ब्रेकिंग न्यूज़

घर की याद सता रही है तो कुछ दिन बाद चले जाना

 झारखंड से राजस्थान की ओर दबे पांव निकले किन्तु सरायपाली की सीमा पर ही क्वारंटीन कर लिए गए नवासी प्रवासी पदयात्री। इनकी प्रतिदिन सिर से पांव तक स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ विनम्रतापूर्वक क्वारंटीन की अवधि पूरी होने तक यथावत बने रहने की हिदायत भी दे रहा है चिरायु दल

महासमुंद 15 अप्रैल 2020/इस समय देश में कई राज्यों की सीमाएं सील हैं। प्रदेश में भी लॉक डाउन का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है। मगर, इस बीच हर दिन कहीं न कहीं से ऐसे समाचार मिल ही जाते हैं, जो इन अतिआवश्यक नियमों को ताक में रख कर अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी बाज नहीं आते। इसी तरह झारखंड से राजस्थान तक के सफर पर निकले नवासी पदयात्रियों को हाल ही में विकासखंड सरायपाली के अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के बालिका छात्रावासों में क्वारंटीन पर रखा गया है। प्रतिदिन दिन इनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जांच सहित व्यावहारिक रहन-सहन की भी पल-पल की खबर ली जा रही है। बता दें कि उक्त प्रकरण विकासखंड सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी श्री कुणाल दुदावत एवं पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद की गई त्वरित कार्रवाई के रूप में सामने आया था। जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृत रोहेलेडर के निर्देशानुसार चिरायु दल को निगरानी और स्वास्थ्य जांच का उत्तरदायित्व सौंपा गया। प्रतिदिन तापमान से लेकर कोरोना वायरस से संबंधित लक्षणों की पड़ताल करने वाली आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपा दाश के मुताबिक क्वारंटीन किए गए सभी यात्री वर्तमान में स्वस्थ हैं, साथ ही अब तक उनमें कोविड 19 की बीमारी संबंधित कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। इधर, विगत पंद्रह दिनों से जारी इन निगरानी दौरां में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व वाले दल के सदस्य श्री उमेश डडसेना एवं श्री भीष्म प्रताप सहित श्री परमेश्वर सेन और सुश्री सुनीता साव भी क्वारंटीन पदयात्रियों को रोजाना यही याद दिलाते हैं कि पहले क्वारंटीन की अवधि पूरी कर लीजिए फिर समय के अनुकूल होने पर आप अपने-अपने घरों को जा सकेंगे।
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook