ब्रेकिंग न्यूज़

काले मुँह वाले बंदरों के मारे जाने की खबर लगने पर वनमंडलाधिकारी दुर्ग, श्री चंद्रशेखर साजा पहुँचे

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

घटना स्थल पर अधिकारियों को भेजा कार्रवाई करने के दिए निर्देश 
 
बेमेतरा : बीते शनिवार की रात ग्राम बेलगांव, तहसील थानखमरिया जिला बेमेतरा में कुछ काले मुँह वाले बंदरों को मारकर गाँव के आसपास फेंक दिए जाने की घटना जानकारी मिलने पर  आज, 10 सितंबर रविवार की सुबह, वनमंडलाधिकारी दुर्ग, श्री चंद्रशेखर शंकरसिंग परदेशी, साजा पहुँचे और तत्काल कार्रवाई करने के  निर्देश दिए। उन्होंने उप वन मंडल अधिकारी बेमेतरा, रेंजर साजा और अन्य स्टाफ को ग्राम बेलगांव भेजा, जहाँ उन्होंने ग्राम कोटवार और ग्रामीणों से पूछताछ की।
 
स्थल निरीक्षण के दौरान, चार सड़े-गले बंदरों के बाल, हड्डी और अन्य अवशेष पाए गए। मौके पर पंचनामा कर, पशु चिकित्सक से शव परीक्षण कराया गया। इस घटना के संबंध में वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत अपराध क्रमांक 68/14, दिनांक 01-09-2024 को पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और जांच के बाद वास्तविक अपराधी को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook