ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद  जिले में पेयजल की उपलब्धता के लिए जिला और विकासखंड स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित

 महासमुंद 14 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर ग्रीष्म काल के दौरान पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू ढंग से व्यवस्था बनायें रखनें के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई हैं। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड महासमुंद के कार्यपालन अभियंता के कार्यालय में की गई हैं। विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा एवं पिथौरा में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिये प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्री एम.के. ठाकुर (मो.94255-02313) को बनाया गया हैं। विकासखंड बसना एवं सरायपाली में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्री ए.एस. सिदार (मो. 94077-38220) को बनाया गया है। विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा एवं पिथौरा में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी श्री एस.एस. लोधी (मो. 99776-17906) को बनाया गया हैं।  विकासखंड बसना में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी  श्री टी.के. चन्द्राकर (मो. 99810-73092) को बनाया गया हैं इसी तरह विकासखंड सरायपाली में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी श्री के.के.साहू (मो. 76940-27801) को बनाया गया हैं।

प्रभारियों के दिये गए मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क नहीं होने की स्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जिला कार्यालय के फोन नम्बर 07723-223731 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook