- Home
- छत्तीसगढ़
-
सूरजपुर 1 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों को आगामी आदेष तक बंद रखा गया है। पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। मुख्यमंत्री भुपेष बघेल के निर्देषन पर इस दौरान प्रदेष के 6 माह से 6 साल तक के बच्चों, गर्भवती व षिषुवती माताओं तथा किषोरी बालिकाओं को पूरकपोषणआहार की नियमित रूप से उपलब्धता के लिए निर्देष दिये गये हैं। जिसके परिपालन में सूरजपुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी एवं स्वसहायता समूह की कार्यकर्ता के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों, गर्भवती-शिशुवती महिलाओं को उनके घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट फूड वितरण किया जा रहा है। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी-टू-ईट फूड पैकेटों के वितरण के दौरान पूरी सुरक्षा निर्देंषों का भी पालन किया जा रहा हैं। वहीं महिलाएॅकोरोना वायरस से बचाव के प्रति बच्चों और महिलाओं के साथ ग्रामीणों को भी जागरूक करने में पूरा सहयोग कर रही है। बच्चों को साफ-सफाई, हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग, (सामाजिक दूरी) रखने बताया जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र अस्थायी रूप से बंद है।
जिले की 2002 आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों, गर्भवती और शिशुवती समेत कुल 97995 हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट फूड घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मुक्तानंद खुटे ने बताया कि अप्रैल से इन सभी 97995 महिलाओं और बच्चों को एक-एक माह का रेडी-टू-फूड का वितरण किया जाएगा। उन्होनंे बताया कि जिले में 6 माह से 6 साल के सामान्य बच्चों की संख्या 41270, 6 माह से 6 साल के गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 5095 और 3 वर्ष से 6 साल के सामान्य बच्चों की संख्या 31353 और इसी आयु वर्ग के गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 1291 है। इन सभी को पौष्टिक रेडी-टू-ईट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही 9644 गर्भवती महिलाओं और 9342 शिशुवती महिलाओं और 271 किशोरी बालिकाओं को भी रेडी-टू-फूड एक-एक माह का प्रदाय किया जाएगा। कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।सुभाष गुप्ता -
सूरजपुर 1 अप्रैल 2020/ लॉकडॉउन की स्तिथि में राज्य शासन के निर्देश अनुसार आवश्यक सेवाओं की निरंतर पूर्ति के परिपालन में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में पानी व्यवस्था एवं चालू हैंडपंपों की संख्या की जानकारी ली।
जिसमें कार्यपालन अभियंता श्री एस बी सिंह ने बताया कि जिले में 13000 हैंडपंप स्थापित है जिसके संचालन व संधारण के लिए 20 मैकेनिक, 32 सहायक पूरे जिले में कार्यरत हैं इसके साथ ही सतत निगरानी और नियंत्रण के लिए जिले के सब इंजीनियर नियमित कार्य कर रहे है।कलेक्टर श्री सोनी ने आगामी गर्मी के महीनों के लिए सतत्जलापूर्तिहेतु बिगड़े हैंडपंपों को तत्काल सुधारने हेतु पर्याप्त मात्रा में हैंडपंप सामग्री उपलब्ध रखने निर्देश दिया और सुधार कार्य में दुरुस्त होकर कार्य करने कहा। इसके साथ उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सहायक अभियंता, उप अभियंता अपने अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव को अपना मोबाइल नंबर दें जिससे अच्छा सूचना तंत्र तैयार हो ओर किसी भी समस्या पर तत्काल जानकारी प्राप्त कर उसका समाधान किया जा सके। सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने को निर्देश देते हुए बताया कि सभी पेयजल सम्बन्धी योजनाएं सतत् क्रियाशील रहें इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी गर्मी के महीने में पेयजल संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या जिले में ना हो इसकी सतत् निगरानी करने कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया है।सुभाष गुप्ता -
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020ः- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) बिहान के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहो को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा मे विशेष प्रयास किए जा रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वर्तमान मे मास्क की डिमाण्ड बढ़ गई है। बेमेतरा जिले के साजा ब्लाॅक के ग्राम देउरगांव के जय गोण्डवाना महिला स्व-सहायता समूह एवं बेरला ब्लाॅक के भिंभौरी के जय गुरुदे महिला स्व-सहायता समूह, केशडबरी की मिनीमाता महिला स्व-सहायता समूह मास्क का निर्माण कर रही है। इसी तरह जिले के थानखम्हरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम-टिपनी एवं ठेलका मे उड़ान समूह द्वारा मास्क तैयार किया जा रहा है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की क्वाडिनेटर कुमारी नेहा बन्सोड़ ने बताया कि बहनो द्वारा तैयार किया जा रहा मास्क को स्थानीय खपत के अनुसार इसका उपयोग किया जायेगा। स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद-मास्क से स्व-सहायता समूह की आय मे बढ़ोत्तरी होगी। वर्तमान समय मे मास्क की बाहर से आपूर्ति कम होने से ग्रामीण बहनो द्वारा तैयार किया जा रहा मास्क को ही उपयोग मे लाया जायेगा। आज हमारा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबला कर रहा है। इस संकट के समय मे सब अपने तरफ से जो बन रहा है, सरकार और जनता की मदद कर रहे है। -
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। कोरोना महामारी से लाॅक डाउन से प्रभावित मजदूरी करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता करने हेतु कोटवार एशोसिएसन आफ छ.ग. जिला शाखा बेमेतरा ने एक दिन का पारिश्रमिक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे देने की पेशकश की है। कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन मे कोटवार संघ बेमेतरा के अध्यक्ष संपद दास मानिकपुरी ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस कोविड-19 से जूझ रहा है। केन्द्र और राज्य शासन द्वारा लाॅक डाउन किया गया है। जिससे रोजी-मजदूरी करने वाले भाई-बहनों को वर्तमान मे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोटवार जिसका मानदेय अन्य शासकीय कर्मचारियों मे सबसे कम है, बल्कि अपने मानदेय से सरकार को मदद करने के लिए आगे आये है। पीड़ित मानवता की सेवा करने कोटवार एशोसिएसन ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा भी बीपीएल परिवारों को दो माह का चावल निःशुल्क प्रदाय करने का निर्णय लिया गया है।
कोटवार संघ जिला बेमेतरा के समस्त कोटवारो के द्वारा एक जागरुक नागरिक का परिचय देते हुए निर्णय लिया गया है कि वे अपने मानदेय मे से एक दिन का पारिश्रमिक राशि काटकर मुख्यमंत्री सहायता कोष मे कोरोना से प्रभावितों के बेहतर इलाज एवं आर्थिक समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए एक छोटे से सहयोग के रुप मे जमा किया जाय। कलेक्टर ने कोटवार एशोसिएसन के इस सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया है। -
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:- जिला प्रशासन अन्य राज्यों के श्रमिकों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उनके कल्याण हेतु प्रयासरत है। जिला प्रशासन के अपील पर विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी, जनपद पंचायत बेरला अध्यक्ष श्रीमती हीरा वर्मा के सुपुत्र शुभम वर्मा एवं अन्य लोगो के द्वारा कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा (Relief Fund Bemetara) में राशि-21000 (ईक्कीस हजार रूपये) का अमुल्य योगदान चेक के माध्यम से आज बुधवार को जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौपा गया। विधायक बेमेतरा व अन्य जनप्रतिनिधियों के इस योगदान की जिला कलेक्टर बेमेतरा द्वारा सराहना किया गया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी योगदान के लिए अपील किया गया।
जिला बेमेतरा अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु छ.ग. शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अन्य राज्य एवं अन्य जिले से आगंतुक श्रमिको के लिए आवश्यक मूलभुत सुविधा (राहत शिविर, पानी एवं खाने की व्यवस्था, मेडिकल जांच इत्यादि) की व्यवस्था जिला मुख्यालय में किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यो में निवासरत श्रमिकों के सहायता हेतु कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा (Relief Fund Bemetara) की स्थापना किया गया है एवं दान-दाताओं से सहायता राशि हेतु अपील किया गया। -
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिकों द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए कोविड-19 सहायता कोष बनाया गया है। बेमेतरा जिले के अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों मे रह रहे लोगों की सहायता के लिए इस कोष मे जन सहयोग डेढ़ लााख रूपए की राशि एकत्र हो चुकी है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, आइएफएससी कोड (केकेबीके)KKBK0006426 है। आम नागरिक उक्त एकाउण्ट नम्बर पर सीधे या कलेक्टर कार्यालय के अलावा अपने सब-डिविजन के एसडीएम कार्यालय मे संपर्क कर सकते है।
-
कलेक्टर ने किया अवलोकन
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:-कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बेमेतरा के निकटवर्ती ग्राम बीजाभाट का दौैरा कर महिला स्व-सहायता समुह द्वारा बनाये जा रहे मास्क का अवलोकन किया और उनके कार्याें की सराहना की। आज पूरी दूनिया कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का चुनौती के रुप मे सामना कर रही है। ऐसे समय मे मास्क की डिमाण्ड बढ़ गई है। समुह की बहनो द्वारा तैयार किया जा रहा मास्क जिले मे ही उपयोग किया जायेगा। इससे महिला स्व-सहायता समुह की आमदनी मे इजाफा होगा। अवलोकन के दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, एएसपी विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा, जनपद पंचायत के सीईओ सीपी मनहर सतनाम महिला स्व-सहायता समुह श्रीमती रेखा मारकण्डे, सचिव श्रीमती रनिया बन्जारे, सरपंच-बीजाभाट श्रीमती पुसैया कुर्रे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती करुणा यादव उपस्थित थे। -
कोरिया 31 मार्च 2020/ जिले में लोक स्वास्थ्य एंव कल्याण के हित में दृष्टिगत नोवेल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन की स्थिति के कारण एक साथ एक स्थान पर समूहों में एकत्रित/उपस्थित होना प्रतिबंधित है। चूंकी प्रधान मंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल कटाई प्रयोगो का संपादन भी राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, जिस हेतु दावा भुगतान की गणना संभावित न्यादर्श पद्धति से फसल कटाई प्रयोग के आधार पर प्राप्त वास्तविक उपज के आकड़ों के आधार पर किया जाता है।
कलेक्टर ने फसल कटाई में लगे लोगों को एहतियात बरतते हुए कटाई करने के लिए आग्रह किया है तथा संबंधित अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने फसल बीमा योजनांतर्गत फसल कटाई प्रयोग का संपादन निर्धारित शर्तो के अधीन किये जाने की अनुमति प्रदान की है। जिसके अनुसार फसल कटाई यथा संभव मशीन चलित उपकरणों से की जावें। हस्त चलित कटाई उपकरण कार्य में लेने पर उपकरणों को दिन में कम से कम 03 बार साबुन के पानी से किटाणु रहित करें। फसल कटाई में एक मजदूर सेे दूसरी मजदूर की निर्धारित दूरी ;ैवबपंस क्पेजंदबमपदहद्धका सख्ती से पालन किया जावे। कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह साफ करते रहें। कटाई करने वाले सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करेंै। खेत मे पर्याप्त मात्रा में पानी व साबुन की उपलब्धता रखे। थे्रसिंग कार्य के दौरान भी उपरोक्तानुसार ैवबपंस क्पेजंदबमपदहएमास्क का प्रयोग, खाने एवं पानी पीने के बर्तनों का प्रयोग आदि सभी सावधानियों का पूर्ण गम्भीरता से पालन करें। -
वरा के सीटीआई हास्टल और कोरबा के रसियन हास्टल में किया गया क्वारेंटाईन
राताखार की मस्जिद में 15 मार्च से रूके थे तबलीगी जमात के लोगकोरबा 01 अपे्रल 2020/ दिल्ली की निजामुद्दीन में हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों के मरकज में शामिल हुए 20 लोगों को जिला प्रशासन ने कोरबा में टेªस कर लिया है। इनमें से पंद्रह लोग राताखार की अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमीन मस्जिद में रूके हुए थे जबकि पांच लोगों को कोरबा शहर में अलग-अलग जगहों से चिन्हांकित किया गया है। मस्जिद में रूके हुए सभी 15 लोग दिल्ली या उसके आसपास के क्षेत्रों के हैं जबकि अन्य पांच लोग मरकज में शामिल होने कोरबा से निजामुद्दीन गये थे। कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके फैलाव की आशंका को लेकर इन सभी लोगों को आइसोलेट कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने दिल्ली या उसके आसपास के सभी 15 लोगों को गेवरा के सीआईटी हास्टल शक्तिनगर में आइसोलेशन में रखा है वहीं कोरबा निवासी पांच लोगों को रसियन हास्टल में बने क्वारैंटाईन सेंटर में रखा गया है। मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के इन सभी 20 लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन्हें सावधानी स्वरूप सेनेटाईजर और मास्क आदि भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिये गये हैं। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, लाक डाउन के दौरान निर्धारित जगहों से बाहर नहीं निकलने और शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा निर्देशों की पूरी जानकारी भी इन्हें दी गई है। इन सभी लोगों को यह भी हिदायत दी गई है कि वे आईसोलेशन की अवधि में पूरी तरह से अलग रहें। रहने की निर्धारित जगहों से बाहर न निकलें, भीड-भाड़ वाले इलाकों में न जायें। इसके साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार या श्वास लेने में तकलीफ जेैसी कोई भी परेशानी होने पर तत्काल शासन प्रशासन के प्रतिनिधियों को सूचित करें।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभी सभी लोग स्वस्थ्य हैं। किसी को भी कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों संबंधी कोई तकलीफ नहीं है। सावधानी बरतते हुए गहन अवलोकन में इन लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा जांच लगातार की जा रही है। किसी भी प्रकार के कोरोना से संबंधित प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने पर इनके सेम्पल जांच के लिए एम्स भेजे जायेंगे।कोरबा में आईसोलेट हुए मरकज में शामिल होने वाले इन लोगों में मुस्तफा बाग दिल्ली के छः, नेहरू बिहार दिल्ली के दो, गाजियाबाद के तीन और सुंदरनगरी दिल्ली, नागलोई दिल्ली, पुरानी दिल्ली तथा बेगुसराय बिहार का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। आईसोलेट हुए इन लोगों में से एक ने बताया कि वे 12 मार्च को रात 10 बजे से 13 मार्च को दोपहर दो बजे तक निजामुद्दीन में हुई तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि मुस्लिम धर्म की मानव कल्याण से जुड़ी बातों और सीखों के प्रचार-प्रसार के लिए वे लोग कोरबा आये हैं। यह सभी लोग दिल्ली से नागपुर, बिलासपुर होते हुए 15 मार्च को कोरबा पहुंचें हैं और तभी से राताखार की मस्जिद में रूके थे। -
निर्धारित लक्ष्य से 165 करोड़ अधिक राजस्व की प्राप्ति
रायपुर, 01 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ सरकार को वित्तीय वर्ष 2019-20 में 6,165 करोड़ रूपए का खनिज राजस्व प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार को प्राप्त यह राजस्व निर्धारित लक्ष्य से 165 करोड़ रूपए अधिक है। यह खनिज राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष में प्राप्त राजस्व से भी 55 करोड़ रूपए अधिक है।राज्य सरकार को पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में 6,110 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में रायपुर जिले से 62 करोड़ 56 लाख 40 हजार रूपए, बलौदाबाजार जिले से 244 करोड़ 95 लाख 43 हजार रूपए, गरियाबंद जिले से 2 करोड़ 97 लाख 8 हजार रूपए, धमतरी जिले सेे 9 करोड़ 15 लाख 14 हजार रूपए, महासमुन्द जिले से 6 करोड़ 4 हजार रूपए, राजनांदगांव जिले से 22 करोड़ 36 लाख 28 हजार रूपए, कबीरधाम जिले से 15 करोड़ 90 लाख 81 हजार रूपए, दुर्ग जिले से 69 करोड़ 68 लाख 82 हजार रूपए, बालोद जिले से 303 करोड़ 20 लाख 80 हजार रूपए, बेमेतरा जिले से 11 करोड़ 70 लाख 79 हजार रूपए और बस्तर जिले से 13 करोड़ 74 लाख 30 हजार रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।इसी तरह से नारायणपुर जिले से 44 लाख 69 हजार रूपए, सुकमा जिले से 60 लाख 43 हजार रूपए, कांकेर जिले से 108 करोड़ 98 लाख 48 हजार रूपए, कोण्डागांव जिले से एक करोड़ एक लाख 12 हजार रूपए, दंतेवाड़ा जिले से 2012 करोड़ 61 लाख 27 हजार रूपए, बीजापुर जिले से 78 लाख 90 हजार रूपए, बिलासपुर जिले से 33 करोड़ 38 लाख 50 हजार रूपए, मुंगेली जिले से 3 करोड़ 82 लाख 17 हजार रूपए, कोरबा जिले से 2010 करोड़ 60 लाख 81 हजार रूपए, जांजगीर-चांपा जिले से 44 करोड़ 33 लाख 13 हजार रूपए, रायगढ़ जिले से 495 करोड़ 19 लाख 19 हजार रूपए, जशपुर जिले से 3 करोड़ 13 लाख 38 हजार रूपए, सरगुजा जिले से 323 करोड़ 20 लाख 12 हजार रूपए, बलरामपुर जिले से 68 करोड़ 71 लाख 13 हजार रूपए, सूरजपुर जिले से 58 करोड़ 15 लाख 64 हजार रूपए और कोरिया जिले से 137 करोड़ 77 लाख 40 हजार रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। -
महासमुंद 31 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत के माध्यम से जरूरतमंदों को अनाज मुहैय्या कराने के निर्देश दिए हैं।
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम के लिए सम्पूर्ण जिले लॉकडाउन घोषित है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायतों में सभी व्यक्तियों के लिए विशेषकर निराश्रित, असुरक्षित एवं अभावग्रस्त को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध कराना अति आवश्यक है। छ. ग. पंचायत राज अधिनियम 1933 की धारा 49(25) ग के अनुसार ग्राम पंचायत का दायित्व है कि जरूरतमंद व्यक्ति को निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की जाए । खाद्यान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और इसके लिए भूलभूत कार्यों के लिए मिलने वाली अनुदान की राशि का उपयोग किया जाता है। यदि यह राशि उपलब्ध नही है तो वर्तमान परिस्थति में ग्राम पंचायत में उपलब्ध किसी भी मद की राशि का उपयोग कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा बाद में प्राप्त होने वाली मूलभूत कार्यों की अनुदान मद की राशि से इस अग्रिम का समायोजन किया जाए।खाद्यान्न व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायतों में संचालित उचित मूल्य की दुकानों से ग्राम पंचायत द्वारा 2 क्विंटल चावल 3270.40 रूपए प्रति क्विंटल की दर से कुल रुपए 6540.92 ग्राम पंचायत द्वारा डी.डी./चेक/आर टी जी एस के माध्यम से जमा कर संबंधित उचित मूल्य दुकानों से चावल प्राप्त किया जा सकता है।
डी. डी./चैक/आर टी जी एस छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड, महासमुंद के नाम पर देय होगा।आर टी जी एस/एन ई एफ टी की स्थिति में भारतीय स्टेट बैंक खाता कमाक 32298744929 आई एफ एस सी कोड- 0000416 में राशि प्रेषित किया जा सकता है। -
जिले के सम्पूर्ण राजस्व परिसीमा क्षेत्र अंतर्गत लागू आदेश का उल्लंघन करने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
महासमुंद 31मार्च 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश में उल्लेखित है कि WHO के अनुसार कोरोना वायरस (COVID-19) एक संक्रामक बीमारी है, जो विश्व के विभिन्न देशों में कुछ ही हफ्तों में महामारी का रूप ले रही है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तथ्य परिलक्षित है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के सम्पर्क से पीड़ित, संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के लिए सभी संभावित उपाय अमल में लाया जाये। एपिडेमिक डिसीज एक्ट के संदर्भ में शासन द्वारा जारी पत्र के अंतर्गत दिए गए शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला महासमुंद की समस्त सम्पूर्ण राजस्व परिसीमा के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति को नियत्रंण में रखने हेतु सभी मंडियां व दुकान व ठेला (सब्जी, फल, अनाज), मेडिकल स्थापनाएं एवं मेडिकल दुकान, ट्रांसपोर्ट नगर व गुड्स एवं कैरियर सेवाएं, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, बैंकिंग सेवाएं (जिनमें एक समय में दस से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे), एटीएम, मीडिया संस्थान, पेयजल सुविधाऐं, होटल एवं रेस्टोरेंट (जिनमें पक्की स्थाई संरचना एवं वैध लाइसेंस उपलब्ध हो इसके अलावा राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा (COVID-19) के संदर्भ में समय-समय पर जारी निर्देशों के अनिवार्य रूप से पालन करने पर), मोबाईल रिचार्ज एवं सर्विसेस दुकानें, डेली निड्स व किराना दुकानें, राशन दुकाने, मिल्क पार्लर, विद्युत व्यवस्थापक, बेकरी दुकानों को छोड़कर अन्य सभी संस्थानों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि को 14 अप्रैल2020 तक अनिवार्य रूप से बंद रखने हेतु आदेशित किया जाता है। आबकारी संबंधित इकाइयों के संदर्भ में सक्षम प्राधिकारी द्वारा पृथक से आदेश जारी किया जाएगा।
किसी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियत्रंण हेतु जारी किसी भी निर्देश का उल्लंघन किया जाता है तो भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी के अतर्गत आता है।आदेश के उल्लंघन किये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। -
एक मार्च के बाद अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय या फिर अंतर्राज्यीय यात्रा चाहे तीनों किसी भी वर्ग की हो अब चौहद की जगह अट्ठाइस दिनों तक पालन करना होगा होम आइसोलशन का नियम, न मानने वालों पर लग सकती हैं आईपीसी की धाराएं
महासमुंद 31 मार्च 2020/ स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी शाखा से मिली अद्यतन जानकारी के मुताबिक यद्यपि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण प्रवेश के प्रमाण नहीं मिले हैं, तथापि संक्रमण की चपेट में आ सकने वाले संदिग्ध प्रकरणों की संख्या में इजाफा होने की पुष्टि जरूर हो रही है। ऐसे में शासन स्तर से मिले नए दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण दल के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि सरकार ने सावधानी का स्तर और भी बढ़ा दिया है। अब एक मार्च 2020 के बाद अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतराज्यीय स्तर पर यात्रा कर जिले में वापस लौटे सभी लोगों को होम आइसोशन में रहने की हिदायत के साथ नवीन निर्देशों में होम आइसोलेशन की अवधि चौदह दिनों से बढ़ा कर अट्ठाइस दिन कर दी गई है। इसके नियमों का पालन लगातार अट्ठाइस दिनों तक निरंतर जारी रखने के लिए कहा गया है। ऐसे में जहां एक ओर विभाग द्वारा विदेशी या कोविड 19 संक्रतिक प्रकरणों के संपर्क में आने वाले आमजन व तत्संबंधित में संदेहास्पद परिस्थितियों में आंके जाने वाले यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे नियमों की नवीन निर्देशिका के प्रति जागरूक हों और जब तक अट्ठाइस दिनों का आंकड़ा पार न कर लें तक तक होम आइसोलेशन की नियमावली का शब्दशः पावन करें। नियम तोड़ने वालों को चेताते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी होम क्वारंटीन का चिन्हांकित व्यक्ति नियमावली को तोड़ता है तो इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है। संबंधित के विरुद्धआईपीसी की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में एक ओर जहां, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से मिले निर्देशानुसार जमीनी स्तर पर पड़ताल कर जागरूकता लाने वाले अमलों के साथ मौके पर निगरानी और क्वारंटीन केंद्र आपातकाल सेवाएं प्रदाय करने वाले अधिकारी व कर्मचारी कार्यस्थल पर चौबीसों घंटे डटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने जनसामान्य से स्वयं अपने परिवार एवं संपूर्ण जिले की सलामती के लिए होम आइसोलेशन में निवासरत संदिग्ध मरीजों से अपील की है कि वे बिना वजह बाहर न निकलें और अपने घरों पर रह कर ही पूरी सावधानी बरतें। जांच रिपोर्ट धनात्मक आने या स्थिति के होम आइसोलेशन से बाहर होने पर विभाग द्वारा संचालित क्वारंटीन केंद्र से संपर्क साझा जाएगा और आगामी सुविधा एवं सेवाएं प्रदाय की जाती रहेंगी। -
कोरिया 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय अब 7 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके पहले पंजीयन कार्यालय को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश छत्तीसगढ़ षासन वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी किए गए थे। अब आगामी 7 अप्रैल तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय बंद रहेंगे। इस हेतु सभी जिला के कलेक्टर एवं पंजीयकों को पत्र जारी कर दिया गया है।
-
राशन /खाद्य सामग्री की मदद करने गेट अकैडमी के संचालक ने महापौर के नाम
से 3 लाख रुपए का दिया चेकदुर्ग 31 मार्च 2020/गेट अकैडमी के संचालक उमेश धांडे ने जरूरतमंदों लोगों की मदद करने के लिए महापौर देवेंद्र यादव के नाम से आज निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी को 3 लाख रुपए का चेक सौंपा इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू उपस्थित रहे।वही बलवीर शेरगिल ने लगभग 20,000 रुपए की राशन सामग्री जिसमें चावल, दाल, आटा, टूथपेस्ट, साबुन, हल्दी, मिर्ची, धनिया, तेल, चाय पत्ती, शक्कर, आदि सम्मिलित है निगम को आज प्रदाय की। बलवीर शेरगिल ने बताया कि दिनांक 22 मार्च से उन्होंने राशन प्रदाय करने की शुरुआत की है और अब तक खुर्सीपार, कुरूद एवं पावर हाउस क्षेत्र सहित अन्य स्थलों पर 143000 रुपए की सामग्री का वितरण जरूरतमंदों को किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परिस्थिति में हमें निस्वार्थ रूप से जरूरत मंद लोगों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में कई असहाय लोग है जिन्हें राशन की किल्लत है उन्हें राशन सामग्री मुहैया कराने विभिन्न संगठन, समाज सेवी , प्रबुद्ध जन सामने आ रहे हैं। परंतु मांग को देखते हुए और राशन की आवश्यकता अत्यधिक है। प्रतिदिन कार्य कर रोजी-रोटी कमाने वाले लोग, भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले, मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाले तथा ऐसे कुछ लोग जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है उन लोगों की मदद के लिए समाजसेवी, संगठन, समुदाय, व्यापारी गण एवं अन्य लोगों से अपील है कि इस कठिन परिस्थिति में इनकी सहायता करने के लिए अपने क्षेत्र के निगम जोन कार्यालय के नोडल अधिकारी जोन आयुक्त से राशन या अन्य सामग्री प्रदाय करने के लिए सहयोग हेतु संपर्क कर सकते हैं प्रत्येक जोन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनके नंबर पर किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए भी संपर्क किया जा सकता हैं।राशन या अन्य सहायता प्रदाय करने हेतु जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त एवं नोडल अधिकारी अमिताभ शर्मा मोबाइल नंबर 7879152951, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त एवं नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि मोबाइल नंबर 7050344444 ,जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त महेंद्र पाठक एवं नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 9406045450 जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 8319517473, जोन क्रमांक पांच सेक्टर क्षेत्र के लिए प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील जैन मोबाइल नंबर 8319142429 पर संपर्क कर सकते हैं। नगर पालिक निगम भिलाई के उपायुक्त तरुण पाल लहरें ने शहर के सभी संगठन, समाजसेवियों, व्यापारी गण, समुदाय एवं अन्य लोगों से अपील की है कि ऐसे लोग जिनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है ऐसे लोगों की मदद के लिए इस मुश्किल घड़ी में आगे आए और इस नेक कार्य में भागीदार बने। निगम के अन्य हेल्पलाइन नंबर 9109176182 पर संपर्क करके भी जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकती है। -
बेमेतरा 31 मार्च 2020:- जिला बेमेतरा अंतर्गत कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम हेतु छ.ग. शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अन्य राज्य एवं अन्य जिले से आगंतुक श्रमिको के लिए आवश्यक मूलभुत सुविधा (राहत शिविर, पानी एवं खाने की व्यवस्था, मेडिकल जांच इत्यादि) की व्यवस्था जिला मुख्यालय में किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अंनत तायल ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा पहल किया जाकर विभिन्न दान-दाताओं के माध्यम से प्राप्त राशि को एकत्रित किया गया है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों में पलायन हुए है एवं लाॅक डाउन होने के कारण छ.ग. आने में असमर्थ है, उनके लिए विभिन्न स्तरों जैसे पे्रस, सोशल मिडिया, जन प्रतिनिधी, टोल फ्री नंबर से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न श्रमिकों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाकर उनके स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति की जानकारी लिया गया। अन्य राज्यों में निवासरत श्रमिकों से बैंक खाता संबंधी जानकारी एकत्रित किया जाकर 456 श्रमिको को 132 श्रमिक खातों के माध्यम से को कुल राशि- 1,54,000 (एक लाख चैवन हजार रूपये) एनइएफटी के माध्यम से भुगतान किया गया।जिला प्रशासन अन्य राज्यों के श्रमिकों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उनके कल्याण हेतु प्रयासरत है। कोई भी श्रमिक हमारे राज्य के भीतर या बाहर वर्तमान स्थितियों के परिपेक्ष्य में किसी भी प्रकार की समस्या में होने पर जिला हेल्पलाईन नंबर - 07824222103 एवं श्रम विभाग के जिला बेमेतरा के हेल्पलाईन -
छत्तीसगढ़ शासन ने अन्य राज्यों में फँसे श्रमिकों पर संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट जारी किया है
छत्तीसगढ़ राज्य श्रम विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ के अन्य राज्यो मे संकट कालीन समय में फंसे श्रमिकों का संज्ञान लेते हुए कुल 6937 श्रमिकों जोकि 21 राज्यों में फंसे हुए है उनसे संपर्क कर उनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था की है।विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट मे दिनाक 30 मार्च को कुल 4354 श्रमिकों एवं 31 मार्च शाम 4 बजे तक 2583 श्रमिकों से संपर्क किया गया और उनकी पूरी व्यवस्था शासन द्वारा किया गया है, छत्तीसगढ़ राज्य के19 जिलों से श्रमिक 21 राज्यो में फंसे हुए हैं।सबसे अधिक श्रमिक् महाराष्ट्र -1667 उत्तर प्रदेश-1348 जम्मू - 1125 तेलंगाना - 878 गुजरात 381 कर्नाटक - 295 आंध्र प्रदेश-193 मध्यप्रदेश -167 तमिलनाडु -160 केरल -155 पंजाब -154 राज्यों फँसे हैसबसे अधिक छत्तीसगढ़ के कबीरधाम 1207,जांजगीर चंपा 1038 ,मुंगेली 1025 , बलौदा बाजार 767,राजनांदगांव 592,बेमेतरा 444,रायगढ़ 289, रायपुर 285,बिलासपुर 270, दुर्ग 209 , गरियाबंद 163जिलों में फंसे है श्रमिक।लॉक डाउन से प्रभावित छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य राज्यों मे फंसे स्थानीय मजदूरों हेतु राज्य के नोडल अधिकारी एवं श्रम सचिव श्री सोनमणि बोरा के नेतृत्व में 6937 संकटापंन् श्रमिकों को श्रम विभाग के अधिकारीयोे एवं जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्य के अधिकारीयोसे संपर्क कर उनके खाने पीने रहने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। -
महासमुंद 31मार्च 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महासमुंद श्री सुनील कुमार जैन ने कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं संक्रमण से आमजनो़ं को सुरक्षित रखने के की दृष्टि से आबकारी एक्ट के तहत् महासमुंद जिले की सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें एवम महासमुंद जिले के भण्डागारों तथा रेस्टोरेंट एवं होटल बार को 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए है।
-
महासमुंद 31 मार्च 2020/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियो ने कहा है कि कोरोना (कोविड - 19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। जिस पर नियंत्रण किया जाना अतिआवश्यक है। ऐसी आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय, नई दिल्ली की अधिसूचना 26 मार्च 2020 के अनुसार कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं के द्वार पर दवाओं की खुदरा बिक्री आवश्यक है और सार्वजनिक हित में उपभोक्ताओं को दवाओं की डीलीवरी के लिए दवाओं की बिक्री और वितरण को नियमित करना आवश्यक और समीचीन है। उक्त निर्देशों के परिपालन के लिए औषधि निरीक्षक श्री अखिलेश पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिले में सार्वजनिक हित में निम्न औषधि प्रतिष्ठानों के द्वारा उपभोक्ता के द्वार पर दवाओं की खुदरा बिक्री एवं वितरण किया जाएगा।जिसमें महासमुंद विकासखण्ड के महासमुंद मेडिकल स्टोर्स, इंदिरा मार्केट महासमुंद, प्रोपराईटर - श्री अरशी अनवर (94252-15595), जैन मेडिकल स्टोर्स, बाजार वार्ड महासमुंद, प्रोपराईटर - श्री संजय जैन (87702-24167), मालू मेडिकल स्टोर्स, मेन रोड महासमुंद, प्रोपराईटर - श्री मनोज मालू (88210-03600), न्यू मेडिकल स्टोर्स, बाजार वार्ड महासमुंद, प्रोपराईटर - श्री अंकित ढोक (89623-38303), शंकर मेडिकल स्टोर्स, भोरिंग, प्रोपराईटर - श्री प्रफुल्ल शील (70008-21698), अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर्स, तुरेंगा, प्रोपराईटर - श्री भीखम देव वर्मा (70009-62608), माताकर्मा मेडिकल स्टोर्स, तुमगांव, प्रोपराईटर - श्री चंद्रहास साहू (98268-42143), तनुजा मेडिकल स्टोर्स बी टी आई रोड महासमुंद, प्रोपराईटर श्री पंकज चन्द्राकर (76111-62500), सरायपाली विकासखण्ड के साई मेडिकल स्टोर्स, बलौदा, प्रोपराईटर श्री आलोक साहू (97549-83182), श्री श्याम मेडिकल स्टोर्स, मेन रोड छुईपाली, प्रोपराईटर श्रीमती आरती अग्रवाल (91111-03133) एवं श्री कृष्णा मेडिकल एंड एजेंसी बस स्टैण्ड के पास सरायपाली प्रोपराईटर श्री शशिकान्त पटेल (96912-53589), पिथौरा विकासखण्ड के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, सांकरा जोंक, प्रोपराईटर श्री अविनाश चंद्र साहू (98932-44545), जयराम चंडी मेडिकल एंड एजेंसी सांकरा जोंक प्रोपराईटर श्री छन्दाचरण बारिक (96171-56956) इसी तरह बसना विकासखण्ड के राजेश मेडिकल स्टोर्स, बड़ेसाजापाली, प्रोपराईटर श्री राजेश साहू (98306-88230), लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, भवंरपुर, प्रोपराईटर श्री गिरधारी लाल अग्रवाल (97550-35667), कश्यप मेडिकल स्टोर्स, बसना, प्रोपराईटर श्रीमती विमला कश्यप (97530-10007), जय शान्ति मेडिकल स्टोर्स, सागरपाली, प्रोपराईटर श्री शुभाषचंद्र पटेल (99266-27141) एवं बागबाहरा विकासखण्ड के आर डी अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स, तेंदुकोना, प्रोपराईटर श्री किशन अग्रवाल (80855-15251), श्री सुदामा मेडिकल स्टोर्स मेन रोड बागबाहरा, प्रोपराईटर श्री हितेश चन्द्राकर (96914-24444), गोल्डी मेडिकल स्टोर्स मेन रोड बागबाहरा, प्रोपराईटर श्रीमती एकता अग्रवाल (99265-15838), क्षीरसागर मेडिकल स्टोर्स, कोमाखान, प्रोपराईटर श्री क्षीरसागर नायक (99266-31032) शामिल हैं। -
कोरोना वायरस संक्रमण काल के दहशत भरे दिनों में भी जिला चिकित्सालय के ओपीडी से राहत भरी सूचनाएं निरंतर बनीं हुई हैं। पांच हजार मरीजों की सर्दी व खांसी और तकरीबन डेढ़ हजार से अधिक की बुखार की शिकायतों में नहीं मिले कोरोना के लक्षण
महासमुंद 31 मार्च 2020/ बड़ी अच्छी खबर है कि पूरी दुनिया में कोहराम मचा देने वाले कोरोना वायरस की दाल जिले महासमुंद में गलती नजर नहीं आ रही है। बता दें कि यह खबर जिला स्वास्थ्य सेवाओं में आईडीएसपी शाखा की अद्यतन सूचनाओं पर आधारित है, जिसके मुताबिक जिला चिकित्सालय में शहरी क्षेत्रों के आलावा विभिन्न विकासखंडों से आए ग्रामीण अंचलों में कोने-कोने से आए लोगों में अब तक 5080 मरीजों को सर्दी एवं खांसी की शिकायत थी। इनके साथ बुखार की परेशानी झेल रहे मरीजों का आंकड़ा 1562 रहा, इनमें सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे 18 संदिग्ध मरीजों की जांच भी की गई। लेकिन, किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण की तरह लक्षण होने की पुष्टि नहीं हुई। विभाग का जिला स्तरीय आंकलन भी इस बात को स्वीकार करता है कि अलग-अलग स्थानों से संदिग्ध प्रकरणों की जांच के लिए नमूने राजधानी भेजे गए थे। लेकिन, अब तक के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब एक भी प्रकरण नहीं मिला है जिसे कोविड 19 से पीड़ित माना जा सके।उल्लेखनीय है कि देश व प्रदेश स्तर पर वायरस संक्रमण का फैलाव की जानकारी मिलते ही जिले में एहतियात के तौर पर कई महत्वपूर्ण कदम उठा लिए गए। नियंत्रण की प्रयासों के साथ-साथ आरंभ की गईं तैयारियों में ओपीडी की सेवाओं को भी प्रमुखता से रखा गया। सुरक्षा के दृष्टिकोंण से सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल के नेतृत्व में जिले के अनुभवी चिकित्सों द्वारा चिकित्सालय परिसर के बाहर खुले स्थान में ही शिविर लगा कर जांच व परामर्श प्रदान किया जा रहा है। ताकि, अगर संक्रमित व्यक्ति जांच के लिए पहुंचे तो उसके प्रभाव में आकर अन्य सामान्य मरीजों में संक्रमण की शिकायत होने की संभावना भी उत्पन्न न हो।
लक्षणों को अच्छे से समझना जरूरीचिकित्सक डॉ अनिमेष राय ने बताया कि ओपीडी में सेवा देते समय उन्हें अब तक कोरोना के संदिग्ध प्रकरण नहीं मिले हैं। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र के कई ऐसे लोग भी जांच कराने आ रहे हैं, जिन्हें वायरस के संक्रमण का भय खीच लाता है। उनके मुताबिक जब तक मरीज को सर्दी, खांसी या बुखार सहित उसके देश या राज्य से बाहर आने व जाने की हिस्ट्री या फिर किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की सूचना पुख्ता जानकारी न हो तब तक सामान्य परेशानियों के लिए किसी को कोरोना का संदिग्ध नहीं समझा जा सकता। -
कोरबा 31 मार्च 2020/लंदन रिटर्न कोरोना वायरस संक्रमित छात्र ने किन-किन लोगों से सम्पर्क किया या वह किन-किन लोगों के सम्पर्क में आया है। इसकी पूरी जानकारी जुटाने में प्रषासन ने अपनी ताकत झोंक दी है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने स्वयं इसकी कमान सम्भाल ली है। आज छात्र के निवास स्थान वाले पूरे इलाके रामसागर पारा को पूर्णतः लाॅकडाउन कर दिया गया है। पूरे इलाके को सेनेटाईज करने में नगर निगम के लगभग पाॅंच दस्तों ने सुबह से लेकर दोपहर तक गली-कूॅंचों के साथ-साथ लोगांे के घरों में भी दवाओं का छिड़काव किया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने संक्रमित छात्र के सम्पर्क में आने वाले लोगों की ट्रेकिंग के लिये छह अधिकारियों की टीम गठित की है। जो पूरे दिन लोगों से सम्पर्क कर छात्र की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी लेते रहे। छात्र से सीधे सम्पर्क में आने वाले ड्राइवरों और उनके परिवारों सहित घर पर काम करने वाले गार्ड को भी क्वारेंटाईन सेंटर में रख दिया गया है और इन लोगों के सम्पर्क में आने वालों की जानकारी भी इकट्ठी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने मौजूदा परिस्थितियों में शहर की कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सम्भाल ली है। 18 मार्च को लंदन से आये इस छात्र की कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए रामसागर पारा स्थित घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है। सभी सड़कों पर बेरिकेटिंग लगाकर आमजनों को उन सड़कों से आवागमन की मनाही की जा रही है। सभी प्रवेष सड़कों पर पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है।कलेक्टर बोलीं- घबरायें नहीं शहरवासी, नियंत्रण के लिए प्रषासन की सभी तैयारियां पूरी कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने वर्तमान परिस्थितियों में जिला वासियों से संयम बरतने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। श्रीमती कौषल ने कहा है कि लोग घबरायें नहीं, जिला प्रषासन कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक ईलाज,सेनेटाईजेषन आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने लोगों से लॅाक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की है।प्रषासन सजग, संक्रमण का फैलाव रोकने सभी जरूरी उपाय हुये शुरू:- कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद रामसागर पारा की तीन किलोमीटर परिधि का क्षेत्र अतिसंवेदनषील जोन घोषित कर दिया गया है। कोरोना नियंत्रण के लिए निर्धारित प्रोटोकाल और दिषा निर्देषों के अनुसार इस क्षेत्र के लगभग दो सौ से ढाई सौ घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचना शुरू हो गई है। क्षेत्र के इन सभी घरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए दस डाक्टरों के पर्यवेक्षण में चालीस दल काम पर लगाये गये हैं। दलों द्वारा घरों में जा-जा कर पारिवारिक सदस्यों की जानकारी और उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में तकलीफ जैसी परेषानियों के बारे में पूछा जा रहा है। जिन परिवारों के सदस्यों को इस तरह की तकलीफें होंगी उन्हें तत्काल ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा। घर-घर सर्वे के लिए मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के दल बनाये गये हैं। पूरे शहर में कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के संबंध में जरूरी जानकारी आमजनों को मुनादी कराकर उपलब्ध करायी जा रही है। संक्रमित क्षेत्र में लाॅकडाउन की स्थिति में आवष्यक खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति के लिये भी जिला प्रषासन द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है। लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है। नगर निगम द्वारा इन क्षेत्रों में अनाज, फल, सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति बनाये रखने के लिये घर पहुॅच सेवा शुरू कर दी गई है। -
कल ही कोरोना संक्रमित होने की जाॅंच मिली थी पाॅजीटिव, अभी एम्स में चल रहा ईलाज
कोरबा 31 मार्च 2020/कोरबा में कोरोना से संक्रमित पाये गये लंदन रिटर्न छात्र के विरूद्ध कार्यपालिक दण्डाधिकारी ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। छात्र ने अपनी लंदन से वापसी की जानकारी और विदेष यात्रा के इतिहास को छुपाते हुये शासकीय अस्पताल या टोल फ्री हेल्पलाईन 104 पर सूचित नहीं किया था। छात्र के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहित की धारा-188, 269, 270 एवं 271 के तहत् प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी कोरबा के तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सोनित मेरिया ने दर्ज करायी है। कल ही लंदन में पढ़ने वाले इस छात्र की कोरोना की जाॅंच पाॅजीटिव आयी थी और जिला प्रषासन ने तत्परता से छात्र को ईलाज के लिये रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दाखिल कराया है।छात्र 18 मार्च 2020 को लंदन से मुंबई-रायपुर होते हुये कोरबा आया था। छात्र अपनी विदेष से आने की जानकारी छिपाते हुये उपेक्षापूर्वक कोरबा शहर में यत्र-तत्र घूमता रहा। जिससे आमजनों मंे कोरोना के संक्रमण की सम्भावना बन गयी। इसके साथ ही छात्र द्वारा जिले मंे लागू धारा-144 के निर्देषों का उल्लंघन भी किया गया। 18 मार्च को लंदन से वापसी के बाद छात्र ने अपनी विदेष यात्रा के इतिहास को छिपायाकोरोना और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण तथा रोकथाम के लिये लागू दिषा-निर्देषों का उल्लंघन करते हुये स्वयं को न तो होम आईसोलेट किया और न ही अपने मुॅंह-नाक को मास्क से ढॅंका। लंदन से लौटने के बाद छात्र रायपुर हवाई अड्डे से रायपुर में ही अपने परिचित के घर भी गया और कोरबा आगमन के बाद पिता के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में भी उसका आना-जाना रहा। 22 वर्षीय छात्र ने छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसिस कोविड-19 रेगुलेषन अधिनियम 2020 की कण्डिका 8 एवं 9 का उल्लंघन किया है। जिसके कारण उसके विरूद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। -
जशपुरनगर 31 मार्च 2020/कोरोना वायरस राष्ट्रीय आपदा के कारण लाकडॉउन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण नगरीय एवं पंचायत क्षेत्रों में मिलने वाली पेंशन योजना जैसे मुख्यमंत्री सहारा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन के हितग्राहियों को मार्च एवं अप्रेल का पेंशन राशि नगद भुगतान करने के लिए कुनकुरी विधायक श्री यू.डी. मिंज ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को श्री निलेश कुमार महादेव कलेक्टर जशपुर के माध्यम से पत्र प्रेषित किया है।
विधायक श्री यू.डी. मिंज द्वारा पत्र प्रेषित करते हुए आग्रह किया है कि नगरीय एवं पंचायत क्षेत्रों में मिलने वाली पेंशन योजना जैसे मुख्यमंत्री सहारा पेंशन ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन हितग्राहियों के खाते में जमा की जाती है। कोरोना वायरस आपदा के प्रभाव से लाकडॉउन परिस्थितियों के कारण इन पेंशन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। पेंशन की राशि यदि हितग्राहियों के खाते में जमा भी की जाती है तो भी हितग्राही बैंक जाकर राशि आहरित कर उपयोग नहीं कर पायेंगे। हितग्रहियों की पूर्व से भी मॉग रही है कि पेंशन की राशि का नगद भुगतान किया जाये। बैंको से राशि आहरण में इन्हें अनावश्यक परेशानी होती है। ऐसे में पेंशन की पात्रता रखने वाले हितग्रहियों को यदि नगरपालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से घर-घर जा कर नगद भुगतान किया जाता है, तो सभी हितग्राहियों को सुविधा होगी। विधायक श्री यू.डी. मिंज ने उक्त समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुऐ मार्च एवं अप्रेल की मुख्यमंत्री सहारा पेंशन,समाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा आदि पेंशन की राशि हितग्राहियों को नगद भुगतान करने करने हेतु अनुरोध किया है। -
जशपुरनगर 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस (कोवाइड-19) के बढ़ते संक्रमण से आम जनता को राहत के लिए पहुंचाने के उद्देश्य से जिले की जनता से सहायता राशि जमा करने की अपील कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले वासियों हेतु बैंक की जानकारी जारी की है। उन्होंने समस्त जनता से आग्रह किया है वे अपने क्षमता के अनुरूप कोरोना वायरस की इस आपदा की घड़ी में अवश्य मदद करें। जारी बैंक डिटेल के अनुसार एक्सीस बैंक, एकाउंन्ट नंबर 919010050552023 जिसका आईएफएससी कोड न्ज्प्ठ0001318 एवं ब्रांच जशपुर है। अधिक जानकारी के लिए वाट्सअप नंबर 8278222222 में संपर्क किया जा सकता है।
कलेक्टरने कहा है कि आपदा में आहत हेतु स्वैच्छिक सहयोग राशि प्रदान राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से दे सकते है आर्थिक सहयोग। मुख्यमंत्री राहत कोष में जशपुर जिले से लिए गए राशि का उपयोग भी जशपुर जिले के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आए श्रमिक मजदूर जरूरतमंद लोगों के लिए राहत केन्द्र की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राहत केन्द्रों के संचालन के लिए नगरीय निकाय और स्वयं सेवी संस्था, समाजसेवी लोगों की सहयोग से अनाज, राशन, पुराने कपड़े संकलित किया जाएगा। जिसका उपयोग आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत केन्द्र में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जशपुर जिला मुख्यालय नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका जशपुर को अनाज अन्य सामग्री संकलन हेतु केन्द्र बनाया गया है। जहां जरूरत मंद लोगों के लिए सामान जमा कर सकते है। समाजसेवी आर्थिक सहयोग करना चाहते है तो जमा की गई राशि की पावती भी प्राप्त कर सकते है।कलेक्टर ने कहा कि स्वयंसेवी संगठन सामाजिक कार्यकर्ता अपने स्तर पर मास्क बनाकर वितरण करते हुए सहयोग कर सकते है। एनयूएलएम स्वच्छताग्राही के साथ ही संवेदना समूह के द्वारा मास्क तैयार कर वितरण किया जा रहा है अन्य संगठन भी सहयोग कर सकते है। विभिन्न क्षेत्रों से नगरीय निकाय स्वंय सेवी संगठन के द्वारा सूचना प्रसारित करते हुए नए पुराने कपड़े व दान सामग्री अनुविभागीय क्षेत्र के एसडीएम के माध्यम से किया जा सकेगा। वर्तमान में अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिक जरूरतमंद के लिए लोदाम एवं लावाकेरा में राहत केंद्र का संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्रों में जरूरत मंद लोगों तक मदद पहुंचाई जाएगी। -
कलेक्टर ने इस लॉकडाऊन को सफल बनाने नागरिकों से की सहयोग की अपील
जशपुरनगर 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए देश भर में 21 दिवस का लॉकडाऊन किया गया है। जिसके तारतम्य में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में भी इस लॉकडाऊन का पालन किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में आज 01 अपै्रल को जशपुर जिले में जन लॉकडाऊन का एक दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनता स्वयं ही बिना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग के ही एक दिवस जन लॉकडाऊन का पालन करेगी।कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जशपुर जिले में इस 21 दिवसीय लॉकडाऊन के बेहतर पालन के लिए जशपुर वासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले की जनता जागरूक है। इनके द्वारा लॉकडाऊन के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की खूब सहयोग की गई है। उन्होंने कहा कि 1 अपै्रल को जिले में जिला एवं पुलिस प्रशासन का कोई दबाव नहीं होगा। उन्होंने 1 अपै्रल को जशपुर की जनता से सहयोग भावना का प्रदर्शन करते हुए घर पर रहकर अपने एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने की अपील की है।