- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग कोरिया छ०ग० के द्वारा भारत सरकार की कार्ययोजना अनुसार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना अतंर्गत महिला सशक्तिकरण और बलिकाओं के उज्जवल भविष्य को समर्पित अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एन०एस० रावटे के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में बालिकाओं का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि बालिकाएं अपने साथ होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसात्मक घटनाओं से बचा सकें एवं पोषण माह अंतर्गत बालिकाओं को पोषण संबंधित जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, श्रीमति दीपिका पटेल, जेन्डर विशेषज्ञ श्रीमति अनुराधा तिवारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्रीमति पटेल के द्वारा विभाग के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए संचालित सभी योजनाएं जैसे- महिला सशक्तिकरण, सखी वन स्टाप सेन्टर, महिला हेल्पलाईन 181, चाईल्ड लाईन 1098, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, महतारी वंदन योजना, मातृत्व वदन योजना, शक्ति सदन, बाल विवाह प्रतिषेध के बारे में जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके साथ होने वाले घटनाओं का खुल कर विरोध करने का सुक्षाव दिया गया। बताया गया की स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार का सपना तभी सकार होगा जब हम न केवल शरीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त होगें। आज के कार्यक्रम में प्रचार्य श्रीमती डॉ० आर0एन0 कच्छप, सहायक प्रचार्य श्रीमती कनकलता पैकरा, अतिथि व्यख्याता श्री विनय कुमार गुप्ता एवं महाविद्यालय के सभी स्टॉप का सहयोग प्राप्त हुआ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
जशपुरनगर : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे “स्वच्छ संकल्प अभियान” के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न विद्यालयों में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को हाथ धोने के महत्व एवं इसके सही तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें दैनिक जीवन में स्वच्छ आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा हाथ धोने के पांच चरणों का व्यवहारिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें साबुन और स्वच्छ जल से हाथ धोने की विधि समझाई गई। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर सीखी गई विधि का अभ्यास किया। उपस्थित अतिथियों ने बताया कि नियमित रूप से हाथ धोने से अनेक संक्रामक बीमारियों से बचाव संभव है। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक श्री मदन प्रमी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री शास्त्री कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों से जीवनभर स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बने।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। मनोरा तहसील अंतर्गत ग्राम गुल्लू निवासी स्व. अर्पण मिंज का पानी में डूबने से 10 मई 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके माता श्रीमती राजमनी मिंज हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 वीं और कक्षा 9वीं में बालक एवं बालिकाओं के प्रवेश हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित पेन एवं पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न पेपर पैटर्न आधारित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 को किया जाएगा। जिसके लिए 30 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों की चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। सर्वप्रथम उन्हें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होना होता है। जिसके पश्चात उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण होता है। स्वास्थ्य परीक्षण में फिटनेस तथा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रावीण्य सूची बनती है। केवल अंतिम प्रावीण्य सूची में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का ही सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश होता है।
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के आधिकारिक वेबसाईट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/sainik-school-society पर 30 अक्टूबर 2025 शाम 05ः00 बजे तक भर सकते है। कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मार्च 2026 को 10 से 12 वर्ष के बीच होना चाहिए एवं प्रवेश के समय कक्षा पाचवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। कक्षा नौवीं के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मार्च 2026 को 13 से 15 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा प्रवेश के समय अभ्यर्थी को कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सामान्य, रक्षा (सेवारत/सेवानिवृत्त) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) के लिए 850.00 रुपये व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति हेतु 700.00 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित है जिसका भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/पेटीएम वालेट/यूपीआई के माध्यम से ऑनलाईन करना होगा। ऑनलाइन फार्म के पंजीयन में केवल अभिभावक का ही ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर भरना होगा। ऑनलाइन फार्म भरते समय अभ्यर्थी के पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान, जन्म प्रमाण पत्र के साथ अभ्यर्थी/अभिभावक के निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रक्षा कर्मियों के सेवा/पेंशन दस्तावेज़ का स्केन कॉपी होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के जाति, वर्ग आदि के बारे में सही जानकारी भरना होगा, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/sainik-school-society सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के आधिकारिक वेबसाईट https://sainikschoolambikapur.org.in/से प्राप्त कर सकते है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
4 लाख से अधिक खसरों में लगी फसल की जानकारी दिया गया ऑनलाइन अपलोड
रकबे में लगी फसल की जानकारी ऑनलाइन देखने की भी मिली सुविधा
डिजिटल फसल सर्वेक्षण प्रणाली सटीक उत्पादन अनुमान लगाने में होगी कारगरजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसीलों में एग्रीस्टैक परियोजना अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत जिले के कुल 744 गांवों के 4 लाख 3 हजार से अधिक खसरों में डीसीएस के माध्यम से तथा शेष खसरों में मैन्युअल गिरदावरी कर फसलों की ऑनलाइन प्रविष्टि की गई है। इसका उद्देश्य भूमि पर लगी फसल एवं उसके क्षेत्रफल का सटीक आकलन कर पारदर्शिता एवं उत्पादकता का अनुमान सुनिश्चित करना है। डीसीएस एवं मैनुअल गिरदावरी से प्राप्त डेटा का उपयोग राज्य शासन द्वारा धान खरीदी सहित अन्य कृषि योजनाओं में किया जाएगा। विशेष अभियान के तहत चलाए गए सर्वे कार्य में सर्वेक्षण कर्ताओं द्वारा किसानों के खेतों में पहुंचकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किस रकबे में कौन सी फसल लगाई गई है, इसकी जानकारी ऑनलाइन अपलोड की गई।
ऑनलाइन देख सकेंगे खेत और फसल का विवरण - किसान अपने गांव का गिरदावरी डाटा राजस्व विभाग के वेबसाइट में तथा भुइयां पोर्टल के माध्यम से मैन्युअल गिरदावरी का डाटा देख सकते है। यदि किसी किसान को डीसीएस अथवा मैन्युअल गिरदावरी के डाटा में त्रुटि दिखाई देती है, तो वे संबंधित तहसीलदार के समक्ष लिखित आवेदन देकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
फसल सर्वेक्षण में डिजिटल तकनीक का उपयोग-
इसके तहत मोबाइल इंटरफेस के माध्यम से सीधे खेत से डाटा एकत्र करने हेतु डिजिटल फसल सर्वेक्षण प्रणाली स्थापित की गई। यह प्रणाली प्रत्येक कृषि भूखंड की वास्तविक समय की जानकारी उपलब्ध कराती है, जिससे सटीक उत्पादन अनुमान लगाया जा सकेगा।किसानों के डेटा की पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित -
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 के अनुरूप एग्रीस्टैक विकसित किया गया है, जो किसानों के डेटा की गोपनीयता सुनिश्चित करता है। किसानों का अपने डेटा पर पूरा नियंत्रण होता है, जिसे केवल उनकी सहमति से अधिकृत संस्थाओं के साथ साझा किया जाता है। एग्रीस्टैक के माध्यम से सुरक्षित एपीआई और टोकन आधारित प्रमाणीकरण से डेटा तक नियंत्रित पहुंच सुनिश्चित की गई है।किसानों तक पहुंची डिजिटल सुविधा - जिन किसानों के पास मोबाइल फोन नहीं हैं, उनके लिए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), कृषि सखियों एवं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से पंजीयन और सेवा प्राप्ति की सुविधा दी गई। जिले में विशेष शिविरों का आयोजन भी किया गया, ताकि कोई भी किसान एग्रीस्टैक के लाभ से वंचित न रहे। डिजिटल क्रॉप सर्वे से जिले में गिरदावरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आई है तथा किसानों को धान खरीदी, फसल बीमा और अन्य योजनाओं के लिए पात्रता की पुष्टि में सुविधा मिल रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन , मुख्यमंत्री की घोषणा और कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के घोषणा के तहत स्वीकृति कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें इसके साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ हितग्राहियों को देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल के बोझ से मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उठाएं योजना के तहत उपभोक्ताओं को आकर्षक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।अपर कलेक्टर ने पीएम जन मन योजनांतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को सभी विभागीय कार्यों को केवल ई-आफिस में माध्यम से निष्पादित करने हेतु निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी विभागों का जीएसटी रिटर्न फाइल करने एवं सभी कर्मचारियों का ई-केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों में बढ़ा भरोसा-अब धान के साथ दलहन, तिलहन फसलों की ओर रुझान
तिलहन के क्षेत्रफल में 21 प्रतिशत तो मूंगफली के रकबे में करीब 39 प्रतिशत की वृद्धि
कोरिया : छत्तीसगढ़ में विगत वर्ष धान की बंपर पैदावार के बावजूद अब किसानों में पारंपरिक फसलों के साथ अन्य फसलों की ओर रुझान बढ़ने लगा है। कोरिया जिले के किसान अब धान के अलावा दलहन, तिलहन की खेती में भी रुचि ले रहे हैं, जिससे फसल विविधीकरण की दिशा में एक सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है।
धान के रकबे में कमी
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले में 33,842 हेक्टेयर में धान की बुवाई की गई थी, जबकि वर्तमान खरीफ वर्ष 2025-26 में 32,920 हेक्टेयर में धान बोए गए हैं। इस प्रकार 922 हेक्टेयर क्षेत्रफल में (2.75 प्रतिशत) कमी दर्ज की गई है।दलहन-तिलहन के रकबे में वृद्धि
जिले में दलहन और तिलहन फसलों के रकबे में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। विगत वर्ष 9,194 हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई थी, जबकि इस वर्ष यह बढ़कर 9,730 हेक्टेयर हो गई है यानि 536 हेक्टेयर (5.82 प्रतिशत) की वृद्धि की गई है। वर्ष 2024 में 1,874 हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन की बुवाई हुई थी, जबकि वर्तमान वर्ष में यह बढ़कर 2,272 हेक्टेयर तक पहुँच गई है यानी 398 हेक्टेयर (21.23 प्रतिशत) की बढ़ोतरी हुई है।मूंगफली फसलों के रकबे में उछाल
मूंगफली फसल की बात करें तो इसमें भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष 933 हेक्टेयर में बुवाई की गई थी, जबकि इस वर्ष यह बढ़कर 1,520 हेक्टेयर हो गई है यानि 587 हेक्टेयर (38.61 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है।जिले के किसान फसल विविधीकरण की ओर अग्रसर
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश के किसानों और ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उठाए गए ठोस कदमों का ही यह परिणाम है कि अब जिले के किसान फसल विविधीकरण की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिले के किसान धान के अलावा दलहन, तिलहन फसलों के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ाने में रूचि ले रहे हैं। आने वाले समय में कोरिया जिला दलहन-तिलहन उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी जिलों में शामिल होगा।कृषि विभाग द्वारा किसानों को उन्नत बीज, तकनीकी मार्गदर्शन और विपणन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जलवायु और मिट्टी की उपयुक्तता के चलते जिले में तिलहन और दलहन दोनों की पैदावार में और वृद्धि की संभावना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अमानक स्तर के खाद्य सामग्रियों की बिक्री पर की जा रही कार्यवाही
बलरामपुर : दीपावली पर्व को देखते हुए जिले के होटलों में बिक रहे अमानक स्तर की मिठाइयों एवं खाद्य सामग्रियों की बिक्री पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में स्थित होटलों, डेयरी, किराना एवं फल दुकानों निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन के माध्यम से जिले में खाद्य पदार्थों का परीक्षण कर जांच किया जा रहा है। इसी कड़ी में खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा राधा मिष्ठान भण्डार, छोटू ढाबा, बिकानेर मिष्ठान भण्डार, कुशवाहा रेस्टोरेंट सहित 32 खाद्य प्रतिष्ठानों से 53 खाद्य नमूना लेकर जांच एवं परीक्षण की कार्यवाही की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना से बिट्टू का संवर रहा भविष्य आर्थिक सहायता से उच्च शिक्षा में मिली मदद
बलरामपुर : मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे श्रमिक के पुत्र बिट्टू कुशवाहा ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे जिले के नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चलित मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना ने श्रमिक परिवारों के सपनों को नई दिशा दी है।
विकासखण्ड कुसमी के ग्राम नवाडीह निवासी श्री कमलेश कुशवाहा जो श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक है। जो अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत रहे। सीमित आय और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने बेटे की शिक्षा में कभी कमी नहीं आने दी। परिणामस्वरूप बिट्टू कुशवाहा ने कक्षा 10वीं के परीक्षा में राज्य में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई तथा नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत बिट्टू कुशवाहा लाभान्वित हुए। उन्हें कुल 2 लाख रुपये की शैक्षणिक सहायता राशि प्रदान की गई। जिसमें 1 लाख रुपये वाहन के लिए एवं 1 लाख रुपये शिक्षा सहायता राशि दी गइ। इस आर्थिक सहयोग से बिट्टू उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकेगा। बिट्टू ने बताया कि मेरे पिता ने हमेशा मेहनत करना सिखाया है और वे कहते है कि निरंतर कोशिश करने वालों को कभी निराशा नहीं होती। बिट्टू कहता है कि मेहनत करना पिता से सीखा तो वहीं सपनों को पूरा करने का उम्मीद शासन की योजनाओं से संभव हो रहा हैं। वह बताता है कि वाहन के लिए प्राप्त राशि से उसने स्कूटी खरीदा और आगे नीट की तैयारी कर रहा है, ताकि चिकित्सा क्षेत्र में जाकर अपनी सेवाएं दे सके। बिट्टू के पिता श्री कमलेश कुशवाहा भावुक होकर कहते हैं कि पहले लगता था बच्चों की पढ़ाई महंगी है अब शासन की मदद से हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों से श्रमिक परिवारों को आर्थिक लाभ पहुँचाया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना। इस योजना का उद्देश्य श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन द्वारा निर्देश जारी
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
राज्य शासन के निर्णयानुसार कृषि विभाग एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के समन्वय से किसानों का पंजीयन एग्रीस्टेक पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी जिलों के कृषक, जो समर्थन मूल्य पर धान बेचने के पात्र हैं, उन्हें निर्धारित समयावधि में पंजीयन कराना आवश्यक होगा।शासन ने निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले सभी कृषक अपने भू-अधिकार पत्र, बैंक खाता विवरण और आधार संख्या के साथ एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकरण सुनिश्चित करें। यह पंजीयन प्रक्रिया कृषि विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से की जा रही है। राज्य शासन द्वारा यह भी निर्देश दिए गए है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत अपवाद के रूप में संस्थागत पंजीयन, भूमिहीन किसान (अधिया या रेगा) डुबान क्षेत्र, वन अधिकार पट्टा, ग्राम कोटवार प्रकारों के किसानों के लिए एग्रीस्टेक में पंजीयन करने की अनिवार्यता नहीं होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले के पेट्रोल पंप संचालकों जो भी पेट्रोल पंप संचालक अपने पेट्रोल पंप में प्रदूषण जांच केन्द्र एवं इलेक्ट्रिक चार्जिंग पाइंट स्टेशन शुरू करने के लिए इच्छुक हैं, वे सीधे जिला परिवहन कार्यालय बलरामपुर से सम्पर्क कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य में वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ’आप की पूंजी, आपका अधिकार’ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन जिलाधिकारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले के अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी बैंक, बीमा, पेंशन, प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड और अवैतनिक निधि का योगदान रहेगा।
इस श्रृंखला के प्रथम चरण में 16 अक्टूबर 2025 को रायपुर और बिलासपुर जिलों में जिला कलेक्टर और अग्रणी जिला प्रबंधक की देखरेख में कलेक्ट्रेट कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर एवं म्यूचुअल फंड और पेंशन राशि प्राप्त करने हेतु डिजिटल हेल्पडेस्क और सहायता काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। आवश्यकतानुसार लाभार्थी/दावेदार के केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरने और दस्तावेज सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
राज्य के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएँ। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, छत्तीसगढ़ ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके जमा पूँजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सुविधाजनक तरीके से लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार 16 अप्रैल 2025 के तहत सभी हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों का ई-केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है। इसी के परिपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का ई-केवायसी कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। वर्तमान में योजना अंतर्गत प्रदेश में कुल 69 लाख 26 हजार 466 पात्र हितग्राही पंजीकृत हैं। इनमें से लगभग 4.25 लाख हितग्राहियों का ई-केवायसी किया जाना शेष है, जबकि शेष हितग्राही पहले ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से ई-केवायसी करा चुके हैं।
सीएससी केंद्रों के माध्यम से होगा ई-केवायसी कार्य
बायोमेट्रिक आधारित ई-केवायसी कराने हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस की आवश्यकता को देखते हुए राज्य शासन द्वारा सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड, छत्तीसगढ़ को इस कार्य का दायित्व सौंपा गया है। प्रदेशभर में लगभग 22 हजार सीएससी केंद्र संचालित हैं तथा 4564 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल केंद्र भी स्थापित हैं। इन केंद्रों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों का ई-केवायसी कराया जाएगा।
पोर्टल में हितग्राहियों की सूची उपलब्धमहतारी वंदन योजना के पोर्टल में जिला, परियोजना, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लॉगिन में ई-केवायसी कराए जाने वाले हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराई गई है। आंगनबाड़ी केंद्र के नजदीक स्थित सीएससी केंद्र में ही संबंधित हितग्राहियों का ई-केवायसी कराया जाएगा। हितग्राहियों का ई-केवायसी कार्य 23 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 15 दिवसों के भीतर पूरा किया जाना है। निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत ई-केवायसी सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा और सीएससी केंद्रों के बाहर बैनर लगाए जाएंगे। यदि किसी कारणवश कोई हितग्राही निर्धारित तिथि तक ई-केवायसी नहीं करा पाता है, तो उसके लिए 23 से 26 सितंबर 2025 के मध्य संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
फील्ड अमले को दिए गए स्पष्ट निर्देश
निर्देश दिए गए हैं कि बिना उचित कारण के किसी भी हितग्राही का ई-केवायसी बाल विकास परियोजना कार्यालय में ले जाकर न कराया जाए। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को इस संबंध में स्पष्ट मार्गदर्शन देने हेतु बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो सके। राज्य स्तर पर जिलावार, विकासखंडवार, ग्रामवार एवं आंगनबाड़ी केंद्रवार हितग्राहियों की सूची एवं एपीआई डेटा सीएससी राज्य प्रमुख को उपलब्ध कराया गया है। इसके आधार पर संबंधित क्षेत्रों के सीएससी ऑपरेटरों को सूची दी जा रही है। सभी स्तरों पर समन्वय स्थापित कर कार्य कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
निःशुल्क और सुरक्षित होगी प्रक्रिया
हितग्राहियों का ई-केवायसी पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा। सीएससी ऑपरेटर किसी भी स्थिति में हितग्राहियों से शुल्क नहीं लेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि ई-केवायसी के दौरान किसी भी हितग्राही की व्यक्तिगत जानकारी या डेटा विभाग की अनुमति के बिना साझा नहीं किया जाएगा। राज्य प्रमुख, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड, छत्तीसगढ़ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी केंद्रों में पर्याप्त स्टाफ, आवश्यक उपकरण एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध रहे ताकि हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस संबंध में निरीक्षण और समीक्षा बैठक के दौरान विशेष ध्यान दिया जाएगा।
लंबित भुगतान केवल ई-केवायसी पूर्ण होने पर
निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन हितग्राहियों का ई-केवायसी लंबित रहेगा, उन्हें भुगतान तभी किया जाएगा जब उनका ई-केवायसी पूरा हो जाएगा। अतः प्रदर्शित सूची के सभी हितग्राहियों का ई-केवायसी अनिवार्य रूप से निर्धारित समय में कराना आवश्यक है।
सत्यापन हेतु एप लिंक जारी होगा
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पहले से ई-केवायसी कराए गए तथा महतारी वंदन योजना के सामान्य हितग्राहियों के सत्यापन हेतु अलग से एप लिंक जारी किया जाएगा। इस प्रकार शासन ने समयबद्ध रूप से सभी हितग्राहियों का ई-केवायसी पूर्ण कराने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि योजना के लाभ पात्र हितग्राहियों तक सुगमता से पहुंच सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री सूर्य बिजली घर योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करें
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्राथमिकता सुनिश्चित करें
विभागीय प्रयोजन के लिए आबंधित राशि का सदुपयोग करें
अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब विक्रय पूर्णतः प्रतिबंध करें
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में परंपरागत करें
’सांसद खेल महोत्सव की तैयारी की समीक्षा’
समय-सीमा के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष, (दिशा भवन) में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सुचित्रा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप तय समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति में अपेक्षित कमी पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाएगा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी किसान बिना किसी परेशानी के धान विक्रय कर सकें, ऐसी व्यवस्था बनाएं। उन्होंने कहा कि किसानों से धान खरीदी शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे प्राथमिकता में शामिल करें। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान धान बेचने के लिए परेशान ना हो। कलेक्टर ने कहा कि किसी किसान को धान विक्रय करने में वंचित होने की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्य बिजली घर योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी बिजली उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री बिजली सूर्य घर योजना से होने वाले लाभ से भली भांति अवगत कराया जाएं। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री बिजली सूर्य घर योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। योजना अंतर्गत हितग्राहियों को सब्सिडी मिलने के साथ ही बिजली बेचकर मुनाफा कमाने का एक सशक्त माध्यम साबित होगा।
कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों हितग्राहियों को योजना अंतर्गत शामिल कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में शामिल कर परंपरागत बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को अच्छी नियत के साथ उनके भविष्य संवारने की दिशा में सार्थक कदम उठाया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल गतिविधियों से जोड़कर उनके भविष्य सुदृढ़ करें। बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कहीं भी अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध रूप से शराब विक्रय की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन और अवैध शराब विक्रय होने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध जवाबदेही तय किया जाएगा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को महोत्सव को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयसीमा में कर लें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता का परिचय दें। राजस्व से संबंधित प्रकरण जैसे नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, भू अर्जन के प्रकरणों का निराकरण संबंधित हितग्राही के हित को ध्यान में रखकर अविलंब करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय प्रयोजन के लिए आवंटित राशि का सुचिता के साथ सदुपयोग करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि शासकीय राशि का वास्तविक प्रयोजन के लिए ही राशि खर्च करें। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय प्रयोजन के लिए आवंटित राशि में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने शासन के मंशानुरूप जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए राशि का उपयोग करने और निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 46 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 46 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील नवागढ़ के ग्राम नांदल निवासी सुनिता बाई साहू ने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन आधार लिंक को हटाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेरला के ग्राम सिंघौरी निवासी बुतकुंवर साहू ने स्वीकृत आवास की प्रथम किस्त जारी नही होने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील नवागढ़ के ग्राम बाघुल के समस्त ग्रामवासी ने वर्तमान पंचायत सचिव को हटाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील भिभौंरी के ग्राम भालेसार निवासी त्रिवेणी साहू ने आनलाइन भूमि की स्थिति सुधार करने के संबंध मे आवेदन दिया, इसी प्रकार तहसील थानखम्हरिया के ग्राम कुरदा निवासी रामकुमार सिन्हा ने आर.आई. एवं पटवारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के संबंध में आवेद दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पदमाकर, सर्व एसडीएम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करेंगे
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद 15 सितंबर को जिले के एक दिवसीय पर रहेंगे। श्री निषाद के साथ आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांती वर्मा, सचिव श्री संकल्प साहू, सहायक अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनीता डेका लटे साथ में रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे कवर्धा जिला से प्रस्थान कर 10ः15 बजे जिला बेमेतरा आएंगे। वे यहां 10ः30 बजे सर्किट हाउस बेमेतरा में पिछड़ा आयोग के जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे। दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। अध्यक्ष श्री निषाद दोपहर 3ः00 बजे मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सालाना लगभग 2.50 लाख रुपए की हो रही आमदनी, गांव की महिलाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत
जशपुरनगर : अपने दुकान में सौंदर्य प्रसाधन से लेकर घरेलू सामान का विक्रय करती प्रीति गुप्ता महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी हैं। उनके चेहरे पर एक अलग ही आत्मविश्वास झलकता है। वह उत्साह से बताती है कि मुद्रा लोन की मदद से वह अपना व्यापार खड़ा कर पाई है। लक्ष्मी स्व-सहायता समूह से जुड़ी प्रीति ने बताया कि उन्हें 01 लाख रुपए मुद्रा लोन के रूप में मिला था। आज वह अपने व्यापार से सालाना लगभग 2.50 लाख रुपए तक कमाई कर पाती है।
विकासखंड बगीचा के ग्राम बुढाडांड की रहने वाली प्रीति गुप्ता ने मुद्रा लोन लेकर दुर्गा श्रृंगार एवं किराना दुकान की शुरुआत की। प्रारंभ में छोटे स्तर पर दुकान संचालित करने वाली प्रीति ने धीरे-धीरे ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए दुकान का विस्तार किया। आज उनकी दुकान गांव की प्रमुख दुकानों में गिनी जाती है। सौंदर्य प्रसाधन से लेकर हर जरूरत का सामान उनकी दुकान में उपलब्ध है। मुद्रा लोन से मिली आर्थिक सहायता एवं मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज वे प्रतिवर्ष लगभग 2.50 लाख का शुद्ध लाभ कमा रही हैं। उन्होंने अपने आत्मविश्वास, परिश्रम और बिहान योजना के सहयोग से लखपति दीदी बनने का सपना साकार किया है।
प्रीति मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की वजह से आज मेरे जैसी कितनी महिलाएं आत्मनिर्भर हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि बिहान ने मुझे अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर दिया। प्रीति गुप्ता आज कई महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं, जो अपनी मेहनत और संकल्प से आर्थिक स्वतंत्रता की नई मिसाल कायम कर रही हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नक्शा नामांतरण, डायवर्सन, भू-अर्जन, त्रुटि सुधार एवं सीमांकन जैसे प्रकरणों को प्राथमिकता से करें निराकृत
एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं
अपर कलेक्टर श्री साहू ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देशजशपुरनगर : अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में अनुविभाग एवं तहसीलवार लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए विशेष अभियान चलाकर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए नामांतरण, डायवर्सन, भू-अर्जन, त्रुटि सुधार, सीमांकन, स्वामित्व योजना, आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों सहित सभी लंबित मामलों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करें। उन्होंने स्वामित्व योजना, मसाहती गांव सर्वेक्षण, डिजिटल हस्ताक्षर से अभिलेख सत्यापन, किसान किताब में आधार प्रविष्टि, भू-नक्शा अद्यतन, भू-बंटन रिकार्ड दुरुस्ती और त्रुटि सुधार की प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही समय सीमा में सभी प्रकरणों को निराकृत करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के मैदानी अमलों आरआई एवं पटवारियों को लंबित प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित करने सक्रियता पूर्वक कार्य के लिए तत्पर किया जाए।
इस दौरान बैठक में जिले के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री साहू ने एग्रीस्टेक पंजीयन के अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराया जाए। इसके लिए राजस्व विभाग कृषि विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाए, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने में सुविधा होगी। इस संबंध में उन्होंने अभी तक कुल पंजीयन, स्वीकृत एवं सत्यापन के लिए लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने इस दौरान हाईकोर्ट में लंबित प्रकरण आदि कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली। उन्होंने बैठक में एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को भी अभियान चलाकर शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान कहा कि जनहित के मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के श्री सत्येन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में जिला एवं तालुका स्तर के अंतर्गत कार्यरत अधिकार मित्रों की विगत दिवस 13 अक्टूबर को जिला न्यायालय जशपुर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत आमजनों एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के ध्येय वाक्य न्याय सबके लिए तथा नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आम नागरिकों एवं जन समुदाय तक कानूनी सहायता व सलाह उपलब्ध कराये जाने तथा उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किए जाने के प्रयोजनार्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सत्येन्द्र कुमार साहू द्वारा मर्यादा एवं कानून के दायरे में रहकर आमजनों एवं जनसमुदाय के मध्य विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान करने तथा उनके अधिकारों के हितों की रक्षा करने एवं अन्य कानूनी सेवाएं प्रदाय किये जाने के संबंध में अधिकार मित्रों (पैरालीगल वॉलिंटियर्स) को सहभागिता से कार्य करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता व सलाह हेतु सहभागिता से कार्य करते हुये अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री जनार्दन खरे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पैरालीगल वॉलिण्टियर का अर्थ अर्द्ध न्यायी स्वयंसेवक है। समाज के कमजोर वर्गों एवं दूरस्थ अंचलों तक न्याय की पहुंच को सुनिश्चित करने हेतु नालसा द्वारा कानूनी प्रचार-प्रसार हेतु स्वैच्छिक रूप से इच्छुक व्यक्तियों को पैरालीगल वालंटियर के रूप में कार्य करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिलों में नियुक्त पैरालीगल वालंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट वरिष्ठ श्रेणी जशपुर श्री क्रांति कुमार सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पैरालीगल वालंटियर को जमानत प्रकरणों, पीडित क्षतिपूर्ति प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस तामिली एवं आर्थिक प्रतिवेदन को प्राथमिकता से समय पर तामिल कर तामिली सूचना प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत करना है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला तथा तालुका स्तर में कार्यरत 22 पैरालीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर डॉ. जे. एस. जात्रा के मार्गदर्शन में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन संकल्प लिया। कार्यक्रम का समन्वय जिला चिकित्सालय जशपुर के मनोवैज्ञानिक डॉ. खान अबरार उज़ जमान खान द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का प्रमुख उददेश्य आमजन में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, तनाव, अवसाद, चिंता तथा नशा सम्बंधित विकारों की शीघ्र पहचान को प्रोत्साहित करना और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यवहार एवं जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन संकल्प लिया, जिसमें उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समाज में प्रचारित करने, तनाव या अवसाद से ग्रस्त व्यक्तियों की सहायता करने तथा मानसिक रूप से सशक्त एवं सहायक समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा की। डॉक्टरों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, आशा एवं ए.एन.एम. कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी संस्थानों में आई.ई.सी. सामग्री, पोस्टर, बैनर एवं पम्पलेट्स के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रसारित की गई। विशेषज्ञों ने तनाव प्रबंधन तकनीक परामर्श की भूमिका और मानसिक रोगों की प्रारंभिक पहचान के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति की कार्यक्षमता पारिवारिक जीवन और सामाजिक समरसता से सीधा संबंध रखता है, तथा समय पर पहचान और उपचार से अधिकांश मानसिक विकारों का प्रभावी प्रबंधन संभव है। कार्यक्रम का समापन मानसिक रूप से स्वस्थ जशपुर के सामूहिक संदेश के साथ हुआ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्पर्धा में विभिन्न आयु वर्गों, महिला वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी में भी विजेता-उपविजेता को प्रदान की गई पुरस्कार राशि और ट्रॉफी
प्रतियोगिता में राज्य के 18 जिलों के कुल 204 खिलाडियों ने लिया भाग
चेस बोर्ड पर दिव्यांग खिलाड़ियों का जज्बा भी बना प्रेरणा, श्रेणी में तीन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कारजशपुरनगर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जशपुर में आयोजित तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट का सोमवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रदेश के 18 जिलों के कुल 204 खिलाड़ियों ने भाग लिया।टूर्नामेंट में राजनांदगांव के स्पर्श खंडेलवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चौंपियन का खिताब जीता। उन्हें 31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं दूसरे स्थान पर दुर्ग के 10 वर्षीय खिलाड़ी वी. विराट अय्यर रहे, जिन्हें 21 हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। तीसरा स्थान संकल्प कश्यप को प्राप्त हुआ, जिन्हें 11 हजार रुपये की राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। स्पर्धा में विभिन्न आयु वर्गों, महिला वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी में भी विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और आयोजनकर्ताओं को बेहतर आयोजन के लिए सराहना भी की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर जशपुर खेल के क्षेत्र में भी आगे है। यहां से निकले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जशपुर में खेलों को आगे ले जाने विशेष रूप से प्रयासरत हैं। यहां पर खेल के लिए अधोसरंचना विकास के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि खिलाड़ी उभर का सामने आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री योगेश बापट ने सभी खिलाड़ियों उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शतरंज खेल हमारे सोचने और समझने की क्षमता का विकास करता है। हम इससे सटीकता, रणनीति निर्माण की कला सीख सकते हैं। हम जितना ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं उतना की निखरते जाते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने अपने संबोधन में सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से उभरते खिलाड़ी प्रेरित होंगे और आगे की स्पर्धाओं में निखर का सामने आएंगे।
204 खिलाडियों ने लिया भाग, जशपुर के लगभग 137 खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में राज्य के 18 जिलों के कुल 204 खिलाडियों ने भाग लिया। सबसे ज्यादा भागीदारी जशपुर जिले की रही, यहां से लगभग 137 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा के तीसरे और अंतिम दिन पूरे आठ राउंड के खेल के बाद विजेताओं का चयन किया गया। जिसमें 09 आयु वर्ग में वेदांश यादव विजेता रहे। इसी तरह 11 आयु वर्ग में प्रांजल सिंह, 13 आयु वर्ग में देवांश जैन, 15 आयु वर्ग में सानिध्य गुप्ता, महिला 09 आयुवर्ग में अनिरुद्ध अनंत, महिला 11 आयु वर्ग में सावी गौरी, महिला 13 आयु वर्ग में श्रेया शिल्पी, महिला 15 आयु वर्ग में अंशिका मिंज विजेता रही। इसी प्रकार से दिव्यांग श्रेणी में रूपेश कुमार मिश्रा विजेता रहे। बेस्ट जशपुर वर्ग के विजेता अमन कुमार रवानी, सरगुजा डिविजन वर्ग के विजेता मुहम्मद हसनैन अली, वेटरन श्रेणी में विजेता सेनगुप्ता दीपांकर और बेस्ट महिला श्रेणी वर्ग का खिताब मादके इशिका ने जीता। सभी को चार-चार हजार रुपए की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। सभी खिलाड़ियों ने बेहतर आयोजन और सुविधा प्रदान किए जाने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
सफल बनाने में आयोजनकर्ताओं की रही प्रमुख भूमिका
टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से कराया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के और सचिव जिला खेल अधिकारी श्री समीर बड़ा थे। चेस एसोसिएशन की ओर से आर्बिटर अनीश अंसारी, रॉकी देवांगन, हर्ष शर्मा, शुभम बसोने, शेष रतन जायसवाल, प्रदीप कुमार मंडल और अनिल शर्मा ने खिलाड़ियों को गाइड करने के साथ ही निर्णायक की भी भूमिका निभाई। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के सचिव श्री हेमंत खूंटे, बाल कल्याण समिति जशपुर के अध्यक्ष श्री नितिन राय, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, आयोजन समिति के जॉइंट सेक्रेटरी विनोद गुप्ता की भी मौजूदगी रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायुपर : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) गैर.कृषि क्षेत्र में विनिर्माण, व्यापार या सेवा क्षेत्रों में लगे आय.सृजन करने वाले सूक्ष्म उद्यमों को 20 लाख रुपये तक के सूक्ष्म ऋण-लोन की सुविधा प्रदान करती है, जिसमें कृषि से संबंधित गतिविधियाँ जैसे मुर्गी पालन डेयरी, मधुमक्खी पालन आदि शामिल हैं। यह योजना सदस्य ऋण संस्थानों द्वारा सूक्ष्म और लघु संस्थाओं की गैर कॉर्पाेरेट, गैर कृषि क्षेत्र की आय-सृजन गतिविधियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। ग्राम बुढाडांड की रहने वाली श्रीमती प्रीति गुप्ता आज कई महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं, जो अपनी मेहनत और संकल्प से आर्थिक स्वतंत्रता की नई मिसाल कायम कर रही हैं।
मुद्रा लोन से मिली मदद हो रही है अच्छी आय
प्रीति गुप्ता महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी हैं जो अपने दुकान में सौंदर्य प्रसाधन से लेकर घरेलू सामान का विक्रय करती है। उनके चेहरे पर एक अलग ही आत्मविश्वास झलकता है। वह उत्साह से बताती है कि मुद्रा लोन की मदद से वह अपना व्यापार खड़ी कर पाई है। लक्ष्मी स्व-सहायता समूह से जुड़ी प्रीति ने बताया कि उन्हें 01 लाख रुपए मुद्रा लोन के रूप में मिला था। आज वह अपने व्यापार से सालाना लगभग 2.50 लाख रुपए तक कमाई कर पाती है।
लखपति दीदी बनने का सपना हुआ साकार
जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा के ग्राम बुढाडांड की रहने वाली प्रीति गुप्ता ने मुद्रा लोन लेकर दुर्गा श्रृंगार एवं किराना दुकान की शुरुआत की। प्रारंभ में छोटे स्तर पर दुकान संचालित करने वाली प्रीति ने धीरे-धीरे ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए दुकान का विस्तार करती जा रही है। आज उनकी दुकान गांव की प्रमुख दुकानों में गिनी जाती है। सौंदर्य प्रसाधन से लेकर हर जरूरत का सामान उनकी दुकान में उपलब्ध है। मुद्रा लोन से मिली आर्थिक सहायता एवं मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज वे प्रतिवर्ष लगभग 2.50 लाख का शुद्ध लाभ कमा रही हैं। उन्होंने अपने आत्मविश्वास, परिश्रम और बिहान योजना के सहयोग से लखपति दीदी बनने का सपना साकार किया है।
श्रीमती प्रीति मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की वजह से आज मेरे जैसी कितनी महिलाएं आत्मनिर्भर हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि बिहान ने मुझे अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर महासमुंद में दैनिक कार्यां के संचालन के लिए केसवर्कर के एक पद पर सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टिकवेन्द्र जटवार ने बताया कि इस पद के लिए केवल पात्र महिला आवेदकों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 29 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9ः00 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in तथा महिला एवं बाल विकास महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 50 आवेदकों की समस्याएं, शिकायतें एवं मांगें सुनीं।
जनदर्शन में उपस्थित आवेदकों ने भूमि, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, आवास, विद्युत, रोजगार एवं अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी आवेदनों का बारीकी से अध्ययन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से लें तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही, की गई कार्यवाही की जानकारी आवेदकों को अवश्य प्रदान की जाए, ताकि शासन-प्रशासन के प्रति नागरिकों का विश्वास और मजबूत हो।
श्री वैद्य ने कहा कि जनदर्शन आम नागरिकों के लिए अपनी बात सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का माध्यम है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाए
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 3 मृतकों के निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तमोरा के मृतक श्री ठाकुर राम पटेल की पत्नी श्रीमती संतोषी बाई एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तिलकपुर के मृतक श्री मालिकराम बरिका के पुत्र केशर बरिहा के लिए तथा सांप के काटने से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भीथीडीह डिपापारा की मृत्तिका सादमति खड़िया की माता श्रीमती सगनी बाई के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
