- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों और स्व सहायता समूहों को सम्मानित किया गयामहासमुंद : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर आज 2 अक्टूबर को जनपद पंचायत बसना के ग्राम पंचायत बड़ेढाबा में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम का आयोजन महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के महत्व पर जोर देते हुए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने स्वच्छता अभियान में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।जिसमें उपस्थित जनसमुदाय ने अपने गांव और परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के लिए स्वच्छता को नियमित दिनचर्या और अपने आदत में लाना जरुरी है। उन्होनें स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने में सहायक होते हैं और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को नियमित स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
इसके पश्चात, स्वच्छता कार्य में योगदान देने वाले स्वच्छाग्राही समूह और सदस्यों को सम्मानित करते हुए डिग्निटी कार्ड का वितरण किया गया, जो उनकी सेवा और योगदान का प्रतीक है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों और स्व सहायता समूहों को भी प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके निरंतर प्रयासों और स्वच्छता के प्रति उनकी निष्ठा के लिए प्रदान किया गया, जिससे अन्य पंचायतों और समूहों को भी प्रेरणा मिलेगी।इसी के साथ हाल ही में स्वीकृति प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को उनके स्वीकृत आवासों के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान, भूमि पूजन और जिनके आवास पूर्ण हो चुके थे, उनका गृह प्रवेश भी संपन्न कराया गया। हितग्राही परिवारों ने इस मौके पर खुशी जताई और सरकार का धन्यवाद किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दृढ़ संकल्प और मेहनत से सुधर रही परिवार की आर्थिक स्थितिमहासमुंद : महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है एवं उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है। महिलाओं को उनकी आय एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाना शासन का मुख्य उद्देश्य है। आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना उन्हीं योजनाओं में से एक है जिसके द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं स्वावलंबी बनाया जा रहा है। ग्राम घोंच तहसील पिथौरा की रहने वाली श्रीमती माधुरी बरिहा आदिवासी महिला हैं। जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार किया है।उन्होंने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति महासमुंद द्वारा आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत फैंसी स्टोर्स व्यवसाय हेतु 2 लाख रुपये का ऋण प्राप्त किया। ऋण प्राप्त करने के बाद श्रीमती माधुरी बरिहा ने एक छोटा सा फैंसी स्टोर्स खोला। शुरुआती दिनों में उन्हें फैंसी स्टोर के संचालन में कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ा। लेकिन अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से उन्होंने इन बाधाओं को पार किया।
उनके स्टोर में कॉस्मेटिक सामान और अन्य घरेलू उपयोग की चीज़ें उपलब्ध हैं, जिन्हें गाँव और आसपास के लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इस व्यवसाय से उन्हें प्रति माह 8000 से 10,000 रुपये की आय प्राप्त होने लगी है। जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। माधुरी फैंसी स्टोर के माध्यम से न केवल आय अर्जित कर रही है बल्कि ऋण की किस्त भी नियमित रूप से जमा कर रही है।आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना ने उन्हें न केवल वित्तीय सहायता प्रदान की, बल्कि अपने जीवन को बेहतर बनाने का अवसर भी दिया। उल्लेखनीय है कि आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना पात्र अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए एक विशेष रियायती योजना है। जिसमें राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों के माध्यम से आवश्यकता के आधार पर ऋण दिए जाते हैं। लाभार्थियों को एनएसटीएफडीसी के पात्रता मानदंडों को पूरा करना पड़ता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पटवारी सीधे जनता से जुड़कर फील्ड में कार्य करें - कलेक्टरअविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, नक्शा इंद्राज, त्रुटि सुधार, आय जाति निवास के संबध में लोगों को भटकना न पड़ेस्थानीय स्तर पर व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर समस्याओं का निराकरण करेंमहासमुंद : राजस्व सेवाओं को बेहतर ढंग से लागू करने व नवाचार के लिए आज जिले के पटवारियों का प्रशिक्षण नव किरण अकादमी महासमुंद में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्रशिक्षण में पटवारियों को जनता से जुड़ाव के लिए उनसे सतत संबंध बनाने और फील्ड विजिट के दौरान उनसे चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी राजस्व विभाग की पहली सीढ़ी है।वे ग्रामीण इलाकों में लगातार किसानों और नागरिकां से मिलते रहे तथा उनके समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करने का प्रयास करें। जो समस्याएं तहसीलदार या अनुविभागीय स्तर की है उसके लिए भी पहल करें।आज नवकिरण अकादमी में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी तहसीलों से 20-20 पटवारी जो की स्मार्ट फोन का उपयोग अच्छे से जानते हो उन्हें स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें क्षेत्र के किसान, जनप्रतिनिधि, ग्राम पटेल और वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ने कहा गया है। उन्होंने प्रशिक्षण में राजस्व सेवाओ में नवाचार के लिए अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, नक्शा इंद्राज, त्रुटि सुधार, आय जाति निवास के संबध मे पटवारियां को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सीमांकन का निराकरण आरआई के मार्गदर्शन में समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। त्रुटि सुधार संबंधी खातों का भी संकलन कर तीन माह के भीतर त्रुटि सुधार का निराकरण करें। ग्राम स्तर पर अतिक्रमण पंजी का निर्माण करते हुए शासकीय भूमि में हुए अतिक्रमण को अनिवार्य रूप से दर्ज करें और नए अतिक्रमण को रोके। उन्होंने कहा कि आगामी धान खरीदी में रकबा संशोधन के संबंध में शिकायत मिल सकती है जिसे तत्काल जांच कर कार्रवाई किया जाए।इसी तरह नक्शा बंटाकन का कार्य भी आगामी 06 माह में पूर्ण करें। नक्शा अपडेशन के लिए प्रत्येक पटवारी प्रति सप्ताह लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के संबंध में विशेष ग्राम सभा में भी प्रस्ताव पारित कराएं और स्कूली बच्चों के नाम जुड़वाएं। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, भू अधीक्षक श्री प्रमोद एवं 6 तहसीलों के 120 पटवारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवास मेला लगाकर 69 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के तहत एकमुश्त स्वीकृति प्रदान की गईसुंदर आवास निर्माण करने वाले दस हितग्राहियों को किया गया सम्मानितमहासमुंद : ग्रीन ग्राम-सपोस में गांधी जयंती के अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय स्वच्छता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। आवास मेला भी लगा जिसमें प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को पारंपरिक ढंग से गृह प्रवेश कराया गया। वहीं मौजूदा वर्ष में स्वीकृत आवास वाले हितग्राहियों को आवास स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं अध्यक्षता ग्राम सरपंच बबिता बघेल ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्वप्निल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र बोरे, जनपद सदस्य पुरषोत्तम धृतलहरे, विजय राज पटेल उपस्थित थे। समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री पंडित लालबहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रजवल्लन कर उनका पुण्य स्मरण किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी पूरे विश्व में स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वछता गतिविधियों को जनभागीदारी से जोड़कर गांव-गांव की तस्वीर बदलने का भगीरथ प्रयास कर रहे। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहें स्वच्छता कार्यक्रमों के सफलतम दस वर्ष हों चुके हैं। स्वच्छता अब लोगों की आदत में शुमार हो गई हैं घर-घर में शौचालय बनाने का असंभव सा लगने वाला लक्ष्य मोदी ने दृढ़संकल्प के साथ पूरा कर दिया। आज लोग शौचालयों का नियमित उपयोग कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि श्री स्वप्निल तिवारी ने कहा कि आज पूरा राष्ट्र स्वच्छता आंदोलन मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा हैं। स्वच्छता का सीधा संबंध आदमी के स्वास्थ्य से है पिछले दस सालो मे स्वच्छता के नए आयाम स्थापित हुए है तथा स्वच्छता के गतिविधियों के कारण फैलने वाली बिमारियां नियंत्रित हुईं है और लोगों को आर्थिक बचत भी हुई है स्वच्छता कार्यक्रम का असर अब गांव -गांव में दिखने लगा है।
इससे पहले जनपद सीईओ चंद्रप्रकाश मनहर ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा में जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विविध आयोजन संपन्न किए गए। ग्राम पंचायतों मे अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एक पेड़ मां के नाम की थीम पर सभी पंचायतों में पौधरोपण किया गया। स्वच्छताग्राहियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए, स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर आवास मेला भी आयोजित किया गया है। नवपदस्थ एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि यद्यपि उनकी पदस्थापना नयी है। तथापि ग्रीन ग्राम सपोस की ख्याति सुनी उम्मीद करता हूं कि यहां के लोग स्वच्छता अभियान में जागरूकता की मिशाल पेश करेंगे समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती पटेल ने समस्त उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया ।
स्वच्छता दिवस के साथ आयोजित आवास मेला में जानकारी दी गई कि ग्राम सपोस के 69 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के तहत एकमुश्त स्वीकृति प्रदान कर दी गईं है प्रथम किश्त की राशि भी हितग्राहियों के खाते में भेजी जा चुकी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कर चुके पांच हितग्राहियों को उनके घर की चाबी सौंपी गई एवं परंपरा अनुसार उनका गृह-प्रवेश कराया गया स्वच्छ और सुंदर आवास निर्माण करने वाले दस हितग्राहियों को मंच से सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सपोस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों क्रमशः गौरीशंकर पैंकरा, राजकुमार दीवान, अशोक साहू, कृष्णा कुमार दीवान, तेजेंद्र साहू, मोहम्मद आबिद अली, सरपंच बबिता बघेल सचिव गीता साहू तथा ग्राम रोजगार सहायक को प्रशस्ति पत्र दिया गया।स्वच्छताग्रहियों को डिग्निटी कार्ड दिया गया महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई और अन्नप्रासन्न संस्कार का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ परीक्षण के तहत सैकड़ों लोगों के बीपी, शुगर, सिकलिंग, कुष्ठ रोग का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने एवं आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि किशोर बघेल ने किया। ग्राम पंचायत सपोस के 16 वृद्धजनों को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कहते हैं ‘‘वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे‘‘ इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है नवसंकल्प की होनहार छात्राओं ने, डीएमएफ मद अंतर्गत कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने 16 से 30 सितंबर के मध्य पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर में आयोजित नगर सैनिक भर्ती रैली में सफलता का परचम लहराते हुए शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करते हुए अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। संस्था के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ये सफलता छात्राओं के द्वारा लगातार किए जा रहे कड़े शारीरिक अभ्यास का नतीजा है।उन्होंने बताया कि इस भर्ती रैली में संस्था से कुल 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया था और सभी छात्राएं भर्ती हेतु क्वालीफाई करने में सफल रहीं। इस रैली में कुल 3 इवेंट 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल थे। जिसमें क्वालिफाई करने के लिए कुल अंकों का 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था। जिसमें 2 छात्राओं ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए जबकि 22 से अधिक छात्राओं ने 80 प्लस अंक प्राप्त किए।
ज्ञात हो कि वर्तमान में 1715 पदों पर जारी इस नगर सेना भर्ती का लिखित परीक्षा अक्टूबर में ही आयोजित की जानी है। नवसंकल्प संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7.30 बजे तक विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण पुलिस ग्राउंड जशपुर में पुलिस विभाग के ड्रिल इंस्ट्रक्टर अमित प्रजापति के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। छात्रों के फिजिकल प्रशिक्षण में पुलिस विभाग का भी लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिससे छात्रों को फिजिकल हेतु वास्तविक वातावरण और जरूरी उपकरण उपलब्ध हो पा रहा है।वर्तमान में ये सभी छ्त्राएं नगर सैनिक एवं आगामी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी संस्थान की आवासीय सुविधा में रह कर कर रही हैं । सफल होने वाली छात्राओं में नमिता बारा, अनिता लकड़ा, सेरिना तिर्की, शोशन तिर्की, श्रृष्टि तिर्की, आरती लकड़ा, सरिता यादव, लक्ष्मी बाई, सुकृता पैंकरा, भारती सिदार, दीपा सिदार, सविता भगत, संजना भगत, अहिल्या पैंकरा, आकांक्षा भगत, उमा पैंकरा, रूपाली एक्का, प्रियंका छतरिया, अंशिका पैंकरा, रूपाली एक्का, नमीना, रमणी पैंकरा, हेमवती, रत्ना पैंकरा, फुलेता, फूलमेत, नेहा सिंह, खेमावती बाई, रश्मि लकड़ा, सीता बाई, मुनिका, अमीषा, निर्मला, शिवकी, उदंती, रूपा पैंकरा, अमीना, हीरामुनी और कुसुमवाती शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम सुखरापारा, पत्थलगांव में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअली लोकार्पणग्राम ढुढरूडांड़ और विकासखंड फरसाबहार में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअली भूमिपूजनसरगुज विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा का प्रतीकात्मक तौर पर किया लोकार्पणजशपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग से जशपुर जिले में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा, विकासखंड पत्थलगांव का वर्चुअली लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग्राम ढुढरूडांड़, विकासखंड कांसाबेल और विकासखंड फरसाबहार में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का वर्चुअली भूमिपूजन भी किया। आदिवासी विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने झारखंड से देश में वर्चुअली तौर पर 1726.2 करोड़ की लागत के 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण और 1108.2 करोड़ की लागत के 25 भवनों का शिलान्यास भी किया।इनमें से छत्तीसगढ़ के 04 एकलव्य आवासीय भवनों का लोकार्पण और 03 का शिलान्यास शामिल है। सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा का प्रतीकात्मक तौर पर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के सार्थक सन्देश के साथ आम का पौधा का रोपण भी किया।
झारखंड से वर्चुअली तौर पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत के लोगों को आज की परियोजनाओं के लिए बधाई दी और कहा की महात्मा गांधी की जनजातीय कल्याण के प्रति दृष्टि और विचार हम सबके लिए काफी महत्वपूर्ण है। महात्मा गांधी ने माना कि भारत तभी आगे बढ़ सकता है जब जनजातीय समाज तेजी से आगे बढ़े।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज झारखंड की पावन धरती से 80 हजार करोड़ से अधिक लागत की विकास कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये योजनाएं आदिवासी समाज के विकास के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों के प्रति प्राथमिकता का प्रमाण है।
नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लासेस, लैब जैसी सुविधाएं होंगी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा पत्थलगांव के निर्माण के लिए 37.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। अभी 19.40 करोड़ की लागत से पहले फेज का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में 10 वीं तक की पढ़ाई विद्यालय में संचालित की जाएगी। दूसरे फेज का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद 12 वीं तक की पढ़ाई शुरू होगी। विद्यालय को आधुनिक तरीके से बनाया गया है। यहां पर छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लासेस, लैब, हॉस्टल की सुविधा होगी। इसी तरह ढुढरूडांड़, विकासखंड कांसाबेल में 36.60 करोड़ और विकासखंड फरसाबहार में 36.59 करोड़ की लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा।इस अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा में श्री सुनील गुप्ता, श्री सुनील अग्रवाल, श्री हरजीत सिंह भाटिया, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर श्री संजय सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और अन्य लोग मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीडब्लूडी, गृहनिर्माण मंडल, सीजीएमएससी, आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की हुई समीक्षाजशपुर : जिले विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा हेतु मंगलवार को कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण विभाग, गृह निर्माण मंडल छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड, आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की विभिन्न परियोजनाओं के प्रस्ताव निर्माण, तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति हेतु तीव्र गति से किये गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए, सभी स्वीकृति प्राप्त कार्यों की निविदा प्रक्रिया उपरांत जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।वहीं निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने सभी को समयानुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीडब्लूडी के सेतु उपसंभाग के अधिकारियों को सेतु निर्माण में तीव्रता लाते हुए बाढ़ संवेदनशील क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने आदिम जाति विकास विभाग के अंतर्गत आश्रम छात्रावासों के निर्माण स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें समयानुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने गृह निर्माण मंडल एवं सीजीएमएससी के कार्यों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, ईई पीडब्लूडी पत्थलगांव मोचन कश्यप, ईई पीडब्लूडी जशपुर वीरेन्द्र कुमार चौधरी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग संजय कुमार सिंह, पीडब्लूडी के सेतु उपसंभाग से अनुविभागीय अधिकारी मनोज मरकाम, गृह निर्माण मंडल से अनुविभागीय अधिकारी सर्वे पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत लगाए पौधेजशपुर : अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के परिसर में वृक्षारोपण कर गांधी जयंती उत्सव मनाया गया। जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मन्सूर अहमद के साथ प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश गीता नेवारे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डमरूधर चौहान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार राज, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल चौहान ने श्एक पेड़ मां के नाम अभियानश् के तहत न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया।जहां सभी ने महात्मा गांधी के उच्चादर्शों को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के सुदेश कुमार गुप्ता, बीमा चौहान, दीपक विश्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता एवं जिला अधिवक्ता संघ के उमा सिंह अधिवक्ता, अधिवक्ता जनार्दन सिन्हा, संदीप कुमार पाठक, चन्द्रदीपनाथ तिवारी, एवं राजेश सिंन्हा सहित अन्य अधिवक्तागण, अभियोजन अधिकारी विपिन शर्मा तथा समस्त जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने मिल कर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : विगत दिवस राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर आरबीआर एनईएस शासकीय पीजी कॉलेज जशपुर और आरा के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय, जशपुर के ब्लड सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिला चिकित्सालय एवं महाविद्यालय स्टॉफ व छात्रों द्वारा प्रतिवर्ष नियमित ब्लड डोनेट किया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सेमिनार का भी किया गया आयोजनजशपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिला में 02 से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध दिवस का आयोजन कलेक्टर डॉ. रवि मितल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। आज प्रथम दिवस जिला मुख्यालय में विशाल नशामुक्त रैली एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में नशा उन्मूलन रैली की निकाली गई विधायक जशपुर, श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में नशामुक्ति के लिए जन आन्दोलन आवश्यक है।इस कड़ी में भारत सरकार द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की शुरुआत किया गया हैं। जो नशाबंदी के लिए सार्थक पहल होगी। रैली में डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज बिसेन, उप संचालक समाज कल्याण, तिलकेश भावे, बी.ई.ओ. लक्ष्मण शर्मा, प्राचार्य रोशिला डुंगडुंग व्याख्याता डी०डी स्वर्णकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता किया गया।
विशाल नशामुक्त रैली रणजीता स्टेडियम से प्रारंभ हो कर नशामुक्त के पक्ष में गगनभेदी नारों साथ जयस्तभ होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी मीडियम) में समाप्त किया गया। रैली के समापन के पश्चात विद्यालय के सभागार में नशामुक्त भारत अभियान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं विभिन्न छात्रावास के कॉलेज स्तर के छात्र-छात्राओं को नशा के विरुद्ध समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए प्रेरित किया गया तथा नशामुक्ति की शपथ भी दिलाया गया। सेमिनार में उप संचालक, समाज कल्याण द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि ष्नशापान समाज एवं देश के विकास के लिए सर्वाधिक बाधक तत्व है।
नशापान से व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक, सास्कृतिक, प्रतिष्ठा कम होती है तथा आये दिन सड़क दुर्घटनाएं चोरी हिंसा हत्या, व्यभिचार आदि अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। इससे कैंसर, पक्षाघात मिर्गी, अल्सर इत्यादि अमाध्य गम्भीर बीमारियों होती है। अतः हमें मद्यपान एवं धूम्रपान से दूर रहना चाहिए। तथा जनसामान्य को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करना हैं। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर श्री दिपचन्द्र कुजूर परिवीक्षा अधिकारी, श्री वेदप्रकाश कुलदीप सहा० अधीक्षक, अधीक्षक, श्री अशोक यादव जिला योग समन्वयक, समाज कल्याण विभाग एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विभाग एवं खेल युवा कल्याण विभाग विशेष योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत किसानों को वन अधिकार पट्टा देने के निर्देश दिए हैं। जशपुर जिले के ग्राम गौरेया निवासी श्री नंदकिशोर को मुख्यमंत्री के हाथों वन अधिकारी पट्टा मिला है। जिससे उनको उनकी जमीन का मालिकाना अधिकार मिल गया है। बहुत खुश हैं। और उनकी चिंता की लकीर दूर हो गई है। उन्होंने बताया की खेती बाड़ी करने से उनकी जीवनशैली में सुधार हुआ है। वे अब अपनी जमीन पर बिना किसी चिंता के खेती कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : गांधी जयंती के अवसर पर आज जिला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार की दिशा निर्देश में आज जशपुर जिले के महिला बाल विकास विभाग, मछली पालन विभाग, कोषालय, क्रेड़ा विभाग,रेशम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग शिक्षा विभाग,विघुत विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने अपने कार्यालय की साफ सफाई की और प्रतिदिन अपने परिसर को साफ रखने की शपथ ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विकासखंड और ग्राम पंचायत में चलाया गया स्वच्छता अभियानजशपुर : गांधी जयंती के अवसर पर जिला में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में आज कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत परिसर में अधिकारीयों और कर्मचारियों ने परिसर की साफ-सफाई की इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी और अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके साथ ही जिले के सभी विकासखंड और ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य अभियान चलाया और लोगों को अपने घर के आसपास नियमित साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : गांधी जयंती के अवसर पर जिला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अधिकारीयों और कर्मचारियों ने अपने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 02 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य भारत को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाना है। मुख्य फोकस खुले में शौच को समाप्त करना, गंदगी और कचरे की समस्या को हल करना, और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है।अभियान के प्रमुख उद्देश्य:-
1. स्वच्छता का प्रचार - लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना।2. शौचालयों का निर्माण - हर घर में शौचालय बनाना, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में।3. कचरा प्रबंधन - कचरे को उचित तरीके से निपटाना और रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देना।4. स्वच्छता पर शिक्षा- स्कूलों और समुदायों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम चलाना।
उपलब्धियां - लाखों शौचालयों का निर्माण। कई शहरों को श्स्वच्छश् और श्स्वच्छता पुरस्कारश् से नवाजा गया। विभिन्न राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों द्वारा स्वच्छता अभियानों का संचालन। स्वच्छ भारत मिशन ने न केवल भारत के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद की है, बल्कि यह स्वास्थ्य और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा कियाजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों तक शासन की सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवारों को पीएम जन-मन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के बगीचा विकास खंड ग्राम कुटमा निवासी मनकुंवारी बाई झारखंड के हजारी बाग में 2 अक्टूबर 24 को पीएम जन-मन के मेगा इवेंट में शामिल होने पहुंची है। जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से श्रीमती मनकुंवारी बाई अपने लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा करेंगी।हजारीबाग दौरे के दौरान पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी बाई ने आज आदिम जाति कल्याण विभाग के केंद्रीय मंत्री श्री जुएल उरांव से मिलकर पीएम जन-मन योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि उन तक प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली, पानी, सहित अन्य सुविधाएं पहुंच रही हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढ़ रहे हैं।जशपुर जिले के महिलाओं द्वारा तैयार किया गया स्थानीय उत्पादों की टोकरी भी भेंट किया गया। मंत्री श्री उरांव ने महिलाओं की खूब सराहना की और अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेशवरी सिंह और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी कड़ी में नायाब तहसीलदार सुश्री आस्था चंद्राकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासाबेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर उपस्थित पाए गए। ओपीडी एवं टीवी लैब की की जांच की गई। नायब तहसीलदार श्री गणेश सिदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकरगांव पत्थलगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉफ उपस्थिति पाए गएं मेडिकल स्टोर में दवाइयां व्यवस्थित रूप से पाई गई। पिछले माह सितंबर में 24 प्रसव हुए। आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। श्री सिदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घरजियाबथान का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार श्री ओंकार बघेल ने उप स्वास्थ्य केंद्र चटकपुर का निरीक्षण किया। सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। ओपीडी निरीक्षण स्वास्थ्य केंद्र में मरीज लगातार आते रहते हैं। यहां पर प्रसव भी हो रहे हैं। नायब तहसीलदार बगीचा श्री सदाशिव मिश्रा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर गुरम्हाकोना सीएचसी बगीचा का निरीक्षण किया। यहां प्रसव कार्य सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नायब तहसीलदार श्री सुशील सेन उप स्वास्थ्य केंद्र पंडरीपानी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बोखी का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार श्री कृष्णमूर्ति दीवान ने उप स्वास्थ्य केंद्र पतराटोली एवं तहसीलदार श्री कुमार तोष ने तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अधिकारी कर रहे स्कूलों का निरीक्षणजशपुर : जशपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर जिले के विद्यार्थियों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा जिले के राजस्व अधिकारियों को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत मंगलवार को तहसीलदारों द्वारा विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार पत्थलगांव उमा सिंह द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला कुमेकेला का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार बगीचा सदाशिव मिश्रा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बेतरा, आंगनबाड़ी केंद्र बेतरा का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार मनोरा राहुल कौशिक द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला जरिया एवं शासकीय प्राथमिक शाला डुमरटोली का निरीक्षण किया गया।
पत्थलगांव में नायब तहसीलदार पत्थलगांव गणेश राम सिदार द्वारा शासकीय प्राथमिक कन्या शाला घरजियाबथान, प्राथमिक शाला लाखझर, आंगनबाडी केंद्र रघुनाथपुर एवं आंगनबाड़ी केंद्र घरजियाबथान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। तहसीलदार बगीचा सुनील अग्रवाल ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बगीचा एवं शासकीय माध्यमिक शाला पेटा का निरीक्षण किया। जहां तहसीलदार द्वारा जर्जर शाला भवन का अवलोकन करते हुए इसकी मरम्मत हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए जल्द स जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। तहसीलदार सन्ना रितुराज सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला भादू तथा तहसीलदार जशपुर जयश्री राजनपथे ने शासकीय प्राथमिक शाला बोकी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला इचकेला का निरीक्षण किया।
नायब तहसीलदार दुलदुला ओंकार बघेल ने शासकीय प्राथमिक शाला सिरिमकेला एवं स्वामी आत्मानन्द विद्यालय दुलदुला का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार बगीचा महेश्वर राम सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला टटकेला, शासकीय माध्यमिक शाला टटकेला, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला टटकेला का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार पत्थलगांव मनीषा देवांगन ने स्वामी आत्मानन्द शाला पत्थलगांव का निरीक्षण किया।वहीं नायब तहसीलदार बगीचा करण राठिया ने शासकीय प्राथमिक शाला कोपा का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार दुलदुला कृष्णमूर्ति दीवान ने शासकीय प्राथमिक शाला पतराटोली एवं शासकीय उच्च माध्यमिक शाला कोतबा का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार फरसाबहार सुशील सेन द्वारा प्राथमिक शाला बरटोली का निरीक्षण किया गया। जहां शाला भवन में विद्युत कनेक्शन नहीं होने पर विद्युत विभाग के कनिष्ट अभियंता को जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत दिए जाने वाले खाने की भी जांच की एवं शाला में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूल, कॉलेज, गार्डन में धूम्रपान करना वर्जित,पकड़े जाने पर होगी कार्यवाहीकोरिया : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल तथा स्वामी आत्मा नंद स्कूल परिसर बैकुंठपुर और परेड ग्राउंड बैकुंठपुर को धूम्रपान मुक्त संस्थान घोषित किया गया। साथ ही स्काउट गाइड बच्चों की उपस्थिति में नशे के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।साथ ही युवाओं को परेड ग्राउंड परिसर, स्कूल, कॉलेज, गार्डन में धूम्रपान वर्जित है, ऐसा करते पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की जाएगी। खाद्य एवम औषधि प्रशासन से सहायक औषधि नियंत्रक संजय कुमार नेताम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा एवं श्री आलोक मिंज, नमूना सहायक प्रमोद कुमार पैकरा इस दौरान मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई। अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर परिसर में सामूहिक श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस, स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत प्रेमनगर में सामुहिक स्वच्छता श्रम दान कार्यक्रम आयोजित कर पूरा जनपद पंचायत परिसर की साफ़ सफ़ाई किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत चंदननगर में सप्ताहिक बाजार में सरपंच श्रीमती सरिता सिंह, उपसरपंच श्री दिलोचन्द सिंह, सीईओ प्रेमनगर, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत प्रभारी बीसी मनोज साहू, सीसी संजू राम, स्वच्छाग्रही दीदी, ग्रामीणों के उपस्थित में सामुहिक स्वच्छता श्रम दान एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित कर पूरा बाजार परिसर की साफ़ सफ़ाई किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह (02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर) तथा गांधी जयंती के अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वनमण्डल द्वारा सूरजपुर जिला मुख्यालय स्थित सभी स्कूल के विद्यार्थियों हेतु चित्रकला प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता आदि प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी स्कूलों से बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शिव पार्क सूरजपुर में आकर सम्मिलित हुये। उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।विजेता प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा 08 अक्टूबर को वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन के अवसर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कमल, वन परिक्षेत्राधिकारी श्री उमेश वस्त्रकार, परिक्षेत्र सहायक रमेश सिंह, वनरक्षक महेंद्र प्रसाद, सुखदेव पैकरा तकनीकी सहायक, दीप्ति वर्मा, वन मंडल के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में आज जनपद पंचायत भैयाथान की ग्राम पंचायत कसकेला में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत समापन कार्यक्रम में कार्यरत स्वेच्छाग्रही दीदियों को साड़ी और श्रीफल देकर समान्नित किया गया। एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया गया। श्रमदान तथा स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमे उपस्थित जिला समन्वयक श्री संजय सिंह, राजेंद्र सोनी, अंबुज मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अभय प्रताप सिंह, सियाराम यादव सचिव, सरपंच, उपसरपंच, रोजगार सहायक, ग्रामीण व स्वच्छता ग्राही दीदी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में आज गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत ओड़गी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत, बच्चों को स्वच्छता संस्कार, स्वच्छता स्वभाव, एवं एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता श्रमदान, सामुहिक स्वच्छता श्रम दान, साफ सफाई किया गया तथा खेल कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा कबड्डी खेल में बढ़ चढ़ कर भागीदारी लिए इस कार्यक्रम में उपस्थित यूनिसेफ से जिला समन्वय रोहित, ब्लॉक समन्वय उमेश्वर साहू, कलस्टर समन्वयक कपिल मुनि गुर्जर एवं एकलव्य स्कूल के समस्त स्टॉप उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने महात्मा गांधी की जयंती पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर में संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नगर पालिका सूरजपुर के सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने स्वच्छाग्रहियो को श्रीफल, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु बेमेतरा जिले के नगर पंचायत कुसमी की 01 जनवरी 2024 की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार / पुनरीक्षित किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग,रायपुर के निर्देशानुसार नगर पंचायत कुसमी नगरीय निकाय की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम के तहत अनुविभागीय अधिकारी बेरला को अधिकारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, और तहसीलदार बेरला को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर होंगे। जो राज्य निर्वाचन आयोग के संलग्न दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।