ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद  जिला  के  भीमखोज आवराड़बरी मे शराब जब्त की गई कारवाही

 महासमुंद 17अप्रैल 2020/ बागबाहारा विकासखंड के ग्राम आवँराडबरी थाना खल्लारी में महुवा शराब के वृहत मात्रा में निर्माण एवं विक्रय किये जाने की ग्रामवासियों द्वारा शिकायत किये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्री भागवत प्रसाद जायसवाल के निर्देश पर गठित टीम द्वारा ग्राम में छापामार कार्रवाई कर शराब निर्माण के लिए तैयार महुवा का 2 ड्रम कच्चा माल, 2 डब्बा निर्मित शराब एवं निर्माण में उपयोग आने वाले अनेक डिब्बों को जब्त किया जाकर थाना खल्लारी के सुपुर्द किया गया।

 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook