- Home
- मुख्य समाचार
-
नई दिल्ली : देश की चर्चित कैब सर्विस कंपनी ओला एक बार फिर से विवादित सुर्खियों में है. ताजा विवाद कैब ड्राइवर द्वारा अमेरिका की कंसल्टिंग कंपनियां कियरने के मैनेजमेंट कंसलटेंट कनव शर्मा के साथ दुर्व्यवहार का है. इसकी जानकारी कनव शर्मा ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ ओला को भी टैग किया था. इसके जवाब में ओला कंपनी ने ट्वीट कर खेद जताया था और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी, जिसके बाद ट्विटर पर #BoycottOla ट्रेंड करने लगा था.
अब ओला ने यूटर्न लिया और नया ट्वीट किया, जिसमें कहा कि हम सभी के निजी विचारों का सम्मान करते हैं और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों व स्वास्थ विचारों के आदान-प्रदान को पसंद करते हैं. इस मामले में किसी भी पक्षकार को सजा नहीं दी गई है. साथ ही हम सभी से हर किसी के विचारों के सम्मान करने की गुजारिश करते हैं. ओला ने इस ट्वीट के साथ कनव शर्मा को भी टैग किया है.
इससे पहले ओला कंपनी ने कनव शर्मा को किए जवाबी ट्वीट में कहा था, 'आपके साथ हुई घटना के लिए हमको खेद है. हमने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.' ट्विटर यूजर कनव शर्मा ने आरोप लगाया था कि कैब ड्राइवर ने उनकी बातचीत पर टिप्पणी की और मोदी सरकार की आलोचना करने पर बदसलूकी की. हालांकि जब कनव शर्मा की शिकायत के बाद ओला ने ड्राइवर पर एक्शन लिया, तो ट्विटर पर लोगों ने ओला को बायकॉट करने की मुहिम छेड़ दी. इसके साथ ही देखते ही देखते शुक्रवार को ट्विटर पर #BoycottOla ट्रेंड करने लगा था. शुक्रवार को कनव शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि कल ओला में सफर करने के दौरान ड्राइवर उनकी बातों को सुन रहा था और जवाब दिया कि अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार कैसे जिम्मेदार है? यह कांग्रेस की गलती का नतीजा है.
कनव शर्मा ने दावा किया कि ड्राइवर ने कहा कि कांग्रेस ने JNU बनाया, जहां पर टुकड़े वाले नारे लगाए जाते हैं. जवाहर लाल नेहरू के दादा मुस्लिम थे. कनव शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने ड्राइवर से तथ्य जांचने को कहा, तो जवाब में ड्राइवर ने मोदी सरकार की आलोचना पर उनको ही एंटी नेशनल गैंग का सदस्य बता दिया.
-
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पार्टियों के बीच वार-पलटवार जारी है. सब्सिडी देने को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का शिकार हो रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि सीमित मात्रा में नि:शुल्क सेवाएं देना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है क्योंकि इससे गरीबों के पास धन की उपलब्धता बढ़ती है जिससे मांग बढ़ती है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सीमित मात्रा में मुफ्त सेवाएं देना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है. इससे गरीबों के पास धन की उपलब्धता बढ़ती है जिससे मांग में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इसे इतनी सीमा तक किया जाना चाहिए कि कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाना पड़े और इससे बजट की कमी नहीं हो.’
सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर एक यूजर अनुराग ढांडा का ट्वीट शेयर करते हुए कहा है कि हर इंसान गरिमापूर्ण जिंदगी जिए इसकी जिम्मेदारी सरकार की है. लोग सरकारों को इसी उम्मीद से टैक्स देते हैं. केजरीवाल ने महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का प्रावधान किया है. विपक्षी दल दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ‘नि:शुल्क सेवाओं’ की घोषणा करने को लेकर ‘आप’ नीत दिल्ली सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
केजरीवाल ने भाजपा की आलोचना करते हुए इस बात पर खुशी जताई कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा को सीसीटीवी, स्कूल और कच्ची कॉलोनियों के मुद्दों के आधार पर वोट मांगने के लिए बाध्य किया. दरअसल दिल्ली भाजपा ने एक ट्वीट किया था जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल से सवाल किया, ‘जरा बताएं कि कितने स्कूल बनाए. पंद्रह लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही थी और कुछ ही सीसीटीवी लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो.’
इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे खुशी है आपको ‘कुछ’ सीसीटीवी कैमरे तो दिखाई दिए. कुछ दिन पहले तो आपने कहा था कि एक भी कैमरा नहीं लगा. थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं? मुझे बेहद खुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है जो यहां भाजपा को सीसीटीवी, स्कूल और कच्ची कॉलोनियों पर वोट मांगने पड़ रहे हैं.’
-
नई दिल्ली: बीजेपी नेता और प्रत्याशी कपिल मिश्रा के दिल्ली चुनाव को लेकर भारत-पाकिस्तान वाले बयान पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. ऐसा लग रहा है कि कपिल मिश्रा बीच चुनाव में बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दिल्ली चुनाव की तुलना भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच से की है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया कि आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. कपिल मिश्रा ने दो ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने कहा, ' 'AAP और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं. जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा. जब जब देशद्रोही भारत मे पाकिस्तान खड़ा करेंगे. तब तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा.' इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, '8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा'.
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है, और राष्ट्रीय राजधानी में एक ही चरण में 8 फरवरी को मतदान होगा. मतदान के बाद 11 फरवरी को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं.
-
नई दिल्ली : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले निर्भया के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मौन व्रत पर बैठे अन्ना हजारे से मुलाकात के बाद अठावले ने कहा कि सीएए कतई मुस्लिम विरोधी नहीं है, लेकिन इसे गलतफहमी पैदा हो गई है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि लोगों की भावनाओं का विचार करते हुए इस पर बदलाव हो सकते हैं. इस पर सरकार ने इस पर कुछ सुझाव मांगे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सरकार सीएए पर जरा भी पीछे नहीं हटेगी. हालांकि, रालेगण सिद्धि में पिछले 34 दिन से मौन व्रत पर बैठे अन्ना हजारे से मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने संकेत दिए हैं कि सरकार कानून पर विचार के मूड में है.
इससे पहले लखनऊ में रैली संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, '70 साल से पीड़ित लोगों को PM मोदी ने जीवन का नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है. मैं डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं होगा.' -
नई दिल्ली : जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी फुरकान को हिरासत में लिया है. फुरकान को गुरुवार रात स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया और इसके बाद उसे क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया. क्राइम ब्रांच अभी फुरकान से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, फुरकान को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान 16 दिसंबर को जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसा हुई थी.कई बसों में आगजनी और पुलिस पर पत्थरबाजी की गई थी. इस मामले में फुरकान का नाम सामने आया था. गुरुवार रात फुरकान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान कुछ लोगों के साथ थाने पहुंच गए थे. -
नई दिल्ली। 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में सभी प्रमुख सियासी दल इस चुनाव में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर डालें तो यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। उम्मीदवारों के नामांकन के साथ ही अब तीनों ही प्रमुख सियासी दल अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। खास तौर से इस चुनाव में दावेदारी कर रहे पार्टी उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं। यही नहीं अब दिल्ली चुनाव में 'पाकिस्तान की एंट्री' भी हो चुकी है। बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।
दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा, '???????????????????? ???????? ???????????????????????????????? 8???????? ???????????????????????????????? ????????????????????, 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।' कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के साथ ही दिल्ली चुनाव में 'पाकिस्तान' की एंट्री हो गई। यही नहीं आम आदमी पार्टी के बागी नेता और बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने शाहीन बाग प्रोटेस्ट में पाकिस्तान की एंट्री का जिक्र किया।
बता दें कि कपिल मिश्रा कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बहुत ही करीबी नेताओं में से एक थे। पिछला चुनाव में उन्होंने राजधानी की करावल नगर सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। उन्हें केजरीवाल ने अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया। लेकिन, कुछ समय बाद केजरीवाल और मिश्रा में ऐसी सियासी जंग शुरू हुई कि उन्हें सरकार से अलग हो जाना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया। अब वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और उसी के टिकट पर मॉडल टाउन से चुनाव मैदान में हैं। -
नई दिल्ली। रेडियो के माध्यम से देशवासियों से बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2020 की पहली 'मन की बात' शाम 6 बजे करेंगे। बता दें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता था लेकिन इस रविवार पीएम मोदी शाम 6 बजे देश से 'मन की बात' करेंगे।
नए साल 2020 का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम है जिसके समय में बदलाव किया गया है। इसके पीछे की वजह को गणतंत्र दिवस समारोह बताया जा रहा है। बता दें कि इस बार के 'मन की बात' में पीएम मोदी छात्रों की परीक्षा पर संदेश दे सकते हैं। 20 फरवरी से छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो रही है। पीएम मोदी ने 20 जनवरी को भी 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों से बात की थी। -
ओडिशा के बलांगीर में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम से एक शख्स के साथ ठगी हो गया इस फर्जी कॉल पर विश्वास करना शख्स के लिए मंहगा पड़ गया और ठगे जाने पर परेशान शख्स ने आत्महत्या कर ली. यह कॉल प्रताप बारीक नाम के शख्स के फोन पर आई थी. अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर आई फर्जी कॉल ने प्रताप की जिंदगी छीन ली. इस फर्जी कॉल में शख्स ने बात करते हुए कहा, ''हैलो, मैं केबीसी से बोल रहा हूं. बधाई हो! आपने केबीसी की ओर से 25 लाख रुपए की लॉटरी जीत ली है. लॉटरी की रकम सीधे आपके खाते में भेज दी जाएगी. टैक्स कटौती से बचने के पहले 70 हजार रुपए बैंक खाते में जमा कराएं.''
प्रताप को केबीसी के नाम पर राणा सिंह नाम के शख्स ने फोन किया था. उसने प्रताप को बताया कि वो 25 लाख रुपए की लॉटरी जीत गया है लेकिन टैक्स से बचने के लिए उसे पहले बैंक अकाउंट में 70 हजार रुपए जमा कराने होंगे. प्रताप ने राणा की बात पर भरोसा कर लिया और 70 हजार रुपए बताए गए खाते में जमा कर दिए. लेकिन कई दिनों के इंतजार के बाद भी जब 25 लाख रुपये नहीं मिले और राणा ने भी फोन उठाना बंद कर दिया तो प्रताप ने 17 जनवरी की रात बलांगीर जिले के टिटिलागढ़ रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या कर ली. बता दें कि शो के दौरान देखा गया है अमिताभ बच्चन घर में बैठे कंटेस्टेंट्स को रैनडेमली सेलेक्ट करते हैं उन्हें वीजेता घोषित करते हैं. इस शो के हालिया सीजन को खत्म हुए कुछ दिन बीत चुके है. -
पूर्णिया : जिले के जलालगढ़ की सीमा स्थित काली मंदिर के सामने एक बेकाबू ट्रक ने गुरुवार को एंबुलेन्स को रौंद दिया. इससे एंबुलेन्स में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर हो गयी. तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं, जो पूर्णिया के हरदा के निवासी हैं. इसी परिवार के एक घायल सुकेश ठाकुर, जो एंबुलेन्स में ईएमटी हैं, उन्हें घायल अवस्था में पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, एक अन्य घायल भी इलाज के पूर्णिया भेजा गया. सड़क हादसे में एनएच-57 की एक लेन करीब तीन घंटे जाम रही. वहीं, मृतकों में सुकेश की पत्नी रूपम, सुकेश का भाई मुकेश और साला राजू शामिल है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुकेश एंबुलेन्स लेकर किसी रोगी को पटना स्थित पीएमसीएच लेकर गया था. वापसी में अपने परिवार के लोगों को इसी एंबुलेन्स से पूर्णिया स्थित अपने घर हरदा ला रहा था. इसी दौरान काली मंदिर सीमा जलालगढ़ के पास हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलने पर जलालगढ़ और कसबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. ट्रक को क्रेन की मदद से हटा दिया गया है. -
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में पार्टी के पहले महाधिवेशन पर नया भगवा झंडा लॉन्च किया। यह वही झंडा है, जिसकी तस्वीरें दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साथ ही के एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को भी आज पार्टी में शामिल किया गया है।
एमएनएस के पांच रंग के झंडे को अब भगवा रंग दिया गया है और जारी किए गए इस झंडे में शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा प्रिंट है। झंडे पर संस्कृत में श्लोक लिखा गया है- 'प्रतिपच्चन्द्रलेखेव वर्धिष्णुर्विश्ववन्दिता, शाहसूनो: शिवस्यैषा मुद्रा भद्राय राजते।'
झंडे को लॉन्च करने से पहले राज ठाकरे ने अपने चाचा बाला साहब ठाकरे को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि आज बाल ठाकरे की 94वीं जयंती है। हाल में हुई महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एमएनएस ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन उन्हें केवल एक सीट पर जीत मिली।
-
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में गस्त पर निकली पुलिस की जीप को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक दारोगा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो सिपाही घायल हो गए. हादसा बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बाइपास पर हुआ है. हादसे की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. मृत दारोगा की पहचान दरोगा रणधीर सिंह (Randhir Singh) के रूप में हुई है.
रणधीर सिंह बिथरी चैनपुर थाने में एसएसआई के पद पर तैनात थे और देर रात बाइपास पर परतासपुर के पास एक बेकाबू ट्रक ने पुलिस की खड़ी जीप में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दरोगा रणधीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो सिपाही घायल हो गए. जिसके बाद घायल सिपाहियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की गाड़ी से एक्सीडेंट होने के बाद ट्रक चालक ट्रक मोके पर छोड़कर फरार हो गया. अब पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. -
मेरठ : केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मेरठ में विवादित बयान दिया है। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, 'अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और जामिया विश्वविद्याल (जामिया) में सीएए के खिलाफ नारा लगाने वालों का एक ही इलाज है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दस फीसदी छात्रों का आरक्षण करवा दीजिए, सबका इलाज करवा देंगे। किसी की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि संजीव बालियान ने यह बात मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
मेरठ-दिल्ली रोड पर शताब्दीनगर मैदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीएए को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री डॉ. बालियान ने कहा, 'मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा, जो जेएनयू, जामिया में देश का विरोध में नारे लगाते हैं इनका इलाज एक ही है, पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां 10 फीसदी आरक्षण करवा दो, सबका इलाज कर देंगे, किसी की जरूरत नहीं पड़ने की।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेएनयू और जामिया में मिलाकर जितने छात्र पढ़ते हैं उससे ज्यादा तो यहां मेरठ कॉलेज में सीएए के पक्ष में बैठ चुके हैं।
मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से जो शरणार्थी यहां आए हुए हैं उनमें हमारे यहां आठ परिवार हैं। नागरिकता संशोधन कानून के पास होने से पहले मुझे भी इस बारे में ज्यादा अंदाजा नहीं था। लेकिन इसके बाद जब परिवारों के मुखिया से बात हुई तो सच सामने आया। एक परिवार के मुखिया ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की बेटियों-बहनों को जबरन उठाकर ले जाते हैं। ऐसा जुल्म सहने वालों को अगर नागरिकता दी जा रही है तो इसका भी विरोध हो रहा है। -
मीडिया रिपोर्ट
केरल पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता प्रबेश को गिरफ्तार किया है। उसपर 21 जनवरी को कन्नूर में आरएसएस कार्यालय के पास पुलिस पिकेट पर बम फेंकने का आरोप है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आरएसएस कार्यकर्ता को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरएसएस कार्यकर्ता से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। खबरों में कहा गया है कि गिरफ्तार आरएसएस कार्यकर्ता ने आरएसएस कार्यालय को निशाना बनाकर बम फेंका था, लेकिन बम पुलिस पिकेट पर चला गया। पुलिस के अनुसार, कार्यकर्ता का मकसद आरएसएस कार्यालय पर बम फेंक कर हमले की जिम्मेदारी सीपीआईएम पर डालना था। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, केरल के कन्नूर में लेफ्ट और आरएसएस वर्कर्स के बीच आए दिन हिंसक झड़प की ख़बरें आती रहती हैं। वर्ष 2018 के जनवरी महीने में कन्नूर के कोम्मेरी इलाके में एक आरएसएस वर्कर की हत्या कर दी गई थी।
-
मीडिया रिपोर्ट
नई दिल्ली : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में जेएनयू (JNU) हिंसा के बाद कैंपस जाने के चलते आलोचना झेल रही ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि “आपको दीपिका जैसी लड़की के साहस की सराहना करनी चाहिए, जो शीर्ष पर है और फिर भी इस पर एक कदम उठाती है।” इस दौरान नसीरुद्दीन ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर बॉलीवुड का रुख जैसे विषय शामिल थे। इस दौरान नसीर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अनुपम खेर को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है।
नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू में देशभक्ति फिल्मों की प्रकृति पर चर्चा करते हुए कहा कि फिल्म उद्योग अभी कुछ समय के लिए मंथन कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म उद्योग हमेशा सत्ता में बैठे लोगों की मदद करता है। मुझे वास्तव में आश्चर्य है कि इन फिल्म निर्माताओं में कितना विश्वास है, जो इतिहास को फिर से लिखने में मदद कर रहे हैं।’ इसके अलावा, नसीरुद्दीन शाह ने 70 के दशक में बनी और आज जिस तरह की फिल्में बन रही हैं, उनकी तुलना की।
नसीर ने इसके बाद अनुपम खेर के बारे में भी बात की जिन्होंने सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा पर ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा कि अनुपम खेर को गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है। एफटीआईआई और एनएसडी के उनके समकालीनों में से कोई भी उनके चाटुकारिता स्वभाव की पुष्टि कर सकता है। यह उनके खून में है और वह किसी की मदद नहीं कर सकते। -
हैदराबाद : एजेंसी
आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार को झटका लगा है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'तीन राजधानी फॉर्मूले' के प्रस्ताव को विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने विधानपरिषद में रोक दिया है. राज्य विधानपरिषद में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के पास बहुमत है, जबकि वाईएसआर कांग्रेस के 58 सदस्यीय विधानपरिषद में सिर्फ 9 एमएलसी हैं. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) तीन राजधानी फॉर्मूले को अब सलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रही है. इसके साथ ही पूरे मामले को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की जा रही है.
इस बीच अमरावती के आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी का दर्जा खोने से नाराज तेलुगू देशम पार्टी के नेता दोक्का माणिक्य वरप्रसाद राव ने कल मंगलवार को राज्य विधानपरिषद से इस्तीफा दे दिया. पूर्व मंत्री ने अपना इस्तीफा टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को भेज दिया. माणिक्य वरप्रसाद राव ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उनका इस्तीफा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार द्वारा राज्य में 3 राजधानियों को विकसित करने के कदम के विरोध में है. उन्होंने कहा कि उन्हें अमरावती के राज्य की राजधानी के तौर पर दर्जा खोने का दुख है, क्योंकि प्रमुख कार्यों को विशाखापट्टनम और कुरनूल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. -
चेन्नई : तमिलनाडु में पेरियार विवाद बढ़ता जा रहा है. एक्टर रजनीकांत के बयान के विरोध द्रविड़ विदुलाई काजगम के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन सेम्मोजी पोन्गा में हो रहा है, जो रजनीकांत के घर से एक किलोमीटर दूर है. रजनीकांत के घर और सड़क पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए बसें खड़ी हैं.
-
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उस महिला कर्मचारी को नौकरी पर बहाल कर दिया है, जिसने पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि महिला काम पर वापस लौट आई है। मई 2014 में सुप्रीम कोर्ट में बतौर जूनियर कोर्ट असिस्टेंट नौकरी शुरू करने वाली इस महिला ने आरोप लगाया था कि अक्टूबर 2018 में गोगोई ने अपने रेजिडेंस ऑफिस में उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था।
शिकायत के मुताबिक महिला की तैनाती सीजेआई के रेजिडेंस ऑफिस में थी, जहां गोगोई ने उसे गलत तरीके से छुआ। महिला ने ये भी दावा किया था कि इस कथित घटना के बाद उसका कई बार तबादला किया गया। इसके बाद उसे दिसंबर, 2018 में सस्पेंड भी कर दिया गया। इस शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की आंतरिक समिति ने सुनवाई की। जिसमें गोगोई को क्लीनचिट मिल गई।
तीन लोगों की इस समिति में जस्टिस एसए बोबडे (वर्तमान सीजेआई), जस्टिस इंदू मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बैनर्जी थे। समिति ने तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई को क्लीनचिट देते हुए कहा था कि उसे उनके खिलाफ कोई 'ठोस आधार' नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल के कार्यालय के एक नोटिस में कहा गया था कि न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट 'सार्वजनिक नहीं की जाएगी।' यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली इस महिला ने कोर्ट की आंतरिक समिति द्वारा गोगोई को क्लीनचिट दिए जाने पर बेहद निराशा व्यक्त की थी। इस महिला ने ये भी कहा था कि उसे नौकरी से हटाए जाने के कुछ महीने बाद उसके भाई और पति को भी सस्पेंड कर दिया गया, जो दोनों दिल्ली पुलिस में थे।हालांकि जून, 2019 को ये खबर आई कि दोनों को दिल्ली पुलिस में बहाल कर लिया गया है। केवल इतना ही नहीं महिला के खिलाफ मार्च, 2019 में धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया। उसपर आरोप लगा कि सुप्रीम कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर उसने एक आदमी से पैसे लिए थे। दिल्ली पुलिस ने बाद में मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की, जिसे मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने स्वीकार कर लिया था। -
नई दिल्ली। जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का लगातार विरोध करते रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर वे एक्ट के खिलाफ हो रहे विरोध की परवाह नहीं करते हैं, तो आप क्यों नहीं आगे बढ़ते हैं और सीएए-एनआरसी को लागू करते हैं। प्रशांत किशोर नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर अपनी पार्टी के फैसले पर भी सवाल उठा चुके हैं।
प्रशांत किशोर ने अमित शाह के उस बयान को लेकर उनपर निशाना साधा जिसमें गृहमंत्री ने कहा था कि वे विरोध की परवाह नहीं करते हैं, सरकार नागरिकता संशोधन कानून पर पीछे नहीं हटेगी। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, 'नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत का संकेत नहीं हो सकता है। अगर आप सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों की परवाह नहीं करते हैं, तो आप इस कानून पर आगे क्यों नहीं बढ़ते हैं। आप सीएए और एनआरसी को उसी क्रोनोलॉजी में लागू करने का प्रयास करें, जो आपने देश के लिए इतना बड़ा ऐलान किया है।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली को संबोधित किया था। अमित शाह ने सीएए के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर हमला बोला था। शाह ने कहा था, 'सीएए के खिलाफ विपक्ष भ्रम फैला रहा है और देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है।' अमित शाह ने कहा था कि लखनऊ की भूमि से डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसे विरोध करना हो करे, सीएए वापस नहीं होगा।