- बलरामपुर : प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल 13 दिसम्बर को जिला मुख्यालय बलरामपुर आयोजित कार्यक्रम में 247 करोड़ 61 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च षिक्षा एवं तकनीकी षिक्षा, कौषल विकास एवं जनषक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेष पटेल करेंगे। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा, षिक्षा, बीस सुत्रीय वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव, लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यअन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, केन्द्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले एवं सांसद लोक सभा सरगुजा क्षेत्र श्रीमती रेणुका सिंह, आदिम जाति कल्याण, स्कूल षिक्षा एवं सहकारिता विभाग मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, योजना, आर्थिक साख्यिकी एवं संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक रामानुजगंज एवं उपाध्यक्ष, सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री बृहस्पत सिंह, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ़, विधायक सामरी एवं संसदीय सचिव श्री चिन्तातणी महाराज, जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के अध्यक्ष सुश्री निषा नेताम, नगरपालिका परिषद् बलरामपुर के अध्यक्ष श्री गोविन्द राम उपस्थित रहेंगे।
- बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा वन एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने न्यू सर्किट हाउस के बैठक कक्ष में विभाग प्रमुखों के साथ विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजना जैसे गोधन न्याय योजना, वन अधिकार, वन संसाधन, उद्योग एवं उद्यमिता विकास तथा सुपोषण अभियान से जुडे़ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने गोधन न्याय योजन की समीक्षा करते हुए अब तक क्रय किये गये गोबर की मात्रा, उनका रख-रखवा, नियमित भुगतान तथा वर्मी कम्पोस्ट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद के गुणवत्ता की षिकायत रहती है। अतः गोठानों में तैयार की जाने वाली वर्मी कम्पोस्ट के गुणवत्ता पर विषेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से शासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के साथ कार्य करने को कहा।उन्होंने कहा कि स्थानीय जलवायु के अनुकुल एवं बाजार के मांग के अनुरूप उद्यानिकी फसलों को प्राथमिकता दी जाये, जिससे किसान की आय बढ़े और उनके जीवन में सुधार हो। साथ ही जिले में फूड पार्क की स्थापना करने पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. वनमण्लाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- खरीदी पंजी के संधारण में अनियमितता पर त्रिकुण्डा समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों को नोटिस जारीबलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग तथा वन विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ दो दिवसीय जिला प्रवास के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर, रामचन्द्रपुर, बलरामपुर के धान खरीदी केन्द्र तथा वाड्रफनगर के धनवार एवं रामानुजगंज के कन्हर चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ 11 दिसम्बर को विकासखण्ड वाड्रफनगर पहुंचकर धान खरीदी केन्द्र वाड्रफनगर एवं बसंतपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबंधक से समिति में पंजीकृत किसानों की संख्या तथा अभी तक समिति में धान आवक की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने बारदानों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए बारदानों में आवश्यक रूप से समिति का स्टैंसिल लगाने का कहा। उन्होंने समिति प्रबंधक से मिलरों को जारी किये गये धान व नमी मापक यंत्र से धान की आर्द्रता की माप तथा तौल मशीन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रबंधक से तौल में वजन कम न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। धान के अवैध के परिवहन को रोकने के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी लेने श्री पिंगुआ धनवार चेकपोस्ट पहुंचकर वस्तु-स्थिति का जायजा लिए। इस दौरान उन्होंने खनिज, कृषि एवं आबकारी विभाग के द्वारा संधारित किये जा रहे पंजियों का अवलोकन किया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए वाहनों की निरंतर जांच करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् उन्होंने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के धान खरीदी केन्द्र त्रिकुण्डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक से उन्होंने धान खरीदी की जानकारी लेकर संधारण किये जा रहे पंजियों का अवलोकन किया। खरीदी पंजी में किसानों के हस्ताक्षर नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।दूसरे दिन जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ एवं कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने रामानुजगंज पहुंचकर अन्तर्राष्ट्रीय कन्हर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी, परिवहन नाका के पंजियों का अवलोकन किया। कृषि उपज मंडी नाका प्रभारी ने जानकारी दी कि नाके में हर आने-जाने वाले गाड़ियों एवं गाड़ी में रखे सामानों की जांच की जाती है। आवश्यक दस्तावेज होने पर ही गाड़ी का जाने दी जाती है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि दूसरे राज्य से आने वाले सुपर फाईन धान को ही वैध दस्तावेज होने पर आगे जाने की अनुमति दी जाती है। तत्पश्चात् प्रभारी सचिव श्री पिंगुआ ने तातापानी धान खरीदी केन्द्र का अवलोकन किया एवं खरीदी केन्द्र में की गई आवश्यक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धनगांव के कृषक दीनबंधु, विरेन्द्र तथा तातापानी के कृषक निमाई से समिति में की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कृषकों ने बताया कि इस धान खरीदी केन्द्र में समिति द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था ठीक है, कृषकों को अपने धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार परेशानी नहीं हो रही है। श्री पिंगुआ ने समिति प्रबंधक से सीमांत एवं लघु किसानों का प्राथमिकता से एक ही बार में क्रय करने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान वन मण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री विशाल कुमार महाराणा, रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार रामानुजगंज श्री विवेक चन्द्रा, वाड्रफनगर तहसीलदार श्री सुरेन्द्र पैंकरा सहित वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- बलरामपुर : अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर द्वारा विकासखंड वाड्रफनगर के सीमावर्ती धनवार चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने धनवार चेकपोस्ट पहुंच चेकपोस्ट में स्थित आबकारी, खनिज, कृषि विभाग द्वारा संधारित किये गये पंजियों का अवलोकन किया।साथ ही चेकपोस्ट में लगाये गये अधिकारी/कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा वाहनों के दस्तावेज, बीमा एवं वाहनों में लोड सामग्रियों की जानकारी लेने को कहा।तत्पश्चात् उन्होंने धान खरीदी केन्द्र बसंतपुर का निरीक्षण कर उपलब्ध बारदानों के संबंध में जानकारी ली तथा बारदानों में आवश्यक रूप से स्टैंसिल लगाने को कहा। धान खरीदी केन्द्र में धान बेचने आये किसानों से चर्चा कर खरीदी केन्द्र में व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर ने कृषक श्री सोमारू के ऋण पुस्तिका का अवलोकन किया तथा अपना ऋण पुस्तिका किसी दूसरे को नहीं देने को कहा।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल कुमार महाराणा, तहसीलदार श्री सुरेंद्र पैकरा, नायब तहसीलदार श्री विनीत सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
- बलरामपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 12 एवं 13 दिसम्बर को दो दिवसीय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 12 दिसम्बर को दोपहर 1.10 बजे कोरिया जिले के गोदरीपारा चिरमिरी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.50 में बलरामपुर पुलिस लाईन पहुंचेंगे, दोपहर 2.00 बजे न्यू सर्किट हाउस आगमन एवं आरक्षित समय रहेगा। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री श्री बघेल विभिन्न समाज प्रमुखों/संगठन प्रमुखों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दूसरे दिन 13 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक न्यू सर्किट हाउस में अधिकारियों से चर्चा तथा दोपहर 12.10 बजे हाईस्कूल ग्राउड बलरामपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम एवं आमसभा में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1.45 मिनट पर पुलिस लाईन हेलीपैड से तहसील लुण्ड्रा जिला सरगुजा के लिए प्रस्थान करेंगे।
- बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 37 सहकारी समितियों के 40 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 32472 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 119010.4 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 10721.60 क्विंटल मोटा धान एवं 108288.80 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 3311.60, कुसमी में 4642.40, कामेश्वरनगर में 4554, कोदवा में 202.8, गोपालपुर में 856.40, भेंडरी 1233.20, चांदो में 2802.80, जमड़ी में 3762, जिगड़ी 335.20, जोकापाठ (भरतपुर) में 181.60, डिण्डों में 6445.60, डीपाडीह में 1313.60, डोंगरो में 1048.80, त्रिकुण्डा में 5873.60, तातापानी में 2950.80, धंधापुर में 4452.40, डौरा में 1101.20, पस्ता में 190.40, बड़कागांव में 1400.80, बरतीकला में 1807.20, बरदर में 2324, बरियों में 6076, बलंगी में 738.40, बलरामपुर में 6526.80, बसंतपुर मंे 2468.80, भुलसीकला में 915.60, भंवरमाल में 2810, महाराजगंज में 8101.60, महावीरगंज में 5441.60, रघुनाथनगर में 3290.40, रनहत में 2465.20, राजपुर में 4846.40, रामचन्द्रपुर में 4227.60, रामनगर में 5027.60, वाड्रफनगर में 3239.20, विरेन्द्रनगर में 4400.80, सरना में 2596.40, सेवारी में 4910.40 एवं सामरी में 137.20 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। - बलरामपुर: बलरामपुर व्यापारी संघ में माह के प्रत्येक रविवार को बंद का निर्णय लिया गया है। व्यापारी संघ के द्वारा श्रम विभाग को जानकारी दी गई की कुछ संस्थानों साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं किया जा रहा है। उक्त जानकारी को संज्ञान में लेते हुए श्रम विभाग श्रम निरीक्षक श्री आर.के. गुप्ता एवं श्रम कल्याण निरीक्षण श्री रोषन गुप्ता के द्वारा 06 दिसम्बर 2020 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 17 संस्थान व्यवसाय खुली पायी गई। संस्थान के नियोजकों को दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 के धारा 13(1) के तहत् द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
- नौनिहालों का भविष्य संवार रहा है मुख्यमंत्री सुपोषण अभियानबलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर ग्राम भनौरा की रहने वाली उजाला का जन्म जून 2019 को हुआ था, जन्म के समय उजाला का वजन मात्र 1.50 किलोग्राम था। उजाला की स्वास्थ्यगत स्थिति को देखते हुए उसे 21 दिनों तक आईसीयू में विशेष देखभाल में रखा गया। आईसीयू से निकलने के बाद उजाला के स्वास्थ्य का लगातार निरीक्षण एवं देखभाल किया गया। इसी दौरान 2 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरुआत उजाला की जिंदगी में सुपोषित सबेरा लेकर आई। 6 महीने बाद उजाला को आंगनबाड़ी के माध्यम से अतिरिक्त पूरक पोषण आहार के रूप में सप्ताह में तीन दिन अण्डा तथा दो दिन केले के साथ मूंगफली का लड्डू दिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उसके माता-पिता को सुपोषण के साथ स्वच्छता तथा बच्चों की देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत किये गए इस प्रयास से उजाला अब कुपोषण से मुक्त हो चुकी है। उजाला का वजन अब बढ़कर 8.5 किलोग्राम हो चुका है। सुपोषण अभियान ने उजाला जैसे अनेको बच्चों को उनका बचपन लौटा दिया है। नीति आयोग के माह 2019 के आॅकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 5 वर्ष से कम उम्र के 37.60 प्रतिषत बच्चें कुपोषण से पीड़ित है। 15 से 49 वर्ष की 41.50 प्रतिषत मातायें एनीमिया पीड़ित हैं। राज्य सरकार ने राज्य को कुपोषण की पीड़ा से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है। आगामी 03 वर्षों में राज्य से पूरी तरह से कुपोषण मुक्त करने के लिए 02 अक्टुबर 2019 से महात्मा गांधी के 150वीं जन्म दिवस पूर्ण होने की बेला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की शुरूआत की गई। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्षन तथा महिला बाल विकास विभाग के दिषा निर्देषन में पूरक पोषण आहार, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ मद से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान संचालित किया जा रहा है। साथ ही साथ शासन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनजागरूकता अभियान अंतर्गत विभागीय अमलों के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका मिषन की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रत्येक कुपोषित बच्चों के घरों में जाकर उनके माता-पिता को पोषण बाड़ी/किचन गार्डन के अंतर्गत मुनगा एवं पपीता का पेड़, पोषण वाटिका, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता आदि क्षेत्र में व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 22 हजार 535 कुपोषित बच्चों को लक्षित कर अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में प्रति सप्ताह 03 दिवस अण्डा एंव 02 दिवस केला के साथ मुंगफली का लड्डु वितरण किया जा रहा है। जिसका वितरण एवं निगरानी ग्रामीण आजीविका मिषन की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप ग्रामों के अंतिम कुपोषित बच्चें तक इस योजना का शत्-प्रतिषत लाभ मिल रहा है। योजना प्रारंभ के समय जिला में कुल 17 हजार 609 मध्यम एवं 4 हजार 926 गंभीर कुपोषित बच्चें अर्थात् 25.60 प्रतिषत बच्चें चिन्हांकित थे जिसमें से 7 हजार 165 मध्यम एवं 3 हजार 410 कुल 10575 बच्चें अर्थात 12.77 प्रतिषत बच्चें कुपोषित से मुक्त हो चुके हंै।
- बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के आगामी दिवस में प्रस्तावित जिला प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं सफल आयोजन हेतु अधिकारियांें की ड्यूटी लगाई है।समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह को हेलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल में बैरिकेटिंग, स्वागत द्वारा, अतिथियों के सम्मान हेतु स्मृति चिन्ह/षाल तथा भोजन की व्यवस्था, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर को कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड एवं सम्पूर्ण कानून व्यवस्था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत कतलम को सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा/यातायात की व्यवस्था/हैलीपैड स्थल पर आवष्यक व्यवस्था एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी से समन्वय कर अत्यावष्यक व्यवस्था का संपादन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अजय किषोर लकड़ा को कार्यक्रम प्रभारी तथा कानून व्यवस्था, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवेष पैंकरा को कार्यक्रम में प्रदर्षनी लगवाना, हितग्राहियों को वितरण करने वाली सामग्री की व्यवस्था का दायित्व, तहसीलदार श्री सुरेन्द्र कुमार पैंकरा एवं सुरेष कुमार राय को पुलिस लाईन हैलीपैड में कानून व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री के.के. जायसवाल एवं रामानुजगंज श्री विनय गुप्ता को कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार एवं हितग्राहियों के लिए व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत सिंह को हैलीपैड/कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य षिविर का आयोजन, प्राथमिक चिकित्सा हेतु स्टाॅल लगाना तथा कारकेट में चिकित्सा दल, खाद्य एवं पेल पदार्थ की जांच/एम्बुलेंस मय चिकित्सा दल एवं स्टाॅल सेनीटाईजेषन की व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकारी श्री षिवेन्द्र बहादुर कामठे को राषन कार्ड वितरण की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बलरामपुर श्री एन. एक्का को मुख्य मंच हेतु व्ही.आई.पी. रिफ्रेषमेंट/सेफ/ग्रीन हाउस, हैलीपैड स्थल पर बेरीकेटिंग, कार्यक्रम स्थल पर टेंट पण्डाल एवं मंच, स्थल पर फ्लेक्स की व्यवस्था एवं विश्रामगृह की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी श्री आर.आर. दर्राे को कार्यक्रम स्थल में साउण्ड सिस्टम एवं लाईटिंग की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी.एस. सुमन को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री आर्र.इ.एस. श्री जितन्द्र देवांगन को लोकार्पण भूमिपूजन से संबंधित कार्यों का वितरण काले ग्रेनाईड पत्थर पर गोल्डन कलर से लेख कराने की सम्पूर्ण व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग श्री आर.नामदेव को कार्यक्रम स्थल/विश्राम गृह में विद्युत आपूर्ति एवं आवष्यकतानुसार जनरेटर की व्यवस्था, जिला परिवहन अधिकारी श्री मृत्यूंजय पटेल को कारकेट एवं अन्य व्यवस्था हेतु वाहन की व्यवस्था, जिला आबकारी अधिकारी श्री आलेख राम सिदार को हैलीपैड पर पायलट की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री यू.एस.राम को मुख्य मंच के सामने व्ही.आई.पी., पत्रकार, सर्वसमाज प्रमुख दीर्घा में आवष्यक व्यवस्था, नगर सेना के कमांडेण्ड श्री एन. खलखो, मुख्य पालिका अधिकारी बलरामपुर श्री तरूण एक्का व रामानुजगंज श्री सुमित मेहता को हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री एम.पी.बेक को फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी तथा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत को कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले स्टाॅल हेतु प्रभारी अधिकारी का निर्वहन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर.के.शर्मा को वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण, कार्यक्रम के दौरान कला जत्था/सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय लोक कलाकारों का चिन्हांकन, लोक कलाकारों को सभा स्थल तक लाने/पहंचाने तथा कार्यक्रम प्रस्तुती की व्यवस्था, जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का को कार्यक्रम स्थल हेतु दो-दो उद्घोषक की व्यवस्था साथ ही सर्व समाज के प्रतिनिधियों की सूची प्राप्त कर बैठक/स्वागत व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह पैंकरा को कार्यक्रम स्थल/हैलीपेड पर बुके एवं माला की व्यवस्था एवं सामग्री वितरण, सहायक श्रम पदाधिकारी श्री नितेष विष्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जे.आर.प्रधान, सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री मुरत सिंह, उप संचालक पशुपालन डाॅ.बी.पी.सतनामी, सहायक यंत्री क्रेडा श्री सुमन किण्डो, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, उप संचालक पंचायत बलरामपुर श्री चन्द्रमा यादव को सामग्री वितरण से संबंधित हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाना तथा व्यवस्थित तरीके से सामग्री वितरण की व्यवस्था तथा प्रभारी तहसीलदार शंकरगढ़ सुश्री उमा सिंह एवं सहायक संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो को महिलाओं को नियत स्थान पर बैठाये जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है।
- बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से ईव्हीएम मशीनों का स्थानांतरण असम राज्य किया जाना है। उक्त निर्देश के परिपालन में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से कुल 603 मशीनों का स्थानांतरण असम राज्य किया जावेगा।वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में 13 बैलट यूनिट तथा 653 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध हैं। मशीन फिजिकल रूप से स्थानांतरित करने से पूर्व ईएमएस सॉफ्टवेयर में सभी मशीनों की स्कैनिंग की जावेगी। उक्त समस्त प्रक्रियाओं के पालन पश्चात मशीनों को असम राज्य के प्रतिनिधि को सौंपी जायेगी। मशीनों के स्कैनिंग कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े तथा राजनैतिक दलों की उपस्थिति में वेयरहाउस खोला गया। पूरे प्रक्रिया के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, सहायक प्रोग्रामर आशीष द्विवेदी, भाजपा के प्रतिनिधि श्री दिलीप सोनी, जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री रिपुजीत सिंह सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
-
बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान एवं मक्का की खरीदी की जा रही है। गत दिवस कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने पर उपार्जन केन्द्र में आवष्यक व्यवस्था नहीं होना पाया गया।
कलेक्टर ने सभी धान उपार्जन केन्द्रों के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा सर्व समिति प्रबंधक व धान खरीदी प्रभारी को धान खरीदी केन्द्रों में आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित करने हेतु दिषा-निर्देष दिये हैं।
जारी निर्देषानुसार धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य/खरीदी समायावधि/षिकायत सुझाव हेतु जारी नम्बर, सभी आवष्यक पंजियों का संधारण, बारदाना में निर्धारित स्टेन्सिल लगाया जाना अनिवार्य है। जिसमें समिति का नाम/पंजीयन क्रमांक/धान के किस्म का स्पष्ट उल्लेख तथा धान उपार्जन केन्द्र में डनेज की व्यवस्था की जावे, चबूतरा में एक लेयर तथा जमीन में दो लेयर डनेज लगाया जावे, धान की स्टेकिंग सही प्रारूप एवं किस्म वार/नया पुराना बारदाना वार अलग-अलग किया जावे।
जिसमें धान के सत्यापन एवं गिनती का कार्य आसानी से हो सके, आर्द्रतामापी यंत्र चालू हालत में उपलब्ध हो, सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में कांटा-बाट उपलब्ध हो, सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में हमालों की व्यवस्था हो, किसानों से खरीदे गये धान की आॅनलाईन एन्ट्री एवं डाॅटा अपलोड प्रतिदिन अनिवार्य रूप से समय पर किया जावे, किसानों से प्राप्त धान को उपार्जन केन्द्र में ढ़ाला करा कर साफ-सफाई कराने उपरान्त औसत अच्छी गुणवत्ता किस्म का धान ही खरीदी किया जावे। किसी भी परिस्थिति में बोरे से बोरे में पल्टी कर धान खरीदी न किया जाये। कलेक्टर के द्वारा दिये गये निर्देषानुसार आवष्यक व्यवस्थाएं नहीं पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। - बलरामपुर : प्रषासकीय दृष्टिकोण से कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के द्वारा जिले में पदस्थ तहसीलदार/नायब तहसीलदार की पदस्थापना में आंषिक संषोधन किया गया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेष में तहसील बलरामपुर के तहसीलदार श्री शबाब खान को तहसीलदार वाड्रफनगर एव ंनायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार श्री सुरेन्द्र कुमार पैंकरा को प्रभारी तहसीलदार बलरामपुर प्रभार सौंपा गया है।
- क्षेत्र के 928 कृषकों को मिलेगी उपार्जन केन्द्र में धान विक्रय की सुविधा
सीमावर्ती क्षेत्र से आने वाले अवैध धान की जानकारी प्रषासन को दें-बृहस्पत सिंह
बलरामपुर : रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह ने आदिम जाति सहकारी समिति भंवरमाल के ग्राम भंवरमाल में धान खरीदी का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत सदस्य श्री राजेष यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभिषेक गुप्ता, जनपद सीईओ श्री विनय गुप्ता सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्र के कृषक भारी संख्या में उपस्थित थे।
भंवरमाल उपार्जन केन्द्र केे खुलने से ग्राम कमलपुर, कृष्णनगर, कंचननगर, भंवरमाल, नगरा, धनपुरी, चन्द्रनगर, नेहरूनगर, सुभाषनगर, बुलगांव एवं ताम्बेष्वरनगर के 928 कृषकों को धान विक्रय की सुविधा प्राप्त होगी।
रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह भंवरमाल में धान खरीदी केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित कृषकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि भंवरमाल समिति बहुत पुरानी समिति है और इस समिति में 25 ग्राम शामिल हैं। सभी सुविधाओं को देखते हुए पूर्व में रामानुजगंज को भंवरमाल समिति का खरीदी केन्द्र बनाया गया था। किसानों की परेषानी को देखते हुए राज्य शासन द्वारा रामानुजगंज को नवीन खरीदी केन्द्र घोषित करते हुए 14 ग्रामों को तथा भंवरमाल खरीदी केन्द्र में 11 गांव को शामिल किया गया।
उन्होंने बताया कि भंवरमाल समिति में 928 कृषकों को धान समर्थन मूल्य में क्रय किया जायेगा। विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने क्षेत्र के कृषकों से धान खरीदी केन्द्र में प्रषासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र झारखण्ड राज्य से लगा हुआ है। अतः सीमावर्ती क्षेत्र से आने वाले अवैध धान की जानकारी प्रषासन को दें जिससे उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके।
विधायक ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि भंवरमाल डेम क्षेत्र में कुछ कृषकों का जमीन डुब क्षेत्र में आ गया है और उन्हें प्रषासन द्वारा कोई भी मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कलेक्टर से उचित कार्यवाही करते हुए शीघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग की। विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने क्षेत्र के कृषकों को भंवरमाल डेम के पानी का सही उपयोग एवं कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए ग्रामीणों से नहर निर्माण हेतु भूमि प्रदाय करने को कहा।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने भंवरमाल उपार्जन केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर कृषकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन की मंषा के अनुरूप 01 दिसम्बर से कृषकों का धान खरीदी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि भंवरमाल उपार्जन केन्द्र में आज से धान खरीदी प्रारंभ होने से आसपास के 11 गांव के कृषक समर्थन मूल्य पर इस केन्द्र में धान बेच सकते हैं। कलेक्टर ने समिति के कर्मचारियों से कृषकों को टोकन के वितरण में किसी भी प्रकार के भेदभाव नहीं करने एवं बड़े कृषकों के साथ-साथ छोटे एवं सीमांत कृषकों का भी धान प्राथमिकता से खरीदी करें।
कृषकों द्वारा गिरदावरी में कम रकबा एन्ट्री होने पर कलेक्टर ने सुधार की बात कही तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से एक दिन कैम्प लगाकर कृषकों के समस्या को निराकरण करने को कहा। उन्होंने कृषकों से अपनी ऋण पुस्तिका को कोचिया, दलाल तथा बिचैलियों को नहीं देने तथा साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध धान की परिवहन पर तुरन्त प्रषासन को षिकायत करने का आग्रह किया। जिला पंचायत सदस्य श्री राजेष यादव ने भी क्षेत्र के कृषकांे को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्षेत्र के कृषकों को लिए उत्सव का दिन है।
भंवरमाल का असली अधिकार भंवरमाल को आज मिला है क्योकि भंवरमाल समिति के नाम से रामानुजगंज में खरीदी होती थी। उन्होंने कहा इस खरीदी केन्द्र को खुलने से क्षेत्र के लोगों का समय एवं अनावष्यक परिवहन में होने वाली खर्च की बचत होगी। इस अवसर पर क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक ने भी कृषकों को संबोधित किया तथा भंवरमाल में उपार्जन केन्द्र खोलने पर विधायक एवं कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया। - कलेक्टर ने विधानसभा प्रष्नों के त्वरित निराकरण के लिए लगाई अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी
बलरामपुर : छतीसगढ़ विधानसभा रायपुर के अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ पंचम विधानसभा का नवम् सत्र सोमवार 21 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ होना नियत है।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के द्वारा विधानसभा सत्र 2020 के दौरान जिले से संबंधित प्राप्त प्रष्नों के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमंे अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर को नोडल तथा डिप्टी कलेक्टर श्री बालेष्वर राम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेष में विधानसभा सत्र 2020 सम्पूर्ण कार्यालयीन एवं अवकाष दिवस में प्राप्त प्रष्नों को संबंधित कार्यालय प्रमुखों को प्रेषित करना एवं प्राप्त प्रष्नोत्तर को शासन को समयावधि में प्रेषित कर पंजी संधारण करने हेतु प्रभारी अधीक्षक श्री जे.एस.भारती एवं सहायक गे्रड-02 श्री षिवषंकर प्रजापति की ड्यूटी लगाई गयी है।
इसी प्रकार 06 दिसम्बर 2020 रविवार को सहायक गे्रड-02 श्री विक्की सोनवानी, सहायक गे्रड-03 श्री धर्मजीत मरकाम, अर्दली श्री मुख्तार अहमद, द्वितीय शनिवार 12 दिसम्बर 2020 को सहायक ग्रेड-02 श्री प्रकाष केरकेट्टा, सहायक ग्रेड-03 अनिल सिंह धुर्वे, भृत्य श्री काबिल हुसैन, 13 दिसम्बर 2020 रविवार को सहायक गे्रड-02 श्री मदन प्रजापति, श्रीमती फूलेष्वरी प्रजापति, सहायक ग्रेड-03 श्री अरविन्द कुमार कुजूर, सुश्री निरूपमा सिंह, भृत्य श्री सद्दाम अंसारी एवं श्रीमती लक्ष्मी, 19 दिसम्बर 2020 शनिवार को सहायक गे्रड-03 श्रीमती अर्जना मिंज, स्टेनो टायपिस्ट सुश्री अंजनी भगत, भृत्य श्री सुरेन्द्र लकड़ा, 20 दिसम्बर 2020 रविवार को सहायक गे्रड-02 श्री राय सिंह पोया, सहायक गे्रड-03 श्री राजेष भगत, भृत्य श्री गजेन्द्र पटेल, 25 दिसम्बर को सहायक गे्रड-02 श्री षिवकुमार राम, सहायक गे्रड-03 राजु गुप्ता, भृत्य श्री करिमन पाल तथा 27 दिसम्बर 2020 को सहायक ग्रेड-02 श्री उमेष गुप्ता, सहायक ग्रेड-03 श्री कुलदीप दास तथा भृत्य श्री बन्धु राम को ड्यूटी सहयोग कार्य में लगाई गयी है। - बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 37 सहकारी समितियों के 40 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 32472 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 54639.60 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 4868.40 क्विंटल मोटा धान एवं 49771.20 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 926.0, कुसमी में 2301.60, कामेश्वरनगर में 2410.80, गोपालपुर में 327.60, भेंडरी 560.0, चांदो में 989.20, जमड़ी में 1613.20, जोकापाठ (भरतपुर) में 119.20, डिण्डों में 3309.20, डीपाडीह में 460.0, डोंगरो में 236.80, त्रिकुण्डा में 3914.80, तातापानी में 1776.40, धंधापुर में 2155.20, बरतीकला में 565.60, बरदर में 1142.80, बरियों में 3558, बलंगी में 112, बलरामपुर में 2065.20, बसंतपुर मंे 516.80, भुलसीकला में 448.80, भंवरमाल में 2383.60, महाराजगंज में 3840.80, महावीरगंज में 2243.60, रघुनाथनगर में 1768.40, रनहत में 889.20, राजपुर में 2204.40, रामचन्द्रपुर में 1838.40, रामनगर में 2497.20, वाड्रफनगर में 1949.60, विरेन्द्रनगर में 1569.20, सरना में 1321.20, एवं सेवारी में 2624.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है। ़ - बलरामपुर : आबकारी सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु देषी/विदेषी मदिरा की फुटकर दुकानों के लिए व्यवस्थापन प्रणाली, देषी/विदेषी मदिरा की दरे, दुकाने बंद करना/स्वरूप में परिवर्तन तथा अन्यत्र स्थातंरित करना, शुष्क दिवस, मदिरा दुकानों का खुलने का समय, मदिरा दुकानों में आहाता लाईसेंस, पर चर्चा की गई।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला आबकारी अधिकारी श्री आलेख राम सिदार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु निर्धारित आबकारी नीति के संबंध में संक्षिप्त जानकारी सलाहकार समिति के सदस्यों को दी।
समिति के सदस्यों ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के मुख्यालय शंकरगढ़, राजपुर के बरियांे, रामानुजगंज के सनावल, विकासखण्ड कुसमी के मुख्यालय कुसमी में विदेषी मदिरा दुकान खोलने तथा दषहरा के दिन को शुष्क दिवस घोषित करने की मांग की।इसी प्रकार मदिरा दुकानों के खुलने के समय को सुबह 10.00 बजे से रात्रि 9 .00 बजे तक खोलन तथा मदिरा सेवन करने वालो के लिए दुकान के नजदीक लाईसेंसी आहाता बनाने, दुकानों में नियमित रेट लिस्ट चस्पा करने व रामानुजगंज में बीयर बार की स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा।
कलेक्टर ने सदस्यों के प्रस्ताव एवं सुझाव को शासन स्तर पर पहुंचाने की बात कही तथा जिले में संचालित दुकानों में अनियमियता होने पर तत्काल जिला प्रषासन को सूचित करने को कहा। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारी से दुकानों मे चस्पा रेट लिस्ट का अपडेट करते रहने के निर्देष दिये। - वन अधिकार समिति द्वारा व्यक्तिगत, सामुदायिक वन एवं समुदायिक संसाधन के 2472 प्रकरण स्वीकृत
बलरामपुर : अनुसुचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में राजस्व, वन एवं आदिवासी विकास विभाग की संयुक्त उपस्थिति में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की आहुत की गई।
बैठक में पूर्व में निरस्त 51039 व्यक्तिगत आवेदनों पर पुनः विचार करते हुए व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के 1384 प्रकरणों में 432.84 हेक्टेयर के अधिकार पत्र जारी किये गये एवं सामुदायिक वन अधिकार के 744 प्रकरणों में 17507.92 हेक्टेयर तथा सामुदायिक वन संसाधन के 344 प्रकरणों में 80419.51 हेक्टेयर के अधिकार पत्र स्वीकृत किया गया।
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित वन अधिकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री की मंषा है कि वन अधिकार अधिनियम के माध्यम से 13 दिसम्बर 2005 के पूर्व वन क्षेत्र में तीन पीढ़ियों एवं 75 साल से वन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में नागरिक वर्षों से निवास कर रहे हैं।
उन्हांेने अपना नाम पटवारी रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए संघर्ष नहीं किया। सरकार ने उनकी भावनाओं और समस्याओं को समझा तथा उनके जायज अधिकार को दिलाने के लिए इसे एक अभियान की तरह लेकर उन्हें वन अधिकार पत्र दे रही है। वन क्षेत्र में निवास करने वाला आदिवासी एवं गैर आदिवासी जंगल को नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि उसका बेहतर प्रबंधन करते हैं।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां 159886 परिवारों में कुल 730491 जनसंख्या निवास करती है जिसमें से 458949 (62 प्रतिषत्) अनुसूचित जनजाति के लोग निवासरत् हैं। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने राज्य शासन की मंषानुरूप वन अधिकार पत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए उपस्थित सर्व संबंधितों को जिले के समस्त पात्र लोगों तक वन अधिकार पट्टों की पहुँच प्राथमिकता से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
सहायक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग श्री आर.के. शर्मा ने बताया कि अनुसुचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 की धारा 3(1)(क) के अन्तर्गत पूर्व में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के कुल 76846 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 25807 आवेदनों को स्वीकृत कर कुल क्षेत्रफल 13556.3 हेक्टेयर का व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया।
इसी प्रकार धारा 3(1)(ख) के अन्तर्गत सामुदायिक वन अधिकार पत्र के प्राप्त समस्त 1233 आवेदनों में से 1228 को स्वीकृत कर कुल 104012.25 हेक्टेयर का सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरण किया गया। वहीं अनुसुचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 की धारा 3(1)(झ) के अन्तर्गत जिले में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र में कुल समस्त 161 आवेदन स्वीकृत कर कुल क्षेत्रफल 18877.105 हेक्टेयर के वन अधिकार पत्र जारी किया गया था। साथ ही सामुदायिक धारा 3(2) अन्तर्गत कुल प्राप्त 2540 प्रकरणों में से 1390 प्रकरणों को स्वीकृत कर कुल 706.49 हेक्टेयर का अधिकार पत्र प्रदान किया गया जिसका उपयोग विद्यालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी सड़कें, सामुदायिक केन्द्र, विद्युत एवं दूरसंचार लाईनें, जल या वर्षा संचयन संरचनाएं इत्यादि में किया जावेगा।
वन समिति की बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, जिला पंचायत सदस्य एवं समिति के के सदस्य श्रीमती पूर्णिमा पैंकरा एवं हिरामनी निकंुज, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी आदिवासी विकास श्री बालेष्वर राम, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व अनुविभागीय अधिकारी वन, सर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सर्व वन विभाग के रेंजर सहित राजस्व एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 यथा संषोधित नियम 2012 के तहत व्यक्तिगत निरस्त दावा आवेदनों के पुनर्विचारण तथा पात्र दावा आवेदनों का अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय वन अधिकार समिति जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की बैठक समिति के अध्यक्ष कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में 05 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष बलरामपुर में आयोजित किया गया है।
- बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘‘नवा छत्तीसगढ़’’ के 2वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर 2020 को राज्य भर में एक साथ वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ. शासन द्वारा निर्देषित तथा कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ के मार्गदर्षन में जिला प्रषासन बलरामपुर-रामानुजगंज तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 के दिषा निर्देषों का पालन करते हुए जिला स्तरीय वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जायेगा। जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया कि वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर/पार्क/मैदान/रोड या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर सोषल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौड़ते हुए अपनी 20 से 30 सेंकेड का वीडियों फोटो हैषटैंग के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोषल मीडिया पर अपलोड कर सकते है। फोटो एवं वीडियो का अपलोड करने का समय 13 दिसम्बर 2020 को प्रातः6.00 बजे से 11 बजेे तक निर्धारित किया गया है।वर्चुअल मैराथन हेतु 04 दिसम्बर 2020 से 10 दिसम्बर 2020 तक http://jansampark.cg.gov.in,http://dprcg.gov.in या http://sportsyw.cg.gov.in जनसंपर्क विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वेबसाइट में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर प्रतिभागी अपना पंजीयन आॅनलाईन कर सकते हैं। प्रभारी खेल अधिकारी श्री मारकुष कुजूर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले से पंजीयन करवाने वाले प्रथम 300 से 500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु टी-षर्ट का वितरण किया जाना है। इसके अलवा इच्छुक प्रतिभागी जो मैराथन दौड़ में भाग लेना चाहते हैं, http://sportsyw.cg.gov.in लिंक में जाकर सामने एवं पीछे के तरफ टी-षर्ट में प्रिंट किए जाने वाले डिजाइन की फोटो प्रिंट आउट कर अपने किसी भी सफेद टी-षर्ट में चिपका कर 13 दिसम्बर 2020 को दौड़ते हुए वीडियों एवं फोटो उपरोक्त हैषटैग के साथ सोषल मीडिया पर अपलोड कर सकते है। कलेक्टर बलरामपुर के आदेषानुसार वर्चुअल मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किये जाने हेतु जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का बलरामपुर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री मारकुस कुजूर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्चुअल मैराथन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर के प्रभारी खेल अधिकारी श्री मारकुस कुजूर के मोबाईल नम्बर 9584113737 एवं 7354355659 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
- कृषक व अन्य व्यक्ति धान खरीदी से संबंधित षिकायत/सहायता/ सुझााव हेतु राज्य स्तरीय टोल फ्री नं. 1800233663, 1967 एवं जिला स्तरीय नम्बर 6265853198 में दर्ज करा सकते हंैबलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में कृषकों के सहायता हेतु धान खरीदी सहायता केन्द्र जिला स्तर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन में बनाया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के द्वारा धान खरीदी सहयता केन्द्र में अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, कलेक्टर द्वारा जारी आदेष में विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री देवनाथ राम एवं भृत्य श्री राकेष गुप्ता को प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री गौतम सरदार एवं भृत्य श्री सुदीप पाल को दोपहर 02 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक तथा भू-अभिलेख शाखा बलरामपुर के सहायक गे्रड-03 श्री अरविन्द सिंह एवं खाद्य शाखा कार्यालय के भृत्य श्री अभिषेक पटेल को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक जिला स्तरीय सहायता केन्द्र में कार्य करने हेतु ड्यूटी पर लगाई गयी है। कृषक व अन्य व्यक्ति धान खरीदी से संबंधित षिकायत/सहायता/ सुझााव हेतु राज्य स्तरीय टोल फ्री नं. 1800233663, 1967 एवं जिला स्तरीय नम्बर 6265853198 में दर्ज करा सकते हंै।
- बलरामपुर: पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना क्रियान्वयन हेतु जारी दिषा-निर्देषों के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 से 2022-23 तक के उद्यानिकी फसलों हेतु खरीफ एवं रबी मौसम में ‘‘पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना’’ लागू कर दी है। खरीफ मौसम में टमाटर, बैगन, अमरूद, केला, पपीता, मिर्च एवं अदरक तथा रबी मौसम में टमाटर, बैगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू की अधूचित फसले है।इस योजना में ऋणी कृषक तथा अऋणी कृषक लाभ ले सकते हैं। ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते, उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 07 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा एवं वर्तमान में रबी बीमा को लेकर विभाग ने अलग से गाइड लाईन तय की है। इन सभी फसलों के जोखिम माह भी जारी किये गये हंै। इस माह के दौरान किसी भी प्रकार के अधिक वर्षा, ओलावृष्टि, अधिक तापमान, सूखा, बीमारी अनुकूल मौसम की नौबत आती है। तो फसल बीमा के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जायेगा। बीमा के लिए अंतिम तारीख आगामी 15 दिसम्बर है। विकासखण्ड अधिकारी बलरामपुर श्री पलिस राम 9165507130, रामचन्द्रपुर श्री टिकेष्वर राम दिवाकर 9174313480, वाड्रफनगर श्री त्रिवेन्द्र रामय साण्डे 9757926566, राजपुर श्री लीलाधर पैंकरा 9617219198, शंकरगढ़ श्री रामदेव राम 888931170, कुसमी बालक राम भगत 7646938263 से सम्पर्क कर सकते हैं।
- बारदानों में स्टैंसिल को लेकर समिति प्रबंधक को दिये आवष्यक दिषा-निर्देषबलरामपुर: राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए किसानों से समर्थन मूल्य में उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान की खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया है। शासन के मंशानुरूप धान खरीदी की प्रक्रिया के सफल संचालन तथा अवैध परिवहन एवं गतिविधियों को रोक लगाने के लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने मैदानी अमले के अधिकारियों के साथ विभिन्न खरीदी केन्द्रों एवं चेकपोस्ट-बैरियर का मुआयना कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड बलरामपुर के धान खरीदी केन्द्र तातापानी तथा विकासखंड रामचंद्रपुर के धान खरीदी केन्द्र रामचंद्रपुर, कमेश्वरनगर तथा झारा एवं त्रिशूली में बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।तातापानी धान खरीदी केन्द्र का अवलोकन करने पहुंचे कलेक्टर ने बारदानों में समिति का स्टैंसिल न होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को समिति के नोडल एवं सहायक नोडल को निलंबित करने तथा समिति प्रबंधक के विरुद्ध भी यथोचित कार्यवाही करने के निर्देष दिये। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने धान खरीदी केंद्र तातापानी पहुंचकर समिति प्रबंधक से बारदानों के संबंध में जानकारी लेते हुए केन्द्र के संधारित किये जाने वाले विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने बारदानों में समिति का स्टैंसिल न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोकार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात धान खरीदी केन्द्र रामचंद्रपुर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री धावड़े ने नमी मापक यंत्र से धान की आर्द्रता की माप तथा तौल मशीन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रबंधक से तौल में वजन कम न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा तथा बारदानों में स्टैंसिल लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों के द्वारा मिली षिकायतों के आधार पर समिति में पेयजल की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से संपर्क कर तत्काल बोर खनन कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केन्द्र कमेश्वरनगर में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने किसानों से चर्चा कर उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है, इसकी जानकारी ली।कलेक्टर ने तौल किए हुए धान के बोरे का वजन कर निर्धारित मात्रा में धान का भराव करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से बात कर प्रातः 9 बजे से किसानों को टोकन प्रदाय करने की बात कही। वही पड़ोसी राज्यों से जिले की सीमा स्पर्श होने के कारण धान के अवैध परिवहन की संभावना को देखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने झारा एवं त्रिशूली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। चेकपोस्ट में तैनात कर्मियों से बात कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच तथा उनकी जानकारी संधारित करने को कहा। चेकपोस्टों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा अवैध परिवहन की स्थिति में कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित करने निर्देषित किया।निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर श्री अजय किशोर लकड़ा,अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज अभिषेक गुप्ता उपस्थित थे।
- बलरामपुर : कोविड-19 के रोकथाम के लिए यथोचित व्यवहार का प्रषासन अकादमी निमोरा के तत्वाधान में आॅनलाईन प्रषिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के अधिकारी-कर्मचारी को प्रषिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के द्वारा उक्त प्रषिक्षण में अधिकारी-कर्मचारियों शामिल कराने हेतु जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्री बालेष्वर राम को नोडल एवं ई-जिला प्रबंधक श्री देवष्वर कष्यप को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने समस्त विभाग के कार्यालय प्रमुख एवं अधिकारी-कर्मचारी को तिथिवार प्रषिक्षण में दिये गये लिंक एवं जनपद पंचायत स्तर पर स्वान के माध्यम से शामिल होने हेतु निर्देषित किया है। प्रषिक्षण के लिए समय निर्धारित किया गया है। प्रषिक्षण तिथिवार दोपहर 02.30 बजे से 03.00 बजे तक होगी।
जारी किये गये तिथिवार प्रषिक्षण के तहत् 04 दिसम्बर 2020 दोपहर 02.30 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक खाद्य विभाग, 05 दिसम्बर को विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत सचिव, 07 दिसम्बर को विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत सचिव, 08 दिसम्बर को विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत सचिव, 09 दिसम्बर को विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत सचिव, 10 दिसम्बर को विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत सचिव, 11 दिसम्बर को विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत सचिव को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसी प्रकार 14 एवं 15 दिसम्बर को महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को, 16 दिसम्बर को समस्त एसडीएम एवं उनके रिडरों को, 17 दिसम्बर को तहसील कुसमी के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, 21 दिसम्बर को तहसील शंकरगढ़ के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, 21 दिसम्बर को तहसील शंकरगढ़ के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, 22 दिसम्बर को तहसील राजपुर के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, 23 दिसम्बर को बलरामपुर के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, 24 दिसम्बर को तहसील रामानुजगंज के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, 28 दिसम्बर को तहसील रामचन्द्रपुर के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, 29 दिसम्बर को तहसील वाड्रफनगर के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, 30 दिसम्बर को तहसील सामरी के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, 31 दिसम्बर को समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं उप अभियंता 01 जनवरी 2021 को टेक्निकल असिस्टेंट एवं करारोपण अधिकारी, 02 जनवरी को समस्त एडीओ, 04 जनवरी को श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को, 05 जनवरी को उद्योग एवं खनिज विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को, 06 जनवरी को षिक्षा विभाग के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी को, 07 जनवरी को जिला कोषालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, 08 जनवरी को आदिवासी विभाग, आबकारी विभाग एवं उप पंजीयक विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को, 09 जनवरी को परिवहन विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, कृषि विभाग, अंत्याव्यवसायी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, पशुपालन, रोजगार कार्यालय, आयुर्वेद अधिकारी, रेशम विभाग, उद्यान विभाग, क्रेडा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा 12 जनवरी को वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। - बलरामपुर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य कौषल विकास प्राधिकरण रायपुर के परिपालन में जिला कौषल विकास प्राधिकरण बलरामपुर में काउंसलिंग सेल के संचालन हेतु काउंसलर्स की नियुक्ति किया जाना है।
इस संबंध में विज्ञापन का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.balrampur.gov.in पर किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2020 को सायं 5.00 बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन निरंतर किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। सुराजी ग्राम योजना हो या राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसान षासन के योजनाओं का प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त कर रहे हंै। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में सुराजी ग्राम योजना के तहत गोठान ग्रामों में समग्र विकास किया जा रहा है जिसके लिए कृषि विभाग निरंतर प्रयास कर रही है।
खरीफ फसल की कटाई समाप्त होने के बाद अब रबी फसलों की बुआई में कृषि विभाग की टीम अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं। जिले के कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. के मार्गदर्षन एवं उप संचालक कृषि श्री अजय अनन्त के दिषा-निर्देष में कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारी विभागीय योजनाओं के द्वारा फसल प्रदर्षन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बीज वितरण कर रही है। इसी क्रम में विकासखण्ड शंकरगढ़ में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विजेता तिर्की की उपस्थिति में गोठान ग्राम मनकेपी के किसानों को गेहूं बीज का वितरण किया गया।
जिला पंचायत सदस्य के द्वारा किसानों को विभागीय फसल प्रदर्षन के बारे में विस्तृत जानकारी भी दिया गया। फसल प्रदर्षन का उद्देष्य यह होता है कि विभाग के द्वारा निःषुल्क बीज एवं अन्य आदान सामग्री जैसे जैविक कीटनाषक, सुक्ष्म पोषक तत्व आदि प्रदान कर वैज्ञानिक पद्धति से फसल की बुआई किया जाए जिससे फसल की अधिक से अधिक उत्पादन हो एवं किसानों के बीच नई तकनीक का प्रचार-प्रसार हो।
इसी उद्देष्य से विकासखण्ड शंकरगढ़ में कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री रीझन एक्का, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती प्रभामणी एक्का, बी.टी.एम. श्री विक्रम श्रीवास्तव की टीम गोठान ग्राम मनकेपी में रबी फसल गेहूं बीज को ट्रेक्टर चलित सीड ड्रील के माध्यम से बीज की बुआई करवाया गया।
इस विधि में टेªक्टर के पीछे सीड ड्रील लगा होता है जिसमे उपर से बीज को मजदूरों द्वारा गिराया जाता है जो सीड ड्रील के माध्यम से एक निष्चित दूरी पर बीज गिरता जाता है। सीड ड्रील से बीज की बुआई करने से बीज की प्रति एकड़ बीज दर में कमी होती है साथ ही कतार से कतार एवं पौधे से पौधे की दूरी निष्चित रहती है फिर इसे कम या ज्यादा भी किया जा सकता है। सीड ड्रील का सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह होता है कि इससे आवष्यकता अनुसार गहराई पर बीज की बुआई किया जा सकता है जिससे बीज का अंकुरण सही होता है।
इस प्रकार बीज को कतार में बोने से अनेकों फायदे हैं, फसल की निराई-गुढा़ई एवं सिंचाई, दवा छिड़काव में सुविधा होती है सबसे महतवपूर्ण बात है कि पौधों को सूर्य की रोषनी, हवा आदि अच्छे से मिलती रहती है जिससे फसल का बढ़वार अच्छा होता है एंव उत्पादन अधिक होता है। कृषि विभाग की यह तकनीक किसानों को पसंद आ रही है। जिले में किसान स्वयं गेहूं तथा सरसों की बुआई सीड ड्रील के माध्यम से कर रहे हैं। किसानों के अनुसार इस तकनीक से समय की बचत होती है तथा मजदूर की कमी के साथ-साथ अन्य खेती की क्रियाओं में आसानी होती है।