- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
2542 हितग्राहियों को मिला अब तक लाभ, 1.33 करोड़ रुपये की राशि वितरित
कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 15 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में विशेष पंजीयन अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं का शत-प्रतिशत पंजीयन कर उन्हें योजना का लाभ पहुंचाना, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर में उल्लेखनीय सुधार हो सके। इस योजना के अंतर्गत गर्भावस्था के दौरान आय में संभावित क्षति की आंशिक पूर्ति हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह लाभ केवल पहली और दूसरी संतान तक सीमित है।
प्रथम संतान पर 5000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिसमें पहली किस्त 3000 और दूसरी किस्त 2000 रुपये होती है। द्वितीय संतान यदि बालिका हो, तो 6000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है।वर्ष 2024-25 में अब तक कोरिया जिले की 2 हज़ार 542 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया है। उनके खातों में कुल 1.33 करोड़ रुपये की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से जमा की गई है।हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीयन कराना आवश्यक है। आवेदन करते समय आधार कार्ड, डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाता विवरण, जच्चा-बच्चा कार्ड, स्वयं, पति या परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर संलग्न करना अनिवार्य है। अभियान की व्यापक सफलता के लिए सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सतत सक्रियता के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि पात्र महिलाएं इस योजना के प्रति जागरूक हों और समयसीमा के भीतर पंजीयन कराएं ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण का लाभ मिल सके। अधिक जानकारी हेतु नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सेक्टर पर्यवेक्षक/परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कोरिया से संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 10 परीक्षा केंद्रों में 3 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
कोरिया : जिले में आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में शुक्रवार को जिला सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े सभी पर्यवेक्षकों और उड़नदस्ता दल के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने व्यापमं के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 3,166 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा, निगरानी और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 10 आब्जर्वर, 5 रिजर्व टीमें, तथा उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को जिला पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन शिक्षण संस्थानों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल (महलपारा एवं बैकुंठपुर), स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल बैकुंठपुर, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल खरवत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका, सेंट जोसेफ अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामपुर, सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर।परीक्षा व्यवस्था हेतु विशेष निर्देश
परीक्षा प्रात 10ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ के 2 घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ के 15 मिनट पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर व मैनुअल तलाशी की जाएगी। केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती अनिवार्य होगी। उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर निगरानी रखेगा।ड्रेस कोड और निषेध सामग्री
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े और चप्पल पहनकर आएं। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि लाना पूरी तरह निषेध है। धार्मिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को समय से पहले रिपोर्ट करना होगा और अतिरिक्त जांच उपरांत ही प्रवेश मिलेगा।निरीक्षण दल की नियुक्ति
तहसीलदार डॉ. अमृता सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार शुक्ला और पुलिस आरक्षक राजेश शांडिल्य को उड़नदस्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा में सहयोग प्रदान करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6वीं में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभिभावक एवं विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने का यह सुनहरा अवसर उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए है जो गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं ।
आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक है।
प्रवेश परीक्षा तिथि 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना अनिवार्य है। साथ ही, विद्यार्थी वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।अभिभावकों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन करें ताकि उनके बच्चे इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पा सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को फरसाबहार विकासखंड के अंकिरा के तालाब और रपटा पुल का निरीक्षण किया। और गांव वालों की समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामवासियों ने तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण की मांग की जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री राजकुमार सिंह और फरसाबहार एसडीएम श्री अमित श्रीवास्तव, अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का बगिया हेलीपेड में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
परीक्षा प्रारंभ समय से 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में होना होगा उपस्थिति
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कार्यालय आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा (ABA25) का आयोजन 27 जुलाई 2025 को 11.00 बजे से 1.15 बजे तक किया गया गया है। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र 21 जुलाई 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं द्य अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS के यू.आर. एल. को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग दो घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं फ्रिस्किंग (Frisking) के उपरांत परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके । यह उचित होगा कि, परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भली भांति परिचित हो जावें । प्रवेश पत्र पर अंकित समय के पश्चात किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा । अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र पूर्णतः डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें ।
परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय प्रातः 10ः00 से सायं 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं । परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे - मतदाता पहचान पत्र , ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा । मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
परीक्षार्थी, परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे, जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन एवं फ्रिस्किंग (Frisking) किया जा सके। परीक्षा केन्द्र में 10ः30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित है । हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएंगे। फुटवियर के रूप में चप्पल पहन के आना होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है । परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है । परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रिानिक घडी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में 50 विद्यार्थियों ने सैटेलाइट की बारीकियां सीखीं।
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि और नवाचार क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्टूडेंट सैटेलाइट ट्रेनिंग वर्कशॉप कार्यक्रम संपन्न हुआ। शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा और जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर के निर्देशन में यह कार्यशाला 14 जुलाई से प्रारंभ हुई थी।
कार्यशाला में जिले के 50 होनहार विद्यार्थियों को कई वैज्ञानिकों से बातचीत करने का अवसर मिला। इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड्स फाउंडेशन विशेषज्ञ युवा वैज्ञानिक रत्नेश मिश्रा और शिव सिंह भदोरिया के सहयोग से किया गया है।
वर्कशॉप में विद्यार्थियों को स्टूडेंट सैटेलाइट निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया ये विषय में बताया गया। सैटेलाइट के प्रमुख भाग, लॉन्चिंग से सेटेलाइट डिप्लॉयमेंट तक की विस्तृत जानकारी दे गई। सौर पैनल, बैटरी और पावर मैनेजमेंट यूनिट,एंटीना और ट्रांसीवर, ऑनबोर्ड कंप्यूटर, सेंसर, सैटेलाइट का ढांचा, सैटेलाइट की दिशा और स्थिति नियंत्रित करने वाला सिस्टम, थर्मल कंट्रोल सिस्टम के विषय में बताया गया।सैटेलाइट का कार्य, कक्षा में स्थापना, माइक्रो सैटेलाइट एवं क्यूब सैट जैसी श्रेणियां, पृथ्वी के चारों ओर घूमने वाले उपग्रहों की गति और उनके उपयोग, सैटेलाइट डेटा का उपयोग, मौसम पूर्वानुमान, संचार, भू-मानचित्र,प्रोटोटाइप बनाना, प्रैक्टिकल मॉडल पर कार्य करना विद्यार्थियों ने सीखा। जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी इस कार्यशाला में सम्मिलित रहे। इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ़ यंग फाउंडेशन अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अभी तक 5 लाख विद्यार्थियों को जोड चुका है, यह इसरो से रजिस्टर्ड एक ट्यूटर संस्था है, छत्तीसगढ़ में इनकी अंतरिक्ष की एक प्रयोगशाला भी है। कार्यक्रम में इग्नाइटिंग ड्रीम ऑफ़ यंग माइंड्स फाउंडेशन के प्रेम प्रकाश देवांगन और दुर्गेश कुमार का भी सहयोग रहा। यह अभिनव पहल न केवल विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में प्रेरित कर रही है, बल्कि उनके अंदर वैज्ञानिक सोच, टीमवर्क और रचनात्मकता भी विकसित कर रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गैर संचारी रोग नियंत्रण, परिवार नियोजन एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की हुई सामीक्षा
जशपुरनगर : जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में जिले के समस्त स्वास्थ्य अमलों हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीएस जात्रा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में जिले में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सुविधायें जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्मुखीकरण प्रशिक्षण देने के साथ योजनाओं की समीक्षा भी की गई। इसमें गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायकों तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए।
जिसमें सभी को मधुमेह, उच्चरक्तचाप, पक्षाघात (लकवा), एवं मुख, स्तन व ग्रीवा कैंसर जैसे गैर संचारी रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं, जॉच, उपचार, परामर्श के साथ-साथ मरीजों के डाटा की प्रविष्टि ऑनलाईन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर राज्य सलाहकार सुबोध धर शर्मा, डब्ल्युएचओ चिकित्सा अधिकारी डॉ उर्वन पी शाह, एचएसटीपी सिनियर एनालिस्ट भूपेंद्र रावत, जिला सलाहकार डब्ल्युएचओ अतुल शुक्ला, जिला सलाहकार डॉ रूपा प्रधान के द्वारा अपने-अपने विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ जी जे लकड़ा तथा निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ संदीप भगत द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जनसंख्या वृद्धि में नियंत्रण के साथ चुनौती एवं जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के पर ध्यान देते हुए सतत् विकास लक्ष्यों को अर्जित करने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रतिवर्ती अंतराल साधनों के द्वारा अवांछित, समय से पूर्व गर्भधारण को कम करने एवं इस प्रकार के अधिक जोखिम वाले गर्भधारण एवं असुरक्षित गर्भपात से बचाए जाने के साथ ही गर्भनिरोधक इंजेक्शन के उपयोग के प्रति महिलाओं में स्वीकार्यता लाने एवं गुणवत्तापूर्ण परामर्श और फॉलो-अप देखभाल व अवांछित माध्यम से गर्भनिरोध से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सजग करने के लिए जानकारी दी गयी।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ व्हीके इंदवार, कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ एम ममता साय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा एवं डीपीएचएन करिश्मा चौहान, के द्वारा जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न विकास खंडों में हुई मातृ मृत्यु की घटनाओं की समीक्षा की गयी। इस बैठक में संबंधित संस्था से खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, सीएचओ, एएनएम उपस्थित रहे। इस दौरान एएनएम को अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाली गर्भवती माताओं कि नियमित निगरानी रखने, समय-समय पर आवश्यक जांच सुविधा मुहैया कराने, उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को विशेष ध्यान देने एवं पार्टोग्राफ किये जाने के निर्देश दिए गए। मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करने तथा प्रसव पश्चात 48 घंटे तक माता एवं बच्चे को संस्था में रखने साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किये जाने हेतु निर्देशित किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने बच्चों के बीच बैठकर साथ में किया भोजन
बच्चों को बेट बाल उपहार सामग्री भी सौंपा
कलेक्टर ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश
बच्चों को रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए कहा गया
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को फरसाबहार विकास खंड के ग्राम तुमला के प्री मैट्रिक शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण किया और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों के साथ भोजन भी किया और बच्चों को उपहार सामग्री स्वरूप बेट बाल खेल सामग्री उपहार भी दिए।
खेल सामग्री पाकर बच्चे बहुत खुश हुए और कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया
कलेक्टर ने बालक छात्रावास का निरीक्षण किया और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश छात्रावास अधीक्षक को दिए उन्होंने खिड़की में जाली लगवाने के निर्देश दिए हैं और सोते समय मच्छरदानी का ही उपयोग करने के लिए कहा है। इस अवसर पर जनपद सदस्य राजकुमार सिंह, फरसाबहार एसडीएम श्री अमित श्रीवास्तव , छात्रावास अधीक्षक और बच्चे उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीणों की शिकायत पर अंकिरा के प्राचार्य सी एस पैकरा को हटाने के निर्देश
शिक्षक अनुपस्थित बच्चों के पालकों से घर जाकर संपर्क करें और बच्चों को स्कूल आने के लिए करें प्रोत्साहित
जिन बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है उनका प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को फरसाबहार विकासखंड के अंकिरा प्राथमिक स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और पुस्तक वितरण की भी जानकारी ली इस अवसर पर एसडीएम फरसाबहार श्री अमित श्रीवास्तव और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश दिए जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं उनके घर जाकर पालकों से सम्पर्क करके बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने अंकिरा प्राथमिक स्कूल का मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंकिरा के प्रायोगिक लेब को साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। और बच्चों को कीट का उपयोग करके प्रयोग विधि से पढ़ाने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने कलेक्टर से अंकिरा के प्राचार्य सी.एस. पैंकरा की शिकायत की गई की प्राचार्य शराब सेवन करके आते हैं इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कलेक्टर ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लिया और प्राचार्य को स्कूल से हटाने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूल की नियमित साफ सफाई जाले साफ करने के भी निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
अंकिरा में 5 चिन्हांकित कुष्ठ रोगियों का बेहतर इलाज करने के निर्देश
सर्पदंश की शिकायत आने पर तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज करवाएं
शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाने के निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को फरसाबहार विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंकिरा का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रतिदिन ओपीडी की पंजीयन, लेब , दवाई वितरण और संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। किसी भी स्थिति में रात में मरीज आते हैं तो उनको तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एसडीएम फरसाबहार श्री अमित श्रीवास्तव और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस जात्रा और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अंकिरा में चिन्हांकित 5 कुष्ठ रोगियों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं और लोगों में जन जागरूकता के माध्यम से कोई भी गंभीर बीमारी के लक्षण दिखने में डॉक्टरों से संपर्क करने की सलाह भी दी गई है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आयुष्मान कार्ड की भी जानकारी ली और छूटे हुए हितग्राहियों का शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने आधार कार्ड के सुधार के लिए भी शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।जिनकी मृत्यु हो चुकी उनका राशन कार्ड से नाम हटाने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए हैं।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य के सेप्टिक टेक को ढकने के लिए कहा है। और छत की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नियमित साफ सफाई, शौचालय की सफाई नल , बेसिन को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने योग शेड लगवाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि बरसात का मौसम है सर्पदंश की शिकायत आने पर तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर इलाज करवाने की सलाह भी दी है। पलंग पर ही सोने और मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए कहा
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर सन्ना मार्ग पर घेरडेवा नाला एवं बोकी से आरा मार्ग में नदी-नालों पर होगा उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में 12 करोड़ 87 लाख 88 हजार रुपए लागत के दो प्रमुख नदी-नालों में उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इनके निर्माण हो जाने से आवागमन आसान होगी। मुख्य मार्गों से पहुंच आसान होने से वर्षा ऋतु में ग्रामीणों को यातायात में हो रही परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा। क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा। विद्यार्थियों, व्यापरियों, किसानों और ग्रामीणों सहित सभी वर्गों को इसका लाभ होगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिन निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई हैं उनमें 07 करोड़ 35 लाख 60 हजार रूपए की लागत के जशपुर सन्ना मार्ग पर घेरडेवा नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग और 05 करोड़ 52 लाख 28 हजार रूपए की लागत बोकी से आरा मार्ग पर गिरमा नदी पर पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से हो रहे हैं विकासकार्य
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जशपुर जिले के विकास नई गाथा लिखी जा रही है। पिछले डेढ़ सालों में सड़क सहित पुल-पुलिया निर्माण और अन्य अधोसंरचना निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के साथ ही इसका निर्माण कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से जिले में आवागमन आसान होगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। दूरदराज के क्षेत्र खासकर ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक संपर्क बेहतर होगा, साथ ही अन्य राज्यों के साथ आवागमन भी सुगम होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के इस कदम से जशपुर जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी और इससे स्थानीय लोगों का जीवनस्तर भी ऊंचा होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कुनकुरी में सम्पर्क स्मार्ट स्कूल प्रशिक्षण कार्यक्रम की ली जानकारी
जिले के 50 प्राथमिक स्कूल में टीवी सेट और सामग्री दिया गया
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को कुनकुरी विकास खंड के प्राथमिक स्कूल में संपर्क स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और शिक्षकों को अच्छे से प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर प्रवास के दौरान प्राथमिक स्कूल बगिया से 28 जून को प्रारंभ किए गए ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल - स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम की अगली कड़ी में कलेक्टर ने शिक्षकों से संवाद करते हुए स्मार्ट टीवी, संपर्क स्मार्ट डिवाइस एवं गणित और अंग्रेज़ी की टीएलएम किट के शैक्षणिक उपयोग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संपर्क दीदी की आवाज़ में प्रस्तुत कहानियाँ और कविताएँ भी सुनीं, और इस अभिनव शिक्षण पद्धति की सराहना की।
कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी 50 चयनित शालाओं में स्मार्ट टीवी स्थापित किए जा चुके हैं और गणित एवं अंग्रेज़ी किट का वितरण शिक्षक प्रशिक्षण उपरांत किया जा रहा है। साथ ही संपर्क स्मार्ट डिवाइस भी सभी स्कूलों तक पहुँचा दी गई है। कलेक्टर ने शिक्षकों को बताया कि यह मुख्यमंत्री की विशेष रुचि वाला कार्यक्रम है और इसमें प्रयुक्त तकनीक व सामग्री बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को नया आयाम देंगी। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे इस नवाचार का भरपूर उपयोग करते हुए कक्षा-कक्ष को प्रेरक और परिणामकारी बनाएं। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला बंदरचुआं, कुनकुरी प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक स्कूल गौरी टोला, बगिया प्राथमिक स्कूल, सहित अन्य स्कूलों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने का प्रमाण पत्र भी वितरण किए। कलेक्टर ने जशपुर जिले के सभी शिक्षकों की सहभागिता और प्रतिबद्धता की भी सराहना की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परिसर की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को जिला संग्रहालय परिसर के पास बन रहे अटल परिसर के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने परिसर का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए हैं। बच्चों के लिए झूला बैठने के लिए कुर्सी झाड़ियों की साफ सफाई करने के दिए हैं।
परिसर पर हाई मास्क लाइट लगाने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के,नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय आर ई एस के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री राजेश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर नगरीय निकाय और नगर पंचायत में अटल परिसर बनाने की घोषणा की थी और इसी कड़ी में जशपुर में भी बनाया जा रहा है। अटल परिसर राज्य के सभी नगर निगम,नगर पालिका, नगर पंचायत में बनाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भगवान भोले की कृपा बनी रहे और हमारा देश व छत्तीसगढ़ सतत् रूप से विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ता रहेः मुख्यमंत्री
जशपुरनगर : सावन मास के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सपत्नीक श्रीमती कौशल्या साय के साथ आज बगिया स्थित श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध कथा वाचिका किशोरी राजकुमारी तिवारी द्वारा किए जा रहे शिव महापुराण कथा का श्रवण भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे और हमारा देश और छत्तीसगढ़ सतत् रूप से विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि भगवान भोले के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। हमारी सरकार की नई उद्योग नीति से आकर्षित होकर बीते छह से आठ महीनों में लगभग साढ़े छह लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर सृजित किए हैं। डेढ़ वर्षों में लगभग 10 हजार सरकारी नौकरियाँ प्रदान की गई हैं।
इस अवसर पर फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित 01 लाख 108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं विशेष पूजन अनुष्ठान श्रद्धा, आस्था और शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन 22 जुलाई से प्रारंभ हुआ था और इसका समापन आज 24 जुलाई को विधिपूर्वक किया गया। पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। भक्तगण पूर्ण श्रद्धा, निष्ठा और भक्ति भाव से पार्थिव शिवलिंग निर्माण में सहभागी रहे। पूजन एवं अनुष्ठान का आयोजन प्रतिष्ठित विद्वान पंडितों की टीम द्वारा शास्त्र सम्मत विधियों के अनुसार किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो उठा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधिगण और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परंपरा और तकनीक के अद्भुत समन्वय की मिसाल बनीं
चित्ररेखा, भावना और रूचि साहूरायपुर : सावन अमावस्या के अवसर पर जब पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार की पारंपरिक गूंज सुनाई दी, तब बालोद जिले ने इस पर्व को एक नवीन पहचान दी। इस वर्ष हरेली तिहार न केवल पारंपरिक कृषि उपकरणों की पूजा का प्रतीक रहा, बल्कि यहां की ड्रोन दीदियों ने आधुनिक तकनीक का समावेश कर इस पर्व को नई ऊंचाई दी।
जहां हरेली तिहार परंपरा, प्रकृति और कृषि जीवन के प्रति सम्मान का पर्व है, वहीं बालोद की तीन प्रेरणादायक महिलाएं- श्रीमती चित्ररेखा साहू, श्रीमती भावना साहू और सुश्री रूचि साहू ने इस अवसर पर तकनीक और संस्कृति के संगम की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की। ‘ड्रोन दीदी’ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित इन महिलाओं ने अपने ड्रोन यंत्रों की पारंपरिक विधि से पूजा की, जैसे किसान अपने बैलों को सजाकर तिलक करते हैं, वैसे ही इन दीदियों ने ड्रोन को धूप-दीप दिखाकर नारियल और गुड़ के चीले का भोग अर्पित किया। यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी देता है कि आधुनिक तकनीक तभी सार्थक है, जब वह हमारी परंपरा और जीवन-मूल्यों का सम्मान करे।
चित्ररेखा साहू कहती हैं कि ड्रोन अब हमारा कृषि यंत्र है। इसे पूजना हमारी परंपरा का विस्तार है। तकनीक को अपनाकर भी हम प्रकृति से जुड़ाव बनाए रख सकते हैं। भावना साहू का मानना है कि ड्रोन तकनीक से खेती सरल हो गई है। हम चाहती हैं कि जिले के हर किसान को इसकी शक्ति का लाभ मिले। रूचि साहू ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर खेत तक ड्रोन पहुँचे और किसान का जीवन अधिक सुलभ बने। इन तीनों ड्रोन दीदियों ने इस अवसर पर भारत सरकार की ‘ड्रोन शक्ति’ पहल तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे तकनीकी प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कृषि नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। हरेली तिहार के इस पावन अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा यह संकल्प लिया कि वे आगे भी परंपरा और तकनीक के इस सुंदर समन्वय को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करती रहेंगी
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल बोले – "मुख्यमंत्री का स्वागत होगा भव्य और ऐतिहासिक"
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायं के प्रस्तावित बेमेतरा जिले के नगर पंचायत दाढ़ी प्रवास को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और तैयारियों का माहौल चरम पर है। इसी सिलसिले में आज नवागढ़ के सतनाम भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने की। बैठक में नवागढ़ विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम नवागढ़ श्रीमती दिव्या पोटाई, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अजय साहू सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 28 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायं के नवागढ़ आगमन को ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित एवं यादगार बनाना था। इस अवसर पर मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का आगमन जिलेवासियों के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल की बेहतर सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक एवं सुरक्षा प्रबंधन, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री बघेल ने जनप्रतिनिधियों और आमजन से अपील की कि इस कार्यक्रम को जन-जन से जोड़ते हुए इसे जनउत्सव के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को कार्यक्रम से जोड़ना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष संवाद का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी आयोजन को लेकर अपने सुझाव रखे और आश्वस्त किया कि ग्राम स्तर तक पूरी तैयारी की जाएगी। सभी ने एकमत से कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायं का स्वागत ऐतिहासिक ढंग से किया जाएगा।बैठक के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे समन्वय और सहभागिता से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कल राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव, श्री विजय शर्मा, अन्य मंत्रीमंडल के सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 575.0 मिलीमीटर
आज 18.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2025 से अब तक 439.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 575.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 504.8 मिलीमीटर, बसना में 484.2 मिलीमीटर, बागबाहरा में 373.3 मिलीमीटर, महासमुंद में 372.5 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 326.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 25 जुलाई को 18.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बसना तहसील में 49.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 34.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 25.1 मिलीमीटर, महासमुंद में 2.2 मिलीमीटर एवं बागबाहरा तहसील में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वन विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर और डीएफओ श्री शशि कुमार ने अधिकारियों से जिले में हाथी और मानव के बीच उत्पन्न संघर्ष की स्थिति को रोकने, हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सर्पदंश की घटनाओं से बचाव हेतु जागरूकता प्रसार जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री व्यास ने वनक्षेत्रों से गुजरने वाले खंभों में लगे विद्युत लाईन जो निर्धारित ऊंचाई से नीचे झूल रहे हैं उसे ठीक करने निर्देश विद्युत विभाग को दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया की 100 स्थानों में हाई मास्ट लगवाने की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में कलेक्टर श्री व्यास ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को जंगली जानवरों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही सर्पदंश से बचाव के बारे में भी जानकारी दे ताकि सर्पदंश की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी पर्याप्त मात्रा में है।
गज संकेत एप्प से हाथियों की गतिविधियों की मिलेगी जानकारी
बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार ने बताया की हाथियों की गतिविधियों का विभिन्न माध्यमों से लगातार निगरानी की जाती है और ग्रामीणों का सतर्क भी किया जाता है। उन्होंने गज संकेत एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से इससे जुड़े लोगों को घर बैठे ही उनके क्षेत्र में हाथियों के विचरण की सूचना और अलर्ट मिल जाता है। इस एप से जुड़े लोगों को मोबाईल पर टेक्सट मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से हाथियों की विचरण की गतिविधियां की सूचना दी जाएगी। इससे वे स्वयं सर्तक भी होंगे और आसपास के ग्रामीणों को भी सूचित कर सर्तक कर सकेगें। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. जी. एस. जात्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर, उप वनमंडलाधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी, गेम रेंजर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और सी सी टी कैमरा चालू हालत में रखने निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को जशपुर तहसील कार्यालय परिसर ईवीएम वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया। सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। परिसर को नियमित साफ सफाई करने के निर्देश वेयर हाउस में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था और सी सी टी कैमरा चालू हालत में रखने के लिए कहा है। वेयर हाउस के छत की साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं और टूटी हुई लकड़ी को हटाने के लिए कहा है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी गण और निर्वाचन के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विशेषज्ञों द्वारा बताए जाएंगे सर्पदंश से बचाव एवं उपचार के तरीके
जशपुरनगर : लोगों को सर्पदंश से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से 29 जुलाई को नागपंचमी के अवसर पर जशपुर वन मंडल द्वारा जिला पंचायत सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा सर्प विशेषज्ञों के द्वारा सर्पदंश से बचाव एवं उपचार के संबंध में किसी आपात परिस्थिति में क्या करें तथा क्या न करें इसकी विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यशाला में सर्प से संबंधित ज्ञान रखने वाले सभी इच्छुक व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के दो मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 08 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। बागबहार तहसील अंतर्गत ग्राम पतराटोली निवासी स्व. दशमेत बाई का नाला डेम के पानी में डूबने से 27 अगस्त 2024 को मृत्यु हो गई। मृतिका के निकटतम वारिस उनके पति रूखनाथ हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार जशपुर तहसील के ग्राम पैकू़ निवासी स्व. लिंजियुस मिंज का कुआं के पानी में डूबने से 10 जुलाई 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारित उनके पत्नी श्रीमती दोमनिक मिंज हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 5632.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 23 जुलाई तक की स्थिति में 4097.0 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 115.2मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 599.6 मिमी, मनोरा में 723.8 मिमी, कुनकुरी में 799.4 मिमी, दुलदुला में 399.6 मिमी, फरसाबहार में 476.2 मिमी, बगीचा में 593.9 मिमी, कांसाबेल में 551.1 मिमी, पत्थलगांव में 447.9 मिमी, सन्ना में 666.9 मिमी एवं बागबहार में 407.1 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
झमकी से खमगड़ा पहुंच मार्ग व कछार से चौराआमा सड़क मार्ग का होगा निर्माण
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले के विकास के लिए अधोसंरचना कार्य को मजबूती दी जा रही है। सड़क, पुल-पुलिया निर्माण कार्यों की लगातार मिल रही मंजूरी और तेजी से हो रही इसके क्रियान्यवन ने जिले के विकास को गति दी है। जिससे दूरस्थ गांव भी शहर से जुड़ रहे हैं। इससे न केवल आवागमन शुलभ हुआ है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिली है। शासकीय योजनाओं की पहुंच आसान हुई है। पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। साथ ही रोजगार के नवीन अवसरों का भी सृजन हुआ है।
मुख्यमंत्री की पहल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 7 करोड़ 39 लाख 11 हजार रूपए की लागत के दो सड़क निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनमें 4 करोड़ 61 लाख 27 हजार रूपए की लागत के ग्राम पंचायत झिमकी से खमगड़ा पहुंच मार्ग लंबाई 4.20 किमी पुल-पुलिया सहित और 2 करोड़ 77 लाख 84 हजार रूपए लागत के ग्राम पंचायत कछार से चौराआमा तक लंबाई 2.80 का निर्माण कार्य शामिल है।