महासमुंद जिले में कोरोना को क्लीन चिट लेकिन सुरक्षा चेतावनी बरकरार
जिले में बारह सौ तीस भारतीय पैसिंजर और विदेश या़त्रा कर वापिस पहुंचे इक्हत्तर स्थानीय निवासियों सहित कुल तेरह सौ एक को किया जा चुका है होम क्वारंटीन। लेकिन, राहत की सूचना है कि जांच के लिए भेजे गए तैंतीस संवेदनशील नमूनों में सभी के परिणाम ऋणात्मक आने के बाद भी अब तक कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बने हुए हैं हम

बावजूद इसके हाल ही में प्रदेश के कोरबा जिले में मिले तबलीगी जमात के संक्रमित मसले के संज्ञान में आने के कारण कोरोना कंट्रोल रूम के जिला नोडल अधिकार डॉ आई नागेश्वर राव ने भी कोविड 19 के पुष्कित नवीन धनात्मक प्रकरणां को देखते हुए कोरोना कंट्रोल की नियमावली को जिला स्तर पर यथावत जारी रखने की सलाह दी है। वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ एसपी वारे ने स्पष्ट कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद जिले में सावधानी, रोकथाम और जागरूकता प्रचार संबंधी क्रियान्वयन में किसी में भी खोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल ने भी लक्षण जांच एवं निगरानी सुरक्षा उपायां की निरंतरता बनाए रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उक्त संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने वाले कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार की मानें तो जिले में हालातां के नियंत्रण में होने के बावजूद संक्रमण के खतरे को नजर-अंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने भी आमजन की ओर अपील संप्रेषित की है कि बिना किसी भय व संकोच के स्वास्थ्य विभाग से निरंतर संपर्क बनाए रखें और लॉक डाउन सहित होम क्वारंटीन की नियमावली का भी शब्दशः पालन करें। ताकि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण और बचाव के लिए संचालित योनाजा प्रयासां में कहीं भी कही भी कोई चूक न हो और जिला इस विश्व-विख्यात जानलेवा आपदा से सकुशल सुरक्षित निकल जाए।
Leave A Comment