ब्रेकिंग न्यूज़

उद्यानिकी विभाग द्वारा कोरोना से बचने गाईड लाईन जारी

 बेमेतरा 26 मार्च 2020ः-कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं जिले मे लाॅकडाउन के स्थिति के कारण उद्यानिकी कृषकों को हो रही परेशानी को ध्यान मे रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज गुरुवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि बेमेतरा जिले के कृषक (विशेष तौर से रबी, सब्जी एवं मसाला वाली फसलों के कृषक) अपने खेत/प्रक्षेत्र मे मजदूरों एवं दैनिक दर पर कार्य करने वाले श्रमिको से कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु छ.ग. शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर एवं इसके कार्यालय द्वारा जारी की गई एडवायजरी एवं गाईड लाईन का पालन करते हुए कार्य करा सकेंगे। श्रमिकों/मजदूरों के लिए मास्क, सेनेटाईजर अथवा साबून की व्यवस्था खेत/प्रक्षेत्र मालिक को करनी होगी साथ ही कार्यात मजदूर/श्रमिक भीड़ मे एकत्र होकर कार्य न करते हुए एक मीटर की दूरी का अंतर बानाए रखेंगे।

सब्जी, मसाला एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन बेमेतरा जिले के भीतर एवं बेमेतरा जिले से बाहर विक्रय हेतु ले जाने की अनुमति एडवाइजरी एवं गाईड लाईन के निर्देशों का पालन करते हुए संबंधित उद्यानिकी उत्पादक को प्रदान की जाती है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook