू करते हुए इसी प्रकार का आयोजन अपने जिले में करने निर्देशित किया है। इससे निजी उत्पादों के विकास के साथ मिलने वाली वस्तुओं में भी गुणवत्ता का विषेष लाभ मिलेगा। - TNISविज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं गणित की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संपन्न
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देषानुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुषल मार्गदर्षन तथा जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री व जिला मिषन समन्वयक श्री शषिकांत सिंह की उपस्थिति में 05 फरवरी 2020 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन् एवं श्री चंद्रषेखर वेन्कटरमन की जीवनी पर आधारित भाषण, पोस्टर, पहेली, रंगोली प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रमों का जिला स्तरीय आयोजन डाॅ0 वसीम रजा वैज्ञानिक रायपुर की उपस्थिति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में किया गया।
उक्त कार्यक्रम अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, कु0 गरिमा यादव, मार्डन काॅन्वेंट स्कूल प्रतापपुर, द्वितीय प्रषांत कुषवाहा, शा0उ0मा0वि0 करवां एवं सिद्धार्थ कुमार बरेठा, शा0मा0वि0 बालक रामानुजनगर तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम चंचल गुप्ता, शा0मा0मा0वि0 प्रतापपुर, द्वितीय प्रेमकुमारी राजवाडे़, शा0उ0मा0वि0 लटोरी, एवं चंचल बघेल, शा0मा0वि0 देवनगर तृतीय स्थान पर रहे। पहेली प्रतियोगिता में प्रथम विजेता दास शा0क0उ0मा0वि0 प्रतापपुर, द्वितीय अनामिका तिवारी तथा मिथलेष ठाकुर द्वितीय तथा ज्ञान सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किये। पहेली प्रतियोगिता में सुमन देवांगन शा0क0उ0मा0वि0 प्रतापपुर प्रथम रही इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रविकांत वैष्णव, शा0उ0मा0वि0 लटोरी, द्वितीय जय सिंह, शा0उ0मा0वि0 ओड़गी, तथा प्रियांषु सिंह मराबी, बालक उ0मा0वि0 रामानुजनगर तृतीय स्थान हासिल किये। चयनित प्रतिभागियों राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इनके पोस्टर एवं पेंटिंग आदि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्षनी हेतु भेजे जायेंगे। - TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुषल नेतृत्व व सतत् कार्यषीलता से निर्धारित तीन चरणों में पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान, मतगणना एवं निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरण प्रक्रिया निर्विवाद, शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराया गया है। उक्त प्रक्रिया में जिले के पहले चरण के अंतर्गत सूरजपुर व भैयाथान विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 6 जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य 47, सरपंच 186, पंच 1391 पद के लिए, वही दूसरे चरण के मतदान में रामानुजनगर व प्रेमनगर के विकासखण्ड में 04 जिला पंचायत सदस्य, 36 जनपद सदस्य, 120 सरपंच, 817 पंच पद एवं अंतिम व तीसरे चरण में ओड़गी व प्रतापपुर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 5 जिला पंचायत सदस्य, 42 जनपद सदस्य, 175 सरपंच, 1182 पंच पद के लिए मतगणना उपरांत निर्वाचित उम्मीदवारों को क्रमषः अपर कलेक्टर कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस प्रक्रिया को सुचारु रुप से संपन्न कराने में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा बल के जवान सहित उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में मतदान कर अपनी भागीदारी देने वाले मतदाताओं का आभार कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जताया है। -
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक लेकर अध्ययनरत छात्रों की समस्याओं के समाधान व सुचारु रुप से ई-लाइबे्ररी संचालन के लिए दिये आवष्यक निर्देष
सूरजपुर: सक्षम सूरजपुर पहल का मुख्य उद्देष्य प्रत्येक वर्ग के छात्रों को आवष्यक संसाधनों की उपलब्धता के साथ-साथ चुनौतियों पर सफलता हासिल करने के लिए सक्षम बनाने के लिए जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा प्रारंभ किये गये इस बहुआयामी पहल के अंतर्गत अलग-अलग चरणों में आयोजन कर षिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास से छात्र वर्ग निजी संस्थानों के जगह जिला प्रषासन के माध्यम से संचालित सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु ई-लाइबे्ररी में पुस्तक उपलब्ध रहेगी। जिससे नगर एवं दूरस्त ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी इसका लाभ ले सकेंगे। इसी क्रम में आज संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी की उपस्थिति में सक्षम सूरजपुर अंतर्गत ई-लाइब्रेरी में महाविद्यालयों में उपलब्ध पुस्तकों को जोड़ने के लिए जिले के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमें ई-लाइब्रेरी के कार्यों का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया की सक्षम सूरजपुर ई-लाइब्रेरी के माध्यम से पुस्तक उपलब्ध कराना ही नहीं वरन जिले में शिक्षा के प्रभाव को विस्तृत रूप देने के लिए सक्षम सूरजपुर को प्रारंभ किया गया है। सक्षम सूरजपुर अंतर्गत मोटिवेशनल प्रोग्राम भी चलाये जाते हैं जिसमें छात्रों को मार्गदर्शन एवं परामर्श भी निःशुल्क प्राप्त हो रहा है। ई-लाइब्रेरी के अंतर्गत जिले के छात्रों के साथ ही पुस्तक प्रेमियों को उनकी इच्छा के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध हो ऐसा एक ग्लोबल माध्यम तैयार किया गया है इससे दूरस्थ अंचल के भी सदस्य अथवा छात्र ई-लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया महाविद्यालय को ई-लाइब्रेरी से जोड़कर अधिक से अधिक युवाओं को लाभ दिया जा सकता है महाविद्यालय में कई ऐसी पुस्तकें उपलब्ध होती हैं जो पंजीकृत सदस्यों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी।
बैठक में उपस्थित समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रभारियों को ई-लाइब्रेरी की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महाविद्यालय के लाइब्रेरियन की आई0डी0 से छात्रों एवं सदस्यों को पंजीकृत कर आईडी प्रदान करना, महाविद्यालय में उपलब्ध पुस्तकों को ई-लाइब्रेरी में जोड़ना, सदस्यों एवं छात्रों को बुक इशु करना एवं सदस्यों एवं छात्रों से बुक प्राप्त करना तथा इसी प्रकार अन्य कार्यों को विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण श्री विनीत साहू ईडीएम एवं सहयोगी ऑपरेटर श्री दीपक के द्वारा प्रदाय किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपेंद्र सिंह क्षत्रि, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री शशिकांत सिंह, जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
रायपुर : पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ अत्यंत समृद्ध राज्य है। यहां की प्राकृतिक गुफाएं, जलप्रपात, अभ्यारण्य एवं धार्मिक स्थलों के साथ ही जलाशय आदि पर्यटकों के लिए बेहद ही आकर्षक और मनभावन है। पर्यटन गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल का गठन किया गया है। पर्यटन मण्डल द्वारा प्रदेश में 128 स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश के चुनिन्दा पर्यटन स्थलों में खान-पान एवं आवास के लिए सर्व सुविधायुक्त होटल, मोटल, रिसॉर्ट एवं रेस्टोरेन्ट संचालित किए जा रहे है।
छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक जानकारी तथा पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुकिंग के लिए कॉल सेन्टर (टोल फ्री नम्बर) 1800-102-6415 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा राजधानी रायपुर के घड़ी चौक, रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ पर्यटन सूचना केन्द्र भी बनाया गया है, जहां आनलाईन बुकिंग करा सकते है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की वेबसाईट www.tourism.cg.gov.in है। - रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की सातवी कड़ी का प्रसारण आगामी रविवार, 9 फरवरी को होगा। लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम‘ विषय पर बात होगी। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. तथा क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। -
बिलासपुर हाईकोर्ट ने बिलासपुर नगर निगम आयुक्त को अवमानना मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. दरअसल नगर निगम बिलासपुर के चार कर्मचारियों ने नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त प्रभाकर पांडे के खिलाफ अवमानना याचिका लगाई है. मामले की जानकारी अनुसार कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान वरिष्ठ कर्मचारियों को शासन के तय गाइडलाइन के अनुसार नियमितीकरण किए जाने का आदेश दिया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आयुक्त ने कोर्ट के निर्देशों की सीधे तौर पर अवहेलना कर जूनियर और सर्विस ब्रेक कर्मचारियों को नियमित कर दिया.इसी को लेकर कर्मचारियों ने याचिका लगाई है.
- सूरजपुर : शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री दीपक सोनी के विशेष प्रयास से जिला प्रशासन द्वारा संचालित संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए क्षमता संवर्धन एवं व्यक्तित्व विकास की कक्षाओं का 20 जनवरी से 03 फरवरी तक विभिन्न सत्रों में आयोजन किया गया। सूरजपुर स्थित अरुणोदय एवं अरुणिमा संस्थानों के छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने की ट्रेनिंग दी गई।
ज्ञात हो कि अरुणोदय संस्थान में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है, वही अरुणिमा संस्थान में बालक एवं बालिकाओं को जवाहर नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। अधिकतर छात्र जिले के सुदूर एवं पिछड़े इलाकों से आते है, जिन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ गुणवत्ता सुधार कराने की आवश्यकता महसूस होती रही है, इस बात को ध्यान रखते हुए युवा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया। इन कक्षाओं का संचालन पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट श्री अनुकूल द्विवेदी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। अपने विशेष पाठ्यक्रम के तहत् उन्होंने विद्यार्थियों को उनके आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत करते हुए शारीरिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक शिक्षा दी, उन्होंने छात्रों को अच्छे व्यक्तित्व के महत्त्व, भाषा कौशल, अनुशासन, सकारात्मकता, स्मरण शक्ति, लोककल्याण इत्यादि विषयों पर रोचक तरीके से ढेर सारी जानकारियों को विस्तार से अवगत कराया।
मष्तिस्क विकास के लिए उन्होंने प्रेरणात्मक कहानियां एवं सफल व्यक्तित्व के बारे चर्चा कर अपने विषय से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य हासिल करने हेतु कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही गणित, अंग्रेजी के प्रश्नों को आसानी से हल करना सिखाया गया, जिसको समझने के बाद छात्रों ने बड़ी सरलता से सवाल हल कर जवाब देना शुरू कर दिया। विद्यार्थीयों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार प्रतियोगी परीक्षा की रणनीति बनाई जाए जिससे वे आगामी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा व एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल हो सके है। अंतिम सत्र में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री विश्वनाथ रेड्डी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यार्थी व्यवहारिक ज्ञान से सफलता को प्राप्त करें इस दिशा में एक अभिनव प्रयास रहा । - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 04 हितग्राही जो विकासखण्ड भैयाथान ग्राम बड़सरा से मृतक प्रकाष कुमार आत्मज राजेष कुमार जाति चमार की मृत्यु 04 सितम्बर 2018 को जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पिता राजेष कुमार को, ग्राम कुर्रीडीह से मृतक पारस राम आत्मज राजा राम जाति गोंड़ की मृत्यु 12 नवम्बर 2017 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पत्नि लालमनी को, विकासखण्ड प्रेमनगर ग्राम रघुनाथपुर से मृतिका सुन्दरी बाई पति हीरा साय जाति गोंड की मृत्यु 13 जून 2019 को आकाषीय बिजली के गांज गिरने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पति हीरा साय को, विकासखण्ड सूरजपुर ग्राम रामनगर से मृतक किसन कुमार सारथी पिता जवाहिर सारथी जाति घसिया की मृत्यु 20 अप्रैल 2019 को रेड नदी के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता जवाहिर सारथी एवं माता श्रीमती धर्मी को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।
- बेमेतरा :- कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज जिले के सभी 5 तहसील के पटवारियो की संयुक्त बैठक लेकर राजस्व विभाग के काम-काज की समीक्षा की। राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रो का नियमित भ्रमण करे, अधिकारियो के संबंध आम जनता ग्रामीण व किसानो से जुड़ा होता है इसलिए सभी अधिकारी और मैदानी कर्मचारी मुस्तैदी से ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए आम जनता की समस्याओ से रू-ब-रू होकर त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करे। जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र कुमार मिश्रा , तहसीलदार श्री अजय कुमार चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार श्री राजकुमार मरावी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने ़ित्रस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन जिले में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को बधाई दी। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में राजस्व अमला जिसमें पटवारियो की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कलेक्टर ने पटवारियो से सीमांकन, बटांकन, नामांतरण एवं फौती दर्ज करना जैसे कार्यो को समय पर संपादित करने के निर्देश दिये। जिलाधीश ने भूईयां साॅफ्टवेयर के अंतर्गत आॅनलाईन एन्ट्री के संबंध मंे जानकारी ली। श्री तायल ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान किसानो को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। लघु एवं सीमांत किसानो को प्राथमिकता दे। शासन के निर्देशानुसार धान उपार्जन कार्य 15 फरवरी 2020 तक चलेगा। सभी पटवारी टोकन का सत्यापन करे। 10 फरवरी से 15 फरवरी के बीच कोचिया एवं बिचैलिया के द्वारा अवैध रूप से धान खपाने की कोशिस करेगें इस पर विशेष सतर्कता बरती जाये। राजस्व विभाग के मैदानी अमले को और अधिक मुस्तैद रहकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने कहा की दो से अधिक बार धान बेचने वाले किसानो के टोकन का सत्यापन ठीक से करे। इस कार्य में किसानो को किसी तरह की परेशानी ना हो। किसान पंजीयन एवं गिरदावरी रिकार्ड की क्रास चेकिंग भी की जावेगी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने इसका लाभ जरूरतमंद किसानो को दिये जाने के निर्देश दिये। - राज्य शासन ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में नया आयाम जोड़ा है। स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल टीम के नियमित शिविर के साथ ही अब विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ भी लोगों का निःशुल्क इलाज कर रहे हैं। प्रदेश के 13 नगर निगमों में 12 अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। योजना के अंतर्गत निजी एवं सरकारी क्षेत्र के नामी विशेषज्ञों ने अब तक 229 शिविरों में मरीजों को निःशुल्क ओपीडी सेवाएं दी हैं। स्लम क्षेत्रों के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा मुहैया कराने स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक विशेषज्ञों को इस योजना से जोड़ रहा है।सभी नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही लोगों के बीच भी पहुंचकर जांच व उपचार कर निःशुल्क दवाईयां दे रही हैं। जिला अस्पतालों में ख्याति प्राप्त सुपरस्पेश्लिस्टों की ओपीडी सेवा के बाद अब मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में भी लोगों को विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सीय परामर्श सुलभ हो रही है। योजना शुरू होने के बाद से अब तक तीन हजार 233 शिविरों में प्रदेश के करीब दो लाख 16 हजार शहरी आबादी को चिकित्सा सेवा मुहैया कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम एक हजार 628 स्लम्स में इलाज के लिए नियमित पहुंच रही है।मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में नगर निगम वाले 13 शहरों में सरकारी और निजी अस्पतालों के अस्थि रोग, त्वचा रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, दंत रोग, मधुमेह, कान-नाक-गला, कैंसर व न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ तथा एम.डी. मेडिसीन की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्लम क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में मलेरिया, एचआईव्ही, मधुमेह, एनिमिया, टीबी, कुष्ठ, उच्च रक्तचाप, नेत्र विकार व गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।योजना के अंतर्गत पिछले चार महीनों में कुल आठ हजार 723 लोगों की मलेरिया जांच की गई है। स्लम क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में 49 हजार 517 लोगों के उच्च रक्तचाप, 29 हजार 042 लोगों की मधुमेह, 16 हजार 617 लोगों की रक्त-अल्पता (एनिमिया), तीन हजार 851 लोगों के नेत्र विकार, 351 लोगों की टीबी, 391 लोगों की कुष्ठ और एक हजार 753 लोगों की एचआईव्ही जांच की गई है। मोबाइल मेडिकल दलों ने इस दौरान तीन हजार 852 गर्भवती महिलाओं की जांच और 936 शिशुओं का टीकाकरण किया है। डायरिया पीड़ित दो हजार से अधिक मरीजों का उपचार भी इन शिविरों में किया गया है। जांच एवं उपचार के बाद कुल एक लाख 15 हजार लोगों को निःशुल्क दवाईयां दी गई हैं।गांधी जयंती के मौके पर पिछले साल 2 अक्टूबर को योजना की शुरूआत से अब तक कुल दो लाख 15 हजार 777 लोगों का इलाज किया गया है। बिलासपुर नगर निगम में 99 हजार 475, रायपुर में 36 हजार 368, कोरबा में 21 हजार 114, भिलाई में दस हजार 921, जगदलपुर में आठ हजार 420, दुर्ग में आठ हजार 395 और रायगढ़ में सात हजार 892 लोगों को निःशुल्क उपचार, चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध कराई गई हैं। राजनांदगांव नगर निगम में छह हजार 676, बिरगांव में छह हजार 096, चिरमिरी में चार हजार 254, चरोदा में तीन हजार 581, धमतरी में एक हजार 176 एवं अंबिकापुर में 909 लोगों का उपचार हुआ है।मोबाइल मेडिकल टीमों द्वारा पिछले चार महीनों में नगर निगम वाले 13 शहरों की एक हजार 628 स्लम्स में तीन हजार 233 शिविर लगाए गए हैं। इस दौरान भिलाई नगर में एक हजार 025, दुर्ग में 759, रायपुर में 349, कोरबा में 319, राजनांदगांव में 117, चिरमिरी में 116 और चरोदा में 108 शिविर आयोजित किए गए हैं। रायगढ़ में 98, बिलासपुर में 92, अंबिकापुर में 86, बिरगांव और जगदलपुर में 67-67 तथा धमतरी नगर निगम में 30 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से स्लम क्षेत्रों में इलाज मुहैया कराया गया है।
- अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने आज हरी झंडी दिखाकर दो नए एंबुलेंस 108 को सरगुजा के सुदूर अंचल लखनपुर एवं सीतापुर के लिए रवाना किया।
सीतापुर एवं लखनपुर के लिए रवाना करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि अब सरगुजा जिले को 4 मएम्बुलेंस मिल चुके हैं और शेष नया एम्बुलेंस भी बहुत जल्द मिल जाएगा। समस्त पुराने एंबुलेंस को बदल दिया जाएगा। -
अम्बिकापुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री बी.पी. वर्मा की अध्यक्षता में यहां न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन बैंक अधिकारियों इंश्योरेंस कम्पनी के अधिवक्ताओं की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में 8 फरवरी को आयोजित नेशलन लोक आदालत में बैंक प्री-लिटीगेशन, एन.आई.एक्ट एवं मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित अधिक से अधिक मामलों का निराकरण किये जाने हेतु आवश्यक प्रयास करने कहा गया।
बैठक में स्थायी लोक आदालत के चेयरमेन श्री आनंदराम ढिड़ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जनार्दन खरे, अधिवक्ता श्री अशोक दुबे, श्री आर.एन0प्रसाद, श्री प्रशांत त्रिपाठी, डॉ. जे.पी. श्रीवास्तव, श्री विनोद कुमार दुबे, श्री जे.पी. गुप्ता, श्री सतीशचन्द्र मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा, श्री राजन वर्मा, श्रीमती इन्दु हयारण, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के श्री अभिनव अनूप, नगर निगम अम्बिकापुर के श्री सहादेन राम, श्री अभय कुमार वर्मा, बैंक आफ बड़ौदा के श्री संजय साहू, ओरियन्टल बैंक आफ कॉमर्स के सुनील कुमार सहित अन्य बैंक अधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में आज 04 फरवरी 2020 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया गया। शहर में रैली निकालकर नागरिकों को जागरुक किया गया।
आज उच्च रक्तचाप, मधुमेह एंव कैंसर से संभावित मरीजो की जांच हेतु कैंम्प का आयोजन किया गया। कैंसर के संभावित मरीजों की जांच एंव उचित परामर्ष दिया गया। जनजागरूकता रैली एंव कैंम्प का सफल संचालन मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 शषि तिर्की, स्त्री रोग विषेषज्ञ डाॅ0 रष्मि कुमार, जिला एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक कुमार जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ0 अनिता पैकरा, अस्पताल सलाहकार श्री निलेष गुप्ता, मलेरिया सलाहकार श्री सी0के0 महेष्वरी, जिला मीडिया प्रभारी श्री सुरेष गुप्ता एंव एन0सी0डी0 नोडल सहायक शुभम अग्रवाल के द्वारा किया गया। -
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम 04 फरवरी 2020 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली में आयोजित किया गया, जिसमें जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक सिंह मरकाम एंव डाॅ0 अनिता पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा तम्बाकू से होने वाले हानिकारक प्रभाव कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया एंव विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे निबंध एंव प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एंव प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान आने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
उपस्थित छात्र छात्राओं एंव षिक्षकगणों को शपथ भी दिलाई गई तथा विद्यालय को तम्बाकू मुक्त षिक्षण संस्थान घोषित किया गया। कार्यक्रम में चिरायु दल के टीम लीडर डाॅ0 प्रषांत सिंह, डाॅ0 एकता तिवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली प्राचार्य के साथ षिक्षकगण एंव समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। साथ ही राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 राजेष पैकरा के द्वारा मानसिक रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। -
अंतिम रिपोर्ट में दर्ज किया गया कुल 84.38 प्रतिशत मतदान
मतदान एवं मतगणना कराकर सकुषल लौटे मतदान कर्मी
सूरजपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 लोकतंत्र के महापर्व पर तृतीय चरण का मतदान जिला सूरजपुर के विकासखंड ओड़गी एवं प्रतापपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें ओड़गी के 130 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड प्रतापपुर के 207 मतदान केन्द्रों में 03 फरवरी 2020 को प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं तक मतदाताओं ने उत्साह से अपने प्रत्याषी के पक्ष में मतदान किया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में मतदान के लिए दिव्यांग, पैरालिसिस से पीड़ित एवं बुजुर्गो ने कठिनाईयों को नजर अंदाज कर मतदान केन्द्र पहुंच कर अपना मतदान किया। मतदान के लिए प्रषासन की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रही जिसमें कहीं भी विवाद की स्थिति नही देखी गई और सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया और इस महापर्व को सफल बनाया।
तृतीय चरण में दोनों विकासखंडों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था जहाॅ से प्रत्येक मतदान केन्द्रों की निरंतर जानकारी प्राप्त करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त अंतिम रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार जारी सूची में ओड़गी विकासखंड में पुरूष 84.98 प्रतिषत्, महिला 77.09 प्रतिषत् कुल 81.03 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया वहीं प्रतापपुर विकासखंड में पुरूष 87.55 प्रतिषत्, महिला 85.38 प्रतिषत् कुल 86.45 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया। इस प्रकार तृतीय चरण के मतदान में कुल पुरूष 86.57 प्रतिषत, महिला 82.23 प्रतिषत् कुल मतदान 84.38 प्रतिषत दर्ज किया गया है।
तृतीय चरण के निर्वाचन के दौरान स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा मतदान प्रारंभ होने से ही व्यवस्था का जायजा लेने निरंतर मतदान केन्द्रों का दौरा करते रहे जिसमें मतदान केन्द्रों में पहुॅच कर उन्होंनें मतदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिष्चित भी किया। मतदान एवं मतगणना के पष्चात सभी मतदान दलों के द्वारा मतदान सामग्रियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी की उपस्थिति में सीलबंद कर संग्रहण कक्ष में जमा किया गया। सभी मतदान कर्मी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराकर सकुषल अपने मुख्यालय में वापिस हुए। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। -
रायपुर। राज्य सरकार ने आज भारतीय वन सेवा के 25 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार पी व्ही नरसिंग राव को प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना, के पद पर अटल नगर नवा रायपुर में भेजा गया है, वहीं जे.ए.सी.एस राव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छग राज्य वनौषधि पादप बोर्ड, रायपुर में पदस्थ किया गया है। नीचे सूची दी गई है : -
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में 5 फरवरी बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा। बता दें कि सप्ताह के हर बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे मुख्यमंत्री आम लोगों से मुलाकात करते हैं ।
-
जांजगीर-चांपा जिले के बिरगहनी गांव में एक महिला के द्वारा अपने पति से झगड़े के बाद अपने दो बच्चों की गला घोटकर हत्या करने की खबर आ रही है मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बिरगहनी गांव में रहने वाले दम्पति के बीच सोमवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । जिसके बाद पत्नी ने अपने तीन बच्चे में से दो की हत्या कर लाश दूसरे के घर के शौचालय में छिपा दिया था। वहीे अपने तीसरे बच्चे को मारने के लिए उसे पैरा में दबा दिया लेकिन गनीमत रही कि बच्ची की जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। कल भी किसी बात को लेकर दोनों के झगड़ने की आवाज आ रही थी इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस बल रही मुस्तैद। मतदान के दौरान पुलिस की रही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था। पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के मूव्हमेंट को लेकर की थी व्यापक तैयारियां। तृतीय चरण के मतदान में 03 बजे तक हुआ 70.39 प्रतिशत मतदान। मतदान कर सेल्फी जोन में फोटो खींचते दिखे काफी मतदातागण।सूरजपुर: जिला सूरजपुर में 03 फरवरी 2020 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के अन्तर्गत जिले के ओड़गी एवं प्रतापपुर विकास खण्ड के कुल 337 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने-अपने बूथों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोमवार की सुबह से ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने संयुक्त रूप से प्रतापपुर विकास खण्ड के मतदान केन्द्र सकलपुर, दवनकरा, बंशीपुर, केवरा, सोनगरा, खुटरापारा, भेड़िया, बड़वार, डांडकरवां सहित दोनों विकास खण्डों के कई मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतदान प्रारंभ होने के बाद से ही दोनों विकासखण्डों के कई मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और बूथों पर सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों पर तैनात पुलिस के जवानों से बात कर व्यवस्थित रूप से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करने के निर्देश दिए। बूथों का जायजा लेने के दौरान मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने व्यवस्थित व कतारबद्व होकर मतदान करते रहे। दोपहर 3 बजे तक करीब 70.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।मतदान के दौरान पुलिस की रही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्विग्न सम्पन्न कराने हेतु जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, पेट्रोलिंग, नाकाबंदी व मतदान केन्द्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु 750 से अधिक पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, नगर सेना, वनरक्षक, कोटवार की ड्यूटी लगाई थी, इसके अलावा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की कई रिजर्व पार्टी को भी कई स्थानों पर तैनात किया गया। मतदान के लिए पुलिस की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रही जिसमें कहीं भी विवाद की स्थिति नहीं देखी गई।पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के मूव्हमेंट को लेकर की थी व्यापक तैयारियां।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम, द्धितीय व तृतीय चरण के मतदान के बीच केवल 1 दिन का समय सुरक्षा बलों के पास होता था। फोर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना काफी चुनौतिपूर्ण रहा। पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के मूव्हमेंट को लेकर व्यापक तैयारियां की थी। जिसके फलस्वरूप प्रथम, द्धितीय व तृतीय चरण के मतदान के दौरान पुलिस फोर्स अपने कर्तव्य स्थल पर समय से पहुंचे और चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।पंचायत चुनाव के प्रथम, द्धितीय व तृतीय चरण के मतदान के दौरान पुलिस अपने रणनीति के तहत् जहां भी तनाव की स्थिति निर्मित होती वहां तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी सहित पुलिस के अधिकारीगण मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराते हुए विवाद का निराकरण करती एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कराती। तृतीय चरण के मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस तृतीय चरण के चुनाव के दौरान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को किया। इस दौरान लगातार पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग की जाती रही है।मतदान कर सेल्फी जोन में फोटो खींचते दिखे काफी मतदातागण।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान के पश्चात् मतदाताओं द्वारा सेल्फी जोन के समक्ष काफी उत्सुकता से सेल्फी लेते देखे गए। मतदाता सेल्फी लेकर आयोग को वाट्सएप मोबाईल नंबर 8815175580 पर भेज रहे है। बेस्ट सेल्फीज को निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 06 हितग्राही जो विकासखण्ड सूरजपुर ग्राम मानपुर से मृतक दिषांत देवागंन आत्मज जयप्रकाष जाति पनिका की मृत्यु 10 सितम्बर 2019 को तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसकी पिता जय प्रकाष देवांगन को, ग्राम नेवरा से मृतिका परबतिया पति ललन राम जाति रजवार की मृत्यु 05 अगस्त 2019 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पति ललन राम को, ग्राम मानपुर से मृतिका रामपति पति फुलचंद जाति गोंड की मृत्यु 26 जुलाई 2019 को सर्पदंष से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पति फुलचंद को, विकासखण्ड भैयाथान ग्राम धरतीपारा से मृतक मोहन सिंह पिता समयलाल जाति गोंड की मृत्यु 11 अगस्त 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पत्नि महेष्वरी को, ग्राम चन्द्रमेढ़ा से मृतक विजय यादव पिता रामप्रसाद जाति बरगाह की मृत्यु 18 सितम्बर 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पत्नि श्रीमति सोनामती को, विकासखण्ड प्रतापपुर ग्राम बरबसपुर से मृतक बली सिंह
- जन जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गयासूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0 एस0 सिंह के मार्गदर्शन में 04 फरवरी 2020 को जिला सूरजपुर में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया जायेगा। जिला चिकित्सालय एंव जिले के समस्त विकासखण्डों एंव हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह एंव कैंसर से ग्रसित मरीजो की जांच की जायेगी। आज 03 फरवरी 2020 को जन जागरूकता हेतु मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 शषि तिर्की, जिला एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक कुमार जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ0 अनिता पैकरा, अस्पताल सलाहकार श्री निलेष गुप्ता, आर0एम0एन0सी0एच0ए0 सलाहकार सुश्री शुभम श्रीवास्तव एंव मलेरिया सलाहकार श्री सी0के0 महेष्वरी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जन जागरूकता रथ को रवाना किया।
-
तृतीय चरण के चल रहे मतदान में कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक कर रहे दुरस्थ अंचलों के मतदान केन्द्रों का दौरा, शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा मतदान, दोपहर 01 बजे तक 52.82 प्रतिषत् मतदान किया गया दर्जसूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के अंतिम चरण के मतदान में व्यवस्थाओं को सुनिष्चित करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा मतदान प्रारंभ होने से ही मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है एवं मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पहंुचकर मतदान करने प्रोत्साहित भी कर रहे है। बहरहाल अब तक बीते दोनों चरणों में सूरजपुर जिले में मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति नहीं बनी है और सभी मतदान केन्द्रो में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है। इसके विपरित जिले के अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही न बरतते हुए संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर निरंतर निगरानी बनाये रखे हुए हंै साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस विभाग के मुखिया स्वयं मतदान केन्द्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाताओं के सुविधाओं के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।
बताते चले कि आज तृतीय चरण का मतदान जिले के ओड़गी विकासखंड के 130 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड प्रतापपुर के 207 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रो पर उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने सभी मतदाताओं से नैतिक मतदान करने कहा और अपने बुजुर्गो और दिव्यांगों को मतदान केन्द्र लाने भी अपील किया है। उन्होंने विकासखण्ड प्रतापपुर के मतदान केन्द्र सकलपुर, सोनगरा बंषीपुर क्र-167, बंषीपुर क्र-168, बंषीपुर क्र-169, दवनकरा क्रं0-194, दवनकरा क्रं0-195, केवरा का दौरा कर निरीक्षण किया।
मतदान सामग्री संग्रहण केन्द्र का किया निरीक्षणः-कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने विकासखण्ड ओड़गी के सामग्री संग्रहण केन्द्र पंहुचकर वहा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सामग्री संग्रहण की उचित व्यवस्था करने एवं मतदान दलों के लिए भोजन-पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को दुरुस्थ होकर कार्य करने के निर्देष दिये जिससे सामग्री संग्रहण कार्य शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।दोपहर 01 बजे तक की प्राप्त जानकारी अनुसार 52.82 प्रतिषत मतदान केन्द्रों में दर्ज किया गया है। अभी तक किये गये दौरे में सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।आयोग से जारी सेल्फी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर मतदाता ले रहें भाग-पंचायत मतदान के तृतीय चरण में मतदाताओं का उत्साह सुबह से लेकर अभी तक मतदान केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ व दोपहर 01 बजे तक हुए 52.82 प्रतिषत् मतदान ने निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषांे पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आयोजनों का परिणाम केन्द्रो पर दिख रहा है, इसके साथ-साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा सेल्फी जोन में ली गई बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता पर काफी संख्या में लोगों ने अपनी फोटो अपलोड कर रहे हैं जिसे देखा जा सकता है। -
बीजापुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी कर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियात बरतने एवं अफवाहों से बचने की सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी ने बताया कि यह विषाणुओं का समूह है, जिससे सामान्यतः जानवरों को बीमारियों होती है, परन्तु कभी-कभी ये मनुष्यों में भी संक्रमण करता है। हाल ही में चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नए प्रकार के वायरस (कोरोना वायरस) के कारण निमोनिया के बहुत से प्रकरण पाए गए है। केरल राज्य के थिसुर जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित पहले सकारात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अभी हमारे जिले में इसके रोगी नहीं है परतु हम अलर्ट है इस प्रकार के मामले आने पर सैंपल की जांच हेतु मरीज का रक्त नमूना भेजने एवं मरीज के उपचार की व्यवस्था जिला चिकित्सालय बीजापुर में की गई है। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने हेतु कोई टीका नहीं बना है।
लक्षण तथा बचाव के उपाय - इसके लक्षण आम फ्लू की तरह ही होते है जिसके कारण इसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बुखार के साथ जुखाम, सिरदर्द गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। यह रोग सवंमित व्यक्ति के खासने या छिकने पर हवा के माध्यम से सवंमित व्यक्ति के निकट संपर्क जैसे छुने या हाथ या हाथ मिलाने से सवंमित सामग्रियों के संपर्क में आने बाद आंख या नाक को छुने से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। अतः सवंमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें अपने हाथ साबुन से समय समय पर धोते रहे सामान्य सर्दी बुखार गले में खराश अथवा सिरदर्द होने से चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की।जिले में बहुत से लोग उच्च शिक्षा अथवा व्यवसायिक कार्यो से विदेश यात्रा करते है, वे सभी यात्री जिन्होंने 01 जनवरी 2020 के बाद चीन थाईलैंड, मकाउ, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, ताइवान, अमेरिका, जापान, मलेशिया, फ्रांस, वियतनाम, कम्बोडिया, कनाडा नेपाल या श्रीलंका की यात्रा की हो और उनमें बुखार सर्दी या सांस लेने में तकलीफ होने के लक्षण दिखाई दे अथवा यात्रा से वापस आने के 28 दिवस के भीतर भी उपरोक्त लक्षण उत्पन्न होते है तो वे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच अवश्य कराने की अपील की।कोरोना वायरस के संबंध में अधिक जानकारी हेतु राज्य सर्विलेस इकाई छत्तीसगढ़ के लैडलाइन नम्बर 0771-223509 अथववा मोबाइल नम्बर 9713373165 या टोल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते है। जिला स्तर पर भी अधिक जानकारी हेतु सीएमएचओं डॉ बी.आर. पुजारी मोबाईल नम्बर 7587192565, 9399823803 अथवा जिला सर्विलेस अधिकारी डॉ पी विजय मोबाईल नम्बर 9491177538, 6260780416 पर संपर्क कर सकते है। - रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनशक्ति और नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल से सम्बद्ध विभागों के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनशक्ति और नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल सहित मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल, अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।