- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग द्वारा 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक पशुधन जागृति अभियान मनाया जाएगा। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. अंजना नायडू ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के सभी विकासखण्डों में पशुपालकों की सक्रिय भागीदारी से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें 17 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय पशु मेला एवं पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अच्छे पशु-पक्षियों का प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पशु सखियों का प्रशिक्षण, सफल पशुपालकों की सफलता की कहानी साझा की जाएगी। साथ ही आवारा पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाना, जूदृकिंनी नाशक दवाओं का छिड़काव एवं कृमिनाशक दवापान किया जाएगा। पशु परीक्षण अधिनियम की जानकारी कृषक संगोष्ठी के माध्यम से दी जाएगी।
इसी तरह 18 अक्टूबर को निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न वत्सों का प्रदर्शन, बकरियों के कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न वत्सों की प्रदर्शनी, टीकाकरण, बधियाकरण एवं उपचार कार्य किया जायेगा। साथ ही आवारा पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाई जाएगी और कृषक संगोष्ठी के माध्यम से पशु परीक्षण अधिनियम की जानकारी दी जाएगी। 19 अक्टूबर को उन्नत पशु चारा प्रदर्शनी एवं कृषक संगोष्ठी आयोजित होगी। इसमें यूरिया पैरा उपचार का प्रदर्शन तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत बैकयार्ड कुक्कुट वितरण किया जाएगा। मोबाईल वेटरनरी यूनिट वाहन के माध्यम से विभागीय योजनाओं की ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति भी की जाएगी। 22 अक्टूबर को विकासखण्ड के पंजीकृत एवं अपंजीकृत गौशालाओं में गौधन पूजा का आयोजन होगा। इस अवसर पर गौमाता की पूजा, खिचड़ी खिलाना, पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। 24 अक्टूबर को समापन दिवस पर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। इसमें जू-किंनी नाशक दवाओं का छिड़काव, कृमिनाशक दवापान, टीकाकरण, बधियाकरण, बीमार पशुओं का उपचार, मोबाईल वेटेनरी यूनिट द्वारा रोग परीक्षण तथा विभागीय योजनाओं की ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति दी जाएगी। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पशुधन जागरूकता अभियान का लाभ उठाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रीमती जयवती ने टमाटर की खेती से परिवार को बनाया आत्मनिर्भर
कोरिया : कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के ग्राम बसवाही की श्रीमती जयवती आज क्षेत्र की उन प्रेरक महिलाओं में शामिल हैं, जिन्होंने मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर अपनी पहचान बनाई है। जयवती ने बताया ‘मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि कोरिया की धरती पर उगाई गई टमाटर महाराष्ट्र तक पहुंचेंगी, लेकिन यह सच है।‘
जयवती ‘चमेली स्व सहायता समूह’ से जुड़ी हैं और अपने पति श्री गोपाल चेरवा के साथ मिलकर तीन एकड़ भूमि में टमाटर की खेती करती हैं। उनके पति धान की खेती के साथ-साथ अन्य कृषि कार्यों में भी उनका सहयोग करते हैं।
जयवती बताती हैं कि टमाटर की पैदावार अच्छी होने से अब उनकी उपज बिलासपुर, रायपुर से लेकर महाराष्ट्र तक पहुंच रही है। सालभर में करीब तीन लाख रुपये की आमदनी से परिवार की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आया है।
उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे हैं बेटी कक्षा छठवीं में और बेटा कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत है। अब वे बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पूरी निष्ठा से सहयोग करने का संकल्प रखती हैं।
निश्चित ही श्रीमती जयवती जैसी महिलाएं स्व-सहायता समूहों के माध्यम से न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी बन रही हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : प्रदेश के शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव आज अपने अछोटी प्रवास के दौरान मुड़पार गांव में विद्यालय जा रहे विद्यार्थियों से अनौपचारिक रूप से मिले। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनके शैक्षणिक अनुभवों, पढ़ाई की स्थिति तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
मंत्री श्री यादव ने बच्चों की जिज्ञासापूर्ण बातें सुनीं और उन्हें जीवन में अनुशासन, मेहनत एवं लगन को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन सफलता की पहली सीढ़ी है। जो विद्यार्थी अपने समय का सदुपयोग करते हैं, वही आगे चलकर समाज और देश की उन्नति में योगदान देते हैं।
श्री यादव ने आगे कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा उत्तीर्ण करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और समाज सेवा की भावना को भी विकसित करती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करें, नियमित अध्ययन करें और अपने सपनों को साकार करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें।
इस दौरान मंत्री ने विद्यालयों की शिक्षकीय व्यवस्था, अध्ययन की स्थिति और विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने क्षेत्र के शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर कार्य करें, ताकि ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थी भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहें।
मंत्री श्री यादव ने मुड़पार के विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति गंभीरता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चे को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिले। इसके लिए सरकार निरंतर विद्यालयों की बुनियादी सुविधाओं, शिक्षकों की उपलब्धता और डिजिटल संसाधनों के विस्तार पर कार्य कर रही है।
मुलाकात के अंत में मंत्री श्री यादव ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे निडर होकर अपने सपनों का पीछा करें। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सरकार निरंतर योजनाएँ बना रही है और उनके सफल क्रियान्वयन हेतु समाज के सहयोग की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा हर विद्यार्थी अपने जीवन में एक उद्देश्य निर्धारित करे और उसे प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से प्रयत्न करे। यही सच्ची शिक्षा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर गांव में दिखेगा विकास का नया रूप: मंत्री श्री केदार कश्यप
रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज बस्तर विकासखंड के ग्राम चमिया में 48 लाख रुपए से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। यह कार्य ग्रामीण इलाकों में सुविधाओं के विस्तार और अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए किए जा रहे हैं। वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार हर गाँव तक विकास पहुँचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में मातृशक्ति को विशेष सम्मान मिला है।
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि ग्राम पंचायत चमिया में 30 लाख रुपए की लागत से ‘महतारी सदन’ का निर्माण किया जाएगा। यह भवन महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा, जहाँ स्व-सहायता समूहों की महिलाएँ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी और रोजगार के नए अवसर पाएंगी। इसके अलावा, ग्राम बड़े अलनार में 6.10 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण और छोटे अलनार में 12.40 लाख रुपए की लागत से उचित मूल्य दुकान भवन का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि महतारी सदन केवल एक भवन नहीं, बल्कि महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूर्णता सुनिश्चित करने में सहयोग दें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री निर्देश दिवान, अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 42 हजार करोड़ रुपये की कृषि परियोजना का किया शुभारंभ
बेमेतरा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से आज किसानों के लिए ऐतिहासिक दिवस रहा। प्रधानमंत्री जी ने देश के किसान भाई-बहनों को ₹42,000 करोड़ की कृषि परियोजना का उपहार देते हुए “पी.एम. धन-धान्य कृषि योजना” एवं “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ किया। साथ ही कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।
बेमेतरा में सीधा प्रसारण एवं कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सह एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजेन्द्र राठी, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी समिति, भाजपा किसान मोर्चा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्री गोवेन्द्र पटेल, पूर्व सभापति कृषि स्थाई समिति, श्री राजू गायकवाड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्री भीम सिंह वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत बहेरा, श्री फेरहा राम साहू, सरपंच ग्राम पंचायत ढोलिया, श्री कमलेश सिंह वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत झाल तथा श्री वी.के. टंडन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखंड बेमेतरा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन, अतिथियों के स्वागत एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री तोषण कुमार ठाकुर के उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार किसान अपने परिवार की खाद्यान्न आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विविध फसलों की खेती लघु स्तर पर करते हैं, उसी प्रकार देश स्तर पर भी तिलहनी एवं दलहनी फसलों की खेती का रकबा बढ़ाना आवश्यक है। फसल विविधिकरण से देश खाद्यान्न आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वर्चुअल संबोधन
निर्धारित समय पर दिल्ली से आयोजित माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया।
प्रधानमंत्री जी ने पी.एम. धन-धान्य कृषि योजना सहित 42,000 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि आज का दिन देश की कृषि आत्मनिर्भरता के इतिहास में एक मील का पत्थर है। ‘पी.एम. धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ से देश के किसानों को नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में 10,000 से अधिक एफ.पी.ओ. (कृषक उत्पादक संगठन) बनाए गए हैं।
100 जिलों का चयन पी.एम. धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के लिए किया गया है, जो 36 अन्य योजनाओं के समन्वय से संचालित होगी।केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन
केंद्रीय कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि कृषि यंत्रों पर जी.एस.टी. की दरों में कमी की गई है तथा सरसों, कुसुम जैसी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि उर्वरकों के मूल्यों में कमी कर किसानों की उत्पादन लागत घटाई जा रही है। अब तक ₹10,000 करोड़ से अधिक की ऋण राशि किसानों को प्रदान की जा चुकी है तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ₹1 लाख 83 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को दी गई है। उन्होंने किसानों से दलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने का आह्वान किया ताकि देश आत्मनिर्भर बने।
सीधे प्रसारण के उपरांत मुख्य अतिथि श्री विजेन्द्र राठी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी द्वारा अमोरा घाट बैराज के माध्यम से ₹3.5 करोड़ की लागत से बेमेतरा जिले में सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने के निर्णय की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इससे जिले के किसानों को उन्नत खेती के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे और कृषि में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।श्री गोवेन्द्र पटेल ने कहा कि देश को दलहन एवं तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना अत्यंत आवश्यक है। देश में दाल व तेल का आयात होने से आर्थिक नुकसान होता है। किसानों को धान के रकबे में कमी कर दलहन व तिलहन की खेती बढ़ाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। वहीं श्री वी.के. टंडन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषकों को उनका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
तकनीकी सत्र एवं कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी, श्रीमती रजनी डी. अगाशे, डॉ. लव कुमार एवं श्री डोमन सिंह टेकाम ने कृषकों के साथ वैज्ञानिक परिचर्चा की। उन्होंने किसानों की तकनीकी समस्याओं के समाधान बताए तथा रबी फसलों की तैयारी, कम वर्षा की स्थिति में कम पानी वाली फसलों की उन्नत खेती के सुझाव दिए। साथ ही पशुपालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन जैसे सहायक व्यवसाय अपनाने पर भी बल दिया, जिससे कम वर्षा या असामान्य मौसम में भी किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके।
प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण एवं समापन
कार्यक्रम के अंत में कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा की विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 200 से अधिक कृषकगण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हेठसेमर के पहाड़ी कोरवाओं को मिली विकास के रास्ते की सौगात
कभी पगडंडियों, पहाड़ों और दुर्गम रास्तों के भरोसे डर में गुजरते थे रास्ते, अब है बारहमासी सड़क
रायपुर : राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय में आने वाले पहाड़ी कोरवा अपनी विलक्षण संस्कृति और सरल स्वाभाव के लिए प्रसिद्ध हैं। इस जनजाति के लोग पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंचे पहाड़ों पर दूर-दूर अपने घर बनाकर निवास करते हैं, परन्तु समय के साथ यह विशेषता ही उनके लिए चुनौतियां लेकर आईं हैं। दुर्गम ऊंचे पहाड़ों में निवास करने के कारण शासकीय योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाना कष्टकर हो रहा था। पहाड़ी कोरवाओं को शासकीय जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लायी गई थी, पर विस्तृत भू-भाग में पहाड़ी क्षेत्रों में सीमित जनसंख्या स्तर के कारण वे इसके लाभ से वंचित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा सभी तक शासन की पहुंच सुनिश्चित करने एवं सभी के समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) विशेष पिछड़ी जनजातियों के क्षेत्रों के विकास के लिए लायी गई। इसके मापदण्डों में परिवर्तन कर सौ लोगों की जनसंख्या होने पर भी उन्हें मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य किया गया। जिसके तहत जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड के पहाड़ी कोरवा ग्राम हेठसेमर को सन्ना-रौनी मुख्य मार्ग से जोड़ा गया। जिसमें 3.67 करोड़ रुपए की लागत से पांच किमी लंबी सड़क का निर्माण किया गया। इस रास्ते में दुर्गम पहाड़ और उथले पाट भी शामिल थे, इन सभी समस्याओं का समाधान निकालते हुए रोड़ का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
सड़क निर्माण होने से हेठसेमर में बसे पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वार खुल गए हैं। सड़क बनने से पहले बारिश के मौसम में कच्ची पगडंडी, दुर्गम पहाड़ी, जहरीले जानवरों की उपस्थिति और छोटे छोटे नालों से हेठसेमर तक पहुँचना दूभर हो जाता था, बारहमासी सड़क के बन जाने से अब बच्चों एवं ग्रामीणों को शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये सुलभ आवागमन प्राप्त हो रहा है। उत्पादक किसानों को कृषि उपज एवं अन्य दैनिक वस्तुओं के लिए सोचना नहीं पड़ता। जिससे शासन की योजनाओं का लाभ भी ग्रामीण अब बढ़ चढ़ कर ले रहे हैं। जिससे रोजगार के भी नए रास्ते खुल गए है। सड़क के बन जाने से सामाजिक उन्नति भी हुई है, शादी-विवाह, धार्मिक कार्यक्रम एवं मेला-मंडई जैसे आयोजनों में लोगों का आवागमन बढ़ने से सामाजिक संपर्क को भी प्रोत्साहन मिला है। इसके साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु आपातकालीन चिकित्सा वाहन की सुगम-सुविधा प्राप्त हो रही है, जिससे सर्पदंश, आकस्मिक दुर्घटना, मातृत्व स्वास्थ्य जैसी दशाओं में तुरन्त स्वास्थ्य सुविधाएं उनके दरवाजे पर ही उपलब्ध हो रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में बेमेतरा जिले के सभी 425 ग्राम पंचायतों में खरीफ वर्ष 2025-26 की गिरदावरी और DCS (Digital Crop Survey) का प्रकाशन का कार्य किया जा रहा है। जिले के 678 ग्रामों में DCS कार्य किया गया, जबकि 30 ग्रामों में मैन्युअल गिरदावरी की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है। सभी ग्राम पंचायतों में गिरदावरी और DCS सूचियों का प्रकाशन किया जा रहा है तथा ग्राम सभाओं में इन सूचियों का पठन भी कराया जा रहा है, ताकि किसान अपनी फसल संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही, किसानों की जानकारी के लिए समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
जिला बेमेतरा के समस्त किसान बंधुओं को सूचित किया जाता है कि खरीफ वर्ष 2025-26 की मैन्युअल गिरदावरी व dcs कर फसलों को ऑनलाइन “भुईया पोर्टल” में इन्द्राज किया गया । इस सूची की एक प्रति ग्राम पंचायत भवन में चस्पा की गई है, जिसे किसानगण देख सकते हैं।
किसान अपने मोबाइल से Google में “CG Bhuiya” सर्च कर भी अपनी फसलों का विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि किसी किसान को सूची में फसल का नाम, रकबा या खसरा विवरण में कोई त्रुटि प्रतीत होती है, तो वे दिनांक 14 अक्टूबर 2025 तक संबंधित पटवारी कार्यालय या तहसील कार्यालय में आवश्यक सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह भी अवगत कराया जाता है कि प्रकाशित सूची में धान फसल को छोड़कर अन्य फसलों या पड़त भूमि दर्ज खसरा नंबरों का विवरण ही दर्शाया गया है। अर्थात सूची में जो खसरा नंबर नहीं दर्शाए गए हैं, उनमें धान फसल पहले से दर्ज है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि वे प्रकाशित गिरदावरी सूचियों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें और यदि कोई त्रुटि दिखाई दे तो समयसीमा के भीतर सुधार हेतु आवेदन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि केंद्र/राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना कृषक उन्नति योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभ पहुचाने व सभी किसानों के खाते को एक ही पोर्टल पर एग्रिस्टेक पोर्टल पर पंजीयन तथा DCS कार्यो में पारदर्शिता किसानों को आगामी समर्थन मूल्य खरीदी और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने में सहायक होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिले के कुनकुरी परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित मयाली नेचर कैम्प सभी ऋतुओं में एक मनोहारी दृश्य के रूप में प्रतीत होता है। यह क्षेत्र साल के लहलहाते वनों से आच्छादित है जिससे छोटी बड़ी नालायें वृहद संख्या में निकलती है जो कि नीचे जाकर मैदानी इलाकों को जीवन्त बनाती है। यह क्षेत्र जशपुर जिले को प्रकृति का अनुपम उपहार है।
मयाली नेचर कैम्प देवबोरा तथा मयाली ग्राम के बीच में स्थित है। यह स्थान पारिवारिक सदस्यों तथा मित्रों के साथ, जो साहसिक कार्य पसंद करते हैं उनके लिए लंबी दूरी की पैदल यात्रा के लिए भी उपयुक्त स्थल है। वर्तमान में मयाली नेचर कैम्प में ऑनलाइन गेट मनी सुविधा प्रारंभ की गई है। आम जनमानस से अपील किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एक बड़ी पहल बनकर सामने आई है। इस योजना ने लोगों के जीवन में बचत, सुविधा और स्थायी ऊर्जा का नया रास्ता खोल दिया है।
जिले के पत्थलगांव निवासी श्री बालेश्वर यादव ने इस योजना का लाभ लेकर अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप प्लांट लगाया है। योजना के अंतर्गत उन्हें केंद्र और राज्य सरकार से ₹78,000 हजार की सब्सिडी मिली, जबकि संयंत्र की कुल लागत लगभग ₹2 लाख रही।अब नहीं आता बिजली बिल, उल्टा हो रही बचत
श्री यादव बताते हैं कि पहले हर महीने करीब ₹5,000 तक बिजली बिल देना पड़ता था। लेकिन सोलर सिस्टम लगने के बाद अब उनका बिल लगभग शून्य हो गया है। इतना ही नहीं, घर में उपयोग से बची बिजली ग्रिड में भेजने से उन्हें हर माह आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर में सोलर सिस्टम लगने से “अब बिजली कटने या बिल बढ़ने की चिंता नहीं रहती। हम खुद की जरूरत की बिजली बना रहे हैं और पर्यावरण को भी सुरक्षित रख रहे हैं।” श्री यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।हर घर में पहुंच रही सौर ऊर्जा
राज्य में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर परिवार को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना में सोलर संयंत्र की क्षमता के अनुसार ₹30,000 से ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जाती है।
लाभार्थी pmsuryaghar.gov.in पोर्टल या मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं। चयनित वेंडर द्वारा संयंत्र स्थापित करने के बाद डिस्कॉम द्वारा नेट मीटर लगाया जाता है, और सत्यापन उपरांत सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाती है। इच्छुक उपभोक्ता कम ब्याज दर पर बैंक ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के लिए इसे जनसमर्थन पोर्टल से जोड़ा गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर विकासखंड पत्थलगांव , ग्राम पंचायत खजरीढाप के गांधी चौक मोहल्ला में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बाधित विद्युत आपूर्ति पुनः प्रारंभ हो गई है। बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को इससे बड़ी राहत मिली है। ग्रामवासियों ने त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड पत्थलगांव , ग्राम पंचायत खजरीढाप के गांधी चौक मोहल्ला में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली की आपूर्ति बाधित थी। इससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कैंप कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की, जिसके तहत विद्युत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत खजरीढाप में ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। इससे बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो गई है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनसमस्याओं का तत्परता के साथ समाधान किया जाता है। विशेषकर बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जिलेभर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम बालिकाओं को सशक्त करें, समाज को सशक्त करें के अनुरूप, ग्राम पंचायत स्तर पर बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, समान अवसर एवं सशक्तिकरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज में बालिकाओं की समान भागीदारी सुनिश्चित करने, उनके नेतृत्व को प्रोत्साहित करने, उनकी उपलब्धियों का सम्मान करने तथा समग्र विकास के मार्ग को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।
पीरामल फाउंडेशन द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों पीढ़ी, मोंगरा, खट्टी, बिरकोनी, लभरा-कला एवं घोड़ारी में पंचायतों के सहयोग से बालिका सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत मोंगरा में आयोजित सत्र के दौरान छात्राओं को गुड टच-बैड टच, आत्मनिर्भरता एवं सुरक्षा के प्रति सजग रहने के विषय में जानकारी दी गई। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर श्रीमती नीलम नाशिने ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष सत्र लिया, जिसमें हाथ धोने की सही विधि, आयरन सप्लीमेंट्स का महत्व, डीवॉर्मिंग (Albendazole) के लाभ, मासिक धर्म स्वच्छता तथा पोषण संबंधी सुझाव साझा किए गए। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्री रिखी राम साहू ने छात्राओं को फल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें स्वस्थ, स्वावलंबी एवं आत्मविश्वासी बनने का संदेश दिया।
वहीं ग्राम पंचायत पीढ़ी में ग्राम पंचायत प्लानिंग एंड फैसिलिटेशन टीम द्वारा बालिकाओं के अधिकार एवं सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत बालिका जागरूकता रैली से हुई, जिसमें बालिकाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समान अवसर और आत्मनिर्भरता से जुड़े प्रेरक नारे लगाते हुए पूरे ग्राम में रैली निकाली। इसके पश्चात पंचायत प्रांगण में उत्कृष्ट बालिकाओं को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों ने बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सरपंच श्री धारेंद्र कुमार साहू, सचिव श्रीमति वर्षा बघेल एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभ्युदय संस्थान, अछोटी में “चेतना विकास एवं मूल्य आधारित शिक्षा” पर कार्यशाला आयोजित
रायपुर : अभ्युदय संस्थान, अछोटी में “चेतना विकास एवं मूल्य आधारित शिक्षा” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा ,ग्रामोद्योग एवं विधि विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री श्री यादव ने शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में संस्कार, चेतना और सकारात्मक परिवर्तन का आधार है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नई शिक्षा नीति में नैतिक शिक्षा, जीवन मूल्यों और व्यवहारिक ज्ञान को विशेष महत्व देने की आवश्यकता है। श्री यादव ने शिक्षकों से आवाहन किया कि वे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को प्राथमिकता दें, ताकि आने वाली पीढ़ी विकसित छत्तीसगढ़ और सशक्त भारत निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सके। मंत्री श्री यादव ने कहा कि स्वच्छ समाज की नींव सशक्त शिक्षा व्यवस्था पर ही आधारित है। जब विद्यालयों में संस्कार, अनुशासन और सेवा भाव का वातावरण विकसित होगा, तब राष्ट्र भी स्वच्छ, सशक्त और जागरूक बनेगा।
कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों ने भाग लेकर वर्तमान शिक्षा परिस्थितियों को और बेहतर बनाने के लिए अपने विचार साझा किए। सभी ने नई शिक्षा नीति में मूल्य आधारित शिक्षा को विद्यालयों में और प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया, ताकि विद्यार्थी सशक्त समाज और विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम में लोक शिक्षण संचालक ऋतुराज रघुवंशी, योगेश शास्त्री, संकेत ठाकुर, अनीता शाह, पार्षद कुलेश्वर साहू, कांशीराम कोसरे सहित क्षेत्र के अनेक शिक्षकगण एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
129.8 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात
30 नग हाईमास्ट लाईट के लिए 1.61 करोड़ रूपये की घोषणा
भैना समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए पर्यटन मंत्री
रायपुर : पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हो रहा है। समाज के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। वे आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम मटियाडांड में आयोजित अन्तर्राज्यीय भैना समाज के नवाखाई महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे।पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को 129 करोड़ 8 लाख 26 हजार रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भैना समाज द्वारा जो भी मांग की गई है, उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर भैना समाज के लोगों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शॉल और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम में भैना समाज के नर्मदांचल पेण्ड्रा परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री सेमलाल रघुवंश ने सामाजिक मांगों के संबंध में जानकारी दी।
पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में जिन नवनिर्मित कार्यों का लोकर्पण किया उनमें 54.78 करोड़ रूपये की लागत के 23 कार्यों और 74.29 करोड़ रूपये की लागत के 81 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। उन्होंने इस मौके पर चौक-चौराहों में समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए 30 नग हाईमास्ट लाईट के लिए 1 करोड़ 61 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम में किसान समृद्धि योजना के तहत नलकूप खनन एवं पम्प स्थापना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान के तहत चक्रीय निधि और महिला कोष के अंतर्गत सक्षम योजना के तहत 22 हितग्राहियों को 23 लाख 35 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, भैना समाज के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार रजत जयंती महोत्सव वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं नियत तिथियों पर आयोजित की जाएं। विशेष ग्राम सभा के आयोजन का उद्देश्य पिछले 25 वर्षों में ग्राम के विकास कार्यों की समीक्षा एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री, रजत जयंती खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, वृक्षारोपण, जल संरक्षण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाना तथा स्कूली बच्चों, पंच-सरपंचों एवं नागरिकों द्वारा वर्ष 2050 में मेरा गांव कैसा हो विषय पर नारों और तख्तियों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
कलेक्टर ने सभी आयोजित ग्राम सभाओं की एजेंडा व गतिविधियों की जानकारी वाइब्रेंट ग्राम सभा पोर्टल https://meetingonline.gov.in एवं छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दलहन एवं तिलहन फसलों का उत्पादन विषय पर कृषक संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर में सीधा प्रसारण
महासमुंद : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली स्थित पुसा परिसर से देशभर के किसान भाइयों और बहनों को 42 हजार करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं का उपहार दिया। इस अवसर पर पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन तथा कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया गया।जिले में राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर में किया गया। वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि देश में सब्ज़ियों का उत्पादन 640 लाख मीट्रिक टन तक बढ़ा है, दाल एवं दुग्ध उत्पादन में दोगुनी वृद्धि हुई है तथा भारत आज दुग्ध उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की फसल बीमा राशि, 25 करोड़ से अधिक सॉयल हेल्थ कार्ड एवं 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक के उर्वरक अनुदान प्रदान किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का क्रियान्वयन प्रत्येक जिले की जलवायु एवं भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिशा दीवान, कनेकेरा सोसायटी अध्यक्ष श्री हरेंद्र साहू, ग्राम पंचायत भलेसर सरपंच श्री सेवाराम कुंवर, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र में दलहन एवं तिलहन फसलों का उत्पादन विषय पर कृषक संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया। इसमें किसानों को अरहर, उड़द, तिल सहित फलदार पौधों, सब्जी उत्पादन एवं पशुपालन से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल द्वारा किसानों को फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री अक्षा गुप्ता, उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ,सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री भीमराव घोड़ेसवार, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती गणेश्वरी बंजारे, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.एल. भारमा, डॉ. साकेत दुबे (उद्यानिकी), डॉ. कुणाल चंद्राकर (मृदा विज्ञान), इंजी. रवि केशरी जल एवं मृदा अभियांत्रिकी, डॉ. पुनिथा कार्तिकेयन प्रोग्राम सहायक, कंप्यूटर, श्री कमलकांत लोधी प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं अन्य वैज्ञानिकगण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग द्वारा जारी छत्तीसगढ़ गौण खनिज (साधारण रेत) उत्खनन एवं व्यवसाय नियम, 2025 के तहत अब रेत खदानों का आबंटन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि नये नियमों के अनुरूप जिले में प्रथम चरण में दो रेत खदानों का आबंटन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें तहसील कोमाखान अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमड़ा एवं नर्रा
शामिल हैं।इन रेत खदानों के लिए ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक आवेदक एमएसटीसी पोर्टल https://mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jsp पर जाकर निविदा दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही विस्तृत जानकारी खनिज साधन विभाग की वेबसाइट https://chhattisgarhmines.gov.in व जिले की वेबसाइट https://mahasamund.gov.in एवं कलेक्टर कार्यालय, खनिज शाखा, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत भवन के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।
ऑनलाइन तकनीकी एवं वित्तीय बोली 01 नवम्बर 2025, सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 07 नवम्बर 2025, शाम 5:30 बजे तक रहेगा। ई-नीलामी हेतु आवश्यक दस्तावेज डिजिटल सिग्नेचर, बैंक खाता,छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड / टीआईएन नंबर / जीएसटीएन, आधार कार्ड एवं दो शपथ पत्र (प्रारूप अनुसार) शामिल हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत कार्यरत ग्राम पंचायत बड़ेलोरम के सचिव श्री मोहन पटेल को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद श्री हेमंत नंदनवार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जनपद पंचायत पिथौरा द्वारा जारी प्रतिवेदन के अनुसार श्री पटेल द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय नियमित रूप से नहीं खोला जा रहा था, साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में विलंब, तथा पंचायती कार्यों में शिथिलता की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।इसके अतिरिक्त, ग्रामसभा का आयोजन नहीं करने, ओ.बी.सी. सर्वे, प्रधानमंत्री आवास योजना, एवं स्वच्छ भारत मिशन (स्वच्छता ही सेवा) के अंतर्गत कार्य न करने, तथा बैठक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुपस्थित रहने की भी पुष्टि की गई है। सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी श्रीमती बसंती चौहान द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि श्री पटेल लगातार चार माह तक कार्यालय से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित हुए।
उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के विपरीत माना गया है। अतः श्री पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके निलंबन काल में मुख्यालय जिला पंचायत महासमुंद निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
निलंबन के बाद ग्राम पंचायत सचिव संलग्न जनपद पंचायत पिथौरा श्री सूरज साहू को ग्राम पंचायत बडेलोरम जनपद पंचायत पिथौरा में पदस्थ किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर आज आयुष विभाग जिला महासमुंद द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक महासमुंद में विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति गजभिए द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ . गजभिए ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में मानसिक संतुलन बनाए रखना उतना ही आवश्यक है जितना शारीरिक स्वास्थ्य। वहीं योग चिकित्सक डॉ. बबीता भगत ने तनाव प्रबंधन एवं मानसिक स्वास्थ्य के उन्नयन में योग की भूमिका पर जानकारी दी। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सर्वेश दूबे ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 के थीम एक्सेस टू सर्विसेस: मेंटल हेल्थ इन कैस्टरट्रॉफ्स एंड इमरजेंसी पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने मानसिक रोगों के सामान्य लक्षणों की पहचान और समय पर उपचार की आवश्यकता पर बल दिया।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय एवं शांत्री बाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इन सत्रों में डॉ. सर्वेश दूबे एवं डॉ. बबीता भगत ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी तथा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया।
स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुसुईया अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने तथा एक-दूसरे से संवाद बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आत्महत्या जैसे कृत्य से दूर रहने की सलाह दी। वहीं शांत्री बाई कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सविता चंद्राकर ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. दूबे ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य कोई विकल्प नहीं, बल्कि जीवन की परम आवश्यकता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने युवाओं से मादक पदार्थों से दूर रहने और आयुर्वेद व योग को अपनाकर समग्र स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (PMDDKY) जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश में आज पी एम धन-धान्य कृषि योजना और दहलन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया गया, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय रायपुर से वर्चुअल के माध्यम से सीधे जुड़े थे।कार्यकम का सीधा प्रसारण पी एम धन-धान्य कृषि योजना के तहत आज भारत के किसान भाईयों एवं बहनों को 42000 करोड़ रू. से अधिक कृषि परियोजनाओं का उपहार दिया गया साथ-साथ कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्यपालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत के द्वारा इस धन धान्य कृषि योजना के बारे में चर्चा करते हुए दलहन एवं तिलहन फसल का रकबा एवं उपज बढाने पर विशेष रूप से जोर दिया गया, इस कार्यक्रम में कृषि एवं संबद्ध विभाग के प्रगतिशील 20 कृषकों (जिसमें कृषि विभाग से श्री उमेशनंद राम, श्री बंधुराम, श्री जगदीश भगत, श्री पैकस, श्री सहरू राम को उन्नत पद्धति से कृषि कार्य एवं दलहन के खेती हेतु, मत्स्य विभाग से श्री अनिल, श्री संदीप, श्री प्रभात, श्री विनोद, श्री अंकित को स्वयं के भूमि में मत्स्यपालन हेतु एवं श्रीमती उरसेला को शासकीय तालाब में पट्टा लेकर मछलीपालन हेतु, उद्यान विभाग से श्री मकुंद, जिले में ऑयलपॉम 5.000 हे. ग्राफ्टेड टमाटर की खेती हेतु, श्री अशोक राम, हाइब्रिड अमरूद की खेती हेतु, श्री पवन राम भगत, ग्राफ्टेड टमाटर की खेती हेतु, श्री मनोज कुमार, ऑयलपॉम 2.000 हेक्टेयर में खेती हेतु, पशुपालन विभाग से श्री अरुण यादव, श्री रामबली यादव, श्री अमर यादव, श्री नंदकुमार यादव, श्री रामसागर यादव को पशुपालन कार्य हेतु) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के कृषि विभाग से 03 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन विभाग से आईस बाक्स एवं जाल का वितरण, उद्यान विभाग से 05 कृषकों को बीज वितरण एवं आम के ग्राफ्टिंग पौधे का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास, श्री अभिषेक कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर के साथ-साथ कृषि विभाग श्री कवच भगत, सहायक संचालक कृषि (नोडल अधिकारी) कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री राकेश भगत, श्री करण सोनकर, सहायक संचालक उद्यानिकी, डॉ. महेश बघेल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिला स्तर कार्यक्रम में 191 कृषक उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के तहत् जिले में गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आबंटन ई-निलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के तहत् एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम किया जाना है। ई-निलामी से संबंधित समस्त प्रक्रिया यथा निविदा जारी करना, निविदा में भाग लेने हेतु बोलीकर्ताओं का पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी अहर्ताधारी बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया, अधिमानी बोलीदार का चयन इत्यादि समस्त कार्यवाही उक्त पोर्टल के माध्यम से ही किया जावेगा।
उपरोक्त के संबंध में रेत खदान आबंटन हेतु इच्छुक बोलीकर्ताओं का प्रशिक्षण दिनांक 14.10.2025 (मंगलवार) समय शाम 4ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष अम्बिकापुर जिला-सरगुजा (छ०ग०) में आयोजित है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने शतरंज खेलकर टूर्नामेंट की प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत
पहले दिन प्रदेश के 204 खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर दिखाया जौहर
विधायक, कलेक्टर एवं सीईओ ने भी शतरंज के दावों में आजमाया हाथजशपुरनगर : ’ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति विकसित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज बालाजी मंदिर के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में जशपुर विधायक रायमुनी भगत की उपस्थिति में किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में पहले दिन 204 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
विधायक रायमुनी भगत ने की शतरंज टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत
विधायक श्रीमती भगत ने शतरंज में हाथ आजमाते हुए औपचारिक रूप से खेल की शुरुआत की और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल मस्तिष्क का एक व्यायाम है जो भारत में पुराने समय से ही खेला जा रहा है। खेल की इस परंपरा से नागरिकों का परिचय कराना और इस क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान छत्तीसगढ़ की सरकार का उद्देश्य है। इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए।
कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि जिले में स्कूल और जिला स्तर पर खेल के प्रोत्साहन के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। उनका विश्वास है कि जशपुर में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है ,वे आने वाले समय में राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले को नई पहचान दिलाएंगें और विश्व चौंपियन बनेंगे।
उद्घाटन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जनपद अध्यक्ष गंगाराम भगत, नरेश नंदे ,चेस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सरोज वैष्णव सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास संग जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने भी शतरंज के खेल में हाथ आजमाया।
शतरंज आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के ने जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों, भारत में शतरंज के गौरवशाली इतिहास, टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी के विषय में बताते हुए खिलाड़ियों को उत्साह और खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। इस दौरान आयोजन समिति के सचिव एवं खेल अधिकारी श्री समीर बड़ा ने आभार व्यक्त किया।
पहले दिन दो राउंड में 204 खिलाड़ियों ने शतरंज खेला। इसमें इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त 38 खिलाड़ी भी शामिल है। स्विस लीग पद्धति से आयोजित इस टूर्नामेंट में 08 साउंड के खेल सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेलने होंगे। पूरे 08 राउंड के प्रदर्शन के अनुसार खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की जाएगी । उद्घाटन समारोह में समिति के जॉइंट सेक्रेटरी विनोद गुप्ता, समिति के सदस्य नरेंद्र सिंन्हा, योगेश्वर उपाध्याय, लक्ष्मी शुक्ला, संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय, प्रदीप चौरसिया, कल्पना टोप्पो, सत्य प्रकाश तिवारी, मिंकु बनर्जी , टुमनू गोसाई, सुनील निराला एवं छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन की टीम उपस्थित रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उन्नत विधि अपना कर टमाटर की खेती से भी किसानों को हो रहा मुनाफाजशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किसानों को केन्द्र और राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा है ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन सके इसी कड़ी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का लाभ लेकर मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टेम्पू के किसान श्री सुनील भगत द्वारा टमाटर की खेती की गई।
उद्यानिकी विभाग से परामर्श बाद टमाटर का जीके देशी किस्म लगाया, जिसमें प्रति एकड़ 9 टन उत्पादन हुआ।उन्होंने बताया कि सीजन अनुसार सब्जी की खेती करते हैं। इस सीजन में लगभग 85 हजार 500 रूपए का टमाटर ब्रिकी किया। कुल लागत राशि राशि काटकर किसान भगत को 55 हजार 500 रूपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। किसान द्वारा अन्य योजनाओं का लाभ लेकर खेती किया जा रहा है। अब वे ड्रीप, मिल्चिंग को लेकर खेती की उन्नत विधि से जुड़ने की ओर अग्रसर है।
अन्य किसानों पर कृषक की सफलता का प्रभाव
ग्राम पंचायत टेम्पू एवं आस-पास के ग्राम पंचायत के किसान श्री सुनील भगत की खेती देख कर, उन्नत खेती करना शुरू कर दिया है। कृषि तकनीक हेतु विभागीय योजनाओं से निरंतर जुड़ रहे हैं। ताकि अधिक लाभ लें सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 3.81 करोड़ की लागत से जामपानी से दुलदुला सड़क के नवीनीकरण कार्य प्रगति परजशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में जशपुर जिले में विकास कार्यों ने अभूतपूर्व गति पकड़ी है। उनके नेतृत्व में जिले में प्रगति और समृद्धि की नई राहें खुल रही हैं। अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा कही जाने वाली सड़कों और पुल-पुलिया के निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इससे जिले की तस्वीर तेजी से बदल रही हैं जो कि आम नागरिकों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन भी ला रही है।
इसी कड़ी में प्रधामनंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दुलदुला विकासखंड में 3 करोड़ 81 लाख 13 हजार रुपये की लागत से 17.22 किलोमीटर लंबी जामपानी से दुलदुला सड़क का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है। वर्षा समाप्त होने के उपरांत शेष निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सड़क निर्माण पूर्ण होने पर ग्रामीणों के लिए आवागमन और भी सुगम होगा, जिससे दैनिक जीवन, व्यापार और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच आसान बनेगी।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से हो रहा अधोसंरचना विकास
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार अधोसंरचना विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों से जिले के दूरस्थ अंचलों तक विकास की रोशनी पहुंच रही है। सड़कों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के अवसरों तक ग्रामीणों की पहुंच सुलभ हो रही है। स्थानीय व्यापार में तेजी आ रही है और क्षेत्रीय उत्पादों के विपणन को भी बढ़ावा मिल रहा है। सड़कों का यह व्यापक विस्तार न केवल आवागमन को सुगम बना रहा है, बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार ला रहा है। जिले के लोग इन विकास परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहले दिन प्रदेश के 204 खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर दिखाया जौहररायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज जशपुर के बालाजी मंदिर के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में जशपुर विधायक रायमुनी भगत की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति विकसित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में पहले दिन 204 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
विधायक रायमुनी भगत ने की शतरंज टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत
विधायक श्रीमती भगत ने शतरंज में हाथ आजमाते हुए औपचारिक रूप से खेल की शुरुआत की और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल मस्तिष्क का एक व्यायाम है जो भारत में पुराने समय से ही खेला जा रहा है। खेल की इस परंपरा से नागरिकों का परिचय कराना और इस क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करना छत्तीसगढ़ की सरकार का उद्देश्य है। इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए।
कलेक्टर जशपुर ने कहा कि जिले में कि जशपुर में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है ,वे आने वाले समय में राष्ट्रीय -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले को नई पहचान दिलाएंगें और विश्व चौंपियन बनेंगे। पहले दिन दो राउंड में 204 खिलाड़ियों ने शतरंज खेला। इसमें इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त 38 खिलाड़ी भी शामिल है। स्विस लीग पद्धति से आयोजित इस टूर्नामेंट में 08 साउंड के खेल सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेलने होंगे। पूरे 08 राउंड के प्रदर्शन के अनुसार खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की जाएगी ।
छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जनपद अध्यक्ष गंगाराम भगत, नरेश नंदे, चेस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सरोज वैष्णव सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास संग जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने भी शतरंज के खेल में हाथ आजमाया।
शतरंज आयोजन समिति के अध्यक्ष ने जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों, भारत में शतरंज के गौरवशाली इतिहास, टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी के विषय में बताते हुए खिलाड़ियों को उत्साह और खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। इस दौरान आयोजन समिति के सचिव एवं खेल अधिकारी सहित समिति के पदाधिकारी एवं छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ ही उनके खेल अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सड़कों और पुल-पुलिया के निर्माण से बदल रही है प्रदेश की तस्वीररायपुर : सडकों के जाल बिछने से प्रगति और समृद्धि की नई राहें खुल रही हैं। अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा कही जाने वाली सड़कों और पुल-पुलिया के निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इससे प्रदेश की तस्वीर तेजी से बदल रही हैं जो कि आम नागरिकों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन भी ला रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों ने अभूतपूर्व गति पकड़ी है।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़कों का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है, जिसका उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है। अक्टूबर 2025 में, जिले में नई सड़कों की मंजूरी मिली है, जिससे कई गांवों को लाभ होगा। इसी कड़ी में प्रधामनंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड में 3 करोड़ 81 लाख 13 हजार रुपये की लागत से 17.22 किलोमीटर लंबी जामपानी से दुलदुला सड़क का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है। वर्षा समाप्त होने के उपरांत शेष निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सड़क निर्माण पूर्ण होने पर ग्रामीणों के लिए आवागमन और भी सुगम होगा, जिससे दैनिक जीवन, व्यापार और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच आसान बनेगी।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से हो रहा अधोसंरचना विकास
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार अधोसंरचना विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों से जिले के दूरस्थ अंचलों तक विकास की रोशनी पहुंच रही है। सड़कों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के अवसरों तक ग्रामीणों की पहुंच सुलभ हो रही है। स्थानीय उत्पाद में तेजी आ रही है और क्षेत्रीय उत्पादों के विपणन को भी बढ़ावा मिल रहा है। सड़कों का यह व्यापक विस्तार न केवल आवागमन को सुगम बना रहा है, बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार ला रहा है। जिले के लोग इन विकास परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।
जशपुर जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कई सड़कों के निर्माण और सुधार पर काम चल रहा है। कुल 13.63 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आधा दर्जन से अधिक सड़कों को स्वीकृति मिली है, जिसमें फरसाटोली से करवाजोर, जुमाइकेला बाजारडांड से खेदाटोली और जड़ासर्वा से डूमर टोली जैसे महत्वपूर्ण मार्गों का निर्माण शामिल है। इन सड़कों से ग्रामीण इलाकों में आवागमन, कृषि उत्पादों की ढुलाई और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच बेहतर होगी।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
