- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक 3156.76 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदीधान खरीदी के एवज में 500 किसानों को 6 करोड़ 20 लाख 58 हजार 6 सौ रूपए का किया गया है भुगतानजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जशपुर जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान की खरीदी की सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। जिले में 14 नवम्बर से अब तक 3156.76 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। अब तक जिले के 500 किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में इन किसानों को भुगतान करने के लिए विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को लिकिंग व्यवस्था के तहत 6,20,58,600 रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51826 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 6251 नए किसान शामिल है। इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,459.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। अधिकारियों ने बताया कि 28 नवम्बर की स्थिति में 500 किसानों से 3156.76 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए आज दिनांक तक कुल 3486-16 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस से लेकर अगले सप्ताह तक कुल 1693 किसानो के लिए के लिए 11072 मीट्रिक टन का टोकन जारी किए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सोमवार 02 दिसंबर से कलेक्टर जनदर्शन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय अंतर्गत कक्ष क्र. सी-05/26 (भू-तल) का निर्धारित किया गया है। कलेक्टर जनदर्शन के लिए दोपहर 12ः00 बजे समय का निर्धारण किया गया है। आवेदक निर्धारित कक्ष में उपस्थित होकर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : उम्र के आखिरी पड़ाव पर जब हौसले टूटने लगते हैं, तब एक उम्मीद की किरण जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। ऐसा ही हुआ कोरिया जिले के बुजुर्ग वर्षीय किसान बिग्गू प्रसाद के साथ। दो वर्षों से परेशान और हताश बिग्गू प्रसाद को आखिरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला और उनके संघर्ष का अंत हुआ।
परेशानी की शुरुआतबिग्गू प्रसाद, बड़ेसाल्ही गांव के निवासी, ने 25 सितंबर 2022 को सीएससी सेंटर के माध्यम से योजना के लिए पंजीकरण कराया था। उनका सपना था कि उन्हें मिलने वाली सम्मान निधि से वे अपने खेत और परिवार की जरूरतें पूरी कर सकें। लेकिन, दो साल बीत गए, और उन्हें एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुई।
कई बार तहसील, ब्लॉक और कृषि विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। बुजुर्ग शरीर और कमजोर होती हिम्मत के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
जनदर्शन बना उम्मीद की किरण8 अक्टूबर 2024 को, बिग्गू प्रसाद ने अपनी आखिरी उम्मीद के साथ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के समक्ष जनदर्शन में अपनी समस्या प्रस्तुत की। कलेक्टर ने उनकी बात ध्यान से सुनी और तत्काल कृषि विभाग और संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।कलेक्टर के निर्देश पर एनआईसी द्वारा पोंड़ी बचरा तहसील की एलजीडी मैपिंग प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद, योजना के तहत बिग्गू प्रसाद का पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हुआ। अब उन्हें भविष्य में मिलने वाली सभी किस्तें सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचेंगी।
संघर्ष से सम्मान तकयह केवल एक बुजुर्ग किसान की समस्या का समाधान नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और हौसले का सम्मान भी है। बिग्गू प्रसाद ने कहा, ’’मैंने सोचा था कि मेरी समस्या कभी खत्म नहीं होगी, लेकिन जनदर्शन और कलेक्टर मैडम की मदद से मुझे मदद मिला है’’ प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता यह साबित करती है कि जनहित के लिए सही प्रयास किए जाएं, तो समस्याएं जरूर सुलझती हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैंक खुलने से किसानों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होगी : मंत्री श्री कश्यपबदनारा ग्राम वासियों के लिए बेहद खुशी का दिन : खाद्य मंत्री श्री बघेलबेमेतरा : सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज ग्राम बदनारा (नवागढ़) में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग की चार नवीन शाखाओं - बदनारा, कन्हेरा, सत्धा और गोड़गिरी का शुभारंभ आज ग्राम बदनारा (नवागढ़) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल सहित विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू और ओम प्रकाश जोशी और स्थानीय प्रतिनिधि ग्रामीण जन उपस्थित थे।सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने मुख्य अतिथि की आसंदी से, कहा कि यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सुविधाएं प्रदान करने और सहकारी समितियों को सशक्त बनाने में सहायक होगा। किसानों, मजदूरों और छोटे उद्यमियों को ऋण, बचत और अन्य बैंकिंग सेवाओं की सुलभता मिलेगी, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। यह पहल सहकारिता के सिद्धांतों को मजबूत करते हुए ग्रामीण उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मंत्री ने किसानो को गमछा और बैंक एटीएम प्रदान किया गया।
सहकारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए, हमने बेमेतरा जिले में चार नई सहकारी बैंक शाखाओं का शुभारंभ किया है। इन शाखाओं के खुलने से किसानों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे उन्हें ऋण, बीज, खाद और अन्य कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। सहकारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने यह भी कहा कि धान खरीदी के माध्यम से किसानों का महोत्सव प्रारंभ हो गया है। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि यह किसानों की मेहनत का सम्मान करने और उनके धान का उचित मूल्य सुनिश्चित करने का समय है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी किसान का धान वापस नहीं जाना चाहिए, और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर किसान का धान खरीदा जाए। यह कदम किसानों को उनके उत्पादन का सही मूल्य दिलाने और उनकी आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में है।
सहकारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि किसान अन्नदाता हैं, और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम सभी किसान पुत्र हैं और किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं। किसानों को धान उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को धान बेचने में कोई असुविधा न हो, और उनकी फसल का उचित मूल्य समय पर मिले। खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बदनारा ग्रामवासियों के लिए बेहद खुशी का दिन है। प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बेमेतरा जिले में चार नए सहकारी बैंकों का शुभारंभ किया है।
इससे किसानों को अपनी राशि के लिए अन्य बैंकों में भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सहकारी बैंकों से आसानी से ऋण और अन्य वित्तीय सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे उनकी कृषि से संबंधित आवश्यकताएं समय पर पूरी हो सकेंगी। सहकारी बैंक खुलने से किसानों को तुरंत राशि उपलब्ध हो सकेगी। अब उन्हें अपनी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए लंबी प्रक्रियाओं या अन्य बैंकों में दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन बैंकों के माध्यम से किसान त्वरित ऋण और वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेंगे, जिससे वे अपने कृषि कार्यों को समय पर पूरा कर पाएंगे। इससे उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। किसानो से जो वादा किया था वो हमने वो वादा पूरा किया | महतारी वंदन योजना से सभी महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिली | जिले के विकास के लिए हम सभी प्रतिब्ध है। विधायक दिपेश साहू और विधायक ईश्वर साहू ने भी संबोधित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाता सूची, मतदान केंद्र और रूट चार्ट के संबंध में दिए आवश्यक निर्देशजशपुर : जशपुर एसडीएम श्री ओंकार यादव ने आज आगामी निर्वाचन की तैयारी के संबंध में अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक ली और मतदाता सूची, मतदान केंद्र, रूट चार्ट, सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में जशपुर तहसीलदार श्रीमती जयश्री राजनपथे, जनपद सीईओ श्री लोकहित भगत, नगरपालिका सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। एसडीएम श्री यादव ने आगामी नगरीय एवं पंचायत आम निर्वाचन के सुचारु रुप से संपादन हेतु निर्वाचन संबंधी कार्य को सर्व प्रथम प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
न्योता भोजन का उद्देश्य बच्चों में समानता की भावना करना है विकसितजशपुर : न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भोजन करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री दे सकते हैं।’’न्योता भोजन’’ विभिन्न त्योहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर भारतीय परम्परा पर आधारित है। न्योता भोजन छात्र-शिक्षक एवं पालक समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को विकसित करने का जरिया तो है ही साथ-साथ पोषण युक्त एवं रूचिकर भोजन दिए जाने से बच्चों की शालाओं में उपस्थिति में वृद्धि होती है। ’’न्योता भोजन’’ का एक अन्य उद्देश्य शाला एवं स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल को विकसित करना भी है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में आश्रम शाला के बच्चों को अपने जन्मदिवस पर न्योता भोजन कराते हुए इस योजना की शुरुआत की थी। इसी सकारात्मक पहल के तहत जशपुर जिले में सामुदायिक भागीदारी से भोजन को अधिक पोषक बनाने की पहल किया जा रहा है। विगत सितम्बर माह में टांगरगांव कांसाबेल की प्रधान पाठक श्रीमती सकुन्तला बाई चौहान ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में आंशिक न्योता भोजन कराया गया।इस अवसर पर उन्होंने 50 बच्चो को बेल्ट एवं टाई का वितरण भी किया। इसके साथ ही समय-समय पर कई छात्रावासो और आश्रमों में प्रशासनिक अधिकारियों और शासकीय कर्मचारियों सहित अन्य प्रतिनिधियों और लोगों ने न्योता भोज के माध्यम से बच्चों के साथ भोजन किया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर के विभिन्न खेती की ली जानकारीजशपुर : राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान निफ्टेम, कुंडली, सोनीपत, हरियाणा राज्य के प्रो. प्रसन्ना कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम अंगीकरण कार्यक्रम वीएपी के 10 बी.टेक. छात्रों का एक टीम 18 नवंबर 2024 से जशपुर के 9 दिवसीय दौरे पर था। कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में टीम ने जिले जशपुर, मनोरा, सन्ना, दुलदुला और कुनकुरी ब्लॉकों में कृषि, बागवानी, वृक्षारोपण, नकदी फसलों और लघु वनोपज के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और उत्पादकों के लिए प्रसंस्करण और उद्यम विकास के माध्यम से अपने उत्पाद में मूल्य जोड़ने के समाधानों की पहचान करने का प्रयास किया।इस दौरान टीम की गतिविधियों को एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक श्री विजय शरण प्रसाद, मेसर्स जय जंगल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक श्री समर्थ जैन, ग्रामीण शिक्षा एवं विकास सोसायटी (रीड्स-नाबार्ड), जशपुर के श्री राजेश गुप्ता उपस्थिति थे दौरे के अंतिम दिन टीम ने जशपुर जिले में खाद्य प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की तकनीकी रणनीतियों पर एक रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार को सौंपी।इस अवसर पर प्रो. प्रसन्ना कुमार ने आश्वासन दिया कि निफ्टम कुंडली जिले में खाद्य प्रसंस्करण के लिए बुनियादी सुविधाओं की स्थापना में सभी तकनीकी सहायता और सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महुआ फूल, बाजरा और कुट्टू से अनूठे मूल्यवर्धित उत्पादों के उत्पादन में नवाचार के माध्यम से जशपुर जिले में ऐसे आला बाजारों में प्रवेश करने की क्षमता है जहां उपभोक्ता अविश्वसनीय रूप से वास्तविक पोषण मूल्य, स्वाद, सुगंध और रंग वाले खाद्य उत्पाद पसंद करते हैं।
सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने कुंडली स्थित निफ्टेम की वीएपी टीम के प्रयासों की सराहना की और सलाह दी कि वीएपी टीम को स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर भागीदारी मॉडल बनाना होगा। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खाद्य क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील, सामाजिक रूप से स्वीकार्य और आर्थिक रूप से व्यवहार्य हों।उन्होंने महसूस किया कि मौजूदा खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं के प्रभावी उपयोग और खाद्य प्रसंस्करण पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं जैसे पीएमएफएमई, कोल्ड चेन, खाद्य प्रसंस्करण, संरक्षण क्षमता सृजन, विस्तार यूनिट स्कीम, ऑपरेशन ग्रीन्स आदि के लाभों का दोहन करके आवश्यक खाद्य प्रसंस्करण बुनियादी ढांचा सुविधाएं बनाई जा सकती हैं।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों, प्रसंस्करणकर्ताओं और खुदरा विक्रेताओं को एक साथ लाकर कृषि उत्पादन को बाजार से जोड़ने के लिए एक तंत्र प्रदान करने के लिए निफ्टेम की विशेषज्ञता की मांग करेगा ताकि मूल्य संवर्धन को अधिकतम किया जा सके, बर्बादी को कम किया जा सके, किसानों की आय में वृद्धि हो और रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।कुंडली स्थित निफ्टेम का एक मिशन एफपीओ, ग्रामीण और शहरी युवाओं और स्टार्ट-अप को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में भविष्य के स्थापित उद्यमियों और तकनीकी प्रबंधकों में बदलना है। इसे ध्यान में रखते हुए निफ्टेम की वीएपी टीम ने जशपुर जिले के कृषि और बागवानी क्लस्टरों, कॉलेजों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खाद्य प्रसंस्करण और उद्यमिता विकास, अच्छे विनिर्माण अभ्यास, अच्छे स्वच्छता अभ्यास पर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कई परेशानियों से मिली मुक्तिमुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : जशपुर से लगभग 30 कि.मी. दूरी तथा मुख्य राज्य मार्ग से 12 कि.मी. दूरी पर जंगलों से घिरा दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जामपानी का ग्राम टेढ़ापहाड़ जल जीवन मिशन योजना से लाभान्वित हुआ है। यहां के ग्रामीणों को अब शुद्ध पेयजल मिलने लगा है, जिससे ग्रामीणों को कई परेशानियों से मुक्ति मिला है। योजना के तहत् टेढ़ापहाड़ में कुल 47 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन लगाए गए है और अब सबके घरों में पानी नल से आ रहा है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार शुद्ध पेय जल हर ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के लिए जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जल जीवन मिशन के कार्याे को जिले में शीघ्रता से पूर्ण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में टेढ़ापहाड़ झारखण्ड सीमा से लगा हुआ ग्राम में जल जीवन मिशन के माध्यम से 47 क्रियाशील घरेलू नल में जल दिया जा रहा है हर एक योजना में 5000 ली. के 3 टंकी यानी 15000 लीटर की टंकी स्थापित की गई है। इस योजना के तहत् गांव में दो एकल ग्राम योजना एवं एक सोलर एकल ग्राम योजना स्थापित की गई है।
जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए हैंडपंप, कुओं एवं नदी पर निर्भर रहते थे, मुख्यतः महिलाएं पानी भरने के कार्यों को करती थी, जिसमें दिन का काफी समय लग जाया करता था एवं गर्मीयों के मौसम में जल स्तर का नीचे जाने से नलकूप में पानी देर से आना अथवा नहीं आने की समस्या एवं बारिशों में पानी से तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्याएं रहती थी।जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के घर-घर तक नल से पानी आ रहा है जिससे अब पानी भरने की समस्या समाप्त हो गई है एवं ग्रामीणों का दिन का काफी समय बचता है। योजना के अंतर्गत अब पानी जांच कर उपयोग में लाया जा रहा है जिससे जल जनित बीमारियां जैसे हैजा, उल्टी, दस्त इत्यादि में काफी कमी आई है। आज की स्थिति में योजना के चालू हुए लगभग 6 महिने हो रहे हैं पानी घर- घर तक आने से सभी ग्रामीण खुश हैं। सभी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय कलेक्टर (भू-अर्जन शाखा) बलरामपुर ने जानकारी दी है कि पटवारी श्री विजय लकडा हल्का नंबर 28 तहसील बलरामपुर के द्वारा ग्राम सेमली के खसरा नंबर 137/5, 137/7 एवं 137/14 रकबा क्रमशः 0.020, 0.020 एवं 0.020 हेक्टेयर भूमि का विक्रय पत्र के टीप में अधिग्रहित भूमि को छोड़कर लिखा गया है व नक्शा में पटवारी के हस्ताक्षर है। उपरोक्त दोनों विक्रय पत्र भुईया आईडी में नामांतरण हेतु प्राप्त होने पर नामांतरण के पूर्व क्रेता नागेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा आपत्ति पेश किया गया कि क्रेता द्वारा पटवारी के प्रतिवेदन के अनुसार पंजीयक के द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के सत्यता के अनुसार क्रय किया गया है तथा विक्रेता द्वारा बिक्री के पूर्व अधिग्रहण के संबंध में क्रेता को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। भारत के राजपत्र, अधिसूचना नई दिल्ली, 01 दिसम्बर 2022 में सरल क्रमांक 80 एवं 81 में खसरा नंबर 137/5 एवं 137/7 रगवा कमशः 0.02, 0.02 हेक्टेयर प्रकाशित है, राजपत्र में प्रकाशित होने के पश्वात् भूमि बिक्री अन्तरण प्रतिबंधित रहता है।
इसके पश्चात् भी पटवारी श्री विजय लकड़ा के द्वारा विक्रय हेतु दस्तावेज स्वयं के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। उपरोक्त शिकायत की जांच मामले में बिना अभिलेखों या जांच के विक्रय पत्र के लिये चौहद्दी जारी की है तथा पटवारी द्वारा भूमि विक्रय में चौहद्दी देने संबंधी लिखित जवाब में गलती होना स्वीकार किया गया है। पटवारी श्री विजय लकड़ा के द्वारा किया गया उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (एक) (दो) (तीन) के विपरीत होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव के द्वारा पटवारी श्री विजय लकड़ा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) में निहित प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री लकड़ा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में श्री विजय लकडा का मुख्यालय तहसील कार्यालय बलरामपुर होगा। साथ श्री विजय लकड़ा का प्रभार पटवारी श्रीमती धनकुंवर भगत को आगामी आदेश पर्यत तक अस्थायी रूप से प्राप्त करने हेतु आदेशित किया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
31 सौ रुपये प्रति क्विंटल खरीदी करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभारधान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था से संतुष्ट हो रहे किसानमोदी की गारंटी को पूरा करते हुए बिक रहा समर्थन मूल्य पर धानबलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 14 नवम्बर 2024 से राज्य सरकार द्वारा किसानों से धान क्रय किया जा रहा है। जिसके लिए जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए छाया, पेयजल, मेडिकल किट की व्यवस्था के साथ-साथ खरीदी करने के लिए काम आने वाले समस्त उपकरणों को दुरूस्त कर रखा गया है। इसके साथ ही समय-समय पर नोडल अधिकारियों द्वारा धान केन्द्रों का जायजा भी लिया जा रहा है।जिससे अभी तक किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई है और वे आसानी से खरीदी केन्द्रों में धान बेच रहे हैं। साथ ही किसानों समय पर धान की राशी का भुगतान भी हो रहा है। जिले में अब तक 367 किसानों ने धान बेचा है साथ ही राज्य सरकार द्वारा 04 करोड़ 21 लाख 89 हजार 400 रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
जिले के सहकारी समिति तातापानी के खरीदी केन्द्र तातापानी में धान बेचने आये किसान संतुष्ट होकर अपना धान बेच रहे हैं। खरीदी केन्द्र तातापानी में धान बेचने आये ग्राम नवाडीह के कृषक श्री रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आज वह 120 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचने आये हैं।वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार किसानों से 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की मान से धान की खरीदी कर रही है, जो किसानों के लिए मुख्यमंत्री श्री साय की ओर से बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने मुख्यमंत्री को समर्थन मूल्य धान खरीदी करने के लिए आभार जताया। आगे वह बताते हैं कि इस बार जिला प्रशासन ने खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए व्यवस्थित ढ़ंग से समुचित व्यवस्था की गई है।
यहां पर किसानों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। श्री रघुवीर बताते हैं कि धान बेचकर मिलने वाली राषी से वे सरसों, चना, गेहू की फसल लगाएगें और खेती-बाड़ी के साथ-साथ परिवारिक कार्याे में उपयोग करेंगे। इसी प्रकार खरीदी केन्द्र में हमाल का काम करने वाले ग्राम धनगांव के लुइसा केरकेट्टा एवं ग्राम सारंगपुर के अशोक सिंह बताते हैं कि खरीदी केन्द्र में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। किसानों द्वारा लाये गये धान को बारदानों में डालकर इलेक्ट्रॉनिक कांटे में तौलकर उसकी सिलाई अच्छी तरह से करते हैं।समिति के ऑपरेटर श्री छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र में कम्प्यूटर सिस्टम, स्कैनर, प्रिंटर, इंटरनेट, विद्युत सभी व्यवस्था दुरूस्त हैं। साथ ही खरीदी केन्द्र में सीसीटीवी भी लगाया गया है। इसके साथ ही धान उपार्जन में आने वाली कठिनाइयों के टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जिसमें किसान 1800-233-3663 संपर्क कर अपनी समस्या का निदान कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ बालक बालिका वर्ग में चैम्पियनमहासमुंद : जिले में 68वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन आज बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय महासमुंद स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का समापन खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। विजेता खिलाड़ियां को बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल व विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के हाथों कप, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ओवर ऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया। इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन मौजूद थे।
समापन अवसर पर बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में टीम भावना के साथ खेलने के लिए बधाई दी। उन्हांने कहा कि आप सभी ने खेल भावना और संघर्षशीलता के साथ खेल में अपना हुनर दिखाया है। खेल से जीवन में अनुशासन और समर्पण जागृत होता है और हमें एकता की ताकत से परिचित कराता है। उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत से बढ़कर हमारे अंदर की क्षमता, मेहनत और आत्मविश्वास मायने रखता है।जो खिलाड़ी मैदान में उतरे, वे पहले से ही विजेता हैं, क्योंकि उन्होंने अपने डर और कमजोरियों पर विजय प्राप्त की है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किए है। आप सभी इसी तरह अपने-अपने राज्य सहित देश को गौरवान्वित करते रहें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय स्तर से उठकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि महासमुंद को मेजबानी मिलना गर्व की बात है और इसे महासमुंद वालों ने बखूबी निभाया है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मैदान पर खेलते देखना सुखद होता है। खेल का मैदान भी एक तरह की पाठशाला है। यहां हार और जीत से ज्यादा आवश्यक मैदान में उतरकर खेलना है। ये आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाते है। आप सभी ने खेल भावना, जोश और उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए और अनुशासन भी बनाए रखा यह वास्तव में एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान है। उन्हांने सभी खिलाड़ियों और प्रतियोगिता से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी, कोच को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी किसी कारणवश मेडल नहीं जीत पाए उनके लिए अभी पर्याप्त अवसर है मेहनत करते रहे और आगे बढ़े।
जिला हैण्डबॉल संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि जो खिलाड़ी यहां मैदान में खेलने आएं है, यह दिखाता है कि उनमें जीतने की जज्बा है। खेल से अनुशासन आता है। हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है इसलिए हार से घबराना नहीं है बल्कि सीखने की जरूरत है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली की टीम वास्वत में खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुए फाइनल में हार के बावजूद भी जश्न मनाकर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस खेल के माध्यम से महासमुंद का नाम भी रोशन हुआ है। इसके पूर्व जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने खेल आयोजन के संबंध में अपना प्रतिवेदन बताया कि 5 दिवसीय राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में 20 राज्य 4 केन्द्रशासित प्रदेश और 7 विद्यालयीन संगठन 918 खिलाडी़ और 117 कोच शामिल हुए। उन्होंने इस सफल आयेजन के लिए इससे जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, स्काउट संघ अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू, सभापति जिला रेडक्रॉस श्री संदीप दीवान, सतपाल सिंह पाली, पार्षदगण श्री मनीष शर्मा एवं श्रीमती कौशिल्या बंसल, श्री प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, सहायक संचालक श्री नंद कुमार सिन्हा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, खेल से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी जन मौजूद थे।
प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम
हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी तरह, बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को हराकर राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इस तरह बालक वर्ग में हरियाणा द्वितीय, राजस्थान तृतीय एवं दिल्ली चौथा स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में दिल्ली द्वितीय, हरियाण तृतीय एवं तेलंगाना चौथा स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों की खेल भावना और संघर्षशीलता सराहनीय रही। इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों से कुल 796 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें अंडर-14 404 बालक और 392 बालिका खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो खेल के प्रति उनके समर्पण और मेहनत को दर्शाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वेच्छानुदान मद से जिले के 5 जरूरतमंदों के लिए राशि स्वीकृत की है। इनमें ग्राम बागबाहरा, वार्ड क्र. 04 के श्री संतोष यादव, श्री मालिकराम, श्री चन्दू यादव एवं श्री महेश यादव, तथा ग्राम बागबाहरा, वार्ड क्र. 03 के श्री राजू यादव शामिल हैं।स्वीकृत राशि का भुगतान लाभार्थियों को आर टी जी एस के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थियों को मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो पासपोर्ट साइज फोटो, यदि संस्था से संबंधित हो, तो संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र अपने संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में दस्तावेज जमा करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: शिवचरण साहू, ग्राम सिंघोरी, बेमेतरा के किसान हैं। इस वर्ष उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान बेचने का अनुभव साझा किया। उनके अनुसार, उपार्जन केंद्र पर व्यवस्था सुचारू थी। पंजीकरण से लेकर तौल प्रक्रिया तक, सब कुछ सरल और पारदर्शी रहा। उन्होंने कहा कि धान की तौल ईमानदारी से हुई और उनके धान की गुणवत्ता का सही मूल्यांकन किया गया। शिवचरण ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान प्रणाली ने उन्हें राहत दी है। धान बेचने के कुछ ही दिनों में उनके बैंक खाते में राशि जमा हो गई। उन्होंने इसे किसानों के लिए सरकार का बड़ा कदम बताया।’
शिवचरण का कहना है कि उपार्जन केंद्र पर कर्मचारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण था और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। इस सकारात्मक अनुभव ने शिवचरण को आत्मनिर्भर और सशक्त महसूस कराया। उन्होंने अन्य किसानों को भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने की सलाह दी और इस पहल के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।बता दें कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान बेमेतरा जिले में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 27 नवंबर तक 27264 किसानों से 146030.48 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। यानी की 336.15 करोड़ रुपये की धान खरीदी हो चुकी है। वही 15225 कृषक, राशि 185.04 करोड़ का ऑनलाइन भुगतान हो गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
माइक्रो एटीएम से समिति पर हो रहा नगद भुगतान
बिलासपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप जिले में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए खरीदी केंद्रों में सभी इंतजाम किए गए हैं। माइक्रो एटीएम के जरिए नकद निकासी की सुविधा से खुश हैं किसान।जिले में अब तक 135 करोड़ रूपए की 43,597 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। 10 हजार से अधिक किसानों ने अपने निकटतम केन्द्रों पर धान बेचे हैं। तखतपुर के ग्राम पोड़ी धान खरीदी केंद्र में इलेक्ट्रानिक मशीन से धान तौला जा रहा है। केंद्र में 450 क्विंटल धान की बिक्री करने पहुंचे किसान रमा शंकर कौशिक ने बताया कि केंद्र में धान बेचने में किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई है और भुगतान की राशि भी जल्दी ही किसानों के खाते में आ रही है।उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं श्रीमती मंजू महेंद्र पांडे ने बताया कि जिले के 114 सोसाइटी के 140 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की जा रही है। किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी हो रही है इसमें किसी भी तरह के संशय की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि माइक्रो एटीएम के जरिए किसान 10000 रुपए तक की नकद निकासी केंद्रों पर ही कर सकते हैं, और टोकन तूहर हाथ ऐप से टोकन कटवा सकते हैं अथवा खरीदी केंद्रों से टोकन कटवाया जा सकता है।श्रीमती पांडेय ने किसानों से अपील की कि वे अपनी बैंक से संबंधित जानकारी किसी से भी साझा न करें व धान बेचने में किसी भी तरह की समस्या होने पर केंद्र के कर्मचारियों से संपर्क करें, किसानों की समस्या के त्वरित निराकरण के प्रयास किए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिसमें रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया बेमेतरा की चतुर्थ वर्ष की छात्रा सरिता पोयाम ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए बालिका वर्ग दौड़ 1500 मीटर और 800 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही ग्रुप इवेंट खो खो में रजत पदक, एवं रिले रेस में कांस्य पदक जीते। अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 में छात्रों के चयन लिए 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक अन्तर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता राजनांदगांव में आयोजित किया गया था।जिसमें आकाश कुमार ऊंची कूद में स्वर्ण और लंबी कूद में रजत पदक, बालक वर्ग कब्बड्डी में रजत पदक, रिले रेस बालक व बालिका दोनों वर्ग में कांस्य पदक, दौड़ बालक वर्ग 100 व 200 मीटर में अनिकेत, 1500 मीटर में दिव्यांशु ने कांस्य पदक एवं बालिका वर्ग दौड़ 1500 मीटर में सरिता, 400 मीटर में ज्योति ने रजत पदक, मोहिनी ने 800 मीटर में कांस्य पदक, गोला फेंक में दिव्यांशु और आरती ने रजत पदक, भाला फेंक में पंकज रात्रें ने रजत पदक, टेबल टेनिस डबल में हनी वर्मा और वर्षा ने रजत पदक जीते।
अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 के लिए महाविद्यालय के 05 छात्रों (सरिता पोयाम चतुर्थ वर्ष, प्रशांत तृतीया वर्ष, सुमित सिकदार, वैभव कश्यप व ज्योति मार्काे द्वितीय वर्ष) का चयन हुआ था। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ संदीप भंडारकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल छात्रों के जीवन में केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है।यह न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क जैसे गुणों का विकास भी करता है। अधिष्ठाता डॉ संदीप भंडारकर, टीम मैनेजर डॉ असित कुमार, डॉ हेमलता निराला, कोच डॉ. उमेश कुमार धु्रव, डॉ नूतन सिंह ने छात्रों के इस कड़ी मेहनत के लिए उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों और छात्रों के लिए प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को करें तेजअंत्यावसायी ऋण वसूली में तेजी लाने के निर्देशकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और नोडल अधिकारी हर शनिवार को व्यवस्थाओं का ऑनलाइन अपडेट दें।
धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें अधिकारीकलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदारों को धान खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने और अवैध धान परिवहन, भंडारण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही, किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
बच्चों और छात्रों के लिए प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया तेजकलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जन्म के साथ ही जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में छात्रों के प्रमाण पत्र बनाने और अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट उकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए।
अनुपस्थित कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाईकलेक्टर ने कहा कि लंबे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
अंत्यावसायी ऋण वसूली में तेजी लाने के निर्देशअंत्यावसायी विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जो हितग्राही समय पर ऋण राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उनसे शीघ्र वसूली की जाए।
सड़कों पर आवारा मवेशियों का समाधान जरूरीकलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया कि सड़कों और चौराहों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें और उनके लिए चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
राजस्व प्रकरणों और जन शिकायतों का त्वरित निपटाराकलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि नामांतरण, बंटवारा और फौती जैसे प्रकरणों का निपटारा शीघ्र करें। उन्होंने जनदर्शन, पीजी पोर्टल और जिला स्तरीय शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सफाई व्यवस्था में सुधार पर जोरडोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन अभियान को नियमित करने और नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को गति देने का निर्देश भी बैठक में दिया गया। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 29 नवम्बर 2024 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जॉब फेयर का आयोजन जनपद पंचायत, सरायपाली में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक ख्यातिशील्ड वेंचर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा हेल्पर के 100 पद, सुपरवाईजर के 02 एवं अलर्ट सिक्यूरिटी द्वारा सेक्युरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 150 पदों पर 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती वेतनमान 11000-15000 हजार रुपये प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। उक्त पदों पर नौकरी के इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद में भी संपर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सबकी भागीदारी से लिंग आधारित हिंसा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियां समाप्त होगी-कलेक्टरकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में, लिंग आधारित हिंसा समाप्ति और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्यइस अभियान का उद्देश्य बाल विवाह, घरेलू हिंसा और कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पोक्सो एक्ट और लिंगानुपात से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
सबकी भागीदारी से यह सामाजिक कुरीतियां समाप्त होगीकलेक्टर ने एक महत्वपूर्ण संदेश में कहा कि इस तरह कार्यक्रम से हम सबको संकल्प भी लेना होगा कि जिले में लिंग आधारित हिंसा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। महिला अधिकारों और बच्चों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के अभियान बेहद आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रम लिंग समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होता है।
शपथ और जागरूकता अभियानकार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को "आओ बनाएं बाल विवाह मुक्त कोरिया" की शपथ दिलाई गई। साथ ही, 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चल रहे 16 दिवसीय जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी और संरक्षण अधिकारी ने विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बाल विवाह रोकने और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के उपायों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक असरफ अंसारी, जिला प्रबंधक (प्रशिक्षण एवं एचआर) राकेश सिंह, डिप्टी एमआई सरोजिनी राय और बैकुंठपुर, पटना, सोनहत, पोड़ी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में और उप संचालक समाज कल्याण, श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन में आज विकासखण्ड सरायपाली के माधवराव सदाशिव गोवलकर हाई स्कूल में चिन्हांकन और मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया। जिले में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जबलपुर द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सीएसआर योजना के तहत आज शिविर में कुल 80 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 64 को विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए चिन्हांकित किया गया।इस दौरान चिन्हांकन किए गए उपकरणों में मोटराइज्ड ट्रायसायकल (9), ट्रायसायकल (5), एमआर किट (5), व्हीलचेयर (6), श्रवण यंत्र (7), स्मार्ट केन (6), वॉकिंग स्टिक (5), ब्रेल किट (8), कृत्रिम पैर (1), और अन्य सहायक उपकरण (12) शामिल हैं। शिविर का आयोजन जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार हलधर, समाज शिक्षा संगठक श्री जयलाल भोई और पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिविर के सफल संचालन में सहयोग दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टोकन तुहर हाथ ऐप से किसानों की बढ़ी सहूलियत, धान खरीदी से प्रसन्न किसानमहासमुंद : महासमुन्द जिले में खरीफ विपणन वर्ष हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य अपनी पूर्ण सरलता, सुगमता गति से चल रहा है। 27 नवम्बर तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत 182 उपार्जन केन्द्रों पर धान की खरीदी की जा चुकी है। इस दौरान कुल 23,285 किसानों से 1,12,298.16 टन धान खरीदी गई, जिसका मूल्य 258 करोड़ 28 लाख 59 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। यह धान खरीदी में किसानों को मिलने वाले बेहतर समर्थन मूल्य का स्पष्ट संकेत है।खरीदी के दौरान 38 केन्द्रों पर 3000 क्विंटल से कम और 103 केन्द्रों पर 5000 क्विंटल से कम धान की खरीदी हुई, बावजूद इसके कुल खरीदी में शानदार वृद्धि देखी गई। 4517 किसानों ने स्वस्फूर्त रकबा समर्पित किया है। बारदाना की आपूर्ति भी इस बार उच्चतम स्तर पर रही। 83,96,792 नग बारदाना प्राप्त हुए हैं और 53,16,694 नग बारदाना उपार्जन केन्द्रों में शेष हैं। यह दर्शाता है कि सरकार ने किसानों को बेहतर सुविधा और सुविधा प्रदान करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।
जिले में किसानों को अब धान की बिक्री में कोई कठिनाई नहीं हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा सहकारी समिति शेर में की गई बेहतर व्यवस्थाओं और टोकन तुहर हाथ ऐप की सुविधा ने किसानों के लिए धान की बिक्री को और भी सरल बना दिया है। अब किसान घर बैठे ही अपना टोकन काट सकते हैं और आसानी से धान की बिक्री कर रहे हैं। शेर धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए विशेष सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं, जैसे बैठक, पेयजल, शौचालय और सीसीटीवी कैमरे सहित बायोमेट्रिक मशीन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू की व्यवस्था। इन व्यवस्थाओं से किसान निश्चिंत होकर अपनी धान की बिक्री कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री से बच रहे हैं।
यहां धान विक्रय करने पहुंचे ग्राम मोरधा के किसान श्री लखन लाल साहू ने बताया कि उन्होंने 20 एकड़ में कृषि कार्य किया है और धान खरीदी के दौरान उन्हें कोई असुविधा नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की सराहना की और कहा कि इससे किसानों की आय में वृद्धि हुई है।इसी तरह ग्राम मुरकी के किसान श्री भारत राम साहू ने भी धान खरीदी केन्द्र की सुविधाओं की सराहना की और बताया कि उन्होंने 10 एकड़ में कृषि किया है। धान की बिक्री के बाद 72 घंटे के भीतर उनके खाते में राशि जमा हो गई, जिसे वह बोरवेल खुदवाने और बेटे की शादी में उपयोग करेंगे। भारत राम ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्णय की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत जिले के ब्लॉक पिथौरा, के जनपद पंचायत के सभागार में चिन्हित 30 ग्राम पंचायत के सचिवों एवं प्राथमिक शाला के हेडमास्टर, टीचर का एक दिवसीय प्राथमिक शाला सशक्तिकरण एवं विकसित पंचायत हेतु कार्यशाला का आयोजन पिरामल फाउंडेशन (एस्पिरेशनल भारत कोलबोरेटिवे टीम) के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत प्लानिंग एंड फैसिलिटेशन टीम और स्थानीय समुदाय (हाइपर लोकल कलबोरेटिव) के सहयोग से प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु विशेष प्रयास किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण पहल में पंचायत प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए ठोस रणनीतियों और योजनाओं पर चर्चा करना था। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एस.एम.सी.) और बिल्डिंग ऐज लर्निंग ऐड (बाला) जैसे शिक्षण उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण दिया गया। बच्चो की लर्निंग आउटकम में बढ़ोतरी लाने के लिए उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और प्राथमिक स्तर पर बच्चों की शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उपायों की योजना बनाई।
कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों को एलएसडीजी की 9 प्रमुख थीमों पर भी प्रशिक्षण दिया गया साथ ही ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान में पंचायत की आवश्यकता अनुसार थीम के चुनाव एवं उस थीम पर कार्य करने हेतु ध्यान केंद्रित किया गया। शिक्षा में सुधार हेतु स्थानीय समुदाय मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे अहम विषयों - स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एस.एम.सी.) और बिल्डिंग ऐज लर्निंग ऐड (बाला) पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इन दोनों थीमों के अंतर्गत स्कूलों में बच्चों के समग्र विकास और समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं तैयार की गई।
बैठक के दौरान सभी प्रतिभागियों ने शिक्षा सुधार के लिए अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बेहतर समन्वय और कार्ययोजनाओं को अपनाने पर बल दिया। इस पहल से क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान पिरामल फाउंडेशन (एस्पिरेशनल भारत कोलबोरेटिवे टीम) से सूरज और प्रवीण (गांधी फेलो), ऋचा साहू और सुरेंद्र कुमार (प्रोग्राम लीडर) और महेंद्र आर्य (डिस्ट्रिक्ट लीड) ने प्रशिक्षण दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रबी सीजन में बीज और उर्वरक के वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था करे सुनिश्चितः- कलेक्टरसूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि विभाग व कृषि से जुड़े सभी संबंधित विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को लाभान्वित करना और उनकी स्थिति को मजबूत बनाना शासन व प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा दलहन और तिलहन की फसलों को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। किसानों को इसका लाभ सुनिश्चित कर दलहन और तिलहन की खेती के लिए उन्हें प्रेरित करें। कलेक्टर ने किसानों को दलहन-तिलहन एवं सिंचित क्षेत्रों में गेहूं की खेती को प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने कहा कि हम सबकी यह कोशिश होनी चाहिए की किसान ऐसी फसलें उत्पादित करें जिसकी बाज़ार में मांग हो, इससे किसानों को फायदा होगा।
कलेक्टर ने कृषि एवं समवर्गीय विभाग के मैदानी अमले द्वारा जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक के एजेंण्डा बिन्दुओं तथा विभागीय उपलब्धियों के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समीक्षा के दौरान रबी सीजन में बीज और उर्वरक के वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों ई-केवाईसी करने, के.सी.सी. पंजीयन, फसल बीमा पंजीयन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में उप संचालक कृषि सुश्री सम्पदा पैकरा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं कोसुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में हम एक कदम और बढ़ चुके हैं - विधायक श्री सिन्हामहासमुंद : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महासमुंद जिले के शहरी क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा के तहत नवनिर्मित ’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ का शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, पार्षद श्रीमती उर्मिला विजय और अन्य पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया साथ ही स्थानीय नागरिक गण उपस्थित थे।इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि ’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ शहर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसके संचालन में स्थानीय नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में हम एक कदम और बढ़ चुके हैं। इससे न केवल नागरिकों को त्वरित इलाज मिलेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें आसानी से मिलेगा।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरूध्द कसार, जिला प्रबंधक-शहरी श्री राहुल कुमार ठाकुर, श्री अनुपम शर्मा, जिला सलाहकार, श्री तेजस राठौर एफ.एल.ओ., श्री लेखराज ठाकुर उपअभियंता सीजीएमएससी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि हमर ’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ के माध्यम से महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य पहलुओं जैसे की संक्रमण नियंत्रण, टीकाकरण अभियान और महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य योजनाओं पर काम किया जाएगा।’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ महासमुंद शहर के प्रमुख इलाकों मौहारीभांठा, गुडरूपारा, कुम्हारपारा और पिटियाझर में स्थापित किया गया है। इन स्वास्थ्य केंद्रों का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाना है। इससे विशेष रूप से शहरी गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी, जो पहले दूरदराज के अस्पतालों तक पहुंचने में सक्षम नहीं होते थे। क्लिनिक में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मातृ और शिशु स्वास्थ्य, दवाइयां और उपचार की सेवाएं मिलेगी तथा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी भी मिलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को उनके साहस, शौर्य एवं बुद्धिमत्ता के लिए ’’राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2024’’ प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन बालक/बालिकाओं को दिया जाएगा जिन्होंने किसी घटना में अदम्य साहस और बुद्धिमत्ता का परिचय दिया हो। इस पुरस्कार के अंतर्गत 5 बालकों/बालिकाओं को 25,000 की राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज बालक/बालिका का पूर्ण परिचय, घटना विशेष में प्रदर्शित साहस और बुद्धिमत्ता’’ की विस्तृत जानकारी, इसके लिए प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा, जो यह प्रमाणित करे कि उपलब्धि वास्तविक तथ्यों पर आधारित है।
समाचार पत्र या पुलिस डायरी की कतरन, जिसमें घटना का विवरण हो। दो नवीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, घटना का विस्तृत विवरण (सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित) एवं अन्य सुसंगत दस्तावेज जो आवश्यक हों। आवेदन के लिए शर्तें है आवेदक की आयु घटना के दिनांक पर 18 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। वीरता कार्य 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के मध्य घटित होना चाहिए। आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए तथा पुरस्कार एक बालक/बालिका को केवल एक बार ही प्राप्त हो सकता है।प्रविष्टि अंतिम तिथि 02 जनवरी 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रस्तुत की जा सकती है। प्रविष्टि ’’सीलबंद लिफाफे’’ में प्रस्तुत करनी होगी, और लिफाफे पर ’’राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2024’’ अंकित करना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त कोई भी प्रविष्टि विचाराधीन नहीं होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने आज पिथौरा ब्लॉक के धान जांच नाका चरौदा एवं धान खरीदी केंद्र परसदा का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से धान खरीदी प्रक्रिया, नमी परीक्षण, तौल और भंडारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। नमी परीक्षण में पारदर्शिता बनाए रखने और समय पर तौल प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी। धान खरीदी केंद्र परसदा में भंडारण की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि धान को उचित ढंग से सुरक्षित रखा जाए और कोई अनियमितता न हो।
धान जांच नाका चरौदा में उन्होंने आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी पर जोर दिया और नाके पर सुरक्षा व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए टीम को सक्रिय रहने की हिदायत दी। अपर कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि शासन की धान खरीदी नीति को सफलतापूर्वक लागू करना प्रशासन की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री ओंकारेश्वर सिंह, तहसीलदार श्री नितिन ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।