- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशानिर्देशों में अलग-अलग विकासखंड में शासकीय हाईस्कूल एवं महाविद्यालय में भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में बिलासपुर से आये पैरा कमांडो स्पेशल ट्रेनर पुरुषोत्तम चंद्र के द्वारा अग्निवीर थल सेना भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। सेना भर्ती से होने वाले लाभों के बारे में अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।शारीरिक मापदंड और योग्यता की जानकारी दी साथ ही उनके द्वारा भारतीय सेना से जुड़कर प्रदेश, देश एवं संपूर्ण राष्ट्र में ख्याति प्राप्त कर विशिष्ट नागरिक की उपाधि मिलने संबंधी महत्व को समझाया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य एवं प्राध्यापक व कर्मचारी सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरीय निकाय की मासिक समीक्षा बैठक संपन्नसूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज नगरीय निकाय की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के सीएमओ, अभियंता और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस समीक्षा बैठक में स्वच्छता कार्यक्रम, पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन, राजस्व वसूली, यूजर चार्ज कलेक्शन और अवैध नल कनेक्शन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा उन्होंने भविष्य को लेकर नगरों के विकास की दिशा में निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए सभी सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों के लिए इंडोर, आउटडोर स्टेडियम, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, लाइब्रेरी जैसे आधारभूत संरचनाओ को विकसित करने की दिशा में कार्य करें।
बैठक में श्री व्यास ने सभी नगरीय निकायों में सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी गतिविधियों को बेहतर तरीके से लागू करने एवं तालाब, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के साथ साफ सफाई और ज्यादा बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण के लक्ष्य को शत प्रतिशत में पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीएम आवास को लेकर लापरवाही करने पर उन्होंने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन और नगरीय निकाय के लिए राजस्व वसूली प्राथमिकता वाला कार्य है। जिले का निरंतर विकास हो इसके लिए उन्होंने संपत्ति व समेकित कर के साथ-साथ जल कर, दुकानों का किराया, यूजर चार्ज इत्यादि की वसूली सख्ती से करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि निकाय के कार्यों में सकारात्मक सहयोग न मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अवैध होर्डिंग और अतिक्रमण पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा कलेक्टर श्री व्यास ने जिले के नगरीय निकाय में आवारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सड़कों पर घुमन्तु पशुओं का जमावाड़ा न लगे इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वनय के संबंध में विस्तृत चर्चा कर, स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड निर्माण, पौधरोपण की स्थिति, अधोसंरचना निर्माण की स्थिति, सुग्घर वार्ड कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के क्रियान्वयन सहित अन्य विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम में कोई महामारी नहीं फैलीजशपुर : बगीचा विकासखंड के स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्ना क्षेत्र के ग्राम छिछली अ चुटीलकोना निवासी 70 वर्षीय श्रीमती बिफनी बाई को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। बगीचा विकासखंड के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि श्रीमती बिफनी बाई का शुगर और बीपी का जांच किया गया।अधिक उम्र होने से उनका थोड़ी शुगर बढ़ा पाया गया। उनका ब्लड प्रेशर नार्मल पाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम में कोई महामारी नहीं फैली है। गांव में दिहाड़ी कोरवा के 15 परिवार में लगभग 98 लोगा निवासरत हैं। बीएमओ द्वारा विगत दिनों में श्रीमती बिफनी बाई का फालोअप जांच कर मल्टीविटामिन दिया गया। अब बिफनी बाई पूर्ण स्वस्थ है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारणार्थ जिला स्तरीय सतर्कता सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह उपस्थित थीं, वहीं कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने अध्यक्षता की। सहायक आयुक्त ने समिति के उद्देश्यों सहित उसके कार्य पर प्रकाश डाला।सहायक आयुक्त ने वर्ष 2022 के बाद बैठक आयोजित किए जाने को लेकर भी जानकारी दी और अब-तक के समिति के कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। समिति की अध्यक्षता कर रही जिले की कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक तिमाही में बैठक आयोजित करें, साथ ही विषय, संदर्भ अद्यतन स्थिति हो इसका भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने इससे सम्बंधित अत्याचार प्रकरणों की जानकारी भी प्राप्त की, वहीं अंतर्जातीय विवाह मामलों में किए गए प्रोत्साहन भुगतान की उन्होंने समीक्षा की साथ ही लंबित या खारिज मामलों की प्रगति रिपोर्ट अगली बैठक में अद्यतन करने के निर्देश भी दिए। पीड़ित लोगों के साक्ष्य के लिए उपस्थित होने वाले लोगों को यात्रा भत्ता, भुगतान किए जाने का प्रावधान है और इस संबंध में प्राप्त राशि व भुगतान की समीक्षा भी कलेक्टर ने की।यात्रा भत्ता भुगतान हेतु किसी मामले में राशि का अभाव नहीं होने और समय पर भुगतान किए जाने की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य व बैकुंठपुर विधायक प्रतिनिधि श्रीमती वंदना राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि भरतपुर-सोनहत सोनिया राजवाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आर्थिक रूप से मजबूत हुए कतरू, परिवार की स्थिति में हुआ सुधारबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम लाऊ के प्रगतिशील कृषक श्री कतरू अपनी टमाटर की खेती की सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनातंर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम को देते हैं। उन्होंने 2023-24 में उद्यान विभाग के सहयोग से टमाटर की खेती कर लगभग 1.5 लाख रुपये की आय अर्जित किया। कृषक कतरू के पास 01 हेक्टेयर खेत है, और इनका पारिवारिक पेशा खेती-बाड़ी है।श्री कतरू पहले परंपरागत तरीके से खेती करते हैं, पर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं एवं उन्नत तकनीकी ज्ञान के अभाव में उत्पादन इतना कम होता था कि परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता था। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वे मजदूरी का कार्य भी करते थे। कमाई इतनी ज्यादा नहीं हो पाती थी कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें। इसके अलावा भविष्य की पारिवारिक जिम्मेदारियां भी अधर में दिखाई दे रहीं थी।
श्री कतरू को जब उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी मिली तो वे भी अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक दिन विकासखण्ड के उद्यान विभाग में गए तथा अधिकारियों से सम्पर्क कर उद्यानिकी खेती की उन्नत तकनीक के बारे में चर्चा की। विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि विकासखण्ड में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर श्री कतरू ने सब्जी उत्पादन के साथ-साथ अंतरवर्ती फसल करने का निर्णय लिया। उन्होंने उद्यान विभाग के सहयोग प्राप्त कर अपने 01 हेक्टेयर खेत में टमाटर की खेती की।साथ ही उद्यान विभाग द्वारा श्री कतरू को 25 हजार रुपये का केसीसी, ड्रिप, मल्चिंग, वीडर तथा स्पेयर का अनुदान भी प्राप्त हुआ। उन्होंने उद्यान विभाग से मिले सहयोग तथा अपनी मेहनत से टमाटर की खेती की। बम्पर फसल उत्पादन होने से किसान कतरू के चेहरे की मुस्कान और आय स्त्रोत में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि खेती से लगभग 600 क्विंटल टमाटर प्राप्त हुये जिसे बाजार में बेच कर मुझे खर्चा काटकर लगभग 150000 का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ।कतरू कहते हैं कि टमाटर की खेती करने से मेरे आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी होने पर मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार आ रही है। श्री कतरू ने उद्यान विभाग से मिले सहयोग के लिए विभाग को धन्यवाद दिया है। श्री कतरू के इस जुनून को देखते हुए आस-पास के कृषक भी उद्यानिकी फसल को अपनाने हेतु प्रेरित हो रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बलरामपुर के अंतर्गत जिला प्रबंधन समिति का निर्वाचन 19 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उन्होंने समस्त भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा बलरामपुर के समस्त संरक्षक, उपसंरक्षक, संस्थागत सदस्य एवं आजीवन सदस्यों को उक्त निर्वाचन के लिए मतदाता सह उम्मीदवार के रूप में आमंत्रित किया है।मतदाता सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। जिन सदस्यों का नाम उक्त सूची में नहीं है, वे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में उपस्थित होकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी रेडक्रास सोसाईटी शाखा बलरामपुर के नोडल अधिकारी डा. अनुज टोप्पो मोबाईल नम्बर 81036-73556 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज रामानुजगंज में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम के अंतर्गत 05 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2024 तक जनजाति गौरव से सम्बन्धित भाषण, ड्राइंग रंगोली, कविता, लोकनृत्य, लोकगीत तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में गत दिवस संस्था में रानी दुर्गावती के 500वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा छत्तीसगढ़ महतारी और रानी दुर्गावती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा राजकीय गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री सुनील कुमार सिंह ने जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम के उद्देश्य पर व्यक्तव दिया। उन्होंने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जनजातियों द्वारा किए गए विविध विद्रोह का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने तिलका मांझी, सिद्धू, कान्हु व फूलो झानो के मातृभूमि के स्वतंत्रता संघर्ष को बताया।
साथ ही उन्होंने जनजातीय समुदायों द्वारा जनजाति रीति रिवाजों एवं मानवीयता और प्रकृति संतुलन संरक्षण को विस्तार से बताया। कार्यक्रम सह संयोजक श्री उमा शंकर यादव ने गोंडवाना रानी दुर्गावती के शौर्यगाथा को विस्तार से बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पदमश्री विजेता वैद्यराज श्री हेमचंद मांझी के आयुष चिकित्सा से मानव सेवा की जानकारी दी। विभिन्न राज्यों के जनजाति ज्ञान परंपरा से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला।प्राचार्य डॉ. एस. पी. मिश्रा ने स्वतंत्रता के परिपेक्ष्य में जनजाति समाज के गौरव को सम्मान दिए जाने की बात कहीं। साथ ही अपने समाज के पुरखों द्वारा किए कार्यों के प्रति कृतज्ञ रह कर सतत संतुलित विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने को कहा जिससे की हमारे समाज, राज्य और देश का उत्तरोत्तर विकास हो सके।इस दौरान संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा जनजातीय लोक पर आधारित नृत्य, कविता, व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान संस्था स्तर पर जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम हेतु गठित कार्यकारिणी के सभी व्याख्याता, कार्यालय सदस्य और छात्र सदस्य उपस्थित रहे। सभी के सक्रिय योगदान से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देशकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं। बैठक में छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, (क्रेडा) से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बैकुण्ठपुर एवं सोनहत विकासखण्ड के दूरस्थ आश्रमों, स्कूल, अस्पताल में लगे सौर संयंत्रों के बैटरी की वारंटी अवधि समाप्त होने पर नई बैटरी लगाने के प्राक्कलन, प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि दूरस्थ अंचल में शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिन गांवों में पहुंचविहीन मार्ग हो या सड़क मरम्मत कार्य किया जाना हो, ऐसे गांवों का प्राथमिकता के तौर पर चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।
जिले के विभिन्न विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उच्च प्राथमिकता के साथ लंबित अनुकम्पा प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और किए गए प्रयास के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने ऐसे अनाधिकृत कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी व तहसीलदारों से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लंबित आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के समीक्षा के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिन्हित करने व जीर्ण भवनो को विखंडन करने तथा जीर्ण भवनों में आंगनबाड़ी नहीं संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से बंटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकरी ली। उन्होंने बी-वन, खसरा पढ़कर सुनाने तथा इस दौरान प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण स्थिति की समीक्षा की उन्होंने गिरदावरी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जनदर्शन के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।आज जनदर्शन में कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकित सोम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध मदिरा संग्रहण एवं बेचने संबंध मे शिकायत के लिए कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के दूरभाष नं. 7824299731 पर कर सकते हैं शिकायतबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.आर.साहू के मार्गदर्शन मे आबकारी विभाग द्वारा ग्राम दाढी मरका रोड बेमेतरा,थाना दाढी तहसील बेमेतरा, जिला बेमेतरा में आरोपी परमानंद कुर्रे के पिता- घसिया कुर्रे को अवैध परिवहन करते ,वाहन की तलाशी ली गई, मौके पर आरोपी के कब्जे वाली 36 नग दे.म.प्लेन कुल मात्रा 6.48 देशी मदिरा प्लेन शराब जब्त कर मौके पर शराब सहित दुपहिया वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है । उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त बेमेतरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी तथा आबकारी उपनिरीक्षक दया लाल साहू, आरक्षक संतोष अहिरवार तथा वाहन चालक का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
अवैध मदिरा संग्रहण एवं बेचने संबंध मे शिकायत के लिए कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के दूरभाष नं. 7824299731 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं | देशी मदिरा प्लेन शराब जब्त मे कायम प्रकरण -01 (34.2 ,59.क.34 (1) (क) गैर जमानती प्रकरण) | जप्त मदिरा- कुल 6.48बल्क लीटर दे.म.प्लेन शराब | गैर जमानती प्रकरण धारा-34 (2) 59 (क) 34 (1) (क)-01 आरोपी-परमानंद कुर्रे पिता- घसिया कुर्रे, जप्त मदिरा- 6.48 बल्कलीटर दे.म.प्लेन शराब बाजार मूल्य-3240/-, वाहन-01 दुपहिया हीरो स्पेलेंडर वाहन नं.CG 25 N 3153 बाजार मूल्य-50000/-, कुल बाजार मूल्य-53240/- मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया। गैर जमानती प्रकरण धारा-34.(2) ,59.क,34(1)(क)आब. अधिनियम -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपीगरियाबंद में 42 हजार से अधिक आवास पूर्ण, प्रतीक्षा सूची के परिवारों को भी मिलेगा आवासगरियाबंद में जिला स्तरीय आवास मेला सम्पन्नरायपुर : खाद्य मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल आज जिले में गांधी मैदान स्थित मंगल भवन में आयोजित जिला स्तरीय आवास मेला कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना से आज गरीबों के स्वयं का आवास का सपना साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार में आते ही सबसे पहला काम 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति देने का काम किया।मंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के आवासहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं राजिम विधायक श्री रोहित साहू विशेष रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री बघेल ने जनप्रतिनिधियों के साथ पीएम आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवास के 10 हितग्राहियों को चाबी एवं नये स्वीकृत आवास के 10 हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किया। मंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर हितग्राहियों को नए मकान की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा गरीबों के आवास के सपने को पूरा किया जा रहा है। श्री मोदी द्वारा आवास देने की गारंटी को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पूर्ण करने के लिए संकल्पित है। इसी तारतम्य में राज्य में अधिकाधिक संख्या में नए आवासों की स्वीकृति की गई है। इससे जररूरतमंद गरीब परिवार आवास योजना से लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये। प्रभारी मंत्री ने अतिथियों के साथ बच्चों को अन्नप्राशन, हितग्राहियों को श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, स्वाइल हेल्थ कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन एवं पोषण किट आदि का वितरण किया। कार्यक्रम में पोंड निवासी श्रीमती सरस्वती कमार के नवीन घर का मॉडल बनाया गया था। अतिथियों ने मॉडल घर का फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही हितग्राही को मिठाई खिलाकर नए घर की बधाई दी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मेमन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्री फिरतुराम कंवर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सोनटेके, वरिष्ठ नागरिक श्री राजेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पांच हितग्राहियों को आवास की प्रतिकृति चाबी प्रदान की गई। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबियां सौंपी। इस अवसर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के जीवन में एक नई उम्मीद लेकर आई है। इस योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को एक सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पंचायत निरंतर इस योजना के सफल क्रियान्वयन के प्रतिबद्व है।
कार्यक्रम के दौरान के पांचों हितग्राहियों बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम आमगांव निवासी श्री बाबूलाल, बुड़ार निवासी श्री फलेन्द्र कुमार, कदमनारा निवासी श्री सुमारू, सोनहत निवासी श्री ठाकुर दयाल एवं मझ्ाारटोला निवासी श्री ईश्वर प्रसाद के चेहरे पर खुशी की झ्ालक दिखाई दे रही थी। एक लाभार्थी ने कहा कि अब हमारे पास खुद का घर होगा, यह सपना सच होने जैसा है। सरकार की योजना के लिए हम आभारी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत और प्रशासन इस योजना को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ लागू कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कई परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देशदिव्यांग श्री मनोरंजन बारिक को जन चौपाल में मिली मोटराइज्ड ट्रायसिकलमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 54 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा।
जन चौपाल में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम परसदा के मनोरंजन बारिक ने मोटराइज्ड ट्रायसिकल के लिए आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा जन चौपाल में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने दिव्यांग मनोरंजन बारिक को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की चाबी सौंपी। इसी तरह ग्राम भलेसर के किशुन सिन्हा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि भुगतान न होने के संबंध में आवेदन सौंपा। कलेक्टर ने कृषि विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम झालखम्हरिया की प्रेमा ध्रुव ने राशन कार्ड बनवाने, ग्राम लोहारडीह के जगतराम ने सीमांकन कार्य के लिए, सरायपाली की प्रीति नायक ने पेंशन प्रकरण के संबंध में, बसना पलसापाली के साहेब राम ने अतिक्रमण हटाने एवं बागबाहरा खल्लारी की विश्वासा बरिहा ने महतारी जतन योजना की राशि दिलाने हेतु आवेदन सौंपा।
इसी तरह जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, नक्शा बटांकन, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने, राशन कार्ड बनवाने, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम महासमुंद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ‘‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम‘‘ के सफल क्रियान्वयन के लिए श्री विनय कुमार लंगेह कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2030 तक सभी युवा, प्रौढ, पुरुष एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान कराना है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम केन्द्र प्रवर्तित योजना है ‘‘सभी के लिए शिक्षा‘‘ हेतु प्रारंभ की गई है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान कराकर मार्च 2025 मूल्यांकन में शामिल कराएं। इस हेतु बिन्दुवार गतिविधियों में समीक्षा करते हुए पूर्ण साक्षर ग्राम, ग्राम पंचायत, संकुल, विकासखण्ड के लिए सत्यापन समिति गठित करने निर्देश दिए गए। सर्वे अनुसार प्राप्त असाक्षरों में 861 असाक्षर और 48 स्वयंसेवी शिक्षक का उल्लास मोबाइल एप में एन्ट्री शेष है। जिसे संबंधितों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिया गया।
महासमुन्द जिला के महासमुंद, बागबाहरा और पिथौरा विकासखण्ड में कमार जाति के शिक्षार्थियों के उल्लास साक्षरता केन्द्र संचालन के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को जिम्मेदारी दी गई। उक्त अवसर पर रवि साहू अपर कलेक्टर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला महासमुन्द, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला, एम आर सावंत जिला शिक्षा अधिकारी, शिल्पा साय सहायकआयुक्त आदिवासी विकास विभाग, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, कमल नारायण चन्द्राकर डीएमसी समग्र शिक्षा सहित जिले के समस्त विभाग के विभाग प्रमुख एवं विकासखण्ड में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, समस्त नोडल अधिकारी उल्लास कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के साथ पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाए : कलेक्टर श्री लंगेहमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। जिसमें उन्होंने विगत 29 सितम्बर को मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों से आय, जाति निवास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का सेचुरेशन अभियान, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान, सभी पंचायतों को एक प्राथमिक सहाकारी समिति से जोड़ने, स्वच्छता ही सेवा अभियान, स्वच्छ छत्तीसगढ़-शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, डिजिटल गिरदावरी, मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु अब तक की गई प्रगति की जानकारी ली।उन्होंने शासन की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने कहा। कलेक्टर श्री लंगेह ने जल जीवन मिशन, सड़क दुर्घटना, आवारा मवेशी पर नियंत्रण कार्रवाई, राशन कार्ड डेटाबेस में सभी सदस्यों की केवाईसी, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए कस्टम मिलिंग एवं सीएमआर डिलिवरी, नशामुक्ति भारत अभियान हेतु कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे, श्री आशीष कर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में सभी एसडीएम को कहा कि राजस्व प्रकरण जैसे अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, बंदोबस्त सुधार त्रुटि, डिजिटल हस्ताक्षर, नक्शा अपडेशन राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ हो। उन्होंने सभी तहसीलदारों से अपने क्षेत्र पटवारी को नक्शा अपडेशन करने व उनकी हर हफ्ते मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षक की भी ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों को हल करने में अमला जितनी तत्परता दिखाएगा, सरकार की छवि भी उतनी ही अच्छी बनेगी। कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी जनपद सीईओ, सीएमओ एवं विकासखंड खाद्य अधिकारियों को शेष रह गए राशन कार्ड के नवीनीकरण एवं ईकेवाईसी हर हफ्ते लक्ष्य के अनुसार शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही मृत, पलायन व्यक्तियों के नाम अति शीघ्र विलोपित करने को कहा।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि शासन की लोकहितकारी योजनाओं के अंतर्गत शेष रह गए जनसामान्य को चिन्हांकित करते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न योजनाओं से पात्र वंचित पात्र जनसामान्य को योजना का लाभ दिलाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें खनिज विभाग स्वयं संज्ञान लेकर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि घूमंतु पशुओं के कारण सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सभी को समन्वित तरीके से प्रभावी कार्य करना है। पशु मालिकों को सूचित करें तथा आवश्यकता पडऩे पर नियमानुसार कार्रवाई करें।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कार्य करें। ऐसे हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें लक्षित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड के लिए आधार अपडेशन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों का समय सीमा के भीतर निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एजेंसी वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
साथ ही पीएम श्री स्कूल का प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण करने एवं पीएम श्री के तहत स्वीकृत स्कूलों का तेजी से निर्माण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्रम पदाधिकारी को औद्योगिक कारखानों की जांच हेतु जिला स्तरीय संयुक्त टीम को नियमित तौर पर औद्योगिक कारखानों एवं अन्य उद्योगों में सुरक्षा और पर्यावरण के जांच करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में मुसाफिरों के लिए पंजी का अद्यतन करें और घर-घर सर्वे कर इसकी जानकारी पुलिस थाना में देवें। कलेक्टर श्री लंगेह ने नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग को संयुक्त रूप से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर की जा रही कार्रवाई में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम कनेकेरा भलेसर में रेत के अवैध परिवहन की शिकायत पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 05 ट्रेक्टर वाहन को जप्त कर थाना सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।
विभाग द्वारा रेत भंडारण में छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन एवं भंडारण) नियम 2009 के उल्लंघन पर स्वीकृत 03 भंडारण अनुज्ञप्ति को निरस्त करते हुए उक्त तीनों अनुज्ञप्ति की प्रतिभूति राशि 50000 कुल 150000 को राजसात किया गया। इसके अतिरिक्त खनिज विभाग द्वारा स्वीकृत भंडारणअनुज्ञप्ति भण्डार नियमों के उल्लंघन पर 6 अनुज्ञप्तिधारियों को क्रमशः 99500 रुपए, 95000 रुपए, 59500 रुपए, 49000 रुपए, 59500 रुपए एवं 50500 रुपए की शास्ति आरोपित करते हुए कुल 413000 रुपए की राशि जमा कराई गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ.ग. राजपत्र द्वारा प्रकाशित प्रक्रम वाहनों पर निर्धारित किराया दर एवं किराया से छूट प्राप्त योग्य व्यक्तियों की जानकारी के संबंध में पलैक्स बनाकर जिले के मुख्य नगरों के बस स्टैण्ड बेमेतरा, साजा, नवागढ़, बेरला, थानखम्हरिया, देवकर, नांदघाट, संबलपुर में दृष्टिगत स्थल पर लगाया गया है। साथ ही समस्त प्रक्रम वाहनों में किराया सूची से संबंधित रेडी रेकनर चस्पा किया गया है।साथ ही परिवहन विभाग की वेबसाईट https://cgtransport.gov.in में बस फेयर कैल्कुलेटर ऑप्शन में जाकर दिये गये लिंक https://cgtransport.gov.in/BusFairCalculator.aspx के माध्यम से दूरी के हिसाब से किराया का गणना की जा सकती है।प्रक्रम वाहनों से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन है कि यात्रा करते समय वाहन के परिचालक द्वारा लिये जाने वाले किराये का मिलान उक्त सूची से करने के पश्चात ही किराया का भुगतान करे। यदि कोई वाहन मालिक अधिक किराया वसूलता है तो इसकी शिकायत टिकट के साथ लिखित आवेदन कर जिला परिवहन कार्यालय में किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता को आदत में शामिल करें 5 नवंबर को रामानुज मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय राज्योत्सव का होगा आयोजनकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की और कई निर्देश जारी किए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छता अभियान और अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों के आवासों का सर्वेक्षण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ सहित सम्बंधित अधिकारियों से कहा है कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है, पात्र हितग्राहियों को समय पर पक्का आवास मिले इसके लिए तेजी से इस दिशा पर कार्य करें। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और अस्पतालों तक सड़कों के निर्माण प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इन संस्थानो तक सही व उचित पहुंच मार्ग होना बहुत जरूरी है।
कलेक्टर ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं है। स्वच्छता को आदत में शामिल करना होगा। घर हो या कार्यस्थल साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी सबकी है। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय, जनपद पंचायत, एसईसीएल विशेष रूप से गंदगी वाले क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। आम लोगों को कूड़े-कचरे निर्धारित जगहों पर ही फेंकने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने प्लास्टिक व प्लास्टिक से बने सामग्रियों को तालाब, नदी, डैम में न फेंके इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि लाभार्थियों को इसका लाभ मिले इसलिए गांव-गांव, घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं ताकि जरूरत मन तबकों को समय पर इसका लाभ मिले। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरणों पर समीक्षा की। सभी विभागों को नियमित रूप से जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि अनुकम्पा से सम्बंधित प्रकरण को निपटाने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने पीएमश्री और एकलव्य स्कूलों के बच्चों के परिणामों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को पीएससी की तैयारी के लिए विशेष मार्गदर्शन दें।जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाएं नियमित रूप से पहुंचे और बच्चों को जिम्मेदारी से पढ़ाएं, उनके भविष्य को बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी छात्र बीच में पढ़ाई न छोड़े यह विशेष ध्यान रखें। पालकों से संपर्क बनाएं रखें। उन्होंने कहा इस सुदूर अंचल में ऐसे कई प्रतिभावान बच्चे, युवा हैं, जिन्हें प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से उनका कैरियर संवर सकता है।
राज्योत्सव की तैयारी
एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय राज्योत्सव का आयोजन बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में किया जाएगा। कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
इसके अलावा, जनदर्शन के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैकुण्ठपुर ने ग्राम पंचायत सावला और इंदरपुर की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन को अनियमितता के चलते निरस्त कर दिया है। यह कदम एजेंसी द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने के कारण उठाया गया ळें नई एजेंसी चयन के लिए वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत से 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवेदक समितियों का पंजीयन न्यूनतम तीन माह पूर्व का होना अनिवार्य है। इच्छुक समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने श्रमदान कर सक्रिय भूमिका निभाईबेमेतरा : "स्वच्छता ही सेवा"अभियान* के अंतर्गत थीम "स्वच्छता ही स्वभाव , स्वच्छता ही संस्कार" दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता पखवाड़ा" चलाया गया जिसके अंतर्गत नवीन महाविद्यालय बेरला के परिसर की साफ सफाई की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे द्वारा स्वच्छता के महत्व को बताया गया । बेरला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर , लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया lमहाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध , स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अत्यधिक विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम हतपान में स्लोगन के साथ रैली निकाली गई एवं सिंगल उपयोग प्लास्टिक का संग्रहण किया जिसमें स्वयंसेवकों के उत्साह को देखते हुए ग्राम हतपान के लोग भी सम्मिलित हुएl स्वयं सेवकों द्वारा आदिशक्ति मां कारोकन्या की पावन धरा में मंदिर प्रांगण की साफ - सफाई किया गया जिसमें स्वयं सेवकों ने 2 घंटे अपना श्रमदान दिए l
दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर बेरला नगर पंचायत नगर निगम के द्वारा "स्वच्छता सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने नगर एवं अपने आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छ रखने, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने , में जो काम किए हैं और अपना बहुमूल्य समय दिए हैं , उन्हें नगर पंचायत बेरला के द्वारा उनके कार्यों के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एवं सभी ने स्वच्छता का शपथ लिया lस्वच्छता अभियान में निम्न राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई अमन कुमार देवांगन, बलराम साहू , किशन साहू , केशव यादव , लक्ष्मी साहू , दुर्गा साहू, हेमा निषाद , तनु पाटिल, वैष्णवी चौहान, स्नेहा साहू , सानिया कोसले, मेघा , बेबी , गामिनी वर्मा इत्यादि। इस अभियान का सफल क्रियान्वयन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री युवराज पावले , आशीष एक्का, खुशबू ध्रुव द्वारा किया गया l -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर रेत के अवैध के उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अधिकारी श्री सनत साहू ने बताया कि खनिज विभाग एवं पुलिस जांच चौकी सिरपुर द्वारा गुरूवार की मध्य रात्रि में औचक जांच के दौरान ग्राम बल्दाकाछर (बलौदाबाजार) से रेत का अवैध परिवहन करते 02 हाइवा वाहन को जप्त किया गया। जप्त वाहनो को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : औद्योगिक कारखानों की जांच के लिए गठित जिला स्तरीय संयुक्त टीम ने आज करणी कृपा पावर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। समिति के सदस्य श्रम पदाधिकारी श्री डी.एल. पात्र ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश के परिपालन में निरीक्षण के दौरान खनिज विभाग की जांच में प्रथम दृष्टया उल्लंघन नहीं पाया गया आगे की जांच के लिए दस्तावेज पेश करने निर्देश दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग गाड़ियों की जांच की गई।विधिक मापविज्ञान नापतौल विभाग द्वारा जांच के दौरान धर्मकांटा व छोटा इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण अमानक व बिना सील पाया गया तथा परिसर में धर्मकांटे की जांच हेतु नियमानुसार सत्यापित व मुद्रांकित बाट नहीं पाए गए। इसी तरह पर्यावरण विभाग द्वारा जांच के दौरान सीडी बिल्डिंग सें फ्यूजिटीव उत्सर्जन पाया गया व हाउसकीपिंग व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गई। समिति द्वारा खामियों को लेकर प्रबंधन को जवाब मांगा गया है।
जांच टीम में प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री शशिकांत सिंह छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल से श्री प्रवीण नाग एवं एस.के. चौधरी, विधि माप विज्ञान नाप तौल से सिद्धार्थ दुबे, खनिज अधिकारी श्री सनत कुमार साहू, जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकुमार ध्रुव, श्रम पदाधिकारी श्री डी.एल. पात्र तथा खाना प्रबंधन की ओर से प्रमोद नायर, मनोज वर्मा, निखिल कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। ज्ञात है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विनय लंगेह द्वारा छ०ग० शासन, मंत्रालय, आवास एवं पर्यावरण विभाग, महानदी भवन के निर्देशानुसार जिले में स्थित वृहद उद्योगों, खतरनाक उद्योग, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में व माइंस में खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों तारपोलिन/उपयुक्त सामग्री की जांच व नियमों के पालन एवं निगरानी हेतु जिला स्तरीय संयुक्त टीम का गठन किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत आमगांव के प्राथमिक शाला कटोलीपारा में किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छुआछूत की भावना और अस्पृश्यता के संबंध में जहां जानकारी प्रदान कराना था वहीं एक उद्देश्य यह भी था कि समाज के हर जाति वर्ग के लोग एक जगह बैठकर सद्भाव से छुआछूत को त्याग कर भोजन भी ग्रहण करें। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पण कर किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े ने उपस्थित लोगों का जहां अश्पृश्यता से बचने की सलाह दी वही कार्यक्रम के आयोजन के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग की सराहना की। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती खुसरो ने कहा कि सभी मनुष्य के शरीर में बन रहे खून का जब रंग एक है तो फिर जाति वर्ग का भेद कैसे हो सकता है। यह गलत है और इसी भेद को मिटाने के लिए यह शिविर आयोजित है।
कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम ने भी अपने विचार इस दौरान प्रकट किये, उन्होने अस्पृश्यता की भावना को जहां गलत बताया आपसी सौहार्द को जहां भी बल दिया कि इस संदर्भ में मिले कानूनी अधिकार का दुरुपयोग भी न हो। इस बात का हमें ध्यान रखना है। भाई चारे सद्भाव को लेकर उन्होने प्रेम की भावना सामाजिक स्वीकार्यता आपसी सद्भावना व्यवहार में लाने पर बल दिया जिससे स्वस्थ स्वच्छ सुंदर समाज का निर्माण हो सकें।आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक शाला कटोलीपारा के छात्र छात्राओं ने जहां सांसकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन उपस्थित अतिथियों, ग्रामीणजनों के समक्ष किया वहीं, ग्राम के महिला पुरूषो को भी जाति वर्ग का भेदभाव भूलकर छुआछुत की भावना का त्यागकर कुर्सी दौड़ के लिए प्रेरित किया गया जिसमें सभी ने स्वस्फूर्त भाग लिया और सभी ने उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के उद्देश्य के संबध में अपने विचारों से आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती उषा लकड़ा ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं उपस्थित ग्राम जनों के समक्ष रखा। संविधान के अनुच्छेद 17 के संबध में साथ ही वर्ष 1948 अश्पृश्यता निषेध नियम वर्ष 1955 अस्पृश्यता अपराध अधिनियम वर्ष 1976 सिविल अधिकार संरक्षण नियम का उन्होने उल्लेख करते हुए यह भी बताया की किस तरह समय-समय पर अश्पृश्यता के संबध में कानूनी नियमों में विस्तार किये जाते रहे।उद्देश्य को लेकर उन्होने विस्तार से बताया और विभाग द्वारा खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सद्भावना भोज का आयोजन किया गया है वह छुआछुत की भावना का समाज में उन्मूलन हो इस लिए किया गया यह भी उन्होने समझाया। समाज में छुआछूत का उन्मूलन लगातार हो रहा अस्पृश्यता की भावना का लोग त्याग कर रहे हैं वह व्यवहार में भी बना रहे यह कार्यक्रम का आयोजन शासन प्रशासन की मंशा बताई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता दीदीयों कचरा एकत्रित करने मिला ई-रिक्शाकोरिया : आज महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत लटमा की सरपंच श्रीमती कुसुम बाई एवं क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत लटमा में नवनिर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि सोनहत विकासखण्ड कोरिया जिले का सबसे खुबसुरत क्षेत्र है। उन्होनें उपस्थित ग्रामीणजनों को बताया कि प्लास्टिक कभी मिट्टी व पानी में नही घुलता है। अतः प्राकृति की खूबसूरती को बननाए रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम करें और पर्यावरण की रक्षा करें। कलेक्टर ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन मशीनों से प्लास्टिक कचरें को साफ किया जाता है।उसे छोटे-छोटे टुकडों में काटकर उनका बंडल तैयार किया जाता है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं सरपंच के द्वारा स्वच्छता दीदियों को हाई टेक बनाने के लिए ई-रिक्शा की चाबी व स्वच्छता दीदीयों को स्वच्छता किट्स का वितरण किया गया। उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई को सुचारू रूप से संचालन की शुभकामनाएं दी गई। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास प्रमाण पत्र का वितरण भ्ज्ञी किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सोनहत के सदस्य, कृष्ण कुमार राजवाड़े, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक अभियान है जिसे आगे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी हैं - विधायक श्री राजवाड़ेंस्वच्छता रथ को हरी झ्ाण्डी दिखाकर किया रवानाकोरिया : महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय खरवत में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में ब्रेक थ्रू साइंस सोसायटी कोरिया के संयुक्त रूप से किया गया। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा संकल्प द्वारा धारित करते हुए वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने शानदार विज्ञान माडल बनाए। विधायक श्री भईयालाल राजवाड़ें, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़ें, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की।
इस अवसर श्री भईयालाल राजवाड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ’’स्वच्छ ही सेवा’’ के अंतर्गत आज स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत बहुत ही सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, साथ ही नुक्कड़, नाटक के माध्यम से नशापान से होने वाली बुराई को प्रदर्शित की गई। उन्होनें कहा कि आज हमारे युवा वर्ग नशा के आदि हो जा रहे है। उन्होनें कहा कि हमें नशा से दूर रहकर, एवं अच्छे नागरिक बनकर देश को आगे बढ़ाना है। श्री भईयालाल ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सभी को जागरूक और अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होनें कहा कि स्वच्छ भारत के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक अभियान चलाया है जिसे आगे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी है।
इस अवसर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि नशा मुक्ति पर जो आज बच्चों ने प्रस्तुति दी है ओ सराहनीय है, बच्चों का समाज में बहुत बड़ा दायित्व है वे लोगों को जागरूक करे कि नशा का सेवा जीवन के लिए हानिकारक है और नशे से दूर रहें, उन्होंने कहा कि वे स्वच्छता ही सेवा को सभी को अपनाना चाहिए और अपने आस-पास के लोगो एवं मोहल्ले, पारा के सभी लोगो को स्वच्छता के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें और बताएं की स्वच्छता को अपनाना सभी का दायित्व है।
विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने ’’नशा मुक्ति रथ’’ को हरी झ्ाण्डी दिखाकर किया रवानाराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने ’’नशा मुक्ति रथ’’ को हरी झ्ाण्डी दिखाकर किया रवाना। यह रथ जिले में सभी को न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त करने तथा नशा से होने वाले नुकसान के संबंध में लोगो के बीच जनजागरूकता फैलायेगी। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता सहित शिक्षा विभाग के जुड़े अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित कियाबेमेतरा : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल आज नवागढ़ स्थित भगवान शमि गणेश मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ-सफाई,श्रमदान किया और सफाई मित्र सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता हेतु रवाना किया तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया और स्वच्छता के प्रतिज्ञा हेतु लगाए गए पोस्टर में हस्ताक्षर कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।उन्होंने कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया। श्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी ने कहा था कि स्वतंत्रता के साथ ही स्वच्छता भी जरूरी है। बापू के सपने को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाथ में झाडू पकड़कर शुरूआत की। देश के लोग स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें। स्वच्छता को सभी अपने आदत में शामिल करना चाहिए।
मंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सब लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। प्रधानमंत्री श्रीे नरेन्द्र मोदी ने लोगों को स्वच्छता के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर बताया है। इसी का परिणाम है कि आज घर-घर शौचालय है। गली-मोहल्लों में भी साफ-सफाई हो रही है।इसके बावजूद भी स्वच्छता के प्रति स्वयं भी जागरूक होने की जरूरत है और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर नगर पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लता रात्रे, उपाध्यक्ष श्री आशा राम धु्रव, पार्षद श्री हेमंत सोनकर, नैना कुर्रे, श्री जाहिद बेग, श्री राम नारायण श्रीवास, श्री टिकमपुरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।