- Home
- छत्तीसगढ़
-
कोरबा 30 मार्च 2020/चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर कल सप्तमी के दिन से लगातार तीन दिन श्रद्धालु अपने घरों में बैठकर मोबाईल पर ही माॅं सर्वमंगला के दर्षन कर सकेंगे। साथ ही सुबह-षाम होने वाली माॅं सर्वमंगला की आरती में भी घर पर ही रहकर शामिल हो सकेंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने सांसद श्रीमती महंत के सुझाव पर माॅं सर्वमंगला के भक्तों के लिये मंदिर के गर्भ गृह में कैमरे लगाकर दर्षन एवं आरती लाभ के लिये इंटरनेट पर पूरी व्यवस्था कर दी है। अब कोरबावासियों के साथ-साथ माॅं सर्वमंगला के पूरी दुनिया में फैले भक्त यू-ट्यूब पर एक क्लीक कर माता के दर्षन कर सकते हैं। यू-ट्यूब पर माॅं सर्वमंगला के दर्षन यू-ट्यूब लिंक https://www.youtube.com/watch?v=etrw5lTwsIE&feature=youtu.be पर आॅनलाईन 24 घण्टे उपलब्ध है। श्रद्धालु यू-ट्यूब पर सर्वमंगला मंदिर कोरबा नाम से संचालित वेब-चैनल को सबस्क्राइब करके भी माॅं सर्वमंगला के दर्षन कर सकते हैं।
सांसद श्रीमती महंत ने उनके सुझाव पर जिला प्रषासन द्वारा की गई इस व्यवस्था की प्रषंसा करते हुये कहा कि संकट की इस घड़ी में लोगों का जीवन बचाने के साथ-साथ उनकी मानसिक-भावनात्मक संतुष्टि बहुत जरूरी है। भारत जैसे आध्यात्मिक देष में लोगों का ईष्वर पर असीम विष्वास है। कोरोना वायरस के कारण अस्त-व्यस्त हुई दिनचर्याओं और भावनात्मक विचारों में स्थिरता केवल भक्ति के माध्यम से ही आ सकती है। चैत्र नवरात्रि इस काम में लोगों को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने का अच्छा मौका है और इसी कारण जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुये माॅं सर्वमंगला के आॅनलाईन दर्षनों की व्यवस्था सुनिष्चित कर दी गई है।उल्लेखनीय है कि पावन चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ होने से रोकने के लिये प्रषासन द्वारा जरूरी व्यवस्थायें की गई हैं। माॅं सर्वमंगला मंदिर में इस नवरात्रि के दौरान केवल पुजारियों द्वारा ही पूजा-पाठ किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने की दृष्टि से मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेष सीमित किया गया है। इस कारण से कई लोग माॅं सर्वमंगला के दर्षन नहीं कर पा रहे हैं। न ही वे इस पावन नवरात्रि पर्व पर माॅं सर्वमंगला की आरती में भी शामिल हो पा रहे हैं। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के पास माॅं सर्वमंगला के दर्षनों के लिये व्यवस्था करने कुछ लोगों ने गुहार लगाई थी। जिस पर उन्होंने कलेक्टर श्रीमती कौषल से चर्चा कर श्रद्धालुओं के लिये माता के दर्षनों की व्यवस्था करने को कहा था। -
कोरबा 30 मार्च 2020/कोरबा संसदीय क्षेत्र की संासद श्रीमती ज्योत्सना महंत कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिये एक बार फिर सामने आयीं है। श्रीमती महंत ने अपने संसदीय क्षेत्र सहित राज्य एवं देष में भी कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिये बड़ी पहल की है। उन्होंने दो करोड़ दो लाख 36 हजार रूपये की राषि कोरोना प्रभावितों की सहायता के लिये दी है। कोरबा सांसद की इस मदद में विषेष बात यह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री सहायता कोष से लेकर मुख्यमंत्री सहायता कोष, जिला स्तरीय कोविड-19 रिलिफ फण्ड और अपने संसदीय क्षेत्र में शामिल तीनों जिलों के लिये भी कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद करने सहायता राषि दी है। श्रीमती महंत ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपये दिये हैं। इसके साथ ही उन्हांेने अपने संसदीय क्षेत्र में शामिल तीन जिलों कोरबा, कोरिया, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के लिये भी 25-25 लाख रूपये कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये दिये हैं। श्रीमती महंत ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी 25 लाख रूपये की राषि दी है। इससे पहले श्रीमती महंत ने कोरबा जिले के कोविड-19 रिलिफ फण्ड में कोरोना प्रभावित लोगों के लिये 51 हजार रूपये की सहायता राषि भी जमा करायी हैं। इससे पहले श्रीमती महंत ने अपना एक माह का वेतन एक लाख 85 हजार रूपये भी मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये जमा कराया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी ने जब देष में गरीब मजदूरों, किसानों से लेकर उद्योग-धंधों और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है, तो ऐसे समय में देष के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिये सभी को आगे आना चाहिये। उन्होंने कहा कि मेरी यह छोटी सी मदद छत्तीसगढ़ वासियों सहित देष में कोरोना से प्रभावित हुये बेसहारा, गरीब, निःषक्तजन, बुजुर्ग, कामगार और जरूरतमंदों के लिये भोजन-पानी, दवाओं आदि के काम आयेगी। इस राषि से डाॅक्टरों तथा मेडिकल स्टाॅफ के लिये वायरस प्रोटेक्षन किट्स, सेनेटाईजर स्प्रे और फाॅगिंग मषीन, स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा किटें आदि उपलब्ध कराये जा सकेंगे।उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में देषवासियों की छोटी-छोटी मदद भी सम्मिलित रूप से बड़ी प्रभावी हो रही है और अनेकता में एकता वाले देष में मानवता की यही जीत है। अखण्ड भारत की यही सच्ची पहचान है। श्रीमती महंत ने देष-प्रदेष के जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, सेलिब्रिटीस, समाजसेवियों के साथ-साथ शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से भी इस कोरोना महामारी ने निपटने और प्रभावित लोगों को अधिक से अधिक मदद पहुॅंचाने के लिये खुले हाथों से सहायता देने की अपील भी की है। श्रीमती महंत ने बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल जैसे प्रतिष्ठानों से भी यह अपील की है कि वे अपने संस्थानों में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों की भी कोरोना वायरस के कारण बने मौजूदा हालातों में पूरी सहायता करें। -
महासमुंद 30 मार्च 2020/ पुलिस अधीक्षक, महासमुन्द के पत्र द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में एवं महासमुन्द जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जिला महासमुन्द में स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने। के लिए धारा 144, 31 मार्च 2020 तक लगाया गया था।
भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम नियंत्रण एवं विकट स्थिति से निपटने के दृष्टि से पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन किए जाने के निर्देश के परिपालन में धारा 144(1) के तहत जारी उपरोक्त आदेश की अवधि दिनांक 14 अप्रैल, 2020 मध्यरात्रि तक बढाई गई है। -
महासमुंद 30 मार्च 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत अपातकालीन स्थिति को नियन्त्रण में रखने के लिए एपिडेमिक डिसीज एक्ट के संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने दिनाक जिला महासमुंद सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 22 मार्च 2020 को रात्रि 09:00 बजे से दिनांक 31 मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से बंद रखने (लॉक डाउन) करने का आदेश पारित किया गया है। (लॉक डाउन) की अवधि में अत्यावश्यक वस्तुओं, दुकानों, संस्थाओं इत्यादि के संबंध में विस्तृत आदेश, दिशा-निर्देश पूर्व मे जारी किए गए है।
केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम, नियंत्रण एवं विकट स्थिति से निपटने के दृष्टि से पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन किए जाने के निर्देश के परिपालन में जिले में बंद (लॉकडाउन) की अवधि दिनांक 14 अप्रैल 2020 मध्य रात्रि तक बढायी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
कोरिया 30 मार्च 2020/ नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान राज्य आपदा मोचन निधि से आश्रयविहीनों के लिए अस्थायी राहत षिविरों का आयोजन करने के निर्देष जारी कर दिये गये हैं। जिसके अनुसार बेघर-बार के व्यक्तियों को भोजन, पेयजल, निस्तारी हेतु जल, प्रसाधन, बिजली, पंखा, आश्रय, कपड़े, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा राहत षिविरों में प्रवासी श्रमिकों एवं बेघर-बार के व्यक्तियों के भोजन व्यवस्था हेतु नागरिक आपूर्ति निगम से चावल इकोनाॅमिक काॅस्ट पर प्राप्त करने के लिए समस्त कलेक्टर को पत्र जारी कर आवष्यक निर्देष दिये गये हैं। -
बलरामपुर 30 मार्च 2020/ कोरोना संक्रमण से रोकथाम वं बचाव हेतु जिला प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रही है। नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुये एहतियात के तौर पर सभी उपाय किये जा रहे हैं। विदित हो कि जिले की अधिकांश जनसंख्या निम्न आय वर्ग की है और वर्तमान परिस्थितियों ने उनके आजीविका को प्रभावित किया है। इसमें सर्वाधिक प्रभावित वे लोग हैं, जो दैनिक मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन कर रहे हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, पत्रकारों और अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस संकट के समय मानवता की रक्षा के लिये सहयोग का हाथ बढ़ायें। जिला प्रशासन ने इसी उद्देश्य से जिला राहत कोष के माध्यम से सहयोग मांगा है। इस संकट की घड़ी में हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है और हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा है कि आज हमारा छोटा सा सहयोग भी हमारा भविष्य सुरक्षित करेगा। जिला राहत कोष बलरामपुर-रामानुजगंज का बैंक खाता क्रमांक 3808808340 एवं आईएफएससी कोड सीबीआईएन0281579(सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया शाखा बलरामपुर) में स्वेच्छानुसार सहयोग कर सकते हैं।
-
बलरामपुर 30 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए शासन द्वारा सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की पूरी टीम भी इसी दिशा में पूरी निष्ठा के साथ प्रयासरत है। लॉकडाउन के कारण लोगों को हो रही समस्याओं को दूर करने तथा नागरिकों की सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जरूरतमंद लोगों को राशन तथा आवश्यक सामग्रियों की कोई कमी न हो। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के सभी मानकों का पालन करते हुए नागरिकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निःशुल्क राशन का वितरण प्रारंभ किया गया है। साथ ही राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है, एक ही समय में अत्यधिक भीड़ एकत्र न हो, इसे सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क पका भोजन तथा आवश्यकतानुसार सूखा अनाज भी प्रदान किया जा रहा है। दैनिक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी निर्धारित समय में खुल रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर किसी भी सामग्री का विक्रय न हो। ऐसा करते पाए जाने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करें।
कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों को कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है साथ ही उनके पिछले यात्रा के विवरण की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है एवं जरूरत के अनुसार उन्हें स्वास्थ्य सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है। -
बलरामपुर 30 मार्च 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाने को निर्देशित किया गया है। जिसके तहत् कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 में उल्लेखित प्रावधानों को प्रयोग करते हुए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अन्तर्गत संचालित बैंकों के खुलने हेतु पूर्व में प्रातः 10ः30 से दोपहर 01ः30 बजे तक की समयावधि निर्धारित की गई थी जिसे परिवर्तित करते हुये जिले के समस्त बैंक शाखाओं के खुलने का समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 04ः00 बजे तक(सामान्य दिनों के अनुसार) निर्धारित की है।
-
सूरजपुर 30 मार्च 2020/ सचिव, सह श्रमायुक्त, सह मुख्य कारखाना निरीक्षक , छ.ग. शासन श्रम विभाग द्वारा दिए गए निर्देषानुसार कलेक्टर श्री दीपनक सोनी के द्वारा जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित को दृष्टिगत रखते हुए नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 व उससे जनित बीमारी के संक्रमण व रोकथाम व बचाव हेतु एक साथ एक स्थान पर समूहो में एकत्रित होकर कार्य करने वाले मजदूर/श्रमिकों स्थायी/अस्थायी/ठेका आदि में कार्य करने वालों के लिए संभावित खतरे को देखते हुए उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा, वेतन, भत्ता एवं अन्य सुविधाओं की दृष्टि से जिला श्रम विभाग सूरजपपुर द्वारा जिले में सचंालित ईट भट्ठांे में भ्रमण कर उचित सुविधा जैसे मास्क,सेनेटाइजर,भोजन व स्वास्थ आदि की व्यवस्था नियोजकों द्वारा कराया जा रहा है। इसके साथ ही इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां 2 या 2 अधिक व्यक्ति एक स्थल पर कार्य कर रहे है वहां पर 1-2 मीटर की निर्धारित दूरी बनाकर कार्य करें। जिससे सोषल डिसटेंसिंग का पालन हो सके।
जिले में संचालित विभिन्न ईट भट्ठांे में अन्य जिले सरगुजा के 631, जषपुर 144, बिलासपुर 23, रायगढ़ 141, कुल 939 श्रमिक रूके हुए हैं जिन्हें श्रम विभाग, सूरजपुर द्वारा संबंधित नियोजकों से चालव, सब्जी, हेण्डवास, साबुन, मास्क आदि मुहैया कराया गया है साथ ही नियोजकों को श्रमिकों के सुरक्षा एवं सुविधाओं हेतु कडे़ निर्देष भी दिये गये है। -
सूरजपुर 30 मार्च 2020/ कोरोना महामारी से निजात के लिए राज्य से लेकर जिले में विभिन्न प्रयास जारी हैं जिसमें स्वच्छता को विषेष ध्यान दिया जा रहा है और स्वच्छ वातावरण को सुरक्षित बताया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में सूरजपुर के समस्त नगरीय निकायों में नगरीय प्रषासन द्वारा फाॅगिंग कर दवाई छिड़काव का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही नालियों की सफाई व कचडे़ उचित प्रबंधन पर भी विषेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा सब्जी बाजार की संकुचित जगह होने के कारण अस्थाई तौर पर कलेक्टर के निर्देष पर सब्जी व फलों के विक्रेताओं को नगरीय क्षेत्रों में स्टेडियम ग्राउंड में षिफ्ट कराया गया है, जहाॅ सोषल डिस्टेंष को ध्यान में रखते हुए मार्किंग के जरिये नियंत्रण किया जा रहा है।
वर्तमान में जिले में एक भी कोरोना का पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला है जबकि प्रषासन की व्यवस्था सभी स्तरों में तगड़ी बनी हुई है स्वयं जिले के कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक क्षेत्रों का नियमित दौरा कर व्यवस्था का जायजा ले रहें हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहें हैं। जिले में कोरोना महामारी से बचाव व नियंत्रण के लिए ऐसे सभी संदिग्धों की पहचान कर जांच भी की जा रही है जो हाल ही में विदेष यात्रा करके आये है अथवा देष के प्रभावित स्थानों से यात्रा कर जिले में आयें हैं इस अवधि में संदिग्धों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्य अमला, पुलिस अमला समेत नगरीय प्रषासन का अमला निरंतर मुस्तैद बना हुआ है। -
सूरजपुर 30 मार्च 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण की इस गंभीर घड़ी में संपूर्ण लाॅकडाउन की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे गरीब तबके एवं दिहाड़ी पर कार्य करने वाले लोगों के बीच भोजन के लिए भी व्यवस्था करना मुष्किल हो गया है इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के निर्देशो पर कलेक्टर दीपक सोनी ने नागरिकों तथा स्वयं सेवी संगठन को इस राहत कार्य हेतु सहयोग की अपील की जिसपर जिले के शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों समेत नागरिकों व स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि दान के साथ जरूरतमंदों को आवश्यक राशन सामग्री की व्यवस्था कर सेवक दूत बनकर मदद की जा रही है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा इस कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनके द्वारा समस्त कार्य की निगरानी की जा रही है, और साथ ही ऐसे व्यक्तियों व संगठनों को प्रषासकीय सहयोग भी दिया जा रहा है जो जनहितार्थ कार्यो के लिए आगे आ रहे हैं बहरहाल अभी बड़ी संख्या में समाज सेवी राषन समाग्री गरीबों तक पहुॅचानें के लिए आगे आ रहे हैं जिन्हें प्रषासन के द्वारा क्षेत्रों का आबंटन किया गया है। इसमें राषन सामग्री के साथ ही कलेक्टर के निर्देष पर लोगों को सुरक्षा उपायों से जागरूक करना तथा सोषल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही संगठनों द्वारा आबंटित क्षेत्रों की दुकानों में सोषल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी हेतु मार्किंग भी कराई जा रही है। जिले में बड़ी संख्या में समाज सेवी, जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी भी मानव हित सेवा में आगे आकर अपना योगदान दे रहें हैं इसमें जो संस्था या व्यक्ति क्षेत्रों में जाकर राषन सामग्री पहुॅचाने का कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रषासन के द्वारा पास जारी किया जा रहा है तथा सेवा के इच्छुक संस्था या व्यक्ति नोडल अधिकारी श्री बजरंग वर्मा के समक्ष भी राषन सामग्री जमा करा रहे हैं जिसे उनके द्वारा जरूरतमंदो तक राषन पहुॅचाने का कार्य भी किया जा रहा है।
परिवहन विभाग का दल स्वस्फर्त होकर कर रहा समाज सेवा-
इसी क्रम में परिवहन विभाग के द्वारा स्वस्फुर्त होकर दिहाड़ी पर कार्य करने वाले मजदूर परिवार और ऐसे लोग जिनके पास वर्तमान में कोई साधन नहीं है जिससे भोजन की व्यवस्था की जा सके उन्हें एक सूचना मात्र से घर पहुॅच कर 15 से 20 दिन का राषन जिसमें आलु, प्याज, दाल, चावल, मसाले, तेल व अन्य समाग्री निहित है को दिया जा रहा है, इस सराहनीय कार्य में विभाग के जिला अधिकारी श्री अतुल असैया सहित निरीक्षक श्री प्रवीण धुर्वे, राजेन्द्र बर्मन, आषाम्बर द्विवेदी, विनय पाल सम्मिलित हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अबतक 320 गरीब, मजदूर, निराश्रतों को भोजन कराया गया है, 924 लोगों को निषुल्क राषन सामग्री का वितरण किया गया है इसमें नागरिकों तथा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा 905 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन ,खाद्यान्न तथा अन्य सहायता दी गई है। जिले वासियों को लॉक डाउन के दौरान कोई परेशानी व समस्या ना हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 09111033446, 09301250252 जारी किया गया है। -
सूरजपुर 30 मार्च 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से उत्पन होने वाली आपातकालिन स्थिति के लिए अनुभाग प्रतापपुर के अंतर्गत माध्यमिक शाला कन्या आश्रम प्रतापपुर में 54 बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
इस वार्ड में अधिकारी समेत 14 सहायकों की ड्यूटी लगाई है जिसमें अधिकारी श्री प्रमोद कुमार गुप्ता मंडल संयोजक प्रतापपुर मो0 नंबर-9131735912 एवं सहायक कर्मचारी, भारत सिंह पैकरा अधीक्षक प्री.मै छा, प्रतापपुर मो0नंबर-9340715368, निशा सोनपाकर अधीक्षिका एकलव्य विद्या प्रतापपुर मो0नंबर-7879418491, अनिमा बखला अधीक्षिका कन्या आश्रम प्रतापपुर मो0नंबर-7610368301, फूलमतिया भृत्य कन्या आश्रम प्रतापपुर मो0नंबर-9754433327, फूलमती भृत्य कन्या आश्रम प्रतापपुर मो0नंबर-9691756185, रूकमणी भृत्य कन्या आश्रम प्रतापपुर मो0नंबर-8224830553, विरासो भुत्य कन्या आश्रम प्रतापपुर मो0नंबर-9399229415, संगीता भृत्य कन्या आश्रम प्रतापपुर मो0नंबर-9617540346, रमेश कुमार भृत्य पो.मै.छा, प्रतापपुर मो0 नंबर-8461819291, सुनील कुमार भृत्य पो.मै.छा. , प्रतापपुर मो0 नंबर 8120188580, कन्नीलाल भृत्य पो.मै.छा. , प्रतापपुर मो0 नंबर 8120739713, श्री हरीनाथ भृत्य पो.मै.छा. प्रतापपुर, श्री मल्लिका भृत्य पो.मै.छा. बालक खोरमा मो0 नंबर 6267260947, करमदेव भृत्य एकलव्य विद्यालय प्रतापपुर मो0 नंबर 9617826815 को नियुक्त किया गया हैं। -
सूरजपुर 30 मार्च 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन पर अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोनवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के रूकने के लिए प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रेवटी, चन्दौरा, सिलौटा, खड़गवांकलां के शासकीय भवनों में व्यवस्था की गई है। जिसमें नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जरूरतमंद व्यक्ति उक्त ग्राम के नोडल अधिकारी से संपर्क कर ग्राम में रूक सकते है जिसमें रेवटी ग्राम के नोडल अधिकारी श्री राधेष्याम तिर्की तहसीलदार प्रतापपुर मो.नंबर-9753649521 एवं सहायक कर्मचारी, अजित अग्रवाल, पटवारी, भेडिया मो0नंबर-9516256464, रामवहोरन, पटवारी, नरोला मो0नंबर-9340547457, बैकुण्ठ प्रसाद सचिव, रेवटी मो0नंबर-9617350446, कामता पटेल, सचिव, सोनडीहा मो0नंबर-9009953864 के द्वारा प्रा0 शाला भवन एवं माध्यमिक शाला भवन में 100 लोगो के रूकने की व्यवस्था की गई हैं। चन्दौरा ग्राम के नोडल अधिकारी श्री राधेष्याम तिर्की है, तहसीलदार प्रतापपुर एवं सहायक कर्मचारी, सुशील पैकरा, पटवारी , चन्दौरा मो0नंबर-9669986479, कामेश्वर राजवाडे पटवारी, जजावल मो0नं0-9977568130, थानेश्वर प्रसाद, सचिव, चन्दौरा मो0नं0-9669148565 हरि कुशवाहा, सचिव , मायापुर मो0नं0-9009123412 के द्वारा प्रा0 शाला भवन एवं माध्यमिक शाला भवन चन्दौरा में 20 लोगो के रूकने की व्यवस्था की गई हैं।
इसी प्रकार सिलौटा ग्राम के नोडल अधिकारी कु0 पूनम रष्मि तिग्गा, नायब तहसीलदार मो0 नंबर-7806022760 एवं सहायक कर्मचारी, कृष्णा सिंह, पटवारी, सेमराकला मो0नं0-9406100455, मो0 नसीर खान, पटवारी सोनपुर मो0नं0-9165915671, शिवबरन राम, सचिव, सौतार मो0नं0-7692876138, ओमप्रकाश जायसवाल, चन्द्रेली सचिव, मो0नं-9340793645 के द्वारा प्रा0 शाला भवन एवं माध्यमिक शाला भवन सिलौटा में 20 लोगो के रूकने की व्यवस्था की गई हैं। खडगवांकलाॅ ग्राम की भी नोडल अधिकरी कु0 पूनम रष्मि तिग्गा हैं, नायब तहसीलदार एवं सहायक कर्मचारी मो० जरीफुल्ला खान, पटवारी, खडगवांकला मो0नं0-6264485006, सुमनधर दुबे, पटवारी, जगन्नाथपुर मो0नं0-9424389971, गोविन्द यादव, सचिव, खडगवांकला मो0न0 -7999636047, नरेन्द्र चक्रधारी, सचिव, पम्पापुर मो0नं0-9131620896 के द्वारा प्रा0 शाला भवन एवं माध्यमिक शाला भवन खडगवांकलाॅ में 20 लोगो के रूकने की व्यवस्था की गई हैं। -
जशपुरनगर 30 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिये है। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 से 06 आयु के सामान्य, मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 125 ग्राम रेडी टू ईट का प्रतिदिन के मान से 750 ग्राम का पैकेट अथवा टेकहोम राशन का अनिवार्य रूप से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी पात्रता के अनुसार रेडी टू ईट का वितरण यथावत जारी रखने के निर्देश दिये है।
-
जशपुरनगर 30 मार्च 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस के कारण लागू लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों एवं कर्मकारों को तात्कालिक सहायता प्रदान करने के लिए श्रम विभाग द्वारा राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिससे संकट में फंसे अथवा जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिक तथा कर्मकार, हेल्पलाइन नंबर - 9109849992 एवं 0771-2443809 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
जशपुरनगर 30 मार्च 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, परिवहन, भण्डारण एवं उनके सुचारू वितरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य एवं परिवहन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका कार्यालय जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन देवेन्द्र नगर रायपुर को बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0771-2882113 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है।
-
जशपुरनगर 30 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में अन्य राज्यों से आए श्रमिक, मजदूर, निर्धन, एवं असहाय लोगों के रहने के लिए आवास और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लिए स्थानीय प्रशासन उनके घरों तक पहुंचकर उन्हें निःशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध करा रहे है। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है। पत्थलगांव में तहसीलदार श्री महेश शर्मा असहाय तथा जरुरतमंद लोगों तक बिस्कीट एवं खाघ सामग्री का पैकेट घर तक पहुंचकर वितरित कर रहे है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार समस्या न हो। सभी विकास खंड में स्थानीय प्रशासन और जनसहयोग से मजदूर, निराश्रित और निर्धन लोगों की मदद की जा रही है।
-
जशपुरनगर 30 मार्च 2020/ नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिले में उत्पन्न परिस्थिति पर जिला कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में अधिकारीगण व नगर के सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर महोदय ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है और लॉक डाउन सफल रहा है, लेकिन देश भर की इस स्थिति में कई राज्यों से मजदूर श्रमिक पलायन कर जिले में सीमावर्ती क्षेत्र से आ रहे हैं। उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिक मजदूर, असहाय, एवं निर्धन लोगों के लिए अधिकारियों को राहत शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। जिनके लिए लवाकेरा व लोदाम में राहत कैम्प का संचालन जन सहयोग से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और एनजीओ के जनसहयोग से जरूरतमंद लोगों की मदद करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले के श्रमिक अन्य राज्य से वापस अपने गृह ग्राम आ रहे हैं, और वे जहां जिस जगह पर रूके है वहीं पर उन श्रमिकों के लिए राहत शिविर स्थापित किये जाएं।
बैठक में श्री क्षीरसागर ने कहा कि राहत शिविरों में स्थानीय प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से श्रमिकों मजदूरों के लिए भोजन, कपड़े स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि उनको शिविर में जरुरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो। कलेक्टर ने अधिकारियो को राहत शिविर में इस बात कि विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के मध्य एक मीटर का फासला रहे। वे एक दूसरे से सम्पर्क न आएं एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य डीपीएम गनपत नायक, स्वयं सेवी संस्थाओं और अन्य समाजसेवी लोग उपस्थित थे। -
रायपुर : गृह सचिव भारत सरकार ने अपने अर्ध शासकीय पत्र क्र DO 100 34 1 / 27 मार्च 2020 में आदेशित किया है की अनुपालन करते हुए COVID 19 नोबल कोरोना वाई रस लॉक डाउन के संक्रमण के चलते संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जो की छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से है उनके सभी प्रकार के अवाश्य्कताओ ठहरने की व्यवस्था भोजन पानी और स्वास्थ सर सम्बन्धी सम्पूर्ण वयवस्थाओ के लिए राज्य सर्कार से समन्वय के लिए श्री सोनमणि बोरा नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे !
- दुर्ग 29 मार्च 2020/कोविड - 19 नोवल कोरोना वायरस के बचाव हेतु भिलाई निगम के संपूर्ण क्षेत्रों में फाॅगिंग तथा सेनेटाइज का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रतिदिन सड़क व नालियों की सघन सफाई कर रहे है तथा मुख्य सड़कों तथा गली मोहल्लों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के जरिए सेनेटाइज किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता के तहत पंपलेट चश्पा किए जा रहे है। निगम प्रशासन आमजन से लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील कर रही है अतिआवश्यक कार्य के बिना घर के बाहर न निकले। नगर पालिक निगम भिलाई के सभी वार्डों में वाहनों से सेनेटाइजेशन एवं शाम को फाॅगिंग करा रही है। फायर बिग्रेड के वाहन के जरिए रहवासी क्षेत्रों में सघन रूप से सेनेटाइज व व्हीकल माउंटेन द्वारा फाॅगिंग कराया जा रहा है एवं सकरी गलियों में भी पाइप के माध्यम से छिड़काव हो रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किए एडवाइजरी के अनुसार बने पाम्प्लेट को जगह-जगह चश्पा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा निगम के कर्मचारी लगातार लोगों के घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर मैलाथियान एवं जला आयॅल का छिड़काव का कार्य कर रहें हैं। गडढो व पानी भरे स्थान पर मच्छर के लार्वा को समाप्त करने टेमिफाॅस का छिड़काव किया जा रहा है।
- दुर्ग 29 मार्च 2020/ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए मरीज के घर से लगे हुए वार्ड 35 के स्ट्रीट नं. 32, 33, 34, 35, 36 व 37 में आज भी सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया। जोन 2 वार्ड 10 के सड़क 1, 2 व 3 में ब्लीचिंग घोल का छिड़काव किया गया। जोन क्रं. 3 वार्ड क्रं. 23 संत रविदास नगर में छावनी थाना के सामने लाल मैदान में मैंलाथियान दवा का छिड़काव किया गया। वार्ड 24 शारदा पारा लाइन के पीछे, पीपल पेड़ लाइन, बिहारी मोहल्ला क्षेत्र में मेलाथियान दवाई का छिड़काव किया गया। वार्ड 25 संतोषी पारा चुरामन गली, विष्णु चंद्राकर गली, अनवर गली मे मेलाथियान दवाई का छिड़काव एवं मलेरिया आईल का छिड़काव किया गया। वार्ड 27 घासीदास नगर दुर्गा मंच के पास दवाई छिड़काव एवं जागरूकता हेतु पाम्पलेट लगाया गया। जोन 2 वार्ड 16 कुरूद में एलआईजी एवं एसएससी कॉलोनी तथा बैंक कॉलोनी में दवाई का छिड़काव किया गया। निगम भिलाई क्षेत्रान्तर्गत आने वाले खुर्सीपार में वृहद रुप से सेनेटाईज करने के साथ ही स्वाथ्य विभाग के कर्मचारी मलेरिया आईल, ब्लिचिंग घोल का छिड़काव, मैलाथियान आईल, तथा फागिंग का कार्य कर रहें है। खुर्सीपार क्षेत्र में स्वास्थ्य अमला सक्रिय है और सतत् निगरानी बनाये हुए है। इनसे लगे हुए वालों वार्ड को भी वृहद रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है।
-
भीड़ को नियंत्रित करने पावर हाउस की फल एवं सब्जी मंडी को लाल मैदान में किया गया शिफ्ट, सोशल डिस्टेंस रखने चूना एवं पेंट मार्किंग की गई
दुर्ग 29 मार्च 2020/ कोविड - 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भिलाई निगम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा सोशल डिस्टेंस रखने तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। लाॅकडाउन का पालन करने और लोगों का एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जोन क्रमांक 3, वार्ड 23 सुभाष सब्जी मार्केट मे लगने वाले फल तथा सब्जी दुकानों को लाल मैदान में शिफ्ट किया गया! इससे पूर्व अकाश गंगा सब्जी मंडी को भी स्थानांतरित किया जा चुका है। खुला मैदान में फल लेने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बने रहने से कोरोना के संक्रमण को फैलने से नियंत्रित किया जा सकेगा। इसी प्रकार जोन क्रमांक 04 वार्ड 34 सुभाष नगर में संचालित सब्जी बाजार को श्रीराम चैक के खेल मैदान में शिफ्ट कराया गया। ताकि सब्जी खरीदते समय परस्पर दूरी बनाई जा सके। कारोना वायरस का संक्रमण किसी को न फैले इसलिए महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव तथा आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी लगातार प्रयास कर रहे हैं। महापौर द्वारा जनता के हित और कोरोना के रोकथाम के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ चर्चा कर फल व सब्जी मंडी को हस्तांतरित करने का फैसला लिया गया है, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फल मंडी को लाल मैदान तथा सब्जी मंडी को खेल मैदान पर लगाया जाएगा। भिलाई निगम का बड़ा बाजार होने से यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है भीड़ को नियंत्रित करने यह एक अच्छी पहल है। बाजार का स्थान बदलकर खुले जगह पर होने से ग्राहकों व व्यापारियों की भीड़ कम होगी तथा सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया जा सकेगा। एक दूसरे से दूरी बढ़ने से संक्रमण फैलने का खतरा भी कम हो जाएगा। क्रेताओं एवं व्यवसायियों को परस्पर दूरी बनाकर रखने की समझाइश दी गई है। - पार्षदों के मार्गदर्शन में करेंगे कार्यदुर्ग 29 मार्च 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न जोन क्षेत्रों के रहवासियों के लिए जो लॉक डाउन होने के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, बुजुर्ग है, असहाय है या बाहर से आकर रह रहे हैं और कोई सामग्री या दवाइयां लाने वाला नहीं है ऐसे जरूरतमंदों को होम डिलीवरी के माध्यम से सामग्री पहुंचाने का कार्य निगम क्षेत्र में नियुक्त किए गए वॉलिंटियर कर रहे हैं जो कि पार्षदों के माध्यम से उनसे समन्वय बनाकर कार्य करेंगे, पार्षदों को भी वॉलिंटियर की सूची प्रदान कर दी गई ताकि जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके अतिरिक्त इनसे फीडबैक लेने के लिए तथा मानिटरिंग करने के लिए लिए प्रत्येक जोन क्षेत्र के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने जोन क्रमांक 1 क्षेत्र के लिए रेवती रमन शर्मा मोबाइल नंबर 9630197919, जोन क्रमांक 2 क्षेत्र के लिए श्वेता वर्मा मोबाइल नंबर 9285107963, जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के लिए पुरुषोत्तम सिन्हा मोबाइल नंबर 8817910823, जोन क्रमांक चार क्षेत्र के लिए शंकर सुमन मरकाम मोबाइल नंबर 90397 74775 तथा जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के लिए श्वेता महेश्वर मोबाइल नंबर 8817335877 पर भी संपर्क कर सकते हैं। आज विभिन्न क्षेत्रों से सामग्री प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी एवं वॉलिंटियर से संपर्क किया गया एक बच्चे का जन्मदिन होने पर उनके घर में खाद्य सामग्री पहुंचाई गई सेक्टर 8 एवं नेहरू नगर क्षेत्र में मेडिकल से दवाइयां प्रदाय की गई वार्ड क्रमांक 10 में सब्जियां जरूरतमंदों तक पहुंचाई गई।
- - दूसरे राज्यों की ओर जा रहे थे मजदूर- कलेक्टर श्री अंकित आनंद के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान की पूरी अवधि में इनके लिए रहने खाने की हुई व्यवस्था- स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया- नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर और उपाध्यक्ष श्री रवि अन्ना की भी रही विशेष भूमिकादुर्ग 29 मार्च 2020/दुर्ग रायपुर सीमा पर कुम्हारी नाके के पास जांच दल को मध्यप्रदेश-ओडिसा के मजदूर लॉक डाउन के दौरान जाते दिखे। इसकी जानकारी होते ही कलेक्टर श्री अंकित आनंद के निर्देश पर एसडीएम दिव्या वैष्णव ने कुम्हारी पहुंचकर इनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था 3 घंटों के भीतर कराई। इसमें कुम्हारी नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर एवं उपाध्यक्ष श्री रवि अन्ना की भी विशेष भूमिका रही।कुम्हारी के सामुदायिक भवन को सैनीटाइज किया गया। गद्दों की व्यवस्था की गई। 15 दिनों के लिए राशन की व्यवस्था की गई। साथ ही आइसोलेशन का भी पूरा ध्यान रखा गया।इसके साथ ही इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई।कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरा जिला अलर्ट मोड में है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि लॉक डाउन के दौरान लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े और उनके खाने पीने की उचित व्यवस्था होती रहे।
-
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे बात करके उनका हाल चाल जाना
मारूति सुजुकी कंपनी अधिकारियों द्वारा युवाओं के लिए उनकी जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैजशपुरनगर 28 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जशपुर जिले के लगभग 107 युवाओं क्राफ्टसमेन में प्रशिक्षण उपरांत गुड़गांव के मानेसर हरियाणा मारूति सुजुकी कंपनी में कार्यरत युवाओं का संज्ञान में लेकर उनकी वहां कुशलता का हाल-चाल जाना। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे संपर्क करके युवाओं से वार्तालाप भी किया है। जहां गुड़गांव मानेसर से युवाओं ने अपने सकुशल होने की जानकारी दी है। वर्तमान में पूरे देश में कोराना वायरस के कारण लाॅकडाउन की स्थिति बनी है। इस कारण युवा अपने-अपने क्षेत्र जहां वे हरियाणा के गुड़गांव मानेसर में कार्यरत हैं उसी क्षेत्र में रुके हुए हैं।जिला प्रशासन के अधिकारियों और जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव ने संबंधित संस्था स्मार्ट स्कील ट्रेनिंग पार्टनर मारूति सुजुकी के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया। संस्था के हेम पांडे एवं हाशिम ने बताया कि लाकडाउन में जशपुर जिले के 107 युवाओं के लिए उनकी जरूरत की सारी चीजें राशन साग सब्जी के साथ एटीएम से पैसे निकालने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। संस्था की तरफ से जिला प्रशासन को यह पूरी तरह से आश्वसत किया गया है कि यहां कार्यरत जशपुर जिले के सभी युवाओं को उनके दैनिक जीवन की आवश्यक सारी चीजें उपलब्ध कराया जा रहा है।