- Home
- छत्तीसगढ़
-
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः-जिले मे धारा 144 प्रभावशील है तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष संथाओं को बंद रखा गया है। जिले के अनेक स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की अनउपलब्धता तथा अधिक कीमतें वसूली की शिकायतें प्राप्त हो रही है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियांे की एक टीम गठित की है। जिले मे पदस्थ खाद्य अधिकारी तथा औषधि निरीक्षकों को उनके कार्यस्थल के संस्थानांे खद्य/औषधि केन्द्रों की जाँच कर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन सुसंगत अधिनियमों के तहत प्रस्तुत किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। बेमेतरा अनुविभाग मे भूपेन्द्र मिश्रा खाद्य अधिकारी, लक्ष्मण कश्यप खाद्य निरीक्षक, आरती नागदेव औषधि निरीक्षक, जितेन्द्र नेले खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल हैै इसी तरह, नवागढ़ अनुविभाग मे गितेश मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, रोशन वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आरती नागदेव औषधि निरीक्षक, वशिष्ठ प्रताप खाद्य निरीक्षक शामिल हैै, साजा अनुविभाग मे आशीष रामटेक सहायक खाद्य अधिकारी, भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक, रोशन वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नीतू सिंह नेताम खाद्य निरीक्षक शामिल हैै, बेरला अनुविभाग मे गितेश मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, राजू कुर्रे खाद्य सुरक्षा अधिकारी, भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक, दलेश्वर साहू खाद्य निरीक्षक शामिल है, एसडीएम इसके पर्यवेक्षण अधिकारी होंगे। उक्त अधिकारी संबंधि एसडीएम को अपनी जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करंेगे।
-
समाज कल्याण की नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020:-बेेमेतरा जिले मे नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 3 सप्ताह के लिए लाॅकडाउन की घोषणा की गई हैं। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार ऐसी परिस्थितियों मे दिव्यांगजनों को आवश्यक समर्थन सेवाआंे जैसे भोजन, दवाईयां इत्यादि तक पहुंच को सुलभ किये जाने हेतु बेेमेतरा जिले के गैरसरकारी संगठनों और सिविल सोसायटी संगठनों/आवासीय कल्याण संघो से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायता/मदद् प्रदाय हेतु श्रीमती ज्योति सिंह, संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा को उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, बेमेतरा का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक समस्त वित्तीय प्रभार आहरण एवं संवितरण का अधिकार प्रदाय किया गया है। -
प्रशासन ने दो मार्च से किया था मस्जिद में क्वारेंटाईन, अब ईलाज के लिए भेजा एम्स रायपुर
कोरबा 4 अपे्रल 2020/महाराष्ट्र राज्य के कामठी से आकर कटघोरा की पुरानी बस्ती मस्जिद में रूके 16 साल के जमाती युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव्ह आई है। जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर ऐतिहात बरतते हुए पहले ही इन 16 लोगों के जत्थे को पुरानी बस्ती जामा मस्जिद में ही आइसोलेट कर क्वारेंटाईन में रख दिया था। सावधानी बरतते हुए इन सभी लोगों के नाक एवं गले के स्वाब का सेंपल दो अपे्रल को लेकर एम्स रायपुर जांच के लिए भेजा गया था।
कटघोरा की पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में यह लोग कामठी, जिला नागपुर महाराष्ट्र से पहुंचे थे। इसके बाद सूचना मिलते ही कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इन सभी लोगों को प्रशासन द्वारा मस्जिद में ही आइसोलेशन में रखा गया था। इन सभी लोगों का मेडिकल टीम द्वारा 24 और 26 मार्च को दो बार मेडिकल चेकअप किया गया था। सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ्य थे। जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही थी। पाजिटिव्ह पाये गये युवक में किसी भी तरह के कोरोना से संबंधित कोई प्रारंभिक लक्षण नहीं थे। इन सभी लोगों को मस्जिद से बाहर नहीं निकलने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में नहीं जाने और मस्जिद में रहने के दौरान आपस में एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने की हिदायत भी दी गई थी।
राज्य के बाहर से आकर जिले की मस्जिदों में रूके सभी लोगों को अगले एक महिने तक क्वारेंटाईन में रखने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने प्रशासन के अधिकारियों को दे दिये हैं। इस दौरान इन सभी का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होगा। सभी लोगों को भी हिदायत दी गई है कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में दिक्कत जैसी परेशानी होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र और जिला प्रशासन को सूचित करें।
- कोरिया 03 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी एनिमिक महिलाओं को उनके घर जाकर सूखा राशन का पैकेट प्रदान किया जा रहा है। इसी कडी में कलेक्टर श्री सिंह ने आज स्वयं जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर स्थित आंगनबाडी केंद्र पंडोपारा अंतर्गत चिंहांकित 35 वर्शीय एनिमिक महिला श्रीमती मंगली के घर पहुंचकर उन्हें सूखा राषन का पैकेट प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने, बार बार साबून से हाथ धोने, बाहर न निकलने, भीड भाड वाली जगहों पर न जाने, मुंह को रूमाल, मास्क या कपड़े से ढकने, अगर खांसी, जुखाम, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण हैं तो डाक्टर से तुरंत संपर्क करने, कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात ही पुनः उपयोग करने सहित एहतियात बरतते हुए अन्य सभी सावधानियों का पूर्ण गंभीरता से पालन करने की समझाईष दी।उल्लेखनीय है कि सुपोषण अभियान अंतर्गत 15 से 39 साल की चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को 02 सप्ताह अर्थात 10 दिवस के लिए सूखा राशन पैकेट के रूप में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है जिसमें चावल 1.5 कि.ग्राम, मिक्स दाल 250 ग्राम, सूखा सब्जी - आलू 800 ग्राम, रसेदार सब्जी - सोयाबीन बड़ी/चना 500 ग्राम, फोर्टिफाईट तेल, पापड़, सलाद एवं अचार 100 ग्राम की मात्रा में शामिल है।
-
दुर्ग 3 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई के नेहरू नगर जोन क्षेत्र अंतर्गत सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया साथ ही जल जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु वार्ड 1 जुनवानी में 350 मिलीलीटर मेलाथियान दवा का छिड़काव एवं 3 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 2 स्मृति नगर में 470 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव व 37 किलो ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव, वार्ड 3 नेहरू नगर में 30 किलो ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव व 900 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, वार्ड 4 राधिका नगर में 450 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 32 किलो ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव, वार्ड 5 लक्ष्मी नगर मे 450 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 34 किलो ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव किया गया। इसी प्रकार वार्ड 6 सुपेला बाजार में 630 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 5 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 7 फरीदनगर में 520 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 2 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 8 अवंती बाई चैक के आसपास 680 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 3 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 9 पुरानी बस्ती 640 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 3 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग एवं 64 पाम्पलेट चस्पा किया गया, वार्ड 12 कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी में 560 मिलीलीटर मेलाथियान दवाई स्प्रे एवं 6 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 69 हुडको 800 मिलीलीटर मेलाथियान 2 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 70 हुडको 550 मिलीलीटर मेलाथियान 3 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किया गया! कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में वार्ड कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों को कोरोना के संक्रमण के बचाव की जानकारी, वार्ड के प्रत्येक घरों में पाम्पलेट चिपकाकर कोरोना के बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। घरों के सामने पाम्पलेट चस्पा किया जा रहा है, मोहल्ले की नालियों की सफाई की जा रही है, सड़कों की सफाई की जा रही है। निगम में स्थित विभिन्न मोहल्लों अथवा कॉलोनी में विदेश से यात्रा करके आए नागरिकों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। वार्ड क्रमांक 1 जुनवानी में साहू पारा, दुर्गा मंच, लीला मंच मॉडल टाउन, वार्ड क्रमांक 2 अटल आवास, बाम्बे आवास, वार्ड क्रमांक 3 कृष्णा नगर, बलराम चैक राधिका नगर, लोधी पारा, गणेश चैक, वार्ड क्रमांक 4 गौतम नगर, दुर्गा पारा, वार्ड क्रमांक 5 चिंगरी पारा, मिश्रा मेडिकल लाइन, वार्ड क्रमांक 6 नूरी मस्जिद, चंद्र नगर, वार्ड क्रमांक 7 मनीष होटल चैक के पास, वार्ड क्रमांक 8 शिवाजीनगर सड़क 5 एवं 6 परदेसी पान ठेला से राजू घर ब्यूटी पार्लर, वार्ड क्रमांक 9 शिवाजी नगर परदेसी पान ठेला के आसपास, वार्ड क्रमांक 12 बमलेश्वरी मंदिर के आसपास, वार्ड क्रमांक 69 एलआईजी, वार्ड क्रमांक 70 में एमआइजी 402 से 449 मे स्प्रे मशीन के द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। सायं काल को वार्ड क्षेत्रों में फागिंग कराई जा रही है!
-
दुर्ग 3 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत 1 फरवरी 2020 के मध्य विदेश यात्रा से लौटे सभी निवासियों का सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है एवं आवश्यकता पड़ने पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए है। निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में ऐसे नागरिकों के सर्वेक्षण करने के लिए उपायुक्त अशोक द्विवेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी ने वार्ड के मितानिन को इस सर्वेक्षण कार्य के लिए नियुक्त किया है। प्रारंभिक तौर से ही निगम द्वारा विदेशों से यात्रा करके आए हुए नागरिकों पर नजर रखी जा रही थी परंतु अब ऐसे नागरिकों का सर्वेक्षण घर घर जाकर किया जाएगा। इस कार्य में सहयोग के लिए जोन आयुक्त को संबंधित जोन का क्षेत्र प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है इसके साथ ही सहयोगी कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है ताकि तय समय पर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया जा सके! सर्वेक्षण में नियुक्त मितानिन द्वारा 1 फरवरी के मध्य विदेश यात्रा कर लौटे हुए नागरिकों का नाम, पता, उम्र कौन से देश से यात्रा करके आए हैं इत्यादि की जानकारी एकत्रित की जाएगी! विदेश यात्रा से लौटे ऐसे नागरिकों से भी यह अपील है कि मितानिन के द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण कार्यों में उनका पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
-
दुर्ग 3 अप्रैल 2020/कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया है। आवश्यकता वाले दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रखी जानी है। ऐसे दुकान जो छूट प्राप्त है उन्हें तय कीमत से अधिक दर पर सामग्री नहीं बेचने निगम की टीम द्वारा समझाइश भी दी जा रही है परंतु बावजूद इसके कुछ दुकानदार लाभ कमाने के जुगत में लगे हुए हैं। आज शिकायत के आधार पर जब उड़नदस्ता की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तो मुकेश किराना स्टोर 18 नंबर रोड कैंप 1 नेहरू चैक वार्ड क्रमांक 20 प्रगति नगर के द्वारा अधिक कीमत पर सामग्री का विक्रय किया जा रहा था तथा वहां पर उपस्थित महिला क्रेता ने भी अधिक सामग्री बेचने का जिक्र किया जिस पर उड़नदस्ता की टीम ने दुकानदार संचालक से 10000 रुपए का जुर्माना वसूल किया साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी। पानी पाउच एवं डिस्पोजल रखने वालों पर भी कार्यवाही की गई। सर्कुलर मार्केट कैंप दो क्षेत्र में 148 पैकेट प्रतिबंधित डिस्पोजल जप्त किया गया तथा फल दुकान वाले से भी कैरी बैग जब्ती करते हुए 100 रुपए का जुर्माना लिया गया। लॉक डाउन के दौरान समय का ध्यान नहीं रखने वाले दुकानदार पर 2 दिन पूर्व जुर्माने की कार्यवाही की गई थी। भिलाई नर्सिंग होम के पास विशाल मेगा मार्ट के द्वारा तय समय के बाद भी दुकान खुला रखकर सामग्री बेचने पर 5000 रुपए जुर्माना लिया गया तथा भविष्य में निर्धारित समय का ध्यान रखने समझाइश दी गई। इसी प्रकार सुपेला रावणभाटा मैदान के समीप के दुकानदार को भी निर्धारित समय का ध्यान रखने समझाइश दी गई। निगम की टीम शहर में सक्रिय है और आदेशों का उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर नजर बनाकर रखी हुई है।
-
*सूची तैयार कर राशन दुकानों को देने कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देश *
कोरबा 03 अपे्रल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण के मौजूदा हालातों में राज्य शासन ने सभी राशन कार्ड धारकों को अपे्रल एवं मई माह का राशन एक साथ इसी माह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश अनुसार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में दो माह की राशन की वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान होम क्वारेंटाईन में रहने वाले लोगों को शासन द्वारा उनके घरों तक राशन पहुंचाकर देने की व्यवस्था की जा रही है। होम क्वारेंटाईन में रहने वाले लोगों को उनके राशन कार्ड के हिसाब से निर्धारित मात्रा में राशन कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव अथवा वालिंटियर्स के माध्यम से पहुंचाया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में होम क्वारेंटाईन में रखे गये लोगों को घर से बाहर निकलने नहीं दिया जायेगा। इस संबंध में राज्य शासन के गाईड लाईन मिलने के बाद कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सभी राशन दुकानों से संबद्ध राशन कार्डो के आधार पर परीक्षण कर होम क्वारेंटाईन में रखे गये लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। -
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोर गु्रप की बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की, एसपी और एडीएम सहित सभी अधिकारी रहे मौजूद
कोरबा 3 अपे्रल 2020/ कोरबा के रामसागर पारा में कोरोना पाजिटिव्ह मरीज के मिलने के बाद पूरे इलाके को आईसोलेट कर दिया गया है। इस इलाके से संचालित थोक गल्ले की दुकानें फुटकर दुकानों को राशन की आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं। लोगों को आसानी से निर्धारित दर पर राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आईसोलेट इलाके की थोक राशन दुकानों को अस्थायी तौर पर सुनालिया स्थित मल्टीलेबल पार्किंग और टीपी नगर स्थित स्टेडियम में लगाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की अध्यक्षता में आज कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए बने जिला स्तरीय कोर गु्रप की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया। रामसागर पारा की थोक दुकानों में रखे सामान और राशन सामग्री को भी एक समय में एक गाड़ी और दो हमालों के माध्यम से अस्थायी दुकानों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। राशन समाग्री को अस्थायी दुकानों तक ले जाने के दौरान सेनेटाईजेशन और कोरोना नियंत्रण के अन्य दिशा निर्देशों तथा सावधानियों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिया है। कोर गु्रप की बैठक में एसपी श्री अभिषेक मीणा, एडीम श्री संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में राशन सामाग्रियों और सब्जियों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। वर्तमान परिस्थितियों में जिले में चावल की 50 क्विंटल की प्रतिदिन की आवश्यकता है जिसके विरूद्ध थोक-फुटकर दुकानों पर दो हजार क्विंटल चावल वर्तमान में उपलब्ध है। इसी प्रकार 10 क्विंटल प्रतिदिन की आवश्यकता के आधार पर जिले में लगभग 60 क्विंटल दाल उपलब्ध है। जिले में 70 क्विंटल गेहूं की प्रतिदिन आवश्यकता के विरूद्ध 300 क्विंटल से अधिक गेहूं थोक एवं फुटकर दुकानों में उपलब्ध है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जिले में आटे की प्रतिदिन अनुमानित खपत 100 क्विंटल के आसपास है और दुकानों में पांच सौ क्विंटल आटे की उपलब्धता वर्तमान दौर में है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोरोना वायरस के कारण जिले में लाॅक डाउन की स्थिति में जरूरी चीजों, राशन सामाग्रियों और सब्जियों के दाम नियंत्रित रखने और सामाग्रियों की काला बाजारी रोकने के लिए तहसीलदारों तथा निरीक्षण दलों को लगातार दुकानों पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। -
कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल, कोरोना से लड़ने में लगे लोगों का बढ़ेगा मनोबल
कोरबा 03 अपे्रल 2020/ एक ओर जहां पूरे विश्व में कोविड-19 वायरस का भय व्याप्त है वहीं दूसरी ओर कोरबा जिले में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के नेतृत्व में इस वायरस को हराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के दल दिन-रात लगे हैं। कोरबा शहर के रामसागर पारा में लंदन रिटर्न एक छात्र के कोरोना पाजिटिव्ह पाये जाने के बाद क्षेत्र को पूरी तरह से लाक डाउन कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती कौशल हर समय कोरोना की रोकथाम के लिए काम करने वाले सभी अधिकारी-कमचारियों को समय-समय पर प्रोत्साहित कर रहीं हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल पर जिला प्रशासन ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों का सेम्पल लेने वाले मेडिकल स्टाफ और संक्रमित क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे करने वाले दलों के सदस्यों को विशेष प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। कोरोनाा मरीजों के सेम्पल लेने वाले दल को दो हजार रूपये प्रति सेम्पल प्रोत्साहन राशि मिलेगी। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लॅाक डाउन किये गये इलाके में कोरोना के संक्रमण की जानकारी लेने के लिए आसपास के घरों में तत्काल सर्वे करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। इस सर्वे में लगे दलों के सभी सदस्यों को शासन द्वारा निर्धारित संख्या में निर्धारित समय में घरों का सर्वे करने पर 200-200 रूपये प्रति सदस्य के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों के गले और नाक के स्वाब के सेम्पल लेने की प्रक्रिया अत्याधिक संवेदनशील एवं जटिल है। विशेषज्ञ डाक्टर और तीन अन्य मेडिकल स्टाफ को मिलाकर जिले में कोरोना सेम्पलिंग के लिए चार लोगों का दल बनाया गया है। इस दल को कोरोना के एक संदिग्ध मरीज का सेम्पल लेने पर जिला प्रशासन द्वारा दो हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इस हिसाब से दल के प्रत्येक सदस्य को प्रति सेम्पल पांच सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। कलेक्टर ने यह भी बताया कि कोरोना पाजिटिव्ह मरीज से संबंधित इलाके में रह रहे लोगों की स्वास्थ्यगत जानकारी के लिए सर्वे के काम में लगे दलों के प्रत्येक सदस्य को दो सौ रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसी प्रकार संक्रमित व्यक्ति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ईलाज के लिए ले जाने वाले एंबुलेंस वाहन के चालक और उसके सहयोगी को भी दो-दो सौ रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। -
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोर गु्रप की बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की, एसपी और एडीएम सहित सभी अधिकारी रहे मौजूद
कोरबा 3 अपे्रल 2020/ कोरबा के रामसागर पारा में कोरोना पाजिटिव्ह मरीज के मिलने के बाद पूरे इलाके को आईसोलेट कर दिया गया है। इस इलाके से संचालित थोक गल्ले की दुकानें फुटकर दुकानों को राशन की आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं। लोगों को आसानी से निर्धारित दर पर राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आईसोलेट इलाके की थोक राशन दुकानों को अस्थायी तौर पर सुनालिया स्थित मल्टीलेबल पार्किंग और टीपी नगर स्थित स्टेडियम में लगाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की अध्यक्षता में आज कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए बने जिला स्तरीय कोर गु्रप की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया। रामसागर पारा की थोक दुकानों में रखे सामान और राशन सामग्री को भी एक समय में एक गाड़ी और दो हमालों के माध्यम से अस्थायी दुकानों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। राशन समाग्री को अस्थायी दुकानों तक ले जाने के दौरान सेनेटाईजेशन और कोरोना नियंत्रण के अन्य दिशा निर्देशों तथा सावधानियों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिया है। कोर गु्रप की बैठक में एसपी श्री अभिषेक मीणा, एडीम श्री संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में राशन सामाग्रियों और सब्जियों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। वर्तमान परिस्थितियों में जिले में चावल की 50 क्विंटल की प्रतिदिन की आवश्यकता है जिसके विरूद्ध थोक-फुटकर दुकानों पर दो हजार क्विंटल चावल वर्तमान में उपलब्ध है। इसी प्रकार 10 क्विंटल प्रतिदिन की आवश्यकता के आधार पर जिले में लगभग 60 क्विंटल दाल उपलब्ध है। जिले में 70 क्विंटल गेहूं की प्रतिदिन आवश्यकता के विरूद्ध 300 क्विंटल से अधिक गेहूं थोक एवं फुटकर दुकानों में उपलब्ध है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जिले में आटे की प्रतिदिन अनुमानित खपत 100 क्विंटल के आसपास है और दुकानों में पांच सौ क्विंटल आटे की उपलब्धता वर्तमान दौर में है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोरोना वायरस के कारण जिले में लाॅक डाउन की स्थिति में जरूरी चीजों, राशन सामाग्रियों और सब्जियों के दाम नियंत्रित रखने और सामाग्रियों की काला बाजारी रोकने के लिए तहसीलदारों तथा निरीक्षण दलों को लगातार दुकानों पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। -
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सुगम हुई आपूर्ति, सब्जी तोड़ने भी जाने लगे किसान
रंग लाये कलेक्टर के प्रयास, कोरबावासियों को मिली सहुलियतकोरबा 03 अपे्रल 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुए लॅाक डाउन के शुरूआती दिनों में मंडियों में सब्जियों की आवक कम होने से बढ़ते दाम और कम उपलब्धता की समस्या अब पूरी तरह खतम हो गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे माल वाहक वाहनों को सुगम तरीके से चलाने की अनुमति पिछले दिनों दी थी। इसके बाद से कोरबा की थोक मंडियों सहित फल, सब्जियों के फुटकर विके्रताओं की दुकानों तक पर्याप्त मात्रा में सब्जियां पहुंचने लगी हैं। टमाटर, आलू, प्याज, मिर्च, धनिया, भिंडी, गोभी, बैगन सहित अन्य हरी सब्जियां भी भरपूर मात्रा में बाजारों में उपलब्ध हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने भी थोक व्यापारियों से लेकर सब्जी बेचने वाले फुटकर विके्रताओं से मिलकर उनकी परेशानियां जानी थीं और सब्जी तथा फलों की पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे। सब्जी और राशन की माल वाहक गाड़ियों को चलाने की अनुमति श्रीमती कौशल का कोरबा वासियों के हित में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय था। अब रोज जिला प्रशासन द्वारा तय किये गये सुबह 10 से शाम चार बजे तक के समय में कोरबा वासी बाजारों में पहुंच कर आसानी से सब्जियां फल आदि खरीद रहे हैं। आवक बढ़ जाने से सब्जियों और फलों के दाम भी पूरी तरह से नियंत्रण में है। पिछले 10 दिनों से कोरबा के बाजारों में आलू 20 से 25 रूपये किलो, प्याज 30 से 35 रूपये किलो, और अन्य हरी सब्जियां भी नियंत्रित दामों पर ही बिक रही है। लॅाक डाउन के शुरूआती दिनों में आवक कम होने के कारण टमाटर की कीमतें 50 रूपये किलो तक पहुंच गई थी जोकि अब घटकर 20 से 25 रूपये किलो तक आ गई है। जिला प्रशासन कोरबा आवश्यक वस्तुओं की लोगों तक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सजग और गम्भीर है तथा बाजारों में लगातार निगरानी करने के कारण दूध, फल, सब्जी के दामों में अनावश्यक बढ़ोत्तरी नहीं हुई है तथा कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर भी पूरी तरह से नियंत्रण है।
कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संक्रमण के चलते भारत में 14 अप्रैल तक लागू लाॅकडाउन के कारण रेल, सड़क तथा सम्पूर्ण यातायात के साधन बंद हैं। केवल अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की अनुमति दी गई है। राज्य प्रशासन के निर्देशानुसार सब्जी, फल, दूध के परिवहन को सुगम बनाने तथा इससे जुड़े किसानों, मजदूरों को खेत में जाने की अनुमति देने के कारण कोरबा जिले के फल-सब्जी मंडियों में फल-सब्जियों की आवक बढ़ गई है। खरीददारी करने वाले लोग पर्याप्त मात्रा में सब्जियों के मिलने से खुशी जाहिर करते हुये छत्तीसगढ़ सरकार का आभार प्रकट कर रहे हैं। कोरबा शहर स्थित बुधवारी सब्जी बाजार में थोक व्यापारी अब प्रतिदिन थोक भाव का रेट-लिस्ट दुकान के बाहर चस्पा कर रहे हैं। जिससे दूर से आने वाले चिल्हर सब्जी विक्रेता को खरीददारी करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है तथा सब्जियों के दामों में होने वाली मुनाफाखोरी में भी राहत मिल रही है।थोक सब्जी बेचने वालों ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में सब्जियाॅं मण्डी में आ रही है तथा सब्जियों के परिवहन में लगी गाड़ियों पर कोई रोक-टोक नहीं है और खेत तक मजदूर भी काम करने के लिये जा रहे हैं। जिससे शहर में सब्जियों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में बनी हुई है। राज्य शासन ने राज्य में लागू लाॅकडाउन के दौरान लोगों तक अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बने रहे तथा कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिये कई राहतभरे फैसले लिये हैं। राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु समस्त परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया गया है। लेकिन आमजनों तक आवश्यक वस्तुओं की पहुॅंच पर्याप्त मात्रा में बनी रहे, इसके लिये आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कोरोना वायरस से बचाव हेतु जरूरी उपाय करते हुये परिवहन करने में छूट दी गई है तथा किसान, मजदूरों को सब्जियों-फसलों के खेतों में निश्चित दूरी बनाकर और पर्याप्त सावधानी बरतकर खेतों में काम करने के निर्देश दिये हैं। -
विशेष पिछड़ी जनजातियों के ग्यारह सौ से अधिक परिवारों को निःशुल्क राशन किट वितरित
लॅाक डाउन जारी रहने तक राशन खत्म होने पर जिला प्रशासन को सूचित करने की भी अपीलकोरबा 03 कोरबा 2020/कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर पूरे प्रदेश में जारी लॅाक डाउन से जिले के पहाड़ी कोरवाओं और बिरहोर परिवारों के समक्ष खड़ी हुई भोजन की समस्या का समाधान जिला प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर जिले के दूरस्थ वनांचलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातियों के एक हजार 150 परिवारों को सूखे राशन की एक खेप पहुंचा दी गई है। खेप के रूप में हर परिवार को राशन सामाग्री की एक-एक किट निःशुल्क दी गई है। इस किट में पांच किलो चावल, आधा किलो तुअर दाल, एक किलो आलू और 50-50 ग्राम धनिया, मिर्ची तथा हल्दी के पैकेट सहित दो पैकेट बिस्किट भी दिए गये हैं। जिले में निवासरत 643 पहाड़ी कोरवा परिवारों और 507 बिरहोर परिवारों को यह राशन किट उपलब्ध कराये गये हैं।पहाड़ी कोरवाओं और बिरहोर विशेष पिछड़ी जनजातियों के जिले में एक हजार 150 परिवार निवासरत हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण घोषित हाई अलर्ट और लॅाक डाउन से ये लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। रोजी-मजदूरी सहित वनोपज संग्रहण का काम भी इस लॅाक डाउन से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में इन पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवारों तक भोजन के लिए जरूरी राशन किट बनााकर पहुंचाया गया है। कोरबा विकासखंड में 610 पहाड़ी कोरवा और 145 बिरहोर परिवारों को मिलाकर 755 परिवारों को ऐसे राशन किट निःशुल्क उपलब्ध कराये गये हैं। पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड में रहने वाले 33 पहाड़ी कोरवा परिवारों और 188 बिरहोर परिवारों को राशन सामाग्री निःशुल्क दी गई है। इसके साथ ही पाली विकासखंड में 159 और करतला विकासखंड में 15 बिरहोर परिवारों को ऐसे किट उपलब्ध कराये गये हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लॅाक डाउन के कारण किसी भी विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार को राशन की कमी नहीं होने देने और समय पर पर्याप्त मात्रा में उन्हे राशन उपलब्ध कराने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने यह भी कहा है कि यदि लॅाक डाउन अवधि 14 अपे्रल से पहले अभी दी गई राशन किट का सामान खत्म होने पर जिला प्रशासन को सूचित करें ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति के इन परिवारों के लिए राशन सामाग्री समय पर उपलब्ध कराई जा सके। -
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत 2 साल की होगी सजा {सुभाष गुप्ता }
सूरजपुर, 3 अप्रैल 2020/राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण व प्रभाव पर रोकथाम के लिए लाकडाउन अवधि में जारी निर्देशो, आदेशों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 में उलेखित प्रवधानों के साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही करने के लिए जिलें के कलेक्टर व पदेन अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के संबंध में जिलें के कलेक्टर व पदेन अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री दीपक सोनी ने बताया है कि इस गंभीर स्थिति में ऐसी कोई भी गतिविधि जिससें आमजनो में भय या दहशत फैलाने जैसी अफवाह ,सूचना, जानकारी या समाचार प्रसारित करते हैं तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।वर्तमान में जिलें में कोरोना वायरस संक्रमण या प्रभाव से जुड़े कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं। इसके वावजूद अगर इन विपरीत स्थिति में जहां अभी तक जिलें में प्रभाव या संक्रमण के मामलें नहीं आना सभी के परस्पर सहयोग सें संभव हो रहा है। इस दौरान अगर किसी तरह से व्यवस्था में नियमों के उल्लंघन या अफवाहों को फैलाने जैसी कोई भी घटना या मामला सामने आता है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई के साथ 2 साल सजा का प्रावधान है। उक्त बातें वैष्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने एवं उससे बचने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी व एसपी राजेष कुकरेजा ने सुरक्षा व्ययवस्था का निरीक्षण के दौरान कोतवाली पुलिस थाने परिसर में उपस्थित विभिन्न समाचार, न्यूज चैनलांे के प्रतिनिधीयों के उपस्थिति के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि इस विपरीत परिस्थितियों में समाचार संकलन करने के दौरान खुद भी सुरक्षा के मानको का पालन करते हुए करें। इसके अलावा लोगों तक किसी तरह की कोई भ्रामक या अपुष्ट खबरों को रोकने में अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते हुए, इस समय में अपना सहयोग समाज व जिलेवासियों के हित में करें। किसी भी तरह की गलत जाननकारी व अफवाह को फैलाने वालों के संबंध में सूचना देने के साथ-साथ इसे रोकने में भी अपनी सहभागिता निभाए। वर्तमान समय अनुसार आप सभी से अपील है कि अगर आपके जानकारी में ऐसी कोई भी संदिग्ध खबर, सनसनी फैलाने से संबधित बातें खबर अथवा समाचार प्राप्त होती है तो जिले के कंट्रोल रूम नंबर/संवाद हेल्फलाईन नंबर 9111033446 पर प्रेषित कर सूचित करें। जिससे लोगों में दहशत या भय का वातावरण निर्मित न हो, ऐसी सूचना देने वाले लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से इस गंभीर स्थिति में सहभागिता देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ ऐसी भ्रामक अफवाह, दावे, सनसनी फैलाने वाली सूचना या समाचार सोशल मीडिया या अन्य संचार के माध्यमों से जानकारी प्राप्त होती है तो एक जागरूक नागरिक के रूप में अपनी दायित्व का निर्वहन करते हुए, इस तरह के लोगों पर अंकुश लगाने और सुरक्षित स्वस्थ्य , कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त जिला बनाए रखने मेें सबसे अहम दायित्व का निर्वहन कर पूर्ण करेंगे। इसके अलावा ऐस लोगों को तत्काल चिन्हित कर कार्यवाही किया जाएगा।समाचार क्रमांक 08/अजीत/2020/ फोटो 05,06 -
कोरिया 03 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 68350 बच्चों के पालकों को मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत 40 दिनों का सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज स्वयं जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर पहुंचकर बच्चों के अभिभावकों को सूखा राषन प्रदान किया। जिसमें कक्षा 8वीं की कुमारी कौषिल्या के लिए उनके पिता संतोश, कक्षा 5वीं की कुमारी संतोशी के लिए उनके पिता सोहन सिंह, कक्षा दूसरी के राजेष के लिए उनके पिता सोहन एवं कक्षा 4थी के करण के लिए उनकी माता दषमतिया षामिल हैं।
कलेक्टर ने राषन वितरण करते समय सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने, बार बार साबून से हाथ धोने, बाहर न निकलने, भीड भाड वाली जगहों पर न जाने, मुंह को रूमाल, मास्क या कपड़े से ढकने, अगर खांसी, जुखाम, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण हैं तो डाक्टर से तुरंत संपर्क करने, कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात ही पुनः उपयोग करने सहित एहतियात बरतते हुए अन्य सभी सावधानियों का पूर्ण गंभीरता से पालन करने की समझाईष दी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरिया जिले के 1386 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 68350 बच्चों के पालकों को मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत 40 दिनों का सूखा राशन किया जा रहा है। इसमें प्राथमिक शाला के 42131 और माध्यमिक शाला के 26219 बच्चों के अभिभावकों को दिया जायेगा। सूखा राशन में प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए 4 किलो चावल, 800 ग्राम दाल, माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए 6 किलो चावल और एक किलो दाल दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण तथा लॉकडाउन के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 3 और 4 तारीख (दो दिवस) को वितरण हेतु बच्चों की दर्ज संख्या अनुसार खाद्य सामग्री के पैकेट सी.ए.सी, प्रधानपाठकों, शिक्षकों, एवं समूहों के सदस्यों के द्वारा तैयार कर लिए गए हैं। स्कूल शिक्षकों एवं रसोइया द्वारा सभी बच्चों के घर-घर जाकर अभिभावकों को सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। निर्धारित दिवसों में वितरण नहीं होने पर आवश्यकता अनुसार तिथि में वृद्धि करते हुए वितरण पूरा किया जायेगा।
समाचार क्रमांक 07/फोटो 01/2020/कोसरिया/संगीता
-
महासमुंद 03 अप्रैल 2020/ कोविड-19 महामारी एवं प्रतिबंध आवागमन को ध्यान रखते हुए कवर्धा में 16 अप्रैल से 25 अप्रैल 2020 को होने वाली थल सेना भर्ती रैली अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है एवं पंजीकरण की तिथी 31 मार्च से बढ़ाकर 15 मई 2020 कर दी गई है। थल सेना की भर्ती रैली में सम्मिलित होने योग्य इच्छुक युवा आवेदन सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में 15 मई 2020 तक ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है।
क्रमांक/15/15/एस शुक्ल/हेमनाथ -
महासमुंद 03 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोप में नियंत्रण एवं रोकथाम में जुटे जिले में अब तक कुल दो सौ बयान्ने संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेट किया जा चुका है। वहीं, विकासखंड पिथौरा में भी प्रतिदिन होम आइसोलेशन वालों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। शुक्रवार 03 अप्रैल 2020 को पिथौरा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में बाहरी प्रांतों से आए कोरोना वायरस संक्रमण के सात संदेहास्पद प्रकरणों को होम आइसोलेटेड किया गया। मौके पर निगरानी बनाए हुए संयुक्त अमले में स्वास्थ्य विभाग से आरएचओ श्री राकेश कुमार, सुश्री टी नागवंशी एवं मितानिन सुश्री सुजाता सिंह व सुश्री शांति सिन्हा द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित कुल सात संदेहास्पद प्रकरणों का चिन्हांकन कर जानकारी जिला कार्यालय की ओर प्रेषित की। इस दौरान पुलिस विभाग के अफसरों में बुंदेली चौकी प्रभारी श्री तीर्थराज गुनेंद्र द्वारा उन्हें होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध किए जाने वाली कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही ग्राम पंचायत बुंदेली की सरपंच श्रीमति सुनीता दीवान एवं स्थानीस जनप्रतिनिधी श्री दीनदयाल दीवान ने समन्यव स्थापित करने में आपेक्षित सहयोग प्रदान किया। विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री जयकांत विश्वकर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल के मार्गदर्शन में विकासखंड पिथौरा क्षेत्र में विदेश या अन्य राज्यों से यात्रा कर वापस लौटने वाले संदेहास्पद व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जा रहा है। साथ ही उनके निवास स्थानों में कोरोना वायरस संबंधित होम आइसोलशन के बोर्ड चस्पा किए जा रहे हैं और होम आइसोलेशन की निगरानी करते हुए नियमावली की अद्यतन जानकारी दिए जाने का कार्य प्रगति पर है।
क्रमांक/14/14/एस शुक्ल/हेमनाथ -
अद्यतन जानकारी के मुताबिक कोरोना कंट्रोल रूम के निगरानी अमले को वायरस संक्रमण के संबंध में 6 हजार ओपीडी मरीजों की सामन्य जांच और बाहर से आए दो सौ से अधिक संदिग्धों की पड़ताल में भी कोविड 19 से पिड़ित होने के लक्षण नहीं मिले
महासमुंद 03 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस नियंत्रण व रोकथाम के लिए जहां, प्रशासन, पुलिस व स्वाथ्स्य विभाग के अमले चिकित्सालयों सहित संदिग्ध प्रकरणों की मौका निगरानी में जुटे हैं। वहीं, तत्संबंध में नवीनतम सूचनाएं एवं जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए जिला चिकित्सालय के एकीकृत रोग निगरानी कक्ष में बनाए गए कोरोना कंट्रोल रूम में भी बैक ऑफिस अंकक्षण कार्य निरंतर जारी है। यहां पदस्थ कोरोना वायरस नियंत्रण दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के बाहर के प्रांतों से आए संक्रमण फैलाव के संदेहास्पद संभावित प्रकरणों की संख्या अब दो सौ बयान्नवे तक पहुंच चुकी है। जिनमें से इक्कीस व्यक्तियों ने अठ्ठाईस दिनों का होम आइसोलशन का समय पूरा कर लिया है। वहीं, सैंपल कलेक्शन एवं जांच संबंधी दायित्व सम्हाल रहे आईडीएसपी के नोडल अफसर डॉ छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि शेष बचे दो सौ इक्हत्तर व्यक्ति अब भी होम आइसोलेटेड हैं और प्रतिदिन चिरायु दल के सदस्य उनकी निगरानी कर रहे हैं। उधर, जिला चिकित्सालय में अब तक परामर्श ले चुके ओपीडी मरीजों के आंकड़ों के संबंध में चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिमेश राय कहते हैं कि सर्दी एवं खांसी की परेशानी वालों की संख्या 6,320 व बुखार की समस्याग्रस्त मरीजों की संख्या 1,989 रही। लेकिन, इनमें कोविड 19 से पीड़ित होने के संकेत नहीं मिले हैं।इधर, कोरोना कंट्रोल रूम में तैनात अमले के संबंध में डॉ मुकंद राव ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशानुसार समय पर जानकारी प्रस्तुतिकरण के लिए कक्ष में कार्य विभाजन किया गया है। जिसमें उक्त अधिकारियों के साथ आईडीएसपी के डाटा प्रबंधक श्री विजय भान सिंह, सीनियर सैकेट्रियल असिस्टेंट श्री डिगेश्वर प्रसाद साहू एवं श्री कोमल कुमार सहित जिला डाटा सहायक श्री मोहन प्रधान व एमएनडी श्री टेकलाल नायक तकनीकी भार सम्हाले हुए हैं। साथ ही योगा प्रशिक्षक श्री देव कुमार को भी उनके सहयोग का दायित्व सौंपा गया है।क्रमांक/13/13/एस शुक्ल/हेमनाथ -
महासमुंद 03 अप्रैल 2020/ भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिक मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नई दिल्ली द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के कारण अपातकालीन स्वास्थ्य स्थितियों के दौरान दिव्यांगजनों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्यापक समावेशी दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसके अनुसार भारत में (COVID-19) से उत्पन्न स्थिति को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 8 में दिव्यांगजनों की संरक्षण एवं सुरक्षा संबंधी प्रावधान है।दिव्यांगजन हेतु सामान्य कार्यवाही बिन्दु का पालन सुनिश्चित किये जाने के साथ-साथ इस अवधि के दौरान दिव्यांगता के विशिष्ट मामलों को हल किया जाना है।
राज्य सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 3 सप्ताह के लिए राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसी परिस्थिति में दिव्यांगजनो को आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता में परेशानियों/समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार ऐसी परिस्थिति में दिव्यांगजनों को आवश्यक समर्थन सेवाओं जैसे भोजन, दवाईया इत्यादि तक पहुंच को सुलभ किये जाने हेतु जिले में गैरसरकारी संगठनों और सिविल सोसायटी संगठनों, आवासीय कल्याण संघों से समन्वय स्थापित किया जा सकता है तथा जिले में समाज कल्याण अधिकारी को जिला नोडल प्राधिकृत किया गया है, उसी तारतम्य में संबंधित विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी प्राधिकृत किया जाता है।जो दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराएंगे।अत: गैर सरकारी संगठनों और सिविल सोसायटी संगठनों, आवासीय कल्याण संघो जो, दिव्यांगजनों की देखभाल करते है को अनुमति/पास न होने के कारण दिव्यांगजनों तक आवश्यक वस्तुओ, सेवओं को पहुंचाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अतएव आप गैरसरकारी संगतनी और सिविल सोसायटी संगठनों/आवसीय कल्याण संघो जो, दिव्यांगजनों की सहायता हेतु अनुमति/ पास चाहते है, को उनके वस्तुस्थिति को ध्यान में रखते हुए, उन्हें अनुमति/पास जारी करने की कार्यवाही सबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी करें, ताकि उनके द्वारा दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराई जा सके।क्रमांक/12/12/एस शुक्ल/हेमनाथ -
कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को किया निर्देषित
कोरिया 03 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से जिले के सभी जनपद पंचायत और नगर पालिक निगम चिरमिरी में उपस्थित अनुभाग स्तर के अधिकारियों को राज्य षासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देषों के परिपालन की जानकारी ली और कहा कि संकट की घड़ी में सभी विभाग आपसी सामंजस्य बनाकर काम करें।वीसी में कलेक्टर ने सभी विकासखंडों में लगाये गये अस्थायी राहत षिविरों की जानकारी लेते हुए कहा कि कोरिया जिले के श्रमिक, मजदूर, व्यक्ति, छात्र यदि किन्हीं कारणवश दूसरे प्रदेश या दूसरे जिले में फंसे हुए हैं, तथा दूसरे प्रदेश के श्रमिक, मजदूर व्यक्ति, छात्र यदि किन्ही कारणवश इस जिले में फंसे हुए हैं, उन्हें किसी भी तरह की परेषानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें नाष्ता, चाय, गर्म ताजा भोजन, पेयजल, निस्तारी हेतु जल, साबून, तेल, प्रसाधन, बिजली, पंखा, आश्रय, कपड़े, मेडिकल किट, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाये। इसी तरह उन्होंने राषनकार्ड विहीन एवं अति गरीब परिवारों को एवं अन्यों को जिन्हें सहायता की आवष्यता है ऐसे लोगों की प्रषासन द्वारा हरसंभव मदद के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सभी सी ई ओ जनपद पंचायत और सी एम ओ इस हेतु हमेषा तत्पर रहें।कलेक्टर ने स्कूल षिक्षा विभाग से मध्यान्ह भोजन हेतु सूखा राषन वितरण की जानकारी प्राप्त की और 40 दिन के लिए अविलंब देने के निर्देष दिये। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग को एनिमिक महिलाओं एवं 6 माह से 3 वर्श के बच्चों के लिए 10 दिनों का सूखा राषन वितरण, समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगों एवं बुजुर्गों, श्रम विभाग को श्रमिकों, खाद्य विभाग को दो माह के राषन वितरण के लिए निर्देषित करते हुए सभी विभागों को सामंजस्य बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने नगरीय निकायों एवं जनपदों द्वारा राषन वितरण किये जाने तथा होम आईसोलेषन एवं क्वारेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों की भी जानकारी लेकर संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, सरपंच आदि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराते हुए उनके पास भी अगर कोई जानकारी हो तो वह भी ले ले, सभी वार्ड पंचों नगरीय निकाय से भी बात कर ले, एसडीएम तहसीलदार अपने क्षेत्र के विधायक से भी संपर्क में रहें।वीसी में कलेक्टर ने कहा कि सभी पंचायतों में 2 क्विंटल चावल एवं 20 किलोग्राम दाल की उपलब्धता हमेषा बनी रहे। बेसहारा, गरीबों, निराश्रितों को उपलब्ध कराना है। जिसमें कोई भी भूख से पीड़ित न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य षासन द्वारा जारी आदेषों का अक्षरषः पालन करने के भी निर्देष दिये।समाचार क्रमांक 06/फोटो 01/2020/कोसरिया/संगीता-- -
हर जिलेवासियों के साथ है जिला प्रशासन, वीडियो कॉन्फ्रेंस ,फोन काल कर
कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वार अन्य राज्यों में प्रवासरत नागरिकों से की आत्मीयता से वार्ता,हालातों से अवगत होकर कहा ना हो परेशान हर आवश्कता होगी पूरीनोडल अधिकारी व टीम लगातार है संपर्क में,अगर है जिलेंवासी बाहर तो करें हेल्पलाईन नंबर 09111033446 पर संपर्क कर दें जानकारीसूरजपुर 03 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस से बचातहेतु लाॅकडाउन के कारण जिले के रहवासी जो अन्य राज्यों में रूके हुए हैं, उनसे लगातार संपर्क कर हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में टीम गठित कर टीम द्वारा लगातार लोगों की जानकारी एकत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अन्य राज्य में प्रवासरत नागरिकों से वार्ता कर, उनके स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों की आवश्यकता से संबंधित हर प्रकार की जानकारी लेकर सहायता प्रदान करने की बातें कही । बात कर रहे लोगों के आखों में खुशियों की राहत मिलने का एहसास उनके शब्दों में फरिश्ता जैसे शब्द खुद ही उनकी संवेदना को प्रकट कर रहे हों। इसके साथ साथ उन्होनें लोगों को कोरोना वायरस से पीड़ित या लक्षण उनके आस पास मौजुद लोगों में हो तो उनसे दूर रहने व एहतियातन बचाव के सभी उपायों को अपने दिनचर्या में पालन करने की समझाईष दिया गया।राज्य शासन से प्राप्त निर्देष पर अमल करते हुए जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा आजीविका सहित अन्य कारणों से जिले के रहवासी जो प्रदेष सहित अन्य राज्यों में लाॅकडाउन के दौरान रूके हुए हैं, इस तरह के लोगों को चिन्हित कर उनकी जानकारी एकत्र करने हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर षिव कुमार बनर्जी को नियुक्त करने के साथ सहायक के रूप में डीएससी शषिकांत सिंह व डीईओ विनोद राय को दायित्व सौंपने के साथ प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देष जारी किया गया था। गठित टीम के द्वारा अभी तक अलग-अलग प्रयोजन से जिले के रहवासी जो वर्तमान में बाहर हैं उनमें 482 लोग तथा प्रदेष के अन्दर जिलों में 301 लोगों को चिन्हित कर इनकी संपूर्ण जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके अलावा टीम द्वारा अन्य ऐसे सभी लोगों की जानकारी एकत्र करने के साथ साथ कलेक्टर श्री सोनी के निर्देष पर जिले के हेल्पलाईन नंबर 9111033446 पर देने के लिए आमजनों के बीच नियमित प्रचार-प्रसार कर दिया जा रहा है। जिससे इनकी जानकारी प्राप्त कर इनसें संपर्क स्थापित कर इन्हें संक्रमण से बचाव के साथ मूलभूत जरूरतों, ठहरनें की व्यवस्था, आर्थिक सहायता सहित अन्य पहलुओं पर मदद पहुचानें के लिए कार्य नियमित तौर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निगरानी में हो रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर स्वयं ऐसे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मोबाईल नंबर पर वार्तालाप आत्मीयता के साथ करते हुए से वार्ता की तथा उन्हें समझाइश देते हुए कहा की आप लोग जहां हैं वही रूके रहे ,घर से बाहर न निकले, आपकी हर आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी। आप सभी कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम के लिए जो निर्धारित मापदंड निर्धारित किया गया है, उसका पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा। डरने व भयभीत होन की आवश्यकता नहीं है, हम आपके साथ आपकी सेवा में खड़े हैं। यदि आपको किसी भी तरह की परेषानी हो तो जिले के हेल्पलाईन नंबर 09111033446 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है। कलेक्टर श्री सोनी ने अन्य जिला व प्रदेष के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वार्तालाप करने दल का गठन किया है गठित टीम के द्वारा उक्त संबंध में जानकारी प्राप्त कर प्रतिदिन कोर कमेटी को प्रस्तुत किया जा रहा है। सूरजपुर जिले के सभी जनपद पंचायतों से जानकारी एकत्र कर लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है जिनके नाम इस प्रकार है-जनपद पंचायत का नाम सूरजपुर के ग्राम कन्दरई के श्री आनंद जांगडे, श्री तनेन राम, मंगल राम, गंगेश्वर राम, करम साय, टूरूराम, अहमदाबाद , गुजरात में है। जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम रमकोला के पारस, राजकुमार, प्रेन्ध, अजय, रामसूरत, रामवृक्ष, अंगूल , उड़ीसा में हैं। ग्राम मनदनगर, संदीप, कुलदीप निरंज, प्रदीप, सुखेदर, मुन्ना, श्रीलाल कुजुर, विनोद, मनोज, अषोक, जितन, मितेन, उमेष भगत, मुकेष रोहतक, हरियाणा मे हैं। ग्रामसौतार के संतोष, मंतोष, अंकित, मुकेष, डेविड कुजूर रोहतक, हरियाणा मे हैं। ग्रामकरसी के कासमिर, अमेष, अनिल रोहतक, हरियाणा में हैं। जनपद पंचायत ओडगी के ग्राम मोराटेकरा के प्रकाष यादव, सोनु, अरविन्द यादव, बिरबहादुर खैरवार, चन्द्रबली राजवाडे, अनिल कुमार, गुरूग्राम, हरियाणा में है और मोहरलाल, संजय, सुनिल, कैलास, सुनिल संजय सिंह कैलाष, अहमदाबाद, गुजरात में है। जनपद पंचायत प्रेमनगरग्राम महेषपुर के चैन सिंह, सुखलाल, थाणे महाराष्ट्र, में हैं तथा जगसाय ग्राम जनार्दनपुर, मिर्जापुर में हैं। जनपद पंचायत रामानुजनगर ग्रामषिवपुर, महेष्वर सिंह, रायगढ में है। जनपद पंचायत भैयाथान ग्राम षिवप्रसादनगर के कमलेष, विजय, इन्द्रपाल, मेहताना, गुजरात में हैं।अन्य राज्यों में ठहरे नागरिकों की जानकारी -महाराष्ट्र में 105 , गुजरात में 78 मध्यप्रदेश में 61, तेलंगाना में 42, उत्तर प्रदेश में 38, हरियाणा में 33, कर्नाटक में 24, आन्ध्र प्रदेश 24, उडीसा में 15, तमिलनाडू में 13 राजस्थान में 11, झारखण्ड में 10, दिल्ली में 07, पश्चिम बंगाल में 07, केरल में 04, उत्तराखण्ड में 01, जम्मू काश्मीर में 01 आसाम में 01, पंजाब में 01, गोवा में 01, बिहार में 01 हैं ।छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलो में ठहरे सूरजपुर के नागरिकों की जानकारी -जिले का नाम एवं नागरिकों की संख्या सरगुजा में 57, सूरजपुर में 01, कोरिया में 16, बलरामपुर में 08, कोरबा में 19, रायगढ़ में 37, दुर्ग में 8, रायपुर में 9 बिलासपुर में 30, जांजगीरचांपा में 09, बीजापुर में 02, कांकेर में 06, कवर्धा में 01, मुगेली में 01, भाटापारा बलौदाबाजार में 02, जशपुर में 16, नारायणपुर में 01, गौरेला पेन्ड्रा में 17, बस्तर में 01, महासमंद में 01, दंतेवाडा में 01 इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलो में सूरजपुर के नागरिकों 301 लोग ठहरे हुए हैं। -
कोरिया 03 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु राज्य आपदा मोचन निधि से बे-घर बार व्यक्तियों तथा लाकडाउन के कारण प्रभावित प्रवासी श्रमिकों के लिए अस्थायी राहत षिविरों का आयोजन करने के निर्देष जारी कर दिये गये हैं। जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्षन में जिले में 10 सर्वसुविधायुक्त अस्थायी राहत शिविरों का निर्माण कर 245 आश्रयविहीन व्यक्यिों को सभी आवष्यक सुविधाएं दी जा रही है।
कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के मानस भवन में 10, ग्राम पंचायत पटना के सामुदायिक भवन में 36, एसईसीएल बैकुण्ठपुर के सांस्कृतिक भवन कटकोना में 51, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के खोंगापानी के सांस्कृतिक भवन में 12, ग्राम पंचायत लाई के सामुदायिक भवन में 34, ग्राम कठौतिया में 14, विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत दुबछोला के ग्राम पंचायत भवन में 45, खड़गवां के सामुदायिक भवन में 22 एवं विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत देवगढ़ के सामुदायिक भवन में 21 लोगों को अस्थायी राहत षिविर बनाकर उन्हें सभी जरूरी सामग्री एवं सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिसमें नाष्ता, चाय, गर्म ताजा भोजन, पेयजल, निस्तारी हेतु जल, साबून, तेल, प्रसाधन, बिजली, पंखा, आश्रय, कपड़े, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाएं षामिल हैं। इसके साथ ही षिविर में रह रहे लोगों को मेडिकल किट भी प्रदाय किया गया है तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। राजस्व विभाग द्वारा षिविरों का संचालन किया जा रहा है तथा उन्हें किसी भी प्रकार की परेषानी नहीं होने के लिए नियमित निरीक्षण कर संबंधितों को निर्देषित भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं समस्त कलेक्टर को पत्र जारी कर आवष्यक निर्देष दिये गये हैं।समाचार क्रमांक 05/फोटो 01/2020/कोसरिया/संगीता -
बलरामपुर 03 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा लॉकडाउन के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं किया जा रहा है। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के कुल 01 लाख 12 हजार 231 विद्यार्थियों को माह मार्च एवं अप्रैल 2020 के लिए 40 दिनों के मध्यान्ह भोजन हेतु अनाज का वितरण किया जा रहा है। जिसमें प्राथमिक शाला के बच्चों को 04 किलो चावल व 800 ग्राम दाल तथा माध्यमिक शाला के बच्चों को 06 किलो चावल व 1200 ग्राम दाल दी जा रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए विद्यार्थियों के पालकों को 40 दिनों का मध्यान्ह भोजन की सूखा अनाज घर-घर पहुंचाया जा रहा हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 1393 प्राथमिक शालाओं के 72 हजार 733 विद्यार्थियों एवं 571 पूर्व माध्यमिक शालाओं के 39 हजार 498 विद्यार्थियों के पालकों को मध्यान्ह भोजन की अनाज का वितरण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से राज्य शासन ने सभी स्कूलों को लॉक डाउन की स्थिति में 14 अप्रैल 2020 तक बंद कर दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अवकाश अवधि में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन हेतु खाद्यान्न सामग्री दिए जाने का निर्णय लिया गया है।समाचार क्रमांक 245/2020/फोटो 05 से 07 -
बलरामपुर 03 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिये शासन ने अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर रोक लगायी है। इन सेवाओं के बंद होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, लेकिन शासन की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं ऐसी है जिनके अवरूद्ध होने से व्यापक स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। शासन ने ऐसी महत्वपूर्ण और अतिआवश्यक योजनाओं को जारी रखने का निर्णय लिया है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 06 माह से 6 वर्ष के कुपोषित एवं एनीमिक बच्चे तथा 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग एनीमिक महिलाओं को दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संबंध हमारे नौनिहालों के स्वास्थ्य से है, इसलिए उनके लिए पोषण आहार का वितरण प्रारम्भ किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन बच्चों को तय मानक के अनुसार निर्धारित मात्रा में सूखा अनाज उनके घर पहुचाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी कि पूरक पोषण आहार वितरण के दौरान कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना वायरस से बचाव के सभी मानकों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। ज्ञातव्य है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के माध्यम से बच्चों के लिए आवश्यक पूरक पोषण आहार प्रदान किया जा रहा था, किन्तु कोरोना वायरस से बचाव के लिए आंगनबाड़ियों को बंद किया गया, ताकि इसके सामुदायिक प्रसार को रोका जा सके। आंगनबाड़ियों के बंद होने से हितग्राहियों का शारीरिक विकास एवं एनीमिया से मुक्ति दिलाने उनको जरूरी पोषण मिलता रहे, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर हितग्राहियों को चावल, गेंहू, दाल, पौष्टिक आहार की सूखा अनाज का पैकेट पहुंचा रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ही अनाज का पैकेट तैयार किया जा रहा है, जिसमें आवश्यक पोषक तत्वों के जरूरत का भी ख्याल रखा जा रहा है। कलेक्टर ने कहा है कि खाद्यान्न का वितरण आवश्यकता अनुसार आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने माताओं से बच्चों का विशेष ख्याल रखने को कहा है तथा कोरोना से बचाव के लिए सभी उपाय अपनाने की अपील की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक नियमो का पालन करते हुए बच्चों के लिए पोषण आहार का वितरण कर रहें हैं। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक भी कर रहे हैं। हमारा संकल्प है कि कोरोना को हराएंगे और बच्चों के प्रति हमारे दायित्वों का निर्वहन करेंगे।समाचार क्रमांक 244/2020/फोटो 01 से 04 -
बेमेतरा 03 अप्रैल 2020:-जिला बेमेतरा अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु छ.ग. शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अन्य राज्य एवं अन्य जिले से आगंतुक श्रमिको के लिए आवश्यक मूलभुत सुविधा (राहत शिविर, पानी एवं खाने की व्यवस्था, मेडिकल जांच इत्यादि) की व्यवस्था जिला मुख्यालय में किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने बताया की जिला प्रशासन के पहल और विभिन्न दान-दाताओं के माध्यम से प्राप्त राशि को एकत्रित किया गया है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों में पलायन हुए है। लाॅक डाउन होने के कारण छ.ग. आने में असमर्थ है, उनके लिए विभिन्न स्तरों जैसे पे्रस, सोशल मिडिया, जन प्रतिनिधी, टोल फ्री नंबर से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न श्रमिकों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाकर उनके स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति की जानकारी लिया गया। अन्य राज्यों में निवासरत श्रमिकों से बैंक खाता संबंधी जानकारी एकत्रित किया जाकर 741 श्रमिको को 124 श्रमिक खातों के माध्यम से को कुल राशि- 200400 (दो लाख चार सौ रुपए) (एनईएफटी) NIFT के माध्यम से भुगतान किया गया।जिला प्रशासन अन्य राज्यों के श्रमिकों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उनके कल्याण हेतु प्रयासरत है। कोई भी श्रमिक हमारे राज्य के भीतर या बाहर वर्तमान स्थितियों के परिपेक्ष्य में किसी भी प्रकार की समस्या में होने पर जिला हेल्पलाईन नंबर - 07824222103 एवं श्रम विभाग के जिला बेमेतरा के हेल्पलाईन नंबर - 7247679978 एवं 9977937722 पर संपर्क किया जा सकता है।समा.क्र.11