ब्रेकिंग न्यूज़

जिला खनिज न्यास संस्थान से विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण

कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन की लोकहितकारी पहल श्सुशासन तिहार 2025श् के प्रथम चरण (08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025) के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों से प्राप्त आवेदनों पर जिला प्रशासन कोरिया द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। आम नागरिकों की समस्याओं और मांगों के त्वरित निराकरण की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

इसी कड़ी में विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत आनंदपुर निवासी श्री जय भारत सिंह द्वारा समाधान शिविर में प्रस्तुत की गई दो महत्वपूर्ण मांगों का द्रुत गति से समाधान किया गया।ग्राम धनपुर से आनंदपुर मार्ग पर एप्रोच सीसी सड़क निर्माण कार्य तथा प्राथमिक/माध्यमिक शाला गोयनी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुआ था। इन दोनों मांगों को जिला खनिज न्यास संस्थान मद के अंतर्गत स्वीकृत कर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

ग्राम पंचायत आनंदपुर में धनपुर-आनंदपुर मार्ग पर एप्रोच सीसी सड़क निर्माण तथा प्राथमिक शाला धनपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। इन मांगों के शीघ्र समाधान से ग्रामवासियों में शासन- प्रशासन के प्रति विश्वास, संतोष एवं उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ है। सुशासन तिहार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक शासन की योजनाओं और सेवाओं को पारदर्शी एवं त्वरित रूप से पहुँचाना है।और यह पहल जनसरोकारों को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सफल उदाहरण बन रही है। श्री जय भारत सिंह सहित ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook