बेमेतरा : खुद का रोजगार शुरू करने के लिए कर सकते है, आवेदन
बेमेतरा 19 जून : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री के.एस.मीणा न बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत स्वयं का रोजगार स्थापित करने आॅनलाइन आवेदन kviconline.gov.in] kvic.org.in के pmegp e-portal में जाकर किया जा सकता है। योजना अंतर्गत विनिर्माण उद्यम के लिए अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रूपये व सेवा उद्योग में अधिकतम परियोजना लागत 10 लाख रूपये तक के लोन बैंक के माध्यम से स्वीकृत किए जाएंगे। आॅनलाइन आवेदन के साथ आवेदक स्वयं की फोटो, मार्कषीट, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र व ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनसंख्या प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्केन कर अपलोड करना होगा। योजना का लाभ प्राप्त करने, अपना स्वयं का सेवा व्यवसाय व उद्योग स्थापित करने आवेदक आॅनलाइन प्रणाली से आवेदन कर सकते है। योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि का 15 से 35 प्रतिषत तक अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत विनिर्माण उद्यम के लिए अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रूपये व सेवा उद्योग में अधिकतम परियोजना लागत 10 लाख रूपये व व्यवसाय हेतु अधिकतम परियोजना लागत 2.00 लाख तक के लोन बैंक के माध्यम से स्वीकृत किए जाएंगे। योजनांतर्गत आवेदन कार्यालय में जमा किया जाना है।योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि का 10 से 25 प्रतिषत तक अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। योजना के संबंध में जानकारी के लिए आवेदक कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बेमेतरा कमरा न.ं 83, कलेक्टोरेट बेमेतरा में संपर्क कर सकते है।
Leave A Comment