- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आयुक्त सरगुजा संभाग श्री जी.आर. चुरेन्द्र एवं कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कोटपा एक्ट 2003 (COTPA Act 2003) के तहत जिला अस्पताल कोरिया परिसर के 100 गज दायरे में संचालित पान ठेलों, जनरल स्टोर्स और टी स्टॉल्स पर सघन जांच अभियान चलाया।
अभियान के दौरान 14 दुकानों और व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते तथा तंबाकू उत्पाद बेचते हुए पाया गया। इसके लिए संबंधित दुकानों और व्यक्तियों से कुल 1770 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही अस्पताल परिसर के आसपास तंबाकू उत्पादों के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई।
कार्रवाई का उद्देश्य:टीम ने अस्पताल परिसर, स्कूल, कॉलेज और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने और कोटपा एक्ट के तहत कानून का पालन सुनिश्चित करने का संदेश दिया। भविष्य में इन स्थलों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने पर सख्त दंड की चेतावनी भी दी गई। कार्यवाही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, कोटपा एक्ट नोडल अधिकारी, औषधि निरीक्षक के साथ बैकुंठपुर थाने के पुलिस बल व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन पत्रों का परीक्षण पश्चात् वरियता सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था। दावा-आपत्ति के निराकरण कर पात्र-अपात्र सह वरीयता सूची प्रकाशित करने उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, काउंसलर एवं नर्सिंग ऑफिसर-आईसीयू का पुनः संशोधित पात्र-अपात्र सह वरीयता सूची प्रकाशित करते हुए समस्त पदों के कौशल/लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 07 व 08 दिसंबर 2024 को किया जाना है।समस्त पदों के कौशल/लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर सहित, तिथि, समय एवं स्थान की विस्तृत जानकारी जिला बलरामपुर के वेबसाईट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट ईन एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के सूचना पटल से प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र एवं कोई एक प्रमाणित आईडी के साथ परीक्षा स्थल पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। लिखित/कौशल परीक्षा के दौरान स्मार्ट घड़ी/मोबाईल फोन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चों, समुदायों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और एक स्वस्थ व नशामुक्त समाज का निर्माण करना है। इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर के हाई स्कूल जाबर में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें नशा के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया तथा नशा न करने हेतु शपथ दिलाया गया। साथ ही नशा त्यागने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी, स्कूल के शिक्षक गण, तथा भारी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 14 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उर्पाजन बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 50660 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिले में 28 नवम्बर तक 13 समितियों में कुल 11976.0 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।सहकारी समिति जमड़ी में 2470.80 क्विंटल, त्रिकुण्डा में 1263.60 क्विंटल, बगरा में 516 क्विंटल, तातापानी में 331.20, बरदर में 921.20, बरियों में 124.40 क्विंटल, बलंगी में 527.60 क्विंटल, महावीरगंज में 1368.40 क्विंटल, विजयनगर में 1078 क्विंटल, रामनगर में 1070.40 क्विंटल, स्याही में 585.20 क्विंटल, विरेन्द्रनगर में 100 क्विंटल एवं सरना में 1619.20 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।जिला खाद्य अधिकारी ने बताया है कि किसानों से धान की खरीदी अवकाश के दिनों को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक खरीदी की जा रही, सुचारू रूप से धान खरीदी करने हेतु धान उर्पाजन केन्द्रों में साफ-सफाई, फेसिंग की व्यवस्था, विद्यतु, जनरेटर, कम्प्यूटर सेट, बारदाने, आर्दता मापी यंत्र, तौल बाट की व्यवस्था की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बैकुंठपुर विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों में 1 दिसंबर 2024 तक विशेष ग्रामसभा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह सभा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) के तहत संचालित होगी।सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि ग्राम सचिव द्वारा सरपंच, पंच को अवगत कराएं, पंचायत में इस बाबत सूचना चस्पा करें और ग्रामसभा में गणपूर्ति सुनिश्चित करें और सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो। ग्रामसभा की सफलता की जिम्मेदारी इन्हीं पदाधिकारियों पर होगी।
मैदानी कर्मचारियों की अनिवार्य भागीदारीग्रामसभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शाला के प्रधान पाठक, उचित मूल्य दुकान के संचालक, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य मितान, पटवारी, विकलांग मितान, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
ग्रामसभा के उद्देश्यग्रामसभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पंचायत के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना है। इसके साथ ही गांव की समस्याओं का समाधान निकालने और शासन की नीतियों को ग्रामीणों तक पहुंचाने पर भी जोर दिया जाएगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामसभा की कार्यवाही को सुनियोजित और प्रभावी बनाया जाए, ताकि यह ग्रामीण विकास में सार्थक भूमिका निभा सके।
ग्राम सभा की बैठक में इन एजेण्डों पर होगी चर्चाविगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली छःमाही में विभिन्न योतनाओं से स्वीकृत कार्य, अद्यतन स्थिति, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन, पचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा, पंचायतों के वर्तमाण पदाधिकारियों तािा अधिकारी एवं कर्मचारियों जिनसे पंचायतों के लेखा/हिसाब लेना, राज्य के समस्त सड़कों पर, मवेशियों (आवारा एवं पालतू) के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जान-माल की क्षति को रोकने हेतु, उस ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली समस्त
सड़कों के संबंध में सभी संभव उपायों एवं प्रभावी व्यवस्था की चर्चा करना, आमजनों में जागरूकता बढ़ाना एंव अपने मवेशियों को सड़क पर खुले नहीं छोड़ने का संकल्प पारित करना तथा सड़को पर खुला छोडे़ जाने पर छत्तीसगढ़ पंचायत अधिनियम 1993 के प्रावधानों के तहत जुर्माना/शास्ति अधिरोपित करना। शौचालन विहीन पात्र परिवारों का चिन्हांकन एवं पसत्र परिवारों की सूची तैयार करना, स्वच्छग्रही समूहों के माध्यम से घर-घर एवं संस्थाओं से कचरा संग्रहण एवं प्रबंधन पर चर्चा एवं स्वच्छता शपथ, तंबाखु मुक्त दिवस अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनिमिया का रोकथाम, बौद्धिक विकास के संबंध में, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना, बैकुण्ठपुर व शिवपुर चर्चा निवेश क्षेत्र में सम्मिलित नये ग्राम पंचायत ओड़गी क्षेत्रफल 370.354 हेक्टेयर व सलका क्षेत्रफल 378.050 हेक्टेयर का निवेश क्षेत्र पुनर्गठन हेतु उक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम सभाओं में अनुमोदन आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सलका में आज कोरिया और एमसीबी जिलों के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हेमंत उपाध्याय ने की। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने और मेरिट सूची में स्थान पाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई।
उत्थान 2025’ कार्ययोजना का क्रियान्वयनबैठक में जिला प्रशासन द्वारा तैयार ‘उत्थान 2025’ कार्ययोजना पर चर्चा हुई। इसके तहत सभी विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग, इकाई मूल्यांकन और पाठ्यक्रम की समीक्षा की जा रही है। साथ ही, 13 दिसंबर 2024 से छमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी।
प्रमुख निर्देश और योजनाएं:छात्रों को बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र का ब्लू प्रिंट समझाया जाएगा।10 जनवरी 2025 तक सभी विद्यालयों में पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। तीन प्रश्न पत्र तैयार होंगे और छात्रों की कमजोरियों को सुधारने पर फोकस रहेगा। शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में नव नियुक्त शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। कम उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
परख परीक्षा पर चर्चाःबैठक में 4 दिसंबर 2024 को होने वाली परख परीक्षा की तैयारी पर भी विचार-विमर्श हुआ। यह परीक्षा कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों के लिए होगी, जिसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना है। संयुक्त संचालक शिक्षा ने कहा कि इन प्रयासों से छात्रों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा और बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जा सकेगी। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, और हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य बैठक में उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज जनपद पंचायत प्रतापपुर मंगल भवन में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में संबल जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ-साथ उन्हें उपकरण उपलब्ध कराने के लिए उनका चिह्नीकरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी के प्रमाणीकरण हेतु जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सक दल की टीम भी वहां उपस्थित थी।शिविर में कुल पंजीयन 289, मेडिकल प्रमाण पत्र 54, आधार कार्ड अपडेट 9, नकपक 49, शेष वेरा टेस्ट, सिकल सेल और स्पीच थेरेपी वाले है। आज 7 व्हील चेयर, 4 एमार किट, 1 श्रवण यंत्र और 1 दृष्टिबाधित उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, प्रतापपुर एसडीएम श्रीमती ललिता भगत, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती बेनेदिक्ता तिर्की, जनपद पंचायत सीईओ श्री राधे श्याम मिर्जा, व अन्य जनप्रतिनिधि, सर्व बीआर पी,बी एम ओ, पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधार कार्ड जनपद स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : विकासखण्ड बसना के ग्राम बाउलीघुटकरी में 44.26 लाख रुपये की लागत से लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण कार्य के तहत भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज भूमि पूजन का कार्यक्रम श्री ओ.पी. चौधरी पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक महासमुंद, श्री टिकेलाल साव सांसद प्रतिनिधि महासमुंद, श्री विद्याचरण चौधरी, श्री सीताराम ठाकुर,, सरपंच श्री मनोहर बिंझवार, प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री भीमराव घोड़ेसवार, श्री वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री दिलीप सिंह दीवान, सर्वेयर श्री यशवंत ठाकुर उपस्थित थे। भूमि पूजन के साथ ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ हुआ, जो क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई के बेहतर साधन उपलब्ध कराएगा। लघुत्तम सिंचाई तालाब के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को जल संरक्षण में मदद मिलेगी, और कृषि उत्पादकता में सुधार होगा। इस परियोजना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और कृषि अधिकारियों ने खुशी व्यक्त की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन मे सूरजपुर में 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक ’’ मानव अधिकार दिवस’’ पर विश्व भर में 16 दिवसीय सक्रियता अभियान के रूप में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत आज शा. आत्मानंद स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बालिकाओं द्वारा महिलाओं का लिंग आधार पर होने वालीं हिंसा पर आधारित नुक्कड़ नाटक किया गया।बाल विवाह रोकने के संबंध में शपथ दिलाया गया एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर बालिकाओं को लिंग के आधार पर होने वाली हिंसा के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अन्नू कांण्डे समस्त शिक्षक गण महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्दा तिवारी, सखी वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक श्रीमती विनिता सिन्हा, महिला आरक्षक श्रीमती अंजनी कश्यप, बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी साहू एवं विद्यालय के समस्त छात्राएं उपस्थित थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कोमाखान जोन के संकुल केन्द्र लुकुपाली, कसेकेरा, भलेसर, नर्रा, परसूली, टेमरी ,टेमरी अ, देवरी, खैरटखुर्द, बोकरामुड़ा कला एवं बोइरगांव के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक, हाई स्कूल व हायर स्कूल की प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की बैठक बागबाहरा एस डी एम श्री उमेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आहूत की गई। शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में उपस्थित संस्था प्रमुखों एवं संकुल समन्वयकों से चर्चा करते हुए एस डी एम बागबाहरा ने जाति प्रमाणपत्र बनवाने हेतु पात्र विद्यार्थियों का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया।उन्होंने जाति प्रमाणपत्र बनवाने हेतु मैदानी स्तर पर आने वाली कठिनाइयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया और कहा कि मिसल,दाखिल-खारिज ,वंशावली एवम अन्य दस्तावेजों के संकलन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाणपत्र के आवेदनों का ऑनलाइन सब्मिशन करते समय ध्यानपूर्वक स्कैन करे ताकि सेंट बैक की स्थिति निर्मित न हो।बैठक के पश्चात एस डी एम बागबाहरा ने सेजेस कोमाखान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने क्लासरूम में जाकर विद्यार्थियों से उनके अध्ययन प्रगति पर चर्चा की।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा श्री कौशल कुमार वर्मा ने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक शाला समयावधि का पालन करते हुए अध्यापन कार्य करना सुनिश्चित करें।सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रामता प्रसाद मन्नाडे ने अपार आई डी जनरेट करने के कार्य मे प्रगति लाने की बात कही।उन्होंने व्याप्त समस्याओं का उचित समाधान करते हुए लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया।शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार तिवारी ने परख जांच परीक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओएमआर शीट में उत्तर अंकित करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसलिए विद्यार्थियों को पर्याप्त अभ्यास करवाया जाए। कोमाखान जोन प्रभारी मनीष अवसरिया ने शिक्षा विभाग के एजेंडों का सिलसिलेवार जानकारी प्रस्तुत किया और कहा कि 5 वी और 8 वी की बोर्ड परीक्षा पुनः बहाल हो रहा है।
इसलिए अध्यापन कार्य मे तेजी लाते हुए शैक्षिक प्रगति हेतु अपना सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्राचार्य पवन कुमार चक्रधारी, डोमन सिंह टंडन,हीरासिंह नायक एवम संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया, मोहिंदर पांडे, भरतसिंह ठाकुर,गोविंद सिंह चक्रधारी, अनिल पटेल ,राधे निराला,नोहर सिंह ठाकुर,कोमनलाल चन्द्राकर, मनोज चक्रधारी, भुपेश्वरी साहू सहित संस्था प्रमुखगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद में चल रही 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज सेमीफाइनल मैच के परिणाम बेहद रोमांचक रहे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता। दोपहर तक आयोजित मैचों के बाद खिलाड़ियों और कोचों को छत्तीसगढ़ की विश्व प्रसिद्ध सांस्कृतिक धरोहर सिरपुर का भ्रमण कराया गया। हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल परिणाम में बालक वर्ग में हरियाणा ने दिल्ली को 21-18 के स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।वहीं छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 23-18 के स्कोर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी तरह बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 13-10 के स्कोर से मात दी तथा दिल्ली ने तेलंगाना को 17-11 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की खेल भावना और संघर्षशीलता सराहनीय रही। अब सभी की नजरें आगामी फाइनल मुकाबलों पर हैं, जहां रोमांच अपने चरम पर होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य मंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकातनवागढ़ में 19 से 21 दिसंबर तक होगी भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगितादेश के विभिन्न राज्यों के नर्तक दल लेंगे हिस्साबेमेतरा : राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों के पंथी नर्तक दल हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल के नेतृत्व में सतनामी समाज प्रमुखों के दल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में भेंट कर उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने का न्योता दिया।मुख्यमंत्री ने श्री साय ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री साय को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 268 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी माह दिसंबर मे जयंती मनाने राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सभी समाज के लोगों से आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों के पंथी नर्तक दलों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा रहा है। आयोजन में सहयोग देने वाले सभी समाज के लोगों को सम्मानित करने की भी योजना है।इस मौके पर प्रतियोगिता का स्वरूप, एवं आयोजन समिति, सुरक्षा समिति सहित अन्य व्यवस्था की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर गुरु श्री आसमदास जी (तेलासी पूरी थाम) पूर्व विधायक श्री रामजी भारती, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, पद्मश्री श्रीमती उषा बारले सहित समाज के अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।
देश-विदेश में मशहूर है पंथी नृत्यदेश-विदेश में मशहूर है छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य। यह छत्तीसगढ़ के सतनामी समुदाय का पारंपरिक नृत्य है। इस नृत्य में बाबा गुरूघासीदास जी के संदेशों को गीतों और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। यह वस्तुतः एक धार्मिक और आध्यात्मिक नृत्य है। यह नृत्य सामूहिक अराधना की तरह है।इस नृत्य की विशेषता मांदर की थाप और मंजीरे की झांझ में तेज गति से नर्तक नृत्य प्रस्तुत करते है। तेज गति से प्रस्तुत किए जाने वाले इस नृत्य से दर्शक रोमांचित हो उठते हैं। पंथी नृत्य में कई वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल होता है, जैसे मांदर, झांझ, झुमका, मंजीरे, चिकारा, हारमोनियम, और बैंजो आदि शामिल होता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने अवैध धान परिवहन, भण्डारण पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। 26 नवम्बर को इसका असर देखने को मिला। सम्बंधित विभाग द्वारा अवैध धान भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बैकुंठपुर के डबरीपारा स्थित आयुष शिवहरे के गोदाम से 30 क्विंटल धान (75 कट्टे) जब्त किया गया। मंडी अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
मंडी अधिनियम के उल्लंघन का मामलानिरीक्षण के दौरान गोदाम में स्टॉक पंजी संधारित नहीं पाया गया और धान का भंडारण अवैध रूप से किया जा रहा था। मंडी प्रशासन ने इसे मंडी अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए धान को जब्त कर लिया।
प्रशासन का कड़ा रुखजिला प्रशासन ने अवैध भंडारण और कालाबाजारी को रोकने के लिए नियमित जांच अभियान तेज कर दिए हैं। मंडी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध धान भंडारण की रोकथाम के लिए मंडी अधिनियम के तहत दंडात्मक प्रावधानों का पालन किया जाएगा। प्रशासन ने किसानों और व्यापारियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों से बचें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसी क्रम में 26 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने जिले के कई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गंभीर खामियां पाए जाने पर 7 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों की उपस्थिति पंजी, छात्रों की उपस्थिति और पढ़ाई की गुणवत्ता का गहन मूल्यांकन किया। श्री गुप्ता ने बच्चों को दी जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, किचन की साफ-सफाई का भी जायजा लिए। इस दौरान बैकुंठपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पंडोपारा और महोरा स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों द्वारा अपने दायित्वों की अनदेखी के प्रमाण मिले।
इन शिक्षकों को देना होगा स्पष्टीकरणश्री सदन कुमार सिंह, श्रीमती मंजुलता बरवा, श्री रितेंद्र सिंह, श्री वीरेंद्र कुमार निषाद, श्रीमती बेबी सोनवानी, श्रीमती नीला सोनवानी, और श्रीमती पुष्पा भगत पर पढ़ाई की गुणवत्ता में कमी, छात्रों की उपस्थिति में गिरावट और शैक्षणिक सुधारों के प्रति उदासीनता बरतने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है।
कार्रवाई के निर्देशइन शिक्षकों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए तीन दिनों के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। समय सीमा में जवाब न मिलने या जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की सख्तीजिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने और शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 14 नवंबर से शुरू हो गया है, जिसके तहत जिले में भी 49 धान उपार्जन केंद्रों पर किसानों से धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। किसानों की सहूलियत और खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने तातापानी धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उपार्जन केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने धान विक्रय के लिए आए किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। किसानों ने धान खरीदी प्रक्रिया में हो रही सुविधाओं और समस्याओं के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी।
धान की नमी और तौल की जांचकलेक्टर ने खरीदी केंद्र पर नमी मापक यंत्र और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा लाए गए धान की नमी का सही तरीके से परीक्षण किया जाए और किसी भी किसान को अनुचित कारणों से लौटाया न जाए। उन्होंने कहा कि नमी की जांच और धान की तौल में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने केन्द्र प्रभारी से धान खरीदी की अब तक की स्थिति, किसानों की संख्या, टोकन जारी करने की प्रक्रिया और खरीदे गए धान की मात्रा की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है।कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाए और रोजाना की गतिविधियों का रिकॉर्ड अपडेट किया जाए और अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी सुनिश्चित की जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले की सीमा रामानुजगंज स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और प्रशासनिक न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सघन जांच सुनिश्चित करने और न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का दौरा कर सीमा पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित चेक पोस्टों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच करने, उनके नाम, नंबर, चालक का विवरण, और लोड सामग्री को पंजी में दर्ज करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने संधारित पंजियो का अवलोकन किया और जांच प्रक्रिया को सरल और व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि सभी चेक पोस्टों को मिलाकर एक संयुक्त जांच दल का गठन किया जाए, जिससे वाहनों की जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके और अनावश्यक जाम की स्थिति से बचा जा सके। इसके लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जल्द से जल्द कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कलेक्टर ने चेक पोस्ट पर निगरानी के लिए लगाए गए सुरक्षा कैमरों का भी निरीक्षण किया और उनकी प्रभावी कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैमरों का उपयोग न केवल सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया जाए, बल्कि जांच प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने में भी इसका उपयोग हो।
न्यायालयों का निरीक्षण और लंबित प्रकरणों की समीक्षाकलेक्टर श्री कटारा ने निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय और नायब तहसीलदार न्यायालय का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से वर्षों से लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनके समयबद्ध निराकरण पर जोर दिया। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर प्राथमिकता देने और सभी प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने न्यायालयों में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद किया और उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी प्रकरणों की सुनवाई और निराकरण तय समय-सीमा में हो। उन्होंने निर्वाचन शाखा और रीडर शाखा का भी निरीक्षण किया और इन शाखाओं में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदनों की प्रक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होंने यह निर्देश दिया कि सभी प्रक्रियाएं व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से संपन्न हों, ताकि नागरिकों को अनावश्यक देरी का सामना न करना पड़े।
इस दौरान कलेक्टर ने संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से बात कर व्यवस्था के संबंध में पूछा। कलेक्टर ने मोबाईल मेडिकल यूनिट में किये जाने वाले टेस्ट व मरीजों को दिये जाने वाली दवाईयों की जानकारी ली। उन्होंने रूट निर्धारण से संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिस स्थल पर गाड़ी पहुंचती है उसकी जानकारी लोगों में होनी चाहिए जिससे वे लाभ ले पाएंगे।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देवेन्द्र प्रधान, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभी तक 54 प्रकरण में 5 हजार से अधिक क्विंटल धान जप्त182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 18,830 किसानों से 91279.04 टन धान खरीदा गयामहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले में अवैध धान की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई तेज कर दी है। कलेक्टर श्री लंगेह ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि अवैध धान का परिवहन व भण्डारण करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में संबंधित वाहन, धान और तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, धान के अवैध कारोबार में शामिल व्यापारियों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।निर्देशानुसार बिना उचित दस्तावेजों और अनुमति के धान परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और ऐसे परिवहन को तुरंत जब्त किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 नवम्बर को अवैध धान भण्डारण एवं रबी फसल धान का विक्रय करने वाले 4 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 331 बोरा (132.40 क्विंटल) धान जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम धनसुली के श्री महेश कुमार यादव से 30 बोरा, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लिमदरहा के श्री धनीराम नायक से 61 बोरा तथा बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम आमापाली के श्री आनंद साव से 90 बोरा, ग्राम पुरुषोत्तमपुर के श्रीमती हिरामोती बरिहा से 150 बोरी धान जप्त किया गया।
54 प्रकरण में 5 हजार से अधिक क्विंटल धान जप्तजिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राजस्व, मंडी, खाद्य विभाग द्वारा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अवैध धान परिवहन के विरुद्ध 9 नवम्बर से कार्रवाई की जा रही है। 26 नवम्बर तक कुल 54 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई हैं। जिसमें एक प्रकरण अंतर्राज्यीय तथा 53 प्रकरण राज्यीय है। कार्रवाई में 12779 बोरा धान (5098.6 क्विंटल) जप्त किया गया है। इस दौरान अवैध धान परिवहन में संलिप्त 04 वाहनों को भी जप्त किया गया है।
अब तक 91279.04 टन धान खरीदा गयाखरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान तेजी से चल रहा है। नोडल अधिकारी श्री आशीष शर्मा ने बताया कि 26 नवंबर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 18,830 किसानों से 91279.04 टन धान खरीदा गया, जिसमें 19496.00 करोड़ रुपये की राशि किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में 84 लाख 12 हजार से अधिक बारदाना प्राप्त हुआ है।जिसमें 58 लाख 84 हजार 758 नया बारदाना है। एक लाख 22 हजार 124 बारदाना मिलर से प्राप्त, 13 लाख 69 हजार 846 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से एक लाख 22 हजार 249 बारदाना प्राप्त हुआ है। 24 लाख 78 हजार 482 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 59 लाख 33 हजार 756 बारदाना शेष है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 05 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखंड महासमुंद अंतर्गत वार्ड नम्बर 12 भाठापारा के मृतक श्री कुलदीप यादव, नयापारा वार्ड नम्बर 05 के मृतक श्री सुनील साहू, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भानपुर के मृतक श्री संतोष कुमार यादव, ग्राम भदरसी के मृतक श्री नेतराम यादव तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत वार्ड नम्बर 3 महलपारा के मृतक श्री आदिल हुसैन के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोक सेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकरनिःशुल्क पंजीकरण कराने की अपीलमहासमुंद : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए ’’आयुष्मान वय वंदना कार्ड’’ का शुभारंभ किया है। इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा का एक नया अवसर मिलेगा, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्राप्त होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि अब तक वरिष्ठ नागरिकों को उनके परिवार के राशन कार्ड के आधार पर स्वास्थ्य लाभ मिलता था, लेकिन इस नई योजना के तहत सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वे इस योजना से जुड़ी स्वास्थ्य सहायता का लाभ उठा सकेंगे। आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त करने के लिए सभी वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन आवश्यक होगा।
जो वरिष्ठ नागरिक पहले से आयुष्मान कार्ड से पंजीकृत हैं, उन्हें भी पुनः पंजीकरण कराना होगा। पंजीयन के लिए नागरिकों को अपना ’’आधार कार्ड’’ प्रस्तुत करना होगा, जिससे उनकी आयु का सत्यापन किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने पर नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वे पंजीकृत अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने जिले के सभी 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकी ’’लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटर)’’, ’’सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र’’ या ’’प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र’’ में जाकर निःशुल्क पंजीकरण कराएं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी या सहायता की आवश्यकता है, तो वे ’’टोल-फ्री नंबर 104’’ पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीरंदाजी में अपने हुनर दिखाते आदिवासी बच्चेखेलों इंडिया तीरंदाजी सेंटर में जिले के कई खिलाड़ी ले रहे प्रशिक्षणमहासमुंद : भारत सरकार की योजना अन्तर्गत खेलों इंडिया लघु केंद्र का संचालन तीरंदाजी खेल में खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा एकलव्य आदर्श मॉडर्न आवासीय विद्यालय भोरिंग में नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें तीरंदाजी प्रशिक्षक एवन कुमार साहू (राष्ट्रीय खिलाड़ी) बागबाहरा द्वारा विगत दो वर्षों से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में शामिल होने आस पास के खिलाड़ियों के साथ जिले भर के बच्चें शामिल हो रहे हैं। जो एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं स्थानीय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं।तीरंदाजी खेल को आगे बढ़ाने व संचालित करने हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराया गया हैं जिसमें प्रतिदिन सुबह-शाम खिलाड़ियों को अपने हुनर दिखाने का मौका मिल रहा हैं। जिले के विभिन्न ग्राम/ग्राम पंचायतों से लेकर शहरी क्षेत्रों से खिलाड़ी अभ्यास करने शामिल हो रहे हैं। जिले में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन जिला, संभाग स्तरीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भोरिंग में किया जा चुका हैं। तीरंदाज़ी खेल को आगे बढ़ाने में जिला प्रशासन का अहम योगदान है। विभागों के आपसी समन्वय से तीरंदाजी खेल में जिले के खिलाड़ियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने में सफल रहे हैं।
राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता बागबाहरा में लघु केंद्र के 17 खिलाड़ियों की भागीदारी रहीं। राज्य स्तरीय एकलव्य आवासीय विद्यालय भोरिंग की खेल प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ी शामिल होकर 8 पदक जीतने में सफल रहे। संभाग स्तरीय एकलव्य विद्यालय की तीरंदाजी प्रतियोगिता राजनांदगांव में 12 खिलाड़ी शामिल होकर 12 पदक जीतने में सफल रहे जिसमें 6 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक व 2 कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।स्कूल नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में देविका यादव ने प्रदेश की टीम से प्रतिनिधित्व किया। महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने अपने हुनर और खेल प्रतिभा को दिखाते हुए आवासीय खेल अकादमी में चयनित होकर वर्तमान में रायपुर, बिलासपुर जैसे शहरों में शासन द्वारा संचालित निःशुल्क आवासीय केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रायपुर आवासीय खेल अकादमी में जिले की देविका साहू, लक्ष्मी साहू, दिलेश्वरी साहू, अबीर पांडे एवं खेलों इंडिया एक्सीलेंसी सेंटर बेहतराई बिलासपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में डोमेश्वरी साहू, यामिनी धीवर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
जिले के उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों में श्रीकांत जगत बाराडोली बसना, चंदन सिदार रेमडा पिथौरा, मनीषा ध्रुव सोनासिल्ली पिथौरा, जयंत ठाकुर महासमुंद, उमेश बरिहा जबलपुर सरायपाली, टुकेश कमार वनसिवनी महासमुंद, लीना नेताम परसाड़ीह महासमुंद, सीमा चिपरीकोना बसना, दिव्या कमार बनसिवनी, दिगंबर नेताम बसना, देवव्रत दीवान घोंच पिथौरा, अश्मि निधि नाग बरिहापाली बसना, पुष्कर ठाकुर केसकेरा बागबाहरा, कुमुदिनी दीवान ठाकुरदिया पिथौरा, लिलिमा नाग बरिहापाली बसना, योगेश नाग खरोरा बसना, नमन मांझी कुदारीबाहरा बसना,कामना ध्रुव बीकेबाहरा बागबाहरा, मनीष सिदार रेमडा पिथौरा, राहुल धीवर तुमगांव, नीलम साहू भोरिंग, वैनिका साहू भोरिग, हुमेश्वरी साहू, टिकेश्वरी साहू, दुर्गेशवरी साहू, शुभम पाठक सभी भोरिंग, केदारनाथ तुमगांव, देविका यादव तुमगांव महासमुंद के खिलाड़ी शामिल हैं। राज्य स्तरीय एकलव्य तीरंदाजी प्रतियोगिता दिनांक 27 से 29 नवम्बर 2024 को अंबिकापुर में आयोजित किया गया हैं जिसमें जिले से कुल 10 खिलाड़ी श्रीकांत जगत, चन्दन सिदार, मनीषा ध्रुव, कामना ध्रुव, योगेश नाग, टुकेश कमार, लिलिमा नाग, कुमुदनी दीवान, दिगम्बर नेताम व जयंत ठाकुर शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर कोरिया ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामवार समीक्षाकोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना में गत वर्ष तक स्वीकृत किए गए समस्त आवासों को आगामी 15 दिसंबर तक पूरा करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव को हर संभव प्रयास करना होगा। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक हितग्राही को पक्के मकान बनाने में आप सभी जिस तरह संसाधन जुटाने में मदद कर रहे हैं उसी का परिणाम है कि एक सप्ताह में कोरिया जिले में 170 से ज्यादा हितग्राहियों को पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हुआ है।इसी गति को निरंतर बनाए रखना होगा जिससे सभी पात्र हितग्राही जल्द आवास योजना ग्रामीण का पूरा लाभ ले सकेंगे। जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में बुधवार को कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर ग्राम वार समीक्षा करते हुए अच्छा कार्य करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। आवास योजना में समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सोनहत और बैकुंठपुर जनपद में निर्धारित लक्ष्य अनुसार ग्राम पंचायत वार आवास योजना में प्रगति पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों के पैसे अन्य कार्यों में खर्च होने के कारण कार्य कराने में दिक्कत आ रही है उनसे ग्राम पंचायत सचिव व्यक्तिगत संपर्क करें और धान की फसल से मिलने वाली रकम से आवास पूरा कराने में मदद करें। आगामी दिसंबर में हर हाल में प्रत्येक हितग्राही के आवास पूर्ण कराने पर बल देते हुए कलेक्टर कोरिया श्रीमती त्रिपाठी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिव और तकनीकी सहायकों कोजिम्मेदारी से आगामी पंचायत चुनाव के पहले ही पुराने स्वीकृति के सभी आवास आगामी पंद्रह दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने आगामी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हितग्राहियों के आवास पूर्ण करने के लिए निर्माण स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस बैठक में सभी तकनीकी सहायक, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला और जनपद स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम जाबर की रजमुनी देवी को मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभप्रतिमाह 01 हजार रुपये, प्रधानमंत्री आवास एवं निःशुल्क राशन मिलने से प्रफुल्लित है रजमुनीबलरामपुर : महतारी वंदन योजना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करना है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दूरगामी सोंच का नतीजा है कि महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर आर्थिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बन रही है। अब महिलाओं आर्थिक हो या सामाजिक विभिन्न क्रियाकलापों से जुड़ स्वयं निर्णय ले रही हैं और बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो रही है। बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जाबर की निवासी श्रीमती रजमुनी देवी ने शासन की महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।इस के द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में शासन की सार्थक पहल है। श्रीमती रजमुनी बताती है कि हमारे परिवार की रोजी-रोटी का जरिया मजदूरी है। जिससे हमारे परिवार को आय कम प्राप्त होती है। जिस कारण परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी होती थी। बच्चों को भी अच्छी शिक्षा नही मिल पा रही थी। पर मुख्यमंत्री की महतारी वंदन योजना से हर माह मेरे बैंक खाते में 1000 हजार रुपये आ जाते हैं, जिसका उपयोग छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने में करती हूं। उन्होंने बताया योजना की 09 किश्त मुझे मिल गई है। उन्होंने इस योजना को जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा बताया।
पति को मिला प्रधानमंत्री आवासश्रीमती रजमुनी देवी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि उन्हें शासन की कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इसकी खुशी रजमुनी के चेहरे पर साफ झलकती है। आगे वह बताती है कि उनके पति श्री अर्जुन पाल को प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत हो गया है और जिला पंचायत की सीईओ उसके आवास के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। अपने आवास के भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला प्रशासन की पूरी टीम को पाकर प्रफुल्लित रजमुनी देवी फुले नही समा रही।वह कहती है कि मुझे शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है महतारी वन्दन योजना से प्रतिमाह 1000 रुपये मेरे खाते में आ जाती है और अब मेरे पति के नाम पक्का आवास स्वीकृत हो गया है साथ ही मुझे हर माह निशुल्क राशन भी प्राप्त हो रहा है। आगे वह बता रही है कि वह अपना पक्का आवास जल्द ही पूरा करेंगी और अपने परिवार के साथ खुशी से जीवन-यापन करेंगी। इन सभी योजनाओं के लिए रजमुनी देवी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 04 दिसंबर तककोरिया : जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने हेतु पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चार दिसंबर 2024 तक मनाया जाएगा। आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के जन जागरूकता एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रचार- प्रसार हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि यह वाहन हाट-बाजार, बस स्टैंड, चौक-चौराहे, ग्राम पंचायत, धान खरीदी केंद्र आदि स्थानों पर परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करेगा एवं पुरुष नसबंदी पखवाड़े के दौरान जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2024 की थीम हैं- श्आज ही शुरूआत करें, पति पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करेंश्।
उन्होंने बताया इसके माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी साधन (महिला और पुरुष नसबंदी) और अस्थायी साधन (अंतरा, छाया, पीपीआईयूसी डी, आईयूसीडी, कंडोम आदि गर्भनिरोधक साधन) के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा पुरूष नसबंदी कराने के लिए लक्ष्य दिए गए हैं। इसके अलावा एएनएम, मितानिन के द्वारा भी नसबंदी सम्बंधी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के नये कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर न्यायालय, रीडर कक्ष, सभाकक्ष सहित जिला निर्वाचन कार्यालय, एन.आई.सी., समाज कल्याण विभाग, खनिज विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, क्रेडा एवं पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों से कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी ली तथा कार्यालय की साफ-सफाई, दस्तावेजों का संधारण, नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एन. पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता, श्रीमती इंदिरा मिश्रा एवं जिला कार्यालय प्रमुख सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नवपदस्थ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने 26 नवम्बर 2024 को अपराह्न में संयुक्त जिला कार्यालय भवन पहुंचकर कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री कटारा संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक के पद पर कार्यरत थे। श्री कटारा 2013 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं। इसके पूर्व कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के बलरामपुर पहुंचने पर नवीन विश्राम गृह में अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।श्री कटारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 12वें कलेक्टर हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता, श्रीमती इंदिरा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़, श्री आनंद राम नेताम, कुसमी, श्री करूण डहरिया, राजपुर, श्री राजीव जेम्स कुजूर, जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।