- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 645.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 487.5 मि.मी. से 158.3 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 781.1 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 515.8 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 632.1 मि.मी., मस्तूरी में 649.1 मि.मी.,तखतपुर में 675.8 मि.मी., सीपत में 629.6 मि.मी., बोदरी में 584.3 मि.मी., बेलगहना में 780.5, बेलतरा में 540 मि.मी., रतनपुर में 646.1 मि.मी., सकरी में 685.4 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 629.2 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा जिला स्तर पर समस्त सरपंच सचिव का बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें भंडार क्रय नियम, पंचायत विकास सूचकांक, सूचना का अधिकार, महिला बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण इकाई का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही साथ 15 वें वित्त योजना, पीएमएवाई, एसबीएम से स्वीकृत निर्माण कार्य का विस्तृत समीक्षा किया गया । इस दौरान जिला स्तर से संबंधित अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशन में 29 जुलाई को ग्लोबल टाइगर डे-2025 के अवसर पर राज्य के टाइगर रिजर्व्स, चिड़ियाघरों और वन्यजीव स्थलों में बाघ संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्लास्टिक मुक्त अभियान भी चलाया जाएगा एवं एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्लोबल टाइगर-डे के अवसर पर अचनाकमार टाइगर रिज़र्व में लोरमी, कोटा और केवंची बफर रेजों के गावों और स्कूलों में 2000 पौधों का रोपण किया जाएगा। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों के सहयोग से प्लास्टिक मुक्त अभियान एवं विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम संचालित होंगे। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वैज्ञानिक सहयोग से तैयार पुस्तकों का विमोचन होगा। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही नेशनल जूलॉजिकल पार्क, नई दिल्ली में टीम एटीआर द्वारा एक इको शॉप भी लगायी जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में माडेड रेंज के मोदकपाल सर्कल और बीट में 2000 पौधों का रोपण किया जाएगा। टाइगर डे की सुबह प्लास्टिक मुक्त संदेश के साथ बाइक रैली निकाली जाएगी। ईको विकास समिति (ईडीसी) के सदस्य और छात्र प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण की शपथ लेंगे। उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व में गोहरामाल (जहाँ हाल ही में अतिक्रमण हटाया गया) और इंडागांव बफर रेंज में वृक्षारोपण किया जाएगा। कोयबा ईकोसेंटर, मुचकुंद ऋषि प्रकृति पथ, गौतम ऋषि प्रकृति पथ और इको पार्क मेचका को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाएगा। साथ ही मैनपुर, संकरा और नगरी के स्कूलों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।
गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिज़र्व में सोनहत, रामगढ़, कमारजी, जनकपुर, तमोर, पिंगला और रेहंड रेजों में 2000 पौधे रोपे जाएँगे। बालमगढ़ी और ताड़िया बांध ईकोटूरिज्म स्थलों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। रामगढ़ रेंज के विभिन्न विद्यालयों में टाइगर मास्क पेपर क्राफ्ट, पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिताएँ करवाई जाएँगी। जंगल सफारी (नवा रायपुर) में आईआईआईटी रायपुर के सहयोग से उनके परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। 29 जुलाई को स्वयंसेवी संस्थाओं और छात्र प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ ही वृक्षारोपण भी करेंगे। वहीं आसपास के गाँवों के छात्रों को सफारी और बाघों के एनक्लोजर का भ्रमण कराया जाएगा, जिसके उपरांत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कनन पेंडारी चिड़ियाघर (बिलासपुर) में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्र स्वयंसेवकों द्वारा बाघ एवं बड़ी बिल्लियों के संरक्षण पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आमजन को प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। दर्शकों के साथ वृक्षारोपण किया जाएगा। ‘मीट द जू कीपर‘ कार्यक्रम के तहत वाघों के कीपर से संवाद कराया जाएगा। उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। आसपास के स्कूलों के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश के साथ चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला कार्यालय में सोमवार को कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनदर्शन कार्यक्रम में उन्होंने आम नागरिकों को सुनकर उनसे जुड़ी समस्याओं को जाना एवं प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निराकृत करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में लगभग 46 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें राजस्व संबंधी मामले, जाति प्रमाणपत्र निर्माण, आय प्रमाण पत्र निर्माण, भूमि विवाद, राशन कार्ड निर्माण, सीमांकन सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामले एवं विभिन्न विषयों से संबंधित मांगें शामिल थीं। इसमें मुख्यतः पीएम जनमन योजनान्तर्गत आये हितग्राहियों को पीएम जन मन आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर जशपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय के श्री राजकुमार पैंकरा को भृत्य के पद से पदोन्नत करते हुए सहायक ग्रेड-03 के पद पर कार्यालय जिला जनसंपर्क सरगुजा में पदस्थ किया गया है। पदोन्नति कर्मचारी श्री राजकुमार को जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर के सहायक संचालक श्रीमती नूतन सिदार एवं कार्यालय के कर्मचारियों ने अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की कामना की है। इसके साथ ही विगत दिवस 25 जुलाई को नवीन पदस्थापना कार्यालय हेतु भारमुक्त करते श्री राजकुमार को गुलदस्ता एवं सम्मान स्वरूप उपहार भेटकर विदाई दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन एवं माण देशी फाउंडेशन की तरफ से 5 दिवसीय खेल प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट स्थित मंत्रणा कक्ष में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन, माण देशी फाउंडेशन म्हसवड एवं जिला परियोजना कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय खेल प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम चरण का शुभारंभ किया।यह कार्यशाला जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 100 खेल प्रशिक्षकों एवं शिक्षकों के लिए आयोजित की गई है, जो 01 अगस्त तक चलेगी। कार्यशाला में एथलेटिक्स, खो-खो और कबड्डी जैसे लोकप्रिय खेलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को खेल की तकनीकी बारीकियों, शारीरिक फिटनेस, संतुलित पोषण, स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, जीतने की मानसिकता, आवश्यक आराम और नींद जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोच एक शिल्पकार की तरह होता है, जो प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में गढ़ता है। जैसे एक मूर्तिकार साधारण मिट्टी को सुंदर और उपयोगी मूर्ति का रूप देता है, ठीक वैसे ही कोच बच्चों के भविष्य को आकार देता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ बच्चों को प्रशिक्षित करें, जिससे खेलों में उनकी भागीदारी और प्रदर्शन बेहतर हो सके। श्री व्यास ने कहा कि जशपुर जिले में खेलों की अपार संभावनाएं हैं, और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं।
कलेक्टर ने जशपुर के युवा धावक अनिमेष कुजूर का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर की दौड़ में केवल 10.18 सेकंड में पूरी कर देश का सबसे तेज धावक बनने का गौरव प्राप्त किया है। इचकेला की छात्राओं ने क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी एक पहचान बनाई है। श्री व्यास ने कहा कि जिले के खिलाड़ी हॉकी, एथलेटिक्स, फुटबॉल और तीरंदाजी जैसे खेलों में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें जशपुर को खेल के क्षेत्र में देश के अग्रणी जिलों में शामिल करना है। इसके लिए शासन के तरफ से काफी प्रयास भी किए जा रहे हैं। जिले में खेलों के विकास के लिए खेल अधोसंरचना निर्माण के तहत पंडरापाठ में 20 करोड़ से अधिक की लागत से आर्चरी आकादमी, वूमेन क्रिकेट अकादमी, फुटबाल स्टेडियम का निर्माण, कुनकुरी में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स आदि का निर्माण प्रस्तावित है।
माण देशी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रभात सिन्हा ने बताया की फाउंडेशन का प्रमुख उद्देश्य उभरते हुए खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार करना है। इसके लिए आधुनिक खेल ग्राउंड, बेहतर ट्रेनिंग, बेहतर कोचिंग स्टॉफ सहित सभी जरूरी सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया की जिले में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन, माण देशी फाउंडेशन की तरफ से जिले में 20 खेल ग्राउंड को तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा एवं विश्वास राव मस्के, प्रमुख कोच श्री प्रवीण, कबड्डी कोच श्री हनुमंत घोड़पड़े, ग्राउंड डिजाइनर दिव्या सिन्हा, एथेलेटिक्स कोच श्रीराम, खेल प्रशिक्षक श्री प्रदीप चौरसिया सहित फाउंडेशन के कोच, अन्य सहयोगी और खेल प्रशिक्षक, शिक्षकगण मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई तक
जशपुरनगर : नव संकल्प शिक्षण संस्थान में नए पीएससी, व्यापम एवं एसएससी जीडी बैच के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2025 को किया जाएगा। नव संकल्प संस्थान द्वारा नए बैच में छात्र-छात्राओं को पीएससी, व्यापम एवं एसएससी जीडी की तैयारी करायी जाएगी। इनमें जिला के निवासी 50 छात्रों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हॉस्टल सुविधा एवं भोजन सहित प्रदान किया जाएगा। 50 छात्रों में 25 छात्र 25 छात्राओं होगें। अन्य छात्रों को डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिया जाएगा।
छात्रों के प्रवेश हेतु जिले के स्थानीय युवाओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगाए जाते हैं, ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। जो छात्र अभी तक फॉर्म नहीं भर पाएं हैं वो इसका लाभ ले सकते हैं। चयन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 30 जुलाई को होगा। एसएससी जीडी बैच की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 10.45 तक आयोजित होगी और पीएससी व्यापम के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से 2.45 तक आयोजित होगी। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी, परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सम्बंधित नंबर 7000896571 पर अपना नाम व्हाट्सअप कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : राजा विजय भूषण देव कन्या महाविद्यालय जशपुर के छात्रों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। कन्या महाविद्यालय की छात्रा कु.अल्पना भगत, मंगला बैक, विनीता यादव, लक्ष्मी तिर्की एवं ओजकुमारी नाग ने कहा कि पत्रिका का अध्ययन सभी छात्रों के लिए लाभप्रद है। पत्रिका में ग्रामीणों, किसानों, सहित युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाएं की जानकारी शामिल है। छात्रों ने कहा कि पत्रिकाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक समसामयिक घटनाओं एवं सामान्य ज्ञान की जानकारी भी मिलती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोनपारा ,कोतबा दुलदुला और जहां से ज्यादा शिकायत मिलती है उन केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे अधिकारी
राशन कार्डधारी हितग्राहियों को समय पर चावल वितरण करने के निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि, नागरिक आपूर्ति विभाग, विपणन विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को हितग्राहियों को हर माह समय पर राशन वितरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्कूल, छात्रावास, आश्रम आंगनबाड़ी केंद्रों में भी समय पर राशन भंडारण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षकों द्वारा चावल, मध्यान भोजन, पूरक पोषण आहार चावल की भी जानकारी ली। और सभी उचित मूल्य दुकानों में समय से पहले राशन भंडारण करने के निर्देश दिए हैं।सहकारिता विभाग से बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के पंजीयन की जानकारी और सभी पात्र समितियों का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सोसायटी से बचें हुए धान का उठाव करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कोनपारा ,कोतबा ,दुलदुला, सहित अन्य खरीदी केंद्र जहां से ज्यादा शिकायत आती है वहां खाद्य अधिकारी, सहकारिता अधिकारी, विपणन अधिकारी और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। सत्यापन के दौरान धान का उठाव, समिति में कितना धान बचा है स्टाक पंजी का भी अवलोकन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं इस बार गिरदावरी का कार्य गंभीरता से करना है। किसानों के खेतों में जाकर सही सही गिरदावरी दर्ज करना है धान खरीदी करते समय सभी सोसायटी में निगरानी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के खाद्य विभाग सहकारिता, विपणन, नागरिक आपूर्ति विभाग अपेक्स बैंक और सभी फूड इंस्पेक्टर उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 6999.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 28 जुलाई तक की स्थिति में 4835.5 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 68.8 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 755.9 मिमी, मनोरा में 891.4 मिमी, कुनकुरी में 998.1 मिमी, दुलदुला में 422.8 मिमी, फरसाबहार में 585.1 मिमी, बगीचा में 720.9 मिमी, कांसाबेल में 684.6 मिमी, पत्थलगांव में 598.8 मिमी, सन्ना में 822.1 मिमी एवं बागबहार में 519.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार तमता पीएचसी में कार्यरत एम.एल.टी. उजल राम नाग का निधन 05 जुलाई 2024 को हो जाने के कारण नियमित पद रिक्त था, जिसे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चिरायु कार्यक्रम के एम. एल.टी. श्री ओमप्रकाश ध्रुव को पी.एच.सी. तमता में कार्य करने हेतु संलग्न किया गया था, किन्तु 16 जून से स्कूल प्रारम्भ होने पर उन्हे चिरायु टीम में कार्य करने के लिए कार्यमुक्त किया गया, जिस कारण पी.एच.सी. तमता रिक्त है। अब कुमारी प्रियंका गुप्ता (एम.एल.टी.) जीवन दीप समिति से कार्य संपादन करेगी। पी.एच.सी. तमता में लैब जांच संबंधी कोई परेशानी नहीं होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले के विकास को नई गति देते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने एक महत्वपूर्ण परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल इस योजना के तहत जिले के बगीचा तहसील क्षेत्र के घुघरी से ढोढरअम्बा मार्ग पर स्थित खर्रा नाला पर 6 करोड़ 26 लाख 4 हजार रुपए की लागत से उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण किया जाएगा।यह पुल निर्माण न केवल क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए अत्यंत आवश्यक था, बल्कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग भी थी।
बरसात के मौसम में हो जाती थी आवागमन अवरुद्ध
बरसात के दिनों में खर्रा नाला पर पानी का बहाव अधिक होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इस स्वीकृति से ग्रामीणों को इस समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।लोक निर्माण विभाग रायपुर द्वारा प्रस्तावित इस योजना को प्रशासनिक स्तर पर मंजूरी मिल गई है, और जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस पुल से घुघरी ढोढरअम्बा मरोल महादेवडांड सहित आसपास के गांवों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा, जिससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि कार्यों में भी प्रगति होगी।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा दी गई इस सौगात के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया है। यह पुल निर्माण निश्चित रूप से क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले का हो रहा चहुँमुखी विकास
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार में जशपुर जिले को विकास के नए आयाम मिल रहे हैं,उनके निर्देश पर जिले में लगातार सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के क्षेत्र में नई ऊंचाई मिल रही है,बीते डेढ़ सालों में जिस गति और समर्पण के साथ जिले में विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है, वह इस बात का प्रमाण है कि सरकार का लक्ष्य केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं, बल्कि ज़मीन पर बदलाव लाना है।लगातार सौगात मिलने एवं कई कार्य प्रारंभ हो जाने से जिले की तस्वीर बदलने लगी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज जनपद पंचायत भैयाथान के सभा कक्ष में भैयाथान अनुविभाग अंतर्गत तहसील भैयाथान, ओड़गी, भटगांव एवं बिहारपुर के लोक सेवा केंद्र संचालक एवं रीडर की लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रशिक्षण एवं बैठक आयोजित की गई। जिसमे समस्त संचालकों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही हाल में प्राप्त आवदेनों का वापसी एवं रिजेक्ट हो रहे आवेदनों की समीक्षा भी की गई एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करने हेतु एवं सीएससी के द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में ईडीएम सुमित सिंह, टेक्निकल मैनेजर प्रतीक सरकार, सीएससी मैनेजर एनडी तिवारी एवं सहायक तुलेश्वर उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : ’’पं. जवाहर लाल नेहरू’’ उत्कर्ष योजना 2025-26 के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। जिसमें प्राप्तांक के संबंध में 25 से 29 जुलाई तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाना हैं। परिणाम की सूची संबंधित सूचना पटल पर प्रकाशित की जा चुकी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला सूरजपुर में स्थित जनपद कार्यालय भवनों में परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 29 जुलाई को जनपद पंचायत रामानुजनगर, 31 जुलाई को जनपद पंचायत प्रतापपुर, 04 अगस्त को जनपद पंचायत प्रेमनगर, 07 अगस्त को जनपद पंचायत ओड़गी, 12 अगस्त को जनपद पंचायत भैयाथान, 14 अगस्त को जनपद पंचायत सूरजपुर में आयोजित किया जायेगा।
परिवहन विभाग की वेेबसाईट https://sarthi.parivahan.gov.in/ में स्वयं अथवा च्वाईस सेंटर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर अनिर्वाय दस्तावेज जैसे पता हेतुः- आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड/ मूलनिवास, जन्मतिथि हेतुः- जन्म प्रमाण पत्र (पेनकार्ड/स्कूल सर्टिफिकेट), रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो 1 प्रति के साथ नियत तिथि को शिविर स्थल में स्वयं उपस्थित होने पर आवेदक को लर्निंग लायसेंस जारी किया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग करने और समय पर न खुलने वाले केंद्रों पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश
पोषण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता बढ़ाने दिए निर्देश
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को पोषण कार्यक्रमों में सुधार लाने, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं पुनर्वास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी), आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली तथा प्री-स्कूल शिक्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों को फील्ड निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। समय पर न खुलने वाले केंद्रों की जानकारी लेकर संबंधित सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती की आवश्यकता जताते हुए निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि पोषण और बाल विकास कार्यों में गति लाई जा सके। पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग में आ रही विसंगतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं प्रतिदिन सटीक और समय पर प्रविष्टियां सुनिश्चित करें। कुपोषण से जुड़ी जानकारी का गहन विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि बच्चा वाइज डाटा के आधार पर रणनीति बनाकर कुपोषण को समय रहते नियंत्रित किया जाए।
सुकन्या समृद्धि योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने बालिकाओं के लिए समय पर खाता खोलने और अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश दिए गए। सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं की समीक्षा करते हुए महिलाओं को समय पर परामर्श, विधिक सहायता एवं संरक्षण देने की व्यवस्था मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
पंड़ो जनजातीय क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा में कलेक्टर ने पेयजल, शौचालय, बिजली और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वे अन्य के लिए प्रेरणा बन सकें। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया के अंतर्गत सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के अधीन जून और जुलाई 2025 में आयोजित की गई ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेडमैन, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस तथा नियमित कैडर में धार्मिक शिक्षक, नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा जैसे विभिन्न पदों हेतु आयोजित की गई थी। परीक्षा छत्तीसगढ़ के विभिन्न ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सफल उम्मीदवारों की सूची भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। साथ ही, परिणाम सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के सूचना पटल पर भी प्रदर्शित किया गया है। उम्मीदवार परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए सेना भर्ती कार्यालय, नया रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप स्थित है, दूरभाष क्रमांक 0771-2965212 अथवा 2965214 पर संपर्क कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय ने पुनः स्पष्ट किया है कि भारतीय सेना में चयन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है और उम्मीदवारों का चयन केवल उनकी योग्यता के आधार पर किया जाता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हेपेटाइटिस से बचाव एवं नियंत्रण के संबंध में दी गई जानकारी
महासमुंद : हर वर्ष की भांति इस वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार विश्व हेपेटाईटिस दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे के मागदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर (एनवीएचसीपी) की उपस्थिति में शासकीय जी.एन.एम प्रशिक्षण संस्था में नर्सिग छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा हेपेटाइटिस से बचाव एवं नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि हेपेटाइटिस का मुख्य कारण एल्कोहॉल के साथ-साथ नान-एल्कोहॉल फैटी लिवर भी होता है, हेपेटाइटिस से सावधानी बरतने हेतु एल्कोहॉल के साथ-साथ जंक फूड सेवन न करने की सलाह दी गई, हेपेटाइटिस के प्रमुख लक्षण बुखार व थकान, भूख कम लगना, उल्टी, त्वचा में खुजली, गहरे रंग का पेशाब, शरीर में दर्द इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। हेपेटाइटिस बी व सी के बारे में भी बताया गया कि असुरक्षित इंजेक्शन, गोदना, कान-नाक छिदवाने में संक्रमित सूई और स्याही के उपयोग, संक्रमित यौन संबंध और संक्रमित रक्त के संपर्क में आने से फैलता है। इससे बचाव के लिए इंजेक्शन और रेजर ब्लेड का एक ही बार उपयोग करें। रक्त पंजीकृत ब्लड बैंक से लें, नवाजातों को हेपेटाइटिस बी की खुराक दें, हेपेटाइटिस पॉजिटीव माताओं से जन्मे नवजात को 24 घंटे में हेपेटाइटिस इम्यूनो ग्लोबिन और एच.बी.आई.जी इंजेक्शन लगाना जरूरी हैं।
हेपेटाइटिस बी और सी निःशुल्क जांच, परामर्श, ईलाज और टीकाकरण की सुविधा जिले के सभी शासकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है। लोगों से अपील की गई कि वे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला प्रशासन द्वारा आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत 29 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन ऑडिटोरियम भवन के पास (साप्ताहिक बाजार परिसर में) किया गया है। कार्यक्रम में आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिरामुनि निकुंज तथा नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का शामिल होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद की सामान्य सभा की बैठक सोमवार 04 अगस्त 2025 को दोपहर 1ः00 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठक में अपने विभाग की अद्यतन जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तथा बैठक से तीन दिवस पूर्व (01 अगस्त) तक विभागीय जानकारी 30 प्रतियों में फोल्डर सहित पीपीटी प्रारूप में जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा है। बैठक में कृषि विभाग, सहकारिता एवं उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 5 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत पानी में डूबने से मृत्यु होने पर ग्राम पतेरापाली के मृतक श्री मंगलू खुमरी की पत्नी श्रीमती सुस्मिता खुमरी के लिए, ग्राम टेंगनापाली के मृतक श्री जेहरूलाल भोई का भाई श्री सौभाग्य भोई के लिए एवं ग्राम तोरेसिंहा के मृतक श्री शांति बरिहा की पत्नी श्रीमती सोनतना बरिहा के लिए तथा सर्पदंश से मृत्यु होने पर ग्राम बलौदा के मृतक श्री रमेश दीवान की पत्नी श्रीमती अंजू दीवान के लिए एवं बिच्छू से डंक मारने से मृत्यु होने पर ग्राम बलौदा के मृतक श्री लिलेश्वर मिर्धा उर्फ श्री निलेश्वर मिर्धा के पिता श्री भरतलाल मिर्धा के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर करेंगे 102 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज जिला बेमेतरा के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर वे नगर पंचायत दाढ़ी में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय का हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:25 बजे नगर पंचायत दाढ़ी आगमन प्रस्तावित है। इसके पश्चात वे दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेंगे और जिले को ₹102.67 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें ₹66.91 करोड़ की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन तथा ₹35.76 करोड़ की लागत से 22 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 2:35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, स्वागत एवं व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायत दाढ़ी में होगा भव्य कार्यक्रम, 26 कार्यों का भूमिपूजन और 22 कार्यों का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज अपने एकदिवसीय प्रवास पर जिला बेमेतरा पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे जिलेवासियों को विकास की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। ग्राम पंचायत दाढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कुल ₹10267.87 लाख (₹102.67 करोड़) की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ₹66.91 करोड़ (₹6691.10 लाख) की लागत से निर्मित होने वाले 26 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही ₹35.76 करोड़ (₹3576.77 लाख) की लागत से पूर्ण हो चुके 22 विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
विकास के नए युग में प्रवेश करेगा बेमेतरा जिला
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा जिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा, उनमें प्रमुख रूप से ग्रामीण अधोसंरचना, शिक्षा, जल संसाधन, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य और सार्वजनिक निर्माण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। यह कार्य जनजीवन को बेहतर बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे | इस आयोजन से ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पंच-सरपंच, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय आमजन से संवाद भी करेंगे और शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात, पेयजल, छाया और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मुख्यमंत्री श्री साय का यह दौरा बेमेतरा जिले के लिए विकास की दृष्टि से एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। जिस प्रकार से एक ही दिन में ₹100 करोड़ से अधिक के कार्यों की सौगात दी जा रही है, वह जिले के भविष्य को नई दिशा देने वाला कदम है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद से वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को करेंगे पूर्ण
सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
रायपुर में बहुद्देशीय सतनामी समाज भवन हेतु 1 करोड़ रुपये की घोषणा
गिरौदपुरी स्थित मड़वा महल के अधूरे कार्यों हेतु 50 लाख की मंजूरी
प्रतिभावान विद्यार्थियों को राज्य सरकार देगी 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षा समाज के विकास का मूलमंत्र है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हम सबको मिल-जुलकर कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में गिरौदपुरी धाम में कुतुब मीनार से भी ऊँचा जैतखाम निर्मित किया गया, साथ ही अनेक विकास कार्य भी संपन्न हुए। इससे न केवल समाज का गौरव बढ़ा है, बल्कि सतनामी समाज को वैश्विक पहचान भी मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है। इसी अनुरूप हमारी सरकार ने भी छत्तीसगढ़ को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद से यह संकल्प अवश्य पूर्ण होगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर राजधानी रायपुर में सतनामी समाज के बहुद्देशीय भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, गिरौदपुरी स्थित मड़वा महल के शेष अधूरे कार्यों की पूर्णता हेतु 50 लाख रुपये की मंजूरी भी प्रदान की गई। उन्होंने समारोह में सम्मानित हो रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों को पाँचदृपाँच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर कक्षा 10वीं और 12वीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जब समाज के पदाधिकारी प्रतिबद्धता, निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हैं, तो समाज की विश्वसनीयता बढ़ती है और समरसता के साथ समाज प्रगति की दिशा में अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि टीम भावना से कार्य करने पर रचनात्मक प्रयासों को बल मिलता है। उन्होंने गिरौदपुरी धाम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री एल.एल. कोसले के नेतृत्व में भव्य धर्मशाला निर्माण की पहल के लिए बधाई भी दी।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद से उन्हें सार्वजनिक जीवन के इन 40 वर्षों में विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री और अब विधानसभा अध्यक्ष जैसे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर मिला। बाबा जी का “मनखे-मनखे एक बराबर” का संदेश, श्वेत ध्वजा और श्वेत वस्त्र प्रदेश को शांति का प्रतीक बनाते हैं। पंथी नृत्य की सांस्कृतिक अभिव्यक्ति भी विश्व में छत्तीसगढ़ की शांति व समरसता को स्थापित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी की सहभागिता और बाबा जी के आशीर्वाद से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ देश का सबसे विकसित राज्य बनेगा।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि समाज की उन्नति के लिए सामाजिक एकता और शिक्षा दो महत्त्वपूर्ण आधार हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और प्रत्येक वर्ष प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में सतनामी समाज उन्नति के नए शिखर पर पहुँचेगा।
खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन पदाधिकारियों के कंधों पर समाज को सशक्त बनाने की बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में समाज को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उद्योग, व्यापार एवं स्वरोजगार की दिशा में समाज को आगे आने का आह्वान किया। मंत्री श्री बघेल ने जानकारी दी कि देशभर से पधारे सतनामी समाज के आध्यात्मिक गुरुओं की उपस्थिति में गिरौदपुरी धाम में ‘गुरु दर्शन’ के उपरांत एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी समाजजनों की सहभागिता अपेक्षित है। कार्यक्रम को सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, गुरु खुशवंत साहेब, प्रगतिशील सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री एल.एल. कोसले ने भी संबोधित किया।
इस शपथग्रहण समारोह में विधायकगण श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, श्रीमती उत्तरी जांगड़े, श्रीमती शेषराज हरवंश, श्रीमती कविता प्राण लहरे, उत्तर प्रदेश से श्री कमलेश दास, असम से श्री मदन सतनामी, बिहार से श्री श्याम दास, ओडिशा से सूरज भारती, राजस्थान से मारवाड़ सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री महेंद्र सतनामी, मध्यप्रदेश से श्री किशन बंजारे तथा दिल्ली से डॉ. जगजीवन खरे सहित सतनामी समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अध्यात्म गुरुगण उपस्थित रहे। साथ ही, प्रदेश साहू समाज, यादव समाज, कुर्मी समाज, सर्व आदिवासी समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण भी इस समारोह में सम्मिलित हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगर पालिका परिषद बागबाहरा अंतर्गत आज कुल 141.97 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव थे। इस अवसर पर कुल 3 कार्यों का लोकार्पण एवं 1 कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। लोकार्पण किए गए कार्यों की कुल लागत 98 लाख रुपए रही, जिसमें प्रमुख रूप से अटल परिसर निर्माण एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापना (लागत 28.16 लाख रुपए), वार्ड क्रमांक 12 में ग्राम तेंदुलोथा से चंडी मंदिर तक विद्युत विस्तारीकरण कार्य (लागत 59.30 लाख रुपए), तथा वार्ड क्रमांक 9 में पुष्प वाटिका निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य (लागत 10.54 लाख रुपए) शामिल हैं।इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 3 में आरसीसी ओवरहेड वॉटर टैंक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया, जिसकी लागत 43.88 लाख रुपए है।
इस कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, छग बीज निगम अध्यक्ष श्री चन्द्रहास चंद्राकर ,पूर्व सांसद श्री चुन्नीलाल साहू , जिला स्काउट गाइड संघ के जिलाध्यक्ष श्री येतराम साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर,श्री जगन्नाथ पाणिग्रही,नगर पालिका अध्यक्ष खिलेश्वरी ताम्रध्वज बघेल ,उपाध्यक्ष देवेश साहू,एवं श्रीमती अलका चंद्राकर सहित पार्षद गण ,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगर के नागरिक मौजूद थे।उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सतत् रूप से विकास कार्यों को गति दे रही है। इन कार्यों से बागबाहरा क्षेत्र में अधोसंरचना सशक्त होगी एवं आमजन को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर बाग़बाहरा में लगभग 2 करोड़ के अलग-अलग कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होने जा रहा है, इसके लिए मैं यहाँ की जनता को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। राज्य के सभी नगरीय निकाय में इस प्रतीक का लोकार्पण इसलिए हुआ है क्यूंकि आज हमारे राज्य की अलग पहचान केवल और केवल अटल बिहारी वाजपेयी जी के कारण संभव हुआ है।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि बागबाहरा नगर के वासियों के लिए ये सौभाग्य की बात है कि अटल परिसर के लोकार्पण के अवसर में हमारे बीच उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी हमारे बीच उपस्थित हैं। हमारी सरकार आने के बाद लगातार विकास कार्यों का क्रियान्वयन हो रहा है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी जो छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं, ये उनकी विकास की सोच का परिणाम है कि यह कार्य आज संभव हुआ है।