- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है। विभाग द्वारा कुल 100 पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 64 अनुसूचित जनजाति एवं 36 अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी शामिल होंगे।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इसके अंतर्गत वे विद्यार्थी जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं एवं ड्रॉप लेकर मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन 11 अगस्त 2025, शाम 04ः00 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, महासमुंद (कक्ष क्रमांक 32) में जमा कर सकते हैं। इस योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता, परीक्षा केंद्र, चयन प्रक्रिया, परिणाम आदि की जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सड़क, शासकीय रोपड़ी एवं लाईवलीहुड कॉलेज का अवलोकन कर दिए आवश्यक निर्देश
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बलरामपुर विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य, शासकीय रोपड़ी, मत्स्य पालन, कौशल प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत सरनाडीह से टांगरमहरी नवोदय विद्यालय तक निर्माणाधीन पहुँच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण रूप से मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में प्रयुक्त सामग्री और गुणवत्ता का समय-समय पर परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं का गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि जिले में विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत नवोदय विद्यालय संचालित है। जहां पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है, जिससे बेहतर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण के क्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने ग्राम पंचायत ओबरी एवं डूमरखी स्थित शासकीय रोपड़ी का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण करते हुए तैयार पौधों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विभाग एवं मनरेगा के तहत तैयार की जा रही पौधों की विभिन्न प्रजातियों, उनकी संख्या, देखरेख व्यवस्था एवं आगामी रोपण हेतु तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी से पौधों की वृद्धि दर, उर्वरक उपयोग, सिंचाई व्यवस्था, कीट नियंत्रण उपाय के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित की जाए तथा नर्सरी में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान उन्होंने जाबर में मत्स्य पालन का भी जायजा लिया।
तत्पश्चात् जिला पंचायत सीईओ ने लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह का निरीक्षण किया जहां जिले के युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में संचालित विभिन्न ट्रेडों, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों की उपलब्धता, प्रशिक्षणरत युवाओं की उपस्थिति एवं अब तक हुए प्लेसमेंट स्थिति की जानकारी ली। सीईओ श्रीमती तोमर ने प्रशिक्षण कक्ष का भ्रमण कर युवाओं से संवाद किया और उनके प्रशिक्षण से जुड़ी समस्याओं, अनुभवों व सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लाइवलीहुड कॉलेज स्वरोजगार की दिशा में जोड़ने का माध्यम है। इसका बेहतर लाभ ले। इस दौरान सीईओ श्रीमती तोमर ने गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 अगस्त से होगी प्रारंभ, प्रत्येक विभाग को मिली जिम्मेदारी
उपलब्धियों की प्रस्तुती के साथ विविध प्रतियोगिता होगी आयोजित
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा। इसी कड़ी में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रत्येक विभाग द्वारा 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष सप्ताह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
जिसमें संस्कृति विभाग द्वारा 15 से 19 अगस्त एवं 1 से 16 नवम्बर 2025 छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल, फूड फेस्टिवल, लोकनृत्य महोत्सव, शिल्प मेला, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 28 से 31 अगस्त एवं 1 से 7 सितम्बर 2025 पुस्तक वाचन दिवस, बाल पंचायत, एलुमिनाई मीट, शिक्षक दिवस, साक्षरता सप्ताह, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 20 से 27 अगस्त 2025 पोषण मेला, बाल मेला, महतारी सम्मेलन, महतारी मेगा हेल्थ कैंप, टीकाकरण अभियान, उच्च शिक्षा अंतर्गत 8 से 23 सितम्बर 2025 रजत जयंती थीम पर वार्षिकोत्सव, सेमिनार, पुस्तक मेला, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 1 से 21 सितम्बर 2025 अंगदान एवं रक्तदान महोत्सव, कोविड-19 के दौरान सेवाएं देने वाले डॉक्टर, नर्स एवं मेडिकल स्टॉफ का सम्मान, आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड वितरण एवं पंजीकरण, हेल्थ क्विीज प्रतियोगिता, विकासखण्ड स्तर पर मेगा हेल्थ कैंप, आयुष्मान मेला, उद्योग विभाग अंतर्गत 22 से 30 सितम्बर 2025 कौशल प्रशिक्षण, खेल कूद एवं यूवा कल्याण विभाग द्वारा 1 से 12 अक्टूबर 2025 फिट छत्तीसगढ़ चैलेंज अंतर्गत रनिंग, सायकलिंग एवं वाकिंग प्रतियोगिता, युवा महोत्सव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 13 से 26 अक्टूबर 2025 विशेष ग्राम सभा अंतर्गत 25 वर्षों मे गांव के विकास एवं भविष्य पर चर्चा, प्रधानमंत्री गृह प्रवेश कार्यक्रम, महिला उद्यमिता मेला, खेल-कूद प्रतियोगिता, वृक्षारोपण एवं जलसंरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों का सम्मान, प्रभात फेरी, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 27 से 31 अक्टूबर 2025 स्वच्छता सप्ताह, रंगोली सजावट प्रतियोगिता, सभी नगरीय निकायों में रजत जयंती वाटिका निर्माण के लिए जगह चिहांकित कर वृक्षारोपण, श्रम विभाग द्वारा 17 से 30 नवम्बर 2025 श्रमिक महासम्मेलन, श्रम वीर स्वास्थ्य जांच शिविर, कौशल विकास प्रशिक्षण, समान्य प्रशासन विभाग 1 से 16 नवम्बर 2025 कार्यालयों की साफ-सफाई, हर घर तिरंगा अभियान, संविधान दिवस, सुशासन सप्ताह, कृषि विभाग द्वारा 17 से 30 नवम्बर 2025 किसान मेला, पीएम किसान सम्मान समागम, वन्य एवं पर्यावरण विभाग ़द्वारा 1 से 7 दिसम्बर 2025 रजत जयंती वाटिका, छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पेड़, हर्बल मेला, तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन, पर्यटन विभाग 8 से 21 दिसम्बर 2025 एवं सुशासन अभिश्रण विभाग द्वारा 22 से 31 दिसम्बर 2025 विभिन्न गतिविधियां, गृह विभाग द्वारा 1 से 11 जनवरी 2026 एक शाम शहिदों के नाम, सड़क सुरक्षा माह, रक्तदान शिविर, यातायात नियम पर जनजागरूकता अभियान, जनसंपर्क विभाग के द्वारा 12 से 18 जनवरी 2026 विभिन्न गतिविधियां, समाज कल्याण विभाग द्वारा 19 से 31 जनवरी 2026 वरिष्ट नागरिक सम्मान सम्मेलन, दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर, खाद्य विभाग द्वारा 1 से 8 फरवरी 2026 उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह, जल संसाधन विभाग द्वारा 8 से 15 फरवरी वॉटर स्पोट को आयोजन, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 16 से 28 फरवरी 2026 आदिवासी विकासखण्डों में मोबाईल वैन के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार सहित अन्य विभागों द्वारा 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक अपने-अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के अनुरूप गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत सीईओ ने आयोजन की रूपरेखा तैयार करने दिए निर्देश
बलरामपुर : नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया है कि रजत जयंती वर्ष के आयोजन का उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। साथ ही युवा, महिला, किसान समेत समस्त नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2050 के भावी छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है। जिसमें गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के केन्द्र बिन्दु होंगे।
रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रत्येक विभाग द्वारा 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष सप्ताह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सीईओ श्रीमती तोमर ने सभी विभाग प्रमुखों को रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं विस्तृत कार्ययोजना निर्धारित प्रारूप में गतिविधियों के अनुरूप तैयार कर तत्काल कार्यालय जिला पंचायत में ईमेल जेडपी डॉट बलरामपुर डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट ईन एवं मोबाईल नम्बर 79878-33133 पर उपलब्ध कराने को कहा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग रायपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। वर्ष 2000 में भारत का 26वां राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजकर विकास के लक्ष्यों को हासिल कर देश में एक विशिष्ट पहचान बनाई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा प्रारंभ होने के दो घण्टे पहले पहुंचे परीक्षा केन्द्र
हल्के रंग एवं आधी बांह वाले कपड़े पहनकर ही केन्द्र में पहुंचना अनिवार्य
कान में किसी भी प्रकार का आभूषण, पर्स, पाउच, स्काफ, बेल्ट, टोपी वर्जित
परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व बंद हो जाएगी परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वारबलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 03 अगस्त को प्रयोगशाला परिचारक की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है जिसके लिए जिले में 03 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जहां प्रातः 10ः00 बजे से 12ः15 तक परीक्षा आयोजित होगी। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा अयोजित परीक्षा में सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर (व्यापम) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्ण एवं सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व इन दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें और निर्धारित समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों व समुचित पहनावे के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचें। निर्देशों का पालन नहीं करने पर अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
व्यापम द्वारा आयोजित आगामी सभी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के कम से कम 02 घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र में पहुंचने के निर्देश दिए गए है। ताकि प्रवेश के पूर्व सभी अभ्यर्थियों का अनिवार्य रूप से हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर तथा मैन्युअल पैड डाउन फ्रिस्किंग समय पर किया जा सके। परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखेंगे।
परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े तथा फुटवियर के रूप में चप्पल पहनना अनिवार्य होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभियर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा इसके लिए ऐसे पोषाक वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में समान्य समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ के आधा घण्टा और समाप्ति के आधा घण्टा के भीतर परीक्षा कक्ष से बाहर जाना प्रतिबंधित है।
प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का प्रिंट आउट (सिर्फ एक तरफ प्रिंट किया हुआ) लाना अनिवार्य होगा, क्योंकि हर परीक्षा की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, उसका एक मूल पहचान पत्र परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में आयें।
परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बॉल पॉइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने के लिए उपयोग में लायें। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रवेश या चयन के समय प्रवेश पत्र आवश्यकता होती है, इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा निर्देशों का पालन नहीं करने, अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर परीक्षा से वंचित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 03 अगस्त 2025 को होने वाले प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा सुबह 10ः00 बजे से 12ः15 तक किया जाएगा। जिसमें भर्ती परीक्षा जिले के कुल 03 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। जहां 931 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था किए जाने हेतु नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री रामेश्वर नाथ पाण्डेय एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा श्री राहुल केशरी को नियुक्त किया गया है।केन्द्राध्यक्ष एवं आबजर्वर के लिए सौंपा गया दायित्व
परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के केन्द्राध्यक्ष सहायक प्राध्यापक श्री नंद किशोर सिंह मो.न.-88782-32659, ए.पी.सी. शिक्षा विभाग बलरामपुर श्री आनन्द प्रकाश गुप्ता मो.न.-62669-64372 को आब्जर्वर, सेजेस (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल) बलरामपुर के केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य श्री चन्दशेखर प्रसाद गुप्ता, मो.नं-97544-62129, सहायक जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज श्री महिपाल कुजूर, मो.न.-80855-81140 को आब्जर्वर तथा शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष श्री सुनिल कुमार एक्का, मो.न.-97543-74969, कार्यपालन अधिकारी जिला अत्यांवसायी बलरामपुर श्री ओ.पी. साहू, मो.नं.- 91311-74609 को आब्जर्वर बनाया गया है।
उड़नदस्ता टीम गठित
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है जिसमें सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री रणबीर साय मो.नं.-74895-21507 को दल प्रभारी तथा पुलिस विभाग सहायक उपनिरीक्षक श्री अभिमन्यु सिंह मो.नं.-88398-60441, तहसीलदार कावेरी मुखर्जी मो.नं.-97537-15065 को सदस्य बनाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सुशासन तिहार 2025 में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा निरीक्षण किये गये ग्रामों में शिविर आयोजित करने निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां के पंचायत भवन में 31 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर के लिए कलेक्टर श्री कटारा के द्वारा जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सीईओ श्री वेद प्रकाश पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस विशेष शिविर में ग्राम पंचायत हरगवां में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी से ग्रामीणजनो को अवगत कराया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों का पंजीयन सह पात्र-अपात्र सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात पात्र-अपात्र एवं वरियता सूची जिले के वेबसाइट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। समस्त पदों के लिखित/मौखिक/कौशल परीक्षा हेतु तिथि पृथक से जारी किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार शिविर में विधायक व कलेक्टर ने दिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश
कोरिया : पटना तहसील के ग्राम छिंदिया में आज एक दिवसीय सुशासन तिहार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के 8 मई 2025 के आकस्मिक दौरे के दौरान की गई घोषणाओं पर अमल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बैकुंठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े और कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के समन्वित प्रयासों से ग्राम छिंदिया में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, 980 मीटर सीसी सड़क, आरसीसी पुलिया और सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए जिला खनिज न्यास से 1 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता देना ही सुशासन
विधायक श्री राजवाड़े ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्वीकृत सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘जनता की जरूरत और मांगों को तवज्जो देना ही असली सुशासन है।‘ इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।
कलेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों का त्वरित निराकरण किया गया है। कुछ मांगें शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के पश्चात पूरी की जाएंगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचे।
आम के पौधों का रोपण
सुशासन तिहार के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्कूल परिसर में आम का पौधा रोपित किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की कि श्पौधे लगाने के साथ- साथ उनकी देखभाल को भी अपनी जिम्मेदारी समझें। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई और प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भी साझा की गई। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से परिचय भी कराया और इससे लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किए गए। शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, सदस्य श्रीमती संगीता सोनवानी, सरपंच श्रीमती हेमलता सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 170 नयापारा गणेशनगर एवं केंद्र क्रमांक 154 संजय नगर चांटीडीह में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 14 अगस्त 2025 तक आवेदन किये जा सकते है। रिक्त पदों की विस्तृत तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। इच्छुक आवेदिका कार्यालयीन समय में बंद लिफाफे में अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन जमा कर सकती है। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 1 अगस्त को शाम 4 बजे से जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में होगी। बैठक में जिले में स्थित जलाशयों के जल भराव की स्थिति, रबी फसल की उपलब्धि तथा खरीफ फसल का लक्ष्य निर्धारण, खाद, बीज व कीट नाशक का भण्डारण, वितरण एवं उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिले की महिला अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 20 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प 20 अगस्त को सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा एवं शासकीय जे.एम.पी. महाविद्यालय तखतपुर, 21 अगस्त को शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा एवं शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तुरी तथा 22 अगस्त को शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक बिलासपुर में आयोजित होंगे।
इन कैम्पों में M/S ATC Tires Pvt. Ltd., दहेज, जिला भरूच, गुजरात द्वारा केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए 500 मशीन ऑपरेटर पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक महिला अभ्यर्थी जो 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक (किसी भी विषय में) उत्तीर्ण हैं, वे संबंधित तिथि एवं स्थल पर सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकती हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय बिलासपुर, वेबसाईट www.erojgar.cg.nic.in, रोजगार एप या संबंधित महाविद्यालयों से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोटा में ली कृषि, राजस्व एवं सहकारी समितियों की संयुक्त बैठक
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज जनपद पंचायत कोटा में राजस्व, कृषि एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और फील्ड स्टाफ मौजूद रहे। बैठक में एग्रीस्टेक पंजीयन, धान पंजीयन की स्थिति, रबी सीजन की तैयारी तथा जल संरक्षण और भूमि विवादों के निराकरण की गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बैठक में सबसे पहले एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों के खसरा/खाता पंजीयन की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन खातों की रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पाई है, उन पर प्राथमिकता से कार्रवाई कर शीघ्र बंटवारा कराया जाए। उन्होंने कहा कि फौती और लंबित राजस्व प्रकरणों का भी शीघ्र निपटारा किया जाए, ताकि सभी पात्र किसान एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत हो सकें और आगामी धान खरीदी में भाग ले सकें।
कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि किसानों को सिर्फ धान की फसल तक सीमित न रखा जाए। इसके लिए गांव-गांव में कृषक सभाएं आयोजित कर, किसानों को फसल विविधिकरण और बाजार की मांग के अनुसार खेती करने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में जल संरक्षण को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि जल ही भविष्य की खेती की आधारशिला है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल सहेजने के लिए पारंपरिक और आधुनिक तकनीकों जैसे नाला बंधान, खेत तालाब, बोरियों से बांध निर्माण, रिचार्ज पिट आदि उपायों को तेजी से अपनाया जाए। जलग्रहण क्षेत्रों का चिन्हांकन कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में बंटवारा, फौती और पेंडिंग राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद और अभिलेख दुरुस्ती की समस्याएं बड़ी संख्या में सामने आती हैं। इनका त्वरित निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मैदानी भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति का स्वयं मूल्यांकन करें। योजनाएं सिर्फ आंकड़ों तक सीमित न रहें बल्कि जनता को उसका प्रत्यक्ष लाभ मिलना चाहिए। इस दिशा में सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : सिम्स बिलासपुर ने चिकित्सकीय क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। रेडियोलॉजी विभाग और सर्जरी विभाग के संयुक्त प्रयास से ऑपरेशन के दौरान सोनोग्राफी की मदद से एक 10 वर्षीय बालक के पैर में फंसे लोहे के चार तार को सफलतापूर्वक निकाला गया।
लमेर निवासी 10 वर्षीय आदित्य खांडे पिता दीप कुमार लगभग चार माह पूर्व साइकिल चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में साइकिल का टायर फटने से बाहर निकला लोहे का तार उसके दाहिने पैर में घुस गया। तार पैर में टूटकर अंदर फंस गया और चार टुकड़ों में लगभग 2 से 5 सेमी लंबाई में मांसपेशियों में धंस गया। इसके बाद बच्चे को लगातार सूजन और दर्द की शिकायत बनी रही। तीन दिन पूर्व परिजन उसे सिम्स के सर्जरी विभाग में लेकर पहुंचे, जहां सर्जन डॉ. बी.डी. तिवारी ने जाँच करवाई। एक्सरे और सोनोग्राफी से यह पुष्टि हुई कि तार पैर की मांसपेशियों में गहराई तक धंसा हुआ है, और अंदर ही अंदर मवाद बन चुका है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ. ओ.पी. राज एवं डॉ. बी.डी. तिवारी ने ऑपरेशन का निर्णय लिया। परंतु ऑपरेशन के दौरान चीरफाड़ को न्यूनतम रखने और तारों की सटीक जगह जानने के लिए रेडियोलॉजी विभाग की मदद ली गई। विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह के निर्देशन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमन अग्रवाल ने ऑपरेशन थिएटर में ही लाइव सोनोग्राफी के माध्यम से लोहे के तारों की सटीक स्थिति चिन्हित की। इसके आधार पर सर्जनों ने बहुत ही कम चीरफाड़ कर सफलतापूर्वक सभी चारो तारों को निकाल दिया गाया मेल सर्जरी वर्ड मे इलाज जारी है। इस जटिल ऑपरेशन में सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. रघुराज सिंह, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. भावना रायजादा, डॉ. मिल्टन, डॉ. श्वेता कुजूर, और डॉ. मयंक अग्रे का सराहनीय योगदान रहा।सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने सभी चिकित्सकों की इस सामूहिक उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि “दूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए आपकी चिकित्सीय निष्ठा और परिश्रम अनुकरणीय हैं। आपके समर्पण और सेवा भावना को संस्थान गौरव की दृष्टि से देखता है। इसी प्रकार आगे भी संस्था का नाम रोशन करते रहें।”
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 657.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 498.1 मि.मी. से 159.5 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 793 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 536.4 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 788.1 मि.मी., बिल्हा तहसील में 641.3 मि.मी., मस्तूरी में 652.1 मि.मी., तखतपुर में 703.2 मि.मी., सीपत में 633.8 मि.मी., बोदरी में 591.5 मि.मी., बेलतरा में 559 मि.मी., रतनपुर में 659.7 मि.मी., सकरी में 700.3 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 632.4 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंड़ी दिखाकर किया श्रद्धालुओं को रवाना
कोरिया : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में श्रीरामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। आज जिले के 105 श्रद्धालुओं को कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, नगर पालिक परिषद शिवपुर-चरचा के अध्यक्ष श्री अरुण जायसवाल व अन्य प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को पुष्प भेंट कर मंगलमय यात्रा की शुभकानाएं दी एवं हरी झंड़ी दिखाकर अम्बिकापुर के लिए रवाना किया गया।
श्रीरामलला दर्शन हेतु विकासखण्ड बैकुण्ठपुर से 50 एवं सोनहत विकासखण्ड से 28, नगर पालिका बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा तथा नगर पंचायत पटना से 27 श्रद्धालु तथा तीन अनुरक्षक अधिकारी यात्रा में शामिल हैं। बता दें कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर पूरे जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के समन्वय से जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को बाल विवाह मुक्त करने हेतु प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक विकासखण्ड के सरपंच सचिवों को इस हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम से सूरजपुर जिले के दुरुस्त क्षेत्र विकासखण्ड ओड़गी के सरपंच सचिवों को बाल विवाह मुक्त पंचायत हेतु प्रशिक्षण दिया गया।कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमति कमलेश नंदिनी साहू ने सभी सरपंच एवं सचिवों का शपथ दिलाया कि हम अपने ग्राम पंचायत को बाल विवाह मुक्त करायेंगे और इसे एक विशेष अभियान के रूप में लेंगे। जिला पंचायत सीईओ ने इसे प्राथमिकता के साथ लेने और करने हेतु निर्देशित किया। कार्यशाला में उपस्थित सभी सरपंचों और सचिवों ने बाल विवाह रोकने और रिपोर्ट करने में अपनी भूमिका को लेकर गंभीरता दिखाई। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने शपथ दिलाया कि हम अपने परिवार में कभी बाल विवाह नहीं करायेंगे। समाज में व्याप्त बाल विवाह का सदैव विरोध करेंगे। तथा अपने गांवों में बाल विवाह मुक्त वातावरण बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
कार्यशाला को जिला बाल सरंक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार ने पुरे भारत की बाल विवाह मुक्त भारत और राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त राज्य करने को सकल्प लिया है। इसी कम हमें भी सूरजपुर जिले की बाल विवाह मुक्त जिला बनाना है। श्री जायसवाल ने सरपंचों और सचिवों को बाल विवाह से संबंधित कानूनी प्रावधानों, इसके दुष्परिणामी और रोकथाम के लिए अपनाई जाने वाली प्रभावी रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें जागरुकता अभियान चलाने, शिकायत निवारण प्रणाली को मजबूत करने और बाल विवाह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अतिरिक्त श्री जायसवाल ने सभी सरपंचो एवं सचिवों को राष्ट्रीय फॅमिली हेल्प के सर्वे से अवगत कराते हुए बताया किय छ.ग. में सबसे ज्यादा बाल विवाह सुरजपुर जिले में 34 प्रतिशत होना बताया है इसलिए भी बाल विवाह रोकने में हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। सभी ग्राम पंचायत में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है, जिसके पदेन अध्यक्ष सरपंच ग्राम पंचायत है तथा सचिव ग्राम पंचायत के सचिव हैं। साथ ही सभी सचिवों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी भी बनाया गया है. इसलिए बाल विवाह रोकने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान सरपंच एवं सचिव का है। हम सभी को संकल्प के साथ बाल विवाह रोकना है चूकी बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि यह एक अपराध भी है। हम सभी संकल्प लेकर जाये कि हमारे ग्राम पंचायत में एक भी बाल विवाह नहीं होने देंगे। इस कार्यशाला का उद्देश्य जमीनी स्तर पर बाल विवाह की रोकथाम और उन्मूलन के प्रयासों को मजबूत करना है. जिससे बाल विवाह मुक्त सूरजपुर के विजन को पूरा किया जा सके।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने समस्त सचिवों एवं सरपंचों से आह्वाहन किया है कि बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ और बाल विवाह मुक्त भारत बनाना है.तो हम सभी को मिलकर विशेष प्रयास करना होगा तथा इस पहल से उम्मीद है कि छत्तीसगढ एवं हमारे सूरजपुर में बाल विवाह के मामलों में कमी आएगी और बालिकाओं को शिक्षा तथा सुरक्षित भविष्य का अवसर मिलेगा। विभिन्न पंचायतों से आए सरपंचों और सचिवों ने अपने अनुभवों और चुनौतियों को साझा किया। यह कार्यशाला राज्य सरकार की बाल विवाह उन्मूलन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, उपसंचालक पंचायत ऋषभ सिंह चंदेल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल एपीओ जिला पंचायत श्री शशि सिन्हा, जिला बाल संरक्षण ईकाई से श्री जैनेन्द्र दुबे आउटरीच वर्कर पवन धीवर चाईल्ड लाइन से समन्वयक जनार्दन यादव टीम मेंबर रमेश साहू, प्रकाश राजवाडे व दिनेश कुमार एवं ओडगी वि.ख. के समस्त सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डीएलसीसी/जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व डीएलआरसी/जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की मार्च एवं जून 2025 तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जमा अग्रिम एवं ऋण जमा अनुपात पर चर्चा की गई। इस दौरान समस्त शासकीय योजनाओं की लक्ष्य प्राप्ति, वार्षिक साख योजना की प्रगति, स्वयं सहायता समूह को नगद ऋण की प्रगति,मुद्रा लोन, पेंशन योजना , पीएम स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण के प्रस्तुति और स्वीकृति, अस्वीकृति एवं वर्तमान स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार सीडिंग, वर्ष 2024-25 हेतु एनआरएलएम द्वारा आबंटित लक्ष्य एवं प्रगति, अंत्योदय स्वरोजगार योजना , स्टैंडअप योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएसबीवाई, पीएम जेजे बी वाई,ए पी वाई , प्रधान मंत्री जनधन योजना ,पीएम एफ एम ई योजना की प्रगति की जानकारी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सूरजपुर में आरएसईटीआई की स्थापना पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने उपस्थित सभी बैंकर्स को कृषि एवं इससे जुड़े क्षेत्रों के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने लोगों के हित को देखते हुए शासकीय योजनाओं से संबंधित सभी ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत करने को कहा। इस दौरान मुद्रा लोन को लेकर स्वसहायता समूह को लोन उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इसके अलावा कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने मत्स्य और पशु विभाग के योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को पात्रतानुसार केसीसी कार्ड के तहत लोन स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएसबीवाई, पीएम जेजे बी वाई,ए पी वाई , प्रधान मंत्री जनधन योजना ,पीएम एफ एम ई योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एलडीएम श्री आनंद मिंज, नाबार्ड और आर बी आई के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले में आबकारी वृत प्रतापपुर की टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई। प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम को सूचना मिली की मोहली थाना चांदनी क्षेत्र के निवासी द्वारा अवैध रूप से विदेशी और देशी मदिरा का भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा था, जिसे तत्काल आबकारी टीम के द्वारा दबिश दी गई। जहां मकान से 109 नग कांच की शीशी में भरा विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की मात्रा 19.620 लीटर, 34 नग प्लास्टिक शीशी में भरी देशी मसाला मदिरा एवं 2 नग 5 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जरीकेन में भरा 10 लीटर महुआ मदिरा कूल 35.74 लीटर मदिरा बरामद कर जप्त कर सीलबंद करके कब्जे में लिया गया। आरोपिया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रात्रे, पारसनाथ गुप्ता, मेवालाल सोनवानी, आरक्षक कमलेश्वर राजवाडे, महिला नगर सैनिक बिंदु राजवाडे, नगर सैनिक राकेश कुशवाहा, होलसाय एवं प्रमोद साहू की महत्वपूर्ण योगदान रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों से समन्वय कर आवास निर्माण में कार्य प्रगति लाने, तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री उपलब्धता में सहायता के लिए विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत जुर में खुशबू साहू, ग्राम पंचायत बंजा में मंजू पैकरा, ग्राम पंचायत अनरोखा व पोड़ी में अवधेश राजवाड़े, ग्राम पंचायत सावारावां व गोविंदगढ़ में राहुल चौबे का चयन आवास मित्र के पद पर किया गया था, किन्तु इन चारों आवास मित्रों के द्वारा साप्ताहिक जनपद पंचायत के समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने के साथ-साथ ग्राम पंचायत जुर, सावारावां, गोविंदगढ़, अनरोखा, पोड़ी, बंजा के किसी भी आवासों में प्रगति नही देना कार्य करने में कोई रूचि नहीं लेना, आवास पूर्णता की प्रगति कम करना साथ ही नोटिस का जवाब समय पर नहीं देने के कारण जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान विनय कुमार गुप्ता के द्वारा आदेश जारी कर आवास मित्र पद से पृथक किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में आज सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने की। बैठक में अध्यक्ष श्रीमती पैकरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे। उन्होंने आमजन के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, कृषि और जल संरक्षण जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर व्यापक चर्चा की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई तथा आगामी कार्य योजनाओं से सदस्यों को अवगत कराया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। पीएम श्री स्कूल और आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, लाभान्वित बच्चों तथा शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई।
कृषि विभाग के तहत धान, मोटे अनाज,दलहन एवं तिलहन जैसी फसलों के पैदावार सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही उर्वरक और बीज भंडारण और वितरण की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजना, महतारी वंदन योजना, बाल संदर्भ योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की जानकारी दी गई।
पशु विभाग द्वारा कुकुट इकाई वितरण योजना, सुकर त्रई इकाई वितरण योजना ,बकरा वितरण योजना , पशुधन मित्र योजना ,राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना इत्यादि अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मोबाइल वेटनरी यूनिट, किसान क्रेडिट कार्ड और दुग्ध सहकारी समिति की जानकारी दी गई।स्वास्थ्य विभाग के तहत वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए एंटी स्नेक वेनम, एंटी रेबीज वैक्सीन, क्लोरीन टैबलेट की उपलब्धता तथा मलेरिया व डेंगू की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की गई। जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिले के सभी अस्पतालों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।
उद्यानिकी विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं सहित जिले में रोपनी फसलों और राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना की प्रगति की जानकारी दी गई, वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं में एकलव्य आदर्श विद्यालय, छात्रावासों एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। छात्रावासों का मरम्मत, छात्रावासों में रिक्त सीटों की जानकारी और छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों पर चर्चा हुई। मत्स्य विभाग के अधिकारियों से मत्स्य बीज वितरण और सब्सिडी योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना और खरीफ विपणन वर्ष 2024 25 में पंजीकृत किसान और योजनाओं से लाभान्वित किसानों की जानकारी दी गई। इस बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े, जिला पंचायत सीईओ अन्य जिला पंचायत सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुये रवाना
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत आज अम्बिकापुर संभाग से 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया। इस पावन यात्रा में सूरजपुर जिले से 147 हितग्राही एवं 4 अनुरक्षक शामिल हुए हैं। सूरजपुर जिले से श्रद्धालुओं को बस से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या रवाना किया गया। इस अवसर पर अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, अम्बिकापुर नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण, 100 विद्यार्थी (64 अनुसूचित जनजाति, 36 अनुसूचित जाति) जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में 11 अगस्त सायं 04ः00 बजे तक जमा कर सकते है। विज्ञापन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट ूूू www.tribal.cg.gov.in से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते है।
-
सूरजपुर : वर्तमान में जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है। वर्ष 2024 के पूर्व रोजगार कार्यालय सूरजपुर में पंजीयन कराये गये आवेदकों को सलाह दी गई है कि माह अगस्त 2025 तक रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक करवाना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय सूरजपुर में समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अपने रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है। जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन दिवस में समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवाया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों से 30 अगस्त तक पंजीयन कराकर किसान कार्ड बनवाने की अपील
सूरजपुर : राज्य शासन द्वारा धान खरीदी खरीफ 2025-26 के लिए एग्री स्टेक प्रोजेक्ट अंतर्गत एग्री स्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन को सभी किसानों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत जिले के सभी किसानों को एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत किया जाएगा, जिससे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय पारदर्शिता के साथ आसानी से कर पायेंगे। एग्री स्टेक पोर्टल पर फार्मर आईडी किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। पोर्टल में पंजीयन, फसल बीमा कराने हेतु एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। कृषकों को निर्धारित समय-सीमा 30 अगस्त 2025 तक एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य है। अन्यथा फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि एवं धान विक्रय का लाभ कृषकों को प्राप्त नहीं होगा। एग्री स्टेक पोर्टल पर किसान स्वयं पंजीयन कर सकते हैं अथवा अपने क्षेत्र के सहकारी समिति अथवा निकटतम लोक सेवा केन्द्र में जाकर पंजीयन करा सकते हैं। फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसान को अपने सभी कृषि भूमि का बी-1 पुस्तिका आधार कार्ड और आधार में लिंक मोबाईल नम्बर (जिसमें आधार सत्यापन ओटीपी प्राप्त होगा) की आवश्यकता होगी।
किसान को मिलेगा 11 अंकों की विशिष्ट पहचान आईडी
पंजीयन पश्चात किसानों को आधार के जैसे 11 अंकों की एक यूनिट फार्मर आईडी मिलेगी। जिससे किसान डिजिटल रूप में अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे। एग्री स्टेक भारत सरकार द्वारा एक डिजीटल प्लेटफार्म है। जिसका उद्देश्य भारतीय कृषि को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। यह किसानों के लिए व्यापक डाटाबेस बनाने पर केन्द्रित है, जिसमें उनकी पहचान, भूमि रिकार्ड, वित्तीय जानकारी, फसल की जानकारी और बीमा इतिहास शामिल है। एग्रीस्टेक पोर्टल किसानों को प्राथमिक सहकारी समितियों तथा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करता है। एग्रीस्टेक पोर्टल, छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगी। एग्रीस्टेक पोर्टल के माध्यम से किया गया फार्मर आईडी पंजीयन ई-केवाईसी युक्त होता है, जिससे दोहराव की संभावना समाप्त हो जाती है और किसानों की पहचान सुनिश्चित होती है।
राज्य शासन द्वारा यह व्यवस्था किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से दिलाने के लिए की जा रही है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल विकसित किया गया है, सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को निर्देशित किया गया है कि वे एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से किसानों का नवीन पंजीयन एवं फसल रकबे का संशोधन कार्य प्राथमिकता से करें। जिसमें पंजीयन की प्रक्रिया प्रतिवर्ष 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक संचालित की जाती है। इस वर्ष भी खरीफ मौसम के लिए यह प्रक्रिया निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस बार पंजीयन के लिए कृषि विभाग, खाद्य विभाग और राजस्व विभाग के बीच इंटर-डिपार्टमेंटल समन्वय को सुदृढ़ किया गया है। खाद्य विभाग द्वारा धान खरीदी पोर्टल पर किसानों का डाटा एग्रीस्टेक फार्मर रजिस्ट्री से एपीआई के माध्यम से लिया जाएगा, जो पूरी तरह से ईकेवाईसी आधारित होगा। इसके साथ ही राजस्व विभाग में संधारित भुईयां पोर्टल में दर्ज किसानों की भूमि की जानकारी और गिरदावरी रिकॉर्ड को भी आधार सीडिंग के माध्यम से एकीकृत किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कृषकों के पंजीयन और आधार सीडिंग के कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए तय समय-सीमा में पूर्ण करें, जिससे जिले के सभी पात्र किसान समय पर पंजीकृत होकर समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर सकें। इस नई व्यवस्था से पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। एग्रीस्टेक के मुख्य उद्देश्य किसानों का डेटाबेस, किसानों की पहचान, भूमि रिकॉर्ड, वित्तीय जानकारी, फसल की जानकारी और बीमा इतिहास को एक ही स्थान पर एकत्रित करना है। किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक डिजिटल प्लेट फार्म प्रदान करना है। किसानों को किफायती ऋण और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करना है। कीटों के हमले, सूखा, बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए स्थानीयकृत और अनुकूलित पूर्व चेतावनी प्रणालियां प्रदान करना है। निजी क्षेत्र की भागीदारी की सक्षम का, जिससे किसानों के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध हो सके।