- Home
- छत्तीसगढ़
- बलरामपुर : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षा में जेण्डर गेप को कम करने, श्रेष्ठपालकत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता, बालिका-महिला सुरक्षा, ई-साक्षरता संबंधी विषयों पर आधारित “बगराबो आखर अंजोर” विषयक संगोष्ठी का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2020 को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में महिला साक्षरता विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षा के क्षेत्र में जेण्डर गेप को कम करने, श्रेष्ठपालकत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता, बालिका महिला सुरक्षा, ई-साक्षरता के महत्व को प्रतिपादित करने, समाज में महिलाओं की पूर्व स्थिति, वर्तमान स्थिति एवं शिक्षा-साक्षरता के माध्यम से उनके सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम संबंधी व्याख्यान कुशल वक्ताओं द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सर्व विकासखण्ड परियोजना अधिकारी एवं विकासखण्ड लोक शिक्षा समिति के अधिकारियों को संगोष्ठी हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 08 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में न्यूनतम 05-05 नवसाक्षर/ई-साक्षरत महिलाओं के सम्मान के साथ ही उन्हें अपने विचार प्रकट करने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।इसी क्रम में समिति के पदाधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी संबंधी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के साथ ही महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रेरक फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। संगोष्ठी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधियों, विभिन्न महिला समूह/मंडल एवं समाजसेवी संगठन के पदाधिकारियों, जिले के प्रबुद्ध नगारिकगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे।
- विशेष शिविर का आयोजन कर बधिरता से संबंधित रोगियों का किया जा रहा उपचारबलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में विश्व बधिरता दिवस कर्ण देखभाल जागरूकता अभियान पखवाड़ा 03 मार्च से 17 मार्च 2020 तक मनाया जा रहा है। विश्व बधिरता दिवस के पर जनजागरूकता हेतु नर्सिग काॅलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा असरफी देवी नर्सिंग इंस्टीटयूट बलरामपुर से जिला चिकित्सालय बलरामपुर तक रैली निकाली गयी तत्पश्चात् क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विश्य बधिरता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बलरामपुर में बधिरता से संबंधित रोगियों निदान व उपचार के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान अब तक 105 कान रोग संबंधी मरीजों का परीक्षण व उपचार विशेषज्ञ डाॅ मेश्राम एवं डाॅ बसंत सिंह द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित रैली व क्विज का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नर्सिंग के प्राचार्या द्वारा किया गया।
- विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करें: श्री पैकराबलरामपुर: जनपद पंचायत बलरामपुर के सामान्य सभा की बैठक जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विनय कुमार पैकरा के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष/सदस्य सहित खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।जनपद पंचायत बलरामपुर की सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के विभागीय गतिविधि के संबंध में जानकारी दिये। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पैकरा ने विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अगामी बैठक में विभागवार कार्यों की जानकारी सभी जनपद सदस्यों को फोल्डर बनाकर बैठक के पूर्व देने हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सामान्य सभा की बैठक में ग्रीष्मकाल में सभी हैण्डपम्पों को मरम्मत कर सोखता गढ्ढा व मवेशियों के पेयजल हेतु पानी टंकी सभी ग्राम पंचायतों में बनाने का निर्णय लिया गया। जनपद पंचायत के पदाधिकारियों ने जनपद पंचायत बलरामपुर के सार्वजनिक सड़कों में ग्रामीणों के द्वारा ट्रेक्टर एवं अन्य वाहन अनाधिकृत रूप से खड़े किये जाते हैं जिससे सड़क दुर्घटना हो रही है। जिसे रोकने हेतु सभी ग्राम पंचायतों को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत जुर्माना और अतिक्रमण हटाने हेतु तहसीलदार बलरामपुर से कार्यवाही हेतु सहयोग लेने की बात कही गई। बैठक में 01 अप्रैल 2020 से जनपद पंचायत कार्यालय एवं सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक प्याऊ संचालित करने का प्रस्ताव रखा गया। जनपद पंचायत सदस्यों द्वारा बैठक में पेंशन योजना और सुखद सहारा योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान किया गया। साथ ही खण्ड स्तरीय अधिकारियों से अपने-अपने विभाग में चल रहे गतिविधियों के संबंध में जनप्रतिनिधियांे को समय-समय पर अवगत कराना सूनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।बैठक में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानूप्रताप दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सर्व जनपद पंचायत सदस्य, श्रम पदाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. सहित अन्य विभाग खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपास्थित रहे।
- शांति व्यवस्था बनाये रखने आम जनता से सहयोग की अपीलबलरामपुर :होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यों से होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही।होली त्यौहार में शांति व्यवस्था हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने जिले के समस्त निवासियों से अपील की है, कि वे होली दहन के लिए हरे पेड़-पौधे को न काटें, सड़कों के बीचों-बीच होलिका दहन न करें, रंग गुलाल के प्रयोग में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें, चेहरे पर नकाब का प्रयोग न करें एवं वाहन धीमी गति से चलाएं व तीन सवारी न बठाएं साथ ही नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की है। अतिरक्ति जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर ने बताया कि होली त्यौहार के दिन अति आवश्यक सेवाएं जैसे दवाई दुकान, दुग्ध, सब्जी की दुकान खुली रहेंगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम ने शांति समिति की बैठक में बताया कि त्यौहार के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली दहन स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो इसका विशेष ध्यान रखें। रात्रि में होली दहन तक विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा गश्त कर नजर रखी जाएगी, साथ ही भांग या शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत् निगरानी रखी जाएगी एवं उन पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने होली, रंगपंचमी पर्व पर मुखौटे एवं नुकसान पहुंचाने वाले रंगों, कीचड़ आदि का प्रयोग नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है, अतः ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें, जिससे बच्चों का प्रभावित हो।बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री एन.एल. धृतलहरे, थाना प्रभारी बलरामपुर, शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
- कार्य में अनियमितता बरतने पर दो पटवारियों को कारण बताओं नोटिसबलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने समय-सीमा बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे प्रत्येक सप्ताह राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक लें। कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठक में पहुंचे। उन्होंने राजस्व संबंधी सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। पटवारियों को अभिलेख शुद्धता के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कनकपुर के पटवारी धर्मपाल एवं विजयनगर के पटवारी कपिलदेव को कार्य में अनियमितता बरते जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने राजस्व अधिकारियों को अभिलेख शुद्धता, सीमांकन, नक्शा बाटांकन, नजूल भूमि का सर्वे कर फ्री होल्ड करने की प्रक्रिया जैसे विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पटवारियों द्वारा किये जा रहे आॅनलाईन एन्ट्री एवं दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने एस.डी.एम को डायवर्सन के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर डायवर्सन के लिए लिये जाने वाले शुल्क का भुगतान करवानें के निर्देश दिये। उन्होंने पटवारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य में लापरवाही न बरतें तथा अनावश्यक रूप से मामलों को लंबित न करें एवं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करें।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार श्री भरत कौशिक, नायब तहसीलदार श्री सालिक राम, अनुभाग के सर्व राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।
-
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि ’हम सब देशवासियों को आप पर बेहद गर्व है। हम सबको विश्वास है कि फाइनल में भी आप अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे’। श्री बघेल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की तरफ से फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। - जशपुर : विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 27 फरवरी को विधिक सेवा शिविर का आयोजन ग्राम भेलवंा अंतर्गत थाना तुमला में किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिन्दल ने उपस्थित महिलाओ को बताया कि यदि कोई पति या पत्नी बिना किसी युक्तियुक्त कारण के अपने जीवन साथी को छोड देता है तो जिस पक्षकार को छोडा गया है वह हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 9 के तहत परिवार न्यायालय में दाम्पत्य अधिकारों के प्रतिस्थापन के लिए याचिका पेश कर सकता है।
श्री जिंदल ने आगे बताया कि कोई पक्षकार विवाह विच्छेद के लिए याचिका पेश करता है तो हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 24 के तहत वाद कालीन भरण पोषण का भी प्रावधान है। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 125 में उस महिला को भी भरण पोषण प्राप्त करने का अधिकार है जिसके विवाह का विच्छेद हो गया हो और जिसने पुर्नविवाह नही किया हो। श्री जिन्दल ने घरेलू हिंसा में प्रत्यर्थी के कार्य से पीडिता के स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन, अंग की या चाहे उसकी मानसिक या शारीरिक भलाई की अपहानि या उसे कोई क्षति या ऐसा संकट होता है या उसके साथ अपमान, उपहास, तिरस्कार गाली और विशेष रूप से संतान या नर बालक के न होने के संबंध में अपमान या उपहास किया जाता है या उसे किसी चीज से जिसकी वह विधिपूर्ण रूप से हकदार है उससे वंचित किया जाता है तो उक्त कृत्य घरेलू हिंसा की परिधि में आयेगा।छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम के बारे में बताते हूए कहा कि धारा 5 के अनुसार जो कोई टोनही के रूप में पहचानी गयी किसी महिला को शारिरिक या मानसिक रूप से क्षति पहुचायेगा तो वह जुर्माने सहित 5 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डनीय होगा तथा छ0ग0 टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 6 के अनुसार जो कोई यह दावा करता है कि वह टोनही के रूप में पहचानी गयी किसी महिला का झाड फूंक आदि से ईलाज कर सकता है तो वह जुर्माने सहित 5 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डनीय होगा तथा छ0ग0 टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 7 के अनुसार जो कोई टोनही के रूप मे किसी प्रकार की क्षति कारित करने की शक्ति रखने का दावा करता है तो वह जुर्माने सहित 1 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डनीय होगा। उक्त कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलायें उपस्थित थी। - जशपुर : विधिकसेवा प्राधिकरण द्वारा 24 फरवरी को विधिक सेवा शिविर का आयोजन जोकारी हाईस्कूल अंतर्गत थाना कुनकुरी में किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिन्दल ने उपस्थित छात्रो को बताया कि भारतीय संविधान के अनु़च्छेद 15 (3) में स्पष्ट प्रावधान है कि राज्य स्त्रियों और बालको के लिए विशेष प्रावधान कर सकता है। भारतीय सविधान के अनुच्छेद 21-ए में निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया गया है।उक्त अधिनियम के अनुसार किसी बालक को कैपिटेशन फीस देने की बाध्यता नही है तथा बालक के अभिभावक को किसी स्क्रीनिग प्रकिया से गुजरना नही होगा तथा धारा 16 के अनुसार किसी बालक को प्रांरभिक शिक्षा पूर्ण करने तक निष्काषित नही किया जायेगा। धारा 17 के अनुसार किसी बालक के साथ मारपीट नही की जायेगी। श्री जिन्दल ने छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्थाओं में प्रताड़ना का प्रतिषेध अधिनियम, 2001 के बारे में बताते हुए कहा कि धारा 3 के अनुसार किसी शैक्षणिक संस्था का छात्र या तो प्रत्यक्षतः या परोक्ष या अन्य प्रकार से रैगिंग में भाग नहीं लेगा। धारा 4 के अनुसार रैगिंग करना या रैगिंग का प्रयास या उसका दुष्प्रेरण दण्डनीय अपराध है। छात्रो को समझाया कि रैगिंग से दूर रहे। श्री अमित जिन्दल ने उपस्थित छात्रो को अनेक उपयोगी जानकारी भी दी। इस दौरान प्रिसिपल तथा अन्य अध्यापकगण तथा बडी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद थे।
- जशपुर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने 10 मार्च होली त्यौहार के मद्देनजर जिले में शराब के क्रय-विक्रय को पूर्णतः प्रतिबंधित रखने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत् जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकाने, मद्य भण्डारण भण्डारागार, एवं कमान्डेट-81 बी.एन.सीआरपीएफ जशपुर को स्वीकृत एफएल एक्ट को 9 मार्च को रात्रि 9 बजे से 11 मार्च को दिन 11 बजे तक पूर्णतः बंद रहेंगें। सर्व संबंधितों को इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
- जशपुर : जशपुर स्थित माॅडल स्कूल की कक्षाओं में अब विद्यार्थियों दाखिला स्कूल द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर होगा। अभी तक स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं एवं स्कूली परीक्षाओं में प्राप्तां के आधार पर होता था। चंूकि कक्षा 5वीं से आठवीं तक राज्य शासन द्वारा गे्रड सिस्टम लागू किया गया है। इसके चलते माॅडल स्कूल में दाखिला के लिए चयन परीक्षा लिए जाने की अनुमति विधिवत दी गई है।शाला के प्राचार्य ने बताया कि माॅडल स्कूल के कक्षा छठवीं में कुल 35, कक्षा आठवीं में 3, नवमी में 01, तथा ग्यारहवीं में 12 सीटे रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों पर चयन परीक्षा की मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक छात्र अपने इलाके के बीईओ अथवा माॅडल स्कूल(पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जशपुर) के प्राचार्य के पास 4 अपै्रल 2020 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रवेश पत्र 3 अपै्रल को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदक विद्यार्थियों को मिलेगा। चयन परीक्षा 7 अपै्रल को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला जशपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से 01 बजे तक होगी। चयन हेतु प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत् अक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- सूरजपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिह से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ मिषन के वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंतर्गत रिक्त पदों के लिए 21 अक्टुबर 2019 को जारी विज्ञापन के अंतर्गत Audiolgist, Tech Assistant- Audiometric, Nursing officer, Block manager-Account, District manager-Data (IDSP), Secretarial Assistant, Social worker, OT Technician, Tech.Assistant- Hearing Impaired Children, Sr-Nursing Officer का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें इच्छुक अभ्यार्थियों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्राप्त आवेदन का चयन स्क्रू्रटनी समिति के निरीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची तैयार किया गया हैं। पात्र एवं अपात्र के सूची का प्रकाषन जिले के वेबसाईट www.surajpur.nic.in पर किया गया हैं। उक्त जारी पात्र एवं अपात्र सूची के संबंध में दावा आपत्ति 11 मार्च 2020 तक जमा किया जा सकता हैं। विलम्ब से प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में राज्य शासन की योजना से सूरजपुर में गाय के गोबर को कण्डे के रूप में ही इस्तेमाल करती आई गाँव की महिलाओं को अब एक नया रोजगार मिल गया है। शासन द्वारा गाँव-गाँव गोठान बनाने की पहल ने सबकों एक नया रोजगार से जोड़ दिया है। गोठान से एक साथ निकलने वाला गोबर न सिर्फ उपयोगी हो गया है बल्कि गाँव की अनेक महिलाओं के खाली हाथों को काम देने के साथ उन्हें आमदनी भी मुहैया कराने लगा है। गोठान के गोबर से तैयार होने वाला जैविक खाद 10 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।जिले में विकासखंड भैयाथान के 17 गौठान, ओड़गी के 9 गौठान, प्रतापपुर के 18 गौठान, प्रेमनगर के 7 गौठान, रामानुजनगर के 11 गौठान, सूरजपुर के 24 गौठान कूल 86 गौठान में कुल 578 वर्मी बेड के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है। जिसमें अबतक भैयाथान विकासखंड के गौठानो से 86 हजार किलोग्राम उत्पादन कर 16 हजार 523 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट लगभग 162106 रूपये का, ओड़गी विकासखंड के गौठानो से 11 हजार किलोग्राम उत्पादन कर 18 हजार 600 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट लगभग 184500 रूपये का, प्रतापपुर विकासखंड के गौठानों से 30 हजार 500 किलोग्राम उत्पादन कर 5 हजार 928 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट लगभग 56093 रूपये का, प्रेमनगर विकासखंड के गौठानों से 20 हजार 800 किलोग्राम उत्पादन कर 6 हजार 138 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट लगभग 60015 रूपये का, रामानुजनगर विकासखंड के गौठानों से 18 हजार 200 किलोग्राम उत्पादन कर 9 हजार 536 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट लगभग 90508 रूपये का, सूरजपुर विकासखंड के गौठानों से 54 हजार किलोग्राम उत्पादन कर 25 हजार 477 किलोग्राम लगभग 2,54,770 रूपये का विक्रय किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 82 हजार 202 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट 8 लाख 7 हजार 992 रूपये का विक्रय किया गया है।केचुआं से तैयार इस जैविक खाद की उपयोगिता को जानने समझने के पश्चात लोग इसे लेने पहुंच रहे है। जैविक खाद की मांग बढ़ने से इस कार्य में संलग्न स्व सहायता समूह की महिलाओं में बहुत खुशी का माहौल है। गोठनों से निकलने वाला गोबर गाँव की अनेक महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह में आगे बढ़ाने के साथ उनकी आमदनी भी बढ़ा रहा है। विक्रय की गई कामोस्ट खाद की राशि गौठान समिति के खाते में जमा की जा रही है
-
सूरजपुर : जिला प्रषासन द्वारा आयोजित सक्षम सूरजपुर अंतर्गत सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा 08 मार्च 2020 को लेकर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवंागन, वन मण्डलाधिकारी श्री जे0आर0 भगत, अपर कलेक्टर श्री एस एन मोटवानी की उपस्थिति में पर्यटन स्थल केनापारा में अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में सायकिलिंग प्रतिस्पर्धा के लिए आवष्यक व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। जिसमें विभिन्न स्थानों से इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने आ रहे अतिथियों के स्वागत, कार्यक्रम की रणनीति, सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उदघाटन स्थल पण्डोंनगर मंें नर्तक दल की व्यवस्था एवं प्रदर्षनी, सभी हाईड्रेषन पाॅइंट में लोक नृत्य, समापन स्थल केनापारा के कार्य आदिम जाति कल्याण विभाग को, प्रत्येक पर्यटन स्थल में गाईड हिन्दी एवं अग्रेंजी की व्यवस्था जिला षिक्षा अधिकारी सूरजपुर को दिया गया। जिससे प्रतिभागियों को पर्यटन स्थल की जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही सभी विभागों को दिये गये कार्यो को सुचारु रुप से कार्य करने हेतु निर्देषित किया। कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को उचित एंबुलेंस, चिकित्सा व्यवस्था करने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने बताया कि पर्यटन स्थल केनापारा में सुरक्षा को देखते हुए जिले के लगभग 400 पुलिस जवान विभिन्न साइकलिंग रूट में तैनात रहेंगे। जिससे किसी भी प्रकार की घटना न घट पाये।
विदित हो कि जिला प्रषासन सूरजपुर द्वारा सक्षम सूरजपुर पहिये विकास के अंतर्गत सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा का आयोजन 08 मार्च 2020 को किया जा रहा है जिसमें सूरजपुर जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य, अन्य राज्यों के अलावा विदेषी प्रतिभागी में भाग ले रहे है। प्रतिस्पर्धा का प्रारंभ 08 मार्च को प्रातः 08 बजे से पण्डोनगर में किया जायेगा। उदघाटन पष्चात प्रतिभागी राष्टपति भवन पण्डोनगर, पिलखा क्षीर सिलफिली से लटोरी सोनगरा होते हुए कर्क रेखा सक्तिपारा को देखते हुए पर्यटन केन्द्र केनापारा पहुंचेंगे लगभग 100 किलोमिटर की दूरी तय कर प्रतिभागी समस्त पर्यटन स्थल को देखते हुए आखिरी के 15 किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें 16 वर्ष से 45 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष वर्ग को प्रथम आये विजेता को 21 हजार, द्वितीय 15 हजार व तृतीय 10 हजार की राषि एवं 45 वर्ष के अधिक महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमषः 15 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार की राषि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही समापन स्थल केनापारा में महिलाओं हेतु ब्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रथम आये विजेता को 10 हजार, द्वितीय 7 हजार व तृतीय को 5 हजार राषि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। - क्षतिग्रस्त फसलों का सही आकलन करने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए उचित निर्देशसूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज 04 मार्च 2020 को जिला मुख्यालय से दूरस्थ अंचलों में शामिल प्रतापपुर विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत गोंदा पंहुचकर ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों में खुद जाकर आकलन एवं निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने शासन की मंशानुरूप प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज स्वयं किसानों के खेतों में जाकर ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों में लगे फसलों का आकलन एवं निरीक्षण किया। तथा राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी लगा दी गई है जिससे समय पर क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन किया जा सके तथा किसानों को सही समय पर मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जा सके।कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने उपस्थित किसानों को आश्वस्त किया कि क्षतिग्रस्त फसलों का सही आकलन कर मुआवजा राशी प्रदाय की जाएगी। जिसमें जिला प्रशासन के सभी अमले अधिकारी, कर्मचारी कार्य में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि हर हालत में प्रशासनिक अमला प्राथमिकता के साथ किसानों के हितों की रक्षा के साथ फसलों पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए सही आकलन कर मुआवजा क्षतिपूर्ति राशि जारी किया जाएगा जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहे इस हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने राजस्व विभाग एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से क्षति हुए फसलों का सही आकलन कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देषित किया है।
- बेमेतरा - छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973(क्र. 23 सन् 1973) की धारा 13(1) के तहत् परपोड़ी निवेश क्षेत्र गठन का छ.ग. राजपत्र मे प्रकाशन दिनांक 12 दिसंबर 2014 को किया गया है। परपोड़ी निवेश क्षेत्र में ग्राम पथरीखुर्द, भटगांव, तितरियाभाट, बंजारपुर, धौराभाठा, कुरलू, गातापार, जानो सम्मिलित ग्राम है। संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग ने बताया कि छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973(क्र. 23 सन् 1973) की धारा 15(1) के तहत् परपोड़ी निवेश क्षेत्र के वर्तमान भूमि उपयोग संबंधि मानचित्र एवं रजिस्टर का प्रकाशन 04 मार्च को कार्यालय नगर पंचायत परपोड़ी में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र आम जनता के अवलोकन हेतु रखा गया है। यदि उक्त मानचित्र मे किसी भी प्रकार का आपत्ति अथवा सुझाव हो तो प्रदर्शनी स्थल नगर पंचायत परपोड़ी कलेक्टोरेट बेमेतरा (छ.ग.) एवं संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग मे प्रकाशन दिनांक से एक माह के भीतर लिखित आवेदन दे सकते है।
-
बेमेतरा -संचालनालय पंचायत द्वारा सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस रविवार 8 मार्च के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत से अधिक महिलायें पंचायतों में निर्वाचित होकर अपने पदेन दायित्व का निर्वहन कर रही हैं, यह महिला सशक्तिकरण की अनुकरणीय पहल है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के जनपद पंचायत बेमेतरा, बेरला, साजा एवं नवागढ़ के सी.ई.ओ. को विकासखण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे इस का आयोजन करने के निर्देश दिए है।पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को मनाया जाना है। जिसके संबंध में संचालनालय पंचायत विभाग द्वारा दिशा-निर्देश प्रसारित किये गये हैं, उक्त तिथि को ग्राम पंचायत मुख्यालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में महिला पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, उत्तराधिकार तथा अवसर की समानता पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महिला स्व-सहायता समूह, स्वच्छता दूत, महिला जागृति समिति, महिला मण्डल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, ए.एन.एम कार्यकर्ता और सामुदायिक संसाधन व्यक्ति आदि का सहयोग लिया जाएगा। - बेमेतरा :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल द्वारा बेमेतरा जिले में रंग पर्व होली के अवसर पर आगामी 10 मार्च 2020 दिन मंगलवार को जिस दिन रंग खेला जाएगा उस दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त आशय की आदेश कलेक्टोरेट कार्यालय से जारी कर दिया गया है। 10 मार्च शुष्क दिवस के अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मंदिरा एफ.एल.-1 सी.एच.-2 एवं मको सम्पूर्ण जिले में मद्य भंडारण भण्डारागार बंद रहेगा। कलेक्टर ने पुलिस एव आबकारी अमले को सम्भावित मंदिरा विक्रय अड्डों पर सतत निगरानी और नियन्त्रण रखने के आदेश दिये है
- बेमेतरा :-ऊर्जा एवं जलसंरक्षण हेतु एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह-जागरुकता कार्यशाला सम्पन्न कृषि विज्ञानकेन्द्र, बेमेतरा एवं छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में जिले के किसानो को ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप् में श्रीमती रीता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के अधिष्ठता डाॅ. के.पी. वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्रीजी.पी. आयम, सहायक अभियंता (के्रडा) श्रीडी.एस. सिदार, ऊर्जा दक्ष उपकरण के डीलर श्री राकेश सोमनानी एवं अन्य वैज्ञानिकगणों की उपस्थिति रही। किसानो को ऊर्जा एवं जल संरक्षण की जानकारी डी. एस. सिदार के द्वाराविस्तृत रूप से दी गई। इनके द्वारा सोलरसुजला योजना के तहत् विभागीय अनुदान सहित सिंचाई पम्पों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम केमुख्य अतिथि बेमेतरा कलेक्टर श्री तायल ने ऊर्जा संरक्षण के विषय पर किसानों को बारीकी से समझाया तथा उन्हे जल संरक्षण के लिए भी जागरुक किया।कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठता ने किसानो को जैविक खाद का महत्व बताते हुए उन्हे जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया तथा फसल अवशेष की उपयोगिता की भी जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख श्री आयम द्वारा किसानों को ऊर्जा एवंजल का प्राणी मात्र के लिए महत्व को समझाते हुए इन प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग एवं संरक्षण हेतु कृषकों को सलाह दी गई एवं खेती के विभिन्न तकनिकों तथा जैविक विधि द्वारा मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने का सुझाव दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री जितेन्द्र जोशी ने ऊर्जा एवं जल संरक्षण हेतु उपयुक्त व चिन्हित कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में कृष विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण डाॅ. एकता ताम्रकार, डाॅ. चेतना बंजारे, डाॅ. प्रज्ञा पाण्डेय, एवं डाॅ वेधिका साहू की भूमिका सराहनीय रही।
-
बेमेतरा :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर त्यौहारी सीजन को ध्यान मे रखते हुए कार्यालय उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला- बेमेतरा के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा द्वारा कल फर्म केशरवानी मिष्ठान भण्डार, दाढ़ी से बर्फी का विधिक नमूना संकलित किया गया है व फर्म अशोक होटल से खराब बुंदी लड्डू व बर्फी को मौके पर नष्ट कराया गया। फर्म कांशीराम होटल, लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार का निरीक्षण कर जलेबी बनाने हेतु अखाद्य रंग से तैयार किए गए मैदा को नष्ट कराया गया एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप अनुपालन करने निर्देशित किया गया।
होली त्यौहार के अवसर पर ताकि आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित मिठाइयां/खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसलिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला बेमेतरा द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों होटल, मिष्ठान भंडार इत्यादि का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी खाद्य प्रतिष्ठान संचालकों को अपने प्रतिष्ठान में स्वच्छता रखने तथा खाद्य वाहकों को हैंड ग्लब्स, हैंेड वियर इत्यादि का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा उपयोग में आने वाले कच्चे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। विभाग द्वारा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
-
बेमेतरा :- गुरुवार 5 मार्च को शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित होगी। एण्डीण्एमण् ने सर्व संबंधितो को बैठक मे उपस्थित होने का आग्रह किया है।
- कोरिया : रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के 03 विकासखंडों में कल 5 मार्च से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड मनेन्द्रगढ में 5 मार्च, भरतपुर में 6 मार्च एवं बैकुण्ठपुर में 7 मार्च को आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल होकर ब्लड डोनेट किया जा सकता है। ब्लड डोनेशन कैंप में प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा 25 से अधिक बार रक्तदान कर चुके व्यक्तियों का सम्मान भी किया जायेगा। ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर सहित मनेन्द्रगढ एवं जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होगा।
- उड़नदस्ता दल के द्वारा परीक्षा केन्द्रो का किया जा रहा सतत् निरीक्षणसूरजपुर :आज 4 मार्च 2020 को छत्तीसगढ माध्यमिक षिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा विषय इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंटस आॅफ कामर्स एण्ड मैनेजमेंट, एलीमेंटस साईंस एण्ड मैथ्स फाॅर एग्रीकल्चर, ड्रांईंग पेंटींग, फुड एण्ड न्यूट्रीषन एवं व्यवसाय अध्ययन आयोजित हुई।परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक शांतिपूर्ण संचालित हुई। कूल दर्ज परीक्षार्थी 7806 में 7669 परीक्षार्थी उपस्थित थे तथा 173 छात्र-छात्राएॅ परीक्षा में शामील नहीं हुए। इस दौरान कोई भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषानुसार जिला स्तरीय तथा खण्ड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया था जिनके द्वारा औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का सतत् जायजा लिया जा रहा है। निरीक्षण दल में जिला षिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान, प्राचार्य, समस्त तहसील के तहसीलदार, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखंड षिक्षा अधिकारी, मण्डल संयोजक एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अनुभाग के अनुभाविभागीय अधिकारी राजस्व ने भी अपने अनुभाग में परीक्षा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
- सूरजपुर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2018 में सचिव पद हेतु विज्ञापन 17 सितम्बर 2018 को एवं संषोधित विज्ञापन 04 अक्टूबर 2018 को ग्राम पंचायत सचिवों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 15 सितम्बर 2018 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। पात्र एवं अपात्र की सूची तैयार कर 07 मार्च 2019 को प्रकाषन कर 15 मार्च 2019 तक दावा आपत्ति हेतु आवेदन पत्र मंगाया गया था।ग्राम पंचायत सचिव का दावा आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्र का समिति द्वारा निराकरण पष्चात सूची का प्रकाषन किया गया है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट ूूूण्ेनतंरचनतण्हवअण्पद तथा जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
- दूरस्थ अंचलों के नागरिकों को मिल रही है महत्वपूर्ण जानकारीबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा प्रतिमाह जनमन पत्रिका का प्रकाशन कर निःशुल्क वितरण किया जाता है। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं, सरकारी एवं गैर सरकारी महत्वपूर्ण सूचनाएं, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और तीज त्यौहार की जानकारियां पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित की जाती हैं। छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचलों एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में हाॅट-बाजारों की पुरानी परम्परा है। साप्ताहिक हाॅट बाजारों में आस-पास के ग्रामीण अपने जरूरत के समानों का क्रय-विक्रय करने पहुंचते हैं। शासन महत्वपूर्ण गतिविधियां, सूचनाएं अंतिम जन तक पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ हाॅट-बाजारों में जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। ग्रामीणों में जनमन की प्रति प्राप्त करने में गजब का उत्साह देखा गया।मजबूत सूचना तंत्र के इस दौर में भी दूरस्थ अंचलों के नागरिकों को महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। ऐसे में जनमन के माध्यम से शासन द्वारा किये जा रहेसकारात्मक प्रयास सराहनीय हैं। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे हाॅट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना तथा डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आदि की सूक्ष्म एवं महत्वपूर्ण जानकारियां जनमन के माध्यम से प्राप्त हो रही है।राज्य में हो रहे नवाचार एवं अभिनव पहल को भी जनमन स्थान देता है। हाॅट-बाजार पहुंची महिलाओं ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां हमें जनमन से प्राप्त होती है। सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी हमें प्रोत्साहित करती हैं। युवाओं का कहना है कि जनमन न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है बल्कि बौद्धिकता और रचनात्मकता के विकास के साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जानने और समझने का महत्वपूर्ण साधन भी है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, युवा महोत्सव के द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति और अस्मिता को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिली है और जनमन में लेखों के माध्यम से इसका सचित्र वर्णन युवाओं की क्षमता को बल देता है।
- बलरामपुर : श्रम पदाधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज ने सभी औद्योगिक संस्थानों एवं कार्यरत् कर्मचारियों को सूचित किया है कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के अधिसूचना के तहत् छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन नियम 1963 के अन्तर्गत विभिन्न स्थापनाओं/कारखानों में कार्यरत् कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष संशोधित किया गया है, जो 05 अगस्त 2019 से प्रभावशील है। उक्त प्रावधान के विपरित कर्मचारियों को सेवानिवृत्त किया जाना दण्डनीय अपराध है।