- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन पत्र जमाबलरामपुर : जिले में संचालित समस्त शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा 6वीं से 8वीं एवं हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं हेतु रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिसम्बर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक कुल 30 दिवस का आयोजित किया जाना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से जुडों, मार्शल आर्ट, कराटे, ताइक्वांडो विधाओं में दक्ष खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर पर किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण देने के लिए एक योग्य प्रशिक्षक का चयन किया जाना है।इच्छुक उम्मीदवार जो उक्त विद्याओं में दक्ष हो वे निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन भरकर कार्यालय समग्र शिक्षा, संयुक्त जिला कार्यालय सेमली मोड़ बलरामपुर-रामानुजगंज में 10 दिसम्बर 2024 सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण में महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 9713749988/9406159802 में संपर्क या जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 69,905 गरीब परिवार स्वाभिमान और संतुष्टि के साथ कर रहे निवासप्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत जिले के 583 विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों का आवास स्वीकृतमहासमुंद : हर गरीब को पक्का छत मिले इस उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच से ग्रामीण इलाकों में टूटे खपरैल और धसकती दीवारों के बीच जीवन यापन कर रहे गरीब परिवारों के लिए एक नए सपने से कम नहीं है। इस मिशन को पूरा करने के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर चल रही है। चयनित पात्र हितग्राहियों के पक्के घर का सपना पूरा करने के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है।महासमुंद जिले में इसका बेहतर क्रियान्वयन देखने को मिल रहा है। जिंदगी भर कच्चे मकान में रहने की दुःख से उबरते हुए अब गरीब परिवारों को भी पक्का छत नसीब हो रहा है। ग्राम बेमचा के श्रीमती शिवबती ध्रुव के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुआ है। पहली किस्त की राशि 40 हजार रुपए मिल चुका है। अब उनके सपनों की घर का बुनियाद पड़ गई है और जल्दी ही उनका घर बनकर तैयार हो जाएगा।
अपने घर और पति के सपनों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा होने वाला है। उन्होंने बताया कि शादी के समय वे कच्चे खपरैल के घर में आई थी तबसे आज लगभग 25 वर्षों बाद उनका सपना पूरा हो रहा है। ऐसे ही हजारों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ महासमुंद जिले में मिल रहा है। इस योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2022-23 के दौरान जिले में 73,266 आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें से अब तक 69,905 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 3,361 आवास निर्माणाधीन हैं।प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत महासमुंद जिले में 583 विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों का सर्वे एवं पंजीयन पूरा हो चुका है। सभी हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया गया, जिनमें से 3 दिसम्बर तक 195 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा 388 आवास प्रगतिरत हैं। जिसके तहत 579 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि जमा किया गया है। इसी तरह 504 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त, 353 हितग्राहियों को तृतीय किस्त एवं 112 हितग्राहियों को चतुर्थ किस्त की राशि जारी किया जा चुका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभी तक 76 प्रकरण में 5653 क्विंटल धान जप्तमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले में अवैध धान की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई सतत जारी है। कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देशानुसार अवैध धान का परिवहन व भण्डारण करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में संबंधित वाहन, धान और तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, धान के अवैध कारोबार में शामिल व्यापारियों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है। निर्देशानुसार बिना उचित दस्तावेजों और अनुमति के धान परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और ऐसे परिवहन को तुरंत जब्त किया जा रहा है।इसी क्रम में 3 दिसम्बर को स्टॉक से अधिक अवैध भण्डारण एवं अंतर्राष्ट्रीय 4 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 181 बोरा (72.4 क्विंटल) धान जप्त किया गया। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राजस्व, मंडी, खाद्य विभाग द्वारा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अवैध धान परिवहन के विरुद्ध 9 नवम्बर से सतत कार्रवाई जारी है। 3 दिसंबर तक कुल 76 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई हैं। जिसमें 03 प्रकरण अंतर्राज्यीय तथा 73 प्रकरण राज्यीय है। कार्रवाई में 14168 बोरा धान (5653.60 क्विंटल) जप्त किया गया है। इस दौरान अवैध धान परिवहन में संलिप्त 06 वाहनों को भी जप्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक की शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दोपहर 11ः00 बजे से होगी। बैठक में शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, पी.डब्ल्यू.डी, वन विभाग सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। सर्व संबंधितों को बैठक में जानकारी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों के लिए एक नायक के रूप में सामने आई है, जो उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है। सरकार द्वारा की गई इन पहल ने किसानों को उनके अधिकार दिलाए हैं और उनके आर्थिक हालात में सुधार किया है। किसान अब अपनी मेहनत का सही मूल्य प्राप्त कर रहे हैं, और कृषि क्षेत्र में नया उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। किसानों के लिए धान की फसल एक महत्वपूर्ण आय का स्रोत होती है, और इसके सही मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक सुव्यवस्थित और पारदर्शी प्रक्रिया बन चुकी है, जिससे राज्य सहित जिले के किसान सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं। अब तक जिले के 32,241 कृषक अपने धान का समर्थन मूल्य पर विक्रय कर चुके हैं। यह न केवल किसानों की मेहनत का फल है, बल्कि राज्य सरकार की नीति और प्रयासों का भी प्रमाण है, जो किसानों को उनके अधिकार का वाजिब मूल्य दिलाने में सक्षम हुई है।
राज्य सरकार की इन प्रयासों की सराहना करते हुए ग्राम नांदगांव के किसान श्री बिहारी लाल पटेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है। ग्राम नांदगांव के किसान श्री बिहारी लाल पटेल जो कि धान उपार्जन केन्द्र बेलसोंडा धान बेचने आए थे। उन्होंने बताया कि उनका खुद का 45 डिसमिल जमीन है तथा वे 3 से 4 एकड़ अधिया लेकर कृषि कार्य करते हैं।वे बताते है कि इस बार धान फसल की उपज में वृद्धि हुई है। जिससे उन्हें अतिरिक्त मुनाफा होने वाला हैं। वे धान विक्रय की राशि से कर्ज चुकाएंगे तथा शेष राशि का उपयोग अपने जरूरत के लिए रखेंगे। इसी तरह धान बेचने आए अन्य किसानों ने भी सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, माइक्रो एटीएम की व्यवस्था पर हर्ष व्यक्त करते हुए शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषक उन्नति योजना से मजबूत हुए किसान, खेतों में दिखा समृद्धि का असरकोरिया : छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने किसानों की खुशहाली और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देते हुए धान खरीदी में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस वर्ष प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये तय किया गया है, जो देश में सबसे अधिक है। इसके साथ ही, सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने की सुविधा देकर किसानों को बड़ी राहत दी है। ग्राम सरडी के किसान रमेश दुबे ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 200 क्विंटल धान बेचा है।रमेश ने कहा, “पिछले साल ‘कृषक उन्नति योजना’ के तहत मिले 1.80 लाख रुपये से हमने एक ट्रैक्टर खरीदा और खेत में दो बोरवेल भी लगवाए। इस बार भी योजना से मिलने वाली राशि से एक और बोरवेल लगवाने और एक ट्रैक्टर खरीदने की योजना है। विष्णु सरकार की नीति ने हमारी खेती और जीवन को बदल दिया है। अब हम केवल आत्मनिर्भर ही नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।”
इसी तरह, बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम खरवत के किसान चन्द्रप्रकाश राजवाड़े ने भी इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “धान की खरीदी के लिए केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पारदर्शी और सुव्यवस्थित हैं। बारदाना की उपलब्धता, तौल में पारदर्शिता और समय पर भुगतान से हमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही।कृषक उन्नति योजना से मिलने वाली राशि ने हमारे परिवार के लिए आर्थिक सुरक्षा और सम्मान की राह खोल दी है।” पारदर्शी प्रक्रिया से बढ़ा किसानों का विश्वास धान खरीदी प्रक्रिया में जिला प्रशासन की सक्रियता और योजना के सफल क्रियान्वयन ने किसानों का विश्वास मजबूत किया है। खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सरकार ने बारदाना, तौल और भुगतान को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है।
कृषि में नवाचार और समृद्धि का दौरविष्णु सरकार की किसान-केंद्रित नीतियां छत्तीसगढ़ को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बना रही हैं। राज्य के किसान न केवल धान बेचकर लाभ कमा रहे हैं, बल्कि अपने खेतों में गेंहू, सरसों जैसी फसलें भी उगा रहे हैं। बेहतर समर्थन मूल्य और कृषक उन्नति योजना से मिलने वाले लाभ से किसान आधुनिक उपकरण, बोरवेल और अन्य संसाधन जुटाकर खेती को उन्नत बना रहे हैं।
न्याय और समृद्धि की दिशा में कदमकिसानों का कहना है कि विष्णु सरकार ने उन्हें न केवल मेहनत का उचित मूल्य दिया है, बल्कि उनके जीवन में समृद्धि और स्थायित्व का आधार भी तैयार किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय से छत्तीसगढ़ के किसान देश के लिए एक मिसाल बन गए हैं।
किसानों के लिए सरकार का वादामुख्यमंत्री विष्णु सरकार ने कहा है, “हमारी प्राथमिकता किसानों को सम्मान और समृद्धि देना है। कृषि छत्तीसगढ़ की आत्मा है, और हमारी सरकार इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।” छत्तीसगढ़ में यह योजना केवल एक आर्थिक पहल नहीं, बल्कि किसान सम्मान का पर्व बन चुकी है, जो राज्य को नई दिशा और पहचान दे रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सामरी विधायक हुई शामिलविभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारीबलरामपुर : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत राजपुर के सभाकक्ष में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा की उपस्थिति में दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न गांव से आये 232 दिव्यांगजनों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगों को श्रवणयंत्र, छड़ी, ट्राईसायकल भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती सरिता जायसवाल, जनपद सदस्य श्री मुकेश गुप्ता सहित वरिष्ट एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देशगरिमामयी ढंग से आयोजित होगा मकर संक्रांति परब तातापानी महोत्सवबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा व पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने जिले के प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव के तैयारी हेतु कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सभी विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने सर्वप्रथम अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया और साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, पार्किंग, उचित सुरक्षा व्यवस्था, मूर्ति का रंग-रोगन, गर्म पानी के कुंडों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री कटारा ने तातापानी में समस्त परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, हेलीपेड परिसर में जीर्ण-शीर्ण, मेला स्थल पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर परिसर का निरीक्षण कर परिसर में साफ-सफाई एवं रंग-रोगन के कार्य को प्रारंभ करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मेला स्थल निर्मित मुख्य स्टेज का निरीक्षण कर समुचित बैठक व्यवस्था, मैदान के समतलीकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य क्षेत्रों के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया।
ज्ञात है कि प्रत्येक वर्ष जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तातापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मकर संक्रांति के विशेष पर्व को तातापानी में बड़े उल्लास के साथ के मनाया जाता है। क्षेत्रवासियों के लिए तातापानी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है एवं वर्षों से यहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।कलेक्टर ने इसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए तातापानी महोत्सव के आयोजन की कार्ययोजना अधिकारियों के साथ साझा की और कहा कि तातापानी महोत्सव में परिसर संपूर्ण सुव्यवस्थित हो। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा आईटीआई कॉलेज बलरामपुर का निरीक्षण किया उन्होंने कॉलेज में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं से अध्ययन के संबंध में चर्चा की। साथ ही कोसा केन्द्र तातापानी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद पंचायत सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने एक और किसान परिवार का जीवन बदल दिया है। बैकुंठपुर विकासखण्ड ग्राम खाड़ा निवासी स्वर्गीय कुंती बाई के पुत्र 56 वर्षीय सरजू अब एक पक्के घर में अपने परिवार के साथ आरामदायक जीवन बिता रहे हैं। सरजू ने बताया कि पहले उनका घर मिट्टी और खपरैल का था, जो बारिश के मौसम में पानी टपकने और कीड़े-मकोड़ों की समस्या से भर जाता था। सीमित स्थान और आर्थिक तंगी के कारण परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
सरजू ने भावुक होकर कहा, “हम किसान हैं और आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने के कारण पक्का घर बनवाना हमारे लिए सपना जैसा था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरी मां के नाम पर यह घर स्वीकृत हुआ। अब, उनकी यादें इस घर के साथ हमेशा हमारे साथ हैं। यह घर हमारी जिंदगी की बड़ी मुश्किलों का समाधान बन गया है।”
नई उम्मीद और बेहतर जीवनसरजू के परिवार के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है। अब पक्के घर में न तो बारिश की चिंता होती है और न ही कीड़े-मकोड़ों की समस्या। पर्याप्त जगह होने के कारण परिवार के सभी सदस्य सहजता से रह पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “पुराने घर की सभी परेशानियां अब अतीत की बात हो चुकी हैं। यह घर मेरे परिवार के लिए सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक बन गया है।”
सरजू और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना न केवल उनके जीवन को बेहतर बना रही है, बल्कि हर जरूरतमंद परिवार के लिए एक नई उम्मीद जगा रही है।
सपनों को साकार करने की योजनाःप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों परिवारों को पक्के मकान की सुविधा मिल रही है। यह योजना न केवल आवास प्रदान करती है, बल्कि बेहतर जीवन के सपने को साकार करती है। सरजू का परिवार आज इसी योजना की सफलता का एक उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि सही नीतियां आम जनता के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकती हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘द टाइगर ब्वाय चेंदरू‘ होगा शुभंकरराजधानी रायपुर में 22 खेलों पर 15 से 19 दिसंबर तक होगा खेल प्रतियोगिता का आयोजनदेश भर से 25 राज्यों के 6 हजार से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिलआदिम जाति मंत्री श्री नेताम की अध्यक्षता में संचालक मण्डल की हुई बैठकरायपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में उनकें निवास कार्यलय में संचालक मण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आदिम जाति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे। मंत्री श्री नेताम ने बैठक में कहा कि एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के 4थी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ को मेजबानी मिलना गौरव की बात है।यह कार्य चुनौती पूर्ण और बेहद महत्वपूर्ण है। सबकी सहभागिता से मिलजुल कर इस चुनौती को पुरा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश भर से आने वाले विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों, उनके कोच, टीचर और अभिभावक सहित अनेक डेलीगेट्स उपस्थित रहेंगे, जिनके आवास, आवागमन सहित अन्य व्यवस्था बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को गंभीरता के साथ अपने दायित्वों को पूरा करने के निर्देश दिए।मंत्री श्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ का भाव ‘अतिथि देव भवः‘ का रहा है। अतः राज्य का यह भाव बने रहना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों, डेलीगेट्स के लिए छत्तीसगढ़ी व्यजनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान खेल प्रतियोगिता से अलग होने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक धरोहरों से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणी बोरा ने बैठक में बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ को मिली है। यह खेल प्रतियोगिता 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक राजधानी रायपुर के विभिन्न स्टेडियम में अलग-अलग खेल विधाओं के अनुरूप आयोजित किये जाएंगे। खेल प्रतियोगिता में 15 एकल एवं युगल तथा 7 सामूहिक खेल इस तरह कुल 22 खेलों का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के ‘द टाइगर ब्वाय चेंदरू‘ पर शुभंकर तैयार करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में आदिवासियों की वीर गाथा आज भी सुनाई जाती है। अबूझमाड़ की घनघोर जंगल क्षे़त्र कीे ऐसी ही एक कहानी चेंदरू मंडावी की है। जो बचपन का अधिकत्तर समय बाघ के साथ बिताता था। चेंदरू और बाघ की दोस्ती की कहानी दुनियां में मशहूर है। देश भर के लोग आज भी चेंदरू और बाघ की जुडे़ तथ्यों को जानने बस्तर आते है। चेंदरू मंडावी नारायणपुर जिले गढ़बंेगाल गांव का रहने वाला एक आदिवासी परिवार से था।
प्रमुख सचिव श्री सोनमणी बोरा ने बैठक में बताया कि 15 से 19 दिसंबर तक प्रस्तावित एकलव्य आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों में संचालित एकलव्य विद्यालय के लगभग 6 हजार से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। इसके साथ 1500 से अधिक डेलीगेट्स आने वाले हैं जिसके आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंत्री श्री नेताम नेे बैठक में खिलाड़ियों एवं उनके साथ आनेवाले अधिकारियों के ठहरने, भोजन व आवागमन के साथ ही खेल स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने बताया कि भारत सरकार, जनजातिय कार्य मंत्रालय, राष्ट्रीय जनजातिय छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य जाति के विद्यार्थियों के समकक्ष लाने एवं उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रदेश में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं।वर्तमान में प्रदेश में 10 कन्या तथा 06 बालक एवं 59 संयुक्त, इस प्रकार कुल 75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव सह आयुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा, ट्राई के प्रभारी संचालक श्री संजय गौड़ सहित पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तत्परता से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देशकोरिया : षष्ठम विधानसभा का चतुर्थ सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सत्र की तैयारी और विधानसभा प्रश्नों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय, कोरिया में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश कुमार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नोडल अधिकारी श्री उमेश कुमार पटेल सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं और प्रस्ताव सूचनाओं की जानकारी संकलित करेंगे। संबंधित विभागों और कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय सीमा के भीतर तैयार कर राज्य शासन को भेजे जाएं।
कलेक्टर के निर्देशकलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं कि सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों और सूचनाओं का त्वरित, सटीक और समर्पित समाधान किया जाए। संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तत्परता के साथ कार्य करें ताकि विधानसभा सत्र में किसी प्रकार की देरी या समस्या न हो। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय पर प्रस्तुत करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन की अपीलः लाभार्थी बड़ी संख्या में पहुंच कर लाभ उठाएं
कोरिया : जिले में ’वन नेशन, वन राशनकार्ड’ योजना के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से आधार अपडेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर छिन्दडांड़, पटना, सरभोका, कटगोड़ी, सोनहत, बंजारीडांड और जिल्दा के धान उपार्जन केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में क्या होगा?इस शिविर का उद्देश्य उन राशनकार्ड धारकों के आधार अपडेशन को पूरा करना है, जिनकी प्रक्रिया अभी लंबित है। जिला खाद्य विभाग ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड के साथ शिविर में पहुंचें। बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के लिए भी यहां विशेष सहायता उपलब्ध होगी।
शिविर का महत्वशिविर में आधार अपडेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाभार्थी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (च्क्ै) के तहत राशन की निर्बाध सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यह कदम राशन वितरण में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम है।
जिला प्रशासन की अपीलजिला प्रशासन ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस विशेष शिविर का लाभ उठाएं और समय पर अपनी जानकारी अपडेट कराएं। इससे उन्हें भविष्य में राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वन नेशन, वन राशनकार्ड योजनायह योजना लाभार्थियों को देशभर में किसी भी राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन प्राप्त करने की सुविधा देती है। ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना इस योजना का एक अनिवार्य हिस्सा है।
शिविर का असरजिला प्रशासन का यह प्रयास राशनकार्ड धारकों के लिए राहत लेकर आया है। इस पहल से राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी और जरूरतमंदों को समय पर राशन मिल सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा आज सुबह राजधानी रायपुर स्थित एम्स, डी के एस और मेकाहारा हॉस्पिटल पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री वर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ-साथ मरीज़ों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री वर्मा ने अस्पताल की व्यवस्था और इलाज के संबंध में मरीजों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान अस्पताल के उपस्थित चिकित्सकों को समय पर मरीज़ों को बेहतर इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान मंत्री श्री वर्मा ने बालौदाबाज़ार जिले के ग्राम रवान के रहने वाले श्री पुकार यादव, ग्राम देवरी की श्रीमती निर्मला वर्मा, बालौदाबाज़ार के श्री सुमन दास साहू से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। सिर में चोट के इलाज के लिए डी के एस के वार्ड- सी 6 में भर्ती 20 वर्ष के श्री पुकार सिंह ने बेहतर इलाज के कारण स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की जानकारी दी।इसी तरह नस में ब्लाकेज के इलाज के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल के वार्ड-19 में भर्ती 55 वर्षीय श्री सुमन दास साहू ने स्वास्थ्य में सुधार की बात कही। इसी तरह बलौदाबाजार के ग्राम देवरी की 54 वर्षीय श्रीमती निर्मला वर्मा निमोनिया के इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है। श्री वर्मा ने उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से चर्चा कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ऋण वसूली के लिए गांवों में लगेगी शिविरजाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में करें त्वरित कार्यवाही - कलेक्टरकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से जाति-निवास प्रमाण पत्र के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्रो में आने वाले बच्चों कोे प्रमाण पत्र समय पर देने एवं दस्तावेज की कमी होने पर उनके पालको से सम्पर्क कर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये।
ऋण वसूली हेतु लगेंगे शिविरअंत्याव्यवसायी से हितग्राहियों द्वारा लिये गये ऋण वसूली के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी तहसीलदारो को सख्त निर्देश दिये हैं। कि ऐसे हितग्राहियों को चिन्हांकित करते हुए गावों में शिविर लगाकर उनसे वसूली की जाये।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को रखें ताकि समय पर निराकरण हो सके, इस हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिये। नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी विकासखण्ड के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा भी की गई।
जल-जीवन के कार्य में तेजी लाएंजल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप समय पर कार्य करने हेतु कड़े निर्देश दिये है। कलेक्टर ने जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में नही रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे मुख्यालय में नियमित रूप से रहें साथ ही समय पर कार्यालय पहुंचे ताकि आम लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानियांें का सामना करना न पड़ें। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के अधिकारी श्री डी.के.शर्मा को जिले में पीएम सूर्य घर योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके लाभ दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को घुमन्तू व आवारा मवेशियों को शिफ्ट करने में हीलाहवाली करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि शासन द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है, सड़कों व चौक-चौराहे पर मवेशियों के जमावड़ा से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पशु कल्याण समिति के गठन सम्बंध में भी जानकारी ली और इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त आवेदनों का करें समय पर निराकरणकलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से बटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश दिए। श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जनदर्शन, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल एवं जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण कर सम्बंधित आवेदकों को जानकारी देने को कहा।आज जनदर्शन में विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर 47 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन दी। सभी आवेदनों को तत्काल सम्बंधित अधिकारियों परीक्षण कर समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के लिए प्रेषित किए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में इच्छुक व्यक्ति ले सकते है योजना का लाभकोरिया : महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत खाने की वस्तुएं बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) संचालित है। योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए जिले में 100 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं।योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कार्यरत व कार्य करने की इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ ले सकते है, जिसमें परियोजना अनुदान प्रदान की जाएगी। योजना अंतर्गत लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान प्रदान की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन पीएमएफएमई के पोर्टल में करना होगा। जिसमें फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
महाप्रबंधक ने बताया है कि व्यक्तिगत तथा स्वयं सहायता समूह दोनों को योजना में अनुदान मिलेगा तथा गुड उद्योग, राईस मिल, कोदो मिल, मसाला उद्योग, आटा चक्की, पोहा मिल, बेसन निर्माण, नमकीन मिक्चर निमार्ण, पापड़ निमार्ण, बेकरी, टमाटर सॉस, चिप्स, पापड़ी, रेवडी, ब्रेड, मिठाई, गुपचुप, लड्डू, रेडी दू ईट निर्माण जैसे सभी तरह के खाने की वस्तुएं बनाने वाले उद्यमी इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 दिसम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कलेक्टर परिसर में सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उद्यानिकी फसलों के प्रति किसानों में बढ़ी रूचिकोरिया : कोरिया जिले के विभिन्न गांवों में सूरज की पहली किरणों के साथ ही खेतों में गेंदे के फूलों की महक फैल जाती है। यह महक न केवल इन खेतों तक सीमित है, बल्कि किसानों के जीवन को भी खुशबूदार बना रही है। कभी धान, दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसान अब गेंदे के फूलों से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में जुटे हैं।
खेती का नया अध्यायसरकार की ‘पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना‘ के तहत बैकुंठपुर में 10 हेक्टेयर भूमि पर गेंदा फूलों की खेती की शुरुआत की गई। योजना में शामिल 17 किसानों ने प्रति हेक्टेयर 5,330 पौधे लगाए। यह फसल 65-70 दिनों में तैयार हो जाएगी। खेती में प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की लागत आई है, लेकिन उत्पादन के बाद 2 से 2.5 लाख रुपये तक का मुनाफा होने की उम्मीद है।
किसानों ने दी रोचक जानकारियांझरनापारा के संजय पैकरा का कहना है कि कभी धान व दलहन की खेती से मुश्किल से 25-30 हजार रुपये कमाते थे। उद्यानिकी विभाग के सहयोग से गेंदे की खेती शुरू की। ड्रिप एरिगेशन तकनीक एवं सामुदायिक फेसिंग अपनाने के बाद उन्होंने एक हेक्टेयर में 150-200 क्विंटल तक फूलों का उत्पादन की संभावना है, जिससे उनकी आय डेढ़ से दो लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना है। 0.60 हेक्टेयर भूमि पर गेंदा फूल उगाने वाले ग्राम बुडार के उदराज ने बताया कि धान की खेती से सिर्फ 10 से 20 हजार रुपये तक मुनाफा होता था, लेकिन अब ड्रिप एरिगेशन तकनीक के माध्यम से 100-120 क्विंटल फूलों का उत्पादन की संभावना है और 50 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक मुनाफे की उम्मीद है।
ग्राम रनई की श्रीमती आशा देवी ने बताया कि पहले धान, दलहन व तिलहन की खेती से 20 हजार रुपये से ज्यादा की आय नहीं हो पाती थी, लेकिन गेंदे फूल की खेती और ड्रिप एरिगेशन तकनीक से उनकी फसल उत्पादन क्षमता दो से तीन गुना वृद्धि होने की संभावना है और एक हेक्टेयर से 2 से 2.5 लाख रुपये का मुनाफा पाने को तैयार हैं।
धान से फूलों तक का सफरधान की खेती पर निर्भर रहने वाले इन किसानों ने गेंदे की खेती को अपनाकर यह साबित कर दिया कि बदलाव ही प्रगति का आधार है। फूलों की खेती करने से जहां पानी की बचत होगी। उद्यानिकी फसलों ने न केवल उनकी आय बढ़ाएगा, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता और संतोष भी लाएगा।
खुशबूदार भविष्यगेंदे के फूलों ने किसानों के जीवन को जिस तरह खुशबूदार बनाया है, वह अन्य किसानों को भी इस दिशा में प्रेरित करेगा। यह कहानी केवल एक सफल खेती की नहीं, बल्कि एक खुशहाल जीवन की है, जहां फसल चक्र में बदलाव, मेहनत और तकनीक ने मिलकर किसानों के सपनों को सच करेगा। फूलों की खेती और ड्रिप एरिगेशन का जादू ड्रिप एरिगेशन ने पानी की खपत को नियंत्रित कर उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगा, जिससे किसानों को सफलता हासिल होगी। इस तकनीक ने न केवल उनकी आय में इजाफा करेगी है, बल्कि मेहनत को भी सार्थक बनाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संविधान दिवस के अवसर पर जिले में वर्ष भर स्मरणोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में संविधान स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया जाएगा।यात्रा के दौरान जहां बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित होंगी वहां में उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी साथ ही ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाएगा एवं संविधान के अनुच्छेद के तहत नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को पढ़ा जाएगा तथा जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।साथ ही संविधानसभा के महिला सदस्यों के योगदान पर विशेष जोर देते हुए समारोह का आायोजन किया जाएगा। स्थानीय स्कूलों एवं कॉलेजों में नीति निर्देशक सिद्धांत तथा नवीनतम संशोधन पर प्रश्नोत्तरी आयोजित किए जायेंगे। कॉलेजों में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा अन्य संवैधानिक विषयों पर वाद-विवाद और सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत व स्कूलों में स्थानीय भाषा में प्रस्तावना का पेंटिंग कराया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम का किया गया आयोजनबलरामपुर : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एड्स रोग के लक्षण एवं उसके उपाय के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उक्त कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छा त्राओं को एड्स के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स जागरूकता के संबंध में पेंटिंग एवं रंगोली का आयोजन भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, एड्स नोडल अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ. अरूण कुमार सहित अस्पताल के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में भी किया गया एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनशासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस सोसाइटी, रेड रिबन क्लब एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन ने छात्र-छात्राओं को देश प्रेम व समाज सेवा के महत्व को बताते हुए अनुशासन में रहने एवं नशा मुक्त समाज निर्माण की प्रेरणा दी तथा छात्र-छात्राओं को एड्स व एचआईवी के प्रति जागरूक किया।महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.के. सिंह ने छात्र-छात्राओं को एड्स व एचआईवी के लक्षण, कारण, बचाव के उपाय, आवश्यक सावधानियां एवं अपेक्षित व्यवहार आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। छात्राओं के द्वारा अनेक नुक्कड़ नाटक, प्रेरणादायक गीत, नृत्य व कविता के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुकरत ने कराया मोतियाबिंद का मुफ्त ईलाजबलरामपुर : शासन द्वारा राज्य के गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है। आयुष्मान भारत योजना से गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य खराब होने पर ईलाज की चिंता नहीं हो रही है। योजना का लाभ प्रदेश के लोग ले रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इस योजना का राज्य में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। गरीब लोगों को गंभीर एवं दुर्लभ बीमारियों के ईलाज में होने वाले खर्च से बचाने के लिए इस योजना का संचालन जिले में हो रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश के लोग अस्पतालों में 05 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज करवा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम कोठी निवासी श्री सुकरत के लिए वरदान से कम नहीं है। इस योजना से न केवल सुकरत के आंख के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ बल्कि उसे आर्थिक संकट से भी बचाया। गरीब परिवार से तालुक लखने वाले सुकरत बताते हैं कि उन्हें कुछ माह से देखने में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पैसे की कमी की वजह से वह ईलाज कराने जाने के लिए कतरा भी रहे थे। पर ज्यादा दिक्कत होने के कारण वे जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की आयुष्मान भारत योजना से उनका मुफ्त ईलाज हो सकता है।
डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर सुकरत के मन में आस जगी की शासन की योजना के द्वारा उसका आंख ठीक हो सकता है और शासन ही उसके ईलाज का खर्च वहन करेगी। वे ईलाज के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित दिन पहुंचे और उनका आयुष्मान भारत योजना के तहत सफल आंख का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पश्चात डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वे दवाई का सेवन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बीमारियों के ईलाज के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 05 लाख रुपए तक के निशुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामुपर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने राजपुर विकासखण्ड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि पहाड़ी कोरवा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना शासन की प्राथमिकता है तथा अच्छे भविष्य के अवसर देने की मंशानुरूप शासन द्वारा ऐसे स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और इसका लाभ बच्चों को मिले।कलेक्टर ने प्रत्येक कक्षा में पहुंच बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई की गुणवत्ता और उनकी शैक्षणिक प्रगति का जायजा लिया। बच्चों से उनकी दिनचर्या और विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय परिसर में दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने रसोईघर पहुंच भोजन व्यवस्था भी देखी।साथ ही भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पौष्टिक भोजन और सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करें।
धान खरीदी केंद्र राजपुर का किया औचक निरीक्षणकलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने धान खरीदी केंद्र राजपुर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने धान खरीदी प्रभारी से जारी टोकन, धान खरीदी प्रक्रिया, नमी परीक्षण, तौल, बारदाना और भंडारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल इत्यादि के संबंध में भी पूछा साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था को लेकर कृषकों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान संबंधितों को किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। नमी परीक्षण में पारदर्शिता बनाए रखने और समय पर तौल प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सतर्कता बरतने की बात कही। भंडारण की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि धान को उचित ढंग से सुरक्षित रखा जाए और किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। उन्होंने धान खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर, जनपद सीईओ श्री अनिल तिवारी सहित अन्य जन उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में आज जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों द्वारा अपनी मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा गया। सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बारी-बारी से लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए।इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जन चौपाल में आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। सीईओ श्री एस. आलोक ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में विश्व दिव्यांग दिवस पर जनपद पंचायत बलरामपुर के प्रांगण में दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 120 दिव्यांगजनों उपस्थित हुए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक श्री अजीत सिंह, श्री अजय गुप्ता ने उपस्थित दिव्यांगजनों को शॉल, श्रीफल एवं फूलमाला देकर सम्मानित किया।उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव ने उपस्थित लोगों को दिव्यांगजनों के अधिकार एवं शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबंध में बताया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं विजेता दिव्यांगजनों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में 03 दिसंबर विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर उनके बाड़ियों में वृक्षारोपण कर उन्हें मतदाता सूची में उनके नाम अंकित होने के साथ सक्षम एप्लीकेशन की जानकारी दी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 571962 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 8618 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है। उन्होंने बताया की भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है जिसमें दिव्यांगजन मतदाता संबंधित सेवाएं जैसे नाम जोड़ना, सुधार आदि का फॉर्म भर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाता मतदान केन्द्र में प्राप्त होने वाली सेवाओं, किसी प्रकार की शिकायत के लिए उक्त एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे दिव्यांग मतदाता जो सामान्य मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं वो अपनी दिव्यांगता पंजीयन भी उक्त एप्लीकेशन के प्रयोग से कर सकते हैं। इसके अलावा भी मतदाता वोटर पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से मतदाता सेवा प्राप्त कर सकते हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की समय-समय पर समाज कल्याण विभाग के समन्वय से दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन किया जाता है। मतदान के समय भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों को दिव्यांग मतदाताओं के अनुरूप तथा रैंप की उपलब्धता, व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपीलः किसान अपना धान पूरी तरह सुखाकर और अच्छी तरह से पैक कर लेकर आएंकोरिया : जिले में बेमौसम बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने धान खरीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी प्रबंधकों और नोडल अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसानों के धान को बारिश से सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन शीट्स और तिरपाल जैसी सामग्री का पर्याप्त इंतजाम किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि बारिश के दौरान किसानों के धान भीगने से नुकसान हो सकता है, जिसे रोकने के लिए जरूरी है कि खरीदी केंद्रों पर पहले से तैयारी हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि खरीदी प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित निरीक्षण करें और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपना धान पूरी तरह सुखाकर और अच्छी तरह से पैक कर केंद्रों पर लेकर आएं।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा, किसानों की मेहनत की फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। यह प्रशासन की प्राथमिकता है कि धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी हो। धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है और बेमौसम बारिश की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रीमती गुलावती, शकुंतला, सुंदरी, मंगली व बेला बाई ने जताया विष्णु सरकार का आभारकोरिया : सोनहत विकासखंड के ग्राम कछार, अंगवाही की रहने वाली श्रीमती गुलावती, शकुंतला, सुंदरी, मंगली व बेला बाई ने बताया कि एक हजार रुपए जब उनके खाते में पहली बार आया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ और ऑनलाइन फ्राड होने की आशंका की वजह से वे पैसे नहीं निकाले। तब ग्राम सरपंच व हितग्राही श्रीमती गुलावती ने विभिन्न अधिकारियों व बैंक में जाकर इस सम्बंध में जानकारी ली, तब उन्हें पता चला महतारी वन्दन योजना के तहत ही उनके खाते में एक हजार रुपए प्राप्त हुए हैं।श्रीमती शकुंतला बाई जो तीन बच्चों की मां हैं, उन्होंने बताया कि इस योजना की राशि से वे अपने परिवार को आर्थिक सहारा देने, आत्मनिर्भर बनने और परिवार की भलाई के लिए एक सिलाई मशीन खरीदी और आसपास के लोगों के कपड़े सिलकर अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर रही हैं। वहीं श्रीमती सुंदरी व बेला बाई ने कहा कि इस योजना की राशि का उपयोग सब्जी व किराना समान में उपयोग कर रही हैं और कुछ पैसे को घर में जमा कर रही हैं ताकि जरूरत पर काम आए।दो बेटे की मां श्रीमती मंगली राजवाड़े ने बताया कि कुछ पैसे को स्वास्थ्य के लिए खर्च कर रही हैं वहीं कुछ घर की जरूरत में उपयोग करती हैं। इन सभी महिलाओं ने कहा ‘इस योजना ने आर्थिक सम्बल प्रदान की है। अब अपने परिवार के लिए कुछ खर्च कर पाती हैं और कुछ राशि बचाकर भविष्य के लिए भी सुरक्षित कर रहे हैं।‘
महतारी वंदन योजना का उद्देश्यइस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सहित कोरिया जिले के विवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वे अपने परिवार की भलाई के लिए आवश्यक कदम उठा सकें। इन हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिला रहा और उन्होंने इसे केवल अपने तक सीमित न रखकर पूरे परिवार की जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।
प्रशासन का प्रयास और समाज पर प्रभावमहतारी वंदन योजना का प्रभाव सिर्फ आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं है। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार का आर्थिक स्तंभ बनने के लिए प्रेरित करती है। प्रशासन की सक्रियता और सही दिशा में किए गए प्रयासों ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सफलता पाई है। कछार, अंगवाही सहित और आसपास के अन्य गांवों में भी कई महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह पर चलने के लिए प्रेरित हुई हैं। इस तरह की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ-साथ उनके सामाजिक स्थान को भी सुदृढ़ करती हैं। महतारी वंदन योजना के माध्यम से सरकार ‘आत्मनिर्भर भारत‘ के सपने को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।