- Home
- छत्तीसगढ़
- जशपुरनगर : जशपुर जिले में महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की विशेष पहल पर जज्बात-ए-जशपुर के तहत् कुनकुरी में विधायक श्री यूडी मिंज के आतिथ्य में मोटर ड्राईविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया गया है। कुनकुरी में कल सुबह विधायक कुनकुरी यूडी मिंज और कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने मोटरकार ड्रायविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
विधायक कुनकुरी यूडी मिंज ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिले में यह अभिनव कार्य प्रशंसनीय है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्हांने कहा कि जज्बात ए जशपुर अब जज्बात ए कुनकुरी हो गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश की क्लास भी आरंम्भ हुई है। इसके जरिए महिलाओं को इंग्लिश में बातचीत का तौर-तरीका सीखाया जाएगा। बदलते दौर में यह जरूरी है कि हमें अंग्रेजी भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही कुनकुरी में महिलाओं के लिए मनोरंजन के साथ शारीरिक अभ्यास के लिए जुम्बा और एरोबिक्स की क्लास भी शुरू की जाएगी। परिवार की देखभाल और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए महिलाओं का स्वस्थ होना जरूरी है।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मोटरकार ड्रायविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण कुनकुरी में शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को मोटर ड्राईविंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें आयमूलक गतिविधियों से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि जशपुर नगर में इसकी शुरूआत कमजोर तबके की इच्छुक महिलाओं को मोटर कार ड्रायविंग का प्रशिक्षण से की गई है। जिले के अन्य विकासखंड मुख्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों एवं महिलाओं को मोटरकार ड्रायविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर भी तैयारी एवं हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि यह प्रशिक्षण 45 दिनों का होगा। प्रशिक्षण देने वाले संस्थान एवं आरटीओ द्वारा प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को ड्रायविंग लाईसेंस भी निःशुल्क तैयार कराकर दिया जाएगा। जशपुर नगर में 74 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें महिला नगर सैनिकों भी है।
इस अवसर पर एसडीएम रवि राही,जिला शिक्षा अधिकारी बी आर ध्रुव, आरकेतिवारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुनकुरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भटनागर, प्राचार्य विनोद गुप्ता, संजीव शर्मा, बिपिन अम्बष्ट ,मंडल संयोजक नंदे,सरीन राज मोटर ड्रायविंग प्रशिक्षण संस्थान के नंदू यादव, नवीन गुप्ता, डायरेक्टर अहसान अन्सारी सहित अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे। - जशपुर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने के लिए संचालित जन जागरण अभियान के साथ-साथ इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई किए जाने का सिलसिला जारी है। आज कोटपा एक्ट के उल्लंघन के मामले में बगीचा एसडीएम श्री रवि मित्तल के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्रीमती रोशनी तिर्की, नगरपलिका अधिकारी श्री प्रवीण कुमार उपाध्याय, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री मोहन राम यादव, चन्द्रवीर सिंह राजपूत, मिथलेश यादव एवं पुलिस जवानों के संयुक्त दस्ते ने कोटपा एक्ट का उल्लंघन कर बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटका बेचने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की है। संबंधितों से कुल 4100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया तथा भविष्य में एक्ट का उल्लंघन न करने की चेतावनी भी दी गई।
यहां यह उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने का अभियान चल रहा है। इसके लिए जनसामान्य को तम्बाकू एवं उसके उत्पादों का सार्वजनिक स्थलों पर उपयोग न करने की समझाईश दी जा रही है। जिले के सार्वजनिक स्थलों को धूम्रपान एवं तम्बाकू निषेध क्षेत्र घोषित किया है और सूचना फलक भी लगाया गया है। बगीचा में आज अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बस स्टैण्ड, बाजार डाड़ ईलाके के भ्रमण के दौरान कई ठेलों एवं दुकानों में इसके उल्लंघन का मामला पाए पर कार्रवाई की। दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग में सामान के विक्रय का मामला पकड़ में आने पर संबंधित दुकानों के संचालकों को भी इसका उपयोग न करने की समझाईश दी गई। -
धमतरी : ’छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी-नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बारी’ के क्रियान्वयन के लिए धमतरी जिले में पुरजोर कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले के चार विकासखण्डों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, रूर्बन मिशन और गौण खनिज मद से 7 करोड़ 5 लाख रूपए की राशि से 57 गौठान निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। मॉडल के तौर पर चार गोठान निर्माण धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुजगहन, मगरलोड विकासखण्ड के केकराखोली, कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हंचलपुर और नगरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुनईकेरा (देवगांव) बनाए जा रहे है। जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोरझरा में 677 पशुओं की सुरक्षा के लिए लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में बनाए जा रहे गौठान से गांव की तस्वीर बदल रही है।
गौठान के समीप ही यादव समाज का सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी भवन है, जिसमें बाउंड्रीवॉल नहीं बनाया गया था। इससे भवनों की सुरक्षा चिंतनीय बनी हुई थी। पुराने पुल के टूटे हुए बेकार पड़ी सामग्री का उपयोग कर उक्त भवनों में बाउंड्रीवॉल बना दिया गया है। इससे जहां अब दोनों भवन भी सुरक्षित हो गए हैं, वहीं गांव की तस्वीर भी बदलने लगी है। नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के निर्माण से स्व सहायता समूह की महिलाओं और बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है।
ग्रामीणों द्वारा भी उत्साह के साथ गौठान निर्माण कार्य में योगदान दिया जा रहा है। गौठान में पशुओं के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए कोटना टैंक निर्माण, सीपीटी नाली, पैरा संग्रहण के लिए मचान का निर्माण, आवश्यक समतलीकरण कार्य, अपशिष्ट निपटान के लिए कचरा टैंक निर्माण कार्य (नाडेप टैंक) किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पौधारोपण कार्य, चैन लिंक फेंसिंग कार्य, चरवाहा के बैठने का शेड, गौ-मूत्र एवं गोबर आदि एकत्रित कर उपयोगी सामग्री तैयार करने का कार्य भी किया जाएगा। गौठान निर्माण से जहां पशुओं का इधर-उधर भटकना और सड़क दुर्घटना में कमी आएगी वहीं फसल नुकसान होने से भी बचेगी। -
अकलतरा विकासखंड के अतंर्गत संचालित मातारानी उच्च मा वि अकलतरी का 10 वी एवम 12 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10 वी में कृष्ण कुमार ने 93.16% अंको के साथ प्रथम एवम कक्षा 12 वी में गणित संकाय में पंकज कुमार यादव ने 85% अंक और कला संकाय में कु रूखमणी साहू ने 84% अंक एवम विज्ञान संकाय से कु आँचल डोंगरे 78% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम रहे । विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया। विद्यालय प्रबंधक डॉ लीलाधर साहू एवम विद्यालय प्राचार्य श्री समेलाल साहू जी ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनकी लगन, कड़ी मेहनत एवम शिक्षकों के मार्गदर्शन को बताया।
-
(शनि सूर्यवंशी) पकरिया -तिलई निवासी शिक्षक राजकिशोर धिरही की छन्द बद्ध कविताएं आकाशवाणी बिलासपुर से रविवार 19 मई को 8.30 से 9: 30 बजे सुबह के कार्यक्रम में प्रसारित होगी। पर्यावरण से सम्बंधित विषयों पर आधारित बच्चो के लिए लिखी कविताएं रेडियो में सुना जा सकेगा। काव्य पाठ प्रसारण होने पर अनुभव तिवारी अमित धिरही दीपक तिवारी संतोष बंजारे धनसाय जोगी सुरेश मिर्चन्य चंद्रशेखर कोशले विजय प्रधान श्यामलाल पाटले अमलेश निराला राकेश टण्डन विकाश भारद्वाज सौम्या नवीन एव आसपास के इष्टमित्रों में हर्ष व्यक्त किया है।
-
सुर गंगा सांस्कृतिक, साहित्यिक लोकमंच कड़ार (भाटापारा) के अध्यक्ष/संचालक तथा शा.उ.मा. वि.डमरू के व्याख्या जगदीश हीरा साहू की कृति छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण रामायण (सचित्र) का विमोचन छंद के छ परिवार के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर कवर्धा में आयोजित प्रदेश स्तरीय पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय छंदमय छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन में किया गया। उन्हें इस सर्वोच्च कृति हेतु नवोदित छत्तीसगढ़ी छंदकार सम्मान से नवाजा गया। आयोजन में मुख्य अतिथि दिलराज प्रभाकर आई.एफ. एस. वनमंडलाधिकारी कवर्धा थे। अध्यक्षता समयलाल विवेक ने की। विशिष्ट अतिथि "छंद के छ" के संस्थापक अरुण कुमार निगम, रमेश चौहान उपस्थित थे। जगदीश साहू की इस उपलब्धि पर भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त गजेन्द्र यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, बलौदाबाजार जिला मुख्य आयुक्त अजय राव, जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, राज्य मुख्यालय आयुक्त श्रीमती वन्दना तिवारी, नरेश केशरवानी, नीरज वाजपेयी, खोडसराम कश्यप, साहित्य जगत के चोवाराम वर्मा बादल,मनीराम साहू, अजय अमृतांशु, कन्हैया साहू, नरेंद्र वर्मा, केदारनाथ, संतोष फरिकार,मोहन निषाद, वंदना गोपाल शर्मा, तुलेश्वरी धुरंधर, सुमन शर्मा बाजपेयी सहित उनके विद्यालय परिवार से प्राचार्य भानूराम श्रेय, मुंशीराम साहू, कृपासिंधु बघमार, राजेश साहू, मनोहर साहू, स्मिता चन्देल, लता वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दी।