- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिलाओ से संबधित अपराधों के बारे मे दी गई विस्तार से जानकारीमहासमुंद : जिले में विधिक जागरूकता विषयों पर आधारित तथा विशेष कानूनी थीम सरल कानूनी शिक्षा के माध्यम से माननीय न्यायाधीशों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चंद्र ने बताया कि जिला न्यायालय तथा तालुका स्थित न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा स्कूल कॉलेज छात्रावास तथा ग्राम पंचायत में जाकर शिविर के माध्यम से छात्राओं एवं नागरिकों को अलग-अलग कानून के विषयों पर आधारित सरल कानूनी शिक्षा के माध्यम से जानकारी दी जा रही है इसी तारतम में आजप्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री संघपुष्पा भतपहरी ने मचेवा स्थित मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पहुंच कर उपस्थित छात्राओं को कानून के विभिन्न विषयों से संबंधित सर्व सरल एवं संस्था पूर्ण जानकारी प्रदान की गई तथा उत्सुक छात्रों के पूछे जाने वाली प्रश्नों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई शिविर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अपने उद्बोधन में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित होने वाले अपराधों एवं महिलाओं के अधिकार संबंधित कानून जैसे महिला अधिकार संरक्षणअधिनियम 2005 यह कानून महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया है इसी प्रकार दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 या कानून देश की मांग एवं दहेज के कारण होने वाली हिंसक के रोकने के लिए बनाया गया है महिला सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत यहां कानून महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के लिए कठोर धन का प्रावधानों को उल्लेखित करता है इसके अलावा यौन उत्पीड़न अधिनियम बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम
महिला आरक्षण विधेयक 2019 तथा महिला सशक्तिकरण नीति तथा यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाले विधिक सलाह एवं सहायता के बारे में जानकारी देते हुए कहां की भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 मैं सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया है और गरीबों तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है ताकि सबको न्याय मिल सके संविधान के अनुच्छेद 14 और 22 के तहत राज्य का यह उत्तरदायित्व हैकि वहां सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करें। समानता के आधार पर समाज के कमजोर वर्गों को सक्षम विधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए वर्ष 1987 में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम पारित किया गया इसी के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा का गठन किया गया है जो कानूनी सहायता कार्यक्रम लागू करने और उसका मूल्यांकन एवं उसके तहत निगरानी का कार्य कर लोगों को कानूनी सहायता एवं सलाह उपलब्ध कराती है इसी प्रकार प्रत्येक राज्य में एक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जिसके अंतर्गत उसे राज्य के हर जिला में तथा तालुका स्तर पर समिति का गठन किया गया है इसका कार्य नालसा की नीतियों और निर्देशों को कार्य का रूप देना और लोगों को निशुल्क कानूनी सेवा प्रदान करना आना होता है -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल ने 29 नवम्बर को विकासखण्ड नवागढ़ के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर शासन के योजनांतर्गत चल रहे निर्माण एवं प्रगतिरत कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राम नारायणपुर, अमलडीहा, टेमरी, घुरसेना, परसदा, अमोरा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्माण किये गये सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण तथा घर-घर कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न स्वच्छता दीदीयों से कार्य के बारे में बातचीत की और उनका हाल जाना।निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने ग्राम टेमरी, परसदा, अमोरा एवं घुरसेना में ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय का रख-रखाव नहीं करने, टूट-फूट का मरम्मत एवं पानी सप्लाई की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है एवं आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित करते हुए सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील करने हेतु निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला एवं जनपद स्तर के योजना से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26 नबम्बर "राष्ट्रीय संविधान दिवस" की कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया, संविधान दिवस के अवसर पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रस्तावना का वाचन किया गया।कार्यक्रम में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिवक्तागण जो अपनी पूरी निष्ठापूर्वक, अथक ईमानदारी से विधिव्यवसाय के क्षेत्र में कार्य कर रहें है को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही अध्यक्ष द्वारा पैरालिगल वालिंटियर्स जो जमीनी स्तर से जुड़ कर नालसा एवं सालसा द्वारा चलायी जा रही स्कीमों एवं योजनाओं को दूरस्थ इलाकों में समाज से पिछड़े, विधिक जानकारी से अनभिज्ञ विभिन्न वर्गों के पीड़ितो, असहाय एवं जरूरतमंद लोंगो तक पंहुच कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से न्याय प्राप्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है को भी प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वक्तागण श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री प्रणीश चौबे, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बेमेतरा के द्वारा संबोधन दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा जन-जन तक विधिक जागरूकता, विधिक सहायता शिविर एवं चलायें जा रहे अभियान और विशेष दिवसों पर आयोजित कार्यकम व कार्यशाला को संकलित किये जाने का प्रयास करते हुए, आम जनता को कम प्रयास में अधिक जानकारी प्राप्त हो इसके लिए माननीय अध्यक्ष के सतत् मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर "प्रथम न्यूज लेटर" का विमोचन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल डिफेंस कौसिल सिस्टम, मीडिया प्रभारी, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यार्थियों को गर्म और पौष्टिक भोजन प्रदान करने की दिशा में सामुदायिक भागीदारी ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, राज्य के विद्यालयों में सामुदायिक आधार पर भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को ‘न्योता भोजन’ नाम से लागू किया गया है। यह भारतीय संस्कृति की सामूहिकता और परोपकार की परंपरा का जीवंत उदाहरण है।छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में न्योता भोज कार्यक्रम की शुरुआत की थी। जिसमें स्कूली बच्चों को भोजन करवाया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री की इस छोटी सी पहल ने अब बड़ा रूप ले लिया है। जिसके तहत बेमेतरा जिले की बात करें तो 1000 से अधिक बार न्योता भोजन का आयोजन किया जा चुका है और यह कार्यक्रम लगातार जारी है।
न्योता भोजन की अवधारणान्योता भोजन का विचार भारतीय समाज की पुरातन परंपरा से प्रेरित है, जिसमें त्यौहार, विवाह, जन्मदिन, वर्षगांठ या अन्य सामाजिक आयोजनों पर लोगों को भोजन करवाने की प्रथा है। इस पहल के तहत, विद्यालयों में समुदाय के लोग, सामाजिक संस्थाएं, और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी विशेष अवसरों पर विद्यार्थियों के लिए पौष्टिक भोजन का आयोजन करते हैं। इसका उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने के साथ-साथ उनमें सामाजिकता और सहभागिता की भावना विकसित करना है।
बेमेतरा जिले की सफलताबेमेतरा जिले के 1164 प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में से 1000 से अधिक स्कूलों में यह पहल सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। 743 प्राथमिक शालाओं और 388 मिडिल स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया जा चुका है। इन स्कूलों में 92525 विद्यार्थियों को भोजन अवकाश के दौरान गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया है। इस प्रक्रिया में भोजन कराने वाले लोग स्वयं बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण करते हैं, जिससे बच्चों के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है।
सामुदायिक भागीदारी का महत्वन्योता भोजन की सफलता सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह पहल न केवल बच्चों को पोषण प्रदान करती है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने में भी सहायक है। सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, और स्थानीय लोग अपने निजी अवसरों पर बच्चों के साथ भोजन कर उनकी खुशी में शामिल होते हैं। यह प्रयास बच्चों में समाज के प्रति अपनापन और सहयोग की भावना विकसित करता है।
पोषण और शिक्षा का समन्वयप्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत लागू न्योता भोजन कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पौष्टिक भोजन बच्चों की शिक्षा में भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। बेहतर पोषण के कारण उनकी सीखने की क्षमता और शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार होता है।
भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंबन्योता भोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत उदाहरण है। यह पहल दिखाती है कि हमारी प्राचीन परंपराएं आज के समय में भी प्रासंगिक हैं। सामूहिक रूप से बच्चों को भोजन करवाना न केवल उनकी भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करता है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देता है।
निष्कर्षछत्तीसगढ़ के स्कूलों में न्योता भोजन जैसी पहल सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है। यह पहल समुदाय, सरकार, और समाज के अन्य वर्गों के सहयोग से बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में एक सफल कदम है। यह न केवल पोषण प्रदान करती है, बल्कि बच्चों के भीतर सामाजिक मूल्यों और सहभागिता की भावना को भी बढ़ावा देती है। ऐसी पहलें अन्य राज्यों और क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक हैं और समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा श्री वृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26 नबम्बर "राष्ट्रीय संविधान दिवस की कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में किया गया। कार्यकम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया, संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रस्तावना का वाचन किया गया।कार्यकम में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री ए.व्ही गोवर्धन, श्री मोहित राम वर्मा, श्री पी.आर. देवागंन एवं श्री माधो सिंह बैस जो अपनी पूरी निष्ठापूर्वक, अथक ईमानदारी से विधिव्यवसाय के क्षेत्र में कार्य कर रहें है को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिवक्तागण द्वारा कार्यकम के माध्यम से समस्त मंचासीन अधिकारी एवं उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी को राष्ट्रीय संविधान दिवस की बधाई देते हुए, उन्होंने कहां कि "कानूननी बिरादरी में, हमें भारत के संविधान द्वारा निर्धारित मार्ग पर चलना चाहिए कहते हुए अपने द्वारा किये गये कार्यों एवं अनुभव को साझा किया जिसमें उनके द्वारा कठिन परिश्रम किये जाने एवं अपने
कनिष्ठ/जूनियर्स अधिवक्तागण को बताया कि अच्छा वक्ता, अच्छा श्रोता होना आवश्यक है साथ ही उचित एवं मर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए न्यायालय की गरिमा को बनाय रखना अत्यंत आवश्यक है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा जन-जन तक विधिक जागरूकता, विधिक सहायता शिविर एवं चलायें जा रहे अभियान और विशेष दिवसों पर आयोजित कार्यक्रम व कार्यशाला को संकलित किये जाने का प्रयास करते हुए, आम जनता को कम प्रयास में अधिक जानकारी प्राप्त हो इसके लिए माननीय अध्यक्ष के सतत् मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर "प्रथम न्यूज लेटर" का विमोचन भी किया गया। उक्त कार्यकम में श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल डिफेंस कौसिल सिस्टम, मीडिया प्रभारी, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नियम से अधिक शुल्क एवं ग़लत दस्तावेज अपलोड किए जाने पर आधार ऑपरेटर पर होगी कार्यवाहीजशपुर : जिला कार्यालय के अंतर्गत समस्त आधार केंद्रों के ऑपरेटर्स को विगत दिवस ज़िला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, भारत सरकार, यूआईडीएआई अथॉरिटी के प्रतिनिधि के द्वारा आधार पंजीकरण एवं आधार कार्ड में सुधार हेतु नियमों एवं दस्तावेजों में किए गये बदलाव के बारे में जानकारी दी गई। वर्तमान में नये आधार पंजीकरण एवं आधार में त्रुटि सुधार हेतु नये दस्तावेजों की सूची जारी किया गया है। जिसके बारे में ज़िले के आधार ऑपरेटर्स के समस्यायों का समाधान किया गया।
नियम से अधिक शुल्क लेने वाले केंद्रों पर होगी कार्यवाही: -सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अन्तर्गत संचालित समस्त केंद्रों को प्रत्येक नागरिकों को किए गए आधार कार्य की ऑनलाईन पावती अनिवार्य रूप से प्रदान किए जाने हेतु कड़ी हिदायत दी गई और नागरिकों से नियमानुसार निर्धारित शुल्क लिए जाने के लिए कहा गया है। उससे अधिक शुल्क लेने वाले केन्द्र पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। विगत दिवस इस संबंध में प्रशिक्षण देकर जानकारी भी दी गई है कि निजी केंद्रों में आधार संबंधित कार्य जिसमे नये आधार कार्ड बनाये जाने, बायोमेट्रिक अद्यतन, डेमोग्राफिक अद्यतन एवं आधार कार्ड में सुधार संबंधित कार्याे को अनुमति प्राप्त शासकीय कार्यालय में ही किया जाना है। बिना अनुमति के कोई भी केंद्र यदि अपने निजी केंद्र अथवा प्राइवेट भवन में आधार का कार्य करता है तब नियमानुसार कार्यवाही ऑपरेटर पर किया जाएगा।
आधार कार्ड में दो तरह से अद्यतन की सुविधा होती हैः-नागरिकों को आधार कार्ड में दो तरह के अद्यतन की सुविधा होती है, जिसमे बायोमेट्रिक अद्यतन एवं डेमोग्राफिक अद्यतन कराया जा सकता है। बायोमेट्रिक अद्यतन के अन्तर्गत फिंगरप्रिंट, आईरिस एवं फोटो आता है। डेमोग्राफिक अद्यतन में नागरिक अपने नाम, जेंडर, जन्मतिथि, माता- पिता, पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी अद्यतन करवा सकते है।
जन्मतिथि में केवल एक बार और नाम में सुधार दो बार ही होंगे मान्य:-यूआईडीएआई अथॉरिटी के प्रतिनिधि के द्वारा जानकारी दिया गया की किसी भी नागरिक के आधार कार्ड में जन्मतिथि में सुधार केवल एक बार और नाम में किसी भी प्रकार का सुधार अथवा बदलाव केवल दो बार ही मान्य होगा। जन्मतिथि में सुधार हेतु केवल क्यूआर कोड प्रदर्शित ऑनलाइन जारी किए गये जन्म प्रमाण पत्र को ही मान्य किया गया है। जन्म प्रमाण पत्र को आधार ऑपरेटर के द्वारा प्रथम स्तर पर जाँच किया जाना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात यूआईडीएआई जाँच टीम के द्वारा पुनः जन्म प्रमाण पत्र की जाँच किया जाएगा। यदि जानकारी सही पाया गया, तब सुधार की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। आधार कार्ड में नाम सुधार के लिए केवल मान्य फोटो परिचय पत्र, 10वी की अंकसूची को मान्य किया गया है।
यदि किसी स्थिति में आधार कार्ड में नाम अथवा उपनाम का बदलाव हो रहा है तब नाम बदलने हेतु केवल छत्तीसगढ़ अथवा भारत सरकार का राजपत्र को ही मान्य किया गया है। भारतीय विशष्ट पहचान प्राधिकरण के नियमानुसार नागरिक अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि का सुधार केवल एक बार ही करवा सकते है। इसके बाद आधार सॉफ्टवेर सिस्टम इसको लॉक कर देता है एवं पुनः जन्मतिथि में सुधार संभव नहीं होता है। इसी अनुसार नागरिक अपने नाम में अधिकतम दो बार सुधार करवा सकते है इसके बाद सॉफ्टवेर सिस्टम इसको भी लॉक कर देता है। यदि किसी नागरिक का जेंडर आधार कार्ड में ग़लत हो गया हो तब केवल एक बार ही सुधार संभव होगा।
ग़लत दस्तावेज अपलोड किए जाने पर आधार ऑपरेटर पर होगी कार्यवाही:-यूआईडीएआई अथॉरिटी के प्रतिनिधि के द्वारा जानकारी दिया गया की यदि किसी भी ऑपरेटर के द्वारा आधार नियमो के विरुद्ध कोई भी ग़लत दस्तावेज अपलोड किया गया तब आधार ऑपरेटर के विरुद्ध यूआईडीएआई अथॉरिटी के क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद से कार्यवाही किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत आधार ऑपरेटर की आईडी को सस्पेंड कर दिया जाएगा अथवा ऑपरेटर को ब्लैक लिस्टेड भी किया जा सकता है। इसके साथ ही ऑपरेटर पर भारी अर्थदंड लगाये जाने का भी प्रावधान यूआईडीएआई अथॉरिटी के द्वारा निर्धारित किया गया है।
आधार संबंधित कार्यों के लिए शुल्क निर्धारित:-यूआईडीएआई अथॉरिटी के द्वारा सभी आधार केंद्रों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित शुल्क लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत किसी भी आयु वर्ग के नये आधार पंजीकरण पूर्णतःनिःशुल्क होंगे। 05 से 07 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन को भी निःशुल्क रखा गया है। आधार कार्ड में किसी प्रकार का डेमोग्राफ़िक अपडेट जिसके तहत नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर अथवा ई-मेल आईडी अद्यतन अथवा सुधार किए जाने के लिए 50 रुपये का शुल्क निर्धारित है। केवल बायोमेट्रिक अद्यतन किए जाने के लिए 100 रुपये का शुल्क अथवा डेमोग्राफ़िक के साथ् बायोमेट्रिक अद्यतन किए जाने के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित है।
इसके अलावा किसी भी आधार केंद्र से ए-4 साइज में रंगीन आधार कार्ड केवल प्रिंट किए जाने के लिए 30 रुपये लिया जाना निर्धारित आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के अद्यतन अथवा नये आधार कार्ड बनाये जाने के पश्चात एनरोलमेंट स्लिप जारी किया जाता है। इस स्लिप में भी आधार केंद्र के द्वारा नागरिक से लिए जाने वाला शुल्क का विवरण प्रदर्शित होता है। प्रत्येक आधार केंद्रो को यह एनरोलमेंट स्लिप नागरिक को दिया जाना भी अनिवार्य किया गया है। नागरिक लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी का मिलान भी स्लिप से कर सकते है। आधार प्रशिक्षण में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री संजय खेस एवं श्री सौरभ रामटेक तथा सूचना प्रौद्योगिकी से श्री नीलांकार बासु ने आधार अपडेट के संबंध में जानकारी दी गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में फरसाबहार के एसडीएम आर एस लाल और राजस्व विभाग की टीम ने लवाकेरा फरसाबाहर के पास एक पिकअप अवैध धान जप्त किया है जो की उड़ीसा से राजेश साहू लवकेरा द्वारा लाया गया था। उसे जब्त कर तपकरा थाना को सुपुर्द किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘‘हर घर जल’’ की श्रेणी में खुरहाटेपना गांव हो रहा शामिलगांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने से ग्रामवासी खुशमुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत् ‘‘ हर घर जल‘‘ अभियान के तहत् गांव के घर-घर तक नल में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर जिला मुख्यालय से लगभग 80 कि.मी. दूरी पर स्थित जंगलों से घिरा विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत बुटंगा का ग्राम खुरहाटेपना में ग्रामीणों को योजना के तहत शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। गांव में सभी के घरों में पानी नल से आ रहा है। जिसका लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया। खुरहाटेपना घने जंगलों से लगा हुआ ग्राम है जिसमें जल जीवन मिशन द्वारा दो एकल ग्राम योेजनाएं स्थापित की गई है। जिसके माध्यम से क्रियाशील घरेलू नल में जल दिया जा रहा है हर एक योजना में 5000 ली. के 2 टंकी यानी 10000 लीटर की टंकी स्थापित की गई है।
जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए हैंडपंप, कुओं एवं नदी पर निर्भर रहते थे, मुख्यतः महिलाएं पानी भरने के कार्यों को करती थी जिसमें दिन का काफी समय लग जाया करता था एवं गर्मियों के मौसम में जल स्तर का नीचे जाने से नलकूप में पानी देर से आना अथवा नहीं आने की समस्या एवं बारिसों में पानी से तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्याएं रहती थी। जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के घर-घर तक नल से पानी आ रहा है जिससे अब पानी भरने की समस्या समाप्त हो गई है एवं ग्रामीणों का दिन का काफी समय बचता है योजना के अंतर्गत अब पानी जांच कर उपयोग में लाया जा रहा है जिससे जल जनित बीमारियां जैसे हैजा, उल्टी, दस्त इत्यादि में काफी कमी आई है। आज की स्थिति में योजना के चालू हुए लगभग 6 महिने हो रहे हैं पानी घर- घर तक आने से सभी ग्रामीण खुश हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टेड़गा नाला में हुआ बोरी बंधान, जल संरक्षण के लिए महिलाओं ने दिखाई मजबूत नेतृत्व क्षमताश्साथी हाथ बढ़ानाश् और श्पानी जिंदगानी हैश् जैसे प्रेरक ध्येय वाक्यों के साथ नाला में उतरे अधिकारीकोरिया : जल, जंगल और जमीन के महत्व को समझाते हुए जिला कोरिया में महिलाओं की अगुवाई में ष्नारी शक्ति से जल शक्ति अभियानष् का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के नेतृत्व में महिला अधिकारियों और ग्रामीण महिलाओं ने सोनहत विकासखंड के ग्राम अंगवाही स्थित टेड़गा नाला में बोरी बंधान कार्य किया। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था।
अभियान में कलेक्टर के साथ जिला वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलको, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकित सोम, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह और कई महिला अधिकारी शामिल हुईं। ग्रामीण महिलाओं और सरपंच श्रीमती गुलावती बाई की सहभागिता ने इस पहल को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
जल संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारीकलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा, ''जल, जंगल और जमीन के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। नारी शक्ति इस अभियान के माध्यम से समाज को यह संदेश देना चाहती है कि जल संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें और प्लास्टिक का उपयोग बंद करें ताकि पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके''
शुद्ध पर्यावरण ही भावी पीढ़ी के लिए होगी सबसे बड़ी सौगातवनमण्डलाधिकारी श्रीमती खलको ने जल संरक्षण के साथ-साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पेड़ों की कटाई रोकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ’’स्वच्छ वायु और शुद्ध पर्यावरण भावी पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी सौगात है। इसके लिए हर किसी को भागीदारी निभानी होगी’’
सामूहिक प्रयास की मिसालसुबह 10 बजे शुरू हुआ यह अभियान ष्साथी हाथ बढ़ानाष् और ष्पानी जिंदगानी हैष् जैसे प्रेरक ध्येय वाक्यों के साथ पूरे उत्साह से संपन्न हुआ। बोरी बंधान कार्य से न केवल बहते पानी को रोका गया, बल्कि जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
भागीदारी और समर्पण से जल संरक्षण और पर्यावरण होगी रक्षाग्रामीण महिलाओं की भागीदारी और अधिकारियों का समर्पण यह साबित करता है कि जल संरक्षण और पर्यावरण रक्षा में सामूहिक प्रयास कितने महत्वपूर्ण हैं। यह पहल न केवल आज की जरूरत है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्थायी जीवनशैली की ओर बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करती है।
इस अभियान में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री राकेश साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, और सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए. टोप्पो, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री अनिल मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री अनिल पोद्दार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, डीआईओ श्री सुखदेव पटेल समेत कई विभागीय अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने नाला में श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज कोरिया जिले में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में इस रैली की शुरुआत जिला अस्पताल से हुई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी एवं डॉक्टर कार्तिकेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली उद्देश्ययह रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर फव्वारा चौक, घड़ी चौक, एसबीआई बैंक रोड, एसईसीएल चौक कॉलोनी होते हुए बस स्टैंड मार्ग से वापस जिला अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई। इसका उद्देश्य आमजन को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना और इस गंभीर बीमारी के रोकथाम हेतु प्रयास तेज करना है।
16 दिवसीय जागरूकता अभियानयह अभियान 1 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024 तक चलेगा। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्रों के बीच विभिन्न गतिविधियां कराई जाएंगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
विशेष शिविर का आयोजनबैकुंठपुर के बस स्टैंड में विशेष शिविर लगाया गया, जहां लोगों को एड्स की रोकथाम और प्रबंधन के लिए जानकारी और परामर्श प्रदान किया गया।
एचआईवी और एड्स में क्या अंतर है?एचआईवी और एड्स के बीच अंतर यह है कि एचआईवी एक वायरस है जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है। एड्स एक ऐसी स्थिति है जो एचआईवी संक्रमण के परिणामस्वरूप हो सकती है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली गंभीर रूप से कमजोर हो जाती है।अगर आप एचआईवी से संक्रमित नहीं हैं तो आपको एड्स नहीं हो सकता। वायरस के प्रभाव को धीमा करने वाले उपचार की बदौलत, एचआईवी से पीड़ित हर व्यक्ति को एड्स नहीं होता। लेकिन उपचार के बिना, एचआईवी से पीड़ित लगभग सभी लोग एड्स की चपेट में आ जाएंगे।
एचआईवी किसी व्यक्ति को क्या नुकसान पहुंचाता है?एचआईवी आपके प्रतिरक्षा तंत्र की सफ़ेद रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करता है जिन्हें सीडी4 कोशिकाएँ या सहायक टी कोशिकाएँ कहते हैं। यह सीडी4 कोशिकाओं को नष्ट कर देता है, जिससे आपकी सफ़ेद रक्त कोशिका की संख्या कम हो जाती है। इससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली ऐसी हो जाती है जो संक्रमणों से नहीं लड़ सकती, यहाँ तक कि उन संक्रमणों से भी जो आम तौर पर आपको बीमार नहीं करते।
एचआईवी शुरू में आपको फ्लू जैसे लक्षणों के साथ बीमार महसूस कराता है। फिर यह आपके शरीर में लंबे समय तक छिपा रह सकता है, बिना किसी खास लक्षण के। उस दौरान, यह धीरे-धीरे आपकी टी-कोशिकाओं को नष्ट कर देता है। जब आपकी टी-कोशिकाएँ बहुत कम हो जाती हैं या आपको कुछ ऐसी बीमारियाँ होने लगती हैं जो स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को नहीं होती हैं, तो एचआईवी एड्स में बदल चुका होता है।
जनसामान्य से अपीलसभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस अभियान में जुड़कर समाज को एड्स मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। ष्एड्स के खिलाफ जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।ष्
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अभय जुगल तिर्की (एपिडिमियोलॉजिस्ट), शिशिर जायसवाल (एनटीईपी), सरोजिनी राय (डिप्टी एमआईओ), एड्स काउंसलर देवी प्रसाद सोनी, लक्ष्मीनिया काउंसलर चौताली, टीआई एंजियो आनंद कुमार और तारा मरावी ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके साथ ही रजवाड़े नर्सिंग इंस्टीट्यूट और न्यू लाइफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाता सूची में छेड़छाड़ की शिकायत गलत साबितकोरिया : जिले के पटना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डाकईपारा में मतदाता सूची से संबंधित सभी 70 दावा- आपत्तियों का समय सीमा (30 नवंबर 2024) के भीतर निराकरण कर दिया गया है। इसके अलावा, मतदाता सूची में छेड़छाड़ के आरोप को लेकर प्राप्त शिकायत की भी जांच कराई गई, जिसमें शिकायत को गलत पाया गया।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, उपसंचालक पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत बैकुंठपुर और तहसीलदार पटना ने मौके पर पहुंचकर शिकायत की जांच की। जांच में यह पाया गया कि शिकायत निराधार थी। ग्राम पंचायत सचिव ने पूर्व की गड़बड़ियों को सुधारते हुए मतदाता सूची को अद्यतन कर दिया है। इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायतों का वार्ड परिसीमन कार्य नहीं किया गया है। सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता के साथ पूरी की गई हैं। यह प्रशासन की तत्परता और पारदर्शी कार्य प्रणाली को दर्शाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के सुरकी गांव ने एक नई शुरुआत की है, जहां जल जीवन मिशन ने ग्रामवासियों के जीवन को सकारात्मक रूप से बदल दिया। ग्राम पंचायत हेमाबंद के अंतर्गत आने वाला यह गांव, जो जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर है, पहले पानी की गंभीर समस्याओं से जूझ रहा था। लगभग 500 की जनसंख्या वाले इस गांव में गर्मी के दिनों में पानी का स्तर नीचे चला जाता था, और बारिश के दिनों में गंदा पानी बड़ी समस्याएं खड़ी करता था।
समस्या और संघर्षपानी के लिए गांव के लोग सरकारी हैंडपंप, निजी नलकूप, और कुओं पर निर्भर थे। गर्मियों में पानी ढोने के लिए महिलाओं को दूर-दूर तक जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों नष्ट होते थे। इस समस्या ने घरेलू कामकाज, बच्चों की देखभाल, और महिलाओं के जीवन स्तर को बुरी तरह प्रभावित किया।
बदलाव की शुरुआतभारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सुरकी में 40 किलो लीटर क्षमता ( 40000 लीटर) की उच्चस्तरीय जलागार (ओवरहेड टैंक) का निर्माण किया गया। इसके साथ ही जल वितरण वाहिनी के माध्यम से गांव के 148 घरों में नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान की गई।
महिलाओं के जीवन में सुधारग्राम की महिलाओं, जैसे श्रीमती लता और श्रीमती मंदाकिनी टंडन, ने जल जीवन मिशन के महत्व को साझा करते हुए बताया कि पहले पानी लाने के लिए उन्हें घंटों मेहनत करनी पड़ती थी। इससे न केवल उनका समय बर्बाद होता था, बल्कि स्वास्थ्य और घरेलू जिम्मेदारियां भी प्रभावित होती थीं। अब, घर में नल से पानी मिलने से उनका जीवन काफी आसान हो गया है।
स्वास्थ्य और सामुदायिक लाभजल जीवन मिशन ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी कम किया है। पहले बारिश के दिनों में गंदा पानी आने से डायरिया जैसी बीमारियां आम थीं। अब शुद्ध पेयजल मिलने से ये समस्याएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं। हैंडपंपों पर भीड़ लगना बंद हो गया है, और महिलाएं अपने परिवार को अधिक समय दे पा रही हैं।
जीवन स्तर में बदलावगांव में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन से परिवारों में खुशहाली बढ़ी है। अब बच्चों की पढ़ाई और उनके विकास के लिए महिलाओं को पर्याप्त समय मिल रहा है। पूरे गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार देखा जा सकता है।
निष्कर्षजल जीवन मिशन ने ग्राम सुरकी के लोगों को न केवल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया है, बल्कि उनके जीवन को एक नई दिशा दी है। यह योजना न केवल सरकारी प्रयासों की सफलता का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण विकास का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बनी जीवनदायिनीमहासमुंद : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से देश के गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के तहत भारत सरकार देश के गरीब लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करती है। आयुष्मान भारत योजना की मदद से उन लोगों को फायदा मिलता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं पर आने वाले खर्चे का वहन नहीं कर पाते। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का एक कार्ड बनता है, जिसके अंतर्गत वे अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। जिले के नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना का निःशुल्क लाभ मिल रहा है।
आयुष्मान योजना से महासमुंद ब्लॉक के ग्राम बेलसोंडा के निवासी प्रकाश यादव और उनके परिवार के लिए आयुष्मान भारत योजना किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई। इस योजना ने न केवल उनकी नवजात बच्ची पलक की जान बचाई बल्कि उन्हें आर्थिक संकट से भी उबारा। प्रकाश यादव की बेटी का जन्म 14 सितंबर 2023 को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में हुआ। बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ था, जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने तुरंत गहन चिकित्सा की सलाह दी। बच्ची को रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसे नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया। इलाज लंबा चला, लगभग 45 दिनों तक, और इसका कुल खर्च 2.75 लाख रुपये तक पहुंच गया।
प्रकाश यादव गरीब परिवार से हैं और कृषि मजदूरी पर निर्भर हैं उनके लिए इतनी बड़ी राशि जुटाना नामुमकिन था। यही वह समय था जब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने उनका सहारा बनकर उनकी मदद की। पात्र होने से योजना के तहत उन्हें बच्ची का पूरा इलाज मुफ्त में उपलब्ध हुआ। प्रकाश ने अपनी बच्ची पलक को नई जिंदगी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा “आयुष्मान भारत योजना के बिना मेरी बच्ची का इलाज संभव नहीं था। इस योजना ने हमें जीवनदान दिया है। मैं प्रधानमंत्री जी और छत्तीसगढ़ सरकार का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने गरीब परिवारों के लिए इतनी बड़ी सुविधा दी है।” आयुष्मान भारत योजना की सफलता और इसके दूरगामी प्रभावों का प्रमाण है। प्रकाश यादव का परिवार अब इस योजना का प्रचार-प्रसार कर अन्य लोगों को भी इसके लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं ज़िला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत स्तर पर फैसिलिटेटर एवं जनपद स्तर के अधिकारी कर्मचारियों को जन योजना अभियान (जीपीडीपी) निर्माण की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में फैसिलिटेटर के रूप में समस्त ग्राम पंचायत के सचिव/रोजगार सहायक उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। विदित हो कि उक्त प्रशिक्षण में समस्त विभागीय योजनाओ से कार्य सम्मिलित करने के लिए बताया गया।इसमें यह भी बताया गया कि सभी ग्राम पंचायत, 9 थीम में से एक थीम का चयन करें और उक्त चयनित थीम के कार्यों को शत प्रतिशत कार्य योजना में सम्मिलित करे और उस थीम को उस ग्राम पंचायत से संतृप्त करे साथ ही वर्ष 2030 तक पूरे 9 थीम से संबंधित कार्यों को संतृप्त करना है , साथ ही समस्त विभागीय योजनाओं के कार्यों को भी सम्मिलित कर एक गुणवत्तापूर्ण कार्ययोजना तैयार करने के निर्देशित किया गया। श्री शशि सिन्हा जिला समन्वयक ने बताया कि उक्त कार्य हेतु राज्य स्तर से 02 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य जिला जनपद एवं ग्राम पंचायत में सामान्य सभा व ग्राम सभा का आयोजन कर आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना का निर्माण कर ई ग्राम स्वराज पोर्टल में ऑनलाइन अपलोड किया जाना है।
उक्त कार्य के निर्वहन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर फैसिलिटेटर के रूप में सचिव अथवा रोजगार सहायक को नियुक्त किया जाता है। प्रत्येक ग्राम पंचायत , जनपद एवं जिला स्तर के लाइन विभाग के अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में नामांकित किया जाता है।कार्य योजना निर्माण हेतु कम से कम 2 ग्राम सभा का आयोजन किया जाना अनिवार्य(1.) प्रथम ग्राम सभा 2 अक्टूबर 2024 चर्चा हेतु , तथा उसके उपरांत 31 जनवरी 2024 के पूर्व दूसरी ग्राम सभा/ सामान्य सभा की शेड्यूलिंग जीपीडीपी पोर्टल पर की जाती है।(2.) ग्राम सभा/ सामान्य सभा के आयोजन उपरांत फैसिलिटेटर की आईडी से ऑनलाइन फैसिलिटेटर फीडबैक फॉर्म भरा जाना अनिवार्य होता है।(3.) आयोजित ग्राम सभा की फोटो वह वीडियो क्लिप को ग्राम सभा निर्णय एप्प में अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना होता है।(4.) ग्राम सभा से अनुमोदित कार्य योजना ही ई ग्राम स्वराज पोर्टल में अपलोड की जाती है ।(5.) ग्राम पंचायत स्तर पर जीपीडीपी निर्माण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 होगी।(6.) जनपद स्तर पर बीपीडीपी निर्माण की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 होगी एवं जिला स्तरीय डीपीडीपी निर्माण की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 होगी।उक्त गाइडलाइन को एवं समय सीमा को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण गतिविधियों पूर्ण करने हेतु सभी संबंधित फैसिलिटेटर एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराया गया।
इसी तारतम्य में उपसंचालक पंचायत ने अवगत कराया कि जिला/ जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिससे कि कार्याे को आसानी से समयावधि में पूर्ण कराया जा सके । जैसे कि जिला स्तर पर नोडल अधिकारी श्री ऋषभ सिंह चंदेल उपसंचालक पंचायत नोडल अधिकारी एवं श्री शशि सिन्हा सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त है साथ ही अलग-अलग विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को भी उक्त कार्यों के निर्वहन हेतु आदेशित की गई है।
इसी प्रकार जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी के रूप में समस्त जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी समस्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को सहायक नोडल अधिकारी तकनीकी एवं अन्य सभी कार्य हेतु संबंध जनपद पंचायत के संकाय सदस्य एवं करारोपण अधिकारियों को कार्य क्रियान्वयन हेतु 15वें वित्त से संबंधित समस्त जनपद के शाखा लिपिक को एवं विभिन्न प्रकार के ग्राम पंचायत से मोबाइल ऐप के द्वारा कार्य किए जाने हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए क्षेत्र प्रभारी के रूप में समस्त तकनीकी सहायकों को आदेशित की गई हैइसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त सचिवों को फैसिलिटेटर एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने बताया कि यदि तीनों स्तर पर आदेशित किया गए अधिकारी कर्मचारी सही तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो हमारे जिले से यह कार्य बहुत ही आसानी से पूर्ण किया जा सकता है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने नशामुक्ति केंद्र मंडी रोड़ सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती सभी नशा पीड़ितो से व्यक्तिगत चर्चा किया और नशा मुक्ति केंद्र में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने बताया कि दिसंबर 2022 से अभी तक कुल 116 नशा पीड़ित भर्ती हुए थे, जिसमें अधिकांश लोग नशा से मुक्त होकर अपने घर चलें गए हैं। साथ ही 285 मरीजों का काउंसलिंग भी किया गया है। नशामुक्ति केंद्र में प्रमुख रूप से गांजा, शराब, कोरेक्स, चरस, सुलेशन, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट के मरीज भर्ती है। उन्होंने आगे बताया कि जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र में किसी भी जिले का मरीज भर्ती हो सकते है। नशामुक्ति केंद्र में मरीजों को भर्ती कर उन्हें ठीक करने का प्रयास छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नशामुक्ति केंद्र में उपलब्ध रिकॉर्ड के संधारण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा केंद्र की सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित संबंधित को नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले युवाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं के अंतर्गत संचालित रोजगार मूलक प्रशिक्षण से जोडने के निर्देश दिए ताकि स्वरोजगार प्राप्त कर उनका मनोबल बढे़ और जिससे कि वो सकारात्कम दिशा की ओर आगे बढ़ कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सके। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के कर्मचारी भारती साहू, हरिकेश गुप्ता विक्रम पाले, आकाश नायक, जय विश्वकर्मा, सूरज कुसरो, अर्णव, रितेश ताजे, नर्स अनिता कुशवाहा सहित सभी स्टाफ और हितग्राही उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री की पहल से किसानों को धान उपार्जन केंद्र में मिल रही सुविधाओं की कृषक ने की तारीफसूरजपुर : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के अंतर्गत जिले के धान खरीदी केन्द्रों में सुगमतापूर्वक धान खरीदी हेतु चाक-चौबंद व्यवस्था की सूरजपुर जिले के किसानों ने सराहना की है। जिले के किसानों ने धान खरीदी केन्द्रों में शासन द्वारा की गई जरूरी व्यवस्था के अलावा 3100 रुपये की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय को अत्यंत दूरदर्शी व किसान हितैषी बताया है। छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए जिले के ग्राम करवा के किसान खूबसूरती सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री साय द्वारा 3100 रुपये की दर पर धान खरीदी का निर्णय लेकर कृषको के श्रम को सम्मानित करने का अभिनव कार्य किया गया है।उनके द्वारा समिति में 102.40 क्विंटल धान विक्रय किया गया हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम किसान काफी मेहनत कर फसल उगाते है जिसे कटाई और मिंजाई के पश्चात विक्रय हेतु धान खरीदी केन्द्र लाते हैं। धान खरीदी केंद्र में इस बार की गई व्यवस्था से हम किसानों को काफी खुशी हुई है। धान खरीदी केन्द्र लटोरी में अपने धान की बिक्री करने के पश्चात् व्यवस्था की सराहना करते हुए कृषक बंधु ने खुशी-खुशी बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से किसानों को धान विक्रय करने में काफी सहूलियत मिली है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सरगुजा संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने कहा कि सरकार, शासन और समाज के समन्वय से ही लोक कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने आज सोनहत विकासखंड के कटगोड़ी और बैकुंठपुर में आयोजित विकासखंड स्तरीय समन्वय एवं मार्गदर्शी बैठक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल आवश्यक है। ग्राम विकास की जिम्मेदारी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ की त्रिमूर्ति पर है। उन्होंने इन तीनों अधिकारियों से शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की अपील की।
सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वानआयुक्त ने सामाजिक कुरीतियों और बुराइयों को विकास में बाधा बताते हुए ग्रामीणों से अपील की कि शराब को समाज से पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि हर गांव में श्सर्व समाज सामूहिक विवाह समितिश् गठित की जाए ताकि विवाह समारोह में फिजूलखर्ची कम हो और समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिले।
पर्यावरण संरक्षण और जलवायु पर जोरश्री चुरेन्द्र ने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि किसानों को धान के साथ दलहन, तिलहन और बागवानी की फसलें भी लगानी चाहिए। इससे जल का संरक्षण होगा और किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने पौधारोपण और जल संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए साफ पर्यावरण के लिए सामूहिक प्रयास की बात कही।
स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकताआयुक्त ने स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों से हर घर में शौचालय निर्माण और नियमित उपयोग सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
ग्राम सभा की भूमिका महत्वपूर्णउन्होंने ग्राम सभा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर परिवार का एक सदस्य ग्राम सभा में भाग ले ताकि गांव के विकास की रणनीति बनाई जा सके। आत्मनिर्भर पंचायत के लिए श्रमदान और पंचायत भवन की साफ-सफाई पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने भी शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्लास्टिक मुक्त कोरिया अभियान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की साथ ही घर में शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करें।
बैठक में बैकुण्ठपुर वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखों, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और ग्राम विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए सभी ने अपने सुझाव साझा किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट दिशा सभाकक्ष में डीएलसीसी व डीएलआरसी की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त शासकीय योजनाओं की शाखावार 31 मार्च 2024 के लक्ष्य प्राप्ति, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन एवं मछली पालन) के प्रकरण के प्रस्तुति और स्वीकृति, अस्वीकृति, वित्तीय सेवाएं, विभाग का जन सुरक्षा योजनाओं की अभियान की प्रगति एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की वर्तमान स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार सीडिंग, वर्ष 2023-24 हेतु एनआरएलएम द्वारा आबंटित लक्ष्य एवं प्रगति, अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना की प्रगति की जानकारी ली गई।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में केवल कृषि ही नहीं, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन के प्रकरणों पर विशेष फोकस करें बैंकर्स। शासकीय योजनाओं से संबंधित ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करें। विभाग प्रकरण स्वीकृति हेतु बैंकों को प्रस्तुत करें। साथ ही बैंकों द्वारा प्रकरण रिजेक्ट के कारणों पर विशेष ध्यान देवें। उन्होंने बैंकों को सीडी रेसियों पर विशेष ध्यान देने कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,आरबीआई के अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैठक में बिन्दुओं पर चर्चा, जिले में कार्यरत बैंकों की मार्च एवं जून और सितंबर 2024 तिमाही की समीक्षा एवं बैंकों का ऋण जमा अनुपात, शासकीय योजनाओं की मार्च एवं जून और सितंबर 2024 तिमाही की प्रगति की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अन्तर्गत बैंक लिंकेज की समीक्षा। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा/खादी ग्रामोद्योग की प्रगति पर समीक्षा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NJLM) योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
बैठक में अन्त्यावसायी एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के कार्यों की जानकारी और प्रधान मंत्री मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के हितग्राहियों को जरूरतें मुताबिक वास्तविक ऋण मुहैया कराने कहा गया। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत पशुपालन एवं मत्स्य पालन के हितग्राहियों को जरूरत मुताबिक ऋण स्वीकृत करने की बात कही। वार्षिक साख योजना 2023-24 की प्रगति और वार्षिक साख योजना 2024-25 के अनुमोदन एवं कृषि अवसंरचना निधि पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के त्वरित स्वीकृति एवं वितरित पर चर्चा। बैंकों द्वारा समय पर आंकड़े उपलब्ध कराने कहा गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषको में जागरूकता हेतु अर्द्धदिवसीय कार्यशाला आयोजितमहासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) एवं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिऐंसी, (बी.ई.ई.) भारत सरकार द्वारा किसानों में ऊर्जा एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर में आज अर्द्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्री एस.के. वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर, महासमुंद द्वारा ’’छत्तीसगढ़ महतारी’’ के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर आधारित था। जागरूकता कार्यक्रम में श्री एस.के. वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र महासमुंद द्वारा कृषकों को कृषि क्षेत्र में जल की सदुपयोग,
ऊर्जा और जल संरक्षण की वर्तमान स्थिति और भविष्य की सम्भावनाएं, संसाधनों के कुशल उपयोग के लिये सर्वोत्तम कृषि अध्ययन अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिये जल संरक्षण और पानी का कुशल उपयोग, प्रमाणित फाइव स्टार रेटेड पंपों के चयन, स्थापना, पंपों के कुशल संचालन, मरम्मत और रखरखाव के लिये दिशानिर्देश प्रमाणित स्टार रेटेड पम्प के लाभ एवं कृषि कार्यो में बिजली की बचत विषयों पर वक्ताओं द्वारा कृषकों को दिशा निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में श्री भीमराव घोड़ेसवार, सहायक मृदा परीक्षण अधिकारी, कृषि विभाग, श्री रविश केसरी, वैज्ञानिक (वाटर एण्ड स्वाईल इंजी.), श्री गणेश प्रसाद साहू़, सहायक अभियंता, क्रेडा महासमुंद, श्री राहुल मानिकपुरी उप अभियंता, क्रेडा जिला कार्यालय महासमुंद उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जशपुर में विद्यालय के बच्चों ने दादा-दादी, नाना-नानी दिवस के आयोजन में हर्षोल्लास से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री रणविजय सिंह जूदेव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना जूदेव शामिल हुए । मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत बच्चों ने स्वागत गीत, नृत्य, संगीत लघु नाटक एवं काव्य पाठ के माध्यम से ग्रैंड पैरेंट्स डे पर अद्भुत प्रस्तुति दी। तत्पश्चात वरिष्ठ लोगों द्वारा विद्यालय में बच्चों के समक्ष अमूल्य विचार साझा किए गए। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन क्रम में विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार ने वर्तमान परिवेश में बुजुर्गों के प्रति युवा पीढ़ी को जिम्मेदार रहने का संदेश दिया।मुख्य अतिथि श्री रणविजय सिंह जूदेव ने अपने संबोधन में बच्चों को वरिष्ठों से नैतिक मूल्य सीखने समावेशी भावना विकसित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की प्रस्तुति से अभिभूत मुख्य अतिथि ने बुजुर्गों के प्रति सम्मान को वृहद स्तर पर आयोजित करने एवं सामान्य जन को जागरूक रहने के संकल्प की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक बिरेंद्र कुमार प्रधान के धन्यवाद प्रस्ताव के द्वारा कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सेवानिवृति पूर्व जारी किया गया पेंशन अदायगी प्रमाण-पत्रजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के सार्थक प्रयास से जिले के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों का पेंशन सहित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जा रहा है। साथ ही सभी अधिकारियों को इस प्रकार के प्रकरणों को गंभीरता से लेने के भी निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिला पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्सालय मनोरा के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री सीताराम तिर्की 30 नवम्बर 2024 को अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृति हो रहे हैं।पशु विभाग द्वारा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री तिर्की के अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण होने के एक दिवस पूर्व सम्मान समारोह का अयोजन कर श्री तिर्की को विदाई दिया गया। साथ ही इस अवसर पर उन्हें पेंशन अदायगी प्रमाण-पत्र जारी किया गया। ताकि उन्हें पेंशन मिलने में विलंब न हो। इस अवसर पर पुश चिकित्सा सेवा विभाग के उप संचालक और सभी स्टाफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायत में पहले से लगे खंभों में तार लगाने सहित विद्युतिकरण कार्य के लिए 6.85 लाख रुपये की राशि स्वीकृतिग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दिया था आवेदनजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के सुशासन में आज के दौर में इंसान की मूलभूत आवश्यकता का पर्याय बन चुकी बिजली नगरीय इलाकों सहित दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच सुनिश्चिति करने राज्य सरकार दृढ़ संक्लपित है। ऐसे क्षेत्रों में जहां पर किसी कारणवश अब तक बिजली की पहुंच नहीं हो पाई हैं वहां विशेष कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री के विशेष पहल पर कोरवा जनजाति बाहुल्य ग्राम महुआपानी में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचाने कार्य की स्वीकृति मिली है। इसी कड़ी में विकासखंड कांसाबेल के ग्राम पंचायत साजापानी में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर पहले से स्थापित खंभों मे तार लगाने सहित विद्युतिकरण कार्य के लिए 6.85 लाख रुपयों की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है।.
ग्राम साजापानी के सरपंच सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम कैंप कार्यालय में आवेदन कर बताया कि उनके ग्राम पंचायत के सुखवासुपार में कुछ वर्ष पूर्व बिजली खंभा लगाया गया था, लेकिन तार लगाने सहित विद्युतिकरण का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से खतरा भी बना रहता है। उन्होंने इस समस्या के जल्द निराकरण की मांग की। समस्या की गंभीरता को देखते हुए कैम्प कार्यालय द्वारा तुरंत पहल की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव का सर्वे कर समस्या का अवलोकन कर त्वरित प्रयास प्रारम्भ किये गए। जिसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत साजापानी में विद्युतिकरण कार्य हेतु 6.85 लाख रुपयों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके संबंध में ग्रामीणों को जब जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठीकाना नहीं था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री के पहल पर आदिवासी अँचलों में बिजली से वंचित रह गए घरों में बिजली पहुंचाने के लिए 3 अतिविशिष्ट योजनाओं के माध्यम से 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने की कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा इस महती कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें से 2 योजनाएं केंद्र सरकार की है तथा 1 योजना छत्तीसगढ़ शासन की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 426 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इन योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से करने के निर्देश भी दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम मुड़ाबहला के अनिकेत कम्प्यूटर में संचालित था लोक सेवा केन्द्रअधिक शुल्क लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने के संबंध में मिली थी शिकायतजांच में संचालक कृष्णा कुमार ने वैध दस्तावेज नहीं किया प्रस्तुतजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने फर्जी लोक सेवा केन्द्र के संचालक पर कार्रवाई निर्देश के दिए। पत्थलगांव के स्थानीय प्रशासन टीम ने शिकायत मिलने पर अनिकेत कम्प्यूटर ग्राम मुड़ाबहला में संचालित लोक सेवा केन्द्र आगामी आदेश पर्यन्त सील किया गया है। एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी और तहसीलदार की टीम ने अनिकेत कम्प्यूटर पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम मुड़ाबहला में संचालित फर्जी लोक सेवा केन्द्र केसंबंध में अधिक शुल्क लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करना और आय जाति निवास प्रमाण-पत्र ई डिस्ट्रिक्ट के आवेदन बिना अनुमति के ऑनलाइन किए जाने की शिकायत की जांच की गई और मौके पर जांच में अनिकेत कम्प्यूटर के संचालित लोक सेवा केन्द्र के ऑपरेटर कृष्ण कुमार सिदार द्वारा लोक सेवा केन्द्र संचालन करने हेतु मिले आई.डी. के संबंध में किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पोषण आहार, टीकाकरण के संबंध में भी दी गई जानकारीजशपुर : गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित 05 दिवसीय विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण सत्र विगत दिवस संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में हेल्थ और वेलनेस सेंटर में कार्यरत ए.एन.एम.सी.एच.ओ. एवं समस्त योग मित्रो से सेंटरवार गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले योगाभ्यास, पोषण आहार, एवं टीकाकरण के संबंध में विस्तृत परिचर्चा एवं समीक्षा की गयी। जिसमें प्रशिक्षणार्थियो से हुई परिचर्चा में बताया गया विशेष योगाभ्यास, पोषण आहार एवं टीकाकरण के परिणाम स्वरूप वेलनेस सेंटरों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं द्वारा 90 प्रतिशत सामान्य एवं सुरक्षित प्रसव से स्वस्थ शिशु को जन्म दे रही हैं।
समापन सत्र की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने परियोजना की सराहना की और इसे निरंतर संचालित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचल के गाँव पहाड़ एवं पठार से घिरा हुआ जशपुर जिला में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिलाएं निवासरत है, इन महिलाओं मे जागरूकता फैलाकर गर्भवती माता व शिशु के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को निरन्तर विशेष योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में जो कमी लाने के लिए शुभकामनाएं भी दी। श्रीमती भगत ने अपने उदबोधन में नशा मुक्त भारत अभियान के लिए भी प्रयास करने की भी बात कही।
परियोजना के संचालन, उद्देश्य एवं उपलब्धियों के संबंध में जानकारी छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर से आये नोडल अधिकारी श्री रवि कुम्भकार, योग समन्यक श्रीमती ज्योति साहू, योग प्रशिक्षक श्रीमती रश्मि पटेल एवं जिला समन्वयक अशोक कुमार यादव द्वारा दिया गया । कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक समाज कल्याण श्री टी. पी. भावे. नायब तहसीलदार श्री रोहित गुप्ता, पंकज कुमार जायसवाल, रामदास यादव सहित समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सेजेश व्याख्याता के डी.डी.स्वर्णकार जशपुर द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देशजशपुर : कुनकुरी एसडीएम श्री नन्द जी पांडे ने आज अपने कार्यालय के सभा कक्ष में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक लेकर लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर मरीजों का ईलाज करें और उन्हें निःशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बैठक में लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।