- Home
- छत्तीसगढ़
-
बिलासपुर जिले के मरवाही वन मंडल में एक बार फिर हाथियों के दल के पहुँचने की खबर आ रही है गुरुवार रात को हाथियों का दल मरवाही वन मंडल के लमना गांव पहुंच गया है. जिससे ग्रामीण काफी चिंतित हैं ग्रामीणों ने कह कि वह रात को सोए हुए थे तभी कुछ आवाजे आनी शूरु हुई और जब उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो बाहर में हाथियों का झुंड मौजूद था. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों की चहल पहल पर नजर रखे हुए है.
-
रायपुर : हैदराबाद में गैंग रेप के आरोपियों के एनकाउंटर की खबर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोई भी अपराधी अगर भागने की कोशिश करें, तो पुलिस के पास कोई और तरीका नहीं होता है. मुझे लगता है इस मामले में न्याय हुआ है. जानकारी हो कि आज तड़के रिकंस्ट्रक्शन के दौरान चारो आरोपियों को भागने के दौरान एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है जिसकी आम लोगों में खुशी भी है.
-
जशपुरनगर : जिला प्रशासन द्वारा जशपुर में पहली बार आयोजित ओपन नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप स्पर्धा आज 6 दिसम्बर से शुरू हो रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस शतरंज स्पर्धा में 170 से ज्यादा खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 दिसम्बर को बालाजी मंदिर स्थित कम्यूनिटी हॉल में होगा। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए विभिन्न प्रांतों से शतंरज के नामी-गिरामी खिलाड़ी जशपुर पहुंचे है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज शाम कम्यूनिटी हॉल पहुंचकर प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की पहल पर युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत् यहाँ जशपुर ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक किया जा रहा है।यह चैम्पियनशिप शतरंज के नये नियम से स्वीस सिस्टम से कुल 08 राउण्ड खेली जायेगी।
यह प्रतियोगिता ओपन वर्ग में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक होगी। प्रतियोगिता हेतु विभिन्न वर्ग में 28 पुरस्कार, कुल 2 लाख 28 हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्राफी रखी गई है। ओपन पुरूष वर्ग में 10 , ओपन महिला वर्ग में 08 एवं जशपुर के खिलाडियों हेतु 10 पुरस्कार है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आवास हेतु रियायती दर पर होटल उपलब्ध कराया जा रहा है । प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु 4 अनुभवी शतरंज आर्बिटर विशेष रूप से रायपुर से आए हैं। - जशपुरनगर : प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक में संचालित आकांक्षा प्रोजेक्ट के माध्यम से दुलदुला विकासखंड को सर्वश्रेष्ठ विकासखंड बनाने का संकल्प वहां के शिक्षकों एवं बीआरसी ने लिया। आकांक्षा प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन यूनिसेफ एवं रूम-टू-रीड के संयुक्त तत्वाधान में दुलदुला ब्लॉक के 109 प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को 4 दिन का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज दुलदुला पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यूनिसेफ की कंस्टलेंट सुश्री शिखा राणा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि जिले में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ की मदद से आकांक्षा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों के भाषा-ज्ञान को बेहतर बनाकर पढ़ाई लिखाई को रूचिकर बनाना है। उन्होंने कहा कि दुलदुला में यह प्रोजेक्ट पाॅयलेट के रूप से शुरू किया गया है। इसको सफल बनाना आपसब की जिम्मेदारी है। बेहतर परिणाम के आधार पर ही आने वाले दिनों में इसको जिले के अन्य विकासखंडों में लागू किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि आपसब को अध्ययन और अध्यापन का तौर तरीका सीखने का एक नया अवसर मिला है। आप अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और बच्चों का भविष्य गढ़े। कलेक्टर ने शिक्षकों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद जताई की दुलदुला ब्लाॅक प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देगा। कलेक्टर ने इस मौके पर आकांक्षा प्रोजेक्ट के लिए विशेष तौर पर प्रकाशित पुस्तकों का सेट भी शिक्षकों को प्रदान किया।इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य विनोद गुप्ता ने भी शिक्षकों को संबोधित किया और शिक्षकों का आहवान किया कि अपने विद्यालय को वह सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप विकसित करें। यूनिसेफ की सुश्री शिखा ने कहा कि प्रशिक्षण में आए सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। निश्चित तौरपर हमें बेहतर परिणाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों काा डिमाॅसटेशन अच्छा रहा है। इस प्रोजेक्ट के माॅनिटरिंग और सपोर्ट के लिए भी यूनिसेफ सिस्टम तैयार करेगा। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने भी बताया कि आईडू, वीडू, एण्ड यू डू, के माध्यम से भाषा को सरल तरीके से सीखने और सीखाने का तरीका बेहद प्रभावशाली है। इसके जरिए बच्चों के भाषा ज्ञान को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि जशपुर जिले में शुरू किए गए आकांक्षा नामक अभिनव कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए 4 दिसम्बर से शुरू हुआ है। यहां यूनिसेफ की सुश्री शिखा राणा के मार्गदर्शन में यूनिसेफ और रूम-टू-रीड के 8 विशेषज्ञ 140 चयनित शिक्षकों, संकुल केन्द्र समन्वयकों एवं शिक्षा अधिकारियों को 4 दिन का प्रशिक्षण दे रहे है। -
धमतरी : कलेक्टर रजत बंसल ने आज बोड़रा स्थित लैम्प्स में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोड़रापुरी के किसान भगत द्वारा बेचने के लिए अमानक धान लाकर फड़ में रखा गया था। इस पर कलेक्टर ने काफी गहरी नाराजगी जताई और लैम्प्स प्रबंधक अमरनाथ साहू को निलंबित करने एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनीष मोहन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी खरीदी केंद्र में अमानक धान की खरीदी ना की जाए, इस पर संबंधित अधिकारी सतत निगाह रखे। उन्होंने साथ ही पटवारी, सचिव एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मौके पर एस.डी.एम. धमतरी मनीष मिश्र भी उपस्थित रहे । - जांजगीर-चाम्पा : नावापारा के डभरा घोघरी रोड के पास आज गुरुवार (5 दिसंबर) को एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जिससे गुस्स्साए लोगों ने सड़क जाम किया मिली जानकारी के अनुसार डभरा घोघरी रोड के कॉलेज मोड पर आज बाइक से कॉलेज आ रहे छात्र को ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया जिससे छात्र दिलेश्वर साहू निवासी नवापारा मालखरौदा की मौत हो गई घटना से गुस्साए छात्रों ने शराब भट्टी बंद करने को लेकर सड़क जाम किया करीब तीन घंटो तक डभरा से चन्द्रपुर हसौद खरसिया मार्ग बंद रहा
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की पांचवी कड़ी का प्रसारण 8 दिसम्बर रविवार को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम.चैनलों और राज्य के क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता शुरू की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘आदिवासी विकास हमारी आस‘ रखा गया है।
-
दुर्ग : कांग्रेस ने दुर्ग नगरीय निकाय के लिए अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जारी की गई सूची में कई वर्तमान पार्षदों के नाम ही नहीं हैं यानि वर्तमान पार्षदों के टिकट कट गए हैं, वहीं कई पार्षदों के रिश्तेदारों को पार्टी ने टिकट दिया है. कुछ वार्डो में अभी भी कांग्रेस को सही उम्मीदवार की खोज है इसलिए उन्होंने उन वार्डो के लिए कोई उम्मीदवार फाइनल नहीं किया है दुर्ग के 60 में से 58 प्रत्याशी घोषित किये गए हैं,
सूची
1.लिखन साहू
2.पुष्पा देवांगन
3.आनंद कपूर ताम्रकार
4.सोनिया सिन्हा
5.सत्यवती पटेल
6.राजेश यादव
7.मनदीप भाटिया
8.अब्दुल गनी
9.बिजेंद्र भारद्वाज
10.सुष्मिता साहू
11.शिव कुमार वैष्णव
12.रविन्द्र महाजन
13.संजय कोहले
14.शंकर सिंह ठाकुर
15.पायल नेताम
16.देवश्री साहू
17.तेजबहादुर बंछोर
18.निर्मला साहू
19.कांसीराम रात्रे
20. अभी नाम नहीं
21.ज्ञानेंद्र देवांगन
22.पालन कुमार गाडा
23.सुखवंत कौर रंधावा(रानी)
24.किशन आहूजा
25.राजकुमार नारायणी
26.सत्यवती वर्मा
27.मनीष कुमार बघेल
28.मासुब अली
29.रामकली यादव
30.भोला महोबिया
31.मदन जैन
32.धीरज बाकलीवाल
33.मेनका वर्मा
34.कन्या ढीमर
35.गंगा साहू
36.ऋषभ जैन
37.श्रद्धा सोनी
38.सरस्वती सिन्हा
39.शकुन ढीमर
40.नजहत परवीन
41.हमीद खोखर
42.मनी बाई गीते
43.दीपक साहू
44.लक्ष्मण चंदनिया
45.कमला शर्मा
46.शकुन पाल
47.उजली सेनापति
48.महेश्वरी ठाकुर
49.राकेश शर्मा
50.ज्ञानदास बंजारे
51.पोषण लाल साहू
52.एमन साहू
53.भोजराज यादव
54.अनूप कुमार चंदनिया
55.शकुंतला राजपूत
56.लक्ष्मी ढीमर
57.जमुना साहू
58.बृजलाल पटेल
59. अभी नाम नहीं
60.जयश्री जोशी
-
रायपुर : प्रदेश कांग्रेस आज अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने रात में बैठकर नाम फाइनल किया है। आज शाम तक या देर रात नामों का ऐलान हो जाएगा। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए पुनिया ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी तब भी पार्टी के पास 60 प्रतिशत सीटें थीं।अब सरकार बनने के बाद हमने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। यह निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ में एक तरफा चुनाव होगा।
-
आईएएस अधिकारी चंद्रकांत उइके का मुंबई में इलाज के दौरान निधन हो गया है वे समाज कल्याण विभाग के संचालक थे और आबकारी विभाग में आयुक्त पद पदस्थ थे. वे कई महत्वपूर्ण पदों जिनमे डीपीआर संचालक, संस्कृति विभाग संचालक, पीएससी सचिव, आबकारी व अन्य कई विभागों में महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से बीमार थे.
-
रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड मामले में आज फिरोज सिद्दीकी वॉइस सैंपल देने के लिए गंजपारा स्थित SIT के दफ्तर पहुंचे हुए थे मीडिया से बातचीत के दौरान उसने कहा कि पूरे प्रकरण में लोकतंत्र की हत्या हुई है, जिसको उजागर करने के लिए उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी भी आवाज इस स्टिंग ऑपरेशन डिवाइस में है फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन के ऑडियो-वीडियो के डिवाइस SIT के टीम को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद भाजपा का एक बड़ा चेहरा खुलकर सामने आएगा और जो आरोपी है वह बहुत जल्द बेनकाब होंगे.
-
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती करने की बड़ी खबर आ रही है मिल रही जानकारी के अनुसार रमन सिंह की जेड प्लस सुरक्षा हटाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वही रमन सिंह के परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा में भी कटौती की गई है। वही चित्रकोट से कांग्रेस विधायक रामजन बेंजाम को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इसे बदले की राजनीति बताया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र में गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती की गई है उसके बदले में अब यहां रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती की गई है।
- जशपुरन :निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने दिव्यांग बच्चों को जब सांकेतिक भाषा (साईन लेग्वेंज)में अपना नाम बताया तो कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने खुशी से हवा में हाथ हिलाकर उनका स्वागत एवं अभिवादन किया। यह अवसर था, जशपुर जिला मुख्यालय में समग्र शिक्षा के तत्वाधान में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय स्पोटर््स इवेन्ट के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का। कलेक्टर श्री क्षीरसागर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप पहुंचे थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में दिव्यंाग बच्चों ने गीत पर सामूहिक नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति देने के बाद पुष्पगुच्छ भेंटकर पश्चात् उनका स्वागत करने के साथ ही सांकेतिक भाषा में उन्हें अपना नाम भी बताया। जिसका अनुवाद मंच पर मौजूद बीआरपी कुमारी यशोदा सिदार ने किया। दिव्यांग बच्चों द्वारा अपने की स्पेलिंग को सांकेतिक भाषा में बताए जाने के दौरान ही कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने अपने नाम की स्पेलिंग की सांकेतिक प्रस्तुति सीख ली।उद्बोधन के दौरान उन्होंने बच्चों को अपने नाम की स्पेलिंग सांकेतिक भाषा के जरिए दी तो कार्यक्रम में मौजूद दिव्यांग बच्चों सहित सभी लोगों ने हवा में हाथ लहराकर उनके इस सफल प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बेहतरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने साईन लेग्वेंज को सीखने के लिए इच्छुक लोगों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि साईन लेग्वेज सीखना आसान है। इसके जरिए हमें दिव्यांग विशेषकर मूकबधिर एवं श्रवणबाधित बच्चों की बातों एवं उनकी भावनाओं को समझना आसान होगा। उनका लालनपालन एवं देखभाल बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने इस मौके पर दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित स्पोटर््स के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस दो दिवसीय आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को राजीवगांधी शिक्षा मिशन की ओर से उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम मंे जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री विनोद कुमार पैंकरा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 6-14 वर्ष दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दिव्यांग बच्चों ने जलेबी दौड़, मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, 100 एवं200 मीटर दौड़ सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर ने आयोजन में शामिल बच्चों उनके पालकों सहित कार्यक्रम के आयोजन में सहभागी सभी लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डी.डी.स्वर्णकार, राजेश अम्बष्ट ने किया।
-
नारायणपुर में ITBP के जवानों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है और इसे दुखद और दुर्भाग्यजनक कहा है साथ ही उन्होंने इस घटना की जांच होनी चाहिए की भी बात कही है सीएम ने कहा कि, 'इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपाय किए जाने चाहिए. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं'.
- TNISजशपुर : 03 दिसंबर 2019/ नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत् पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के पैड न्यूज पर पर निगारानी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित की गई है। इस समिति में सहायक संचालक श्री नसीम अहमद खान, वरिष्ठ पत्रकार श्री अमान्नुलाह मलिक को शामिल किया गया है।यह समिति पार्षद प्रत्याशी के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक, केवल नेटवर्क, वेब चैनल और सोशल मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित समाचारों की माॅनीटरिंग करेगी।समिति द्वारा किसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रकाशित और प्रसारित समाचार पैड न्यूज होने पर संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जाएगा और पैड न्यूज प्रमाणित होने पर व्यय का आंकलन कर प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। इसी तरह समाचार चैनल, केबल नेटवर्क अथवा सोशल मीडिया में राजनैतिक प्रकृति के विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व प्रत्याशी को मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से पूर्व प्रमाणन कराना जरूरी होगा। चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, पम्पलेट, ब्रोसर, हेण्डबिल आदि प्रचार सामाग्री में मुद्रक और प्रकाशक का नाम और संख्या अंकित करना भी अनिवार्य है। इस तरह के प्रचार सामाग्री पर व्यय राशि की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति को देनी होगी।
- TNISजशपुर : 03 दिसंबर 2019/प्रधानमंत्री श्रम योग मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी हैं। जिले में अब तक 6 हजार से अधिक लोग इस योजना के तहत् अपना पंजीयन करा चुके हैं। श्रम विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर लोगों को इस योजना की जानकारी देने के साथ ही उनके पंजीयन की प्रक्रिया भी पूरी कराई जा रही है। इस योजना मंे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष एवं मासिक आय 15 हजार से कम हैं वह शमिल हो सकते हैं। इसके लिए प्रति माह उन्हें 55 रुपए से 200 रुपए तक (उम्र के अनुसार) किश्त जमा करनी होगी। 60 वर्ष की उम्र के बाद प्रतिमाह उन्हें तीन हजार रुपए की पंेशन मिलेगी।भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना के अन्तर्गत जिले के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक और छोटे व्यापारी अपना पंजीयन करा सकते हैं। यह दोनों योजना स्वेच्छिक और अंशदायी योजना है। आवेदक को पंजीयन कराने के लिए बैंक खाता और आधार कार्ड देना जरूरी है।श्रम पदाधिकारी ए.एस.पात्रे ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष आयु समूह रिक्शा चालक, निर्माण श्रमिक, फेरीवाला, मध्यान्ह भोजन रसोईयां, ईट भट्टांे में काम करने वाले श्रमिक, रोजगार सहायक, कोटवार, मनरेगा के मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनाबाड़ी सहायिका, मितानिन, सफाई कामगार, एक हेक्टेयर से कम कृषि भूमि वाले किसान, खेतीहर मजदूर, स्वसहायता समूह के सदस्य, कलेक्टर दर पर कार्यरत दैनिक वेतनभोगी, मस्टर रोल पर काम करने वाले, प्लेसमेंट कर्मी, संविदा कर्मी आदि इस योजना में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते उनकी मासिक आय 15 हजार रूपए ज्यादा न हो। ऐसे व्यक्तियों को ईपीएफ, ईएसआईसीसी, एनपीएस का सदस्य भी नहीं होना चाहिए।इसी तरह व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना में वार्षिक डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओव्हर वाले छोटे व्यापारी एवं स्वरोजगारी मजो आयकरदाता नहीं हैं, शामिल हो सकते है। इन दोनों योजनाओं में आयु के अनुसार हर महीने न्यूनतम 55 रूपए से अधिकतम 200 रूपए का अंशदान करना होगा। केन्द्र सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का अंशदान दिया जाएगा। इसके बाद योजना में शामिल व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर हर महीने 3 हजार रूपए का पेंशन मिलेगी। यदि पेंशन धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति अथवा पत्नि को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन प्राप्त होगा। इच्छुक व्यक्ति इन योजनाओं में शामिल होने के लिए जिले के किसी भी लोकसेवा केन्द्र सीएससी, व्हीएलई में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
-
रायपुर सेंट्रल जेल से गैंगवार की घटना सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में बंद रफीक और रक्सेल गैंग के बदमाशों के बीच झड़प हो गई इस झड़प में एक युवक घायल हो गया युवकों ने कांच के गिलास को तोड़कर उसे चाकू की तरह इस्तेमाल किया। घायल का इलाज मेकाहारा अस्पताल में कराया जा रहा है। यह विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुई है ।
-
राजनांदगांव से लगे गढचिरौली में कमलापुर पर्यटन स्थल के पास आज नक्सलियों ने तोड़ फोड़ की है। नक्सलियों ने पर्यटन स्थल को तहस नहस कर दिया है। कोलामरका पर्यटन स्थल को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। बता दें कि नक्सली पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं और आज दूसरे दिन उन्होंने यह उत्पात मचाया है
-
रायपुर : केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और व्यापारियों एवं स्व-रोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों और छोटे व्यापारियों से कामन सर्विस सेंटर में पंजीयन कराने की अपील की गई है। यह दोनों योजना स्वेच्छिक और अंशदायी योजना है। इन दोनों योजना के अन्तर्गत शामिल व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रतिमाह 3 हजार रूपए का पेंशन मिलेगा। इच्छुक व्यक्ति जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर में इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन करा सकता है। आवेदक के पास जनधन खाता और आधार कार्ड होना जरूरी है।
अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष आयु समूह के मनरेगा श्रमिक, रिक्शा चालक, निर्माण श्रमिक, फेरीवाला, मिड डे मील कामगार, बोझा उठाने वाले, ईट भट्टा कामगार, रोजगार सहायक, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानीन, सफाई कामगार, एक हेक्टेयर से कम कृषि भूमि वाले किसान, खेतीहर मजदूर, स्वसहायता समूह के सदस्य, कलेक्टर दर पर कार्यरत दैनिक वेतनभोगी, मस्टर रोल पर काम करने वाले, प्लेसमेंट कर्मी, संविदा कर्मी आदि इस योजना में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते उनकी मासिक आय 15 हजार रूपए ज्यादा न हो। ऐसे व्यक्तियों को ईपीएफ, ईएसआईसीसी, एनपीएस का सदस्य भी नहीं होना चाहिए।
इसी तरह व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना में सालाना डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओव्हर वाले दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल मिल मालिक, वर्कशॉप मालिक, कमीशन एजेंट, रियल इस्टेट एजेंट, छोटे होटल, रेस्तरा मालिक और अन्य छोटे व्यापारी जो आयकरदाता नहीं हैं, शामिल हो सकते है। इन दोनों योजनाओं में आयु के अनुसार हर महीने न्यूनतम 55 रूपए से अधिकतम 200 रूपए का अंशदान करना होगा। केन्द्र सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का अंशदान दिया जाएगा।
इसके बाद योजना में शामिल व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर हर महीने 3 हजार रूपए का पेंशन मिलेगा। यदि कोई व्यक्ति योजना में शामिल होने के बाद योजना से बाहर निकलता है तो उसे बचत बैंक ब्याज दर के साथ संचित राशि वापस कर दी जाएगी। यदि पेंशन धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति अथवा पत्नि को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन प्राप्त होगा।
इच्छुक व्यक्ति इन योजनाओं में शामिल होने के लिए जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर में अपना पंजीयन करा सकते हैं। यहां असंगठित कामगारों को योजना की पूरी जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित श्रम पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
-
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार को समाप्त हो गया अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सत्रावसान की घोषणा की. यह सत्र समय से पहले खत्म कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव की घोषणा की वजह से सभी दल ने सत्रावसान पर सहमति दी थी. इसके बाद अनिश्चितकाल के लिए सत्र स्थगित कर दिया गया. ये भी जानकारी आ रही है कि अब फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में बजट सत्र होगा. इस दौरान बजट पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 6 बैठकों में तकरीबन 30 घंटों तक चर्चा हुआ और 8 विधेयक पारित हुए
-
सूरजपुर सुभाष गुप्ता ।
रामानुजनगर से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 53 जेए 2803 वाहन को रामानुजनगर पुलिस ने रुकवाने की कोशिश किया गया लेकिन संदिग्ध वाहन रुकने की बजाये तेज गति से दौडाने पर पुलिस ने वाहन पीछा कर रोकने की कोशिश के दौरान वाहन खेत में घुस गया और ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया उक्त वाहन 2 नग भैंसी और 13 नग भैंसा थे जिसमें से एक की मृत्यु हो चुका था जबकि तीन भैंसों गंभीर रूप से घायल हुये। कोतवाली पुिलस ने पशु अधिनियम की कार्यवाही करते हुये वाहन जप्त कर पशुओ को गौशाला भेज दिया गया है। बरहाल पुरा मामला पशु तस्करी से जोडकर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि सूरजपुर जिला अब गौ तस्करी का केन्द्र बनता जा रहा है ,गौ तस्करों के लिए सूरजपुर से कई मार्ग के अलावा स्थानीय लोंगो के साथ मिलने के साथ पुलिस प्रशासन की मिली भगत की आरोप लग रहे है ।सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायतों से गौ तस्करों की ट्रक पिकप वाहन रोजाना रात्रि में दौड़ रहै है। सुत्रो के अनुसार पशु तस्करी मे पुलिस के हाथ रंग होने की बाते सामने आ रह है तभी तो पुलिस अब तक पशु तस्करी के मामले मे कोई बड़ा कार्यवाही या दबिश नही देखको को मिल रही है। पुलिस की ठोस कार्यवाही नही करने की वजह से ग्रामिण अब खुद सामने आ कर पशु तस्करी को रोकने का कार्य कर रहे है।
गौ -तस्करी के रास्तेग्रामीणे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ तस्कर बडी संख्या मे एकत्रित किये गये गाय और बैलों को ग्राम पंचायत भंवराही ,तरका ,जुर के आसपास से बंद ट्रंकों और पिकप वाहनों में उनके पैरों को मोड़कर बाँध कर लोड कर बसदेई , भैयाथान ,ओड़गी,मोहरसोप बेरियर सहित ,बिहारपुर के रास्ते बैढ़न होते हुऐ उत्तर प्रदेश भेजा जाता हैं,इसी तरह ग्राम सूरता से तस्कर रामानुजनगर, सूरजपुर ,बसदेई से भैयाथान ,भैसामुंडा ,प्रतापपुर ,होते हुए अन्य प्रदेशों को निकल जाते हैं ।आखिर तस्करों को बिना मदद इतने पुलिस के नाक के नीचे से गौवंशों की तस्करी समझ से परे है
जप्त गौवंश बदलने के मामले जानकारी देने से बच रही पुलिस।गोंगपा अध्यक्ष जयनाथ केराम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये बताया कि पिछले दिनो हुई कार्यवाही मे जप्त मवेशियों के बदलने की बात सामने आने पर ,थाना प्रभारी से गौशाला जाकर भौतिक सत्यापन कराने को कहा गया तो टाल-मटौल किया गया।सुपुर्द नामे और मवेशियों की हुलिया से संबंधित दस्तावेज और फोटो मांगा गया तो संबंधित विभाग के द्वारा घुमाया जा रहा है।
जप्त मवेशियों के बदलने का आरोप भी
विगत 5 नवंबर को जनप्रतिनिधियो ,नागरिको के द्वारा ओड़गी से बिहारपुर रोड में रात्रि 11 बजे पूर्व सूचना पर दो पिकप वाहनों से 11नग मवेशियों को छुड़ाकर ओड़गी पुलिस के हवाले किया गया था । पुलिस पर आरोप है कि तस्करों से मोटी रकम लेकर उन मवेशियों के बदले कमजोर मवेशियों को गौशाला भेज दिया और जप्त सभी मवेशियों को तस्करों के हवाले कर दिया गया ,गौरतलब है कि मवेशी जप्ती के दौरान गोंगपा नेता जयनाथ सिंह केराम ,गौ रक्षा समिति के प्रमुख मनोज पांडेय ,जनपद सदस्य राजेश तिवारी के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे ,और उस दौरान मवेशियों का फोटो ग्राफी और विडियो बनाया गया था -
सूरजपुर- प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से लगे ग्राम पम्पापुर के जुनापारा निवासी मृतक सुकुल साय पैकरा 50 वर्ष के कलयुगी पुत्र श्याम शरण पैकरा ने तडके अज्ञात कारणो से घर मे रखे सबंल से सर मे मारकर मौत के घाट उतार दिया,बताया जा रहा है कि आरोपी पुत्र की मानसिक हालत ठीके नही रहने पर उसका ईलाज किया जा रहा था। तो वही पडोसियो ने बताया कि आरोपी के मानसिक हालात ठीक नही था वह कई दिनो से घर से नदारद था बीती रात आरोपी अपने घर पहुचा था किसी बात पर उसने अपने ही पिता पर हमला कर मौत के नीद सुला दिया। घटना की जानकारी लगते ही पडोसियो पुलिस को सुचना दी,मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने घटना का निरिक्षण कर आरोपी के विरुद्ध 302धारा के तहत गिरफतार कर लिया है।
-
सूरजपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वहिर्दुरहमान की उपस्थिति मे आज 02 दिसम्बर 2019 को स्थानीय निर्वाचन में ड्यूटी लगाये गये जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें जोनल अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में कम से कम चुनाव पूर्व 3 दिन दौरा करना अनिवार्य बताया गया। मतदान केन्द्र पर बुनियादी सुविधायें हैं या नहीं इसकी जानकारी सर्वप्रथम ली जायेगी जिसमें जल की व्यवस्था, बिजली, वाललेखन में मुख्य रूप से मतदान केन्द्र का नाम, क्रमांक और दिनांक लिखना अनिवार्य है। मतदान केन्द्र में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प की सुविधा भी सुनिश्चित करना अनिवार्य है तथा मतदान के अंदर एवं मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधी में आदर्श आचर संहिता के प्रावधानों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी भी जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष 03 दिवस में दी जायेगी।
मतदान के दौरान जोनल अधिकारियों को कम से कम एक मतदान केन्द्र में 03 बार दौरा करना अनिवार्य होगा एवं पीठासीन अधिकारी के पास उपलब्ध विजीट सीट में दौरे का समय और हस्ताक्षर अनिवार्य है। प्रत्येक दो-दो घण्टे की जानकारी एवं मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की व्याहारिक जानकारी भी दी गई। जिसमें गोदरेज एवं छत्तीसगढ़ टाईप की पेटीयों को खोलना व सील बंद करना एवं मतदान के दौरान स्थानीय निर्वाचन चुनाव के विभिन्न अधिनियमों के तहत् अपने साथ-साथ मतदान केन्द्र में पदस्थ कर्मचारियों पर भी धारा 5 एवं 8 लागु रहेगा। कर्मचारी एवं अधिकारी किसी भी अभ्यर्थी के पक्ष में याचना एवं निर्देश किसी भी मतदाता एवं एजेंट को नही दे सकेंगें। साथ ही साथ मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधी में धारा 7,8,9,10,11 पूर्णतः मतदान दिवस में लागु रहेगा।
मतदान समाप्ति के पश्चात् निर्धारित वाहन एवं निर्धारित रूट से ही रिटर्निंग आफिसर के संग्रहण केन्द्र में दलों को लेकर जायेंगें जहाॅ सामग्री जमा की जायेगी। जबतक समस्त मतदान केन्द्र के दलों का एवं मतदान का प्रतिशत् महिला/पुरूष के आंकडे़ का मिलान नहीं हो जाता तबतक जोनल अधिकारी संग्रहण केन्द्र में तैनात रहेंगें। रिटर्निंग आफिसर के द्वारा मतदान पश्चात् जोनल अधिकारियों को कार्यमुक्त किया जायेगा। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी.सोनी प्राचार्य एवं डाॅ0 मोहन पाण्डेय पशु चिकित्सा अधिकारी बिश्रामपुर के द्वारा संपन्न कराया गया। -
सूरजपुर : 2 दिसम्बर 2019 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में एड्स विष्व दिवस के उपलक्ष्य में जिला सूरजपुर के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदषन में एच0आई0व्ही0 एड्स के विषय में संगोष्ठीे आयोजन किया गया जिसमें वी0एम0 कॉलेज बिश्रामपुर आईएनआरसी काॅलेज सूजरपुर व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एनसीसी के छा़त्र उपस्थित रहे।
जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर0एस0 सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शषि तिर्की, नोडल अधिकारी डॉ. विघाभूषण टोप्पो जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. अजय मरकाम, सुनील दत्त तिवारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के द्धारा एच0आई0व्ही0 एड्स के बचाव एवं रोकथाम के बारे मे बताया गया।
विष्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य मे जन जागरूकता रैली मुख्य कार्यपालन अधिकारी अष्वनी देवांगन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के द्धारा हरी झंडी दिखाकर निकाली गई जागरूकता रैली। यह रैली जिला चिकित्सालय सूरजपुर से होते हुए सूरजपुर बस स्टैंड तक निकाली गई। सभाकक्ष सूरजपुर में संगोष्ठी मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में पहला एवं दुसरा स्थान आई0एन0आर0 सी0 काॅलेज सूरजपुर तथा तिसरा स्थान वी0एम0 काॅलेज विश्रामपुर ने प्राप्त किया व भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अंजली साहू, दुसरे में दिव्यांका देवागन तथा अदिति तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डाॅ0 सीमा गुप्ता, सुरेष गुप्ता मीडिया प्रभारी, राम कुमार सिंह, प्रवीन कुमार, राहुल कुमार मांझी, अनिल कुमार, विक्की गुप्ता, धरम राज, विजय सिन्हा, महेन्द्र यादव, विनोद सिंह, संजित सिंह, उमेष गुप्ता, आहाना प्रोजेक्ट सूरजपुर शुभम गुप्ता एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें -
रात्रि के वक्त बस, ट्रेन व अन्य परिवहन साधनों की जा रही आकस्मिक चेकिंग।
सूरजपुर: महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों पर रोक लगाने, रात्रि के वक्त बस, ट्रेन व अन्य परिवहन साधनों का आकस्मिक चेकिंग करने, पुलिस कर्मियों को ड्यूटी आते एवं लौटते समय संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही किसी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना पर फौरन कार्यवाही करने और ऐसे मामलों में संवेदनशीलता के साथ निपटने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है।
इसी परिपेक्ष्य में सोमवार 2 दिसम्बर को चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी व उनकी पुलिस टीम ने शिवनगर स्थित दिव्य दीप हाईस्कूल एवं तारा के हायर सेकेण्डरी स्कूल के लगने एवं छुट्टी होने के दौरान स्कूली बच्चों के आने-जाने का ब्यौरा लिया और बच्चों को किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आने की समझाईश दी। तारा पुलिस महिलाओं एवं बच्चों के आने-जाने वाले ऐसे स्थान जो सुनसान होते है उन्हें चिन्हांकित कर ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग कर रही है। रात्रि के वक्त बस स्टापेज पर बस व अन्य सवारी वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए जिले की पुलिस ड्यूटी आने एवं वापस लौटते समय संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए हुए है।