- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में बेमेतरा जिले में वर्षा ऋतु के दौरान खाद्य जनित बीमारियों एवं संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर खाद्य सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।
’’बने खाबों बने रहिबों’’ नामक यह राज्य स्तरीय विशेष जांच एवं जन-जागरूकता अभियान छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में 04 अगस्त से 06 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। बेमेतरा जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा इस अभियान के अंतर्गत स्ट्रीट फूड विक्रेताओं, होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई दुकानों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया जाएगा।
इस दौरान चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (मोबाइल फूड टेस्टिंग लेब) के माध्यम से मौके पर ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। विभाग की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी खाद्य प्रतिष्ठान अखबारी कागज का उपयोग खाद्य परोसने या रखने में न किया जाए। बासी या सड़ी-गली खाद्य सामग्री को न परोसा जाए। शाकाहारी एवं मांसाहारी खाद्य पदार्थों को अलग-अलग स्वच्छ कंटेनरों में सुरक्षित रखा जाए। खाद्य हैण्डलिंग के समय व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे साफ कपड़े, ढका सिर, कटे नाखून आदि का पालन किया जाए। स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को ताजा एवं स्वच्छ भोजन ही परोसने के निर्देश दिए जाएंगे जैसे मानकों का पालन करने निर्देशित किये हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत इन सभी बातों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित खाद्य कारोबारी को पहले जागरूक किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। जिला प्रशासन का यह अभियान न केवल खाद्य कारोबारियों में सजगता लाने का प्रयास है, बल्कि आम नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में एक ठोस कदम भी है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे भी स्वच्छता के प्रति सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर विभाग को सूचित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 01 अगस्त 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 324.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 455.8 मि.मी. तथा न्यूनतम 245.5 मि.मी. वर्षा भिंभौरी तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 258.5 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 345.4 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 314.1 मि.मी., देवकर तहसील में 299 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 391.2 मि.मी., वर्षा नवागढ़ तहसील में 251 मि.मी. एवं साजा तहसील में 357.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया, बेमेतरा में पौधों विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. के. पी. वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। डॉ. वर्मा ने 1989 से शिक्षकीय जीवन की शुरुआत की थी और तीन दशकों तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में सेवाएं दीं।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने कहा कि डॉ. वर्मा का योगदान अनुसंधान और शिक्षण दोनों में उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने अलसी और सोयाबीन की रोग-रोधी किस्में विकसित कीं, ट्राइकोडर्मा तकनीक, बायोकंट्रोल लैब, मशरूम उत्पादन और बायोवेस्ट डीकंपोजर निर्माण जैसे नवाचार किए। सेवा काल में उन्होंने 30 एम.एस.सी. और 10 पीएच.डी. छात्रों का मार्गदर्शन किया और तीन वर्षों तक अधिष्ठाता पद पर रहते हुए महाविद्यालय में कई विकास कार्य कराए। इस अवसर पर डॉ. तोशन ठाकुर, डॉ. टी. डी. साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ. वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती गीता वर्मा ने कविता के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। सभी ने डॉ. वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नीति आयोग द्वारा 6 सूचकांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि पर मिला रजत पदक
रायपुर : छत्तीसगढ़ के आकांक्षी विकासखण्डों की तस्वीर अब तेजी से बदल रही है। यहां स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा, आधारभूत ढांचा और वित्तीय समावेशन के दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। देशभर के 500 आकांक्षी विकासखंडों के बीच लखनपुर विकासखंड ने 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 के मध्य निर्धारित छह प्राथमिक सूचकांको में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है, इसके लिए नीति आयोग ने आकांक्षी विकासखण्ड लखनपुर को रजत पदक से सम्मानित किया है।
आकांक्षी विकासखण्ड लखनपुर में चलाए गए संपूर्णता अभियान के माध्यम से शासन की योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंची हैं, जिससे विशेषकर पिछड़ी जनजातियों के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। “वोकल फॉर लोकल” की थीम पर आधारित आकांक्षा हाट को ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम साबित हुआ।
प्रसवपूर्व देखभाल हेतु सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच में लक्षित आबादी के शत्-प्रतिशत कवरेज, पूरक पोषण प्राप्त करने वाली महिलाओं की शत-प्रतिशत संख्या जैसे संकेतकों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई। मृदा परीक्षण लक्ष्य पूर्ण कर 1000 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। वहीं एनआरएलएम के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को 99 प्रतिशत रिवॉल्विंग फंड वितरित कर वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया। पिछड़े और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह से संबंधित विकासखंडों की सूची में शामिल लखनपुर ने सितम्बर से दिसम्बर 2023 की डेल्टा रैंकिंग में जोन-5 में दूसरा और राष्ट्रीय स्तर पर 27वां स्थान प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया है।
आकांक्षी विकासखण्ड लखनपुर में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 31 जुलाई से 5 अगस्त तक आकांक्षा हाट का आयोजन में महिला समूहों द्वारा तैयार हस्तशिल्प, गोदना चित्रकला, बांस उत्पाद, मोटे अनाज और पारंपरिक खाद्य सामग्रियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा रही है। इस पहल से जहां रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं, वहीं पारंपरिक कला और संस्कृति को भी नया जीवन मिल रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
*14.62 लाख मीटरिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 14.47 लाख मीटरिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण
*अब तक किसानों को 10.91 लाख मीटरिक टन खाद वितरित
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को रासायनिक उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में 14.62 लाख मीटरिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 14.47 लाख मीटरिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया और किसानों को अब तक 10.91 लाख मीटरिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है।राज्य में डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) के व्यवहारिक विकल्प के रूप में नैनो डीएपी की बड़ी संख्या में भंडारण एवं वितरण की व्यवस्था की गई है। राज्य में एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के भंडारण और वितरण का लक्ष्य बढ़ाया गया है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को ठोस डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में नैनो डीएपी अथवा एनपीके और सिंगल सुपर फास्फेट खाद की अनुपातिक मात्रा का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को खेती-किसानी की सहूलियत प्रदान करने तथा साहूकारों से चगुंल से बचाने अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान करता है। राज्य में चालू खरीफ सीजन में किसानों को 5661 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया जा चुका है। यह लक्ष्य का 72 प्रतिशत है। ब्याज मुक्त ऋण वितरण से 12 लाख 76 हजार किसान लाभान्वित हुए है। इस वर्ष किसानों को 7300 करोड़ रूपए अल्प कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खरीफ सीजन 2025 में राज्य में 14 लाख 62 हजार मे.टन. उर्वरक का आबंटन (लक्ष्य) प्रदान किया गया है। इनमें यूरिया का लक्ष्य 7 लाख 12 हजार मीटरिक टन, डी.ए.पी. का 3 लाख 10 हजार मीटरिक टन, एन.पी.के. का 1 लाख 80 हजार मीटरिक टन, पोटाश का 60 हजार मीटरिक टन तथा सुपर फास्फेट का 2 लाख मीटरिक टन खाद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
28 जुलाई 2025 की स्थिति में राज्य में यूरिया 6 लाख 50 हजार 941 मीटरिक टन, डी.ए.पी. 2 लाख 48 मीटरिक टन, एन.पी.के. 2 लाख 31 हजार 890 मीटरिक टन खाद का भण्डारण किया जा चुका है। इसी प्रकार पोटाश 77 हजार 976 मीटरिक टन एवं सुपर फास्फेट 2 लाख 85 हजार 684 मीटरिक टन, इस प्रकार कुल 14 लाख 46 हजार 539 मीटरिक टन का भंडारण कर लिया गया है। भंडारण के विरूद्ध अब तक किसानों को 10 लाख 91 हजार 545 मीटरिक टन रसायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 88.73 प्रतिशत रासायनिक खाद वितरित
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में अब तक 88.73 प्रतिशत रासायनिक खाद का वितरण किया गया है। खरीफ सीजन 2025 के लिए जिले में किसानों को समय पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। जिसके तहत उच्च गुणवत्ता वाले प्रमाणित बीज एवं उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही गुणवत्ता परीक्षण हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार नमूने भी एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10 प्रतिशत अधिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए उर्वरकों का भंडारण एवं वितरण किया जा रहा है। सहकारी क्षेत्र में कुल भंडारित 15,341.270 मेट्रिक टन उर्वरकों में से 13,612.473 मेट्रिक टन अर्थात 88.73 प्रतिशत उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में समितियों में 1,728.80 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध हैं। वहीं निजी उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से अऋणी किसानों को 1,944.015 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है।
मोहला जिले के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सहकारी विपणन संघ के डबल लॉक गोदाम में 491.08 मेट्रिक टन यूरिया, डीएपी एवं सुपर फॉस्फेट जैसे उर्वरक उपलब्ध हैं, जिन्हें समितियों की मांग के अनुरूप वितरित किया जा रहा है। इस वर्ष पहली बार नैनो टेक्नोलॉजी आधारित यूरिया एवं डीएपी उर्वरकों का भी पर्याप्त भंडारण किया गया है। नैनो उर्वरकों के उपयोग से किसानों को परिवहन लागत में कमी, कृषि लागत में बचत एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे लाभ मिल रहे हैं। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार नैनो उर्वरक भी पारंपरिक उर्वरकों के समान ही उत्पादन देने में सक्षम हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 32 हजार 646 किसानों को मिलेगा 6.79 करोड़ रुपये का लाभ
कोरिया : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की जा रही है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार जिले के 32 हजार 646 पात्र किसानों के खातों में कुल 6.79 करोड़ रुपये की राशि सीधे जमा की जाएगी। बता दें 19वीं क़िस्त मार्च 2025 में 34 हजार 269 किसानों के खाते में 7.45 करोड़ रुपए जमा किया गया था।
क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देशभर के किसानों को वर्ष में 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। यह राशि तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए की दर से सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। यह राशि विशेष रूप से बीज, खाद, सिंचाई और बुवाई जैसे खर्चों में किसानों के लिए सहायक सिद्ध होती है।कैसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस?
किसान अपनी किस्त की स्थिति पीएम किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर खुद जांच सकते हैं। किस्त के लिए सरकार ने ई-केवायसी और आधार से बैंक खाता लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया है। अगर किसानों को किस्त न मिले तो अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या सीएससी केंद्र पर संपर्क करें। सुनिश्चित करें कि लैंड रिकॉर्ड्स, आधार और बैंक डिटेल्स सही और अद्यतन हों।पीएम किसान योजना खास क्यों?
बिना किसी बिचौलिए के सीधे खातों में भुगतान। ब्याज-मुक्त आर्थिक मदद। बुवाई और कृषि कार्यों में त्वरित सहायता। पूरी पारदर्शिता और ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा। यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि कार्यों में समय पर आर्थिक मदद पहुंचाने की दिशा में उपयोगी साबित हो रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 4 परीक्षा केंद्रों में 1500 अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
कलेक्टर ने नोडल व पुलिस अधिकारियों, प्राचार्याे से कहा व्यापमं के दिशा-निर्देश के तहत कार्य करें
कोरिया : जिले में आगामी 3 अगस्त, रविवार को आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की प्रयोगशाला परिचारक की लिखित भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की आज समीक्षा की गई हैं। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने परीक्षा से जुड़े सभी पर्यवेक्षकों और उड़नदस्ता दल के अधिकारियों को व्यापमं के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 1592 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा, निगरानी और व्यवस्था सुनिश्चित करें नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल ने जानकारी दी है कि चार शिक्षण संस्थानों शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय आदर्श कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भारतीय न्याय संहिता व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत होगी दंडात्मक कार्रवाई
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम ने एक अहम आदेश जारी करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर आवारा पशुओं पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यीय मार्गों और अन्य सार्वजनिक सड़कों पर आवागमन में बाधा तथा जनहानि का प्रमुख कारण आवारा पशुओं का खुला विचरण है, जो पशुपालकों की लापरवाही से उत्पन्न हो रहा है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आवारा पशुओं की वजह से न केवल सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, बल्कि आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो रही हैं, जिससे आम नागरिकों को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत यह आदेश पारित किया गया है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने अपने आदेश में सभी पशु मालिकों को चेतावनी दी है कि वे अपने पशुओं को खुले में न छोड़ें तथा उन्हें बांधकर रखें। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित पशु मालिकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 291 के अंतर्गत जेल एवं जुर्माना तथा पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 की धारा 11(1) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 30 जुलाई 2025 से आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा। चूंकि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करना आवश्यक था, अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अपने एवं समाज की सुरक्षा हेतु पशुओं का समुचित प्रबंधन करें और सड़कों को सुरक्षित बनाए रखने में भागीदार बनें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई, दुर्घटनाओं पर तय होगी जवाबदेही
कोरिया : जिले की सड़कों पर घूमते मवेशियों से बढ़ रही दुर्घटनाओं और ट्रैफिक अवरोध को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोरिया ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा पारित आदेश और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, पूर्व में भी कई बार निर्देश दिए गए, परंतु संबंधित विभागों द्वारा अपेक्षित गंभीरता नहीं बरती गई, जिससे सड़क दुर्घटनाओं और जन-धन की हानि की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रमुख निर्देशों में जिले की सभी सड़कों से घुमंतू मवेशियों को प्रतिदिन हटाया जाए।जनपद पंचायत और नगर पालिका अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित मुनादी करवाएं। पशु चिकित्सा विभाग एमयूव्ही वाहन से माइकिंग कराए और मवेशियों के लिए रेडियम बेल्ट जैसे सुरक्षात्मक उपाय अपनाए।
लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग की जाए।सड़क पर मवेशी की उपस्थिति के कारण दुर्घटना होने या मवेशी की मृत्यु की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत लापरवाह पशु मालिकों पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें तथा की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी समय-समय पर उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। यह आदेश पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, सभी अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, आरटीओ, तहसीलदार, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका अधिकारियों को भेजा गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जियों के भण्डारण हेतु सोलर पॉवर मिनी कोल्ड रूम की स्थापना विषय पर तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला लॉयड इन्सुलेशन लिमिटेड के सहयोग से संपन्न हुई। यह कार्यशाला ‘इंद्रावती भवन‘ के सभागार में आयोजित की गई थी। कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रगतिशील कृषकों एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं सदस्य प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए।
कार्यशाला में तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि सौर ऊर्जा से चलित शीत गृहों (सोलर कोल्ड स्टोरेज) में उद्यानिकी कृषकों द्वारा फलों, सब्जियों तथा फूलों के अल्पकालीन भण्डारण करके उसकी सेल्फ लाईफ बढ़ाई जा सकती है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत सोलर पॉवर कोल्ड रूम की इकाई लागत 20 लाख रूपए पर सामान्य क्षेत्र में 35 प्रतिशत (7 लाख रूपए) तथा अधिसूचित क्षेत्र में 50 प्रतिशत (10 लाख रूपए) अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।
कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा उद्यानिकी आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए टिकाऊ शीतलन समाधान तथा सौर ऊर्जा चलित शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) के प्रावधान एवं सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में कोल्ड स्टोरेज के लाभ भी बताये गए। विशेषज्ञों ने फसल कटाई उपरांत नुकसान से बचाव, हानिकारक गैस के उर्त्सजन से बचाव, पर्यावरण से अनुकूलता, कम परिचालन लागत, मुनाफे में वृद्धि, बिजली पर कम निर्भरता आदि के बारे में भी किसानों को जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि किसान इन शीतगृहों को मोबाईल से भी संचालित कर सकते हैं। मोबाइल में शीत गृहों के संचालन के अपडेट्स मोबाईल पर कॉल एवं मेसेज द्वारा निरंतर प्राप्त होते रहते हैं। अंत में किसानों के सवालों एवं समस्याओं का निराकरण किया गया एवं उनसे सुझाव भी आमंत्रित किए गए। कार्यशाला में एक निजी संस्थान के सदस्यों के साथ ही उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री नीरज शाहा, श्री मनोज अम्बष्ट, जिला रायपुर श्री कैलाश सिंह पैकरा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से श्री सुरेश ठाकुर, श्रीमती प्रतीक्षा बंजारे उपस्थित थी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेहतर प्रदर्शन के लिए महासमुंद जिले को मिला सिल्वर मेडल
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया आकांक्षा हाट का शुभारम्भ
एक सप्ताह तक चलेगा आकांक्षा हाट
आकांक्षी विकासखण्ड से जिले में विकास का द्वार खुला - विधायक श्री सिन्हा
महासमुंद : केंद्रीय नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला अंतर्गत जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन आज जिला पंचायत में किया गया। इस अवसर पर आयोजित आकांक्षा हाट का शुभारंभ आज महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा जिला पंचायत परिसर में फीता काटकर किया गया। शुभारम्भ अवसर पर महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल, उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिशा दीवान, बागबाहरा जनपद अध्यक्ष श्री केशव चंद्राकर एवं ऊषा धृतलहरे, श्रीमती दिलेश्वरी निराला, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, श्री प्रकाश वर्मा, श्री महेन्द्र सिक्का, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू मौजूद थे।
समारोह में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि नीति आयोग का मूल स्वरूप वर्ष 2015 में तैयार किया गया था, किंतु इसे वास्तविक रूप से 2020 में अस्तित्व में लाया गया। इसका उद्देश्य शासन एवं प्रशासन के समन्वय से सभी क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करना है। विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर देशभर में कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत देश के 112 जिलों एवं 500 विकासखंडों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की यह पहल प्रत्येक वर्ग एवं प्रत्येक क्षेत्र के समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यापक विकास हो रहा है। बच्चों के जन्म से लेकर टीकाकरण तक तथा महिलाओं के पोषण, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता तक सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड के रूप में पिथौरा विकासखण्ड का चयन किया गया था। जिससे जिले में विकास का द्वार खुला है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, टीकाकरण आदि में बेहतर प्रदर्शन किया गया हैं। उन्होंने जिले को सिल्वर मेडल चयन के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की संयुक्त पहल से महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में आकांक्षा हाट जैसे आयोजन जिनके माध्यम से महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इन प्रयासों में भागीदार बनें एवं स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल ने कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड के तहत बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए शासन एवं प्रशासन को बधाई दी। साथ ही कहा कि स्थानीय उत्पाद के विक्रय के लिए यह अच्छा अवसर है, आयोजन वोकल फॉर लोकल अभियान को भी मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस हाट में सम्मिलित होकर स्थानीय उत्पादों की खरीदी करें और महिला समूहों को प्रोत्साहित करें। बागबाहरा जनपद अध्यक्ष श्री केशव नायक राम चंद्राकर ने कहा कि पूरे जिले को आकांक्षी जिला बनाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। शासन-प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के प्रतिवेदन में बताया गया कि पिथौरा ब्लॉक में 6 संकेतांक में से 5 संकेतांकों को पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें 30 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों की डायबिटीज और हाइपरटेशन की स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत एएनसी जांच, महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार का वितरण एवं स्वॉयल हेल्थ कार्ड के माध्यम से कार्ड जनरेट करना शामिल है। इसके अलावा माध्यमिक स्तर के सभी स्कूलों में बिजली व्यवस्था एवं सबसे महत्वपूर्ण 9 से 11 महीने के सभी बच्चों को जीवन रक्षक टीके दिए गए। यह आंकड़े जुलाई से सितम्बर 2024 तक शामिल है।
जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ सहित मैदानी अमले सहित कर्मचारी सम्मानितसम्मान समारोह में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए आकांक्षी जिला के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री एस. आलोक को सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रप्रकाश मनहर को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा आकांक्षी विकासखण्ड के फेलो वैभवी मोयल, कृषि उप संचालक श्री एफ.आर. कश्यप सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला बाल विकास के 60 अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
एक सप्ताह तक चलेगा आकांक्षा हाट, 13 स्टॉल लगाए गएस्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों को उनके उत्पादों के विपणन हेतु अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में आकांक्षा हाट का यह आयोजन एक सप्ताह तक होगा। आयोजित आकांक्षा हाट में जिले की 39 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों तथा सामग्री की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए 13 स्टॉल लगाए गए हैं। विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों में महिला समूहों के उत्पादों का बारीकी से अवलोकन कर महिला समूहों की दीदियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने सेल्फी भी ली। इस आयोजन का उद्देश्य इन महिला समूहों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने हाट से कई सामग्री क्रय किया एवं उनके उत्पादों को सराहा। जिले की 39 महिला समूहों द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थ जैसे छत्तीसगढी व्यंजन, मिठाई, गर्म नाश्ता, अचार, बड़ी, पापड़ व टेराकोटा, बांस उत्पाद, राखी, पारंपरिक परिधान, पूजा सामग्री, सजावटी सामग्र्री, एलईडी बल्ब, साबुन, फिनाइल, डिशवॉश, मच्छर अगरबत्ती, झाड़ू, चटाई, दोना-पत्तल, जैविक खाद एवं अन्य स्थानीय उत्पाद नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिलाओं का किया जाएगा कैंसर जांच
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में महिलाओं को होने वाले कैंसर बीमारी हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में 02 एवं 03 अगस्त को जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि जिले में महिलाओं को होने वाली कैंसर जिसमें गर्भाशय व स्तन कैंसर मुख्य हैं। जिसके स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर लगाया जायेगा। जिसमें हैदराबाद से डॉ. एम. अपर्णा 02 अगस्त 2025 व 03 अगस्त 2025 को जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर में उपलब्ध रहेंगी। शिविर हेतु मरीजों का चिन्हांकन विभाग द्वारा किया गया है। शिविर में लक्षण वाले मरीज आकर जांच करा सकते हैं। डॉ. सिंह ने स्तन कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण के बारे में बताया है। स्तन में गांठ, स्तन के आकर या आकृति में बदलाव, स्तन की त्वचा में बदलाव, स्तनाग्र (निप्पल) में बदलाव, स्तन में दर्द, बगल में गांठ प्रमुख लक्षण है। ऐसे ही गर्भाशय कैंसर के निम्न लक्षण हैं, जिसमें अनियमित योनी रक्तश्राव, योनी श्राव में बदलाव, पेट के निचले हिस्से में दर्द, पैरों में सूजन लक्षण हैं। ऐसे लक्षण जिस किसी भी मरीज को हो तो शिविर में आकर जांच करा सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त की रात्रि में सभी शासकीय व सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने सर्व कार्यालय प्रमुख जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को निर्देशित किया गया है कि 15 अगस्त की रात्रि में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अपने कार्यालय में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षार्थी को 02 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचना अनिवार्य
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 03 अगस्त 2025 को होने वाले प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा सुबह 11ः00 बजे से 1ः15 तक किया जाएगा। जिसमें भर्ती परीक्षा जिले के कुल 03 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। जहां 931 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर तथा शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षार्थी व्यापम क वेबसाइट व्यापमसीजी.सीजी स्टेट.जीओव्ही.ईन पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दिवस को परीक्षार्थी व्यापम द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा से लगभग 02 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके। परीक्षा दिवस परीक्षार्थियों को अपने साथ अपना मूल पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस या पेन कार्ड की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
परीक्षार्थी परीक्षा के तिथि को परीक्षा प्रारंभ से 02 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित हों, जिससे उनका सत्यापन एवं फ्रिस्किंग किया जा सके। परीक्षा केन्द्र में 10ः30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित है। परीक्षार्थी को हल्के रंग क आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आंए। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इेलक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बलरामपुर पुलिस ग्राउंड में गरिमा के अनुकूल हो, इसके तैयारी के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले के सर्व कार्यालय प्रमुखों को कार्य एवं दायित्व सौंपा है। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को नोडल एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर श्री आनंद राम नेताम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 का राष्ट्रीय पर्व के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपे हैं। मुख्य समारोह के आयोजन हेतु ग्राउंड की व्यवस्था के तहत साफ-सफाई एवं जन सामान्य के लिए पेयजल व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर को, समारोह स्थल पर शामियाना टेंट, बैठक व्यवस्था, माइक, साउंड, की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज को सौंपा गया है। समारोह स्थल हेतु राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन बलरामपुर, बेरीकेटींग हेतु बांस-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर व बैरीकेटींग एवं लाईनिंग की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन बलरामपुर को, साज-सज्जा, जीआई पाईप तथा गुलदस्तों की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर, लाईट की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छŸाीसगढ़ विद्युत मण्डल बलरामपुर, उद्घोषक की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को, शांति के प्रतीक कबूतर की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर को, गुब्बारे की व्यवस्था उप संचालक कृषि, बैण्ड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक एवं जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, आमंत्रण एवं प्रशस्ति पत्र की छपाई तथा वितरण की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिवार को लाने-ले जाने तथा रूकवाने की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सर्व थाना प्रभारी, परेड निरीक्षण हेतु जिप्सी की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक/रक्षित निरीक्षक बलरामपुर को एवं सफेद छाते की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन बलरामपुर, मुख्यमंत्री के संदेश एवं समारोह स्थल पर रखने की व्यवस्था सहायक संचालक जनसम्पर्क, चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छात्रों को लाने के लिए गाड़ी एवं पुरस्कार की व्यवस्था जिला परियोजना समन्वय सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य कार्य संबंधित विभागों को सौंपा गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों कार्यरत 06 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया है। इनमें मोबाइल स्त्रोत कम लेखापाल श्रीमती पुष्पा टोप्पो, बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा सुश्री ज्योति साहू एवं कु. मेघा दुबे, सूचना प्रबंध समन्वयक श्री नवीन कुमार पटेल, भृत्य श्रीमती सविता बाई एवं नंदकिशोर चाहौन शामिल हैं। ये सभी कर्मचारी आज पर्यन्त बिना किसी सूचना एवं आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए लगातार कार्य पर अनुपस्थित है। इस संबंध में पूर्व में सभी कर्मचारियों को कई बार पत्र प्रेषित कर कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिया गया था। किन्तु उनके द्वारा किसी भी तरह का न कोई जवाब प्रस्तुत किया और ना अपने कर्तव्य पर उपस्थित हुए। इस अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में उन्हें रजिस्टर्ड डाक द्वारा अंतिम सूचना पत्र प्रेषित कर 01 सप्ताह के अंदर कार्य पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। किन्तु उनके द्वारा कोई प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं हुआ जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम -03 के विपरीत है।
विदित हो कि कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवाएं (अवकाश) नियम, 2010 के नियम 11 में प्रावधान अनुसार यदि कोई भी शासकीय सेवक, अवकाश सहित या बिना अवकाश के बाह्य सेवा से भिन्न, तीन वर्ष से अधिक निरंतर अवधि के लिए कर्तव्य से अनुपस्थित रहता है तो उसे शासकीय सेवा से त्याग पत्र दिया हुआ समझने के नियम के तहत् कार्यवाही की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : फरसाबहार एसडीएम से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़रसाबहार विकासखण्ड के ग्राम सिंगीबहार में निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन के कार्य में व्यवधान पैदा कर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दाण्डिक कार्यवाही की गयी है।
ज्ञात हो कि ग्राम सिंगीबहार में विगत दो वर्षों से शासकीय भूमि पर विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस सब स्टेशन के बन जाने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति दी जा सकेगी। ग्राम सिंगीबहार के ही कुछ असामाजिक लोगों द्वारा लगातार व्यवधान पैदा कर कार्य को बाधित किया जा रहा है। इससे पूर्व 14 जुलाई 2025 को सब स्टेशन के भवन निर्माण कार्य को भी इन ग्रामीणों द्वारा विवाद उत्पन्न कर रूकवाने का प्रयास किया गया था और मौके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था, जिसके कारण इनके विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 296,351 (2), 221, 190, 191 (2) के तहत शांति भंग करने और शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का अपराध विद्युत विभाग द्वारा थाना तपकरा में दर्ज कराया गया था। आज पुनः जिला प्रशासन द्वारा भवन की छत ढलाई का कार्य पुलिस बल की उपस्थिति में करवाया जा रहा था। इस दौरान रंजीता लकड़ा, प्रतिमा लकड़ा, निर्मला लकड़ा, दोरोथिया किस्पोट्टा, फुलजेंसिया कुजूर, फगुदादा लकड़ा, सुशील तिर्की, दीपक लकड़ा और एडवर्ड मिंज द्वारा महिलाओं को आगे कर कार्य में बाधा उत्पन्न कर दिया गया। मौके पर एसडीएम फरसाबहार एवं एसडीओपी कुनकुरी द्वारा इन लोगों को समझाइश दिया गया। किन्तु इसके बावजूद वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी गयी। पुलिस द्वारा विरोध करने वाले उपरोक्त असामाजिक लोगों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला कायम किया गया एवं गिरफ्तारी कर थाने ले जाया गया।
विदित हो कि विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शासकीय भूमि पर किया जा रहा है किन्तु इन ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान के नाम पर जानबूझकर अवरोध पैदा किया जा रहा था। प्रशासन एवं जन सहयोग से उक्त विद्युत सब स्टेशन का कार्य जारी है। यह भी ज्ञातव्य है कि ग्राम पंचायत और ग्राम सिंगीबहार के अन्य समस्त ग्रामवासी सहित आसपास के समस्त ग्रामीण इस विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से संतुष्ट हैं और उनके द्वारा प्रशासन का आभार भी जताया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शशिकला को कई योजनाओं का मिला लाभ
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के गृह जिला जशपुर में स्व सहायता समूह की महिलाएं स्वावलंबी बनकर दूसरी महिलाओं के लिए भी बनी प्रेरणा जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम केनादाड़ की श्रीमती शशिकला खलखो श्बिहान योजनाश् के माध्यम से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल बनी हैं। एक सामान्य गृहिणी और खेती-किसानी करने वाली शशिकला ने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर न केवल अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की है, बल्कि अब वे एक सफल होटल व्यवसायी के रूप में भी उभरी हैं।
श्रीमती शशिकला खलखो वर्ष 2008 से श्जीवन ज्योति स्व सहायता समूहश् की सक्रिय सदस्य हैं। इस 11 सदस्यीय समूह ने पहले सामूहिक रूप से खेती-किसानी के कार्यों में सहभागिता की। शशिकला बताती हैं कि बिहान योजना से जुड़ने के बाद उनके जीवन में व्यापक सकारात्मक बदलाव आए, जिससे उन्हें बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ खुद आत्मनिर्भर होने में भी मदद मिली।
हाल ही में, श्रीमती खलखो ने अपनी उद्यमशीलता को विस्तार देते हुए एक होटल का संचालन शुरू किया है। इस हेतु उन्होंने मुद्रा योजना के तहत ऋण और सीआईएफ मद से 60 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त की। वह बताती हैं कि यह नई शुरुआत है और उन्हें इस माह अच्छी आमदनी प्राप्त हुई है। श्रीमती खलखो ने पूर्व में खाद्य विभाग की पीडीएस दुकान का संचालन भी किया है। उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास, महतारी वंदना योजना के तहत मासिक 1000 रुपये और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का भी लाभ मिला है। अपनी सफलता का श्रेय देते हुए श्रीमती शशिकला खलखो ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा प्रारंभ समय से 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में होना होगा उपस्थित
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा उच्च शिक्षा संचालनालय अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक के पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा (एचसीआईव्ही25) का आयोजन 03 अगस्त 2025 को 11.00 बजे से 1.15 बजे तक किया जाएगा। इस हेतु अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । इन पदों हेतु जिले के 07 परीक्षा केंद्रों में 3027 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे।
परीक्षा हेतु व्यापम द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार सभी परीक्षार्थियों को लगभग दो घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भली भांति परिचित होने को निर्देशित किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय प्रातः 10ः00 से सायं 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं । परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ जैसे - मतदाता पहचान पत्र , ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित होना होगा ताकि परीक्षार्थियों का सत्यापन एवं फ्रिस्किंग (Frisking) किया जा सके। परीक्षा केन्द्र में 10ः30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित है । परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आना है। फुटवियर के रूप में चप्पल पहन के आना होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है । परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित होगा।
परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रिानिक उपकरण, इलेक्ट्रिानिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
4.37 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बिस्तरों की होगी सुविधाजशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य के दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं के समुचित विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विधायक श्रीमती गोमती साय एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को कोतबा में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हार्टिकल्चर कॉलेज के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोतबा में लगभग 4.37 करोड़ रुपए की लागत से 50 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए विधायक श्रीमती साय और कलेक्टर श्री व्यास ने मंडी प्रांगण के समीप स्थित भूमि का अवलोकन किया। यह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के ग्रामीणों को सुलभ और सशक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। इसके साथ ही उन्होंने हार्टिकल्चर कॉलेज के लिए भूमि चयन हेतु प्रस्तावित स्थल ग्राम काजूबाड़ी, ग्राम पंचायत फ़रसाटोली, गोलियागढ़, टेंगरा एवं ग्राम भेलवागोड़ा एवं अन्य स्थलों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री ऋतु राज सिंह बिसेन, हॉर्टिकल्चर कॉलेज के डीन श्री अरविंद साय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के दो मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 08 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। फरसाबहार तहसील अंतर्गत ग्राम कोनपारा, चटीडॉड़ निवासी स्व. पंडरू राम का नदी के पानी में डूबने से 15 फरवरी 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पुत्र दिल बोध एवं अदील हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार दुलदुला तहसील के ग्राम वासदेवपुर निवासी स्व. कहरू राम का तालाब के पानी में डूबने से 27 सितंबर 2023 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारित उनके पत्नी श्रीमती फुलमनी बाई हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 7043.3 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 31 जुलाई तक की स्थिति में 5073.7 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 2.9 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 763.8 मिमी, मनोरा में 898.1 ममी, कुनकुरी में 1000.7 मिमी, दुलदुला में 422.8 मिमी, फरसाबहार में 585.4 मिमी, बगीचा में 730.8 मिमी, कांसाबेल में 684.9 मिमी, पत्थलगांव में 606.2 मिमी, सन्ना में 830.7 मिमी एवं बागबहार में 519.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर कार्यालय (खनिज शाखा) महासमुंद द्वारा तहसील महासमुंद अंतर्गत ग्राम बरबसपुर, घोड़ारी, बड़गांव एवं बिरकोनी स्थित शासकीय एवं निजी भूमि पर अवैध रूप से भंडारित रेत को जप्त किया गया है। जप्तशुदा रेत को बोली के माध्यम से नीलामी की जाएगी। इस संबंध में खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रक्रिया में पात्र एवं इच्छुक बोलीदार भाग ले सकते हैं। नीलामी के लिए बोली जमा करने की प्रारंभिक तिथि 07 अगस्त 2025 है तथा अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। प्राप्त निविदाओं को खोलने की कार्यवाही 13 अगस्त 2025 को प्रातः 11ः00 बजे जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में की जाएगी। नीलामी से संबंधित नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in अथवा कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) महासमुंद, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से निःशुल्क प्रशिक्षण कर श्रीमती रत्ना यादव और श्री आकाश यादव स्वरोजगार से अपने सपने पूरे कर रहे हैं। रत्ना और आकाश ने अपनी मर्जी से विवाह किया है। शादी के बाद जब जीवन की असल चुनौतियों ने दस्तक दी, तो दोनों की राह आसान नहीं थी। जीवन के संघर्षों से जूझते हुए उन्होंने अपने लिए एक नई राह बनाई।
एक दिन अखबार में उन्होंने बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) महासमुंद द्वारा संचालित निःशुल्क फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण की जानकारी पढ़ी। बिना देर किए उन्होंने संस्थान में जाकर पंजीयन करवाया और प्रशिक्षण लेना शुरू किया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्होंने न केवल व्यावहारिक फास्ट फूड निर्माण जैसे दही पुरी, भेल पूरी, पाव भाजी, समोसा, कचौड़ी, मंचूरियन, पकौड़ा, फ्राइड राइस, बेबी कॉर्न, नूडल्स, मोमोज इत्यादि बनाना सीखा, बल्कि साथ में फूड पैकेजिंग, ग्राहक सेवा, स्टॉल नियम, साफ-सफाई, और विपणन (मार्केटिंग) की बारीकियाँ भी जानी। इसके अलावा आरसेटी द्वारा व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास वृद्धि, बैंकिंग एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी से उन्हें अपने व्यवसाय के प्रति एक नई सोच मिली।
आकाश यादव बताते है कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था और माँ जिला अस्पताल में आया का कार्य कर किसी तरह परिवार को संभाल रही थीं। आकाश को पेट्रोल पंप में काम से सिर्फ 6000 प्रति माह की आमदनी होती थी और उनकी पत्नी रत्ना के पास भी कोई विशेष योग्यता नहीं थी, जिससे अच्छी नौकरी मिल सके। परिस्थितियाँ कठिन थीं, लेकिन रत्ना और आकाश ने हार मानने के बजाय स्वरोजगार का रास्ता अपनाने का फैसला किया। वे ऐसे काम की तलाश में थे जहाँ दोनों पति-पत्नी मिलकर कुछ कर सकें।
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दोनों ने घर-परिवार से थोड़ी-थोड़ी राशि जोड़कर अपने छोटे से व्यवसाय की शुरुआत की। उन्होंने अपने स्टॉल का नाम रखा चाय बैठक, जिसे नदी मोड़, महासमुंद में शुरूआत किया। मेहनत, लगन और सीखी हुई बातों को अपने व्यवसाय में उतारते हुए आज वे हर माह 20 हजार से 25 हजार रुपए तक की आमदनी अर्जित कर रहे हैं। आकाश और रत्ना ने बताया कि वे अब अपने व्यवसाय को और बड़ा करने का सपना देख रहे हैं। वे बैंक से सहयोग प्राप्त कर स्टॉल को एक रेस्टोरेंट या चाय कैफे के रूप में विस्तार देना चाहते हैं। आकाश और रत्ना दोनों ने अपने जीवन की दिशा बदलने का श्रेय बड़ौदा आरसेटी महासमुंद को देते हुए संस्थान का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर हमें यह प्रशिक्षण न मिला होता, तो शायद आज भी हम संघर्ष में उलझे रहते। आरसेटी ने हमारे आत्मविश्वास को एक नया पंख दिया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सम्पूर्णता अभियान के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिला सम्मान व पुरस्कार
स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध जिला बनाने में योगदान दें-श्री भईया लाल राजवाड़े
कड़ी मेहनत और जनभागीदारी का यह उत्कृष्ट मैडल है-कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी
‘आकांक्षा हाट’ में दिखी वोकल फॉर लोकल की झलक
कोरिया : बैकुंठपुर विकासखंड के लिए यह दिन गौरवपूर्ण रहा जब उसे भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत ‘सिल्वर मेडल’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत ऑडिटोरियम में ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 60 अधिकारियों, कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया।
स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध जिला बनाने में योगदान दें
समारोह के मुख्य अतिथि बैकुंठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा, 'देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, किसान और आदिवासियों के कल्याण हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं। यह पुरस्कार उनकी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का प्रमाण है। उन्होंने कहा स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध जिला बनाने में सभी योगदान दें।मेहनत, समर्पण और जनभागीदारी का परिणाम
जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने समारोह में कहा, 'बैकुंठपुर विकासखंड को 6 में से 5 सूचकांकों में 100 प्रतिशत संतृप्ति मिली है, यह फ्रंटलाइन वर्कर्स की मेहनत, समर्पण और जनभागीदारी का परिणाम है।‘
उल्लेखनीय है कि जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान चलाए गए ‘संपूर्णता अभियान’ में स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा व सामाजिक विकास के प्रमुख सूचकांकों पर उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इन संकेतकों में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल, मधुमेह व रक्तचाप की नियमित जांच, कुपोषण में कमी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, स्व-सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड, प्रमुख सम्मानित अधिकारी शामिल हैं। इस मौके पर जनपद पंचायत बैकुंठपुर के तत्कालीन सीईओ श्री ए. पन्ना को विशेष पुरस्कार दिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, शिक्षा, योजना एवं सांख्यिकी तथा ए.बी.पी. फेलो को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया। मंच में कई लाभार्थियों ने योजना से हुई लाभ के बारे में जानकारी साझा की। वहीं स्कूली छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं से वाहवाही भी बटोरे।‘आकांक्षा हाट’ में दिखा स्थानीय उत्पादों का रंग
कार्यक्रम में ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देते हुए ‘आकांक्षा हाट’ का उद्घाटन भी किया गया। विधायक व कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने रागी से बने केक का स्वाद लिया। यह आयोजन 31 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक कोरिया मिलेट्स कैफे परिसर में प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें स्थानीय स्व सहायता समूह व कारीगरों के उत्पाद जैसे सोन शहद, सुगंधित चावल, पोषक लड्डू, देसी अचार, पापड़, बड़ी आदि प्रदर्शित व विक्रय हेतु उपलब्ध हैं।जिला प्रशासन ने आम जनता से आह्वान किया है कि वे इस हाट में भाग लें, स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सशक्त बनाएं। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।