ब्रेकिंग न्यूज़

प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का द्वितीय व्यय लेखा परीक्षण संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा किए गए चुनावी खर्च का द्वितीय व्यय लेखा परीक्षण 7 एवं 8 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ।

07 फरवरी को नगर पालिका सरायपाली एवं नगर पंचायत पिथौरा के प्रत्याशियों का व्यय लेखा परीक्षण किया गया, जबकि 08 फरवरी को नगर पालिका महासमुंद, बागबाहरा एवं नगर पंचायत तुमगांव के प्रत्याशियों के खर्चों का विस्तृत मिलान किया गया। यह लेखा परीक्षण व्यय लेखा प्रेक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जांच प्रक्रिया के दौरान जिला व्यय नोडल अधिकारी गुपेश कुमार होता, सहायक कोषालय अधिकारी देवेन्द्र बाम्बोडे, व्यय संपरीक्षक बिपुल बरई, लेखापाल जी.पी. चन्द्राकर सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। प्रत्याशियों के अधिकृत अभिकर्ता भी इस प्रक्रिया में शामिल हुए। व्यय लेखा परीक्षण के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए गए चुनाव प्रचार खर्च का विस्तृत मिलान किया गया और आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार जांच की गई। सभी अभिकर्ताओं को व्यय सीमा एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न हुई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook