- Home
- छत्तीसगढ़
-
नारकोटिक्स एक्ट के तहत् दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बलरामपुर 02 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन प्रयासरत् है, नागरिको के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर शराब की बिक्री पर शासन ने प्रतिबंध लगाया था, ताकि इन स्थानों में भी लोग एकत्र न हों, शराब दुकानों के बंद होने से यह प्रबल संभावना थी, कि अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री के प्रयास के साथ ही भण्डारण और परिवहन हो, इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन ने अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए थे कि इन नशीले या मादक पदार्थों की अवैध बिक्री या भंडारण के गतिविधियों पर नकेल कसी जाए। ताकि कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण सामाजिक दूरी के नियम का पालन हो साथ ही साथ अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित की जा सके। प्रशासनिक अमला पूर्ण रूप से इन गतिविधियों पर कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी बसंतपुर श्री अनुरंजन लकड़ा द्वारा प्रतापपुर निवासी रामस्वरूप तिवारी पिता अवधेश तिवारी के कब्जे से 420 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त किया गया तथा थाना प्रभारी सनावल द्वारा ग्राम कुरलुदीह के शमशाद अंसारी पिता रफीक अंसारी से 5 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त कर नारकोटिक्स ड्रग एंड सायकोट्रोपिक सब्सटांस एक्ट 1985 के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। -
प्रशासन की संवेदनशीलता से दूर हो रही है नागरिकों की समस्याएं
बलरामपुर 02 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और नागरिकों के बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिले में प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाएं है, नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घरों में ही की जा रही है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और मांगी जा रही सहायता का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि लोग कंट्रोल रूम, व्हाट्सएप तथा विभिन्न माध्यमों से सहायता मांग रहे हैं तथा जानकारियां दे रहे हैं। प्रशासन पूरी सक्रियता तथा संवेदनशीलता के साथ नागरिकों की सहायता में जुटी हुई है और शिकायतों को निराकृत भी किया जा रहा है। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन, बच्चों को पूरक पोषण आहार तथा श्रमिकों को आवश्यकतानुसार गर्म भोजन दिया जा रहा है।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि जरुरतमंदो की सभी आवश्यकताएं पूरी की जाएं, इस संकट के समय उन्हें प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए तथा नागरिकों को खाद्यान्न की कमी न हो। जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम बसंतपुर के 3 परिवारों के पास राशन न होने की जानकारी प्रशासन को प्राप्त हुई। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था की जाए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से उन्हें 10-10 किलो चावल तथा 01 किलो दाल उपलब्ध करवाई तथा आगे भी आवश्यकतानुसार सहयोग का भरोसा दिलाया गया। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों का सहयोग करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और उसका पालन सभी अधिकारी-कर्मचारियों को करना है। उन्होंने नागरिको से अपील की है की संकट के समय सभी आगे आकर जरूरतमंदों का सहयोग करें और प्रशासन भी पूरी क्षमता के साथ ऐसे नागरिकों की सहायता कर रहा है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07831-273012 एवं 07831-273177 है। -
बलरामपुर 02 अप्रैल 2020/ नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले समस्त क्षेत्र को लाॅक डाउन किया गया है। इस दौरान उचित मूल्य दुकानों में राज्य शासन द्वारा बीपीएल राशन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है, जिसमें माह अप्रैल एवं मई 2020 की एकमुश्त राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है। जिले में उचित मूल्य दुकानों से राशन का वितरण किया जा रहा है। हितग्राहियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अलग-अलग दिन के अनुसार वार्डवार बुलाया जा रहा है। वहीं प्रवेश द्वारा सेनेटाईजर व साबुन से हाथ धोने व्यवस्था की गई है। साथ ही राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने मार्क भी किया गया है, जिसका पालन हितग्राही कर रहे हैं।
-
बलरामपुर 02 अप्रैल 2020/ नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले समस्त क्षेत्र को लाॅक डाउन किया गया है। लाॅक डाउन की स्थिति में जिला स्तर पर कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07831-273012 एवं 07831-273177 है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन ने कुछ कड़े एवं महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं, जिसमें लॉक डाऊन तथा कफ्र्यू शामिल है। नागरिको से इन निर्देशों का पालन करने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है क्योंकि इन फैसलों का सीधा सरोकार जनता के स्वास्थ्य से है। नागरिकों को इस दौरान कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने नागरिको की सहायता के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किया है, जिसमें कोरोना वायरस से बचाव, लक्षण, सावधानियां, जांच तथा उपचार की जानकारियों के साथ ही लॉक डाउन के दौरान राशन, दवाईयां एवं कोई अन्य आपात सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन की पूरी टीम नागरिको के सहयोग हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही ह,ै इसलिए नागरिक भी शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कर दायित्व का निर्वहन करें। नागरिको से इन निर्देशों का पालन करने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में संपर्क करने वाले नागरिको को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।कंट्रोल रूम में लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटीकलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कोरोना कंट्रोल रूम के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रातः 8.00 बजे से सायंकाल 4.00 बजे तक जिला पंचायत मनरेगा के डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री परमानन्द सरकार, मोबाईल नम्बर 75093-84995 एवं भृत्य सुरेन्द्र चैधरी, सायंकाल 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री राजेश सिंह, मोबाईल नम्बर 62669-83817 एवं खाद्य शाखा बलरामपुर के भृत्य श्री अभिषेक पटेल, तथा रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक निर्वाचन कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री सूर्यदीप भगत, मोबाईल नम्बर 91650-70489 एवं कलेक्टर कार्यालय के चैकीदार विजय बहादूर सिंह की ड्यूटी लगाई है। -
बेमेतरा 02 अप्रैल 2020:-बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज गुरुवार को गोंड़गिरि गाँव मे गेहूं के फसलों का जायजा लेने पहुँचे, और गेहूं के कटाई का भी निरिक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला श्री दुर्गेश वर्मा एवं नायब तहसीलदार बेरला, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीमा एजेंट, ग्राम कोटवार एवं कृषक गण उपस्थित थे ।
-
राहत शिविर में रहने वाले लोगों ने शासन की पहल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया
जशपुरनगर 31 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के सार्थक प्रयास से अन्य राज्यों से आए गरीब, जरूरतमंद श्रमिकों, मजदूरों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था कराई गई है। जशपुर विकासखंड के लोदाम के शासकीय कन्या छात्रावास में 80 मजदूरों को सुरक्षित रखा गया है। उनके लिए निःशुल्क राशन, भोजन एवं अन्य जरूरी सुविधाएं स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से उपलब्ध कराई जा रही है। राहत केन्द्र में रहने वाले श्रमिकों एवं मजदूरों ने शासन के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा की सराहना की। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विपदा के इस घड़ी में प्रशासन ने हमें सहयोग प्रदान किया है। -
जशपुरनगर 02 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शालाओं में घोषित अवकाश के दिनों में मध्याह्न भोजन के अंतगर्त शासकीय अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों के लिए 40 दिनों का सूखा खाद्यान विद्याार्थियों के पालकों को वितरित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि 06 एवं 07 अप्रैल को प्रातः 06 बजेे से 10 बजे तक संस्था में उपस्थित होकर संबंधित शाला के प्रधान पाठक, प्रभारी शिक्षक एवं मध्याहन भोजन संचालनकर्ता, महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से खाद्यान का वितरण करेेगें। उन्होने संबंधित पालको, शिक्षकों, मध्याह्न भोजन स्वसहायता समूहों के कार्यपालन अधिकारी जनपद, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को दिनांक 06 एवं 07 अप्रैल 2020 को प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक लाॅकडाउन से छूट दी जाती है।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने खाद्यान वितरण के समय सभी लोगों को सोसलडिस्टेंस एवं कोरोना वायरस के बचाव के गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। -
दिया जायेगा एक दिन का पारिश्रमिक
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। कोरोना महामारी से लाॅक डाउन से प्रभावित मजदूरी करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता करने हेतु कोटवार एशोसिएसन आफ छ.ग. जिला शाखा बेमेतरा ने एक दिन का पारिश्रमिक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे देने की पेशकश की है। कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन मे कोटवार संघ बेमेतरा के अध्यक्ष संपद दास मानिकपुरी ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस कोविड-19 से जूझ रहा है। केन्द्र और राज्य शासन द्वारा लाॅक डाउन किया गया है। जिससे रोजी-मजदूरी करने वाले भाई-बहनों को वर्तमान मे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोटवार जिसका मानदेय अन्य शासकीय कर्मचारियों मे सबसे कम है, बल्कि अपने मानदेय से सरकार को मदद करने के लिए आगे आये है। पीड़ित मानवता की सेवा करने कोटवार एशोसिएसन ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा भी बीपीएल परिवारों को दो माह का चावल निःशुल्क प्रदाय करने का निर्णय लिया गया है।कोटवार संघ जिला बेमेतरा के समस्त कोटवारो के द्वारा एक जागरुक नागरिक का परिचय देते हुए निर्णय लिया गया है कि वे अपने मानदेय मे से एक दिन का पारिश्रमिक राशि काटकर मुख्यमंत्री सहायता कोष मे कोरोना से प्रभावितों के बेहतर इलाज एवं आर्थिक समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए एक छोटे से सहयोग के रुप मे जमा किया जाय। कलेक्टर ने कोटवार एशोसिएसन के इस सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया है। -
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:- जिला प्रशासन अन्य राज्यों के श्रमिकों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उनके कल्याण हेतु प्रयासरत है। जिला प्रशासन के अपील पर विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी, जनपद पंचायत बेरला अध्यक्ष श्रीमती हीरा वर्मा के सुपुत्र शुभम वर्मा एवं अन्य लोगो के द्वारा कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा (Relief Fund Bemetara) में राशि-21000 (ईक्कीस हजार रूपये) का अमुल्य योगदान चेक के माध्यम से आज बुधवार को जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौपा गया। विधायक बेमेतरा व अन्य जनप्रतिनिधियों के इस योगदान की जिला कलेक्टर बेमेतरा द्वारा सराहना किया गया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी योगदान के लिए अपील किया गया।
जिला बेमेतरा अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु छ.ग. शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अन्य राज्य एवं अन्य जिले से आगंतुक श्रमिको के लिए आवश्यक मूलभुत सुविधा (राहत शिविर, पानी एवं खाने की व्यवस्था, मेडिकल जांच इत्यादि) की व्यवस्था जिला मुख्यालय में किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यो में निवासरत श्रमिकों के सहायता हेतु कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा (Relief Fund Bemetara) की स्थापना किया गया है एवं दान-दाताओं से सहायता राशि हेतु अपील किया गया। -
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिकों द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए कोविड-19 सहायता कोष बनाया गया है। बेमेतरा जिले के अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों मे रह रहे लोगों की सहायता के लिए इस कोष मे जन सहयोग डेढ़ लााख रूपए की राशि एकत्र हो चुकी है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, आइएफएससी कोड (केकेबीके)KKBK0006426 है। आम नागरिक उक्त एकाउण्ट नम्बर पर सीधे या कलेक्टर कार्यालय के अलावा अपने सब-डिविजन के एसडीएम कार्यालय मे संपर्क कर सकते है।
-
कलेक्टर ने किया अवलोकन
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:-कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बेमेतरा के निकटवर्ती ग्राम बीजाभाट का दौैरा कर महिला स्व-सहायता समुह द्वारा बनाये जा रहे मास्क का अवलोकन किया और उनके कार्याें की सराहना की। आज पूरी दूनिया कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का चुनौती के रुप मे सामना कर रही है। ऐसे समय मे मास्क की डिमाण्ड बढ़ गई है। समुह की बहनो द्वारा तैयार किया जा रहा मास्क जिले मे ही उपयोग किया जायेगा। इससे महिला स्व-सहायता समुह की आमदनी मे इजाफा होगा। अवलोकन के दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, एएसपी विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा, जनपद पंचायत के सीईओ सीपी मनहर सतनाम महिला स्व-सहायता समुह श्रीमती रेखा मारकण्डे, सचिव श्रीमती रनिया बन्जारे, सरपंच-बीजाभाट श्रीमती पुसैया कुर्रे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती करुणा यादव उपस्थित थे। -
????
क़ादिर रज़वी
जशपुर/कांसाबेलएक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी त्रासदी से परेशान है आम जन घरों में कैद है वहीं कुछ लोग बाहर से भाग कर अपने परिवार बच्चों से मिलने की तड़प लिये पैदल चल पड़े हैं पैदल चलना मजबूरी भी है क्योंकि लॉक डाउन में समस्त वाहन बन्द हैं ।मामला थाना कांसाबेल अंतर्गत ग्राम शब्दमुंडा में सूचना मिली कि चार व्यक्ति जो सीधी जिले के रहने वाले हैं और झारसुगड़ा में किसी कोयले की कंपनी में ट्रक चलाते थे LOCK DOWN के चलते मालिक ने घर जाने का आदेश निकाल दिया बैठे बैठे भोजन कराने में असमर्थता जाहिर की तो विपत्ति के मारे ये चारों पैदलझारसुगड़ा से सीधी मध्यप्रदेश जा रहे थे 02 दिन से लगातार पैदल चल रहे थेशब्दमुंडा ग्राम पहुंचने के बाद शब्दमुंडा सरपंच पति ने थाने में जानकारी दी थाना प्रभारी ए. खोखर तुरन्त शब्दमुंडा पहुंचे पूछने पर उन लोगों ने सारा वृतांत सुनाया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई यह भी बताया कि वे लोग दो दिन से भूखे हैं खाना चाहते हैं सरपंच पति के सहयोग से उन्हें खाना खिलाया गया भरपेट भोजन कराने के बाद क्वेरेंटाइन हेतु शब्दमुंडा की ANM रजनी बाला चौहान ग्राम मितानिन विमला भगत के सहयोग से थाना प्रभारी ए. खोखर सैनिक जोगेंद्र यादव आरक्षक विनोद भगत के साथ दोकड़ा में BOYS HOSTEL में बने क्वेरेंटाइन सेंटर में अपने वाहन से आवश्यक उपाय कर लाया गया जहां डॉक्टर उरांव से मिलकर ओर हालात बताये गए और डॉक्टर उरांव दोकड़ा की निगरानी में चारों को रखा गया।समस्त क्वेरेंटाइन किये गए व्यक्तियों के परिजनों को सीधी मध्यप्रदेश सूचना दे दी गई है।अब ये सतत निगरानी में रहेंगे तथा इनका नियमानुसार मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।मानवता की मिसाल कांसाबेल पुलिस परिवार का ये एक और स्तुत्य प्रयास हैजो भूखे को भोजनऔर कमजोर तथा बीमार को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराता हैग्रामवासियों ने पुलिस की इस कार्यवाही पर उनका आभार जताया है -
गेवरा के सीईआई हास्टल में किया गया क्वारेंटाईन, जांच के लिए भेजे गये सभी के सेम्पल
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने एसपी के साथ किया गेवरा हास्टल का निरीक्षण, व्यवस्थाएं देखीं
कोरबा / दिल्ली की निजामुद्दीन में हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों के मरकज में शामिल हुए 20 लोगों को जिला प्रशासन ने कोरबा में टेªस कर लिया है। इनमें से पंद्रह लोग राताखार की अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमीन मस्जिद में रूके हुए थे जबकि पांच लोगों को कोरबा शहर में अलग-अलग जगहों से चिन्हांकित किया गया है। सभी 20 लोगों को आज गेवरा के सीईआई हास्टल में आइसोलेशन में रखा गया है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी 20 लोगों के स्वाब सेम्पल कोरोना जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर भेज दिये हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने एसपी श्री अभिषेक मीणा के साथ गेवरा हास्टल का आज दोपहर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां रूके सभी लोगों को कमरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। इन लोगों को कमरों में ही सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करा दी गई हैं। सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। पुलिस कर्मियों का पहरा गेवरा हास्टल में लगाया गया है, साथ ही मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। आइसोलेट किये गये लोगों को भोजन, पानी के लिए भी पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कर दी गई है।
निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होकर आये राताखार मस्जिद में रूके हुए सभी 15 लोग दिल्ली या उसके आसपास के क्षेत्रों के हैं जबकि अन्य पांच लोग मरकज में शामिल होने कोरबा से निजामुद्दीन गये थे। कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके फैलाव की आशंका को लेकर इन सभी लोगों को आइसोलेट कर लिया गया है। मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के इन सभी 20 लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन्हें सावधानी स्वरूप सेनेटाईजर और मास्क आदि भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिये गये हैं। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, लाक डाउन के दौरान निर्धारित जगहों से बाहर नहीं निकलने और शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा निर्देशों की पूरी जानकारी भी इन्हें दी गई है। इन सभी लोगों को यह भी हिदायत दी गई है कि वे आईसोलेशन की अवधि में पूरी तरह से अलग रहें। रहने की निर्धारित जगहों से बाहर न निकलें, भीड-भाड़ वाले इलाकों में न जायें। इसके साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार या श्वास लेने में तकलीफ जेैसी कोई भी परेशानी होने पर तत्काल शासन प्रशासन के प्रतिनिधियों को सूचित करें।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभी सभी लोग स्वस्थ्य हैं। किसी को भी कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों संबंधी कोई तकलीफ नहीं है। सावधानी बरतते हुए गहन अवलोकन में इन लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा जांच लगातार की जा रही है।
कोरबा में आईसोलेट हुए मरकज में शामिल होने वाले इन लोगों में मुस्तफा बाग दिल्ली के छः, नेहरू बिहार दिल्ली के दो, गाजियाबाद के तीन और सुंदरनगरी दिल्ली, नागलोई दिल्ली, पुरानी दिल्ली तथा बेगुसराय बिहार का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। आईसोलेट हुए इन लोगों में से एक ने बताया कि वे 12 मार्च को रात 10 बजे से 13 मार्च को दोपहर दो बजे तक निजामुद्दीन में हुई तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि मुस्लिम धर्म की मानव कल्याण से जुड़ी बातों और सीखों के प्रचार-प्रसार के लिए वे लोग कोरबा आये हैं। यह सभी लोग दिल्ली से नागपुर, बिलासपुर होते हुए 15 मार्च को कोरबा पहुंचें हैं और तभी से राताखार की मस्जिद में रूके थे।
कटघोरा की दो मस्जिदों में 25 फरवरी और दो मार्च को आए 30 अन्य जमाती भी प्रशासन की निगरानी में
- कटघोरा के पूछापारा की मक्का मस्जिद और पुरानी बस्ती की जामा मस्जिद में भी 30 मुस्लिम धर्मावलंबियों की पहचान प्रशासन ने की है। इनमें से मक्का मस्जिद पूछापारा में 14 लोग रूके हैं जोकि पिछली 25 फरवरी को कटघोरा पहुंचें हैं। इसी तरह ं कामठी महाराष्ट्र से 16 लोग दो मार्च को पुरानी बस्ती की जामा मस्जिद कटघोरा पहुंचें हैं। मक्का मस्जिद में रूके 14 लोगों में से 13 मुस्तफाबाद दिल्ली के रहवासी हैं जबकि एक झारखंड के गढ़वा जिले के मखातू का निवासी है। लगभग एक माह से अधिक समय पहले आये इन लोगों को भी प्रशासन ने एतिहातन मस्जिदों में ही आइसोलेशन में रखा है। जिला प्रशासन की मेडिकल टीम ने 29 मार्च को इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया है और यह सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। इसी तरह कटघोरा की जामा मस्जिद में कामठी महाराष्ट्र के 16 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण दो बार 24 एवं 26 मार्च को मेडिकल टीम द्वारा किया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। सभी को मस्जिद से बाहर नहीं निकलने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने और मस्जिद में रहने के दौरान आपस में एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने की हिदायत भी दी गई है। सभी लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार जैसी परेशानी होने पर तत्काल कटघोरा के स्वास्थ्य केंद्र और जिला प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं।
-
दुर्ग 1 अप्रैल 2020/उचित मूल्य दुकानों में राशन ले रहे लोगो के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है। निगम भिलाई क्षेत्र के लिए किराना एवं दुग्ध सामग्री को घरों तक पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी सहित वॉलिंटियर नियुक्त किए गए हैं। कोई भी नागरिक अब होम डिलीवरी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं। जोन वार सूची तैयार की गई है। भिलाई क्षेत्र में मेडिकल सेवाओं के लिए इनसे संपर्क कर दवाइयां प्राप्त कर सकते हैं। इसका काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। निगम ने हर क्षेत्र में वालंटियर बना दिये है। जरूरत के सामान के पैकेट भी तैयार करा लिए गए हैं। वालंटियर को इसे क्रय करने के लिए राशि भी निगम द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। वो फोन आते ही मिनटों में घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। दवाई की प्रेस्क्रिप्शन भी लोग व्हाट्सअप से वालंटियर को भेज रहे हैं और उन्हें दवा उपलब्ध हो जा रही है।
कलेक्टर ने विशेष रूप से सब्जी जैसी सेवाओं को ठेले के माध्यम से भेजने पर जोर दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश और प्रशासन द्वारा सतत मॉनिटरिंग पश्चात सब्जी उचित दरों पर घर मे ही उपलब्ध हो जा रही है। नगर निगम भिलाई उपायुक्त श्री तरुण लहरे ने इसी तरह वालंटियर के माध्यम से सब्जी मंगाई और उन्हें पेमेंट किया। भीड़ की आशंका को देखते हुए सब्जी बाजार संक्रमण का क्षेत्र बनने की आशंका हो सकती है। इस तरह से सब्जी मंगाए तो उचित दर में सब्जी भी मिलेगी, संक्रमण की आशंका से भी बचेंगे और आपका फ्यूल भी बचेगा। -
दुर्ग 1 अप्रैल 2020/लॉक डाउन होने के कारण जो व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकल कर पा रहे हैं तथा जिन्हें राशन दवाई एवं सब्जियों की अत्यंत आवश्यकता है वह अब इस कार्य के लिए नियुक्त जोन के नोडल अधिकारी तथा वॉलिंटियर को सीधे संपर्क कर ऐसी सामग्री या प्राप्त कर सकते हैं। वॉलिंटियर के कार्य में कुछ महिलाएं भी शामिल है जो इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही है। जैसे ही लोगों से मांग की सूची प्राप्त होता है वैसे ही वॉलिंटियर तत्काल रुप से सेवा देने के लिए सतर्क हो जाते हैं और सामग्री घरों तक पहुंचा देते हैं। लोगों ने भी कहा शुक्रिया वॉलिंटियर इस कठिन परिस्थिति में घर पहुंच सेवा मिल रही है। भिलाई क्षेत्र में वॉलिंटियर सक्रिय रुप से कार्य कर रहे हैं जोन क्रमांक 1 क्षेत्र के जुनवानी, मकान क्रमांक 19 के भागा बाई साहू के यहां दवाई, आर्यनगर कोहका एवं नेहरू नगर ब्लॉक नंबर 27 में राशन सामग्री, नेहरू नगर पूर्व में केके श्रीवास्तव के यहां कच्चा चावल, सुपेला में चंदा कोटवानी के यहां राशन, जुनवानी ग्रीन वैली में सुरेश शर्मा के यहां राशन वार्ड 8 मे सब्जी, वार्ड क्रमांक 12 में जरूरतमंदों को खाना वितरण, राधिका नगर में राशन सामग्री इसी प्रकार जोन क्रमांक 2 क्षेत्र में वार्ड 10 शांति नगर में सब्जी, वार्ड क्रमांक 26 में राशन, जोन क्रमांक 3 छेत्र के सेक्टर 2 में राशन सामग्री, वार्ड क्रमांक 50 एवं वार्ड क्रमांक 23 में राशन सामग्री पहुंचाई गई, जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के खुर्सीपार में ठेला चलाने वाले लोगों को वॉलिंटियर के द्वारा राशन पहुंचाया गया, जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 65 सड़क नंबर 29, वार्ड नंबर 67, सेक्टर 2 एवं सेक्टर 6 में राशन सामग्री वालंटियर द्वारा पहुंचाई गई! इसके अलावा भी अन्य स्थलों पर लोगों की मांग अनुसार अति आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य वॉलिंटियर के द्वारा किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न जोन क्षेत्रों के रहवासियों के लिए जो लॉक डाउन होने के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, बुजुर्ग है, असहाय है या बाहर से आकर रह रहे हैं और कोई सामग्री या दवाइयां लाने वाला नहीं है ऐसे जरूरतमंदों को होम डिलीवरी के माध्यम से सामग्री पहुंचाने का कार्य निगम क्षेत्र में नियुक्त किए गए वॉलिंटियर कर रहे हैं जो कि पार्षदों के माध्यम से उनसे समन्वय बनाकर कार्य करेंगे, पार्षदों को भी वॉलिंटियर की सूची प्रदान कर दी गई ताकि जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके अतिरिक्त इनसे फीडबैक लेने के लिए तथा मानिटरिंग करने के लिए लिए प्रत्येक जोन क्षेत्र के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने जोन क्रमांक 1 क्षेत्र के लिए रेवती रमन शर्मा मोबाइल नंबर 96301-97919, जोन क्रमांक 2 क्षेत्र के लिए श्वेता वर्मा मोबाइल नंबर 92851-07963, जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के लिए पुरुषोत्तम सिन्हा मोबाइल नंबर 88179-10823, जोन क्रमांक चार क्षेत्र के लिए शंकर सुमन मरकाम मोबाइल नंबर 90397-74775 तथा जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के लिए श्वेता महेश्वर मोबाइल नंबर 88173-35877 पर भी संपर्क कर सकते हैं! वॉलिंटियर को कार्य के दौरान उन्हें मास्क पहने सुरक्षा उपायों को अपनाने, समय-समय पर हाथ को बार बार धोने लोगों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है।
-
दुर्ग 1 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो वाकई में राशन सामग्री की जरूरत रखते हैं उन्हें निगम में उपलब्धता के तहत राशन मुहैया कराए जाने की संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है तथा जोन क्षेत्र में राशन भेज दिया गया है प्रत्येक जोन में दानदाताओं से प्राप्त राशन सामग्री जिसमें चावल, दाल, तेल, आटा, प्याज, आलू, गुड, नमक, पोहा, मसाला, हल्दी, एवं मिर्ची शामिल है अत्यंत जरूरतमंदों को प्रदाय किया जाएगा और प्रदाय किए जाने के बाद इसका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। ऐसे जरूरतमंद लोग जिन्हें वाकई में राशन की जरूरत है उनके पास किसी भी प्रकार की राशन लेने की व्यवस्था नहीं है, राशन लेने के लिए पैसे नहीं है, भूखे हैं, गरीब है, लाचार है, उन्हें प्रदाय किया जाएगा। दानदाताओं द्वारा दिए गए राशन जरूरतमंदों को ही मिले इसके सख्त निर्देश जोन के अधिकारियों को दिए गए हैं।
-
दुर्ग 1 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कई ऐसे लोग जो लॉक डाउन के दौरान शहर से बाहर जा नहीं पा रहे हैं, जिनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है, कार्य आदि के बंद के दौरान भटके हुए लोग, रास्तों पर फुटपाथ किनारे सोने वाले लोग, ऐसे लोग जो बेघर हैं और खाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है इन लोगों को आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम के आश्रय स्थलों में ठहराया गया है जिन्हें सुबह चाय, नाश्ता, दोपहर को भोजन, शाम को पुनः चाय एवं रात्रि कालीन भोजन की व्यवस्था के लिए राशन सामग्री प्रदाय की गई! इसके अतिरिक्त इन्हें मास्क, साबुन आदि भी प्रदान किया गया है, ठहरे हुए लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि आश्रय स्थलों पर ही रहे और बाहर न निकले, आश्रय स्थल पर रहने के दौरान भी परस्पर दूरी बनाकर रखें तथा किसी भी प्रकार की दिक्कत एवं समस्या होने पर निगम के अधिकारियों को सूचित करें! बेघर 188 लोगों को प्रियदर्शनी परिसर, नेहरू भवन आमोद भवन वार्ड 12, वैशाली नगर जोन कार्यालय के परिसर, आकाशगंगा रैन बसेरा व जोन क्रमांक 4 के मंगल भवन खुर्सीपार मे ठहराया गया है और इनके भोजन के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। रात्रि में भी निगम के अधिकारी ऐसे लोग जो बेघर है तथा फुटपाथ किनारे, सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन के समीप, बस स्टैंड के आसपास या फिर अन्य क्षेत्रों में भूखे और आवास की तलाश में भटक रहे हैं उन लोगों को निगरानी की जा रही है तथा इस प्रकार के लोगों को आश्रय स्थल में सहारा दिया जा रहा है। शहर में कोई व्यक्ति बेसहारा न भटके इसके लिए निगम भिलाई सतत प्रयासरत है।
विपत्ति की घड़ी में एवं लॉक डाउन के दौरान कुछ संगठन के लोगों ने भी आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों की मदद की है। -
दुर्ग 1 अप्रैल 2020/नोवल कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन घोषित किया गया है ऐसे में सफाई व्यवस्था शहर के क्षेत्रों में जोरो से प्रारंभ है तथा शहर के रहवासी क्षेत्रों को सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। भिलाई निगम के संपूर्ण क्षेत्रों में फाॅगिंग तथा सेनेटाइज का कार्य स्वच्छता विभाग के कर्मचारी कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रतिदिन सड़क व नालियों की सघन सफाई कर रहे है तथा मुख्य सड़कों तथा गली मोहल्लों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के जरिए सेनेटाइज किया जा रहा है। आज खुर्सीपार के बापू नगर क्षेत्र के शिव मंदिर गली में सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया तथा जोन क्रमांक 3 क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 प्रगति नगर के नहर किनारे, बीएसपी क्वार्टर लाइन, एप्रोच रोड, जलेबी चैक, दुर्गा मंदिर लाइन, नेहरू चैक, 18 नंबर रोड, मदर टैरेसा नगर, मयूर गार्डन के पास, जय स्तंभ के पास, ज्ञानोदय स्कूल के आसपास, भैरव मंदिर के पास, सांतिपारा रोड एवं कैंप वन पानी टंकी के समीप, हनुमान मंदिर के पास, जोन 2 क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड, पार्षद गली के पास, तालाब के आसपास, कोआपरेटिव के पास, राजीव नगर गुरुद्वारा के पास, पार्षद लाइन, मार्केटलाइन, आंध्र स्कूल के समीप, कैलाश नगर, गायत्री आटा चक्की के पीछे, सुंदर विहार कॉलोनी, नया पानी टंकी के पास, बाबा दीप सिंह नगर, शांति नगर पटवारी बाड़ी, विवेकानंद कॉलोनी, कौशल्या गली के आसपास, रामनगर एवं जवाहर नगर, रामदेव किराना स्टोर्स के समीप, राजीव गांधी उद्यान के पास, सिन्हा होटल के समीप, फौजी नगर के आसपास सैनिटाइजिंग कार्य के साथ-साथ मेलाथियान, मलेरिया ऑयल छिड़काव, ब्लीचिंग घोल का छिड़काव, चूना छिड़काव तथा जमे हुए पानी में टेमीफास का उपयोग किया गया! कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता के तहत पंपलेट चश्पा किए जा रहे है। निगम प्रशासन आमजन से लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील कर रही है अतिआवश्यक कार्य के बिना घर के बाहर न निकले। नगर पालिक निगम भिलाई के सभी वार्डों में वाहनों से सेनेटाइजेशन एवं शाम को फाॅगिंग करा रही है। फायर बिग्रेड के वाहन के जरिए रहवासी क्षेत्रों में सघन रूप से सेनेटाइज व व्हीकल माउंटेन द्वारा फाॅगिंग कराया जा रहा है एवं सकरी गलियों में भी पाइप के माध्यम से छिड़काव हो रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किए एडवाइजरी के अनुसार बने पाम्प्लेट को जगह-जगह चश्पा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा निगम के कर्मचारी लगातार लोगों के घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर मैलाथियान एवं जला आयॅल का छिड़काव का कार्य कर रहें हैं। गडढो व पानी भरे स्थान पर मच्छर के लार्वा को समाप्त करने टेमिफाॅस का छिड़काव किया जा रहा है। प्रतिदिन निगम क्षेत्र में मैनुअल एवं व्हीकल माउंटेन के माध्यम से फागिंग का कार्य सायं होते ही किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि घरों से न निकले स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने मेंमददगार बने।
उचित मूल्य दुकानों में राशन ले रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था। निगम भिलाई क्षेत्र के लिए किराना एवं दुग्ध सामग्री को घरों तक पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी सहित वॉलिंटियर नियुक्त किए गए हैं। अब होम डिलीवरी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं। जोन वार सूची तैयार की गई है। भिलाई क्षेत्र में मेडिकल सेवाओं के लिए इनसे संपर्क कर दवाइयां प्राप्त कर सकते हैं। इसका काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। निगम ने हर क्षेत्र में वालंटियर बना दिये है। जरूरत के सामान के पैकेट भी तैयार करा लिए गए हैं। वालंटियर को इसे क्रय करने के लिए राशि भी निगम द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। वो फोन आते ही मिनटों में घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा देते हैं। दवाई की प्रेस्क्रिप्शन भी लोग व्हाट्सअप से वालंटियर को भेज रहे हैं और उन्हें दवा उपलब्ध हो जा रही है।कलेक्टर सर ने विशेष रूप से सब्जी जैसी सेवाओं को ठेले के माध्यम से भेजने पर जोर दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश और प्रशासन द्वारा सतत मॉनिटरिंग पश्चात सब्जी उचित दरों पर घर मे ही उपलब्ध हो जा रही है। नगर निगम भिलाई उपायुक्त श्री तरुण लहरे ने इसी तरह वालंटियर के माध्यम से सब्जी मंगाई और उन्हें पेमेंट किया। भीड़ की आशंका को देखते हुए सब्जी बाजार संक्रमण का क्षेत्र बनने की आशंका हो सकती है। इस तरह से सब्जी मंगाए तो उचित दर में सब्जी भी मिलेगी, संक्रमण की आशंका से भी बचेंगे और आपका फ्यूल भी बचेगा। -
दुर्ग 1 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थलों में भूखे, गरीब,लाचार, भिक्षुक इत्यादि जरूरतमंद लोगों को विभिन्न संगठन, समुदाय, संस्था, व्यापारी गण आदि भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं इसके साथ ही ऑक्सीजोन चाय बैंक के द्वारा ऐसे लोगों के लिए चाय पिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए विभिन्न समाजसेवी ने इस विकट परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है और भूखे लोगों को पका हुआ भोजन दोनों समय प्रदान कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। यह शहर के असली हीरो हैं जो ऐसे मुश्किल समय में असहाय लोगों की मदद कर भूख मिटाने का कार्य कर रहे हैं। रोटी बैंक वालों ने लगभग 100 गरीब लोग जो फुटपाथ के आसपास गुजारा करते हैं उन्हें खाना खिला रहे हैं, फील परमार्थ फाउंडेशन के द्वारा 150 पैकेट खाना बनाकर सुबह एवं शाम जरूरतमंदों को वितरण किया जा रहा है, नगर पालिक निगम भिलाई से अक्षय पात्र के माध्यम से बने हुए भोजन को जरूरतमंदों के लिए प्रत्येक जोन क्षेत्र में भेजा जा रहा है आज जोन क्रमांक 1 के लिए 200 पैकेट, जोन क्रमांक 2 के लिए 200 पैकेट, जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के लिए 200 पैकेट, जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के लिए 90 पैकेट एवं जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के लिए 360 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरण करने के लिए उपलब्ध कराया गया! चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं संदीप अग्रवाल, भिलाई रिफॉर्मर सोसाइटी द्वारा भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भूखे लोगों के लिए ऐसे लोग मददगार बनकर उभर रहे हैं और निस्वार्थ भाव से लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
-
लॉक डाउन के दौरान दुर्ग जिले से पंश्चिम बंगाल की ओर साइकिल से यात्रा पर निकला युवक महासमुंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में भर्ती। प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ बताए जा रहे यात्री में नहीं थे कोरोना संक्रमण के लक्षण
महासमुंद 01 अप्रैल 2020/ इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर सतर्कता बरत रहे स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों की जांच-पड़ताल को भी प्रमुखता से लिया है। जहां, एक ओर विदेशी एवं अन्य राज्यों से आए यात्रियों को अट्ठाईस दिवसीय होम क्वारंटीन में रखने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, सरायपाली विकासखंड में एक ऐसा प्रकरण और सामने आया जिसमें एक युवक दुर्ग जिले से पश्चिम बंगाल की ओर साइकिल से ही निकल पड़ा था। घंटों सफर तय करने के बाद जब वह सरायपाली क्षेत्र को पार कर रहा था तो एकाएक उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां, मुस्तैदी से डटे स्वास्थ्यकर्मियों ने हाथों-हाथ उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया और अब यात्री की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में सरायपाली में पदस्थ आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ जनक कुमार जैरी ने दूरभाष पर बताया कि यात्री को जब आइसोलेट किया गया था तब वह काफी थका हुआ था। कमजोरी के अलावा रक्तचाप एवं मधुमेह का पारा भी सामान्य नहीं था। अच्छी खबर रही कि यात्री में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे। यात्री की स्वास्थ्य जांच करने के बाद प्राथमिक उपचार में ड्रिप लगाकर आवश्यक दवाएं दी गईं। जिसके बाद बुधवार को रक्तचाप एवं मधुमेह की नियंत्रित स्थिति के साथ मरीज की हालत स्वस्थ बताई जा रही है। फिलहाल अनुभवी स्वास्थ्यकर्मियों की देख रेख में मरीज का उपचार जारी है। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही उसके डिस्चार्ज होजाने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।क्रमांक/06/06/एस शुक्ल/हेमनाथ -
लॉक डाउन के दौरान भी कोराना वायरस नियंत्रण के लिए स्वास्थकर्मियों को रोजाना ट्रेनिंग दी जा रही है। लेकिन, इस बार फिजिकल गैदरिंग की जगह लिया जा रहा है ऑनलाइन सोशल कम्युनिकेशन ऐप का सहारा
महासमुंद 01 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण को जिले में फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे अहतियाती कदमों में लॉक डाउन को लेकर विभिन्न शासकीय विभागों के काम-काज को भी नियंत्रित किया गया है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने निर्देशित कर सोशल गैदरिंग न करने के साथ केवल आपातकालीन अनिवार्य सेवाओं के लिए ही अनुमति दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए ऑनलाइन सोशल कम्युनिकेशन ऐप यानी जूम ऐप का उपयोग किया जा रहा है। तत्संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार से मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन सोशल कम्युनिकेशन ट्रेनिंग में प्रशिक्षणार्थी को सामूहिक बैठक कक्ष में सशरीर उपस्थित होने की जरूरत नहीं होती, इसके लिए संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को कम्युनिकेशन लिंक दिए गए हैं। जहां, बिना संक्रमणीय स्थिति उत्पन्न किए हाइजीन के साथ प्रशिक्षणर्थी अपने घर या सेवा स्थल पर ही बैठे-बैठे ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ जाते हैं। प्रशिक्षक और प्रशिक्षणार्थी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तरह ही वार्तालाप होता है और बिना भीड़ एकत्र किए ही सुविधाजनक ढंग से जानकारी का आदान-प्रदान किया जा सकता है। श्री ताम्रकार ने बताया कि उक्त कार्य के सुचारू संचालन के लिए विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधकों सहित डाटा प्रबंधकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डाटा अंकन के लिए अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता होने पर संबंधित क्षेत्र के खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अन्य प्रशिक्षित कर्मचारियों को भी काम पर लगाया जा सकता है। क्यों कि विषय गंभीर है इसलिए त्रुटिरहित प्रस्तुतिकरण करने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कार्य में लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही।दूसरी तकनीक है गूगल शीट जो स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वायरस संबंधी रिपोर्टिंग की त्रुटिरहित प्रस्तुति के लिए कारगर साबित हो रही है । इस संबंध में कोरोना वायरस संक्रमण दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने दैनिक रिपोर्ट की जानकारी गूगल शीट के जरिए संप्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। इस तरह की तकनीक का प्रयोग यहां पहली बार किया जा रहा है। जिसमें पूर्व से प्रशिक्षित स्वास्थ्कर्मियों में मौके पर निगरानी व मूल्यांकन का कार्य कर रहे चिरायु दल के सदस्यों सहित महिला एवं पुरुष स्वस्थ्यकार्यकर्ताओं को चार्ज किया गया है। वे कोरोना वायरस प्रकरणों से संबंधित अद्यतन जानकारी का डाटा अंकन गुगल शीट के जरिए कर रहे हैं। बता दें कि गूगल शीट एक ऐसी सुविधा है जो कई डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के लिए एक साथ एक ही कम्यूनिकेशन विंडों की उपलब्धता सुनिश्चित करती है। इसमें सभी एक साथ जानकारी अंकन कर सकते हैं साथ ही इसमें त्रुटि मूल्यांकन व सुधार के विकल्प लिए जिला स्तर पर बैठा नियंत्रणकर्ता ऑनलाइन निगरानी भी करता रहता है।क्रमांक/05/05/एस शुक्ल/हेमनाथ -
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले की मितानिनें घर-घर जाकर हांथ धुलाकर बच्चों से लेकर बड़ों के संग दोहरा रही हैं स्वस्थ स्वच्छता अभ्यास
महासमुंद 01 अप्रैल 2020/ चिकित्सकों की राय में कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों और बुजुर्गों में अपेक्षाकृत अधिक होता है और वैज्ञानिकों की मानें तो साफ-सफाई का अभ्यास न हो तो खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में जिले में कोरोना वायरस के मंडराते संक्रमणीय खतरे को भांप कर मितानिनों ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ झुग्गी बस्तियों में भी लोगों को स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।जिला मितानिन समन्वयक श्रीमति जागृति बरेठ से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे से मिले निर्देशानुसार जिले में संवेदनशील ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की गति और बढ़ा दी गई है। स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर पहले समय निकाल कर कार्य संपादन किया जाता था। लेकिन, अब कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मितानिन पहले स्वयं को सुरक्षित कर मास्क और सैनिटाइजर से लैस करती हैं और इसके बाद उनके कार्य क्षेत्र में निवासरत स्थानीय लोगों के लिए घरों में जाकर स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता के काम में जुट जाती हैं। श्रीमति बरेठ ने बताया कि यहां, वायरस से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की नियमावली को विस्तार पूर्वक समझाया जाता है। जिसमें मूल रूप से नित्कर्म व साफ-सफाई के सही तौर-तरीकों सहित घर के बाहर से जाने व आने के बाद एक-एक मीटर की दूरी बना कर साबुन से भली प्रकार हाथ धोने का अभ्यास कराया जा रहा है। मौके पर ग्रामीणों को जागरूकता जानकारी दे रही बागबाहरा की मितानिन प्रशिक्षक सुश्री रमा यादव के अनुसार बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता वयस्क (जवान) लोगों की तुलना में अपेक्षाकृत कम होने के कारण उनमें संक्रमण के खतरे की अधिकता को देखते हुए मास्क पहनने और सैनिटाइजर के उपयोग करने संबंधी हिदायत भी दी जा रही है।बताया जा रहा है कि प्रारंभिक चरण में ही विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा और सरायपाली के संवेदनशील क्षेत्रों में तकरीबन सैकड़ा भर से अधिक घरों में जाकर स्वच्छता अभ्यास को दोहराया जा चुका है और आगामी चरण में यह अभ्यास अन्यत्र क्षेत्रों में भी निरंतर जारी रहेगा। -
देश की राजधानी के संदेहास्पद संपर्क की अवस्था में आने वाले जिले के 10 स्थानीय संदिग्ध प्रकरणों में निगरानी जारी। वर्तमान में लक्षण नहीं, लेकिन दिखने पर रखे जा सकते हैं क्वारंटीन पर
महासमुंद 01 अप्रैल 2020/ जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया गया कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम का दल लगातार केंद्र व राज्य से मिलने वाले प्रकरणों की सूची के आधार पर भी अंकेक्षण कर रहा है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ऐसे ही दस नए संदिग्ध प्रकरणों की जानकारी जिला कार्यालय की ओर प्रेषित की गई है, जिनकी स्थिति अब भी संदेहास्पद बनी हुई हैं। इनमें नौं सदस्य ऐसे बताए जा रहे हैं जो एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। वहीं, शेष बचा एक अन्य प्रकरण सरायपाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसके संबंध में सूचना संबधी स्पष्टीकरण न हो पाने की स्थिति में अद्यतन जानकारी पुलिस विभाग की ओर संप्रेषित की गई है।तत्संबंध में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार से मिली जानकारी के मुताबिक इन प्रकरणों के संदर्भ में देश की राजधानी यानी की दिल्ली के संपर्क में आने की सूचनाएं प्रबल हैं। लेकिन, परिवहन मार्ग की पूर्णरूपेण पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसे में उन्हें संदेहास्पद स्थिति में चिकित्सालयीन आइसोलेशन में रखा गया है और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य का मुआयना किया जा रहा है। इधर दूसरी ओर, चिन्हांकन के कार्य में जुटे अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उनका परिवहन इतिहास जानने में जुटे हुए हैं। निगरानी, परीक्षण एवं प्रकरण के परिवहन मार्ग की पूरी जानकारी स्पष्ट होने के बाद उनमें कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी लक्षण दिखने जैसी परिस्थिति बनने पर आगामी व्यवस्था एवं कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल सभी प्रकरणों में विभाग द्वारा उचित देख-रेख प्रदान की जा रही है।होम आइसोलेशन की संख्या हुई तेजजिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने बताया कि जैसे-जैसे सूचना तंत्र मजबूत व लोगों में संक्रमण सुरक्षा के प्रति जानकारी और जागरूकता में इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन होम आइसोलशन की संदिग्धावस्था में रखे जाने वाले प्रकरणों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इस ओर देर शाम समाचार लिखे जाने तक होम आइसोलेटेड प्रकरणों का आंकड़ा एक सौ अस्सी प्रकरणों को पार चुका था। जिसमें से विगत 48 घंटों के भीतर ही तकरीबन अस्सी नवीन प्रकरण उजागर हुए थे। -
एक मार्च के बाद अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय या फिर अंतर्राज्यीय यात्रा चाहे तीनों किसी भी वर्ग की हो अब चौहद की जगह अट्ठाइस दिनों तक पालन करना होगा होम आइसोलशन का नियम, न मानने वालों पर लग सकती हैं आईपीसी की धाराएं
महासमुंद 01 अप्रैल 2020/ स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी शाखा से मिली अद्यतन जानकारी के मुताबिक यद्यपि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण प्रवेश के प्रमाण नहीं मिले हैं, तथापि संक्रमण की चपेट में आ सकने वाले संदिग्ध प्रकरणों की संख्या में इजाफा होने की पुष्टि जरूर हो रही है। ऐसे में शासन स्तर से मिले नए दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण दल के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि सरकार ने सावधानी का स्तर और भी बढ़ा दिया है। अब एक मार्च 2020 के बाद अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतराज्यीय स्तर पर यात्रा कर जिले में वापस लौटे सभी लोगों को होम आइसोशन में रहने की हिदायत के साथ नवीन निर्देशों में होम आइसोलेशन की अवधि चौदह दिनों से बढ़ा कर अट्ठाइस दिन कर दी गई है। इसके नियमों का पालन लगातार अट्ठाइस दिनों तक निरंतर जारी रखने के लिए कहा गया है। ऐसे में जहां एक ओर विभाग द्वारा विदेशी या कोविड 19 संक्रतिक प्रकरणों के संपर्क में आने वाले आमजन व तत्संबंधित में संदेहास्पद परिस्थितियों में आंके जाने वाले यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे नियमों की नवीन निर्देशिका के प्रति जागरूक हों और जब तक अट्ठाइस दिनों का आंकड़ा पार न कर लें तक तक होम आइसोलेशन की नियमावली का शब्दशः पावन करें। नियम तोड़ने वालों को चेताते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी होम क्वारंटीन का चिन्हांकित व्यक्ति नियमावली को तोड़ता है तो इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है। संबंधित के विरुद्धआईपीसी की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में एक ओर जहां, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से मिले निर्देशानुसार जमीनी स्तर पर पड़ताल कर जागरूकता लाने वाले अमलों के साथ मौके पर निगरानी और क्वारंटीन केंद्र आपातकाल सेवाएं प्रदाय करने वाले अधिकारी व कर्मचारी कार्यस्थल पर चौबीसों घंटे डटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने जनसामान्य से स्वयं अपने परिवार एवं संपूर्ण जिले की सलामती के लिए होम आइसोलेशन में निवासरत संदिग्ध मरीजों से अपील की है कि वे बिना वजह बाहर न निकलें और अपने घरों पर रह कर ही पूरी सावधानी बरतें। जांच रिपोर्ट धनात्मक आने या स्थिति के होम आइसोलेशन से बाहर होने पर विभाग द्वारा संचालित क्वारंटीन केंद्र से संपर्क साझा जाएगा और आगामी सुविधा एवं सेवाएं प्रदाय की जाती रहेंगी।क्रमांक/02/02/एस शुक्ल/हेमनाथ -
किसानों की हितों के लिए साथ है जिला प्रशासन
सूरजपुर 01 अप्रैल 2020/ आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी स्टेडियम परिसर में संचालित मंडी बाजार का निरीक्षण कर किसानों से बात कर स्थिति के संबंध में रूबरू हुए और सुरक्षा के मानको का पालन सहित कोरोना महामारी से लड़ाई में सभी के सहयोग से सूरजपुर को जीत मिलेगी इसपर चर्चा के दौरान यहां पहुंचे किसानों, व्यवसायीओ और लोगों से चर्चा कर उत्साहवर्धन करते हुए, समस्याओं पर हर समय जिला प्रशासन उनके साथ बताया और किसी भी समस्या पर संवाद सूरजपुर के हेल्फलाईन नंबर पर फोन कर अवगत कराने को कहा है। कलेक्टर श्री सोनी के इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सभी लोग कलेक्टर की सहजता से वार्तालाप, सब्जियांखरीदना, खेती के संबंध में जानकरीयों महिलाओं से उपज की दर पर जानकारी लेते देख किसी ने खुशी तो किसी ने सराहना व्यक्त किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने बाजार के संबंध में कहा की कोरोना के संक्रमण से उत्पन्न हुई इस गंभीर स्थिति में भी जनसहभागिता के साथ कम समय में सुरक्षित मंडी की परिकल्पना को टीम वर्क के साथ साकार किया गया।नगरीय क्षेत्रों में संचालित इन मंडियों कहे या किसान बाजार सूरजपुर की पहचान बन रहा है। इसके शुरू होने से न सिर्फ आमजनो, कृषको, व्यपारियो को संक्रमण व प्रभाव से सुरक्षित बचाव के साथ जन सुविधाओं का निरंतर संचालन हो रहा है और जो बिचैलिए इन परिस्थितियों में कालाबाजारी, किसानों का शोषण करनें के फिराक में थे ,वे हतोत्साहित हुए हैं।वहीं हम लाकडाउन मे भी किसानों को उनके मेहनत की उपज का रेट निर्धारित होने से ठगी की शिकायत नहीं हो रही है। किसान इन मंडियों में उत्पादकों को सही दाम पर विक्रय कर लाभ प्राप्त कर रहे है, साथ ही उपभोक्ता को भी कम दर पर सब्जी मिल रही है। उन्होंनें कहा कि कोरोना से डरे मत, सुरक्षा के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए लडाई पर विजय जरूर हासिल होगी। सभी सोशल डिस्टेसिंग बना कर रखें। सर्दी, खांसी, अथवा इस प्रकार की किसी भी समस्या पर संवाद सूरजपुर के हेल्फलाईन नंबर पर फोन कर अथवा स्वास्थ्य अमले को सूचित करें और डरने की जगह अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने बाजार का दौरा कर सब्जी विक्रेताओं से मूल्य पूछ कर जानकारी ली जिसमें आलू, प्याज, टमाटर, लहसुन तथा ज्यादातर उपयोग होने वाली सब्जियों का मूल्य पूछ कर मूल्य की जानकारी ली, कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने इस दौरान पीढ़ा की महिला रघुमेन उम्र 45 वर्ष, रूनियाडीड की लोकमनिया 40 वर्ष से पालक, धनियापत्ती, खीरा और तरबुज खरीदकर अन्य किसान से चर्चा की और वाजीब दाम पर सब्जी बेचने वाले किसानों की सराहना भी की जिसमें मोंसगीरईराकी के सब्जियों के दाम को सराहा साथ ही किसानों से चर्चा करनें के दौरान उपज की जानकारी लेकर कहा कि हमारे यहां से पूर्व की भाती अनुसार सब्जियां पड़ोसी जिलों, प्रदेशों तक जाती रही है, वर्तमान में भी किसी किसान की उपज उसके अनुसार वह विक्रय कर सकता है, इसके लिए सिलफिली थोक मंडी, उचडिह मंडी में तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की टीम किसानों की हर परेशानियों के समस्याओं का समाधान करने में जुटी हुई है। बीते दिवस देर शाम ग्राम सिलफिली में इसी तरह का एक मामला सामने आया, जिसमें ग्रामीण वाहन को गांव के अंदर आने नही दे रहे थे। कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षित मानकों का पालन कर माल वाहकवाहनो को आवागमन में किसी तरह से बाधा या परेशानी नहीं आएगी ,इसके संबंध में ग्रामीणो से चर्चा उपरांत संबंधित किसान की उपज उचित दर पर विक्रयहेतु झारखंड वाहन में लोडकर भेजा है। आप सभी इस तरह से सुरक्षित तौर पर अपनी उपज को वास्तविक दर पर विक्रय कर सकते हैं। साथ ही बाजार स्थान में मास्क ओर स्वास्थ्य सुविधा दे रहे स्वयं सेवी लोगों के लिए टेंट व्यवस्था करने के लिए एस डी एम् सूरजपुर को निर्देशित किया साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन सही तरीके हो इसकी सतत निगरानी करने सीएमओ नगरपालिका को निर्देश दिए।