- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, नगर पालिका जशपुर अध्यक्ष श्री रामकुमार राम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता भगत सहित स्थानीय प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय को हेलीपैड से पारम्परिक जनजातीय नृत्यों के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहार के 10 बेड अस्पताल को 30 बेड में उन्नयन करने की घोषणाबागबहार के शिव मंदिर के पास तालाब के सौंदर्यीकरण, मिनी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण कार्य सहित की कई घोषणाएंफाइनल मुकाबले में उड़ीसा की गोंड़ ब्रदर्स किंजिरकेला रही विजेताजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज ग्राम पंचायत बागबहार, तहसील पत्थलगांव के मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने एफ. सी. माकरचुंवा, तहसील पत्थलगांव और गोंड ब्रदर्स किंजिरकेला उड़ीसा के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले का आनंद भी लिया। मुख्यमंत्री ने मिनी स्टेडियम में फुटबॉल को किक मारकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहार के 10 बेड के अस्पताल को 30 बेड में उन्नयन करने की घोषणा भी की। इसके साथ ही उन्होंने बागबहार के शिव मंदिर के पास तालाब के सौंदर्यीकरण, विश्राम गृह निर्माण, बागबहार चौक- चौराहों में हाय मास्क लगाने, मिनी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित करने और कोतबा में अपेक्स बैंक खोलने की घोषणा की।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आयोजकों एवं खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का सफल आयोजन पिछले 33 सालों से होता आ रहा है। यह लोगों के खेल के प्रति लगाव और खेल समिति की मेहनत को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी इस प्रतियोगिता में शामिल होते रहे हैं। उनके लिए खुशी की बात है कि आज के मुख्यमंत्री के नाते उन्हें आज समापन समारोह में शामिल होने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में खेलों के विकास और प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को आगे बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया की शुरुआत की है। इससे भारत में कई प्रतिभावान खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे है।
हाल ही में हमने बस्तर की युवा प्रतिभाओं को खेलकूद और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से वहां बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया है। इस खेल प्रतियोगता में एक लाख 65 हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। जिसमें पुरुष और महिलाएं उत्साह के साथ बढ़ चढ़ हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दिए जाने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही मैंने बिलासपुर की पर्वतारोही निशा यादव से फोन पर बात की। उसने मुझे बताया कि वह अफ्रीका सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर्वत पर तिरंगा फहराना चाहती है। मैंने उन्हें 3 लाख 45 हजार रुपए का चेक प्रदान किया, ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सके। इसी तरह मैंने धमतरी की गरीब परिवार की बेटी बैडमिंटन खिलाड़ी बिटिया रितिका ध्रुव से भी फोन पर बात कर सरकार की तरफ से पूरी मदद करने की जिम्मेदारी ली गई है।
इस अवसर पर सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा कि पत्थलगांव को सवारने के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों को गति दी जा रही है साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गयी गारंटियों को पूर्ण किया जा रहा है। विधायक जशपुर श्री रायमुनी भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जन जन को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से शासन द्वारा प्रदेश की हर महिला को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
उड़ीसा की गोंड़ ब्रदर्स किंजिरकेला ने टूर्नामेंट किया अपने नाम
प्रतियोगिता की शुरुआत 23 अक्टूबर को हुई थी। एक माह तक चली इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड के 36 टीमों के 600 खिलाड़ी और कोच हुए शामिल हुए। आज उड़ीसा के गोंड़ ब्रदर्स किंजिरकेला एवं छत्तीसगढ़ जशपुर के माकरचुआं टीमों के मध्य हुआ फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। दोनों टीमों के मध्य 3-3 गोल के साथ मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। जहां पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से मैच का फैसला हुआ। जिसमें उड़ीसा के गोंड़ ब्रदर्स किंजिरकेला द्वारा 4-2 से पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की गई। मैन ऑफ द सीरीज उड़ीसा के गोंड़ ब्रदर्स किंजिरकेला के खिलाड़ी सक्ती को बेस्ट गोलकीपर आकाश उरांव को तथा बेस्ट डिफेंडर माकरचुआं के अनिकेत को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राधेश्याम राम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, रामप्रताप सिंह, कृष्ण कुमार राय, कलेक्टर श्री रोहित व्यास पुलिस अधीक्षक श्री शशी मोहन सिंह,शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, सुनील गुप्ता, ममता कश्यप, अनूप गुप्ता, , 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल कमेटी के अध्यक्ष रवि परहा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ब्लेंडेड मोड में पहली बार दिया जा रहा है सेवा कालीन प्रशिक्षणनई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की पदोन्नति, क्रमोन्नति में 50 घंटे का प्रशिक्षण महत्वपूर्णमहासमुंद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद में प्राचार्य मीना पाणिग्रही, प्रशिक्षण प्रभारी अरुण प्रधान के मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों के सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। जीव विज्ञान विषय के समन्वयक दुर्गा सिन्हा के निर्देशन में जिले के जीव विज्ञान व्याख्याताओं की चार दिन की ऑनलाइन ट्रेनिंग तथा तीन दिन का ऑफलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ऑफलाइन प्रशिक्षण 21 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण में सभी विकासखंड के चयनित व्याख्याता सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर सुबोध कुमार तिवारी तथा विकास यादव ने प्रशिक्षण के विभिन्न मॉड्यूल के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को बताया। नई शिक्षा नीति 2020 छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लागू किया गया है, जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी डाइट में जीव विज्ञान की समन्वयक दुर्गा सिन्हा ने दिया। शिक्षा में सतत् विकास के लक्ष्य ,गुणवत्ता शिक्षा, शिक्षा में शिक्षको का विकास, एवं अन्य मॉड्यूल पर प्रशिक्षिण दिया गया।
प्रशिक्षण अवधि में अतिथि व्याख्यान के लिए माता करमा शासकीय महाविद्यालय की डॉ श्वेतलाना नागल ने फोल्ड स्कोप के विषय में एक्टिविटी आधारित जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस 30 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी व्याख्याताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह प्रमाण पत्र आगे चलकर उनकी क्रमोन्नति एवं पदोन्नति में उपयोगी होगा।इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन में डाइट के सीनियर फैकल्टी श्री के. सिंग, श्रीमती उमा देवी शर्मा, श्री राजेश चंद्राकर, श्रीमती सुमन दीवान, श्रीमती तिलोत्मा प्रधान, श्री संतोष साहू श्री किरण कन्नौजे श्री ईश्वर चंद्राकर झरना साहू, सुश्री गरिमा सिंह राजपूत ,श्रीमती मीना साहू, अजय, उदित, हीरामन का अमूल्य योगदान रहा। उक्त जानकारी विषय समन्वयक श्रीमती दुर्गा सिन्हा ने दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शान्ति बाई ने दीया - श्रीफल से किया गृह प्रवेशकोरिया : संघर्षों से भरा जीवन जी रही कोरिया जिले के ग्राम गिरजापुर की श्रीमती शांति बाई के लिए अपना पक्का मकान कभी एक सपना था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी और उन्हें वह खुशी प्रदान की, जो उन्होंने वर्षों से चाही थी। स्वर्गीय धर्मपाल की पत्नी श्रीमती शांति बाई, जिन्होंने वैधव्य के साथ जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना किया, अपनी पूरी ताकत से परिवार का पालन- पोषण करती रही हैं। उनके दो बच्चे और आठ सदस्यीय परिवार की आजीविका मुख्यतः कृषि पर निर्भर है। बरसों से कच्चे मकान में रह रही शांति बाई पक्के घर की चाह में थीं, लेकिन सीमित संसाधनों ने उनके इस सपने को साकार होने नहीं दिया।
आशा की किरण बनी प्रधानमंत्री आवास योजना
वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत श्रीमती शांति बाई को मकान निर्माण के लिए अनुदान प्राप्त हुआ। इस योजना ने उनकी उम्मीदों को नया पंख दिया। योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता का सही उपयोग करते हुए उन्होंने तेजी से अपने मकान का निर्माण कार्य पूरा किया।
गृह प्रवेश: सपने का पूरा होना
गृह प्रवेश का दिन श्रीमती शांति बाई के लिए एक भावुक और ऐतिहासिक क्षण था। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अलेक्जेंडर पन्ना ने ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में शांति बाई को उनके नए पक्के मकान की चाबी सौंपी। गृह प्रवेश के दौरान उनके चेहरे पर संतोष और खुशी के भाव छलक रहे थे। उन्होंने थाली में दीया, कुमकुम, पीले चावल और श्रीफल से गृह प्रवेश किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और श्री विष्णु देव साय सरकार को प्रधानमंत्री आवास मिलने पर धन्यवाद दिया।
शांति बाई ने कहा, ’’प्रधानमंत्री आवास योजना ने मेरे जैसे जरूरतमंदों को जीने की नई राह दी है। अब मेरे पास अपना पक्का मकान है, जो मुझे सामाजिक सुरक्षा और सम्मान का अहसास कराता है। अब मैं और मेरा परिवार शांति और सुकून के साथ जीवन बिता सकेंगे।ष् आज श्रीमती शांति बाई का परिवार अपने पक्के मकान में सुकून और गरिमा के साथ रह रहा है और यह उनकी मेहनत, संघर्ष और सरकार की सहायता का साकार रूप है’’। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हैंडबॉल प्रतियोगिता में 30 राज्य से 796 खिलाड़ी भाग लें रहे हैंखिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हामशाल जलाकर व ध्वजारोहण कर किया गया प्रतियोगिता का शुभारम्भमहासमुंद : जिले में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ आज सुबह 11 बजे स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मशाल जलाकर एवं ध्वजारोहरण के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर रंग बिरंगे जर्सी में 30 राज्य के खिलाड़ियों ने कोच सहित मार्च पास्ट किया। विधायक श्री सिन्हा ने शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने शपथ दिलाई।यहां शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं प्रतियोगिता से सम्बंधित अधिकारी एवं खेल प्रेमी जनता बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन 29 नवंबर 2024 को मिनी स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ झारखण्ड और नवोदय विद्यालय संगठन के मध्य हुआ। इसके पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और परिचय लेते हुए हौसला अफजाई की। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल एशोसियन संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होकर अत्यंत गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूँ। यह प्रतियोगिता न केवल हमारी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन है, बल्कि यह हमारे मानसिक और नैतिक विकास का भी प्रतीक है। खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में सहायक होते हैं, जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मददगार होते हैं।प्रतियोगिता में भाग लेना, चाहे परिणाम जो भी हो, सबसे महत्वपूर्ण होता है। खेलों में हार-जीत से बढ़कर हमारे अंदर की क्षमता, मेहनत और आत्मविश्वास मायने रखता है। जो खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं, वे पहले से ही विजेता होते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने डर और कमजोरियों पर विजय प्राप्त की होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और अपने राज्य को गौरवान्वित करेंगे।
विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि आज के खिलाड़ी ही भविष्य के सफल इंसान बनेंगे। आज आप मैदान पर है कल किसी और बड़े स्थान में आपकी जगह होगी। यहां से खेलकर आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करें। अनुशासन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करें। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने सह-खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक सच्चे खिलाड़ी की तरह खेलें। उन्हांने सभी खिलाड़ियों और प्रतियोगिता से जुड़े से सभी अधिकारी-कर्मचारी, कोच को इस आयोजन के लिए बधाई दी।जिला हैंडबॉल एशोसियन संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त बोनस अंक दिए जाते हैं। खेल का जीवन में महत्व को नकारा नहीं जा सकता। खेल के माध्यम से भी आप नए ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि जितने वाले खिलाड़ी को बधाई परंतु जो जीत नहीं पाए उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है पुनः बेहतर तैयारी के साथ मैदान में उतरे।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 5 दिवसीय राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों का ठहरने और भोजन की समुचित प्रबंध किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजन की सभी तैयारी पूरी की गई है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मोहन राव सावंत ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ज्यूरी मेंबर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी। विदित है कि प्रतियोगिता में 30 राज्यों से कुल 796 खिलाड़ी शामिल होंगे।
प्रतियोगिता में हैण्डबॉल खेल शामिल किए गए है। जिसमें 14 वर्ष के 404 बालक एवं 392 बालिका भाग लेंगे। साथ ही 30 राज्यों से 127 कोच व मैनेजर तथा जिले के 125 अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, पार्षदगण श्री महेन्द्र जैन, श्रीमती मीना वर्मा, श्री महेन्द्र सिक्का, श्री मनीष शर्मा, श्रीमती कौशिल्या बंसल, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रमेश साहू, श्री मुन्ना साहू, श्री अरविन्द प्रहरे, श्री बंटी शर्मा, श्री दिनेश रूपरेला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, खेल से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी जन मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक सहित गणमान्य नागरिक करेंगे संविधान की प्रस्तावना वाचनस्कूल-कॉलेजों में होगा प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताअनुसूचित जाति, जनजाति बहुल गांवों में होगा 15 दिवसीय संविधान यात्राविशेष ग्राम सभा का होगा आयोजनरायपुर : भारतीय संविधान के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर 26 नवंबर 2024 से साल भर स्मरणोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वर्ष भर चलने वाले इस स्मरणोत्सव को ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘ के टैगलाइन के तहत संचालित किया जाएगा। स्मरणोत्सव का यह आयोजन चार स्तंभों संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण और संविधान के गौरव विषय पर केन्द्रित होगी।संविधान दिवस 26 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रीगण, विधायकगण और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना वाचन किया जाएगा। संविधान दिवस पर स्कूलों और कॉलेजों में प्रश्नोत्तरी वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस मौके पर अनुसूचित जाति, जनजाति गांवों में 15 दिवसीय संविधान यात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ आयोजित किया जाएगा तथा उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय द्वारा संविधान के ऊपर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माण में राज्य के विशिष्ट लोगों की भूमिका को केन्द्रित किया जाएगा तथा संविधान से संबंधित कला-प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी। संविधान दिवस पर आयोजित इस कार्यकम हेतु संस्कृति विभाग नोडल विभाग होगा एवं की गई सभी कार्यवाहियों की जानकारी एवं छायाचित्र को भारत सरकार की वेबसाइट constitution75.com में अपलोड होगा।
संविधान दिवस के अवसर पर पंचायतों में 15 दिवसीय संविधान यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। ये यात्राएं अनुसूचित जाति, जनजाति की आबादी के बहुलता वाले गांवों में आयेाजित की जाएगी। यात्रा के दौरान, जहां भी बाबा साहेब की प्रतिमाएं होंगी, उन पर पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का भी आयोजन होगा, जिसमें संविधान के अनुच्छेद 51ए के तहत नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को पढ़ा और समझाया जाएगा। साथ ही इस मौके पर जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। संविधान सभा के सदस्यों से जुड़े गांवों में, जिसमें संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान पर विशेष जोर देते हुए विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे।
इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में संविधान के प्रावधान, संविधान निर्माण की प्रकिया, मौलिक अधिकार, कर्तव्य एवं राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत तथा नवीनतम संशोधन आदि विषयों पर प्रश्नोत्तरी आयोजित किया जाएगा। साथ ही नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों तथा अन्य संवैधानिक मुद्दों पर वाद-विवाद सेमिनार, जिसमें सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, समय के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए संविधान को लचीला बनाने तथा नवीनतम तथा प्रमुख संशोधनों पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु आयोजित करेंगे। स्कूली बच्चों को https://www.mygov.in पर MyGov प्रतियोगिताओं और MyBharat.gov.in पर युवा सहभागिता गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सकरी स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल हेलीपैड में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। शहर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे। हेलीपैड पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री तोखन साहू, विधायक धरम लाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लगभग 16 करोड़ में बनी सड़क का मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया लोकार्पणबिलासपुर : बिलासपुर के सकरी में संकरी सड़क को लेकर परेशान आमनागरिकों को अब राहत मिल गई है। उन्नयन के पश्चात चौड़ी हुई उस्लापुर-सकरी रोड़ में आवागमन आसान होने के साथ राहगीरों को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज उस्लापुर रेल्वे ओव्हरब्रिज से लेकर सकरी बाईपास चौक तक 15वें वित्त आयोग और डीएमएफ फंड से लगभग 16 करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस सड़क का लोकार्पण किया। इस मार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण होने से राहगीरों खासकर तखतपुर, मुंगेली, कवर्धा, लोरमी, पेंड्रा और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से आने वाले तथा निगम में नए जुड़े चार वार्डों के रहवासियों को काफी राहत मिलेगी, यातायात सुगम होगा।
उस्लापुर रेल्वे ओव्हरब्रिज से लेकर सकरी बाईपास चौक तक नगर निगम द्वारा सवा चार किमी सड़क का उन्नयन और चौड़ीकरण किया गया है। सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन होने से राहगीरों को काफी राहत मिली है। उन्नयन और चौड़ीकरण के तहत मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई है, डिवाइडर बनाया गया है, स्ट्रीट लाइट और दोनों तरफ नाली निर्माण भी किया गया है। यह मार्ग शहर का प्रवेश द्वार है जिसकी काफी दिनों से चौड़ीकरण की जरूरत महसूस की जा रही थी, बिलासपुर शहर अब महानगर के रूप में विकसित हो रहा है।शहर के चारों तरफ कॉलोनियां विकसित हो रही हैं. इसके अलावा व्यापारिक गतिविधियां भी तेजी के साथ बढ़ने लगी है। चौड़ीकरण के पूर्व सड़क संकरी थी, जिसके कारण आए दिन ट्रैफिक जाम और हादसे होते रहते थे। इसके अलावा इस सड़क पर ट्रैफिक का अत्याधिक दबाव रहता था। प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन इस मार्ग से गुजरती है।इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद श्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव,विधायक तखतपुर श्री धर्मजीत सिंह,बिलासपुर श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, संभाग आयुक्त श्री महादेव कांवरे, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, एसपी आदि उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिला खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही : मंत्री श्री बघेलस्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की उम्मदा प्रस्तुति25-25 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा कीबेमेतरा : जिला मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कंतेली में शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में अलग-अलग आयुवर्ग की बेमेतरा सहित जिले के चारों विकासखंड - साजा, नवागढ़ और बेरला की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने किया। उन्होंने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेलों की शुरुआत की, वहीं रस्साकशी प्रतियोगिता का भी विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री दीपेश साहू और विधायक श्री ईश्वर साहू शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल, पार्षदगण श्री ओमप्रकाश जोशी, श्री राजेंद्र शर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं खेलप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल की भावना को सराहा। इस मौक़े पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
मंत्री ने महिलाओं के योगदान की सराहना की
खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और यह शारीरिक तथा मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, “महिला खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। सरकार की सोच है की ग्रामीण अंचल की बेटी,महिलाओं इस तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहन देना है ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।” मंत्री ने श्री बघेल ने प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को को प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जो विजय नहीं उन सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जो खिलाड़ी मैदान में उतर गया वह जीत गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति बच्चों व टीम को 25-25 हज़ार रुपये देने की प्रोत्साहन राशि देने घोषणा की।
विधायक का संदेश : महिला सशक्तिकरण की ओर कदम
विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा, “यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। खेलों में महिलाओं की भागीदारी समाज में समानता और आत्मनिर्भरता के संदेश को मजबूत करती है।” विधायक श्री ईश्वर साहू ने भी अपने संबोधन में महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कलेक्टर ने साझा की प्रतियोगिता की जानकारी
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य शासन की महती योजना के तहत आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता विकासखंड स्तर पर आयोजित हुई, जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ी जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे बढ़ीं। कलेक्टर ने महिला खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने और अपने कौशल को निखारने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू उपस्थित थे।
खेल भावना और उत्साह का माहौल
दौड़, रस्साकशी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं है, बल्कि यह आपसी भाईचारे, अनुशासन और जीवन में सफलता की ओर प्रेरित करता है। कार्यक्रम के समापन पर दर्शकों और उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने महिला खिलाड़ियों की मेहनत और लगन को खूब सराहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वास्थ्य विभाग, जिला बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत आज, शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और ने हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता हेतु सारथी रथ को रवाना किया।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (NHM), डीपीएचएन, और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पखवाड़ा का उद्देश्य पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के माध्यम से परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने और इससे जुड़े मिथकों को दूर करने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष का स्लोगन है:“आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें”। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 34 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। यह शिविर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना था।इसमें महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने पूरी प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रेमलता गौरे, ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है और युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया। यह रक्तदान शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ यशवंत ध्रुव की आदेशानुसार रखा गया, उक्त कार्यक्रम में एनएस एस प्रभारी युवराज पावले, रेड क्रॉस प्रभारी बी आर सिवारे,कॉलेज स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं ,और सभी सम्माननीयगण उपस्थित थे, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्र प्रकाश , भूपेंद्र कुर्रे, एम .एल .टी., ब्लड बैंक, संजय तिवारी एम. एल. टी आईसीटीसी. धनु वर्मा एम.एल. टी,श्रीमती कुलेश्वरी साहू काउंसलर, विनेश्वर जायसवाल काउंसलर, वाहन चालक कृष्ण कुमार वर्मा का सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिला प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलों में न्योता भोज कराने की पहल कई जगहों पर देखी जा रही है। इसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की सहभागिता बढ़ाना और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान आकर्षित करना है। इसी क्रम मे आज न्यौता भोज का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरवाबांधा में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग के सी एस शिवहरे एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिरवाबांधा में सहायक संचालक डी एस सिरदार द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र वर्मा, बीईओ अरुण खरे, बीआरसीसी राजेंद्र साहू उपस्थित थे |
इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिकारी स्कूलों में भोजन कर बच्चों के साथ संवाद करते हैं और समुदाय को सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर विश्वास दिलाने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा, यह पहल बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति का निरीक्षण करने और मिड-डे मील जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता का आकलन करने का भी एक तरीका है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल प्रशासन और सरकारी अधिकारियों के बीच संवाद बेहतर होता है और स्कूल की ज़रूरतों पर ध्यान दिया जाता है।
सरकारी स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बच्चों को पौष्टिक आहार मिलने से न केवल उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार हो रहा है, बल्कि उनकी उपस्थिति और पढ़ाई में भी रुचि बढ़ रही है। ऐसे आयोजन, जहां बच्चों को संतुलित और पौष्टिक भोजन दिया जाता है, उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ उनकी समग्र भलाई पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। बच्चों के बीच इस पहल से प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला है, क्योंकि उन्हें अच्छे और स्वादिष्ट भोजन का अनुभव हो रहा है, जो उनकी सेहत के लिए फायदेमंद है। इससे बच्चों के अभिभावकों और समुदाय के अन्य सदस्यों में भी प्रशासन के प्रति सकारात्मक भावना उत्पन्न हो रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवास दिवस के अवसर पर 02 हजार प्रधानमंत्री आवासों को नींव खुदाई कर प्रारंभ कराया गयाहितग्राहियों ने व्यक्त की खुशी, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजनपद पंचायत बलरामपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों ने आवास शुभारंभ अभियान में भाग लेकर आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने प्रेरित कियाबलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप हर गरीब परिवार का अपना खुद का पक्का मकान हो तथा वह अपने परिवार के साथ खुशी से निवास कर सके। इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब परिवारों के लिए आवास स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में कुल 45572 आवास स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में आवास निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। हितग्राहियों को भी आवास निर्माण करने प्रोत्साहित किया जा रहा है।हितग्राही भी उत्साहित होकर अपने आवास को पूर्ण करने में जुट गये है। इसी कड़ी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले के बलरामपुर विकासखण्ड में शुरू करते हुए आज 2000 आवासों को एक दिन में ही हितग्राहियों से नींव खुदाई कराकर प्रारंभ कराया गया। सीईओ श्रीमती रेना जमील व जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ग्राम पंचायत जाबर में आवास शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंची।इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर आवास जल्द पूर्ण कराने की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से प्रेषित अभिनन्दन पत्र, हितग्राहियों को प्रदान भी किया गया। इस भूमिपूजन शुभारंभ अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आवास हितग्राही अर्जुन पाल के घर पर पहुंच भूमि पूजन में शामिल हुए और उन्हें शुभकामनाएं दी।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप लोगों के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का भूमिपूजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से जारी हुए पहली किस्त की जानकारी भी ली। श्रीमती जमील ने कहा कि आप सभी अपने प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र पूर्ण कराएं।आप लोगों को तीन किस्त में राशि जारी की जाएगी। हर चरण में पहुंचते ही जीओ टैगिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग कर सीधे आपके खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। आप लोग के सहयोग से ही आपका आवास पूर्ण होगा। जनपद उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के शासन काल में आवास कार्य में तेजी आई है।
सरकार प्रत्येक पात्र हितग्राही को 01 लाख 20 हजार रुपये दे रही है। इस राशि के उपयोग से बढ़िया आवास का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप सभी का पक्का आवास होगा। पक्का आवास बनने से बारिश जैसे असामयिक परिस्थितियों का सामना नहीं करना पडे़गा। सरकार आपका सहयोग कर रही है, इसलिए सभी समय से अपने घरों को पूर्ण करें।इससे आपकी आने वाले पीढ़ी भी पक्के आवास का लाभ ले पाएंगे। उन्होंने भूमिपूजन कार्य के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान जनपद पंचायत बलरामपुर के सीईओ श्री रणवीर साय ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत, व्यक्तिगत शौचालय, सोखता गड्ढा, घर-घर कचरा कलेक्शन के बारे में भी जोर दिया गया। बलरामपुर ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों ने नींव खुदाई कर आवास निर्माण प्रारंभ कराया और पक्का आवास निर्माण की शुभकामनाएं दी और निर्धारित समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास हितग्राही ग्राम मंगरहारा के रामाशंकर एवं रामदेव ने कहा कि आज मेरा आवास का उपस्थित अतिथियों द्वारा भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने गरीबों का ख्याल रखते हुए हमें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया है। हम अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते हैं।हमें कच्चे मकान में हर मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। चाहे वह बरसात के दिनों में छप्पर से पानी टपकने एवं ठण्ड के दिनों में शीतलहर से हमें काफी परेशानी होती थी। हमारी आय भी उतनी नहीं है कि मैं अपने परिवार के लिए पक्का मकान बना सकें। परन्तु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की गरीबों के प्रति सोच की हर परिवार का अपना स्वयं का पक्का मकान हो और वे अपने परिवार के साथ खुशी से रह सकें। इसके लिए हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद देते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कुल 45572 आवासों का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। जिसमें से स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल 41019 आवासों में से 35041 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही 30583 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जारी की जा चुकी है।स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष एवं आवास प्लस के कुल 4553 आवासों की स्वीकृति का कार्य प्रगतिरत है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्य में प्रगति लाने एवं योजना को विस्तारित करने हेतु ‘‘आवास दिवस’’ तथा ‘‘आवास सप्ताह’’ के अवसर पर 2000 से अधिक आवासों का भूमिपूजन एवं नींव खुदाई कार्य प्रारंभ कराया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में 94 आवेदन हुए प्राप्तसूरजपुर : आज जिले के सूरजपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लटोरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें आसपास के क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन के साथ शिविर स्थल पर पहुंचे थे। समाधान शिविर में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए । इस समाधान शिविर में बाबूलाल अग्रवाल, जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सहित, एस डी एम सूरजपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। आयोजित शिविर में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने सभी हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिये और समय-सीमा में समाधान कारक निराकरण करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने और अपडेट करने के लिए कहा ताकि शासन की स्वास्थ्य योजना का लाभ आसानी से मिल सके। इस दौरान उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शासन सभी को पक्का आवास उपलब्ध करा रही है ऐसे में पीएम आवास योजना का लाभ सभी हितग्राही उठाएं।
इसके साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित जनों को अपने आधार कार्ड को अपडेट रखने की बात कही ताकि आसानी से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। इसके अलावा उन्होंने सभी हितग्राहियों को आंगनबाड़ी में बच्चों एवं माताओं को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी कहा। इस अवसर पर कृषि, मत्स्य और महिला बाल विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण भी हितग्राहियों को किया गया। साथ ही इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का गोदभराई संस्कार भी महिला बाल विकास विभाग की ओर से किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुदरगढ़ में रोप-वे निर्माण को लेकर की गई विस्तृत चर्चाजिले के पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में की गई चर्चासूरजपुर : आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड पर्यटन नीति 2020 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ जिला सूरजपुर अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों का विकास के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें समिति के सदस्यों के साथ जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।कुदरगढ़ में रोप-वे निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।रोप-वे के निर्माण को मूर्त रूप देने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की बात की गई। जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल का व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए शहर के महत्वपूर्ण जगहों (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, विश्राम गृह इत्यादि) पर पर्यटन स्थल का पोस्टर लगाया जाएगा। पोस्टर में पर्यटन स्थल का नाम व शहर के केंद्र बिंदु से पर्यटन स्थल की दूरी का चित्रण किया जाएगा ताकि लोकल लोगों के साथ-साथ बाहरी लोग भी जिले के पर्यटन स्थल से परिचित हो सकें।
बैठक में जिला स्तरीय पर्यटन समिति के (डीएलटीएस) द्वारा चिन्हांकित पर्यटन/धार्मिक स्थल खोपा देवी धाम, राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर, रामेश्वनगर पर्यटन स्थल पर चर्चा की गई। सूरजपुर जिले में राज्य से चिन्हांकित प्रमुख पर्यटन/धार्मिक स्थल कुदरगढ़ धाम, सारासोरो, तमोर पिंगला अभ्यारण्य एवं 28 अन्य प्रमुख पर्यटन/धार्मिक स्थल में से कुमेली फॉल, बॉक, कर्करेखा सत्तीपारा इत्यादि में सुविधाओं का विस्तार, केनापारा पर्यटन स्थल के संचालन के संबंध में चर्चा की गई।इसके साथ ही पहाडगांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे पिलखा पहाड़ के रूप में विकसित किये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई और इससे जूड़ी हुई व्यवाहरिक चुनौंतियों की ओर ध्यान आकर्षण किया गया। इस अवसर पर बैठक में श्री भीमसेन अग्रवाल, गणमान्य सदस्य, एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह और बाल संरक्षण के विभिन्न विषयों की जानकारी विकासखंड भैयाथान स्कूलों और महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को इस विषय पर जागरूक किया जा रहा है। शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय भैयाथान, पंडित रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बाल विवाह और बाल संरक्षण के महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशाला का आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को बाल विवाह की हानियों और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
श्री मनोज जायसवाल ने विद्यार्थियों को बाल विवाह, बाल संरक्षण कानूनों, और सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया। अपने अनुभव साझा करते हुए, उन्होंने वास्तविक जीवन की कुछ केस स्टडी के माध्यम से बाल विवाह के गंभीर परिणामों को समझाया जायसवाल ने पॉक्सो अधिनियम के तहत बच्चों को लैंगिक अपराधों से बचाने के प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को गलत तरीके से घूरना, पीछा करना, रास्ता रोकना, आपत्तिजनक चित्र दिखाना या अनुचित रूप से छूना भी कानूनन अपराध है। गुड टच और बैड टच की पहचान करने और पॉक्सो अधिनियम के तहत सुरक्षा के लिए तीन प्रमुख उपाय - नो (विरोध करना), गो (घटना स्थल से भागना), और टेल (किसी विश्वसनीय व्यक्ति को बताना) - को समझाया गया। इसके अलावा, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। उन्होंने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत बच्चों को नशे से बचाने के लिए बनाए गए प्रावधानों की जानकारी दी। धारा 77 और 78 के अनुसार, बच्चों को नशा कराना या नशे का सामान बेचना अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 1 लाख रूपये तक का जुर्माना और 2 साल की सजा का प्रावधान है।
बच्चों को प्रेरित करने के लिए ’’चुप्पी तोड़ो’’ गतिविधि का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को अपने साथ होने वाली किसी भी गलत घटना के बारे में बोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में बाल श्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरूकता भी बढ़ाई गई। उन्होंने बाल श्रम निषेध और विनियमन अधिनियम, 1986 के प्रावधान समझाते हुए बताया कि बच्चों से श्रम कराने पर 6 महीने से 2 साल तक की सजा और 20,000 से 50,000 तक का जुर्माना हो सकता है। विद्यार्थियों को साइबर क्राइम और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा के उपायों और नशे से बच्चों को बचाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
यूनिसेफ़ के ज़िला समन्वयक श्री प्रथमेश मानेकर ने विद्यार्थियों को बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारत में बाल विवाह की दरें चिंताजनक हैं, और एनएफएचएस-5 के आंकड़ों के अनुसार, सूरजपुर जिले में यह दर 34.4 प्रतिषत है, जो देश में सबसे अधिक है। इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। प्रथमेश ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे बाल विवाह रोकथाम के एंबेसडर के रूप में कार्य करें और समाज में जागरूकता फैलाने में योगदान दें। उन्होंने बाल विवाह की परिभाषा, इसके कारण, नकारात्मक प्रभाव, और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अधिकार और सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर भी चर्चा की गई। मानेकर ने विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रेरणा दी और उन्हें यह समझाया कि उनका छोटा सा प्रयास भी इस गंभीर सामाजिक समस्या को समाप्त करने में बड़ा बदलाव ला सकता है।
चाइल्ड लाइन से शीतल सिंह ने बाल अधिकार, बाल श्रम और चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी दी और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) और 100 (पुलिस हेल्पलाइन) जैसी टोल-फ्री सेवाओं की जानकारी साझा की। सखी सेंटर से साबरिन फ़ातिमा द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे बताया इसमें सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउन्सलिंग की सुविधा वन स्टॉप सेन्टर में उपलब्ध होती है। एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदाय करता है। इसके बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल, यूनिसेफ़ के ज़िला समन्वयक श्री प्रथमेश मानेकर, प्राचार्य सुखेंद्र प्रताप सिंह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान, पंडित रविशकर त्रिपाठी महाविद्यालय भैयाथान के एनएसएस प्रभारी श्री चोलसाय चेरवा, श्रीमती हुमी सिंह, सखी सेंटर से साबरीन फ़ातिमा, चाईल्ड हेल्पलाईन से शीतल सिंह परामर्शदाता, विद्यालयो एवं महाविद्यालय से सभी शिक्षक-शिक्षिका, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में आयुष एमओ (आरबीएसके), फार्मासिस्ट (आरबीएसके), एएनएम (आरबीएसके) एवं एएनएम के पदों पर संविदा भर्ती के लिए आयोजित किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उक्त कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों का विवरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। सभी अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के युवाओं को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण व स्वरोजगार के लिए करेंगे प्रेरितकोरिया : जिला कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और युवाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वीटीपी पंजीयन की प्रक्रिया होगी पारदर्शी बैठक में बताया गया कि वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (वीटीपी) के पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच समिति द्वारा की जाएगी। इस समिति में पॉलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारी व संबंधित कोर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकतापंजीकृत बेरोजगार युवाओं को काउंसलिंग के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति आधार आधारित बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से दर्ज की जाएगी। उपस्थिति अनिवार्य होने पर ही इसे मान्य किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षक की शैक्षणिक योग्यता कोर्स के निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम और सीटेंसोलर पीवी इंस्टॉलर, सहायक इलेक्ट्रीशियन, सौर पैनल स्थापना तकनीशियन तथा स्व-रोजगार दर्जी में 60-60 सीटें हैं। वहीं जल वितरण संचयन में 200 सीटें हैं। इसके अलावा ब्यूटी थेरेपिस्ट, रेशम उत्पादन विशेषज्ञ, डेयरी पालन, वाहन चालक, मछली बीज उत्पादक और ऑप्टिकल फाइबर स्पाइसर जैसे कोर्स भी शामिल हैं। प्रशिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता और टीओटी प्रमाणपत्र को अनिवार्य किया गया है। यह सुनिश्चित करेगा कि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण और उपयोगी हो। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए सम्बंधित विभाग प्रेरित करेगी।
कलेक्टर का निर्देशकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कौशल विकास योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और नियोजन सुनिश्चित किया जाए। योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि 700 युवाओं को सालभर में प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसकी प्रशिक्षण अवधि 4 घंटे से लेकर 6 घंटे तक हैं।उन्होंने युवाओं खासकर ग्रामीण महिलाओं को भी इसमें शामिल कर ज्यादा से प्रशिक्षण देने पर जोर दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को ट्रेड अनुसार तत्काल प्रशिक्षण शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पॉलिटेक्निक कॉलेज व आईटीआई के प्राचार्य शामिल थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 से 29 वर्ष के युवा होंगे प्रतिभागी26 नवम्बर तक कराना होगा पंजीयनकोरिया : जिला खेल अधिकारी ने जानकारी दी है कि कोरिया जिले में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। बता दें राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को विषयगत जीवन कौशल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उददेश्य से वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जिले में विकासखण्ड स्तर पर 28 नवम्बर को सोनहत विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सुंदरपुर एवं बैकुंठपुर के मानस भवन में 29 नवम्बर को विकासखण्ड व 30 नवम्बर को जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन में सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत सामूहिक व व्यक्तिगत लोक नृत्य, गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, इसी तरह लाइफ स्किल में वक्तृत्व कला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, युवा कृति के तहत हस्तशिल्प एवं कृषि उत्पाद तथा रॉक बैंड का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने के लिए खेल विभाग के श्री एम.आर.भगत, जिला खेल अधिकारी, व्यायाम शिक्षक श्री विमल मानिकपुरी व सोनहत के सुंदरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के व्याख्याता श्री अमित शर्मा व सूरज कुमार से सम्पर्क करके 26 नवम्बर तक पंजीयन कराना होगा।
प्रत्येक विधा के विकासखण्ड स्तरीय विजेता (प्रथम स्थान) दल, प्रतिभागी, जिला स्तरीय आयोजन में भाग ले सकेगें। इसी प्रकार जिला स्तरीय आयोजन के विजेता दल, प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले सकेंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विजेता दल प्रतिभागी का चयन 28वीं राष्ट्रीय युवा उत्सव, 12 से 16 जनवरी 2025 हेतु किया जाएगा।।कलाकारो की अधिकतम संख्या 10 होगी, जिसमें नर्तक एवं नाटक दोनों शामिल है। एक दल में पुरूष महिला अथवा दोनों सम्मिलित हो सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत 10,243 ग्राम का जियो रिफ्रेसिंगसर्वेक्षण नक्शा तैयारडिजिटल फसल सर्वेक्षण 03 जिले में पूर्ण रूप से तथा16 जिले के एक-एक तहसील चयनितसभी कृषकों को मिलेगा कृषि भूमि पहचान पत्ररायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल कृषि को बढ़ावा देने के लिए एग्रीस्टेक परियोजना संचालित की जा रही है। इसके तहत ग्राम का जियो रिफ्रेसिंग सर्वेक्षण नक्शा, राजस्व संबंधित अधिकार अभिलेख और डिजिटल फसल सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है। पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत 20 जिलों में जियो रिफ्रेसिंग तकनीक से सर्वे कर नक्शा तैयार करने का काम चल रहा है। अब तक 10 हजार 243 गांवों में यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एग्रीस्टेक परियोजना के तहत डिजिटल फसल सर्वेक्षण तीन जिलों में पूर्ण रूप किया जा रहा है तथा 16 जिलों की एक-एक तहसील में भी फसल सर्वेक्षण किया जा रहा है। आगामी दिनों में राज्य के सभी जिलों में डिजिटल फसल सर्वे का काम होगा।इस परियोजना में कृषकों को पंजीयन किया जा रहा है। इसके माध्यम से कृषकों को केन्द्र और राज्य सरकार के योजनाओं का पारदर्शी ढंग से लाभ मिलेगा। मोबाइल एप के माध्यम से पंजीयन स्वयं किसान तथा युवा कर सकेंगे। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेन्टर, वेबसाईट के माध्यम से पटवारी कर सकेंगे। कृषक पंजीयन के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर में प्रत्येक ई-केवाईसी के लिए 15 रूपए की दर निर्धारित की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
31 करोड़ रूपए की लागत से परलकोट जलाशयका होगा संधारणमुख्य नहर निर्माण और बारदा में एनीकट निर्माणके लिए 22 करोड़ रूपए की घोषणारायपुर : कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र के किसानों को परलकोट जलाशय से अब भरपूर पानी मिलेगा। जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने इस जलाशय के संधारण कार्य का भूमिपूजन किया। यह कार्य लगभग 31 करोड़ रूपए की लागत से पूर्ण होगा। परलकोट जलाशय में आर.बी.सी. एवं एल.बी.सी. गेट की मरम्मत तथा आरबीसी. नहर आर.डी. 14 किलोमीटर तक लाइनिंग कार्य एवं ट्रफ निर्माण कार्य किया जाएगा।भूमिपूजन के मौके पर जल संसाधन मंत्री श्री कश्यप ने 07 करोड़ रूपए की लागत से बारदा आश्रम एनीकट निर्माण और परलकोट जलाशय की बायीं तट पर मुख्य नहर निर्माण हेतु 15 करोड़ रूपए की घोषणा की।इस अवसर पर कार्यक्रम में अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेण्डी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि परलकोट जलाशय से वर्तमान में 5400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है, जबकि संधारण कार्य पूर्ण हो जाने से 9000 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा मिलेगी। संधारण कार्य के बाद 3600 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि होगी, जिससे पखांजूर क्षेत्र के 67 ग्रामों में निवासरत 15 हजार से अधिक किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
जल संसाधन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का लगभग 37 से 40 प्रतिशत मछली का उत्पादन इसी क्षेत्र से होता है। इसका ज्वलंत उदाहरण है कि जिले को मत्स्यपालन के क्षेत्र में कल 21 नवम्बर को देश में ‘बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड’ से नवाजा गया है।केबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में एकीकृत खेती के अलावा बत्तख पालन, मछली पालन, सूअर पालन, बकरा पालन, मुर्गा पालन, दुग्ध उत्पादन आदि के लिए उन्नत तकनीकी का उपयोग किया जाता है।इन व्यवसायों को बढ़ावा देने पूरे प्रदेश में 500 दुग्ध उत्पादन केन्द्र और 500 फिश हेचरी के लिए सहकारी (कोऑपरेटिव) समिति इसी वर्ष गठित की जानी है और इसके लिए सबसे बेहतर व अनुकूल क्षेत्र कापसी, बांदे, पखांजूर का क्षेत्र है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नारायणपुर में 27.68 करोड़ रूपए के विभिन्नविकास कार्यों का भूमिपूजनरायपुर : नारायणपुर जिले में उद्यानिकी और मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज जिले में खनिज न्यास निधि की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि वनांचल में रहने वाले लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए खनिज न्यास निधि का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने अपने दौरे में नारायणपुर जिले में अधोसंरचना विकास के लिए 27.68 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि वनांचल में लोगों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के लिए उद्यानिकी और मत्स्य पालन के विस्तार के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में लीची, केले, जिमीकंद, अदरक और हल्दी जैसे कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि इमली की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग विशेष ध्यान दें। उन्होंने बताया कि प्रोसेड इमली की मांग दक्षिण भारत के राज्यों में अधिक है। प्रोसेड इमली के निर्यात से प्रोसेसिंग कार्य से जुड़े समूहों को अच्छा मूल्य मिल सकेगा। उन्होंने नियद नेल्ला नार योजना की समीक्षा की और स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराये जाए। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित परीयना विद्यालय को बेहतर ढंग से संचालित करने के भी निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ है। सहायक आयुक्त आदिवासी बलरामपुर ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 11 नवम्बर 2024 से अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है।आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार करने के लिए 11 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 को रात्रि 12 बजे तक समय घोषित किया गया है। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र भरने के लिए इच्छुक छात्र एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन का प्रयोग कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रभावित बसाहटों में किया गया स्वास्थ्य कैंप का आयोजनबलरामपुर : जिले में फ्लोरोसिस बीमारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा 64 फ्लोरोसिस प्रभावित बसाहटों में कार्ययोजना बनाकर शिविर व स्कूलों में व्यापक प्रचार-प्रसार व उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया की साफ पानी और पौष्टिक भोजन अच्छी सेहत के लिए सबसे जरुरी चीजों में से एक है। शुद्ध पेयजल का सेवन नहीं करने से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्यायों का सामना करना पड़ता है।फ्लोरोसिस भी असुरक्षित पेयजल से होने वाली एक गंभीर बीमारी है, जो शरीर में अत्यधिक फ्लोराइड की मौजदगी के कारण होता है। यह बीमारी अधिक फ्लोराइड वाला पानी पीने से या ज्यादा फ्लोराइड युक्त जल से सिंचित भोजन के सेवन से होता है। फ्लोरोसिस के कारण शरीर की हड्डियां विकृत हो जाती है। फ्लोरोसिस बीमारी से लोग सचेत व जागरूक हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर व स्कूलों में बच्चों को जानकारी एवं दन्त चिकित्सक द्वारा दन्त परीक्षण कराया जा रहा है। सभी ग्राम जो फ्लोरोसिस प्रभावित है वहां के पानी की सैंपल भी पीएचई विभाग को फ्लोराइड की मात्रा के जांच हेतु भेजी जा रही है। पीएचई विभाग से रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से फ्लोरोसिस से प्रभावित गांव में जाकर इससे पीड़ित लोगों का उपचार कर रही है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से भी स्कूलों में फ्लोरोसिस की जांच की जाती है। जिला फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. खुशबू सिंह ने बताया कि फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से दांतों में पीलापन, समय से पहले दांतों का खराब होना, शरीर की हड्डियों में विकृति और टेड़ापन सामान्य रूप से देखे जाते है।दांतों का रंग बिगड़ना, मांसपेशियों और जोड़ो में दर्द होना, हाथों और पैरों का आगे की तरफ या पीछे की तरफ मुड जाना, लम्बी दुरी तक चलने में असमर्थ होना, पेट में दर्द होना और पेट फूलना भी इस बीमारी के लक्षणों में शामिल है। डॉ. खुशबू सिंह ने बताया कि जिले के 64 बसाहट फ्लोरोसिस से प्रभावित है जिसमे अभी तक विकासखण्ड रामचंद्रपुर के लगभग 12 ग्रामों में दंत चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कैंप आयोजित की गई है। जिसमें कुल 55 फ्लोरोसिस के मरीज मिले है जिनका उपचार किया गया है। डॉ. खुशबू सिंह ने बताया की पीने के पानी में फ्लोराइड की मात्रा एक पीपीएम होना चाहिए। इससे अधिक मात्रा में फ्लोराइड का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राशनकार्ड धारकों का लंबित अपडेशन, शिविर में अपडेट कराने की होगी सुविधाकोरिया : जिले में ’’वन नेशन, वन राशनकार्ड’’ योजना के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से सात धान उपार्जन केंद्रों पर विशेष आधार अपडेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शिविर 25 और 26 नवंबर 2024 को छिन्दडांड़, पटना, सरभोका, कटगोड़ी, सोनहत, बंजारीडांड एवं जिल्दा धान उपार्जन केंद्रों में आयोजित होगा।
शिविर का मुख्य उद्देश्य राशनकार्ड धारकों के आधार अपडेशन और ई-केवाईसी को पूरा करना है। जिन राशन- कार्डधारकों का अपडेशन अब तक लंबित है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपनी जानकारी को अपडेट कराएं। इसके अलावा बुजुर्ग, दिव्यांगजनो को भी इस शिविर के माध्यम से आधार अपडेशन में मदद मिलेगी।
शिविर में क्या करना होगा? शिविर में राशनकार्ड धारकों को अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड साथ लाने होंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें राशन की निर्बाध सुविधा प्राप्त होगी।
वन नेशन, वन राशनकार्ड योजना की जानकारी - यह योजना राशनकार्ड धारकों को देश के किसी भी राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना इस योजना का अनिवार्य हिस्सा है।अपील जिला खाद्य विभाग ने आधार अपडेशन लंबित प्रकरण से सम्बंधित सभी राशनकार्ड धारकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम धान उपार्जन केंद्र पर आयोजित इस शिविर में अनिवार्य रूप से भाग लें। यह प्रक्रिया राशन वितरण में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है।