ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद  वामा डेयरी प्राईवेट लिमिटेड तुमगाॅव ने पाॅच हजार मास्क कलेक्टर को सौंपा

 

महासमुंद 09 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए इस समय जिले में प्रशासन द्वारा कई कदम उठाये गए हैं और आम जन को इससे बचाव के उपायों को अपनाने से लेकर जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। एक ओर जहां प्रशासन का पूरा अमला इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ चैबीसों घंटे जुटा है, वहीं सामाजिक संगठनों , निजी संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ जिले के नागरिक भी इस कार्य में जुटे हुए हैं। आम जन  जरूरत मन्द लोगों को भोजन एवम अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज वामा डेयरी प्राईवेट लिमिटेड तुमगाॅव के अधिकारियों ने लोगों के उपयोग के लिए कपड़े से बने पाॅच हज मास्क आज यहाँ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल को सौंपा। इस अवसर पर वामा डेयरी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गुलशन चन्द्राकर, एकाउण्ट एक्जीक्यूटिव श्री गिरवर मिश्रा एवं संजय साहू उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook