एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए
चयन परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को
महासमुन्द 24 मार्च 2020/ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि इन संस्थाओं शैक्षणिक सत्र 2020-ं21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन कर प्रावीण्यता के आधार पर 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा पूर्व में रविवार 29 मार्च 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था, जिसे संशोेधित करते हुए आगामी परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
क्रमांक/113/1583/एस शुक्ल/हेमनाथ
Leave A Comment